2023 में Sarkari Results देखने Wala Apps | 5+ सरकारी रिजल्ट देखने वाला ऐप

Spread the love
2/5 - (1 vote)

नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में आपका स्वागत है तो आज हम Sarkari Results dekhne wala apps के बारे में चर्चा करने वाले है जो आपकी 10वीं, 12वीं कक्षा और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओ के रिजल्ट देखने में मदद करते हैं।

जैसा की यदि कोई भी छात्र 10th, 12th बोर्ड और एग्जाम या किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा हो। परीक्षा होने के बाद उसके रिजल्ट का इंतजार भी करते हैं और जब रिजल्ट आता है!

उस टाइम ऑफिशियल वेबसाइट पर रिजल्ट देखने में बहुत ही ज्यादा समय लग जाता है। इसलिए कुछ लोग Google में जाकर रिजल्ट को सर्च करते है।

परंतु आजकल कई इस तरह के ऐप्स बनाए गए हैं जिसमें आप सभी तरह के रिजल्ट को आसानी से देख सकते हैं!

Sarkari Results dekhne wala apps
2023 में Sarkari Results देखने Wala Apps | 5+ सरकारी रिजल्ट देखने वाला ऐप

इन एप्स को आप Google प्ले स्टोर से भी डाउनलोड कर सकते हो और इनमे एग्जाम डेट, रिजल्ट, एडमिट कार्ड, परीक्षा पैटर्न इत्यादि चेक कर सकते है। 

5+ सरकारी रिजल्ट देखने वाला ऐप | Sarkari Results Dekhne Wala Apps

हर कोई छात्र अपने स्मार्टफोन में कुछ ही मिनटों में एग्जाम रिजल्ट को चेक कर सकते है तो आइये बिना किसी देरी के सरकारी रिजल्ट देखने वाला ऐप (Best Sarkari Results dekhne wala apps) के बारे में साथ ही सभी एप के फीचर्स को विस्तार से जान लेते है 

1. All 10th 12th board result app 2023 (ऑल 10th एंड 12th बोर्ड रिजल्ट एप )

आप अगर हमारे देश भारत में जिस भी राज्य में रहते है। 10th और 12th का बोर्ड एग्जाम जब देते हो तो इस ऐप की मदद से आप फ्री में अपना रिजल्ट चेक कर सकते हो।

बोर्ड रिजल्ट एप की खास बात यह है आप अपने एग्जाम की तैयारी के लिए 10th और 12,th की सभी विषय की बुक्स इस ऐप के माध्यम से यूज कर सकते हो इसके साथ ही एग्जाम के तैयारी के लिए पिछले वर्ष के पेपर भी इसमें आसानी से प्राप्त कर सकते है।

Application NameAll 10th 12th board result app
App download50L+ Downloads
Rating4.3 (Star)
Playstore पर Reviews20T Reviews
Offered byFastResult
App Size13 Mb
उपलब्धताAndroid 4.4 and up
Released On19-jan-2017

यह एक easy-to-use मोबाइल एप्लीकेशन है, जो छात्रों को एग्जाम और रिजल्ट से संबंधित जानकारियों को प्रदान करता है। यह ऐप भारत में सभी तरह के रिजल्ट के लिए वन स्टॉप सॉल्यूशन है।

All 10th 12th board result app के फीचर्स 

  • सभी भारतीय बोर्डों का परिणाम 
  • 11वीं, 8वीं और 5वीं का रिजल्ट
  • एग्जाम टाइम टेबल, स्टडी मटेरियल और किताबें
  • मार्कशीट या स्कोर शीट डाउनलोड कर सकते है 
  • अपकमिंग रिजल्ट डिटेल्स, नोटिफिकेशन 
  • ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड एक्टिव 

2. Sarkari Results Dekhne Wala Apps (सरकारी रिजल्ट देखने वाला ऐप )

इस ऐप के नाम से ही आपको समझ में आ रहा होगा कि यह एक सरकारी एग्जाम और नौकरी से रिलेटेड ऐप है जिसमें आप किसी भी गवर्नमेंट की जॉब के रिजल्ट को देखने के लिए उपयोग कर सकते है। जो कि हर साल हमारे देश में होती रहती हैं।

इस ऐप में आप सरकारी रिजल्ट के अलावा एमपीएससी, यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, शिक्षक, पुलिस सेना, नौसेना, और वायु सेना जैसे सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के डिटेल्स, न्यूज़ और रिजल्ट आप इस ऐप में आसानी से देख सकते हो।

इसके अलावा किसी कोर्स में एडमिशन से रिलेटेड जानकारी आपको इसमें प्राप्त हो जाती है, उदाहरण के लिए जैसे कि मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम, बीएड, यूनिवर्सिटी डिप्लोमा एग्जाम सर्टिफिकेट एक्जाम, इत्यादि सभी की जानकारी आपको इस एप के द्वारा प्राप्त हो जाती है।

तो आज ही आप इस ऐप को डाउनलोड करके अपने एग्जाम के रिजल्ट को देखे।

Application NameSarkari Result App 2023
App download50L+ Downloads
Rating4.0 (Star)
Playstore पर Reviews51T Reviews
Offered bySarkari Result
App Size14 Mb
उपलब्धताAndroid 4.1 and up
Released On15-Oct-2015

हम आपको बता दें कि यह किसी सरकारी या किसी अन्य सरकारी संगठन से कोई संबंध नहीं रखता है यह और ना ही यह किसी गवर्नमेंट की ऑफिशियल ऐप है।

इस ऐप का उपयोग आप केवल रिजल्ट से संबंधित जो भी जानकारी हो उसे प्राप्त कर सकते हो।

Sarkari Result dekhne wala App के फीचर्स 

  • इसमें एग्जाम रिजल्ट के अलावा एग्जाम एडमिट कार्ड, एग्जाम डिटेल्स के बारे में जान सकते है।
  • नीट, आईआईटी, एनटीए, जेईई, मेडिकल आदि एग्जाम से संबंधित जानकारी 
  • अपकमिंग जॉब और एग्जाम की अपडेट्स 
  • डेली रोजगार न्यूज़ अपडेट
  • एग्जाम एडमिट कार्ड, जॉब कॉल लेटर डाउनलोड लिंक 

3. CBSE Board Result 2023 (सीबीएससी बोर्ड रिजल्ट देखने वाला ऐप)

सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट एप सीबीएसई बोर्ड क्लास 10th और 12th का रिजल्ट देखने के लिए एक बहुत ही अच्छा है। आपको यह ऐप तेज और एक अच्छा तरीका प्रदान करता है!

रिजल्ट देखने के लिए इस ऐप का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है।

हर कोई अपना सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट इसमें चेक कर सकता है और अपने रिजल्ट को पीडीएफ में सेव करके भी रख सकता है इस ऐप को आप डाउनलोड करके अपने एग्जाम का रिजल्ट इसमें देख सकते है।

Application NameCBSE Board Result 2023
App download3L+ Downloads
Rating4.3 (Star)
Playstore पर Reviews16T Reviews
Offered byImportant education
App Size5.2 Mb
उपलब्धताAndroid 5.0 and up
Released On14-jan-2018

यह ऐप किसी भी सरकारी ऐप या संस्था का ऑफिशियल app नहीं है इसमें केवल सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट की जानकारी प्रदान करी जाती है और यह app बस केवल शिक्षा के उद्देश्य से बनाया गया है।

CBSE Board Result 2023 के फीचर्स 

  • फुल एग्जाम डिटेल्स और फ़ास्ट रिजल्ट चेक 
  • सीबीएसई रिजल्ट को डाउनलोड कर सकते है।
  • बोर्ड एग्जाम नई अपडेट्स 
  • एग्जाम डेट, एडमिट कार्ड डाउनलोड 
  • ऑफलाइन एग्जाम रिजल्ट डाउनलोड 
  • पिछले एग्जाम रिजल्ट भी ट्रैक कर सकते है
  • सोशल मीडिया के माध्यम से अपने रिजल्ट दूसरों के साथ शेयर कर सकते हैं।

4. Bihar Board result app (रिजल्ट देखने वाला ऐप)

इस ऐप के माध्यम से आप बिहार बोर्ड रिजल्ट 10th और 12th को आसानी से देख सकते हो आप अगर बिहार के हो और 10th और 12th का रिजल्ट देखना चाहते हो तो यह app आपकी काफी मदद कर सकता है।

यह ऐप खासतौर से बिहार बोर्ड के रिजल्ट को देखने के लिए ही बनाया गया है। आप इस ऐप को डाउनलोड करके बिहार बोर्ड का रिजल्ट आसानी से देख सकते हैं। इस एप्प अभी तक 4 स्टार मिल चुके हैं।

Application NameBihar Board result app 2023
App download5L+ Downloads
Rating4.2 (Star)
Playstore पर Reviews5T Reviews
Offered byS. K Developers
App Size5.2 Mb
उपलब्धताAndroid 4.4 and up
Released On24-jan-2020

यह ऐप कोई भी ऑफिशियल app या सरकारी ऐप नही हैं। इस ऐप का देश से केवल बिहार बोर्ड के रिजल्ट की जानकारी देना है।

Bihar Board result app 2023 के फीचर्स 

  • बोर्ड रिजल्ट करंट अपडेट्स 
  • एग्जाम रिजल्ट डाउनलोड 
  • बोर्ड एग्जाम अपडेट और नोटिफिकेशन 
  • एग्जाम पैटर्न, सिलेबस पीडीएफ डाउनलोड 
  • मार्कशीट या स्कोर शीट डाउनलोड कर सकते है। 

5. UP Board Result App 2023 (यूपी बोर्ड रिजल्ट देखने वाला एप)

अगर आप यूपी में रहते हैं और यूपी के 10th 12th का बोर्ड रिजल्ट देखना चाहते हैं वह भी बहुत आसानी से तो यह app आपके लिए काफी मददगार सिद्ध हो सकता है। यह एक बहुत अच्छा app है।

इस ऐप की सबसे अच्छी और खास बात यह है कि आप इस ऐप को रजिस्ट्रेशन करके आप का रिजल्ट यूपी बोर्ड के अथॉरिटी द्वारा जारी करने पर ऑटोमेटिक आपके मोबाइल पर मेल कर दिया जाता है।

Application NameUP Board Result App 2023
App download10L+ Downloads
Rating4.0 (Star)
Playstore पर Reviews47T Reviews
Offered byImportant Education
App Size4.5 Mb
उपलब्धताAndroid 5.0 and up
Released On14-jun-2018

आप भी इस ऐप को डाउनलोड करके यूपी बोर्ड के रिजल्ट को आसानी से देख सकते है। UP Board result ऐप का किसी सरकारी या निजी संस्था से कोई संबंध नहीं है यह केवल यूपी बोर्ड के रिजल्ट को देखने के उद्देश्य से बनाया गया।

UP Board Result 2023, के फीचर्स 

  • करेंट 10th & 12th UP Board एग्जाम रिजल्ट चेक कर सकते है 
  • एग्जाम डेट चेक, एडमिट कार्ड डिटेल्स 
  • बोर्ड एग्जाम डिटेल पीडीएफ डाउनलोड 
  • प्रैक्टिकल एग्जाम डेट नोटिफिकेशन 
  • यूपी बोर्ड एग्जाम डेली अपडेट/न्यूज़

FAQ – Sarkari Results dekhne wala apps

मैट्रिक का रिजल्ट कैसे देखते हैं?

यदि आप मैट्रिक का रिजल्ट खोज रहे है तो सबसे पहले अपने किसी पसंदीदा रिजल्ट देखने वाले ऐप को अपने मोबाइल में इनस्टॉलकरके ओपन कर लीजिए और फिर उसके अपनी डेटेल्स जैसे की राज्य का नाम, शिक्षा विभाग लिखिए फिर अपना नाम और मैट्रिक कीक्लास का रोल नंबर सर्च करके अपना मैट्रिक का रिजल्ट देख सकते हैं!

नाम से रिजल्ट कैसे देखा जाता है?

सबसे पहले आप किसी भी रिजल्ट देखने वाले ऐप को अपने फ़ोन में ओपन कर लीजिए और फिर अपने राज्य को सेलेक्ट करके फिरशिक्षा विभाग को सेलेक्ट कीजिए! उसके बाद Name के विकल्प पर अपना नाम और फिर रोल नंबर तथा अन्य जानकारी लिखकर सर्च कीजिए! आपको उसके बाद अपना रिजल्ट दिखाई देगा!

इसके अलावा आप अपने राज्य की ऑफिसियल एजुकेशन वेबसाइट में विजिट करके भी अपने नाम से रिजल्ट देख सकते हैं!

निष्कर्ष – Conclusion

अंत में, बोर्ड एग्जाम रिजल्ट मोबाइल एप्लिकेशन के छात्रों, पेरेंट्स और शैक्षणिक संस्थानों के लिए परीक्षा परिणामों तक पहुंचने की पहुंच को बहुत आसान बना दिया है। 

ये एप्लिकेशन यूजर के लिए एक अनुकूल प्लेटफॉर्म प्रदान कर तुरंत और सुरक्षित रूप से अपने बोर्ड परीक्षा रिजल्ट की जांच करने की अनुमति देता है।

रिजल्ट देखने वाले मोबाइल एप्लिकेशन के कई फायदे हैं, जैसे time – to – time अपडेट, नोटिफिकेशन और एडमिट कार्ड डाउनलोड आदि। मुख्य रूप से बोर्ड रिजल्ट मोबाइल एप्लिकेशन शिक्षा क्षेत्र के डिजिटल परिवर्तन में योगदान करते हैं।

उम्मीद है आपको हमारा यह हिंदी लेख (Sarkari Results dekhne wala apps) को पढ़कर बहुत कुछ जानने को मिला होगा।पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट में अपने विचार अवश्य शेयर करें। 

Leave a Comment