नमस्कार दोस्तों आज के इस ब्लॉग में हम IAS Full Form in Hindi, आईएएस क्या होता है! आईएएस अधिकारी कैसे बने? और आईएएस अधिकारी की शक्तियां (Power of IAS Officer in Hindi) क्या है? के बारे में आपको विस्तार से बताने वाले है!
साथ ही IAS Motto, आईएएस बनने के लिए आवश्यक शैक्षिक योग्यता, आईएएस परीक्षा पैटर्न्स और भारत में टॉप 10 सिविल सेवा कोचिंग संस्थान एस के बारे में जानेंगे!
दरअसल में बारहवीं उत्तीर्ण करने के बाद हर युवा का सपना एक अच्छी नौकरी पाना और अपनी करियर को बेहतरीन बनाना होता है!
कई युवा का सपना आईएएस बनने का होता है और इस सम्मानजनक पद को हासिल करना लेकिन हर कोई जानता है सिविल परीक्षाओ को देने के लिए कड़ी मेहनत और लगन की आवश्यकता होती है!
यदि आप आईएएस बनने में रूचि रखते है तो आज की यह पोस्ट आपके लिए बहुत लाभदायक होने वाली है जिसके द्वारा आपको आईएएस पद से संबंधित पहलुओं के बारे में जाने को मिलेगा!
चलिए अब IAS Full Form in Hindi, आईएएस क्या होता है? और एक आईएएस अधिकारी कैसे बने? आईएएस आदर्श वाक्य (IAS Motto), आईएएस परीक्षा पैटर्न्स, आईएएस अधिकारी की शक्तियां – IAS Powers के बारे में जान लेते है!
आईएएस का फुल फॉर्म – IAS Full Form in Hindi
IAS Full Form: आईएएस का फुल फॉर्म “Indian Administrative Service” होता है जो भारत में सर्वश्रेष्ठ पदों में से एक माना जाता है!
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित परीक्षा के माध्यम से ही IAS की नौकरी प्राप्त की जाती है!
IAS Full Form in Hindi: आईएएस को हिंदी में भारतीय प्रशासनिक सेवा रूप में जाना जाता है!
आईएएस परीक्षा सबसे टॉप लेवल के परीक्षा होती है!
IAS Full Form in Business: बिज़नेस के क्षेत्र में आईएएस का फुल फॉर्म “International Accounting Standards” होता है! जिसे हिंदी में अंतर्राष्ट्रीय लेखा मानक कहा जाता है!
IAS full Form in Technology: टेक्नोलॉजी में आईएएस का फुल फॉर्म “Image Assessment System” होता है! जिसका हिंदी मीनिंग छवि मूल्यांकन प्रणाली होता है!
छवि मूल्यांकन प्रणाली का उद्देश्य गुणवत्ता की मानवीय धारणा को मात्रात्मक रूप से प्रस्तुत करना है।
IAS Full Form in Army: आर्मी में IAS का फुल फॉर्म “Intelligence Analysis System” होता है इसे हिंदी में खुफिया विश्लेषण प्रणाली कहा जाता है!
आईएएस आदर्श वाक्य – IAS Motto in Hindi
IAS का motto मतलब आदर्श वाक्य ‘योगः कर्मसु कौशलम्’ होता है जिसे अंग्रेजी में “Proficiency in action is Yoga” कहा जाता है!
इस वाक्य का हिंदी अर्थ “कार्य में प्रवीणता ही योग है” होता है!
आईएएस क्या होता है? IAS Kya Hai
IAS Kya hota Hai: आईएएस एक राष्ट्रीय स्तर पर यूपीएससी द्वारा आयोजित की जाने वाली एक सिविल सेवा परीक्षा है! आईएएस अधिकारी अखिल भारतीय सेवा के अधिकारी होते है!
UPSC (संघ लोक सेवा आयोग) द्वारा आईएएस के अलावा आईएफएस(भारतीय विदेश सेवा), आईपीएस (भारतीय पुलिस सेवा) सहित अन्य उच्च सिविल सेवा परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है!
हर साल यूपीएससी के लिए लाखों छात्र आवेदन करते हैं, और सैकड़ों छात्र ही इसके लिए सेलेक्ट होते हैं. लगभग हर साल 700 से अधिक वैकेंसी आती हैं!
UPSC में कुल मिलाकर 24 सर्विसेज होती हैं, जिनके लिए उम्मीदवारों का सिलेक्शन किया जाता है.
भारत देश में एक आईएएस अधिकारी राज्य स्तर, केंद्रीय स्तर और सार्वजनिक क्षेत्रों में रणनीतिक व उच्च पदों पर कार्य करते है!
IAS अधिकारी एक स्थायी कार्यकारी सदस्य है जिसका कोई चुनाव नहीं बल्कि चयन होता है! इसे नौकरशाही कहते हैं!
आईएएस बनने के लिए शैक्षिक योग्यता – Education Qualification for IAS exam
IAS अधिकारी पद में आवेदन हेतु निर्धारित की गयी योग्यता इस प्रकार है:
1). नागरिकता – Nationality
अभ्यर्थी को भारत का नागरिक हो / नेपाल या भूटान / तिब्बती आश्रित जो 1 जनवरी 1962 से पहले भारत आये थे!
2). शैक्षिक योग्यता – Education qualification
आईएएस बनने के लिए कैंडिडेट्स द्वारा किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन उत्तीर्ण किया हो!
यदि आप ने ग्रेजुएशन दूरस्थ शिक्षा प्रणाली (distance education) के माध्यम से उत्तीर्ण किया हो तब भी आप आईएएस पद के लिए आवेदन कर सकते है!
आपको बता दे स्नातक के अंतिम वर्ष में भी छात्र आईएएस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते है लेकिन दस्तावेज़ की जाँच के समय कैडिडेट्स को ग्रेजुएशन डिग्री उसके पास अवश्य होनी चाहिए!
3). आयु सीमा – Age limit
आईएएस पद में प्रवेश के लिए कैडिडेट्स की आयु सीमा सभी वर्गो के लिए अलग अलग की निर्धारित की गयी है जैसे:
- सामान्य वर्ग: न्यूनतम 21 अधिकतम 32 वर्ष
- एससी / एसटी वर्ग: न्यूनतम 21 अधिकतम 37 वर्ष
- ओबीसी वर्ग: न्यूनतम 21 अधिकतम 35 वर्ष
आईएएस अधिकारी कैसे बने – IAS Officer Kaise Bane
एक आईएएस अधिकारी बनने के लिए अभ्यर्थी शैक्षिक रूप से योग्य हो मतलब अभ्यर्थी बारहवीं उत्तीर्ण और स्नातक हो! इसके बाद आईएएस के लिए आवेदन कर सकते है!
इसके लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीको से आवेदन कर सकते है! यूपीएससी एग्जाम प्रति वर्ष आयोजित की जाती है! आपको एक लक्ष्य के साथ सिविल परीक्षा की तैयारी करने होती है!
[ IAS क्या होता है? – IAS Full Form in Hindi ]
आईएएस पद के लिए आवेदन से पहले सही प्रकार से परीक्षा पैटर्न के बारे में जानना बहुत आवश्यक होता है! इसमें सामान्य वर्गो की तुलना में पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थी को आईएएस चयन प्रक्रिया में छूट दी जाती है!
आईएएस परीक्षा पैटर्न्स – IAS Exam Patterns in Hindi
आईएएस परीक्षा को तीन चरणों में आयोजित किया जाता है! कैंडिडेट्स को इन तीन चरणों को पार करना होता है! इसके बाद कैंडिडेट्स आईएएस पद पर चुने जाते है! आईएएस एग्जाम पैटर्न इस प्रकार निम्न है:
1. आईएएस प्रारम्भिक परीक्षा – IAS Preliminary Exam
इस परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाते है और प्रारम्भिक परीक्षा के अभ्यर्थी को 2 परीक्षा पास करने होते है!
- सामान्य अध्ययन प्रश्न पत्र I (200 अंक)
- सामान्य अध्ययन प्रश्न पत्र II (200 अंक)
दोनों परीक्षा कुल 200 अंक के होते है! प्रत्येक गलत उत्तर पर एक तिहाई अंक काट दिया जाता है! ध्यान रहे प्रश्नों के जवाब सोच समझकर और सही दें!
2. आईएएस मुख्य परीक्षा – IAS Main Examination
प्रारम्भिक परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद ही कैंडिडेट्स मुख्य परीक्षा में भाग ले सकते है! इस परीक्षा में लगभग नौ प्रश्न पत्र उत्तीर्ण करने होते है और सभी प्रश्न पत्र निबंधात्मक होते है!
- सामान्य अध्ययन प्रश्न पत्र I (250 अंक)
- सामान्य अध्ययन प्रश्न पत्र II (250 अंक)
- सामान्य अध्ययन प्रश्न पत्र III (250 अंक)
- सामान्य अध्ययन प्रश्न पत्र IV (250 अंक)
- वैकल्पिक विषय प्रश्नपत्र –I (250 अंक)
- वैकल्पिक विषय प्रश्नपत्र –II (250 अंक)
- निबंध लेखन (250 अंक)
- अंग्रेज़ी (अनिवार्य) 300 अंक
- भारतीय भाषा (अनिवार्य) 300 अंक
आपकी जानकारी के लिए:
भारतीय भाषा (अनिवार्य), अंग्रेजी (अनिवार्य ) में प्राप्त किये गए अंको को सेलेक्शन के मेरिट लिस्ट में नहीं जोड़ा जाता है!
3. आईएएस साक्षात्कार – IAS Interview
दो परीक्षा को उत्तीर्ण करने के बाद अंतिम चरण जिसमे कैडिडेट्स का इंटरव्यू लिया जाता है! और पूरा साक्षात्कार 275 अंको का होता है!
इंटरव्यू में उम्मीदवार से थोड़ा tricky सवाल पूछे जाते है इसके साथ ही कैंडिडेट्स का confidance स्तर देखा जाता है! साक्षात्कार कुल 45 मिनट का होता है!
इसमें प्राप्त किये गए अंको को अभ्यर्थी के रैंक में जोड़ा जाता है! तीनो चरणों(प्रारम्भिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार) को क्लियर करने के बाद कैडिडेट्स को आईएएस ऑफिसर की ट्रेनिंग के लिए भेजा जाता है!
आईएएस अधिकारी की शक्तियां (Power of IAS Officer in Hindi)
एक आईएएस अधिकारी प्रसाशनिक तौर पर किसी जिले या विभागों में कार्यरत रहते है! उनको कई अलग अलग प्रकार की कार्यकारी शक्तियां प्रदान की जाती है!
एक आईएएस अधिकारी की ये शक्तियां भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की आपराधिक प्रक्रिया संहिता (1973) में सूचीबद्ध हैं!
जो निम्न है!
- सरकारी मामलों और बुनियादी ढांचे का प्रबंधन!
- क्षेत्र में प्रधान मंत्री से संबंधित घटनाओं की तलाश करना!
- सरकारी नीतियों को लागू करना!
- अपने अधिनिष्ठ कर्मचारियों का दिशा निर्देश करना!
- सरकारी मुलभुत संरचना को बनाए रखने के लिए आवश्यक धन का वितरण और आवंटन!
- सरकारी नीतियों की स्थापना की प्रक्रिया को क्रियान्वित और पर्यवेक्षण करना!
- किसी भी आपदा (प्राकृतिक/मानव निर्मित) की स्थिति में और आपदा प्रबंधन के लिए प्रथम आदेश देना!
आईएएस अधिकारियों की भूमिका/कार्य – Role/Works of IAS Officers in Hindi
एक आईएएस अधिकार को कई जिम्मेदारियां सौपी जाती है! किसी जिले या विभागों का प्रमुख एक आईएएस अधिकारी होता है! और उसके क्षेत्र में होने वाले कार्यो के लिए वह पूर्ण रूप से उत्तरदायी होता है!
आइए जान लेते है एक आईएएस अधिकारी के कार्य को इस प्रकार निम्न है!
- कार्यकारी मजिस्ट्रेट के रूप में कार्य करना!
- आईएएस के तौर पर राजस्व का कार्यभार संभालना जैसे राजस्व संग्रह इत्यादि!
- जिले और विभागों में सरकारी कानूनों को लागु करना और व्यवस्था बनाये रखना!
- एक आईएएस मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) या जिला विकास कमिशनर के रूप में कार्य करना होता है!
- वित्त-संबंधी मुद्दों को मानदंडों के अनुसार सार्वजनिक निधियों में व्यय करने की जाँच करना
- जिले में राज्य और केंद्र सरकार की नीतियों को प्रभावी ढंग से लागू करवाना!
- शासन की नीति बनाने में संयुक्त सचिव, उप सचिव के रूप में सलाह देना
- नीतियों की निगरानी के लिए औचक निरीक्षण करने के लिए यात्रा करना!
आईएएस सैलरी & सरकारी सुविधाएँ – IAS Officers Salary & Government Facilities
एक आईएएस ऑफिसर की तनख्वाह प्रतिमाह अनुमानित 50 हजार से 2 लाख तक हो सकती है! इसके अलावा सरकारी अधिकारी के रूप में इनको सरकार द्वारा सरकारी सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाती है! जैसे:
आईएएस के लिए आवास सुविधा – Accommodation Facility for IAS
सरकारी अधिकारियो की जिस जगह पोस्टिंग होती है वहां इनको वहां के सिमित क्षेत्र में रहने के लिए सरकारी आवास प्रदान किया जाता है!
जिला/कमिश्नर या केंद्र स्थान में पोस्टिंग होने पर भी उसे यह लाभ दिया जाता है!
आईएएस के लिए परिवहन सुविधा – Transport Facility for IAS
एक आईएएस ऑफिसर को आने जाने के लिए सरकार द्वारा परिवहन सुविधाएं जैसे कम से कम 1 एवं अधिकतम 3 सरकारी वाहन चालक, वाहन का ईंधन और वाहन रखरखाव आदि उपलब्ध कराये जाते है!
एक आईएएस अधिकारी को आने- जाने के लिए कम से कम 1 एवं अधिकतम 3 सरकारी वाहन चालक सहित प्रदान किये जाते है! वाहन का ईंधन एवं रखरखाव सरकार के द्वारा किया जाता है!
भारत में टॉप 10 सिविल सेवा कोचिंग संस्थान – Top 10 Civil Services Coaching Institutes in India
- हिंदुज़ोन (कोलकाता)
- शंकर आईएएस अकादमी (दिल्ली)
- वेदांग संस्थान (दिल्ली)
- आईक्यूआरए आईएएस अकादमी(कानपूर, उत्तर प्रदेश)
- दून एकेडमी ऑफ डिफेंस(देहरादून)
- चाणक्य सिविल अकादमी आईएएस-पीसीएस(बरेली, उत्तर प्रदेश)
- परिमाण सिविल सेवा संस्थान(अहमदाबाद, गुजरात)
- टैगोर आईएएस अकादमी(चंडीगढ़)
- कैरियर आईएएस संस्थान(नई दिल्ली)
अन्य फुल फॉर्म – Other Full Forms in Hindi
Frequently asked questions
Q.1 एक जिले में कितने आईएएस होते है?
Ans. इंडिया के एक जिले में आईएएस की लगभग 4, 6 या इससे अधिक भी हो सकती है यह संख्या जिले की जनसंख्या और स्टेट की पालिसी पर आधारित रखता है!
Q.2 भारत में कितने आईएएस है?
Ans. Department of Personnel and Training के आकड़ो के आधार पर देखा जाये तो वर्तमान में भारत में लगभग 6500 पद पर IAS अधिकारी कार्यरत है!
Q.3 भारत की पहली महिला आईएएस ऑफिसर कौन थी!
Ans. इंडिया की प्रथम महिला आईएएस ऑफिसर का नाम अन्ना राजम मल्होत्रा था जो देश में सिविल सेवा परीक्षा पास करने वाली दूसरी महिला थी!
निष्कर्ष – Conclusion
तो आज के इस आर्टिकल में हमने आपको आईएएस फुल फॉर्म (IAS Full Form in Hindi), IAS क्या होता है और आईएएस अधिकारी कैसे बने? आईएएस अधिकारी की शक्तियां (Power of IAS Officer) क्या है? के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी!
आईएएस एक उच्च स्तर का अधिकारी पद होता है! उम्मीद करते है इससे आपको आईएएस पद के बारे में बहुत कुछ जानने को मिला होगा!
आपको हमारी यह पोस्ट (IAS Full Form in Hindi) कैसी लगी और अपने सवाल, विचार को हमें निचे कमेंट सेशन में जरूर बताये! पोस्ट को अपना एक लाइक जरूर दें! और इस प्रकार की Informational और Educational आर्टिकल को अपने Social Media Side (Facebook, Instagram और WhatsApp) में Share जरूर करें!
हमारी यह पोस्ट पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद!
स्वस्थ रहें, सुरक्षित रहें और अपनों का ख्याल रखें!
आपने आईएएस के बारे में बहुत ही अच्छी जानकारी दी है