नमस्कार दोस्तों, आज के इस हिंदी ब्लॉग एनिमेशन कोर्स क्या है? (Animation kya hai) और एनिमेशन कोर्स कैसे करें? के बारे में विस्तार से बताने वाले है! इसके साथ ही एनिमेशन कैसे बनाये? एनीमेशन के प्रकार (Animation Types in Hindi), एनीमेशन कोर्स के लिए शैक्षिक योग्यता और Animation कोर्स फीस के बारे में जानेंगे!
एनीमेशन कोर्स के बाद आप फिल्म्स इंडस्ट्री, मीडिया हाउसेस, कम्पनियां, एडवरटाइजिंग एजेंसी, डिजिटल एजेंसी, इ-लर्निंग जैसे क्षेत्रों में कार्य कर सकते हैं!
आज के इस टेक्नोलॉजी में पूरी दुनिया Technically Advance होती जा रही है! और छोटी से छोटी चीज को डिजिटलीकरण के द्वारा बहुत ही आसान कर दिया गया है!
आपको बता दें Animation के क्षेत्र में भी आप अच्छा काम करके बहुत अच्छा खासा पैसा कमा सकते है! इसके साथ ही इसमें आपको अपने भविष्य को शानदार बनाने के अवसर मिल जाता है!

चलिए अधिक समय व्यर्थ न करते हुवे इस आर्टिकल को शुरू करते है और (Animation Kya Hai in Hindi) एनिमेशन कोर्स कैसे करें? एनीमेशन के प्रकार, कोर्स फीस, एनीमेशन कोर्स के बाद नौकरी के अवसर आदि के बारे में विस्तार से जानते है!
एनिमेशन क्या है – Animation kya hai
Animation Kya hai in Hindi: एनिमेशन एक प्रकार डिज़ाइनिंग तकनीक है! जिसका उपयोग कम्प्यूटर में डिजाइनिंग, ड्राइंग, पिक्चर एडिटिंग, गेम्स, कार्टून एडिटिंग, लेआउट बनाने और फोटोग्राफिक सीरीज बनाने के लिए किया जाता है!
अधिकतर एनीमेशन का इस्तेमाल टीवी पर दिखाए जाने वाले कार्टून चैनलों पर किया जाता है! इस प्रकार एनीमेशन के मदद से कार्टून को अधिक रोमांचक बनाया जाता है!
टीवी पर आने वाले कई गेम और कार्टून चैनल जैसे हैरी पोर्टर, जंगल बुक, मोगली, जंतरम मंत्रम, माय फ्रेंड गणेशा, राजू चाचा आदि! में एनीमेशन का ही इस्तेमाल से मजेदार, रंग बिरंगे और फनी कार्टून और गेम बनाए जाते है!
जो व्यक्ति एनिमेशन का कार्य करता है उसे एनिमेटर कहते है! एनीमेशन बनाने के लिए कंप्यूटर में कई अलग अलग प्रकार सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जाता है!
एनिमेशन के प्रकार – Animation Types in Hindi
Animation Types in Hindi: आपको बता दे एनीमेशन के कई अलग अलग प्रकार होते है मुख्य रूप से एनीमेशन को पांच प्रमुख श्रेणी में रखा जाता है!
1. पारंपरिक एनिमेशन (Traditional animation)
इस प्रकार के एनीमेशन को हाथ से तैयार एनिमेशन भी कहा जाता है जिसमे एनीमेशन के लिए एनिमेटर को एक एनिमेटेड चित्र बनाने के लिए हर एक फ्रेम को हाथ से खींचने की आवश्यकता होती है!
पारम्परिक एनीमेशन बनाने के लिए मुख्य तौर पर मेज की आवश्यकता होती है! Disney जैसी बड़ी पॉपुलर कंपनियां इस तरह के एनिमेशन का इस्तेमाल किया जाता है!
यह सबसे पुराना एनीमेशन है कंप्यूटर एनीमेशन से पहले सिनेमा में इस्तेमाल किया जाने वाला यह प्रमुख एनीमेशन था! इसे सेल एनीमेशन भी कहा जाता है!
2. स्टॉप एनीमेशन (Stop Animation)
एक प्रकार से ट्रेडिशनल एनीमेशन और स्टॉप एनीमेशन एक समान है! स्टॉप मोशन के साथ, कलाकार किसी वस्तु या दृश्य की तस्वीर लेते हैं और दूसरी तस्वीर लेने से पहले वस्तुओं को थोड़ा हिलाते हैं!
कलाकार इस प्रक्रिया को तब तक दोहराता है! जब तक कि दृश्य पूरा नहीं हो जाता और एनीमेशन में प्रत्येक तस्वीर को एक फ्रेम के रूप में उपयोग करता है.
3. मोशन एनिमेशन (Motion Animation)
मोशन एनीमेशन तकनीक का प्रयोग आमतौर पर टेलीविज़न प्रचार, explainer वीडियो और एनिमेटेड Logo जैसी चीज़ों के लिए किया जाता है!
इस एनीमेशन के अंतर्गत वस्तुओं या व्यक्ति की तस्वीर लेते है, उन्हें थोड़ा हिलाना और दूसरी तस्वीर लेना शामिल है! जब आप छवियों को लगातार प्लेबैक करते हैं, तो चीजे या पात्र अपने आप हिलते हुए दिखाई देते हैं!
4. कंप्यूटर एनीमेशन (Computer Animation)
यह वर्तमान में सबसे अधिक उपयोग में लिया जाने वाला एनीमेशन है! कंप्यूटर एनीमेशन के इस्तेमाल से इमेज को गतिशील बनाया जाता है!
Computer graphics में किसी चीज को life देना! इसके द्वारा Objects को गति और इमोशन दिए जाते है!
कंप्यूटर एनीमेशन में मुख्य तीन केटेगरी होती है!
- 2D Animation
- 3D Animation
- VFX(Visual effects)
एनिमेशन कैसे बनाये – Animation Kese Banaye
Animation Kese Banaye: यदि आपको एनीमेशन बनाना हो तो इसके लिए आप गूगल पर उपलब्ध कई वेबसाइट के मदद से कार्टून और एनिमेटेड वीडियो बना सकते है! बेस्ट ऑनलाइन एनीमेशन मेकर वेबसाइट के नाम इस प्रकार है!
10 बेस्ट ऑनलाइन एनिमेशन बनाने वाले वेबसाइट – Best 10 online animation maker website
- Renderforest.com
- Biteable.com
- Moovly.com
- Animaker.com
- Animatron.com
- Toonator.com
- Powtoon.com
- GoAnimate.com
- Crello.com
- vyond.com
मोबाइल अप्प से एनीमेशन कैसे बनाये – Mobile App Se Animation Kese Banaye
Mobile App Se Animation Kese Banaye: अपने एंड्राइड मोबाइल पर भी आप बहुत बेहतरीन तरिके से 3D एनीमेशन Video बना सकते है! इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से Animation maker Application को डाउनलोड करना होता है!
एप्लीकेशन में लॉगिन होने के लिए Facebook Account का भी इस्तेमाल कर सकते है! और Google Account का भी इस्तेमाल कर सकते है!
इसमें 3D एनीमेशन Video बनाने के लिए वीडियो बैकग्राउंड, साउंड, इफ़ेक्ट, एनीमेशन साइज, मोशन आदि फीचर्स उपलब्ध होते है
चलिए जान लेते है कुछ बेस्ट एनीमेशन मेकर मोबाइल एप्लीकेशन के नाम जो प्रकार है!
10 बेस्ट एनिमेशन बनाने वाले मोबाइल एप्लीकेशन – 10 Best Animation Making Mobile App
- StickDraw – Animation Maker
- Adobe Spark
- Animation Studio by miSoft
- GifBoom
- Plastic Animation Studio
- Animation Desk – Sketch & Draw
- FlipaClip – Cartoon animation
- Animation Desk
- Animoto
- Pencil2D Animation
एनिमेशन कोर्स क्या है – Animation Course Kya Hai
एनिमेशन कोर्स रचनात्मकता पर आधारित एक ऐसा कोर्स है जिसे करने से कोई भी व्यक्ति एक बेहतरीन आर्टिस्ट, असिस्टेंट एनिमेटर, कैरेक्टर डिजाइनर, बैकग्राउंड आर्टिस्ट, स्टोरी बोर्ड आर्टिस्ट, विजुअलाइजर, 2डी और 3डी डिजिटल एनिमेटर, वीडियो एडिटर, गेम प्रोग्रामर और एनिमेशन डायरेक्टर बन सकता है!
यह कोर्स बहुत ही आसान होता है एक एनिमेटर बनाने के लिए बहुत जरुरी होता है! इस कोर्स के माध्यम से कोई भी व्यक्ति अपना एक बेहतरीन करियर बना सकता है!
एनिमेशन कोर्स में आर्ट, ग्राफिक, एनिमेशन प्रिंसिपल, प्रोडक्शन प्रोसेस, कैरेक्टर डिजाइन, 2डी एनीमेशन, 3डी एनिमेशन और विजुअल कम्युनिकेशन इत्यादि विषयो की जानकारी दी जाती है!
इसके साथ ही अन्य एनीमेशन कोर्सेज में बीए इन मल्टीमीडिया, MA in मल्टीमीडिया, सर्टिफिकेट इन 3डी स्टूडियो मैक्स और सर्टिफिकेट इन वेब डिजाइनिंग आदि की भी पढ़ाई होती है!
एनिमेशन कोर्स कैसे करें – Animation Course Kaise Kare
यह कोर्स करने के लिए उम्मीदवार शैक्षिक रूप से योग्य हो! भारत के अलावा आप इस फील्ड में बाहर के देशो में भी जॉब कर सकते है!
Animation का कोर्स दो प्रकार का होता है!
- एनीमेशन डिप्लोमा कोर्स
- एनीमेशन डिग्री कोर्स
एनीमेशन कोर्स के लिए आवश्यक शैक्षिक योग्यता क्या है?
Animation के कोर्स को करने के लिए आवश्यक शैक्षिक योग्यता है इस प्रकार है!
- यह Animation diploma course में एडमिशन के लिए कैडिडेट्स 10th उत्तीर्ण किया हो!
- दसवीं किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 45 – 50 % अंको के साथ उत्तीर्ण किया हो!
- एनीमेशन डिग्री कोर्स में प्रवेश के लिए छात्र द्वारा 12th किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 45 – 50 % अंको के साथ उत्तीर्ण किया हो!
एनीमेशन कोर्स फीस – Animation Course Fees in Hindi
Animation Course आज के समय में अधिकतर युवाओ का सबसे अधिक पसंदीदा कोर्स है! तो अगर हम एनीमेशन कोर्स की फीस की बात करें तो एनीमेशन कोर्स की फीस सालाना 30 से लेकर 75 हजार तक होती है!
और यदि आप किसी बड़े महंगे इंस्टिट्यूट से एनीमेशन कोर्स करते है! जो इस एनीमेशन कोर्स की फीस 60 हजार से लेकर 1 लाख तक प्रति वर्ष हो सकती है!
एनीमेशन कोर्स कितने साल का होता है – Animation Course Kitne Saal Ka Hota Hai
चलिए अब बात करते है की आखिर एनीमेशन कोर्स कितने साल का होता है? तो आपको बता दे की एनीमेशन के कोर्स के लिए कोई तय समय सीमा नहीं होती है!
क्यों की आज कल 1, 2 और 3 महीने के भी ऑनलाइन एनीमेशन कोर्स उपलब्ध है! आप इन ऑनलाइन ऑनलाइन कोर्स को पूरा कर सकते है!
इसके अलावा अगर आप एनीमेशन का एक, दो या फिर 3 साल तक का पूरा कोर्स करना चाहते है! तो आपको बता दे की एनीमेशन कोर्स 1 साल से लेकर 3 साल तक का होता है! एनीमेशन कोर्स के अंतर्गत डिप्लोमा और डिग्री दोनों कोर्स आते है!
एनीमेशन कोर्स के बाद नौकरी – Job Opportunities after Animation Course in Hindi
Animation का कोर्स करने के बाद इस फील्ड में कई पदों पर आप नौकरी प्राप्त कर सकते है! और अच्छा खासा पैसा कमा सकते है! निम्न पदों पर एनीमेशन कोर्स के बाद नौकरी प्राप्त कर सकते है!
- प्रोडक्शन डिजाइनर
- स्क्रिप्ट राइटर
- लेआउट कलाकार
- नमूना बनानेवाला
- एनिमेटर
- कंपोज़ीटर
- संपादक
- इलस्ट्रेटर
एनीमेशन कोर्स के बाद रोजगार के क्षेत्र – Job Areas After Animation Course
इस कोर्स को करने के बाद आप बड़ी बड़ी कंपनियों, इंडस्ट्री में रोजगार प्राप्त कर सकते है! इसके अलावा खुद का एनीमेशन कार्य शुरू कर सकते है!
चलिए जान लेते है एनीमेशन कोर्स के बाद रोजगार के क्षेत्र इस प्रकार निम्न है!
- फिल्म प्रोडक्शन हाउस
- टीवी चैनल
- मीडिया एजेंसियां
- विज्ञापन फिल्म प्रोडक्शन हाउस
- एनिमेशन छात्र
- पोस्ट प्रोडक्शन हाउस
- कंप्यूटर और मोबाइल गेम डेवलपिंग कंपनी
टॉप 10 एनीमेशन कोर्स कॉलेज इन इंडिया – Top 10 Animation Course Collages in India
- एरिना एनिमेशन
- मायाबियस एकेडमी – स्कूल ऑफ एनिमेशन एंड विजुअल इफेक्ट्स, कोलकाता
- एफएक्स स्कूल, मुंबई
- पिकासो एनिमेशन कॉलेज, बैंगलोर
- इंटरनेशनल स्कूल ऑफ़ डिज़ाइन, पुणे
- टूंज अकादमी, तिरुवनंतपुरम
- ज़ी इंस्टिट्यूट ऑफ़ क्रिएटिव आर्ट (ZICA), बैंगलोर
- वर्ल्ड यूनिवर्सिटी ऑफ़ डिज़ाइन, सोनीपत
- व्हिसलिंग वुड्स इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट (WWII), मुंबई
- युनाइटेडवर्ल्ड इंस्टिट्यूट ऑफ़ डिज़ाइन, अहमदाबाद
निष्कर्ष – Conclusion
आज के इस हिंदी ब्लॉग के माध्यम से हम ने Animation kya hai in Hindi, एनिमेशन कोर्स क्या है और कैसे करें? के बारे में आपके साथ विस्तार से बताया! इसके साथ ही और एनिमेशन कैसे बनाये एनीमेशन के प्रकार(Types of Animation), एनीमेशन कोर्स के लिए आवश्यक शैक्षिक योग्यता, कोर्स फीस के बारे में जाना!
उम्मीद करते है आपको इस पोस्ट को पढ़कर एनीमेशन डिज़ाइनिंग तकनीक के बारे में बहुत कुछ जानने को मिला होगा! पोस्ट अच्छी लगे तो लाइक जरूर करें!
इस विषय से संबंधित किसी भी प्रकार के सवाल, विचार और अपना अनुभव निचे कमेंट सेक्शन में लिखकर जरूर बताएं! पोस्ट को सोशल मीडिया (व्हाट्सप, फेसबुक, इंस्टाग्राम ) आदि में शेयर अवश्य करें!