SSC Full Form in Hindi : SSC क्या है? और परीक्षा की तैयारी कैसे करें? (पूरी जानकारी 2023)

Spread the love
2.5/5 - (2 votes)

नमस्कार दोस्तों, यदि आप सरकारी नौकरी पाना चाहते है तो आपको SSC Full Form, एसएससी क्या है? और SSC में कौन कौन से Exams होते है? के बारे में जानना बहुत आवश्यक है! आज के इस लेख में हम एसएससी एग्जाम पैटर्न, SSC Post और एसएससी परीक्षा की तैयारी कैसे करे? के बारे में जानकारी प्राप्त करने वाले है!

असल में SSC भारत सरकार का एक कर्मचारी चयन आयोग है जो समय समय में विभिन्न सरकारी पदों में भर्ती कराता है!

अधिकतर छात्र 12वी की कक्षा के बाद Government Jobs करना पसंद करते है, लेकिन सही समय में सही जानकारी के आभाव के कारण उन्हें कभी कभी मुश्किलों सामना करना पड़ जाता है!

SSC सरकार द्वारा बनाई गयी एक ऐसी संस्था है, जिसका कार्य प्रति वर्ष सरकारी विभागों में मौजूद खाली पदों में भर्ती के लिए प्रतियोगी परीक्षाओ का आयोजन करना और उपयुक्त कर्मचारी का चयन करना होता है!

आमतौर पर, एक Private Jobs में स्थिरता नहीं होने और कभी भी काम से निकाल दिए जाने के डर के कारण लोग सरकारी नौकरी की और अधिक रूचि रखते है!

वाकही कभी कभी Private Jobs में काम अधिक और कम Income की स्थिति भी आ जाती है, जो एक व्यक्ति की आवश्यकताओ को पूरा नहीं कर पाती है!

अगर आप भी चाहते है की आप एक सरकारी नौकरी करें तो SSC आपके लिये एक बेस्ट माध्यम हो सकता है! आप SSC के Exams को पास करके किसी सरकारी विभाग में एक उच्च पद पर नौकरी पा सकते है!

SSC full form in hindi

[ SSC Kya Hai – SSC Syllabus in Hindi ]

विषय - सूची

एसएससी का फुल फॉर्म (SSC Full Form in Hindi)

Full Form of SSC: SSC का पूरा नाम Staff Selection Commission होता है!

यह भारत सरकार के अलग अलग विभागों में ‘ग्रुप बी’ और ‘ग्रुप सी’ के विभिन्न पदों पर रिक्त पदों की भर्ती की प्रक्रिया को करती है! और बता दे SSC का Full form Subordinate Services Commission भी होता है!

SSC Full Form in Hindi: SSC का हिंदी में पूरा नाम “कर्मचारी चयन आयोग” है अर्थात यह भारत सरकार का वह आयोग है! जो विभिन्न सरकारी विभागों के लिए कर्मचारी चयन की प्रक्रिया को पूरा करता है!

SSC का Hindi में Full Form “अधीनस्‍थ सेवा आयोग” भी होता है!

एसएससी की स्थापना कब हुवी?

भारत सरकार द्वारा 4 नवंबर 1975 में अधीनस्थ सेवा आयोग की स्थापना की गयी थी! 26 सितम्बर 1977 को अधीनस्थ सेवा आयोग का नाम बदल कर सेवा चयन आयोग रखा गया!
वर्तमान में एसएससी के चैयरमैन “एस. किशोर” हैं! इससे पहले “एस. किशोर” वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के वाणिज्य विभाग के विशेष सचिव के रूप में कार्यरत थे!

एसएससी क्या है (What is SSC in Hindi)

SSC in Hindi: एसएससी भारत सरकार द्वारा बनाया गया कर्मचारी चयन आयोग है! जिसका कार्य भिन्न – भिन्न सरकारी विभागों, मंत्रालयों और सरकारी संस्थानो के सरकारी पदों में भर्ती कराना है!

जिसको दूसरे शब्दों में आप एक भर्ती एजेंसी भी कह सकते है! SSC द्वारा अनेक सरकारी क्षेत्रों में कर्मचारी चुने जाते है!

यह आयोग सरकारी नीतियों और योजनाओं को बनाने के लिए जिम्मेदार है!

SSC की स्थापना 1975 में हुई थी! SSC का पुनर्गठन 1977 में कर्मचारी चयन आयोग के रूप में किया गया, जिसे पहले अधीनस्थ सेवा आयोग के नाम से जाना जाता था!

इस आयोग का मुख्यालय Delhi में स्थित है! आपको बता दे SSC द्वारा समय समय पर प्रतियोगी परीक्षाये आयोजित कराई जाती है! SSC में एक अध्यक्ष, दो सदस्य और एक सचिव होते है!

विशेष रूप से SSC के अंतर्गत विभिन्न परिक्रियाओं के माध्यम से परीक्षाये कराई जाती है! यह परिक्रिया एक सुव्यस्थित तरिके से चयन करने में शामिल है!

गौरतलब है कि, एक सरकारी पोस्ट के लिए तैयारी करनी हो तो SSC इसके लिए एक जीवन की बेहतरीन योजनाओ को बनाने में मदद करता है!

इस आयोग को विभागों से संबंधित परीक्षाओ को आयोजित करने का काम सौंपा जाता है! इसमें Group B और Group C (समूह ‘ग’ और ‘ख’) विभागीय परीक्षा कराई जाती है और भी अनेक प्रकार की परीक्षाओ को कराता है!

एसएससी परीक्षा के लिए पात्रता – Eligibility Criteria for SSC

एसएससी परीक्षा के लिए पात्रता मानदंड उस विशिष्ट परीक्षा के आधार पर भिन्न हो सकते हैं जिसके लिए आप आवेदन कर रहे हैं। हालांकि, यहां एसएससी परीक्षाओं के लिए कुछ सामान्य पात्रता इस प्रकार है:

शैक्षिक योग्यता:

एसएससी परीक्षा के लिए आवश्यक शैक्षिक योग्यता भी पद के आधार पर भिन्न होती है। यह किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से संबंधित विषय में न्यूनतम 10वीं उत्तीर्ण से लेकर उचित विषय में ग्रेजुएशन या स्नातकोत्तर डिग्री तक हो सकता है।

राष्ट्रीयता:

आपको भारत का नागरिक होना चाहिए या परीक्षा अधिसूचना में निर्दिष्ट आवश्यक राष्ट्रीयता होनी चाहिए।

आयु सीमा:

विभिन्न परीक्षाओं और परीक्षाओं के भीतर विशिष्ट पदों के लिए आयु की आवश्यकताएं अलग-अलग हो सकती हैं। आम तौर पर, न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष है, और अधिकतम आयु सीमा 32 वर्ष है। इसके अलावा, सरकारी मानदंडों के अनुसार आरक्षित श्रेणियों (एससी/एसटी/ओबीसी) और अन्य विशेष श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट प्रदान की जाती है।

जून 2023: केंद्र सरकार जल्द करने वाली है एसएससी भर्तियां

केन्‍द्र सरकार में नौकरी पाने के इच्‍छुक अ‍भ्‍यर्थियों के लिए यह एक अच्‍छी खबर है! सरकार जल्‍द ही 70 हजार से अधिक पदों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती की प्रक्रिया स्टार्ट करने वाली है! एसएससी ने यह जानकारी अपने आधिकारिक वेबसाइट के द्वारा दी है! अलग अलग विभागों में यह भर्तियां 70 हजार पोस्ट में की जाएँगी! 

हालाँकि अभी किस पोस्ट के लिए या फिर किस पद पर यह भर्तियां की जा रही है यह जानकारी नहीं दी गई है! जो भी अभ्यर्थी एसएससी की तैयारी कर रहे हैं वो वेबसाइट ssc.nic.in पर विजिट करके चेक करते रहें! 

एसएससी में कितने पोस्ट होते है? (Posts Offered by SSC in Hindi)

विशेषतः SSC द्वारा लगभग 40 से भी अधिक पदों के लिए हर साल भर्ती का आयोजन कराया जाता है!

यदि आप SSC द्वारा आयोजित परीक्षा पास कर लेते है तो आपको निचे दिये गए विभिन्न विभागों में रिक्त पदों पर भर्ती कराया जायेगा! 

आप कौन सी पोस्ट चाहते है यह आपके रिजल्ट और आपकी मेहनत पर निर्भर रहता है!

S.NoSSC Post
1 आयकर निरीक्षक (Income Tax Inspector)
2 (निरीक्षक (परीक्षक) Inspector (Examiner)
3 केंद्रीय उत्पाद शुल्क निरीक्षक (Central Exise Inspector)
4 सहायक अनुभाग अधिकारी (Assistant Section Officer)
5 प्रवर्तन अधिकारी (Enforcement Officer)
6 सहायक प्रवर्तन अधिकारी (Assistant Enforcement Officer)
7 सहायक (Assistant)
8 डाक निरीक्षक (Postal Inspector)
9 लेखाकार (Accountant)
10 इंस्पेक्टर (Inspector)
11 सब इंस्पेक्टर (Sub Inspector)
12 सांख्यिकीय अन्वेषक (Statistical Investigator)
13सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी (Assistant Audit Officer)
14मंडल लेखाकार (Divisional Accountant)
15लेखाकार (Accountant)
16कनिष्ठ अभियंता (Junior Engineer)
17आशुलिपिक (Stenographer)
18जूनियर हिंदी अनुवादक (Junior Hindi Translator)
19वरिष्ठ हिंदी अनुवादक (Senior Hindi Translator)
20 संकलक (Compiler)
21कोर्ट क्लर्क (Court Clerk)
22डाटा एंट्री ऑपरेटर (Data Entry Operator)
23लोअर डिवीजन क्लर्क (Lower Division Clerk)
24डाक सहायक और छंटनी सहायक (पीए/एसए) (Postal Assistants and Sorting Assistants (PA/SA)
25कनिष्ठ अभियंता (सिविल) (Junior Engineer (Civil)
26जूनियर इंजीनियर (मैकेनिकल) (Junior Engineer (Mechanical)
27कनिष्ठ अभियंता (विद्युत) (Junior Engineer (Electrical)
28कांस्टेबल (Constable)

SSC कौन कौन से Departments के लिए भर्ती करता है?

आपको बता दे भारत सरकार के बहुत सारे विभागों और मंत्रालयो में मौजूद रिक्त पदों के लिए SSC भर्ती करता है! 

आप SSC परीक्षा पास करने के बाद भारत सरकार के निम्नलिखित मंत्रालयों और विभागों में पद प्राप्त कर सकते है!

S.NoDepartments
1Intelligence Bureau (IB)
2Central Board of Direct Taxes (CBDT)
3Central Vigilance Commission (CVC)
4Controller General of Defence Accounts (CGDA)
5Central Board of Indirect Taxes and Customs (CBIC)
6Registrar General of India
7Armed Forces Headquarters (AFHQ)
8Central Bureau of Investigation (CBI)
9Central Bureau of Narcotics (CBN)
10Armed Forces Headquarters (AFHQ)
11Ministry of External Affairs (MEA)
12Ministry of Housing and Urban Affairs
13Directorate of Enforcement (D/o Revenue)
14Ministry of Power
15Ministry of Mines
16Indian Foreign Service
17Ministry of Parliamentary Affairs
18President’s Secretariat
19Department of Telecommunications
20Border Security Force (BSF)
21Sashastra Seema Bal (SSB)
22Central Reserve Police Force (CRPF)
23Central Industrial Security Force (CISF)
24Indo Tibetan Border Police (ITBP)
25Assam RIfles (AR)
26National Investigation Agency (NIA)
27Central Secretariat Service (CSS)
28Ministry of Railways

SSC में कौन कौन से Exam होते है? – SSC Exam List in Hindi

 एसएससी अलग अलग तरह के प्रतियोगी परीक्षाओ को आयोजित करता है SSC exams list इस प्रकार है: 

S.NoSSC Exam List
1.SSC CGL Exam
2.SSC CHSL Exam
3.Junior Engineer (JE) Exam
4.Junior Hindi Translator (JHT) Exam
5.SSC GD Constable Exam
6.SSC Multitasking Staff Exam
7.Selection Post Exam
8.SSC CPO (Central Police Organization) Exam
9.Stenographer C & D Exam

1. एसएससी सीजीएल परीक्षा क्या है? – SSC CGL Exam in Hindi

अक्सर छात्रों द्वारा पूछा जाता है की SSC CGL Exam Kya Hai तो आपके बता दे, यह SSC द्वारा आयोजित कराये जाने वाले प्रतियोगी परीक्षाओ में सबसे प्रसिद्ध परीक्षा है!

SSC CGL का फुल फॉर्म Combined Graduate Level होता है! यह कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित किया जाने वाला Graduation Level Exam होता है

दरअसल SSC CGL परीक्षा केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों में ग्रुप बी और ग्रुप सी के रिक्त पदों में कर्मचारी भर्ती के लिए आयोजित की जाती है! आपको यह परीक्षा देने के लिए Graduate होना आवश्यक है! 

इस परीक्षा में प्रवेश के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 से 32 साल के बीच होनी चाहिए और यह परीक्षा को चार चरणों में रखा जाता है जो इस प्रकार है!

SSC CGL परीक्षा के चार चरण क्या है (SSC CGL Exam pattern)

Tier 1. (Computer-Based Examinations)
  • रीजनिंग और जनरल इंटेलिजेंस (Reasoning & General Intelligence)
  • सामान्य जागरूकता / सामान्य ज्ञान (General Awareness/ General knowledge)
  • मात्रात्मक योग्यता (Quantitative Aptitude)
  • अंग्रेजी समझ (English Comprehension)
Tier 2. (Computer-Based Examinations)
  • मात्रात्मक क्षमता (Quantitative Ability)
  • अंग्रेजी भाषा और समझ (English Language and Comprehension)
  • सांख्यिकी (Statistics)
  • अर्थशास्त्र और वित्त प्रश्न (Economics and finance Question)
Tier 3. (Pen and Paper Mode)
  • निबंध लेखन (Essay writing)
  • पैसेज लेखन (Passage writing)
  • पत्र (Letter)
  • आवेदन लेखन (Application writing)
Tier 4. (Computer proficiency Test/Skill Test)
  • कंप्यूटर टाइपिंग कुशलता (Computer typing proficiency)
  • डाटा एंट्री स्किल टेस्ट (Data entry skill test)

एसएससी सीजीएल पोस्ट नाम (SSC CGL Post Names)

  1. विदेश मंत्रालय (सहायक) Ministry of External Affairs (Assistant)
  2. सीबीईसी (कर सहायक) CBEC (Tax Assistant)
  3. केंद्रीय सतर्कता आयोग (सहायक) Central Vigilance Commission (Assistant)
  4. सीबीडीटी (आयकर निरीक्षक) CBDT (Inspector of Income Tax)
  5. सीबीईसी (इंस्पेक्टर प्रिवेंटिव ऑफिसर) CBEC (Inspector Preventive Officer)
  6. सीबीईसी (इंस्पेक्टर, (केंद्रीय उत्पाद शुल्क) CBEC (Inspector, (Central Excise)
  7. डाक विभाग (डाक निरीक्षक) Department of Post (Inspector of Posts)
  8. केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (इंस्पेक्टर) Central Bureau of Narcotics (Inspector)
  9. सीएजी के तहत कार्यालय (लेखाकार / कनिष्ठ लेखाकार) Offices under C&AG (Accountant/ Junior Accountant)
  10. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (उप निरीक्षक) National Investigation Agency (Sub Inspector)
  11. सीजीडीए (लेखा परीक्षक) के तहत कार्यालय Offices under CGDA (Auditor)
  12. वरिष्ठ सचिवालय सहायक Senior Secretariat Assistant
  13. सब इंस्पेक्टर (सीबीआई) Sub Inspectors (CBI)
  14. इंस्पेक्टर परीक्षक (सीबीईसी) Inspector Examiner (CBEC)
  15. भारत के महापंजीयक (संकलक) Registrar General of India (Compiler)

2. एसएससी सीएचसल परीक्षा क्या है (SSC CHSL Kya Hai in Hindi)

SSC CHSL in Hindi: एसएससी सीएचसल का Full-Form Combined Higher Secondary Level होता है!

यह नेशनल लेवल पर होने वाली संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तरीय परीक्षा है जो एसएससी द्वारा आयोजित कराई जाती है! यह SSC CGL परीक्षा के बाद सबसे बड़ी परीक्षा है! 

एसएससी द्वारा प्रति वर्ष भारत सरकार के मंत्रालयों और विभागों में खाली पदों के लिए भर्तियां आयोजित करायी जाती है! 

SSC CHSL परीक्षा लिए आप 12th पूरा करने के बाद आवेदन कर सकते है और इसके लिए Age limit 18 से 27 साल के बीच होती है यह परीक्षा 3 टियर में की जाती है जो इस प्रकार है

SSC CHSL परीक्षा के तीन चरण क्या है (SSC CHSL Exam Pattern)

Tier 1. (Computer-Based Examination)
  • अंग्रेजी भाषा (English Language)
  • सामान्य बुद्धि (General Intelligence)
  • सामान्य जागरूकता (General Awareness)
  • मात्रात्मक रूझान (Quantitative Aptitude)
Tier 2. (Pen and Paper Mode)
  • पत्र (Letter)
  • आवेदन (Application)
  • निबंध लेखन (Essay Writing)
Tier 3. (Computer proficiency Test/ Skill Test)
  • कौशल परीक्षण (Skill test)
  • लेखन परीक्षण (Typing test)

एसएससी सीएचसएल पोस्ट नाम (SSC CHSL Post Names)

  • डीईओ (डेटा एंट्री ऑपरेटर) DEO (Data Entry Operator)
  • पीए (डाक सहायक) / एसए (छँटाई सहायक) PA (Postal Assistant)/ SA(Sorting Assistant)
  • एलडीसी (लोअर डिवीजनल क्लर्क) LDC (Lower Divisional Clerk)
  • जेएसए (जूनियर सचिवालय सहायक) JSA (Junior Secretariat Assistant)
  • सीसी (कोर्ट क्लर्क) CC (Court Clerk)

एसएससी सीएचएसएल में किन किन डिपार्टमेंट में नौकरी लगती है? – SSC CHSL main kin kin Department me naukri lagti hai

अक्सर की तैयारी करने वाले युवाओं के द्वारा यह सवाल पूछा जाता है की आखिर chsl में किन किन पदों में नौकरी मिलती है! तो आपको बता दे परीक्षा पास करने के पश्चात आप निचे दिए गए डिपार्टमेंट में नौकरी पा सकते है!

  • नारकोटिक्स के केंद्रीय ब्यूरो
  • केंद्रीय पासपोर्ट कार्यालय (विदेश मंत्रालय)
  • सूचना और प्रसारण मंत्रालय
  • श्रम और रोजगार मंत्रालय
  • उत्पाद शुल्क और सेवा कर अपीलीय न्यायाधिकरण
  • संसदीय कार्य मंत्रालय
  • किसान कल्याण विभाग (एम / ओ कृषि और किसान कल्याण)
  • उपराष्ट्रपति का सचिवालय
  • जल संसाधन विभाग, नदी विकास और गंगा कायाकल्प
  • स्वास्थ्य सेवा निदेशालय की जीन (एम / ओ स्वास्थ्य और परिवार कल्याण)
  • रक्षा लेखा महानियंत्रक
  • भारत चुनाव आयोग
  • इंटेलिजेंस ब्यूरो
  • औद्योगिक नीति और संवर्धन विभाग
  • संस्कृति मंत्रालय
  • विदेश मंत्रालय
  • सीमा शुल्क,
  • मत्स्य पालन विभाग

3. जूनियर इंजीनियर परीक्षा (Junior Engineer Exam)

किसी भी सरकारी या प्राइवेट Collage से Engineering में डिप्लोमा और B.tech करने के बाद आप आप SSE के माध्यम से Junior Engineer (JE) Exam के लिए आवेदन कर सकते है!

Junior engineer के इस पद की भर्ती के लिये आपको 2 पेपर पास करने होते है, जो की इस प्रकार निम्न है;

  1. Paper (Computer-based examination)
  2. Paper (Written exam)

जूनियर इंजीनियर परीक्षा का सिलेबस (SSC Junior Engineer Exam pattern)

  • सामान्य जागरूकता (General awareness)
  • रीजनिंग और जनरल इंटेलिजेंस (Reasoning & General Intelligence)
  • सामान्य तकनीकी विषय ((इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, सिविल और स्ट्रक्चरल) General Technical Subjects (Electrical, Mechanical, Civil & Structural)

4. जूनियर हिंदी अनुवादक परीक्षा (Junior Hindi Translator Exam)

कर्मचारी चयन आयोग अर्थात एसएससी के अंतर्गत आप Junior Hindi Translator पद के लिए आवदेन कर सकते है!

यदि आप Junior Hindi Translator पद के लिए परीक्षा देना चाहते है तो इसके लिए आपको हिंदी और इंग्लिश का सही ज्ञान होना आवश्यक है! 

इसमें आपको एक Junior translator के पद में काम करना होता है और इस पद के लिए भी दो पेपर होते है जिसमे एक पेपर Computer based होता है और दूसरा पेपर Written होता है!

जूनियर इंजीनियर अनुवादक परीक्षा का सिलेबस (SSC Junior Hindi Translator Exam pattern)

  • सामान्य हिंदी (General Hindi)
  • सामान्य हिंदी (General English)
  • Translation & Essay writing

5. एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा (SSC GD Constable Exam)

यह SSC द्वारा कराई जाने वाली JD कॉन्स्टेबल की भर्ती है यह उनके लिए है जो Security forces के Under सरकारी नौकरी करना चाहते है! 

एसएससी जीडी कांस्टे पेपर 3 भागो में होता है जिसमे पहला लिखित परीक्षा होता है दूसरा शारीरिक परीक्षण और तीसरा मेडिकल परीक्षण होता है।

एसएससी जीडी परीक्षा सिलेबस (SSC GD Exam pattern)

  • सामान्य जागरूकता और सामान्य ज्ञान (General Awareness & General Knowledge)
  • सामान्य बुद्धि और तर्क (General intelligence & reasoning)
  • अंग्रेजी/हिंदी (English/Hindi)
  • प्राथमिक गणित (Elementary Mathematics)

शारीरिक परीक्षण पैटर्न – Physical Test Pattern

  • महिला उम्मीदवारों के लिए: ऊंचाई– 157cm, दौड़– 1.6 KMs in 8 ½ min.
  • पुरुष उम्मीदवारों के लिए: ऊंचाई– 170cm, छाती–  81 (Unexpanded), 85 (Expanded), दौड़– 5 km in 24 minutes

मेडिकल टेस्ट पैटर्न – Medical Test Pattern

  • अच्छा मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य (Good mental and physical health)
  • रक्त परीक्षण और एक्स-रे (Blood test & X-ray)
  • नेत्र दृश्य तीक्ष्णता परीक्षण (Eye Visual Acuity test)

6. SSC मल्टीटास्किंग स्टाफ परीक्षा (SSC Multitasking Staff Exam)

  • बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल) BSF (Border Security Force)
  • सीआईएसएफ (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) CISF (Central Industrial Security Force)
  • सीआरपीएफ (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) CRPF (Central Reserve  Police Force)
  • एसएसएफ (सचिवालय सुरक्षा बल) SSF (Secretariat Security Force)
  • एसएसबी (सशस्त्र सीमा बल) SSB (Sashastra Seema Bal) 
  • आईटीबीपी (भारत-तिब्बत सीमा पुलिस) ITBP (Indo-Tibetan Border Police)
  • असम राइफल्स में राइफलमैन (जनरल ड्यूटी) Rifleman (General Duty) in Assam Rifles

इस MTS Exam के लिए अगर आप आवेदन करना चाहते है तो आप 10 पास करने के बाद सरकारी नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते है! इसमें SSC Multitasking staff में काम करना होता है! आपको 2 पेपर को पास करना होता है!

SSC मल्टीटास्किंग स्टाफ परीक्षा सिलेबस (SSC Multitasking Staff Exam pattern)

पेपर 1. (कंप्यूटर आधारित परीक्षा) Paper 1. (Computer-based exam)
  • सामान्य जागरूकता (General Awareness)
  • सामान्य बुद्धि (General Intelligence)
  • रीजनिंग (Reasoning)
  • अंग्रेजी भाषा (English language)
  • संख्यात्मक योग्यता (Numerical aptitude)
पेपर 2. (वर्णनात्मक परीक्षा) Paper 2. (Descriptive Exam)
  • निबंध (Essay)
  • आवेदन लेखन (Application writing)

SSC मल्टीटास्किंग पोस्ट नाम (SSC Multitasking Post Names)

  • गैर-मंत्रालयी पद (non-ministerial post)
  • जूनियर ऑपरेटर (Junior Operator)
  • समूह ‘सी’ अराजपत्रित (Group ‘C’ non-gazetted)
  • गैर-तकनीकी कर्मचारी (Non-technical staff)

7. SSC CPO परीक्षा (SSC CPO Exam)

इस Post के लिए आपको Graduation पूरा करना होता है! SSC CPO का Full Form Central Police Organization होता है! यह SSC द्वारा आयोजित की जाने वाली Central Police के चयन हेतु परीक्षा है! 

जो लोग पुलिस Department में सरकारी नौकरी करना चाहते है या रूचि रखते है वे इस पोस्ट के लिए Apply कर सकते है!

SSC CPO भी आपको 2 पेपर देने होते है जिसमे Written exam, Physical test और medical test होता है

एसएससी सीपीओ परीक्षा सिलेबस – SSC CPO Exam pattern

  1. Computer-based exam (General intelligence & reasoning General awareness, English comprehension, Quantitative Aptitude
  2. Physical test
  3. medical test

एसआई (केंद्रीय पुलिस संगठन) पद के नाम – SI (Central Police Organization) Post Names

  • दिल्ली पुलिस में सब-इंस्पेक्टर Sub-Inspector in Delhi Police
  • सीएपीएफ में सब इंस्पेक्टर Sub Inspector in CAPF
  • सीआरपीएफ में सब इंस्पेक्टर Sub Inspector in CRPF
  • सीआईएसएफ में सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई) Assistant Sub-Inspector(ASI) in CISF
  • बीएसएफ में सब-इंस्पेक्टर Sub-Inspector in BSF
  • आईटीबीपीएफ में एसआई SI in ITBPF
  • एसएसबी में सब-इंस्पेक्टर Sub-Inspector in SSB

8. स्टेनोग्राफर सी एंड डी परीक्षा (Stenographer C & D Exam)

Stenographer का हिंदी अर्थ आशुलिपि होता है!

इसमें स्टेनो मशीन में टाइप करना आना चाहिए और स्टेनोग्राफर पोस्ट के लिए आवेदन करने के लिए Typing आना अत्यधिक महत्वपूर्ण है

यह परीक्षा ‘सी’ और ‘डी’ ग्रेड की श्रेणी में आती है इसमें भी आपको Computer based exam देने होते है 

आशुलिपिक सी एंड डी परीक्षा पाठ्यक्रम – Stenographer C & D Exam pattern

  1. Computer-based (General intelligence & reasoning General awareness, English comprehension, Quantitative Aptitude
  2. Skill test, Typing test

यह ध्यान रहे SSC द्वारा आयोजित किये जाने वाले सभी एग्जाम के लिए शैक्षिक योग्यता अलग अलग होती है! कोई एग्जाम आप 10+2 के बाद दे सकते है और कुछ SSC exams के लिए ग्रेजुएशन होना अनिवार्य होता है

एसएससी की तैयारी के लिए बेस्ट बुक – Best Hindi Books for SSC Exam preparation

जब एसएससी परीक्षा की तैयारी की बात आती है, तो हिंदी में कई लोकप्रिय किताबें उपलब्ध हैं जो परीक्षा के लिए अध्ययन में सहायक हो सकती हैं। कई लोकप्रिय हिंदी बुक के नाम इस प्रकार निम्न है:

  • अरिहंत प्रकाशन द्वारा “एसएससी सामान्य अध्ययन”
  • किरण प्रकाशन द्वारा “किरण का एसएससी सीजीएल संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा प्रश्न बैंक”
  • एमके पांडे द्वारा “विश्लेषणात्मक तर्क”
  • राजेश यादव द्वारा “उन्नत गणित”
  • एसपी बख्शी द्वारा “ऑब्जेक्टिव इंग्लिश”
  • ल्यूसेंट पब्लिकेशंस द्वारा “ल्यूसेंट का सामान्य ज्ञान”
  • राजेश वर्मा द्वारा “फास्ट ट्रैक ऑब्जेक्टिव अंकगणित”
  • नीतू सिंह द्वारा “प्लिंथ टू पैरामाउंट”

एसएससी परीक्षा की तैयारी कैसे करें? How to prepare for SSC exam?

एसएससी (कर्मचारी चयन आयोग) परीक्षाओं की तैयारी के लिए, आप के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें जो की इस प्रकार है:

  • परीक्षा पैटर्न और सिलेबस को समझें: आप जिस विशिष्ट एसएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे है, सबसे पहले उसके परीक्षा पैटर्न समझे और करंट में अपडेट किये गए पाठ्यक्रम को प्राप्त करें। प्रत्येक सेक्शन के विषयों, अंक वितरण और समय अवधि को जानें।
  • एक स्टडी प्लान बनाएं: पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न के आधार पर एक संरचित अध्ययन योजना तैयार करें। प्रत्येक विषय और विषय के लिए विशिष्ट समय स्लॉट आवंटित करें। स्टडी प्लान बनाने के लिए सिलेबस में बताए गए टॉपिक्स और सबटॉपिक्स का विश्लेषण करें।
  • अध्ययन सामग्री: आवश्यक अध्ययन सामग्री जमा करें, जिसमें पाठ्यपुस्तकें, संदर्भ पुस्तकें, एसएससी-विशिष्ट अध्ययन गाइड और पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र आदि शामिल हैं। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म और कोचिंग संस्थान भी एसएससी तैयारी सामग्री प्रदान करते हैं।
  • ऑनलाइन संसाधन: मॉक टेस्ट, क्विज़, वीडियो ट्यूटोरियल और अध्ययन सामग्री सहित एसएससी परीक्षा तैयारी संसाधन प्रदान करने वाले ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म, वेबसाइटों और शैक्षिक ऐप्स का उपयोग करें। कुछ लोकप्रिय ऑनलाइन प्लेटफॉर्म में एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट, शैक्षणिक यूट्यूब चैनल और ऑनलाइन कोचिंग वेबसाइट शामिल हैं।
  • मॉक टेस्ट और प्रीवियस पेपर्स: मॉक टेस्ट और पिछले साल के प्रश्न पत्रों के साथ नियमित रूप से अभ्यास करें। इससे आपको परीक्षा पैटर्न, सिलेबस को समझने,  समय प्रबंधन में सुधार करने और अपनी क्षमता और कमजोरियों की पहचान करने में मदद मिलेगी।
  • समय प्रबंधन: अभ्यास और मॉक टेस्ट के दौरान प्रत्येक सेक्शन को कुशलतापूर्वक समय निर्धारित करें। प्रश्नों को जल्दी और सही तरीके से हल करने के लिए रणनीति विकसित करें। अपनी गति और सटीकता में सुधार पर ध्यान दें।
  • कोचिंग संस्थान ज्वाइन करें: यदि आपको अतिरिक्त मार्गदर्शन और संरचित शिक्षा की आवश्यकता महसूस होती है, तो आप एक प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान को ज्वाइन कर सकते है जो एसएससी परीक्षा तैयारी पाठ्यक्रम प्रदान करता है। वे विशेषज्ञ मार्गदर्शन, नियमित कक्षाएं, अध्ययन सामग्री और मॉक टेस्ट प्रदान करते हैं।
  • अपडेट रहें और प्रेरित रहें: आधिकारिक एसएससी वेबसाइटों और पोर्टलों के माध्यम से एसएससी परीक्षाओं के संबंध में नवीनतम समाचारों और सूचनाओं से अपडेट रहें। तैयारी के दौरान प्रेरित रहें, सकारात्मक मानसिकता बनाए रखें और अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें।

याद रखें, लगातार कड़ी मेहनत, समर्पण और अभ्यास एसएससी परीक्षा को पास करने के लिए महत्वपूर्ण हैं। आपकी तैयारी के लिए गुड लक!

FAQ – SSC Exam in Hindi

Q1. SSC को हिंदी में क्या कहते हैं?

Ans. एसएससी को हिंदी में “कर्मचारी चयन आयोग” कहा जाता है! यह भारत सरकार का वह आयोग है! जो विभिन्न सरकारी विभागों के लिए कर्मचारी चयन की प्रक्रिया को पूरा करता है!

Q2. एसएससी करने से क्या फायदा है?

Ans. SSC अलग अलग सरकारी विभागों के अंतर्गत कर्मचारी का चयन करता है! यह केंद्र सरकार एक अंतर्गत कैंडिडेट्स को जॉब करने के अवसर प्रदान करता है!

निष्कर्ष (Conclusion)

आज के इस हिंदी आर्टिकल में हमने SSC के बारे में (About SSC in Hindi) जैसे – SSC Full Form, SSC Kya Hai, और SSC में कौन कौन से Exams होते है?, SSC exam pattern in Hindi, और SSC के लिए क्या योग्यता जरुरी है जानकारी विस्तार से प्राप्त की!

उम्मीद है आपको एसएससी क्या है? आर्टिकल से SCC के बारे में बहुत कुछ जानने को मिला होगा! अगर आपके पास इस पोस्ट से संबधित किसी प्रकार का कोई प्रश्न या सुझाव हो तो हमें कमेंट सेक्शन में कमेंट करके जरूर बताये!

पोस्ट को सोशल मिडिया (WhatsApp, Facebook, Instagram, twitter Etc.) पर जरूर शेयर कीजिये!

इस पोस्ट को पूरा पढ़ने हेतु आपका बहुत बहुत धन्यवाद!

2 thoughts on “SSC Full Form in Hindi : SSC क्या है? और परीक्षा की तैयारी कैसे करें? (पूरी जानकारी 2023)”

Leave a Comment