USB क्या है? और इसके प्रकार (USB Full Form, Types, Version in Hindi)

Spread the love
Rate this post

नमस्कार दोस्तों, क्या आप USB Full Form क्या है? USB क्या होता है? और यूएसबी कितने प्रकार के होते है?(Types of USB in Hindi) जानते है! आज के इस हिंदी लेख में हम यूएसबी के बारे में (USB in Hindi) आपको विस्तारपूर्वक बताने वाले है! 

आमतौर पर, यूएसबी केबल लगभग सभी के घर में देखने को मिल जाती है! कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के चार्जिंग या डाटा आदान प्रदान के लिए जिस तार यानि की वायर इस्तेमाल में लाया जाता है उसे यूएसबी के रूप में जाना जाता है!

इस लेख में आपको यूएसबी के अलग अलग प्रकार और कई Version के बारे में बताया जाएगा! इसके लिए आप आर्टिकल को अंत तक अवश्य पड़ें! कई बार इस प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक क्नोलाज होना बहुत जरुरी होता है!

तो चलिए अब बिना किसी देरी के शुरू करते है और USB क्या होता है? USB Full Form क्या है? और यूएसबी कितने प्रकार के होते है? इसके साथ ही USB Versions के बारे में जान लेते है!

USB Full Form
USB kya hai in Hindi

यूएसबी की फुल फॉर्म क्या है?

USB Full Form: यूएसबी का Full form “Universal Serial Bus” होता है!

यह एक plug–and–play interface होता है जो एक computer को दूसरे से communicate करने में help करता है!

RAM क्या होता है? रैम के कार्य? RAM कितने प्रकार की होती है?

यूएसबी क्या है? What is USB in Hindi

USB Kya Hai: यूएसबी एक प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक टूल होता हैं जिसका इस्तेमाल कंप्यूटर और किसी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को आपस में जोड़ने के लिए किया जाता हैं!

सभी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को चार्ज करने और एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस में डाटा transfer करने के लिए एक cable यानी की wire का उपयोग किया जाता है! उसे ही यूएसबी कहा जाता है!

USB Cable की मदद से दूसरे डिवाइस जैसें की keyboard, mouse, printer, monitor और scanner आदि को कंप्यूटर से जोड़ा जाता है!

USB एक industry standard है जो short distance में डाटा transfer करता हैं!

एक समय था जब कंप्यूटर को अन्य उपकरणों से कनेक्ट करना आसान नही था!

सभी उपकरणों के लिए अलग–अलग ports और connectors होते थे!

लेकिन इन सब परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए पोर्ट और कनेक्टर की जगह पर standard को अस्तित्व में लाया गया जिससे connection प्रक्रिया को सरल बनाया जा सकता था!

USB का इतिहास क्या है?

जैसा की मैने पहले बताया की पहले इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को एक दूसरे से जोड़ना बहुत ही मुश्किल था!

इसी समस्या से उभरने के लिए 1994 में विश्व की सात बड़ी कंपनियों (Intel, Microsoft, IBM, Compaq, Dec, Nortal And Nec) ने मिलकर USB बनाने का काम शुरू किया!

इसके बाद January, 1996 मे USB का पहला 1.0 version लॉन्च किया था! यह version लॉन्च होने के बाद सफल रहा!

यूएसबी के पहले version के सफल होने का सबसे ज्यादा credit Mr.Ajay Bhatt को जाता है, जिन्होंने Intel company में काम करते हुए USB standard पर काम किया!

USB Devices कौन–कौन से होते हैं?

यूएसबी device ऐसे उपकरण होते है USB cable और Ports की मदद से Technology के आधार पर अपने काम को करते है! आज के समय लाखों usb devices का इस्तेमाल किया जाता हैं!

what is USB in hindi

नीचे मैंने कुछ usb devices के बारे में बताया है जिनको प्रायः उपयोग में लाया जाता है!

  • डिजिटल कैमरा (Digital Camera)
  • एक्सटर्नल ड्राइव (External Drive)
  • आइपॉड या अन्य एमपी3 प्लेयर (iPod, MP3 player)
  • कीबोर्ड (Keyboard)
  • कीपैड (Keypad)
  • माइक्रोफ़ोन (Microphone)
  • माउस (Mouse)
  • प्रिंटर (Printer)
  • जोस्टिक (Joystick)
  • जंप ड्राइव / थंब ड्राइव (Jump drive /Thumb drive)
  • स्कैनर (Scanner)
  • स्मार्टफोन (Smartphone)
  • टेबलेट (Tablet)
  • वेबकैम (Webcam)

यह रहे कुछ यूएसबी डिवाइस जिनको usb cable की मदद से कंप्यूटर से कनेक्ट करते है! साथ ही डाटा और पावर शेयर किया जाता है!

टीआरपी क्या है? टीवी चैनल का टीआरपी कैसे चैक करते है?

USB Ports Device में कहां पर मौजूद होते है?

USB ports उस slot को कहते है जहां पर USB को इंसर्ट किया जाता है! जैसे की मोबाइल फोन के चार्जिंग के लिए जो slot दिया गया होता है उसे USB Port कहते है!

ज्यादातर उपकरणों में 1 या 2 यूएसबी पोर्ट हो सकते हैं! वही लैपटॉप में दो या दो से ज्यादा यूएसबी पोर्ट हो सकते हैं!

मोबाइल और टैबलेट में यूएसबी पोर्ट नीचे की साइड होते है जिसका इस्तेमाल सामान्य रूप से चार्जिंग के लिए होता हैं!

जबकि लैपटॉप में दोनों साइड usb port मौजूद होते हैं! वही डेस्कटॉप के सामने के तरफ दो जबकि पीछे छः से आठ पोर्ट हो सकते हैं!

यूएसबी के प्रकार कितने होते हैं? Types of USB in Hindi

Types of USB in Hindi: क्या आपको पता है की यूएसबी के कौन–कौन से टाइप्स हैं? अक्सर अलग–अलग उपकरणों के लिए अलग–अलग तरह के USB cable का इस्तेमाल होता है!

आपकी जानकारी के लिए यहां मैने यूएसबी के कुछ टाइप्स के बारे में बताया है!

  • USB Types-A
  • USB Types-B
  • USB Types-C
  • USB Typs A mini & micro

1). USB Type–A

Type A सामान्य तौर पर सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला कनेक्टर है! लैपटॉप और कंप्यूटर यह कनेक्टर इस्तेमाल होते है!

इसके अतिरिक्त पुराने कीपैड फोन और माउस, कीबोर्ड, पेन ड्राइव में यही उपयोग होता हैं!

2). USB Type–B

इन connectors का इस्तेमाल बहुत कम होता है! यह दिखने में थोड़े बड़े होते है और चौकोर होते हैं!

इनको मॉडम, स्कैनर, कीपैड फोन और प्रिंटर में किया जाता हैं

3). USB Type–C

आजकल Type C का ज्यादातर इस्तेमाल होने लगा हैं! यह साइज में छोटे और पतले होते हैं!

इनका उपयोग ज्यादातर स्मार्टफोन में चार्जिंग के लिए होने लगा है! साथ ही laptop में इसको इस्तेमाल किया जाने लगा है!

4). USB Type A mini & micro

इन दोनों कनेक्टर का इस्तेमाल न के बराबर होता! जब से नए कनेक्टर मार्केट में आए है तब से पुराने कनेक्टर रिप्लेस हो चुके हैं!

 Pegasus Zero Click Attack क्या है? पेगासस हैकिंग टेक्नोलॉजी की चर्चा क्यों हो रही है?

USB Version का क्या मतलब है? – USB Version in Hindi

जब से USB का आविष्कार हुआ हैं तब से लेकर आज तक usb के कई सारे version देखे जा सकते है!

USB Version का अभिप्राय पुराने मॉडल में बदलाव करके उनके features को update करने से हैं!

यूएसबी के कुछ Version के बारे में जान लेते है जो इस प्रकार निम्न है!

1). USB 1.0

USB 1.0 को साल 1996 में जनवरी में लॉन्च किया गया था! जब इनको लॉन्च किया गया था जब इतने ज्यादा डिवाइस उपलब्ध नहीं थे जिसकी वजह से इनका काफी कम उपयोग होता था!

उस समय लोग फ्लॉपी ड्राइव का उपयोग अधिकतर करते थे! इनकी data transfer की स्पीड 1.5mbps थी जो आज के मुकाबले काफी कम है इसलिए अब ये इस्तेमाल नही किए जाते!

2). USB 1.1

USB 1.1 को पहले version के लॉन्च होने के 2 साल बाद September 1998 में मार्केट में लाया गया!

इनकी स्पीड पहले वाले से ज्यादा तेज थी! इसकी स्पीड 12mbps थी!

3). USB 2.0

USB के इस नए version को अप्रैल 2020 में नए फीचर्स के साथ मार्केट में लॉन्च किया गया था!

इसको Microsoft, intel और Compaq ने मिलकर बनाया था!

इसका इस्तेमाल आज भी काफी डिवाइस में किया जाता हैं! USB 2.0 की स्पीड 480mbps है जो पिछले बाकी version से कही ज्यादा हैं!

4). USB 3.0

November 2008 में USB 3.0 को लॉन्च किया गया था! यह 2.0 का ही नया version है!

USB 3.0 डाटा transfer की स्पीड 5gbps कर दिया गया जो पिछले वाले की कही ज्यादा अधिक हैं!

5). USB 3.1

साल 2013 में यूएसबी के नए वर्जन को लॉन्च किया था! पुराने वर्जन को सुधार कर 3.1 को मार्केट में लाया गया था!

इस वाले version की स्पीड पहले वाले के मुकाबले दोगुनी ज्यादा हैं! इसकी डाटा transfer करने की स्पीड 10gbps है!

6). USB 3.2

इस version को साल 2017 में मार्केट में उतारा गया था! USB 3.2 Type C के रूप में देखे जा सकते है! यूएसबी को समय के अनुसार अलग अलग हाई स्पीड में बदला भी जाता है।

अब लगभग सभी डिवाइस में type c का ही उपयोग होने लगा है! इसकी स्पीड 20gbps हैं!

Monitor क्या होता है? मॉनिटर कितने प्रकार के होते हैं?

USB के लाभ कौन–कौन से है? USB Advantages in Hindi

एक यूएसबी के कई सारे लाभ हो सकते हैं! यूएसबी के लाभ को नीचे mention किया गया हैं!

  • यूएसबी के जरिए बहुत ही आसानी से डाटा को एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस में ट्रांसफर किया जा सकता है!
  • इसको इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है!
  • USB size में छोटे होते हैं इसलिए इसे carry करना आसान है!
  • इसे किसी भी डिवाइस से connect और disconnect करना आसान हैं!
  • USB के द्वारा डाटा बहुत तेजी से ट्रांसफर किए जा सकते हैं
  • इनकी कीमत भी सस्ती होती है!

FAQs – USB से संबधित सवाल हिन्दी में

Q1. यूएसबी cable का उपयोग क्या है?

Ans. यूएसबी केबल का उपयोग करके, आप इस डेटा केबल के माध्यम से एक उपकरण से दूसरे उपकरण जैसे की कम्प्युटर से कम्प्युटर, या फिर कम्प्युटर से smartphone के साथ अपने डेटा को ट्रांसफर कर सकते हैं। इसे अक्सर कंप्यूटर या लैपटॉप को मोबाइल फोन, कैमरा, प्रिंटर या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण से कनेक्ट करने के लिए उपयोग किया जाता है।

Q2. यूएसबी केबल क्या होता है?

Ans. यूएसबी केबल (USB cable) एक प्रकार का केबल होता है जो USB (Universal Serial Bus) Port के माध्यम से आपके Data को एक device से दूसरे Device में ट्रांसफर करने के लिए उपयोग किया जाता है। यह केबल सामान्य रूप से कंप्यूटर, लैपटॉप, मोबाइल फोन, कैमरा, प्रिंटर या फिर किसी अन्य इलेक्ट्रॉनिक Devices को कनेक्ट करने के लिए उपयोग किया जाता है।

यूएसबी केबल डेटा को ही नहीं, बल्कि Power Transfer के रूप मे भी Use किया जाता हैं! जैसे की आप अपने फोन को भी USB Cable की मदद से Charge करते हैं!

Q3. USB किस प्रकार का स्टोरेज है?

Ans. USB एक प्रकार का Port होता है, जो आपके Data को आपके कंप्यूटर से या फिर किसी अन्य Device से Transfer करने के लिए उपयोग किया जाता है। यूएसबी Drive एक प्रकार का Storage होता है जो USB Port के माध्यम से कंप्यूटर के डेटा को स्टोर करता है और उसके अलावा आप उसी USB Port के माध्यम से उस Data को एक से दूसरे कंप्यूटर या फिर उपकरण पर Transfer कर सकते है।

ये USB ड्राइव आमतौर पर Flesh Memory Technology के आधार पर बनाए जाते हैं और देखने में और आकार में काफी छोटे और Portable होते हैं! इस वजह से USB Storage काफी ज्यादा उपयोगी स्टोरेज डिवाइस होते हैं।

Q4. क्या एक USB केबल से एक से अधिक डिवाइस को कनेक्ट करना संभव है?

जी हाँ, एक USB केबल के माध्यम से एक से अधिक डिवाइस को कनेक्ट करना संभव है। इस प्रकार के कनेक्शन को USB हब कहा जाता है। USB हब का उपयोग करके आप एक USB पोर्ट को अन्य कई पोर्टों में बदल सकते हैं।
उदाहरण के लिए, आप अपने कंप्यूटर के USB पोर्ट से एक USB हब कनेक्ट कर सकते हैं और उस हब में अन्य USB डिवाइस जैसे माउस, कीबोर्ड, प्रिंटर, हार्ड ड्राइव आदि कनेक्ट कर सकते हैं। इस प्रकार, एक USB केबल के माध्यम से एक से अधिक डिवाइस को कनेक्ट करना बहुत सरल हो जाता है।

निष्कर्ष Conclusion

आज के इस पोस्ट में हमने USB क्या होता है? और USB Full Form क्या है? और यूएसबी कितने प्रकार के होते है?(USB Types in Hindi) के बारे में विस्तार से जाना!

इसके साथ ही USB के लाभ कौन–कौन से है? (USB Advantages in Hindi), USB Version के बारे में बताया!

पोस्ट अच्छी लगे तो अपना एक लाइक जरूर दें और आर्टिकल को सोशल मिडिया (WhatsApp, Instagram, twitter) पर शेयर अवश्य करे!

इस लेख “USB Kya Hai in Hindi” से संबंधित कोई भी सवाल, विचार और जानकारी को नीचे कमेंट सेक्शन में लिखकर जरूर बताये!

इस पोस्ट को अंत तक पढ़ने हेतु आपका बहुत बहुत धन्यवाद! 

Leave a Comment

error: Content is protected !!