नमस्कार दोस्तों,
आपका अपने ब्लॉग, UseHindi ( हिंदी का उपयोग करें ) में बहुत – बहुत स्वागत हैं! यह एक हिंदी भाषा में Informational वेबसाइट हैं जहा पर Technology के साथ – साथ विभिन्न विषयों से जुड़ी नई – नई Updated जानकारी दी जाती हैं!
इस 21वी सदी जिसे तकनिकी का युग कहा जाता हैं में अपने जीवन स्तर को बनाये रखने के लिए समय के साथ – साथ तकनिकी और इंटरनेट के क्षेत्र में हो रहे बदलावों को समझना और इनकी जानकारी होना अति आवश्यक हो गया हैं! और UseHindi आप तक हर तरह की जानकारी पहुंचाने अर्थात आपको अपडेट रखने के लिए काम करता हैं!
आप UseHindi द्वारा प्रदान की गई जानकारी और न्यूज़ को Social मीडिया और E-mail पर सबसे पहले पाने के लिए UseHindi Newsletter को Subscribe कर सकते हैं!
हम आपको बताना चाहेंगे कि UseHindi ब्लॉग पर जो भी जानकारी शेयर की जाती हैं वह सामान्य व्यक्ति विशेष के हितो को ध्यान में रखते हुए शेयर की जाती हैं!
UseHindi का उदेश्य
जैसा की हम सभी जानते हैं कि हिंदी भाषा हमारी मातृ भाषा हैं! हमें भारतीय होने और हिंदी बोलने में गर्व होता हैं! हम UseHindi की सहायता से भारत वर्ष में उन सभी लोगो तक जानकारी पहुचाना चाहते हैं जिन्हे इंग्लिश बोलने में और समझने में परेशानी होती हैं जबकि हिंदी में वे बहुत आसानी से चीजों को समझ सकते हैं और सीख सकते हैं!
अभी वर्तमान में भारत सरकार द्वारा नई शिक्षा निति 2020 को लागू किया हैं जिसके तहत शिक्षा के अंग्रेजीकरण को छोड़कर मातृ भाषा को प्राथमिकता दी हैं! यह हमारे देश में हिंदी भाषा के साथ साथ अन्य क्षेत्रीय भाषाओं को संग्रक्षित करने में बहुत बेहतर कदम साबित होगा!
हमसे जुड़े
यदि आप हमसे जुड़ना चाहते हैं तो आप हमसे निचे दिए गए विभिन्न माध्यमों से जुड़ सकते हैं!
Email id
Telegram
https://t.me/UseHindi
यदि आप अपना कोई सन्देश या सुझाव हम तक पहुंचना चाहते हैं तो आप सीधे हमें मैसेज कर सकते हैं!
[contact-form-7 id=”4221″ title=”Contact us2″]