नमस्कार दोस्तों, यह आर्टिकल विषेशतः छात्रों के लिये बहुत उपयोगी होने वाला है क्योकि इस ब्लॉग में हम 5+ Best Competitive Exam Preparation App के बारे में जानकारी देने वाले है! जिनकी मदद से आप आसानी से अपने घर पर ही किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर सकते है!
अक्सर ऐसा होता है जब हम कोई भी Competitive Exams देने की सोचते है तो उसके लिए कोचिंग की जरुरत होती है!
कई बार ऐसा होता है की बहुत परेशानियो के वजह से हम कोचिंग क्लास जा नहीं पाते है या कोचिंग क्लास की फीस इतनी होती है! Classes join करने से पहले कई बार सोचना पड़ता है।

Best Mobile apps For exams Preparation [ 5+ Mobile Apps ]
आजकल हर कोई Android फ़ोन का इस्तेमाल करते है जिसके Google play store में कई Exam learning application उपलब्ध है! जिनको आप फ्री में Install कर सकते है और घर बैठे या कहीं भी आप इन learning application के मदद से अपने प्रतियोगी परीक्षाओ की आसानी से तैयारी कर सकते है।
Online learning apps में दिए गए Live classes को आपको Daily attend करना है और एक टाइम टेबल के साथ अपने exams की preparation करनी है!
इसके लिए आपको कोई फीस नहीं भरनी है और ना ही कहि जाना है! ऑनलाइन अपने परीक्षाओ की तैयारी करनी होती है।
आज के इस ब्लॉग में जानेंगे 5 Best Mobile apps for exams Preparation जिनके मदद से आप अपने कोई भी Competitive परीक्षा की तैयारी कर सकते है।
1.) Unacademy – Best Competitive Exam Preparation App
यह इंडिया का सबसे बड़ा Learning Platform है! जिसमे इंडिया के Top Educators द्वारा Coaching दी जाती है जिसके संस्थापक रोमन सैनी है! Unacademy(Best learning app) को लाखो स्टूडेंट अपनी प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए Join करते है!
Unacademy app की मदद से आप Live classes जो Educators द्वारा Present की जाती है! इसमें आप अपने Doubts को क्लियर कर सकते है।

इसके लिए आपको Unacademy App को अपने फ़ोन में गूगल प्ले स्टोर से Download करना है! जिसके मदद से आप आसानी से कहि भी कभी भी Learning कर सकते है! अपने Exams की तैयारी कर सकते है!
इसमें आप Live Classes, Video Series, Quizzes और Practice और Mock test के माध्यम से अपने Competitive exams की तैयारी कर सकते है!
Unacademy द्वारा UPSC CSE, SSC Exams, IIT JEE, NEET-UG, NEET-PG, Bank Exams, NTA-UGC NET, CDS/AFCAT/CAPF, NDA/Air Force X&Y/ Navy, State PSCs आदि Exams की learning classes दी जाती है!
अनकेडेमी मोबाइल एप की विशेषताएं
- इसमें आप इंडिया के कई Top educators से ऑनलाइन जानकारी प्राप्त कर सकते है!
- इसमें मिलियन में Video classes उपलब्ध है!
- Unacademy app 12 भाषाओ को Support करता है!
- Live notes डाउनलोड कर सकते है इससे महत्वपूर्ण topics को दोबारा सिख सकते है!
- एक हफ्ते में होने वाले Mock test की मदद से अपने progress को चेक कर सकते है!
- Unacademy app में दिए जाने वाले live Classes को record कर सकते है!
- लाइव क्लास में Chat के माध्यम से आप अपने Doubts को क्लियर कर सकते है!
2.) Adda247 – Free Learning Application
Adda247 यह एक Free govt. exam preparation application है! यह 5 best learning mobile apps में से एक है! और यह सरकारी exams की तैयारी में सहायक है!
खास बात यह है की आप बिना इंटरनेट के इस आप में अपनी पढ़ाई कहि भी कभी भी कर सकते है!

Adda247 के माध्यम से लगभग सभी Competitive exams की Preparation आसानी से कर सकते है! इस आपको अपने फ़ोन के Google play store से डाउनलोड कर सकते है! इस app से आप Daily current affairs व updates को Check कर सकते है!
Adda247 की मदद से आप SSC के सभी Exams (SSC CGL, SSC CPO, SSC CHSL, SSC JHT, SSC Selection Posts, SSC GD, SSC JE, SSC Stenographe) और UPSC / PCS, RRB, CTET, DSSS B, UPTET और state TET exam, GATE, IIT JAM, CLAT, IIT JEE, NEET और UPPSC, MPSC, WBPSC, AP Police आदि सभी Exams की preparation कर सकते है!
Adda247 की विशेषताएं
- यह हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओ में उपलब्ध है! यह हर दिन के करंट अफेयर्स को उपलब्ध कराता है!
- Video series और live classes से learning कर सकते है!
- यह लगभग सभी विषयो को cover करता है!
- मिलियन में Mock test के मदद से अपने learning score को देख सकते है!
- PDF व Ebook प्राप्त कर सकते है जो एक पढ़ाई का बेस्ट साधन है!
- इंग्लिश, Reasoning, computer knowledge, करंट अफेयर आदि Exams के Quizzes में भाग ले सकते है!
- अपने Doubts को क्लियर के लिए Adda247 के टीम से बात कर सकते है!
- आप में Magazine की मदद से भी जानकारिया प्राप्त कर सकते है!
3.) Gradeup App – Best Competitive Exam Preparation App
यह एप्लीकेशन Competitive Exam Preparation के लिये सबसे Best App है! Gradeup Learning Platform को 2012 में Vibhu Bhushan, Shobhit Bhatnagar और Sanjeev Kumar द्वारा Develop किया गया!
इस Leaning Platform की मदद से आप कोई भी प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी कर सकते है! इसमें आप Online होने वाले Exams, सरकारी परीक्षा, बैंकिंग संबंधी परीक्षाओ और अन्य परीक्षाओ के लिए पढ़ाई कर सकते है!

Gradeup learning app में आप SSC CGL, SSC CHSL, SSC MTS और SBI PO, Clerk, IBPS PO, Clerk, CTET, KVS, UPTET, UPSC, EPFO, MPPSC, CDS, NDA और GATE CE, ME, EE, CS, ECE आदि Exams की preparation आसानी से अपने फ़ोन की मदद से कर सकते है!
Gradeup App की विशेषताएं
- Gradeup app में आप Live classes को join कर सकते है जो की इंडिया के टॉप अध्यापको द्वारा दिए जाते है!
- यह आपको सही Study material और notes उपलब्ध कराता है!
- Question paper, Quizzes और previous question paper से आप practice कर सकते है! जिसमे previous solved question paper भी available रहते है!
- सरकारी jobs updates और current affairs updates को फ़ोन में Gradeup app नोटिफिकेशन के माध्यम से प्राप्त कर सकते है!
- video series से भी पढ़ाई कर सकते है और इनको download कर सकते है!
- Mock test जिससे की आप अपनी प्रैक्टिस के Score को जान सकते है!
4.) BYJU’S – Best Competitive Exam Preparation App
यह World का Best app for competitive exam preparation है! जिसको Byju Raveendran द्वारा बनाया गया और इसमें अभी तक 40 मिलियन से भी अधिक स्टूडेंट्स Registered है!
इस App की खास बात यह है की यह 4 से 12 तक के स्टूडेंट के लिए Science और Math के Classes के लिए प्रोग्राम को Present कराता है!

BYJU’S Learning App में classes इंडिया के best teachers और इस learning platform के CEO द्वारा दी जाती है! और यह स्टूडेंट्स के मानसिक Development और उसके सिखने की गति को बढ़ाने में मदद करता है!
इस BYJU’S Learning App की हेल्प से आप CBSE और State Board Math और Science syllabus और प्रतियोगी परीक्षा जैसे: IIT JEE, NEET, IAS, के लिए तैयारी कर सकते है!
BYJU’S App की विशेषताएं
- Collage student अपने subject की preparation BYJU’S app से कर सकते है!
- Video lesson देखकर पढ़ाई कर सकते है!
- Chapter wise टेस्ट जिससे learning score अधिक बड़े!
- Current affairs और daily updates.
- BYJU’S Learning App में Live classes जो Top teachers द्वारा दी जाती है!
- Learning के साथ साथ revision.
5.) Testbook – Exam Preparation App
यह Testbook एक Best Competitive Exam Preparation App है जो करोड़ो लोगो द्वारा अपने प्रतियोगी परीक्षा के लिए इस्तेमाल किया जाता है! सरकारी परीक्षाओ की तैयारी कर सकते है!
इस Application को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है! आप भी अगर कोई परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो Testbook app का आसानी से इस्तेमाल कर सकते है!

Testbook App के माध्यम से Govt. परीक्षा जैसे: SSC CGL, RRB NTPC, RRB GROUP D, SSC CHSL, SBI PO, SBI Clerk, SSC CPO, IBPS PO, DRDO MTS, DRMC, CIL, LIC Assistant, GATE आदि की तैयारी कर सकते है।
Testbook App की विशेषताएं
- Testbook App में आपको एक सही Study material मिलता है और 50,000 से अधिक प्रैक्टिस सेट से आप आसानी से एग्जाम की तैयारी कर सकते है!
- लाइव क्लास को Attend कर सकते है और YouTube से भी आप लाइव क्लास से Learning कर सकते है!
- Daily करंट अफेयर्स और PDF नोट्स!
- Mock test और डाउट क्लियर Sessions के माध्यम से भी आप अपने Question का जवाब जान सकते है!
- Doubt और Discussion से भी आप अपने Doubts को क्लियर कर सकते है!
- इसमें आप अपने Growing स्कोर को जान सकते है!
6.) Exam Countdown मोबाइल एप
Exam Countdown मोबाइल एप बहुत ही काम का एप है! क्योंकि आप आपके एग्जाम की गिनती करते हुए आपको पढाई पर फोकस करने में हेल्प करता है!
आप इस एप को एंड्रयोड और आइओस सीसीताम मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं! आप अपने एग्जाम की तिथि को सोशल मिडिया में शेयर कर सकते हैं!
Conclusion
आज के इस हिंदी पोस्ट में हमने 5+ Best Competitive Exam Preparation App के बारे में जाना जिनकी मदद से आप घर बैठे प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी कर सकते है!
आशा है हमारे द्वारा बताये गये ये 5+ Top Best Competitive Exam Preparation App की पोस्ट आपके लिए उपयोगी साबित होंगी! और आपको यह Post पसंद आयी होंगी!
यदि इस पोस्ट से संबधित आपके पास कोई प्रश्न या कोई सुझाव हो तो कृपया निचे Comment सेक्शन में जरूर बतायें!
इस पोस्ट को पढने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद!