क्या आप Polytechnic Course करना चाहते है या फिर Polytechnic के बारे में जानना चाहते है तो आप बहुत ही सही जगह पर पहुंचे है! इस हिंदी पोस्ट में मै आपको Polytechnic के बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूँ! जैसे पॉलीटेक्निक क्या है? (Polytechnic Kya Hai in Hindi) पॉलीटेक्निक कोर्स कैसे करें? (Polytechnic Course Kaise kare) और इसे करने के बाद क्या करें?
दरअसल दसवीं और बारवी पास करने के बाद अधिकतर छात्र अपने करियर को लेकर बड़े चिंतित रहते है! कि अब 10th या 12th करने बाद क्या करे ताकि आगे उनका करियर अच्छा हो जाये!
और अपने भविष्य को लेकर चिंतित होना भी बहुत जरुरी है! क्यों की यदि आप इस उम्र में अपने करियर के बारे में सोचेंगे तो आपका भविष्य निश्चित उज्वल और बेहतर होगा!
पॉलीटेक्निक क्या है? Polytechnic Kya Hai
Polytechnic Kya Hai in Hindi – Polytechnic (पॉलीटेक्निक) एक बहुत ही प्रसिद्ध Diploma Course (डिप्लोमा कोर्स) है! यह कोर्स टेक्निकल डिप्लोमा प्रोग्राम के अंतर्गत आता है इसलिए इसे आमतौर पर टेक्निकल डिप्लोमा भी कहा जाता है!
आसान भाषा में पॉलीटेक्निक का मतलब इंजीनियरिंग में डिप्लोमा करना होता है! और यदि आप इंजीनियरिंग में डिप्लोमा कर लेते है! तो आप सरकार द्वारा आयोजित परीक्षा को पास करके किसी सरकारी विभाग में एक जूनियर इंजीनियर बन सकते है!
यदि आप पॉलिटेक्निक डिप्लोमा कोर्स करने के बाद B.Tech करना चाहते है! तो आपको सीधे लेटर एंट्री के माध्यम से B.Tech के दूसरे ईयर यानी की सेकंड ईयर में एड्मिशन मिल जाता है!
फिर B.Tech पूरा करने बाद यदि आप सरकार द्वारा आयोजित परीक्षा उत्तीर्ण करते है! तो आप किसी सरकारी विभाग में एक Senior Engineer का पद प्राप्त करते है!
[ Polytechnic Hya Hai in Hindi – Polytechnic Course कैसे करें और इस Diploma Course करने के बाद क्या करें? ]
इसलिए साधारण शब्दों में कहे तो Polytechnic का कोर्स पूरा करने से आप इंजीनियरिंग में डिप्लोमा प्राप्त करते है! और उसके बाद आप डायरेक्ट B.Tech के सेकंड ईयर में एड्मिशन लेकर इंजीनियरिंग में डिग्री प्राप्त कर करते है!
Polytechnic कोर्स के लिए योग्यता – Qualification for Polytechnic Course
यदि आप Polytechnic कोर्स करना चाहते है तो इस डिप्लोमा कोर्स को करने के लिये निम्न लिखित योग्यता होना आवश्यक है!
- सबसे पहले आप भारत के नागरिक होने चाहिए!
- आप 10 वी या फिर 12 वी पास होने चाहिये!
- Polytechnic कोर्स करने के लिये आपके 10 वी या 12 वी में कम से कम 35 % मार्क्स होने चाहिये!
- आपके पास Polytechnic कोर्स करने के लिये मुख्यतः तीन सब्जेक्ट मैथ, साइंस और इंग्लिश होना आवश्यक है!
Polytechnic Course Fees Details
पॉलिटेक्निक कोर्स की फीस विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं और राज्यों के अनुसार अलग अलग होती है। यह शुल्क विभिन्न पाठ्यक्रमों, विषयों और इंस्टीट्यूट के प्रकार पर भी निर्भर करता है।
जैसे कि, भारत में, पॉलिटेक्निक कोर्स के लिए शुल्क आमतौर पर सरकारी और निजी पॉलिटेक्निक संस्थानों में अलग-अलग होते हैं। सरकारी पॉलिटेक्निक संस्थानों में शुल्क सामान्य रूप से कम होता है जबकि प्राइवेट पॉलिटेक्निक कॉलेज में अधिक होता है।
Polytechnic Government collages Fees
सरकारी पॉलिटेक्निक संस्थानों में पॉलिटेक्निक कोर्स के लिए फीस सामान्य रूप से 15,000 रुपये से 40,000 रुपये के बीच होते हैं। जो की निजी पॉलिटेक्निक संस्थानों में दिए जाने वाले फीस की तुलना में कम होती है।
Polytechnic Private collages Fees
प्राइवेट पॉलिटेक्निक कॉलेजो में कोर्स फीस लगभग 50, 000 से 1 लाख प्रति वर्ष हो सकती है! शुल्क संरचना के अलावा, छात्रों को अन्य शुल्कों जैसे पंजीकरण शुल्क, पुस्तकालय शुल्क, लैब शुल्क, और साक्षात्कार शुल्क जैसे अन्य शुल्कों का भी भुगतान करना होता है।
पॉलीटेक्निक कोर्स कैसे करें? Polytechnic Course Kaise Kare in Hindi
Polytechnic डिप्लोमा कोर्स को करने के लिये आपको एक Common Entrance Exam देना होता है! जिसके लिए Forms प्रत्येक वर्ष लगभग February महीने के शुरुआत में आते है!
और इस Form को भरकर जमा करने की अंतिम तिथि लगभग March महीने के अंतिम तारीख तक होती है!
उसके कुछ दिन बाद इस entrance exam की Date और आपको आपके Exam Center की Details बता दी जाती है! जहा जाकर आपको यह Exam देना होता है!
आपको इस Common entrance exam को पास करना होता है! और इस परीक्षा में आपको अच्छी रेंक लानी होती है!
आपकी रेंक के आधार पर ही आपको किस प्रकार के Polytechnic Collage जैसे – Government या Private Collage में Admission मिलेगा! और कौन सी Branch जैसे- Civil, Mechanical या कोई और में आपका एडमिशन होगा निर्भर करता है!
अच्छी रेंक लाने पर आपको Government collage में एडमिशन मिल जाता है! जहा पर Private Collage के मुकाबले बहुत काम फ़ीस होती है!
अगर आप और भी बहुत अच्छी रेंक लाते है, तो आपको आपके पसंद का Collage और आपकी पसंदीदा Branch(शाखा) भी मिल जाती है!
कॉउंसलिंग और कॉलेज का चुनाव – Counseling and Collage Selection
Common entrance exam देने के बाद जब आपको आपकी रेंक पता चल जाती है! तो उसके बाद आपको कॉउंसलिंग और कॉलेज का चुनाव करने के लिये आपके नजदीक किसी Polytechnic Collage या किसी Center में बुलाया जाता है!
कॉउंसलिंग और कॉलेज का चुनाव के लिये Documentation में आपको उन सभी collage के नाम लिखने होते है जिनमे आप Admission लेना चाहते है! (As per your Choice) और साथ ही कौन सी Branch (स्ट्रीम) आप लेना चाहते है बताना होता है!
उसके पश्चात Polytechnic मैनेजमेंट आपको आपके रेंक के आधार पर Polytechnic collage प्रदान करता है!
मैनेजमेंट द्वारा आपको आपके पसंदीदा Polytechnic Collage और पसंदीदा ब्रांच चुनने के लिए 3 से 4 चॉइस प्रदान की जाती है! आप कोई भी एक ब्रांच और एक Collage चुनकर वहा एडमिशन ले सकते है!
पॉलीटेक्निक कोर्स लिस्ट – Polytechnic Courses Lists [2020 – 2021]
Polytechnic डिप्लोमा प्रोग्राम में एक या दो नहीं बल्कि बहुत सारे ऐसे कोर्स है जिनके चुनाव से आप अपने भविष्य को बेहतर बना सकते है! और अपने पसंदीदा फिल्ड में जाकर काम कर सकते है!
तो चलिये जानते है की इस Polytechnic Diploma Program में मुख्यतः कौन कौन से कोर्स मौजूद है!
S.No | पॉलीटेक्निक कोर्स (Polytechnic Courses) |
1 | Agricultural Engineering |
2 | Architecture |
3 | Automobile Engineering |
4 | Chemical Engineering |
5 | Civil Engineering |
7 | Computer Science & Technology |
8 | Computer Software Technology |
9 | Electrical & Electronics Engineering |
10 | Electrical Engineering |
11 | Electrical Engineering (Industrial Control) |
12 | Electrical Power System |
13 | Electronics & Instrumentation Engineering |
14 | Electronics & Telecommunication Engineering |
15 | Food Processing Technology |
16 | Footwear Technology |
17 | Information Technology (IT) |
18 | Leather Goods Technology |
19 | Mechanical Engineering |
20 | Mechanical Engineering (Production) |
21 | Medical Laboratory Technology |
22 | Metallurgical Engineering |
23 | Mine Surveying |
24 | Mining Engineering |
25 | Multimedia Technology |
26 | Packaging Technology |
27 | Photography |
28 | Printing Technology |
29 | Survey Engineering |
30 | Pharmacy (2 years) |
भारत के Best पॉलीटेक्निक कॉलेज – Best Polytechnic College in India
Polytechnic Collage | City | Rank |
Government Polytechnic, Mumbai | Mumbai | 1 |
S H Jondhale Polytechnic | Thane | 2 |
Adesh Polytechnic College | Muktsar | 3 |
Agnel Polytechnic | Navi Mumbai | 4 |
Chhotu Ram Polytechnic | Rohtak | 5 |
Anjuman Polytechnic | Nagpur | 6 |
Vivekanand Education Society’s Polytechnic | Mumbai | 7 |
Adhiparasakthi Polytechnic College | Kanchi Puram | 8 |
MEI Polytechnic Colleges In India | Banga lore | 9 |
Government Polytechnic | Pune | 10 |
Ananda Marga Polytechnic | Kolar | 11 |
Seth Jai Parkash Polytechnic | Yamun anagar | 12 |
AANM & VVRSR Polytechnic | Krishna | 13 |
Andhra Polytechnic | Kakin ada | 14 |
Bongaigaon Polytechnic | Bonga igaon | 15 |
Bapatla Polytechnic College | Guntur | 16 |
Government Polytechnic College | Ambikapur | 17 |
Kalinga Polytechnic Bhubaneswar | Bhuba neswar | 18 |
Government Polytechnic Miraj | Sangli | 19 |
Yamuna Polytechnic for Engineering | Yamun anagar | 20 |
Polytechnic कोर्स करने के फायदे – Benefits of doing Polytechnic Course
अक्सर मध्यम परिवार से आने वाले छात्र और युवा 10 वी या 12 वी के बाद अपने घर की जिम्मेदारी को समझते हुए कुछ करना चाहते है!
अपने भविष्य को बेहतर बनाने के लिए उन्हें एक ऐसे कोर्स क्या ट्रेनिंग की तलाश रहती है! जिसे करने के बाद वे किसी कंपनी में या किसी सरकारी दफ्तर में नौकरी कर सके! और इस समय Polytechnic कोर्स उनके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन होता है!
10 वी या 12 वी के बाद छात्रों को Polytechnic कोर्स करने से और इसके अंतराल कंपनी या किसी औद्योगिक सस्थान में ट्रेनिंग करने का मौका भी मिलता है!
साधाहरण शब्दों में कहे तो Polytechnic कोर्स करने से निम्न फायदे होते है जैसे:
- कोई भी छात्र 10 वी या 12 वी के बाद Polytechnic कोर्स को सकता है!
- Polytechnic कोर्स करने के समय आप किसी भी कंपनी या औद्योगिक सस्थान से निशुल्क प्रैक्टिकल ट्रेनिंग ले सकते है
- Polytechnic कोर्स करने के बाद आप किसी भी कंपनी में प्राइवेट जॉब कर सकते है!
- यदि आप Polytechnic कोर्स करने के बाद कोई प्राइवेट नौकरी करने के बजाय आगे पड़ना चाहते है तो आप बी.टेक इंजीनियरिंग के 2 Year में Admission ले सकते है!
पॉलिटेक्निक में सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है?
पॉलिटेक्निक में सबसे अच्छा कोर्स विभिन्न छात्रों के लिए अलग-अलग हो सकता है, क्यूंकि यह कैंडिडेट्स के रूचि पर निर्भर करता है की वह किस क्षेत्र में अपने करियर को बढ़ाना चाहते है जैसे कुछ छात्र इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस, सिविल इंजीनियरिंग जैसे पाठ्यक्रमों में रुचि रखते हैं।
कुछ आवश्यक बाते जो छात्रों को पॉलिटेक्निक कोर्स चुनने में मदद कर सकते हैं, वे इस प्रकार हैं –
- छात्रों को अपने रूचि के अनुसार अपना पसंदीदा कोर्स, पाठ्यक्रम इत्यादि चुनना चाहिए। पॉलिटेक्निक में विभिन्न कोर्स उपलब्ध होते हैं, जिसमें शामिल होते हैं- इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर साइंस, सिविल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, आदि।
- छात्रों को एक प्रतिष्ठित और अच्छी इंफ्रास्ट्रक्चर वाले इंस्टीट्यूट का चयन करना चाहिए। इंस्टीट्यूट का प्रतिष्ठान छात्रों के करियर में एक बड़ी भूमिका निभाने में सहायक होता है।
- प्लेसमेंट: पॉलिटेक्निक में प्लेसमेंट की सुविधा दी जाती है जो छात्रों को अपने करियर को आगे बढ़ाने के अवसर प्रदान करते है।
Polytechnic करने के बाद क्या करे – What to do after doing Polytechnic
अक्सर बहुत सारे छात्रों द्वारा यह सवाल किया जाता है की पॉलिटेक्निक कोर्स को पूरा करने के बाद क्या करे! इस सवाल को लेकर आपको बिलकुल भी सोचने और परेशान होने की होने की आवश्यकता नहीं है!
Polytechnic डिप्लोमा कोर्स करने के बाद बहुत अच्छे अच्छे करियर विकल्प खुल जाते है चाहे वो सरकारी विभाग में में या प्राइवेट!
या फिर यदि आप इस डिप्लोमा कोर्स को करने के बाद आगे पढ़ाई करना चाहते है तो पड़ने में बहुत मदद मिलती है! जैसे लेटर एंट्री से सीधे इंजीनियरिंग के दूसरे साल में एडमिशन हो जाता है!
Polytechnic डिप्लोमा कोर्स को पूरा करने के बाद अलग अलग विषयो के इंजीनियरिंग और गैर -इंजीनियरिंग विभागों में नये अवसर और विकल्प मौजूद होते है!
तो चलिये आज इस कोर्स को पूरा करने के बाद क्या करे से संबधित कुछ बिन्दुओ को समझते है:
पॉलिटेक्निक कोर्स पूरा करने के बाद नौकरी के अवसर
दरअसल सरकार अपने कई सार्वजानिक इकाईयो में Polytechnic डिप्लोमा कोर्स किये हुए छात्रों को एक बेहतरीन भविष्य मौका प्रदान कराती है!
यदि आप Polytechnic डिप्लोमा कोर्स पूरा कर लेते है, तो आप किसी भी सरकारी विभाग में जूनियर इंजीनियर के पद के लिए (इंजीनियरिंग और गैर इंजीनियरिंग उम्मीदवारों दोनों के लिए) आवेदन कर सकते है!
आप Polytechnic कोर्स करने के बाद निम्नलिखित दिए हुए सरकारी शीर्ष इकाईओ या कम्पनीयो में एक इंजीनियर के पद हेतु आवेदन कर सकते है!
- रेलवे
- भारतीय सेना
- लोक कार्य विभाग
- सिंचाई विभाग
- GAEL (गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड)
- ONGC (तेल और प्राकृतिक गैस निगम)
- डीआरडीओ (रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन)
- BHEL (भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड)
- NTPC (नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन)
- लोक कार्य विभाग
- BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड)
- बुनियादी ढांचा विकास एजेंसियां
- NSSO (राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण संगठन)
- IPCL (इंडियन पेट्रोल केमिकल्स लिमिटेड)
Polytechnic कोर्स करने के बाद Engineering
अधिकतर छात्रों का सपना इंजीनियर बनना होता है! यदि आप भी एक इंजीनियर बनना चाहते है लेकिन कभी कभी टफ कॉम्पिटिशन की वजह से वे बड़े इंजीनियरिंग कोर्स जैसे बीटेक या बीई में या फिर ज्यादा फीस के कारण प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन नहीं ले पाते है!
तो ऐसे में छात्रों के लिए या आपके लिए पॉलिटेक्निक कोर्स किसी वरदान से कम नहीं होता है! आप इस डिप्लोमा कोर्स को पूरा करके एक जूनियर इंजीनियर बन सकते है!
और फिर इस कोर्स की मदद से बीटेक के दूसरे साल में सीधे प्रवेश लेकर अपनी इंजीनियरिंग की डिग्री ले सकते है!
अब आप एक सीनियर इंजीनियर के पद के लिये आवेदन कर सकते है और एक सीनियर इंजीनियर बन जाते है!
Polytechnic कोर्स करने के बाद आगे की पढ़ाई – Study after Polytechnic
Polytechnic कोर्स एक डिप्लोमा कोर्स है जिसे पूरा करने के बाद किसी भी सरकारी या प्राइवेट सस्थान में आपको आपके टेक्निकल स्ट्रीम (ब्रॉच) के अनुसार जॉब मिल जाती है!
लेकिन करियर में तरक्की, नौकरी में अच्छी पोस्ट पाने या किसी बड़े सरकारी विभाग में अवसर प्राप्त करने के लिए आपको डिप्लोमा करने के पश्चात भी आगे की पढ़ाई करने आवश्यकता होती है!
दरअसल आपको Polytechnic कोर्स में आपके ब्रांच अर्थात विषय की प्रारम्भिक से जुनियर स्तर (लेवल) तक की Theoretical and practical Knowledge (सैद्धांतिक और व्यावहारिक ज्ञान) प्रदान कर दिया जाता है! जिसके आधार पर आपको जूनियर लेवल तक की जॉब आसानी से मिल जाती है!
परन्तु भविष्य में आपको अवश्य आगे बढ़ाना होगा! और Higher Level की जॉब पाने के लिये केवल डिप्लोमा कोर्स से काम नहीं चलेगा!
इसलिये यदि आप Polytechnic कोर्स करने के बाद आगे और अध्ययन करना चाहते है तो आप B.Tech या BE कर सकते है!
आगे की पढ़ाई करने पर आपको इस डिप्लोमा कोर्स का लेटरल एंट्री योजना (स्किम) के माध्यम से भी बहुत लाभ होता है!
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न – FAQ (Frequently asked Questions)
Q1. Polytechnic का मतलब क्या होता है?
Ans: Polytechnic एक डिप्लोमा कोर्स है जिसका मतलब इंजीनियरिंग में डिप्लोमा(Engineering in Diploma)करना होता है!
Q2. Polytechnic कोर्स कितने साल का होता है?
Ans: Polytechnic Diploma कोर्स 3 साल का होता है!
Q3. पॉलिटेक्निक कोर्स के लिए पात्रता मानदंड क्या हैं?
Ans: Polytechnic में admission लेने के लिए कैंडिडेट 10वी या 12वी 35% अंको से पास होना चाहिये!
Q5. Polytechnic के Second Year (दूसरे साल) में Direct Admission (सीधे प्रवेश) कैसे मिलता है?
Ans: यदि आपने ITI (आईटीआई) कोर्स पूरा किया है तो आप लेटरल एंट्री के माध्यम से Polytechnic के दूसरे साल में Direct Admission (सीधे प्रवेश) ले सकते है! और या फिर यदि आप 12 वी पास है और SC/ST कोटे से आते है तो!
Q4. Polytechnic की फीस कितनी होती है?
Ans: Government Collages (सरकारी कॉलेजो) में Polytechnic Diploma Course की फीस प्रतिवर्ष 20,000 से 60,000 तक रुपए होती है! जबकि Private Polytechnic Collages(प्राइवेट कॉलेजो) में यह फ़ीस प्रतिवर्ष 60000 से 1 Lakh रुपए तक होती है!
- एडवांस एक्सेल कोर्स से जॉब कैसे पाएं?
- Data Entry Operator कैसे बनें?
- Animation कोर्स कैसे करें?
- कंप्यूटर साइंस इंजीनियर कैसे बने?
निष्कर्ष – Conclusion
आज के इस Hindi Blog पोस्ट में हमने पॉलीटेक्निक क्या है? (Polytechnic kya hai in Hindi) पॉलीटेक्निक कोर्स कैसे करें? (Polytechnic Course Kaise kare) in 2020 – 2021 और इसे करने के बाद क्या करें? जाना!
आशा करते है हम आपको (Polytechnic Kya Hai in Hindi) और इससे जुडी बहुत सी जानकारी दे पाये! यदि आपके पास इस Hindi पोस्ट को लेकर किसी प्रकार का कोई प्रश्न या सुझाव है तो कृपया निचे कमेंट करके जरूर बताये! हमें बहुत ख़ुशी होगी!
आप हमारे इस पोस्ट को Share (Facebook, WhatsApp, Twitter में) अवश्य करें! साथ में हमारे इस हिंदी ब्लॉग को Subscribe भी कर लें!
इस पोस्ट को पूरा पढ़ने हेतु आपका बहुत बहुत धन्यवाद!
Polytechnic ki padai hindi me hoti hai ya english ne
Polytechnic ki padai Hindi uar English dono me hoti hai.
Govt colleges me abhi bhi Hindi language se Polytechnic ki padai hoti hai.
Thanks for your comment.