IPO Kya Hai | आईपीओ मेंकैसे निवेश करें? – New Upcoming IPO List 2023

- Advertisement -
Rate this post

IPO Kya Hai in Hindi: नमस्कार दोस्तों, क्या आप जानते हैं शेयर बाजार में आईपीओ हिंदी मीनिंग क्या होता है? आज के इस हिंदी लेख में हम IPO Ka Full Form Kya Hai, आईपीओ में कैसे निवेश करते हैं? और आईपीओ खरीदने के फायदे तथा नुकसान के बारे में पूरी जानकारी बताने वाले है!

आईपीओ से कम्पनी बहुत अधिक मात्रा में पैसा इकट्ठा करती है और उसे कंपनी के बिज़नेस को बड़ा करने में लगाती है!

- Advertisement -

तो चलिए आगे बढ़ते है और जानते हैं आईपीओ क्या है इसे कोई भी नई कंपनी कब लॉन्च करती है और भी बहुत कुछ जरुरी जानकारियाँ! आईपीओ में कैसे निवेश करें? और आईपीओ खरीदने के फायदे तथा नुकसान के बारे में जानते है!

IPO Kya Hai in Hindi
IPO Kya Hai | आईपीओ मेंकैसे निवेश करें? - New Upcoming IPO List 2023

आईपीओ का फुल फॉर्म

- Advertisement -

IPO Full Form: आईपीओ का फुल फॉर्म “Initial Public Offering” होता है! IPO में निजी कंपनियों के शेयर्स की बिक्री सार्वजनिक की जाती है!

आईपीओ का हिंदी फुल फॉर्म यानी की अर्थ “प्रारम्भिक सार्वजनिक प्रस्ताव” होता है! कोई भी व्यक्ति IPO में Invest करके उस company का हिस्सेदार बन सकता है!

आईपीओ क्या है – IPO kya hai

IPO Kya Hai in Hindi: किसी भी कंपनी का आईपीओ उस कंपनी द्वारा आम जनता को अपने शेयरों की खरीद के लिये एक तय मूल्य पर की जाने वाली पेशकश होती है!

कंपनी द्वारा निर्धारित यह मूल्य आईपीओ के क्लोजिंग डेट तक ही वैध रहता है! शेयर बाजार में अपनी शुरुआत करने के लिए कोई भी कंपनी अपने स्टॉक्स को जनता के लिए सार्वजनिक करती है!

आईपीओ के जरिए ही कोई भी कंपनी अपना नाम स्टॉक एक्सचेंज जैसे की BSE और NSE में दर्ज कराती है!

- Advertisement -

कोई भी investor निवेश करने से पहले कम्पनी का आईपीओ जरूर देखता है! आईपीओ Face Value या Perineum Value पर भी निर्भर करता है! आईपीओ को आधार बनाकर कई कंपनियां Equity को ज्यादा बढ़ावा देती हैं! 

IPO कब लॉन्च किया जाता है? 

यदि आप शेयर बाजार में निवेश करते है या फिर शेयर बाजार में निवेश चाहते है तो आपको आईपीओ के बारे में जानना बहुत जरुरी है!

इसके साथ ही यदि आप शेयर बाजार में निवेश किये गए अपने पैसे को कुछ ही दिनों में 50 से 70 प्रतिशत या डबल करना चाहते है तो आपको तब भी आईपीओ के बारे में जानना बहुत जरुरी है!

आमतौर पर किसी भी कम्पनी की शुरुआत उसके प्रमोटर्स और मालिक द्वारा की जाती है! लेकिन जब कंपनी अपना कारोबार बढ़ाना चाहती है!

तो ऐसे में कम्पनी को अधिक विस्तार और अधिक लोगो तक अपनी सेवाओं को पहुंचाने के लिए बहुत अधिक पैसे की जरुरत होती है!

ऐसे में कम्पनी या तो किसी बैंक से लोन ले सकती है और या फिर कम्पनी शेयर बाजार में अपना आईपीओ निकालती है! यदि कंपनी को विस्तार के लिए करोड़ो में पैसे चाहिए तो जाहिर है की कोई भी बैंक मदद नहीं करेगा इसलिए कंपनी SEBE से परमिशन लेकर शेयर बाजार में अपना IPO लांच करती है!

कंपनी का आईपीओ लॉन्च हुआ है यह कैसे पता करें? 

किसी भी कंपनी के आईपीओ को खरीदना बहुत आसान होता है! लेकिन सबसे पहले जरुरी यह है की आपको सही समय पर पता चल सके की कौन सी कम्पनी ने अपना आईपीओ निकला हुआ है! 

चलिए इसको और अच्छे से समझते है! 

अभी हाल ही में Mobikwik कम्पनी ने अपना आईपीओ निकला और अब Mobikwik कम्पनी स्टॉक एक्सचज में लिस्ट हो चुकी है! तो ऐसे में यह जरुरी है की सही समय रहते हमें पता चल सके की कौन सी कंपनी नई अपना आईपीओ लांच किया है! 

किसी भी कम्पनी का आईपीओ कब निकल रहा है जानने के लिए आप एक बेहतरीन वेबसाइट www.chittorgarh.com में विजिट कर सकते है!

इस वेबसाइट में आपको अभी तक के निकले आईपीओ और भविष्य में निकलने वाले आईपीओ के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त हो जाती है!

आईपीओ लाने का क्या कारण है ?

कंपनियों का आईपीओ लाने के कई कारण हो सकते हैं! जैसे Business promote के लिए, पुराने लोन को चुकाने के लिए, किसी कम्पनी में शामिल होने के लिए या फिर किसी कम्पनी को Takeover करने के लिए! Share Market में सूचीबद्ध होने के लिए भी कंपनियां IPO जारी करती है!

कंपनियों की पूंजी कम होना भी एक मुख्य कारण है। कम्पनी जब भी कोई ipo जारी करती है! तो उसे एक प्रमाण प्रस्तुत करना होता है। जिसमे Company Details, Financial History, Future Plan, include हैं!

इस प्रमाण पत्र को शेयर मार्किट में DRPH (Draft Red Herring Prospectus) कहा जता है! कंपनियों को यह प्रमाण SEBI के पास जमा करना होता है! 

SEBI सरकार द्वारा नियंत्रित एक संस्था है! जो Share Market को Regulate करती है! SEBI के cross verify के बाद ही से company को आईपीओ जारी करने की इजाजत देती है! 

New Upcoming IPO List In 2022-23

आने वाले समय में कुछ कंपनी के आईपीओ लॉन्च होने वाले हैं जिनके लिए आप Groww Mobilwe App और Upstox जैसे मोबाइल एप्प से अप्प्लाई कर सकते हैं!

यहां पर आपको आईपीओ यूनिट से हिसाब से दिया जाता है! आपको शुरू में उतने शेयर में इन्वेस्ट की शुरुआत करनी होती है जितने शेयर का अलॉटमेंट कंपनी एक यूनिट के अंदर देती है!

आइये जान लेते हैं कौन सी कंपनी का आईपीओ जारी होने(Upcoming IPO) वाला है और इनकी मार्केट वेल्यू क्या है! 

S No. Company Name
1.Bajaj Energy IPO 
2. Penna Cement
3.Gemini Edibles and Fats
4.Inspira Enterprise India Ltd.
5.Studds Accessories
6.Mobikwik 
7.Swiggy
8.OYO 
9.National Stock Exchange of India Ltd
10.Gujarat Polysol Chemicals
11.TBO TEK Limited
12.Sterlite Power
13.VLCC Healthcare
14.Ola
15.Snapdeal

आईपीओ में निवेश कैसे करें ?

आईपीओ Minimum 3 दिन और Maximum 10 दिने के लिए ही उपलब्ध रहता है! यह इसका Issue Period भी कहलाता है! अगर हमें आईपीओ में निवेश करना है। तो हमें इस Period में ही Apply करना होगा!

आईपीओ में Share Lots में जारी होते हैं! इसमें एक Lot का मूल्य 15000 रूपये से ज्यादा नहीं होता है! एक Lot में कितने Shares होंगे यह एक Share के मूल्य पर निर्भर करता है! 

आइये इसे एक उदाहरण के तौर पर समझते हैं – मान लिया जाये Company का एक Share का मूल्य 1000 रूपये है!

यहां पर एक Lot में 15 शेयर ही उपलब्ध होंगे! आईपीओ जारी होने के बाद ही आप इसमें निवेश कर सकते है! यह जरूरी नहीं होता अगर अपने आईपीओ लेने के लिए कम्पनी में आवेदन किया है!

तो आपको आईपीओ मिल जायेंगे ऐसा इसलिए होता है क्योंकि कम्पनी के Share जारी होने से पहले ही खरीदने वालो के आवेदन अधिक मात्रा में उपलब्ध हो जाते हैं! आप आवेदन करने से पहले अपने Stock Broker से इस विषय में बात जरूर करें उसके बाद ही आप Apply करें!

इन्हें भी पढ़ें

आईपीओ के फायदे – Advantages of IPO

आईपीओ में Investment करने का मुख्य लाभ यह है कि यह पूंजी निवेश के बाद SEBI की निगरानी में होती है! जिसके लिए आपको चिंतित होने की जरूरत नहीं होती है! SEBI की इजाजत मिलने के बाद ही IPO कम्पनी द्वारा जारी होते हैं और आप तक पहुँचते है!

नई कंपनियों में IPO में निवेश करने से अच्छे रिटर्न मिलने की संभावना ज्यादा रहती है क्योंकि नई कंपनिया आत्मनिर्भरता पर खरा उतरती है! 

अधिकतर लोग Investment करने से पहले कंपनियों का वित्तीय विश्लेषण नहीं करते है! उन्हें भारी हानि उठानी पड़ती है इसलिए हमेश सतर्क रहें! कई बार निवेशक पुरानी कंपनियों के साथ नई कंपनियों के IPO भी खरीद लेते हैं!

अगर आप Share Market में पूरी जाँच परख के साथ निवेश करते हैं तो आपको कई Benefits मिल सकते हैं! 

आईपीओ के नुकसान – Disadvantages of IPO

तो आइए आईपीओ के नुकसान के बारे में जान लेते हैं जो कि निम्नलिखित हैं:
कई बार आईपीओ से शेयर खरीदने वाले Investors को शेयर में होने वाले up – downs का सामना करना पड़ सकता है! इसके अलावा कंपनी के बिजनेस गिरने पर भी निवेशकों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है!

IPO को ऑर्गेनाइज करने के लिए यह बहुत जरूरी होता है कि कंपनी को कई प्रकार के rules का पालन करना पड़ता है जोकि कंपनी के लिए थोड़ा कॉम्प्लिकेटेड परिस्थिति उत्पन्न कर सकते हैं!

इसके साथ ही शेयर करने वाले आवेदकों को भी कई नियमों और निर्देशों का पालन करना पड़ता है जोकि बहुत जरूरी होता है!

आईपीओ के दौरान Financial limits बनाए रखना पड़ता है जो कंपनी के लिए financial परेशानियां उत्पन्न कर सकती है

निष्कर्ष (Conclusion)

आज हमने इस Hindi Blog में जाना आईपीओ क्या है IPO kya hai in Hindi आईपीओ की फुल फॉर्म क्या है Full Form of IPO in Hindi इसमें हम कैसे निवेश कर सकते हैं How to invest in IPO और निवेश करने से हमें क्या लाभ मिलते हैं साथ में हमने आईपीओ खरीदने के फायदे तथा नुकसान जाना!

आशा करता हूँ! इस Hindi Blog से आपको कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिली होंगी! Share Market की इस जानकारी को आप अपने दोस्तों रिश्तेदारों में Share अवश्य करें! जिससे हमारा मनोबल बढ़ेगा और हम ऐसे पोस्ट लाते रहेंगे!

- Advertisement -
Santosh
Santoshhttps://usehindi.com
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम संतोष है! मैं UseHindi का Co-Founder और Auther हूँ! मैं हिंदी लेख एवं कविताओं में रुचि रखता हूँ! मै UseHindi ब्लॉग के माध्यम से हिंदी भाषा में रोजाना नई - नई जानकारीयों को आप तक शेयर करते रहता हूँ!

लेटैस्ट आर्टिक्ल

गाना लोड करने वाला ऐप | Free 10+ Gana Load Karne Wala App 2023

गाना लोड करने वाला ऐप - नमस्कार दोस्तों, यदि...

10+ अंग्रेजी सीखने वाला ऐप | Top English Sikhne Wala App 2023

अंग्रेजी सीखने वाला ऐप - दोस्तों आज इस हिंदी...

5+ BEST खेत नापने वाला ऐप (2023) Khet Napne Wala Apps Download

जमीन नापने वाला ऐप: नमस्कार दोस्तों अब आप अपने...

2023 के सबसे BEST ट्रेन देखने का ऐप | Train Dekhne Wala Apps से देखो सही समय और Real Location

नमस्कार दोस्तों, यदि आप अपने मोबाइल में Train Dekhne...

More like this