2023 के Best 5+ पोस्टर बनाने वाला ऐप | Poster Banane Wala Apps

Spread the love
Rate this post

हेलो दोस्तों, आज के इस हिंदी लेख में हम 2023 के Best Poster Banane Wala Apps और इनके विषेशताओं के बारे में विस्तार से जानेंगे। यह सभी पोस्टर बनाने वाला एप्स आपके लिए बहुत हेल्पफुल होने वाले है, जानने के लिए पोस्ट को अंत तक अवश्य पढ़े।

अक्सर कभी हमारे घर में कोई त्यौहार जैसे की होली, दिवाली या कोई पार्टी है और हम उस पार्टी से रिलेटेड कोई बड़ा सुंदर सा पोस्टर लगवाना चाहते हैं तो इसके लिए हमें फोटोशॉप में जाना पड़ता है!

जैसे कि मान लीजिए आपको दिवाली में सबसें बढ़िया और सस्ता चलने वाला बिज़नेस से संबंधित पोस्टर बनवाना है! लेकिन कई बार फोटोशॉप हमे ऐसा पोस्टर नहीं बन पाता है जैसा हम चाहते है या जैसा हमे पसंद हो।

poster banane wala apps
2023 के Best 5+ पोस्टर बनाने वाला ऐप | Poster Banane Wala Apps

5+ बेस्ट पोस्टर बनाने वाला ऐप | Poster Banane Wala Apps

लेकिन आज के समय में पोस्टर को डिजाइन करना बेहद आसान हो गया है क्योंकि एंड्रॉयड फोन के लिए भी कई ऐसे पोस्टर बनाने वाला ऐप आ गए हैं जिनका इस्तेमाल आप अपना पोस्टर डिजाइन करने में कर सकते हैं, इन एप्स के इस्तेमाल से अपने पसंद का पोस्टर को बना सकते हैं।

इस आर्टिकल में 5 ऐसे एप्लीकेशन के नाम हैं, जिनका इस्तेमाल करके आप अपने मनपसंद पोस्टर को खुद डिजाइन कर सकते हैं।

और साथ ही विभिन्न प्रकार के पोस्टर डिजाइन और फोटो इफ़ेक्ट, फ़िल्टर, फ्रेम्स, टेम्पलेट्स और लेआउट का इस्तेमाल कर अपने पोस्टर को शानदार बना सकते है

पोस्टर बनाने वाला एप्स – Poster Banane Wala Apps 2023

अब कुछ ही मिनटों में फ्री में आप फेस्टिवल पोस्टर, बर्थडे कार्ड, ग्रीटिंग कार्ड, सोशल मीडिया थंबनेल तैयार कर सकते है!

इन Poster Banane Wala Appsके लिए आपको सिर्फ अपने मोबाइल के गूगल प्ले स्टोर से पोस्टर बनाने वाला एप्स को डाउनलोड करना और इस्तेमाल करना है।

आप अपने पसंद के अनुसार फोटो, वीडियो, पोस्टर को कस्टमाइज़ कर सकते है और इनमे अलग अलग प्रकार के स्टीकर, कोट्स, एड्स आदि जोड़ सकते है।

तो चलिए अब एक एक करके 2023 के 5 सबसे बेस्ट Poster Banane Wala Apps के बारे में जानते हैं!

1. Poster maker and poster design 2023

Poster maker and poster design एक ऐसा ऐप है जिसका उपयोग करके बहुत ही बेहतरीन पोस्टर बनाए जाते हैं।

आप अपने फोटोज में कई अलग अलग प्रकार के इफेक्ट्स, बैकग्रॉउंड, फ्रेम्स आदि ऐड कर सकते है और अमेजिंग फोटो पोस्टर क्रिएट कर सकते है।

आप अपने पोस्टर को खुद डिजाइन करना चाहते हैं तो यह ऐप इस काम के लिए बेहद खास है, क्योंकि इसमें जो फीचर्स दिए गए हैं उनसे आप मनपसंद पोस्टर तैयार कर सकते हैं।

इसमें आप पार्टी या शादी विवाह के लिए कार्ड भी तैयार कर सकते हैं। यह एप्लीकेशन के मदद से पोस्ट डिज़ाइन कर आसानी से सोशल मीडिया व्हाट्सअप, फेसबुक, इंस्टाग्राम इत्यादि पर अपलोड और शेयर कर सकते है।

Application NamePoster maker and poster design 2023
App download10L+ Downloads
Rating4.4 (Star)
Playstore पर Reviews26T Reviews
Offered byLight creative Lab.
App Size58 Mb
उपलब्धताAndroid 5.0 and up
Released On15-Nov-2016

Poster maker and poster design ऐप की विशेषताएं

  • टेम्पलेट्स: पोस्टर मेकिंग ऐप्स आमतौर पर प्रीडिज़ाइन किए गए टेम्पलेट्स के साथ आते हैं। इन टेम्पलेट्स में डिजाइन और लेआउट विकल्प होते हैं जिन्हें आप आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • इमेज और ग्राफिक्स: ऐप्स में आपको इमेज और ग्राफिक्स का स्टोर मिलता है जिन्हें आप अपने पोस्टर में उपयोग कर सकते हैं। इसके अलावा, आप खुद भी इमेज अपलोड कर सकते हैं और इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • टेक्स्ट और फॉन्ट्स: आप इसमें टेक्स्ट बॉक्स जोड़ सकते हैं और उसे आपकी पसंद के अनुसार उसे एडिट कर सकते हैं। आपको विभिन्न फॉन्ट्स, रंग और आकार यहां उपलब्ध मिलेंगे इनका इस्तेमाल पोस्टर बनाने में कर सकते हैं।

2. Poster Maker Pics Editor Canvas

Canva एक प्रकार का ग्राफिक डिजाइनिंग मोबाइल एप है जिसमे आप ग्रीटिंग कार्ड,  इनविटेशन कार्ड,  ब्रांड लोगो,  सोशल मिडिया पोस्ट एडिटिंग और वीडियो एडिटिंग आसानी से कर सकते है।

इसमें एडिटिंग के लिए हजारो टेम्पलेट्स, फिल्टर्स, फोटो इफेक्ट्स और फ्रेम्स, स्टीकर, टेक्स्ट फॉन्ट आदि ऑप्शन मिल जाते है।

बिना किसी वॉटरमार्क के आप फोटो डाउनलोड कर सकते है। इसके अलावा इस एप के हेल्प से आप रिज्यूमे, प्रेजेंटेशन, वर्कशीट भी आसानी से क्रिएट कर सकते है।

अगर आप अपने एंड्रॉयड फोन से पोस्टर मेकिंग एप ढूंढ रहे हैं और खुद एक शानदार पोस्टर तैयार करना चाहते हैं, तो Poster Maker Pics Editor Canvas एप्लीकेशन आपके बेहद काम आएगा,

क्योंकि इस एप्लीकेशन में दिए गए टूल्स और टेंपलेट्स की मदद से आप एक अच्छा पोस्टर तैयार कर सकते हैं, आप चाहे तो इसे खुद एडिट करके इसमें टेक्स्ट भी जोड़ सकते हैं।

Application NamePoster Maker Pics Editor Canvas
App download1M+ Downloads
Rating4.5 (Star)
Playstore पर Reviews9T Reviews
Offered byCanva
App Size20Mb
उपलब्धताAndroid 6.0 and up
Released On27-Nov-2017

Poster Maker Pics Editor Canvas की विशेषताएं

  • बेस्ट फीचर्स: इस ऐप का इस्तेमाल करने के लिए आपको किसी स्किल की जरूरत नहीं है, बल्कि अब बिना सीखे भी इसमें दिए गए बेस्ट फीचर जैसे एडिटिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग, टेक्स्ट्स, क्वोट्स का उपयोग करके अपने मनपसंद से एक शानदार पोस्टर तैयार कर सकते हैं।
  • आसानी से उपयोग: यह ऐप आपको प्ले स्टोर में बिलकुल आसानी से मिल जाएगा और इसे आप अपने एंड्रॉयड फोन में डाउनलोड कर सकते हैं!
  • इस ऐप में आपको बहुत सारे फीचर्स बिल्कुल फ्री में यूज करने को मिलेगा। इनका इस्तेमाल करके आप शानदार पोस्टर बना सकते हैं।
  • Canva Pro: यदि आप बेहतर और अधिक अट्रेक्टिव ग्राफ़िक डिजाइनिंग करना चाहते है तो आप केनवा प्रो का इस्तेमाल कर सकते है।
  • जिसमे आपको प्रीमियम फोटो एडिटिंग और पोस्टर मेकिंग ऑप्शन मिल जाते है इससे आप किसी भी ब्रांड का लोगो, इंस्टाग्राम, फेसबुक पोस्ट एडिटिंग कर सकते है
  • शेयरिंग और एक्सपोर्ट: इस ऐप में तैयार पोस्टर को आप आसानी से किसी के भी साथ उसके फोन में व्हाट्सएप या ईमेल करके भेज सकते हैं। तैयार पोस्टर को सोशल मीडिया पर भी शेयर किया जा सकता है।

3. Festival Studio: Poster & Banner Maker

यदि आपको कोई फेस्टिवल जैसे दीपावली, होली, स्वतंत्रता दिवस, राखी आदि का पोस्टर तैयार करना हो तो इसके लिए सबसे बेस्ट इंडियन फेस्टिवल वीडियो और पोस्टर मेकर ऐप है।

इस एप्लिकेशन के मदद से आप अपने पोस्टर को डिजाइन कर सकते हैं, उसमें एडिटिंग करके अपनी पिक्चर, फेस्टिवल टेम्प्लेट, रंगीन फ्रेम और कई अन्य चीजों को भी जोड़ कर सकते हैं, आपके द्वारा डिजाइन किए गए प्रिंट को आसानी से एक बड़े पोस्टर में बदला जा सकता है।

इस एप में आपको विभिन्न प्रकार के फेस्टिवल, 30000 से भी अधिक पोस्टर कोट्स और इमेज मिल जाते हैं। इसके साथ ही लगभग 10 भाषाओ में आप इसमें पोस्टर तैयार कर सकते हैं।

Application NameFestival Studio: Poster & Banner Maker
App download5L+ Downloads
Rating3.8 (Star)
Playstore पर Reviews1T Reviews
Offered by360 branding studio
App Size33 Mb
उपलब्धताAndroid 7.0 and up
Released On06-Aug-2020

Festival Studio: Poster Maker की विशेषताएं

  • शानदार एडिटिंग फीचर: इस ऐप में विभिन्न टेंपलेट्स और tool दिए गए हैं जिनकी मदद से आप शानदार तरीके से अपने पोस्टर को एडिट कर सकते हैं और उसमें फोटोस ऐड कर सकते हैं।
  • आसानी से इस्तेमाल – इस ऐप को इस्तेमाल करना बेहद आसान है इसमें कोई प्रीमियम वर्जन या सब्सक्रिप्शन नहीं होता है आप इसे बिल्कुल फ्री में यूज कर सकते हैं।
  • शेयर की सुविधा: इस ऐप का इस्तेमाल करके आप अपने द्वारा बनाए गए पोस्टर को आसानी से शेयर कर सकते हैं। आपके द्वारा बनाए गए सभी पोस्टर इस ऐप में लंबे समय सेव भी रहेंगे।

4. Adbanao Festival Poster Maker

यह एक ऑल-इन-वन पोस्टर मेकर और फोटो, वीडियो एडिटिंग मोबाइल एप है, जिसके मदद से आप बहुत ही शानदार फेस्टिवल पोस्टर, बैनर, टेम्प्लेट, फेस्टिवल कार्ड, बधाई कार्ड, निमंत्रण कार्ड, कवर फोटो, थंबनेल,  विज्ञापन आदि editing कर सकते है।

अगर आप अपने कार्य क्षेत्र में बिज़नस या दूसरी प्रोफेशनल चीजों का विज्ञापन करना चाहते हैं तो Adbanao Festival Poster Maker आपके लिए एक अच्छा विकल्प है। क्योंकि इस ऐप का इस्तेमाल करना बेहद आसान है और इसके लिए कोई प्रीमियम वर्जन भी नहीं लेना होगा।

एक मिलियन से भी ज्यादा लोग इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल करते हैं। व्हाट्सअप स्टीकर, फेस्टिवल, बर्थडे कोट्स, आदि का इस्तेमाल भी आप अपने पोस्टर और वीडियो में कर सकते है।

Application NameAdbanao Festival Poster Maker
App download10L+ Downloads
Rating4.3 (Star)
Playstore पर Reviews9T Reviews
Offered byUpscale media Pvt. Ltd.
App Size39 Mb
उपलब्धताAndroid 5.0 and up
Released On07-Jul-2020

Adbanao Festival Poster Maker की विशेषताएं

  • बैकग्राउंड रिमूव और एडिटिंग: इस ऐप में बैकग्राउंड को रिमूव करना और फोटो को ऐड करना काफी आसान होता है इसलिए आप अपना पोस्टर अपने हिसाब से बना सकते हैं।
  • शानदार स्टीकर और कलर्स: इसे इस्तेमाल से बनने वाले पोस्टर काफी रंगीन हो सकते हैं और इसमें आप शानदार स्टिकर को भी जोड़ सकते हैं। अलग अलग इफेक्ट्स को एडिटिंग में ऐड कर सकते है। 
  • शेयरिंग और सेविंग: इस ऐप में बनाए गए पोस्टर को आप आसानी से अपने परिवार और दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं और फोन की गैलरी में भी सेव करके रख सकते हैं। पोस्टर और वीडियो आदि को अपने सोशल अकाउंट में अपलोड कर सकते है।

5. Hindi Poster Maker – Design Ads

अगर आप चाहते हैं जी आप का पोस्टर हिंदी भाषा में हो तो Hindi Poster Maker – Design Ads एप्लीकेशन आपके बेहद काम आने वाला है। इसके अलावा आप पोस्टर में जन्मदिन स्टिकर, स्माइली स्टिकर, सुंदर हिंदी कोट्स, फोटो इत्यादि जोड़ सकते है।

आसानी से आप अपनी जरूरत के हिसाब से पोस्टर साइज को कस्टमाइज भी कर सकते हैं। Hindi Poster Maker – Design Ads App के मदद से फ़ेसबुक कवर, फ़ेसबुक पोस्ट, मैगज़ीन कवर, YouTube थंबनेल, Google प्रोफ़ाइल इमेज को क्रिएट और डिज़ाइन कर सकते है।

इस ऐप में दिए गए टूल और हिंदी फॉन्ट की मदद से आप खुद अपना हिंदी पोस्टर तैयार कर सकते हैं। अपने एंड्रॉयड फोन से बनाकर इसे एक बड़े पोस्टर का रूप दे सकते हैं।

Application NameHindi Poster Maker – Design Ads
App download5L+ Downloads
Rating4.1 (Star)
Playstore पर Reviews6T Reviews
Offered byBhima Apps
App Size92 Mb
उपलब्धताAndroid 4.4 and up
Released On24-Mar-2020

Hindi Poster Maker – Design Ads की विशेषताएं

  • हाई क्वालिटी प्रोफेशनल पोस्टर: इस ऐप का इस्तेमाल बड़े-बड़े प्रोफेशनल पोस्टर बनाने के लिए भी किया जा सकता है, आपके द्वारा तैयार पोस्टर की क्वालिटी हाई होती है।
  • हिंदी भाषा का उपयोग: इस ऐप में आप हिंदी भाषा का प्रयोग करके पोस्टर बना सकते हैं, इसमें आपको हिंदी लिखने के लिए कई टूल मिल जाएंगे, इससे आप का पोस्टर बेहद रंगीन और खूबसूरत भी लगेगा।
  • शानदार ग्राफिक डिजाइनिंग: इस ऐप में काफी शानदार ग्राफिक डिजाइनिंग दिया हुआ है जिसके इस्तेमाल से पोस्टर काफी सुंदर और मॉडर्न बनाया जा सकता है। बैकग्रॉउंड एडिटिंग, फ़िल्टर, इफेक्ट्स का इस्तेमाल कर अमेजिंग ग्राफिक डिज़ाइन तैयार कर सकते है। 

अंत में – Conclusion

अंत में, जैसा की आज हमने Poster Banane Wala Apps 2023 के बारे में जाना जो की बहुत ही सरल और यूजर – फ्रेंडली इंटरफ़ेस प्रोवाइड करते है। इनके माध्यम से हर कोई बिना किसी क्नोलाज और स्किल्स के हाई लेवल पोस्टर डिज़ाइन कर सकता है।

इन एप्लीकेशन के हेल्प से आप फ्री में, ब्रांड लोगो, यूट्यूब थंबनेल बेहतरीन रंगो और बैकग्रॉउंड के साथ तैयार कर सकते है। आपको अब किसी भी प्रकार की मेहनत नहीं लगानी होगी सिर्फ वन क्लिक पर एडिटिंग कर सकते है।

उम्मीद है आपको हमारा यह लेख (Poster Banane Wala Apps 2023) पसंद आया होगा! लेख से संबंधित कोई भी अपना विचार या सुझाव हो नीचे कमेंट में लिखकर अवश्य बताये।

Leave a Comment

error: Content is protected !!