UPSC क्या है? यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कैसे करे? UPSC Exam Syllabus in Hindi

Spread the love
Rate this post

नमस्कार दोस्तों, आज के इस ब्लॉग में हम यूपीएससी क्या है? यूपीएससी का फुल फॉर्म क्या है? (UPSC ka Full Form in Hindi) और यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कैसे करे? के बारे में पूरी जानकारी बताने वाले है! यदि आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है तो आज की पोस्ट आपके लिए बहुत खास होने वाली है!

दरअसल UPSC सरकारी नौकरी के लिए परीक्षाएं आयोजित करने वाले एक आयोग है! यह आयोग Level A और Level B के कर्मचारियों की भर्ती कराता है!

अधिकतर छात्र 12वी पास और ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद सरकारी नौकरी की तैयारी करते है!

ऐसे में सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले छात्रों को UPSC केंद्र और राज्य सरकार के अलग अलग विभागों में सेवा करने का मौका प्रदान करती है!

तो यदि आप भी सरकारी विभागों में A और B Level की सरकारी नौकरी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख में हमारे साथ अंत तक जरूर बने रहे! 

तो चलिए बना किसी देरी के इस पोस्ट को शुरू करते है और यूपीएससी का फुल फॉर्म क्या है? (UPSC ka Full Form in Hindi), यूपीएससी क्या है? (UPSC Kya Hai) यूपीएसई क्या कार्य करती है? और यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कैसे करे? जानते है!

UPSC Full Form Kya hai

विषय - सूची

यूपीएससी का फुल फॉर्म | UPSC Full Form in Hindi

UPSC Full Form – UPSC का पूरा नाम यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (Union Public Service Commission) होता है! भारत के आजाद होने के बाद यूपीएससी की स्थापना की गयी थी!

यूपीएससी फुल फॉर्म हिंदी में UPSC आयोग भारत में विभिन्न प्रकार के गवर्नमेंट पदों में भर्ती करता है! यूपीएससी का हिंदी में अर्थ यानी की फुल फॉर्म संघ लोक सेवा आयोग होता है!

इस कमीशन को पहले नव स्थापित लोक सेवा योग के नाम से नामित किया गया था! बाद में इसे संघ लोक सेवा आयोग कर दिया गया!

यूपीएससी क्या है? | What is UPSC in Hindi

UPSC Kya Hai – यूपीएससी भारत सरकार के अधीन स्थापित एक स्वतंत्र सेवा आयोग अर्थात संस्था है जो केंद्रीय सरकार की नौकरियों के लिए भर्ती के लिए परीक्षाएं कराता है! इस निकाय को भारत के संविधान द्वारा भारत की आजादी के बाद बनाया गया!

UPSC (Union Public Service Commission) केंद्रीय सेवा आयोग के रूप में काम करता है! और यह सरकारी नौकरियों की भर्ती, Goverment परीक्षाओं की आयोजन और समस्त केंद्रीय सेवाओं को प्रबंधित करता है!

भारत की प्रमुख केंद्रीय भर्ती एजेंसी में से UPSC को सबसे मुख्य माना जाता है! जो भारत सरकार के लोकसेवा आयोग के पदों की नियुक्ति के लिए परीक्षाओं का संचालन करता है! 

इस संस्था के माध्यम से देश में सरकार द्वारा कई प्रकार के Competitive Exams का आयोजन कराया जाता है!

यूपीएससी के किये ज्ञे घोसित रिजल्ट यानी परिणाम को आप upsc.gov.in Website में जाकर चेक कर सकते हैं! यह भारतीय सेवाओं व केंद्रीय सेवाओं के ग्रुप A और ग्रुप B अर्थात प्रथम और द्वितीय समूह के लिए नियुक्तियां उपलब्ध कराता है!

संविधान के भाग 14 के अंदर अनुच्छेद 315 और अनुच्छेद 323 में संघीय लोक सेवा आयोग और राज्यों के लिए राज्य लोक सेवा आयोग के गठन का नियम है!

यूपीएससी (Union Public Services Commission):

UPSC द्वारा देश की प्रमुख परीक्षाएं CSE, IAS, IPS, IRS, NDA, NA, IFSE आदि का आयोजन किया जाता है! यह एक राष्ट्रीय स्तर का सेवा आयोग है! इन सभी सेवाओं हेतु UPSC अलग अलग स्तर पर परीक्षाएं आयोजन करता है! 

यूपीएससी का इतिहास | History of UPSC in Hindi

भारत में संवैधानिक रूप से UPSC (Union Public Service Commission) की स्थापना 26 जनवरी, 1950 को किया गया था! स्थापना के बाद, यह केंद्रीय सरकार की सभी सेवाओं को प्रबंधित करने के लिए सक्रिय हुआ!

हालांकि भारत में प्रथम लोक सेवा आयोग की स्थापना 1926 में की गयी थी! संघ सरकार की स्थापना के समय, इसका काम करना केंद्रीय सेवा के लिए भर्ती के लिए परीक्षाएं करना था!

UPSC का काम कुछ महत्वपूर्ण क्षेत्रों जैसे कि केंद्रीय सेवाओं की भर्ती, कर्मचारियों को शिक्षित करने के लिए परीक्षाएं करना, सरकारी नौकरियों के संबंध में बिन्दुओं को संशोधित करना और सरकारी नौकरियों के सम्बन्ध में परिवर्तन करना तथा समस्त केंद्रीय सेवाओं को प्रबंधित करने में होता है!

UPSC और SSC की तैयारी के लिए सबसे बड़िया ऐप्स की सूची

भारत के संघ लोक सेवा आयोग का Headquarter शाहजहाँ रोड धौलपुर हाऊस (नई दिल्ली) में है! इस हाऊस का निर्माण 1920 में किया गया था! UPSC के सदस्यों की नियुक्ति राष्ट्रपति के द्वारा की जाती हैं! और वर्तमान में आईएएस अधिकारी वसुध मिश्रा को UPSC की नई सचिव के रूप में नियुक्‍त किया गया है!

आपको बता दें की UPSC के सदस्यों में लोक सेवा आयोग के सदस्य शामिल होते हैं जो सभी काफी जादा अनुभव वाले बुद्धिजीवी होते हैं! इनका कार्यकाल 6 वर्ष तक होता है! 

लोक सेवा आयोग की स्थापना पर जोर देने के लिए मुख्य चार बातों पर विशेष ध्यान दिया गया, जैसे:

  1. सार्वजनिक सेवा के लिए भर्ती!
  2. सेवा में अच्छा कार्य करने वालों की योग्यता का उचित मान सम्मान! 
  3. सेवाओं के अधिकारों की सुरक्षा, अनुष्ठान की व्यवस्था! 
  4. सेवा संबंधी समस्याओं पर परामर्श और अनुमति!

इसमें यह भी नियम बनाया गया कि Education के निर्धारण पर कमर्चारियों की नियुक्तियां हो!

इसमें First और Second Category श्रेणी के आधार पर कर्मचारियों की नियुक्ति हो! सेवाओं में पदोन्नति, अनुशासन, भत्ते, पेंशन अदि सभी सुविधाएँ शामिल हो! 

1935 में सभी प्रस्ताव को मान लिया गया और लोक सेवा आयोग के कार्यों को स्पष्ट कर दिया गया! 

UPSC के सदस्यों की नियुक्ति राष्ट्रपति के द्वारा की जाती हैं! इसमें लोक सेवा आयोग के सदस्य शामिल होते हैं जो सभी अनुभव वाले होते हैं! इनका कार्यकाल 6 वर्ष तक होता है! 

यूपीएससी के लिए शैक्षिक योग्यता | UPSC Exam Qualification in Hindi

जैसे कि हमने आपको बताया UPSC कई तरह के सरकारी पदों पर नियुक्तियां कराता है!

अगर कोई भी उम्मीदवार UPSC की तैयारी करने की सोच रहे हैं यूपीएससी परीक्षाओ के लिए निर्धारित की गयी शैक्षिक योग्यता इस प्रकार है:

1). नागरिकता – Citizenship

लोकसेवा आयोग के पदों की नियुक्ति हेतु उम्मीदवार के पास भारत की स्थायी नागरिकता होनी चाहिए! 

2). शैक्षिक योग्यता – Qualification

छात्र द्वारा किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से स्नातक किसी एक संकाय (विज्ञान, कला, कॉमर्स) से उत्तीर्ण किया हो!

स्नातक के बाद ही आप UPSC एग्जाम के लिए आवेदन कर सकते है!

3). उम्र सिमा – UPSC exam Age limit

यूपीएससी एग्जाम हेतु निर्धारित की गयी उम्र सिमा(UPSC Exam age limit) का विवरण इस प्रकार है!

वर्ग (Category)उम्र सिमा(UPSC Exam age limit)Limitationछूट
सामान्य वर्ग (General)21 से 32 6 बार Exam दे सकता है!कोई छूट नही!
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)21 से 35 9 बार Exam दे सकता है!
अनुसूचित जाति/जनजाति (SC/ST)21 से 37 कोई limit नही है!

यूपीएससी के कार्य | UPSC Works in Hindi

UPSC (Union Public Service Commission) का काम कुछ निम्नलिखित महत्वपूर्ण क्षेत्रों में होता है! जैसे की

  • कर्मचारियों को शिक्षित करना – UPSC कर्मचारियों को शिक्षित करने के लिए परीक्षाएं आयोजित करता है!
  • केंद्रीय सेवाओं की भर्ती – UPSC केंद्रीय सेवाओं के लिए भर्ती जैसे कि IAS, IPS, IFS, IRS इत्यादि के लिए परीक्षाएं आयोजित करता है!
  • सरकारी नौकरियों के संबंध में महत्वपूर्ण तथ्यों को संशोधित करना – UPSC सरकारी नौकरियों के संबंध में महत्वपूर्ण तथ्यों को जैसे कि वेतन, काम के शर्तें और अधिकार इत्यादि को संशोधित करता है!
  • नये नये केंद्रीय सेवाओं को शुरू करना – UPSC नये नये केंद्रीय सेवाओं को शुरू करने के लिए काम करता है!
  • कर्मचारियों के काम की समीक्षा करना – UPSC कर्मचारियों के काम की समय समय पर समीक्षा करता है और समीक्षा के आधार पर ही कर्मचारियों के कार्यशेत्र से सम्बंधित निर्णय लेता हैं!
  • समस्त केंद्रीय सेवाओं को प्रबंधित करना – UPSC केंद्र सरकार के अधीन स्थापित समस्त केंद्रीय सेवाओं को पूर्ण रूप से प्रबंधित करता है!
  • सरकारी परीक्षाओं को समय पर करना – UPSC समस्त सरकारी परीक्षाओं जैसे कि IAS, IPS, IFS, IRS इत्यादि को समय पर आयोजित करता है!

इसके अलावा UPSC के निर्धारित कार्य निम्नलिखित हैं!

  1. (सघ लोक सेवा आयोग) का मुख्य कार्य केंद और राज्य की सेवा के लिए कर्मचारियों की नियुक्ति करना हैं!
  2. यूपीएससी द्वारा संघ के लिए सेवाओ में नियुक्ति हेतु परीक्षा आयोजित की जाती है। 
  3. सिविल सेवाओं के लिए रिक्त पदों में प्रति वर्ष नियुक्ति करना। 
  4. एक सेवा से दूसरी सेवाओं में स्थांतरण करना। 
  5. देश में सिविल सेवाओं के नियमो और कर्तव्यों का निर्धारण करना।  
  6. सरकारी दफ्तरों में अधिकारी पद नियुक्ति हेतु परीक्षा आयोजित करना! 
  7. देश के राष्ट्रपति द्वारा आयोग को अग्रेषित किसी भी मामले में परामर्श देना। 

यूपीएससी परीक्षा पदों के फुल फॉर्म  – UPSC Exams post full form in Hindi

S.NoUPSC Examफुल फॉर्म (Full Form)
1.IASसिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा (Civil Services (Main) Examination)
2.IFSभारतीय वन सेवा परीक्षा (Indian Forest Service Examination)
3.NDA/NAराष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी परीक्षा (National Defense Academy & Naval Academy Examination)
4.CDSसंयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा (Combined Defense Services Examination)
5.CGS/GEसंयुक्त भू-वैज्ञानिक और भूविज्ञानी परीक्षा (Combined Geo-Scientist and Geologist Examination)
6.IES/ISSभारतीय आर्थिक सेवा और भारतीय सांख्यिकी सेवा परीक्षा (Indian Economic Service and Indian Statistical Service Examination)
7.CMSसंयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा (Combined Medical Services Examination)
8.IESभारत इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा (India Engineering Services Examination)
9.CAPFकेंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल परीक्षा (Central Armed Police Forces Examination)
10.SCRAस्पेशल क्लास रेलवे अपरेंटिस परीक्षा (Special Class Railway Apprentices Examination)
11.IASभारतीय प्रशासनिक सेवाएं (Indian Administrative Services)

इसके अतिरिक्त भी अन्य सरकारी पदों पर भर्तियां या विशेष कार्य करना जैसे पदोन्नति समितियों का आयोजन, भर्ती नियमों की देखरेख, पदों से जुड़ा कोई मामंला सुलझाना इत्यादि संघ लोक सेवा आयोग का मुख्य उद्देश्य है! 

यूपीएससी एग्जाम पैटर्न – UPSC Exam Pattern in Hindi

संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा को देने के लिए बहुत आवश्यक है की छात्र यूपीएससी एग्जाम पैटर्न के बारे में सही प्रकार से जान लें जिससे आपको परीक्षा को समय के अनुसार हल करने में मदद मिल सकती है! UPSC exam pattern इस प्रकार है!

  • लिखित परीक्षा (Written test) – 1750 अंक 
  • साक्षात्कार (Interview) – 275 अंक 
  • कुल (Total) – 2025 अंक 

यूपीएससी का सिलेबस क्या है – UPSC Exam Syllabus in Hindi

UPSC Exam Syllabus in Hindi: यदि आप यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो इसके लिए सबसे जरुरी है परीक्षा पाठ्यक्रम के बारे में जानना!

इस परीक्षा में आपको दो से तीन चरणों में परीक्षा को उत्तीर्ण करना होता है!

तो चलिए जान लेते है यूपीएससी परीक्षा का पाठ्यक्रम के बारे में जो इस प्रकार है!

यूपीएससी प्रारम्भिक पाठ्यक्रम – UPSC Preliminary exam Syllabus

  • समझ
  • संचार कौशल सहित पारस्परिक कौशल;
  • तार्किक तर्क और विश्लेषणात्मक क्षमता
  • निर्णय लेना और समस्या का समाधान
  • सामान्य मानसिक क्षमता
  • बुनियादी संख्यात्मकता

यूपीएससी मुख्य पाठ्यक्रम – UPSC Main exam Syllabus

मुख्य परीक्षा में उम्मीदवार को कुल 7 पेपर देने होते है प्रत्येक प्रश्न पत्र 250 – 250 अंको के होते है!

संघ लोक सेवा आयोग में चयन होने के लिए कैंडिडेट्स को यह सभी परीक्षाओ को उत्तीर्ण करना अनिवार्य होता है!

यूपीएससी मुख्य पाठ्यक्रम इस प्रकार है:

परीक्षा (Paper) पाठ्यक्रम (UPSC Main exam Syllabus )
पहला पेपर  निबंध 
दूसरा पेपर  विश्व व समाज का इतिहास एवं विरासत, भारत की संस्कृति, और भूगोल 
तीसरा पेपर  संविधान, सामाजिक न्याय, अन्तर्राष्ट्रीय सम्बन्ध व शासन
चौथा पेपर  प्रौद्योगिकी, आर्थिक विकास पर्यावरण, जैव विविधता, सुरक्षा व आपदा प्रबंधन
पांचवां पेपर  नीति, अखंडता
छटा पेपर  वैकल्पिक विषय पेपर 1
सातवां पेपर    वैकल्पिक विषय पेपर 2

यूपीएससी की परीक्षा के लिए तैयारी कैसे करें – UPSC Ki Taiyari Kaise Kare

देश भर में लाखो लोगो द्वारा यूपीएससी परीक्षाओ के लिए अप्लाई किया जाता है। UPSC परीक्षा को सबसे कठिन एग्जाम माना जाता है।

इसके लिए तरिके से अभ्यास करना आवश्यक होता है। तो आइये जान लेते है UPSC एग्जाम के preparation के लिए कुछ महत्वपूर्ण तरिके जो निम्न है:

1). खुद को तैयार करें!

यदि आप भी upsc एग्जाम देने के सोच रहे है। और एक सरकारी पद में अपना करियर बनाना चाहते है। तो सबसे पहले आपको खुद को मानसिक और शारीरिक रूप से तैयार करना है।

स्वस्थ्य शरीर ही स्वस्थ्य मस्तिष्क का विकास में सहायक होता है। हमेशा Positive और confident रहे है।   

मानसिक रूप से स्वस्थ्य होना बहुत ही आवश्यक है तभी आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए व्यवस्थित ढंग से अभ्यास कर पाएंगे।

यूपीएससी परीक्षाओ के लिए पूर्ण रूप से ठीक होना बहुत ही आवयश्यक होता है। 

2). NCERT सिलेबस के माध्यम से अभ्यास करें! 

यूपीएससी परीक्षाओ के अभ्यास हेतु NCERT सिलेबस को जाने और इसके आधार पर ही परीक्षाओ की preparation करें।

NCERT की बुक्स जो स्कूल में पढ़ाई जाती है आपको बता दें अधिकतर सरकारी परीक्षाओ में यही NCERT sllybus से ही सवाल पूछे जाते है। 

तो आपको जितना सम्भव हो 12वीं तक की NCERT विषयो का ज्ञान होना चाहिए जो आपके यूपीएससी परीक्षाओ को Crack करने में बहुत ही लाभदायक होगा।

इसके अलावा competitive preparation books के माध्यम से अपनी परीक्षाओ की तैयारी कर सकते है। 

3). Time table (schedule) बनायें!

यदि आप सरकारी परीक्षाओ की Preparation कर रहे है तो इसके लिए एक टाइम टेबल बनाना बहुत आवश्यक होता है।

जिसमे आप अपने प्रत्येक विषयो को समय दे कर उनका अभ्यास कर सकते है। 

टाइम टेबल की खास बात यह है की आप जिस विषय में कमजोर है तो आप उसमें अपना अधिक समय देकर प्रयास कर सकते है।

इससे आप एक सही समय में सही तरीके से सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी कर सकते है। 

4). पढ़ाई के लिए Study Material तैयार रखें!

UPSC Exam के Preparation के लिए सबसे पहले Study Material जैसे: UPSC Exam Sllaybus और Books का होना तो बहुत ही आवश्यक होता है! सिलेबस के अनुसार पढ़ाई कर नोट्स बनाये!

आप चाहे तो ऑनलाइन लर्निंग कर सकते है! E magzine और ऑनलाइन टेस्ट के माध्यम से आप प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी कर सकते है!

यदि आप एंड्राइड फ़ोन इस्तेमाल करते है तो आप अपने फ़ोन में ही Best ऑनलाइन मोबाइल Application के माध्यम से भी preparation कर सकते है!

How to Prepare for UPSC Exam – UPSC Full Form in Hindi

यूपीएससी परीक्षा के तैयारी हेतु ध्यान रखने वाली मुख्य बातें 

UPSC परीक्षा की तैयारी करने के लिए मुख्य इन बातों का ध्यान रखना चाहिए:

  • पुराने Question Paper को हल करें – UPSC के पुराने प्रश्न पत्रों को हल करें! इससे आपका रिवीजन भी होगा और कई बार प्रश्न रिपीट होकर आते रहते हैं जिसमें आपको बहुत आसानी होगी! 

UPSC परीक्षा के पैटर्न को समझें – जिस विषय पर भी आप अपनी परीक्षा दे रहे हैं! सबसे पहले उसके ढांचे को समझें! परीक्षा के पैटर्न को समझना आपके लिए बहुत ही आवशयक है! 

  • NCERT Books को पढ़ें – जानकारों का मानना है कि इस परीक्षा को पास करने में NCERT की Books आपका साथ दे सकती हैं! NCERT की किताबों को पढ़ें!
  • Internet और Daily News Paper पढ़ें – आप इंटरनेट की सहायता ले सकते हैं! बड़े अधिकारीयों के Interview सुनें! सरकारी विभागों के बारे में जानकारियां जुटाएं! Daily News Paper को पढ़ें! इससे General Knowledge बढ़ेगा और आप Update रहेंगे! 
  • सामाजिक मुद्दों पर डिबेट करें – अपने आसपास हो  रहे सामाजिक कार्यो और मुद्दों पर हो रही बहस का हिस्सा बने और समाज के लिए तैयार सरकारी नीतियों का ब्यौरा समाजिक गतिविधियों या समाज के लोगो से जानने की कोशिश करें! 

आपको एक बात ध्यान रखने की जरुरत है कि UPSC की परीक्षा कुछ दिनों की तैयारी करने के बाद ही clear नहीं की जा सकती है! कुछ लोग इस तरह की परीक्षा पास करने के लिए सालों लगा देते हैं! 

इन्हें भी पढ़ें 

यूपीएससी की तैयारी के लिए सर्वश्रेष्ठ पुस्तकें – Best Books for UPSC Preparation

UPSC की तैयारी के लिए निम्नलिखित सर्वश्रेष्ठ पुस्तकें हैं!

  • NCERT की किताबें: आप UPSC की तैयारी के लिए एनसीईआरटी की किताबों को जरूर पढ़े! सभी केंद्रीय सेवा परीक्षाओं के लिए NCERT की किताबें बहुत उपयोगी हैं!
  • प्रशासन सम्बंधी किताबें इसके साथ ही राष्ट्रीय कलेक्टर, समस्त राष्ट्रीय कलेक्टर समझने के लिए बहुत उपयोगी हैं! प्रशासन और प्रशासन सम्बंधी किताबें जैसे की Laxmikant की “भारत की संवैधानिक संरचना”, ” संवैधानिक प्रशासन “ आदि भी आपके लिए बहुत उपयोगी होगी!
  • सामाजिक विज्ञान की किताबें: ये किताबें आपको समस्त सामाजिक विषयों के बार जानकारी देंगी और ये सामाजिक विज्ञान की किताबें आपको UPSC की तैयारी करने में मदद कर सकती हैं!
  • पूर्व UPSC परीक्षा प्रश्न पत्र: UPSC के पिछले साल के प्रश्न पत्र आपको परीक्षा के पैटर्न और स्तर को समझने में मदद करेंगे!
  • Current Affairs Magazines:इसके साथ ही UPSC की तैयारी के लिए Current Affairs Magazines यूपीएससी के अभियार्थियों को बहुत मदद करती हैं!

और यदि हम UPSC प्रीलिम्स की तैयारी के लिए (Books For UPSC prelims Preparation) कुछ उपयोगी किताबों की बात करें तो ये किताबे निम्नलिखित हैं!

  • इंडियन पॉलिटी बाय एम लक्ष्मीकांत (Indian Polity by Laxmikanth)
  • इंडियन इकॉनमी बाय रमेश सिंह (Indian Economy by Ramesh Singh)
  • इंडियन आर्ट एंड कल्चर बाय नितिन सिंघानिया (Indian art and Culture By Nitin Singhaniya)
  • हिस्ट्री ऑफ मॉर्डन इंडियन बाय बिपन चंद्र (History of Morden Indian By Bipin Chandra)
  • ऑक्सफोर्ड स्कूल ऑफ एटलस, बुक बाय ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ऑफ प्रेस
No.किताबों का नाम (Books For UPSC Preparation)लेखक
1.सिविल सेवा परीक्षाओं के लिए भारतीय राजनीतिएम. लक्ष्मीकांत
2.इंडियन इकॉनमीरमेश सिंह
3.भारत का संविधानडीडी बसु
4.वर्ल्ड जियोग्राफीमाजिद हुसैन
5.नैतिकता, अखंडता और योग्यतासुब्बा राव और पीएन राव चौधरी
6.केंद्रीय भौतिक और मानव भूगोलजीसी लेओंग

Frequently asked questions

यूपीएससी के मतलब (UPSC full form) क्या होता है?

UPSC का मतलब संघ लोक सेवा आयोग होता है जिसे अंग्रेजी में Union public service commission के रूप में जाना जाता है!

संघ लोक सेवा आयोग के वर्तमान(2023) में अध्यक्ष कौन है?

संघ लोक सेवा आयोग के वर्तमान में अध्यक्ष का नाम डॉ मनोज सोनी है!

यूपीएससी को संवैधानिक दर्जा कब दिया गया?

26 जनवरी 1950 को भारत का सविधान लागु हुवा इसके साथ ही संघीय लोक सेवा आयोग को सवैधानिक दर्जा दिया गया!

यूपीएससी में कौन कौन सी पोस्ट होती है?

UPSC में आईएएस, आईपीएस, आईएफएस, आईआरटीएस, आईआईएस, आईआरएस, आरपीएफ आदि पोस्ट होती है!

निष्कर्ष – Conclusion

आज के इस हिंदी लेख में हमने यूपीएससी का फुल फॉर्म क्या है? (UPSC Full Form in Hindi), यूपीएससी क्या है? (UPSC Kya Hai), UPSC Exam syllabus, यूपीएसई क्या कार्य करती है? और यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कैसे करे? के बारे में विस्तार से जाना!

उम्मीद है की आपको यह ब्लॉग (UPSC Kya Hai in Hindi) पसंद आया होगा! इस पोस्ट से संबधित किसी भी तरह से सवाल और सुझाव के लिए कृपया निचे कमेंट सेक्शन में जरूर बताये!

हमारे इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका बहुत धन्यवाद!

2 thoughts on “UPSC क्या है? यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कैसे करे? UPSC Exam Syllabus in Hindi”

Leave a Comment