लिनक्स क्या हैं? प्रकार और इतिहास क्या है? (What is Linux in Hindi)

Spread the love
5/5 - (1 vote)

Hello दोस्तों, क्या आप जानते हैं की लिनक्स क्या है? (Linux kya hai). क्या आपको मालूम है की आज Linux हमारे हर एक Device जैसे Mobile, Car, Computer और तो और हमारे घर में मौजूद लगभग सभी उपकरणों में इस्तेमाल किया जाता है!

आमतौर पर Linux उन सभी उपकरणो में इस्तेमाल होता है जिन सभी उपकरणो को हम Internet से जोड़ सकते है! चाहें आप कोई भी डिवाइस जिनमें ऑपरेटिंग सिस्टम इस्तेमाल किया जाता है, उठा कर देख ले, लिनक्स का उपयोग होता है! 

आज के समय में watch, स्मार्टफोन, लैपटॉप, Car हो या फिर रेफ्रिजेनरटेर, सभी में लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम मौजूद होता है!

तो दरअसल बात यह आती हैं की अगर Linux आज इतना इस्तेमाल हो रहा है! तो लिनक्स के बारे में अभी भी बहुत कम लोगो को क्यों पता है? और इसका इन सभी उपकरणों में कहां पर इस्तेमाल होता है?

इसलिए बिना किसी देर के आगे बढ़ते हुए आज इस Blog के माध्यम से हम जानते है की Linux kya hai और लिनक्स को किसने बनाया (What is Linux and who made Linux OS), लिनक्स का इतिहास और बहुत कुछ!

What is Linux in Hindi
What is Linux in Hindi

लिनक्स क्या होता हैLinux kya hai in Hindi

Linux kya hai: लिनक्स यूनिक्स ऑपरेटिंग सिस्टम का एक बहुत ही प्रचलित फ्री और ओपन सोर्स version है! इसे 1990 के दशक में पहली बार दुनिया के सामने लाया गया! लिनक्स का सोर्स कोड इंटरनेट पर freely में available है!

अगर सीधी भाषा में और एक लाइन में लिनक्स को देखा जाये तो Linux Windows और Mac की तरह एक Operating System (ऑपरेटिंग सिस्टम) है! लेकिन, Windows और Mac OS से बिलकुल अलग है!

जैसा की आप जानते है, एक Computer या Laptop में सबसे पहले Operating System Install करना होता है! यह Computer का सबसे पहला Software होता है!

इसके बाद ही आप Computer को चालू कर सकते है! और अक्सर अपने लोगो से सुना भी होगा की इसके Laptop में Window 10 OS है या उसके Laptop में Window 8 OS है! या आजकल मैक बुक में Mac OS तो आप जानते ही है!

ठीक ऐसे ही, Linux भी एक Operating System (ऑपरेटिंग सिस्टम) है! जो किसी Computer, Laptop या किसी अन्य उपकरण में एक Operating System के रूप में Install किया जाता जाता है!

Linux, Unix परिवार का एक Free तथा Open-Source Software है! मतलब Linux Software को आप Internet से डाउनलोड कर सकते है! और अपने निजी उपयोग की लिए इस्तेमाल कर सकते है!

और साथ ही यदि आप Linux में अच्छा ज्ञान रखते हो तो आप Linux Software को Internet से Download करने के बाद बिलकुल Free में इसके Code को Modify अर्थात बदल कर बेच भी सकते है!

हालाँकि ऐसा आप गलती से भी किसी और Operating System के साथ नहीं कर सकते है!

है ना बिलकुल अलग?

लिनक्स का इतिहास History of Linux in Hindi

Linux को सन 1991 में Linus Torvalds ने विकसित किया! जिसमे उनका साथ फ्री ओपन सोर्स फोडेशन के Developers ने दिया! दरअसल उस समय Linus Torvalds Linux को एक Unix Operating System, मिनिक्स की तरह बनाना चाहते थे!

आज Linus Torvalds को Father of Linux के तौर पे भी जाना जाता है! उस समय Linus Torvalds यूनिवर्सिटी ऑफ़ हेलसिंकी के एक स्टूडेंट थे!

सन 1983 में रिचर्ड स्टॉलमैन द्वारा GNU Project (जीएनयू प्रोजेक्ट) की शुरुआत की गयी! जिसका उद्देश्य Free Software System तैयार करना था! रिचर्ड स्टॉलमैन को Father of GNU के तौर पे भी जाना जाता है!

एक Complete Free Opensource GNU/Linux सिस्टम बनाने के लिए रिचर्ड स्टॉलमैन और Free Opensource Foundation टीम ने मिलकर Linux Operating system के लिए Utilities बनाना Start किया और जिन्हे बाद में Linux Kernel में add कर दिया गया!

लिनक्स प्रचालन तन्त्र में हिन्दी प्रदर्शन एवं टंकण हेतु ऑप्शन उपलब्ध है। हिन्दी टंकण के लिए इसमें हिन्दी का मानक कीबोर्ड इन्स्क्रिप्ट अन्तर्निर्मित होता है। इसके अलावा फोनेटिक टाइपिंग हेतु स्किम के द्वारा कीबोर्ड से भी जोड़ा जा सकता है।

लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम की विशेषता (Features of Linux in Hindi)

लिनक्स एक ऑपरेटिंग सिस्टम है जो संगठित तरीके से विकसित किया गया है। यह एक Open Source Software है, जिसका मतलब इसे किसी भी व्यक्ति द्वारा मुफ्त में उपयोग किया जा सकता है।

इसके अलावा, लिनक्स सिस्टम अत्यंत सुरक्षित और तेज होता है। यह विभिन्न विशेषताओं के साथ आता है जो इसे और भी अधिक उपयोगी बनाते हैं। यहां हम लिनक्स के कुछ महत्वपूर्ण फीचर्स के बारे मे चलिये बात करते हैं!

Open Source Software

लिनक्स सॉफ्टवेयर का Source Code Sabhi उपयोगकर्ताओं के लिए इंटरनेट पर बिलकुल फ्री में उपलब्ध है। यानी की आप भी लिनक्स के सोर्स कोड़ को Customaize करके अपने लिए एक नया सॉफ्टवेर बना सकते हैं!

तेज (Fast)

लिनक्स एक बहुत ही तेज सिस्टम है। यह इसलिए क्यू की यह ऑपरेटिंग सिस्टम बहुत कम संसाधनों पर काम करता है।

सुरक्षित (Security)

लिनक्स सिस्टम बहुत ज्यादा सुरक्षित होता है। यह एक आधारभूत सुरक्षा ढांचा प्रदान करता है जो इसे बेहद सुरक्षित बनाता है।

इसमें लॉगिन और पासवर्ड विवरण, फाइल एक्सेस अनुमतियों और वायरस स्कैनर जैसे विभिन्न सुरक्षा फ़ीचर्स शामिल होते हैं। अर्थात आप एक Linux एड्मिनिस्ट्रेटर के तौर पर सभी प्रकार की Security को Mange भी कर सकते हैं!

लिनक्स डिस्टिब्यूशन क्या है? (Linux Distribution in Hindi)

अधिकतर लोगो को लिनक्स और लिनक्स डिस्ट्रीब्यूशन में अंतर स्पष्ट नहीं हो पता है! तो आपको बता दे की असल में लिनक्स एक open source software कोड है!

और यह कोड इंटरनेट पर फ्री में उपलब्ध है! आप इस कोड को फ्री में डाउनलोड कर सकते है! इस कोड को लिनक्स कर्नल कहते है!

इसलिए जब कभी भी लिनक्स कोड यानी की लिनक्स कर्नल को फ्री में डाउनलोड करके इस कोड को अपने अनुसार Modify अर्थात बदल कर एक नया ऑपरेटिंग सिस्टम तैयार किया जाता है तो इस नये ऑपरेटिंग सिस्टम को ही लिनक्स डिस्ट्रीब्यूशन कहते है! 

अभी तक कई पॉपुलर लिनक्स डिस्टिब्यूशन (लिनक्स डिस्ट्रिब्यूटेड ऑपरेटिंग सिस्टम) बनाये जा चुके है! आप इन्हे डाउनलोड करके लिनक्स चला सकते है!

तो चलिए कुछ पॉपुलर लिनक्स डिस्टिब्यूशन की लिस्ट के बारे में जानते है!

  • Redhat
  • CentOS
  • Ubuntu
  • Debian
  • Gentoo
  • Fedora
  • OpenSUSE
  • Cloud Linux
  • Linux Mint
  • Arch Linux
  • Manjaro
  • Oracle Linux
  • Slackware
  • Mageia
  • Clear Linux
  • Rocky Linux

You May Like:

लिनक्स के प्रकार | Types of Linux in Hindi

Linux एक ऐसा ऑपरेटिंग सिस्टम है जो कुछ मुख्यत open Source सॉफ्टवेयर्स को संचालित करता है!

यह open source के अनुसार बनाया गया है और आप इसे बिना कोई लागत के डाउनलोड और इस्तेमाल कर सकते हैं!

Linux को सभी प्रकार के कंप्यूटर पर इस्तेमाल किया जा सकता है, जैसे कि डेस्कटॉप, लैपटॉप, सर्वर, स्मार्टफोन और अन्य डिवाइसेस इत्यादि!

लिंक्स के प्रकार की बात करें तो, लिनक्स के कई अलग-अलग प्रकार के डिस्ट्रीब्यूशन होते हैं, जिन्हें आम तौर पर “डिस्ट्रोस” भी कहा जाता है।

इनमें से नीचे बताए गए कुछ सबसे लोकप्रिय में शामिल हैं:

Ubuntu (उबंटू): डेस्कटॉप और लैपटॉप कंप्यूटरों के लिए एक लोकप्रिय पसंद, उबंटू अपने उपयोगकर्ता के अनुकूल इंटरफेस और डेवलपर्स और उपयोगकर्ताओं के बड़े समुदाय के लिए जाना जाता है।

Fedora (फेडोरा): रेड हैट द्वारा प्रायोजित एक समुदाय-संचालित डिस्ट्रो, यह मुक्त और ओपन-सोर्स सॉफ़्टवेयर और इसकी अत्याधुनिक सुविधाओं पर ध्यान केंद्रित करने के लिए जाना जाता है।

Dabine (डेबियन): सबसे पुराने और सबसे स्थिर लिनक्स डिस्ट्रोस में से एक, डेबियन अपने मजबूत पैकेज प्रबंधन प्रणाली और सॉफ्टवेयर पैकेजों के बड़े संग्रह के लिए जाना जाता है।

Ark (आर्क लिनक्स): एक हल्का, रोलिंग रिलीज़ डिस्ट्रो जो अपने लचीलेपन और उन्नत सुविधाओं के लिए जाना जाता है।

Mint: एक उबंटू-आधारित डिस्ट्रो जो उपयोग में आसानी और पूर्व-स्थापित मल्टीमीडिया कोडेक्स के लिए जाना जाता है।

Manjaro (मंज़रो): एक आर्क-आधारित डिस्ट्रो जो उपयोग में आसानी और शुरुआती-अनुकूल सुविधाओं के लिए जाना जाता है।

ये कई अलग-अलग प्रकार के उपलब्ध लिनक्स वितरण के कुछ उदाहरण हैं। और प्रत्येक डिस्ट्रो की अपनी अनूठी विशेषताएं और लक्षित दर्शक होते हैं, इसलिए यह आपकी आवश्यकताओं के अनुरूप सबसे अच्छा खोजने के लिए कुछ कोशिश करने लायक होते है।

निष्कर्ष | लिनक्स क्या हैं?

आशा करता हूँ कि मै आपको Linux क्या है – Linux kya hai in Hindi और Linux का इतिहास क्या है – Linux ka Itihas kya hai के बारे में जानकारी दे पाया!

यदि आपके पास इस पोस्ट से संबधित कोई विचार और सुझाव हो तो कृपया निचे कमेंट करके जरूर अवगत कराये! और इस पोस्ट को अपने दोस्तों में अवश्य शेयर कीजिये!

आपका बहुत बहुत लिब्युक्ट्री !!

1 thought on “लिनक्स क्या हैं? प्रकार और इतिहास क्या है? (What is Linux in Hindi)”

Leave a Comment