B.Tech Full Form: बीटेक कोर्स क्या है और कैसे करें?(B.Tech course details in Hindi)

Spread the love
Rate this post

नमस्कार दोस्तों, आज के इस हिंदी ब्लॉग में हम B.Tech Full form, बी.टेक कोर्स क्या है और कैसे करे? के बारे में विस्तार पूर्वक जानेंगे! साथ ही बीटेक कोर्स से संबंधित डिटेल्स बीटेक कोर्स शैक्षिक योग्यता, बीटेक कोर्स फीस, आदि के बारे में जानने वाले है!

B.Tech साइंस और टेक्नोलॉजी में आगे की पढ़ाई का सबसे अच्छा विकल्प है! यदि आप इंजीनियर बनना चाहते है तो आप B.Tech कोर्स को पूरा करके एक सफल इंजीनियर बन सकते है! B.Tech 3 से 4 साल का एक डिग्री कोर्स होता है! 

एक आसान और बेहतरीन जीवन व्यतीत करने के लिए शिक्षा बहुत अधिक महत्वपूर्ण है आज के समय में Competition बहुत अधिक बढ़ चूका है! आपका Career पूर्ण रूप से आपकी शिक्षा पर निर्भर करता है! 

तो चलिए बिना किसी देरी के शुरू करते है और B Tech Full form, बी.टेक कोर्स क्या है और कैसे करे?, बीटेक कोर्स शैक्षिक योग्यता, और बीटेक कोर्स फीस, B. Tech Entrance Exam के बारे जानते है!

B.Tech Full Form
B.Tech Full Form: बीटेक कोर्स क्या है और कैसे करें?(B.Tech course details in Hindi)

और ऐसे में शिक्षा के प्रति अपने भविष्य को लेकर चिंतित होना भी बहुत जरुरी है! क्यों की यदि आप इस उम्र में अपने करियर के बारे में सोचेंगे तो आपका भविष्य निश्चित उज्वल और बेहतर होगा!

असल में दसवीं और बारवी पास करने के बाद से ही अधिकतर छात्रो को अपने करियर को लेकर बड़ी चिंता होती है! इसलिये इससे पिछले आर्टिकल में हमने Polytechnic क्या है Polytechnic Course कैसे करे? के बारे में पूरी जानकारी आपको दी थी! और आज इस हिंदी लेख में बी.टेक कोर्स के बारे (About B.tech in Hindi) में आपको विस्तार से बताने वाले है!

[ B.Tech Kya hai – B Tech Full Form ]

विषय - सूची

बी.टेक फुल फॉर्म (B.Tech Full Form in Hindi) 

B. Tech Full Form: बीटेक का फुल फॉर्म Bachelor of Technology होता है! आपको बता दे Bachelor of Technology शब्द को लैटिन भाषा के Baccalaureus Technologize नाम से लिए गया है!

हिंदी में B.Tech का पूरा नाम “प्रौद्योगिकी स्नातक” होता है!

बीटेक कोर्स क्या है (B.Tech Kya Hai in Hindi)

B Tech Kya Hai: बीटेक एक अंडरग्रेजुएट लेवल का इंजीनियरिंग कोर्स होता है जो की एक अकादमिक डिग्री है! यह डिग्री आप किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज या यूनिवर्सिटी से तीन या चार वर्ष का इंजीनियरिंग का अध्ययन करने के बाद प्राप्त कर सकते है!

बीटेक कोर्स के अंतर्गत इंजीनिरिंग और तकनीकी से संबंधित विषयो का अध्ययन कराया जाता है! बीटेक के अन्तर्गत् कंप्यूटर से जुडी सभी प्रकार के पाठ्यक्रम को कवर किया जाता है।

यह डिग्री All India council for technical Education और National Board of Accreditation के अंतर्गत रेगुलेट किया जाता है! भारत का सबसे पहला इंजीनियरिंग कॉलेज 8147 में Thomason College of Civil Engineering रुड़की में बनाया गया जिसे IIT Roorkee के नाम से जाना जाता है! 

यह कोर्स में प्रद्योगिकी के सैद्धांतिक और व्यवहारिक पहलुओं का पूर्ण रूप से अध्ययन कराया जाता है! टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में B.Tech graduates की मांग बढ़ती जा रही है!

बीटेक कोर्स एक popular और best करियर विकल्प माना जाता है! बीटेक कोर्स के अंतर्गत आप अपनी रूचि के अनुसार इंजीनियरिंग कोर्स को चुन सकते है! B.Tech कोर्स में आपको Computer Science engineering, सिविल, मेकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल, Biotechnology आदि engineering कोर्स के विकल्प मिल जाते है!

इसमें से आप कोई भी कोर्स को चुनकर इंजीनियरिंग डिग्री प्राप्त कर सकते है! 

बीटेक कोर्स शैक्षिक योग्यता (B.Tech Course Qualification)

  • सबसे पहले इसके लिए 12th Science stream (Physics, Chemistry and math ) किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से पास किया हो, जिसमे गणित होना अनिवार्य है। 
  • इसके लिए 12th 50 – 60% मार्क्स के साथ उत्तीर्ण किया हो!
  • B.Tech कोर्स को करने के लिए Candidates की Age 17 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए!

बीटेक कोर्स में एडमिशन कैसे करे (B.Tech Course Kaise Kare in Hindi)

बीटेक कोर्स में प्रवेश करने हेतु सबसे पहले आपकी शैक्षिक योग्यता पूरी हो इसके बाद कोर्स में एडमिशन के लिए Govt. और University द्वारा कई प्रकार के Entrance Exam जैसे: JEE Main, BITSAT, MET, VITEEE आदि को आयोजित कराये जाते है! 

आपको इनमे से किसी एक एग्जाम को आपको देना होता है! और एग्जाम पास करना होता है!

कॉउंसलिंग और कॉलेज का चुनाव (Counseling and Collage Selection)

Common entrance Exam Clear करने के बाद आपकी Ranking के आधार पर बीटेक कॉलेज उपलब्ध कराये जाता है!

यदि आप अच्छी रैंक में अपना प्रवेश परीक्षा पास कर लेते है तो आपके Top Government Collages में एडमिशन लेने के Chance बढ़ जाते है! 

जहां से आप अपनी इंजीनियरिंग की पढाई शुरु कर सकते है! इसके अलावा आप प्राइवेट कॉलेजो में Direct एडमिशन लेकर भी बीटेक की पढाई कर सकते है!

इस प्रकार आप बीटेक इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन ले सकते है! और एक बेहतरीन भविष्य बनाने का मौका प्राप्त कर सकते है!

बी टेक प्रवेश परीक्षा (B. Tech Entrance Exam)

बीटेक कोर्स प्रवेश परीक्षा इस प्रकार है:

  • Jee main
  • BITSAT
  • MET
  • SRMJEE

1. Jee Main

Jee main का पूरा नाम Joint Entrance Exam (Main) होता है!

यह परीक्षा इंजीनियरिंग के टॉप कॉलेज में प्रवेश कराने के लिए आयोजित कराई जाती है! यह प्रवेश परीक्षा NTA द्वारा संचालित की जाती है!

2. BITSAT

इसे BITS Admission test के नाम से जाना जाता है! BITS का पूरा नाम Birla Institute of Technology & Science होता है! 

यह परीक्षा एक कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा है! यह परीक्षा डिग्री कोर्स में प्रवेश के लिए आयोजित कराये जाते है!

3. MET

MET का पूरा नाम Manipal Entrance Test होता है जिसे मनिपाल अकेडमी द्वारा किया जाता है!

यह एक राष्ट्रीय स्तर स्नातक प्रवेश परीक्षा (National level Undergraduate Entrance Exam) है। 

4. SRMJEE

यह एक SRM Joint Entrance exam है जो बीटेक में एडमिशन के लिए आयोजित किया जाता है!

यह परीक्षा SRM Institute of Science and Technology द्वारा संचालित किया जाता है!

बीटेक कोर्स समय अवधि (B.Tech Course Duration)

बी टेक कोर्स Time Duration दो प्रकार का होता है!

  • चार साल: यदि आप 12th पास करने के बाद बी.टेक कोर्स करना चाहते है तो यह आपका 4 साल का कोर्स होगा!
  • तीन साल: और अगर आप पॉलीटेक्निक इंजीनिरिंग पूरा करने के बाद बीटेक कोर्स में प्रवेश करते है तब आपको 3 साल का बीटेक कोर्स करना होता है! और इस प्रकार की प्रवेश प्रक्रिया को लेटरल एंट्री के नाम से जाना जाता है!

बीटेक कोर्स में कौन – कौन से ब्रांच होते है?

बीटेक कोर्स ब्रांच लिस्ट (B Tech Courses Branch Lists in Hindi)

S.NoB.Tech Courses
1.Civil Engineering
2.Electrical Engineering
3.Mechanical Engineering
4.Computer Science Engineering
5.Automobile Engineering
6.Aeronautical Engineering
7.Biotechnology
8.Chemical Engineering
9.Electrical Engineering (Industrial Control)
10.Information Technology (IT)
11.Mechanical Engineering (Production)
12.Multimedia Technology
13.Electronics & Instrumentation Engineering
14.Communication Engineering
15.Electrical Power System
16.Metallurgical Engineering
17.Survey Engineering
18.Agricultural engineering
19.Printing Technology

बीटेक की फीस कितनी है? (B Tech Course Fees in Hindi)

B.Tech Course Fees सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजो में लगभग प्रति वर्ष 50 से 80 हजार तक होती है! और प्राइवेट कॉलेजो में B.Tech Course Fees कॉलेजो द्वारा ही निर्धारित की जाती है!

देखा जाए तो Private Collages में B.Tech Course Fees लगभग प्रति वर्ष 1 से 2 लाख के बीच होती है! कॉलेज की Educational Facilities के आधार पर भी प्राइवेट कॉलेजो में अधिक Fees ली जाती है। 

बीटेक के बाद आगे की पढ़ाई (Further Studies After B.Tech)

B.Tech Course करने के बाद आप चाहे तो गवर्नमेंट और निजी संस्थानों और कंपनियों में एक इंजीनियर के रूप में जॉब कर सकते है! और इसके अलावा आप अपनी आगे की पढाई continue कर सकते है!

इसके लिए आप Post Graduation Course कर Technology और अन्य फील्ड में अध्ययन कर सकते है! और गवर्नमेंट द्वारा आयोजित किये जाने वाले सिविल परीक्षाओ में भाग सकते है!

बीटेक कोर्स करने के बाद आप निम्न प्रकार के Post Graduation Course कर सकते है:

M.Tech (Master of Engineering or Master of Technology)

यह टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में एक पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स है जिसे आप अपना बीटेक पूरा करने के बाद कर सकते है! एमटेक के माध्यम से आप इंजीनिरिंग के क्षेत्र में गहनता से अध्ययन कर सकते है!

M. tech में प्रवेश करने के लिए आपको GATE एग्जाम को क्लियर करना होता है! यह एग्जाम को पोस्ट ग्रेजुएशन प्रोग्राम में प्रवेश हेतु यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित कराया जाता है!

MBA (Master of Business Administration)

एमबीए मैनेजमेंट के फील्ड में पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री है! आप अपना बीटेक कोर्स पूरा करने के बाद एमबीए का कोर्स कर सकते है!

यदि आप बिज़नेस मैनेजमेंट, मार्केटिंग और एक व्यवसायी बनकर स्किल्स को डेवेलोप करना चाहते है तो आप स्नातक कोर्स के बाद पोस्ट ग्रेजुएशन एमबीए कोर्स कर सकते है!

सिविल परीक्षाएं (Civil Examinations) 

टेक्नोलॉजी के फील्ड के अलावा एक बीटेक ग्रेजुएट छात्र सिविल परीक्षाएं जैसे एसएससी, आरआरबी, यूपीएससी, पीएसयू, आरबीआई, ग्रेड बी आदि में भी भाग ले सकते है! 

PGPM (Post Graduation Program in Management)

यह एक प्रबंधन के क्षेत्र में पोस्ट ग्रेजुएशन प्रोग्राम है! इंजीनियरिंग कोर्स करने के बाद यह PGPM एक बेस्ट ऑप्शन माना जाता है! इसके बाद आप एक हाई लेवल इनकम प्राप्त कर सकते है और साथ ही पूर्ण रूप से पेशेवर अनुभव प्राप्त कर सकते है!

बीटेक करने के बाद नौकरी (Job profile after B Tech) 

इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त करने के बाद आप प्रोफेशनली टेक्नोलॉजी के फील्ड में अपना करियर बना सकते है! इंडिया में हर साल बड़ी बड़ी प्राइवेट और लिमिटेड कंपनियों द्वारा Engineers को Hire किया जाता है!

और आप भी अगर ग्रेजुएट इंजीनियर है आप भी As a engineer कार्य कर सकते है और अच्छा खासा इनकम बना सकते है!

इसे भी पढ़े: 12वी के बाद MBBS कैसे करें – पूरी जानकारी

आइये जान लेते है एक Graduate Engineer कौन कौन से Engineering Filed में Job कर सकते है:

  • कंप्यूटर प्रोग्रामर (Computer Programmer)
  • यांत्रिकी अभियंता (Mechanical Engineer)
  • वेब डेवलपर (Web Developer)
  • सिविल इंजीनियर (Civil Engineer)
  • विद्युत इंजीनियर (Electrical Engineer)
  • इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियर (Electronics & Communication Engineer)
  • वेब डिजाइनर (Web Designer)
  • कंप्यूटर साइंस इंजीनियर (Computer Science Engineer)
  • सॉफ्टवेयर डेवलपर ( Software Developer)
  • व्याख्याता / प्रोफेसर (Lecturer/Professor)
  • ऑटोमोबाइल इंजीनियर (Automobile Engineer)
  • दूरसंचार अभियंता (Telecommunication Engineer)

भारत में बीटेक सैलरी (B.Tech Salary in India)

इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन करने के बाद एक प्रोफेशनल इंजीनियर लगभग 15,000 से 30, 000 per month हो सकती है!

यदि आप कॉलेज प्लेसमेंट के माध्यम से भी किसी कंपनी में चुने जाते है तो भी आप Annually लाखो में पैसे कमा सकते है!

बी टेक के बाद प्लेसमेंट कैसे प्राप्त करें?

बीटेक में प्लेसमेंट सीजन आमतौर पर कॉलेज और यूनिवर्सिटी के द्वारा आयोजित किया जाता है। ये प्रक्रिया आम तौर पर इस प्रकार होती है:

  • बीटेक संस्थानों में एक ट्रेनिंग और प्लेसमेंट सेल होता है जो प्लेसमेंट के लिए जिम्मेदार होता है। इसमें छात्रों के अनुभव, और कौशल का परीक्षण किया जाता है और इंटरव्यू लिया जाता है।
  • प्लेसमेंट के लिए विभिन्न कंपनियां, कॉर्पोरेट आर्गेनाइजेशन, और इंडस्ट्री वाले कॉलेज में आते हैं। ये कंपनियां आमतौर पर इंजीनियरिंग, आईटी, मैन्युफैक्चरिंग और संबंधित सेक्टर से होती हैं।
  • कंपनी प्लेसमेंट के लिए आते हैं और अपने संगठन के बारे में छात्रों को सम्पूर्ण जानकारी (कंपनी के कल्चर, जॉब प्रोफाइल, सैलरी पैकेज) अन्य डिटेल्स  देते हैं।
  • प्लेसमेंट प्रक्रिया में एप्टीट्यूड टेस्ट, टेक्निकल एग्जाम, और लिखित परीक्षा आयोजित किए जाते हैं। जिसके माध्यम से छात्रों का चयन किया जाता है।
  • इसके साथ ही ग्रुप डिस्कशन भी किया जाता है और  छात्रों को एक टॉपिक या विषय दिया जाता है, जिसमे उनको चर्चा करनी होती है! इस प्रकार कम्युनिकेशन स्किल्स, टीमवर्क, और प्रॉब्लम सॉल्विंग एबिलिटी चेक किया जाता है
  • छात्रों को जॉब ऑफर दिए जाते है इसमें जो छात्र इच्छुक हो वो प्लेसमेंट पर कंपनियों में जॉब प्राप्त कर सकते है। प्लेसमेंट प्रक्रिया में कॉलेज और यूनिवर्सिटी अपने छात्रों को सपोर्ट और गाइडेंस देते हैं, जिससे उनकी प्लेसमेंट की संभावना बढ़ जाती है।

भारत में टॉप बीटेक कॉलेज (Top B.Tech Collages in India)

B.Tech Collage’s NameRank
Indian Institute of Madras(Chennai)1
Indian Institute of Technology (Delhi)2
Indian Institute of Technology( Kanpur)3
Indian Institute of Technology (Bombay)4
Indian Institute of Technology (Roorkee)5
Indian Institute of Technology (Guwahati)6
Indian Institute of Technology (Hyderabad)7
Indian Institute of Technology (Indore)8
NIT Trichy – National Institute of Technology (Tamil-Nadu)9
Indian Institute of Technology (Varanasi)10

बीटेक कोर्स इग्नू से कैसे करें (B.Tech Course in Ignou)

बीटेक इंजीनियरिंग कोर्स को आप चाहे तो Ignou (Indira Gandhi National Open University) से भी कर सकते है। इग्नू भारत का एक ओपन यूनिवर्सिटी है। इसके लिए छात्र को साइंस स्ट्रीम के साथ 12th उत्तीर्ण करना होता है!

इसके अलावा डिप्लोमा कोर्स पूरा किया हो। IGNOU में बीटेक कोर्स में प्रवेश प्रक्रिया हर साल जैनुअरी और जुलाई के महीने में कराये जाते है। 

और इसके लिए आप इग्नू के ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म  भर सकते है 

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न – FAQ (Frequently asked Questions)

Q1- B.Tech का मतलब क्या होता है?

Ans: B.Tech एक Undergraduate Degree Course है जिसका मतलब प्रौद्योगिकी स्नातक यानी की इंजीनियरिंग में डिग्री प्राप्त करना होता है!

Q2- B.Tech Course Duration कितना होता है?

Ans: बी.टेक डिग्री कोर्स 4 साल का होता है!

Q3- बी.टेक में प्रवेश लेने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिये?

Ans: B.Tech में प्रवेश (Admission) लेने के लिए कैंडिडेट 12वी 45% अंको से पास होना चाहिये!

Q4- B.Tech के Second Year (दूसरे साल) में Direct Admission (सीधे प्रवेश) कैसे मिलता है?

Ans: यदि आपने पॉलिटेक्निक (डिप्लोमा कोर्स) पूरा किया है तो आप लेटरल एंट्री के माध्यम से B.Tech के दूसरे साल में Direct Admission (सीधे प्रवेश) ले सकते है!

Q5. क्या बीटेक पत्राचार माध्यम से हो सकती है? Can Btech be through correspondence ?

Ans: जी हां, बीटेक पत्राचार माध्यम से हो सकता है! आप इग्नू से अपना बीटेक पत्राचार माध्यम से पूरा कर सकते है! इसके साथ ही यदि आप अपना पॉलिटेक्निक डिप्लोमा पूरा कर चुके है तो इसके बाद आप पत्राचार यानी की डिस्टेंस से बीटेक कोर्स कर सकते हैं!

निष्कर्ष (Conclusion)

आज के इस Hindi ब्लॉग में हमने B.tech Kya hai, B Tech Full Form, B.Tech course Fees के बारे में जाना। इसके साथ ही बीटेक कोर्स अंतर्गत कितने प्रकार से इंजीनियरिंग कोर्स को शामिल है! और एक B.Tech Graduate Person की सैलरी कितनी होती है! भी हमने इस ब्लॉग में जाना!

उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट (B Tech Full Form in Hindi) अच्छी लगी होगी और आपके लिए यह पोस्ट इन्फ़ोर्मेशनल साबित हो। इसके अलावा आपके मन में इंजीनियरिंग कोर्स से संबंधित कोई भी सलाह, विचार या सवाल हो आप कमेंट में लिखकर जरूर बताएं!

सोशल मिडिया पर यह पोस्ट को जरूर शेयर करें इस प्रकार हमारा प्रोत्साहन बढ़ने में मदद मिल पाएगी और हम आप तक ऐसी informational पोस्ट पहुँचाते रहें!
हमारी यह पोस्ट पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद! 

Leave a Comment