Stock broker in Hindi | स्टॉक ब्रोकर क्या होते हैं? और कैसे बने? (Top 10 Stock Brokers in India 2023)

Spread the love

क्या आपको पता हैं शेयर बाजार में स्टॉक ब्रोकर क्या होते हैं Stock Broker kya hai? (Stock Broker in Hindi) स्टॉक ब्रोकर की शेयर बाजार में क्या आवश्यकता हैं? और कैसे आप स्टॉक ब्रोकर का चयन कर सकते हैं?

दरअसल हम शेयर मार्किट में सीधे किसी भी कंपनी के शेयर ना तो खरीद सकते है और ना ही अपने शेयर किसी को बेच सकते है! अर्थात हम कोई भी स्टॉक Investment डायरेक्टली नहीं कर सकते हैं! इसके लिए हमें एक मध्यस्थता फर्म की आवश्यकता होती है!

आज के इस हिंदी ब्लॉग में हम जानेंगे की असल में स्टॉक मार्केट में Stock Broker क्या होते हैं? ये कितने प्रकार के होते हैं? और साथ ही हम Top 10 Stock Brokers in India 2023 के नाम जानेंगे?

Stock Broker in Hindi

स्टॉक ब्रोकर क्या होते हैं? – Stock Broker Kya Hai

Stock Broker Kya Hai:  स्टॉक ब्रोकर एक लाइसेंस प्राप्त पेशा होता है! जो अन्य निवेशकों के लिए शेयर खरीदने और बेचने का कार्य करता है!

आप शेयर बाजार में स्टॉक एक्सचेंज यानी की BSE और NSE से सीधे किसी भी कम्पनी के शेयर को नहीं खरीद सकते है! ऐसे में आपके किसी एक ब्रोकर के माध्यम से ही शेयर खरीदना और बेचना होता है! इन ब्रोकर्स को स्टॉक ब्रोकर कहते है!

Stock Broker कोई एक व्यक्ति भी हो सकता है कोई एक कम्पनी भी हो सकती है। स्टॉक ब्रोकर को SEBI में रजिस्टर्ड होना जरूरी होता है Stock Broker किसी ब्रोकरेज फर्म से जुड़ा हुआ होना जरुरी होता है! 

यही Stock Broker हमारे शेयर्स के ऑर्डर को NSE (Naional stock Exchange) और BSE (Bombay Stock Exchange) तक भेजते हैं। हमारे ऑर्डर को भेजने में कुछ प्रतिशत चार्ज लगता है जिसको ब्रोकरेज चार्ज कहा जाता है!

Stock Broker के कितने प्रकार होते हैं? – Types of Stock broker

दरअसल शेयर बाजार में Stock Broker associate की बात करें तो ये मुख्यतः दो तरह के होते है।

1. Full service Broker

यह ब्रोकर वो होते हैं जो आपको full service देते हैं जैसे Stock Advisory, Margin Money, Investment & IPO, portfolio.
अगर आप full service Broker चाहते हैं तो आपको यह ध्यान रखना होगा कि इनके कुछ Discount Stock Broker के मुकाबले कुछ Charges ज्यादा होते हैं!

2. Discount Stock Broker

यह ब्रोकर अपने ग्राहकों बहुत कम शुल्क में शेयर खरीदने और बेचने की सेवा प्रदान करते हैं! Disscount Broker कम शुल्क में ग्राहकों को अच्छी Technology के साथ online share Trading प्लेटफार्म की सुविधा भी देते हैं!

इस तरह के ब्रोकरों के कम शुल्क इसलिये होते हैं क्योंकि  ये ग्राहक के शेयर बेचने और खरीदने के सिवा कोई और कोई काम नहीं करते हैं! हालाँकि यह सब ऑनलाइन ही होता है।!

Full service Brokerage के मुकाबले इनके ज्यादा ऑफिस नहीं होते हैं!

इसे भी पढ़े- sensex क्या है इसकी शुरुआत कहाँ से हुई?

स्टॉक ब्रोकर कैसे बने? – How to Become a Stock Broker

स्टॉकब्रोकर बनने में आम तौर पर आवश्यक शैक्षिक योग्यता, प्रशिक्षण और लाइसेंसिंग का होना शामिल होता है। स्टॉकब्रोकर बनने के लिए निम्नलिखित चरणों को पूरा करना होता है जो की यहां दिए गए हैं:

  • योग्यता: स्टॉक ब्रोकर बनने के लिए अधिकांश नियोक्ता वित्त, अर्थशास्त्र, व्यवसाय या संबंधित क्षेत्र में स्नातक की डिग्री वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाती हैं। हालांकि यह हमेशा एक सख्त आवश्यकता नहीं होती है।
  • अनुभव: स्टॉकब्रोकर बनने से पहले, वित्तीय उद्योग में एक्सपीरियंस हासिल करना अक्सर फायदेमंद होता है। आप अपना क्नोलाज और नेटवर्क बनाने के लिए एक वित्तीय विश्लेषक, निवेश बैंकर या इसी तरह की भूमिका से शुरुआत कर सकते हैं।
  • लाइसेंस: स्टॉकब्रोकर के रूप में काम करने के लिए, आपको विशिष्ट लाइसेंसिंग परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी। इसमें आपको कई अलग प्राथमिक लाइसेंसों की आवश्यकता होती है।
  • संयुक्त राज्य अमेरिका में आपको जिन प्राथमिक लाइसेंसों की आवश्यकता होगी वे श्रृंखला 7, श्रृंखला 63 और श्रृंखला 66 लाइसेंस हैं। ये लाइसेंस आपको प्रतिभूतियों का व्यापार करने और राज्य और संघीय नियमों का अनुपालन करने की अनुमति देते हैं।
  • पंजीकरण: आपको लाइसेंस प्राप्त स्टॉकब्रोकर बनने के लिए FINRA (Financial Industry Regulatory अथॉरिटी) के साथ पंजीकरण करना होगा।
  • एक नेटवर्क बनाएं: वित्तीय उद्योग में नेटवर्किंग बहुत अधिक महत्वपूर्ण है। बिज़नेस प्रोग्राम में भाग लें, एक्सपर्ट्स से सम्पर्क करे, जो आपके करियर को आगेबढ़ाने में आपकी मदद कर सकते हैं।
  • स्टॉकब्रोकर पदों के लिए आवेदन करें: ब्रोकरेज फर्मों, निवेश बैंकों या वित्तीय संस्थानों में स्टॉकब्रोकर पदों के लिए आवेदन करना शुरू करें। आप कनिष्ठ भूमिका से शुरुआत कर सकते हैं और अनुभव हासिल करते हुए अपना ग्राहक आधार बनाते हुए आगे बढ़ सकते हैं।
  • आगे की स्टडी जारी रखें: वित्तीय उद्योग लगातार विकसित हो रहा है। कॉम्पिटिशन में बने रहने और अपने ग्राहकों को सर्वोत्तम सेवा प्रदान करने के लिए, सतत शिक्षा और चार्टर्ड वित्तीय विश्लेषक (सीएफए) पदनाम जैसे उन्नत प्रमाणपत्र प्राप्त करने पर विचार करें।

Stock Broker का क्या काम होता है? – Work of Stock Brokers

बिना ब्रोकर के कोई भी निवेशक Stock Exchange से शेयर्स नहीं खरीद सकता है!

Stock Exchange और Investors के बीच Stock Broker एक कड़ी का काम करता है! Stock Broker को Stock Exchange या SEBI के नियमों का पालन करना होता है!

आइये हम आपको उदाहरण के तौर पर समझते हैं:

माना आपको, ABC कम्पनी के 50 शेयर खरीदने हैं। यह ऑर्डर आपने अपने Trading Account से अपने Stock Broker को भेज दिया!

उसके बाद Stock Broker आपके ऑर्डर को तुरन्त शेयर बाजार में भेज देगा! आपने Stock Broker को ABC कंपनी के शेयर का ऑर्डर दिया है!

तो Stock Broker ABC कम्पनी को बाजार में ढूँढेगा और उसी कम्पनी के शेयर आपको दिलवाएगा! ऐसे में आपके और कम्पनी के शेयर्स मैच हो जायेंगे!

अब आपके शेयर्स आपके डीमेट अकाउंट में आ जाएंगे और पैसे ट्रेडिंग अकाउंट से कट जायेंगे!

अब आप समझ गये होंगे किस तरह Stock Broker आपके शेयर्स ऑर्डर को आगे प्रोसेस करते हैं! इस तरह हम Sensex(संवेदी सूचकांक) और Nifty50 निफ्टी (National Stock Exchange)  में सूचीबद्ध कंपनियों के शेयर्स खरीद सकते हैं!

आप हमारे एक अन्य ब्लॉग में Stock Market में stock charges क्या होते हैं? के बारे में भी जानकारी ले सकते हैं।

जानिये कैसे Stock Broker का सही चयन करें?

अगर आप कम ब्रोकरेज शुल्क (Low Brokerage Charges) देना चाहते हैं तो आप डिस्काउंट स्टॉक ब्रोकर का चयन कर सकते हैं! आप शेयर बाजार में निवेश की शुरआत Zerodha,Upstox, 5 paisa कम्पनियों से भी कर सकते हैं।

कुछ Stock Broker 3 in 1 अकाउंट भी open करते हैं। जिसमें पहला Saving account, दूसरा D-met Account और तीसरा Trading Account.
इनमें ICICI BANK, HDFC BANK, SBI BANK जैसे बैंक आते हैं। यह तीनों बैंक 3 in 1 अकाउंट की सुविधा देते है। अमूमन नये Investors शुरुआत में यह चाहते हैं

वो किसी नजदीकी ब्रांच में जायें और वही पर डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट खुलवा लें और Investment शुरू कर लें!

ऐसे निवेशकों को बताना चाहूंगा उनके लिए full Service Broker अच्छा रहेगा क्योंकि शुरुआत में उन्हें साथ में अन्य जानकारियां भी मिलती रहेगीं।

क्या Stock Broker Margin Facility भी देते हैं?

Stock Broker ग्राहकों को अन्य तरह की सुविधाएँ भी प्रदान करते हैं जैसे,

  • Stock Broker Reputation
  • Low Brokerage charges
  • Investment Friendly Software
  • 3 in one Account Facility

मार्जिन एक्सपोजर सुविधा अगर आप इंट्रा डे में निवेश करते हैं तो आपको यह सुझाव देना चाहूंगा कि आप Discount Stock Brokers को ही चुनें!

यहाँ पर आपको बहुत कम Brokerage charges देना होगा।
जैसे Zerodha Broker associate की बात करें तो यहाँ पर करीब 9 लाख से ज्यादा एक्टिव निवेशक मौजूद हैं!

Discount Stock Broker कोई भी Delivery Trading charge नहीं लेते हैं,इसके साथ कोई Brokerage charges  का भी भुगतान नहीं करना होता है।

भारत के कुछ प्रमुख स्टॉक ब्रोकरTop 10 Stock Brokers in India 2023

No. ब्रोकर का नाम (Broker Name)ग्राहकों की संख्या (Number of clients)
1.ज़ेरोधा ब्रोकिंग लिमिटेड54,84,447
2.RKSV सिक्योरिटीज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (Upstox)42,61,522
3.एंजेल ब्रोकिंग लिमिटेड28,61,515
4.नेक्सटबिलियन टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड (GROWW)26,71,173
5. ICICI सिक्योरिटीज लिमिटेड26,05,215
6.5 पैसा कैपिटल लिमिटेड 13,36,132
7.कोटक सिक्योरिटीज लिमिटेड10,65,692
8.HDFC सिक्योरिटीज लिमिटेड10,37,145
9.IIFL सिक्योरिटीज लिमिटेड79,8,795
10.मोतीलाल ओसवाल सिक्योरिटीज76,7,316
11.इंडिया इन्फोलाइन लिमिटेड2,22,348
12.एक्सिस सिक्योरिटीज लिमिटेड2,36,534
13.वीएनएस फाइनेंशियल कैपिटल एंड सर्विसेज लिमिटेड 10,944
Stock broker in Hindi

FAQ – Stock broker in Hindi

एक स्टॉकब्रोकर क्या कौन होते है?

स्टॉकब्रोकर एक वित्तीय प्रोफेशन होता है जो कस्टमर की ओर से सिक्योरिटीज खरीदता और बेचता है। वे निवेश सलाह प्रदान करते हैं, ट्रेड निष्पादित करते हैं और ग्राहकों को उनके निवेश पोर्टफोलियो का प्रबंधन करने में मदद करते हैं।

क्या स्टॉकब्रोकर बनना अत्यधिक तनाव वाला काम होता है?

हाँ, वित्तीय बाज़ारों की तेज़ गति वाली प्रकृति और ग्राहकों के इन्वेस्टमेंट के मॅनेजमेंट की ज़िम्मेदारी के कारण स्टॉकब्रोकर बनना अत्यधिक तनावपूर्ण हो सकता है। सफलता अक्सर तनाव से प्रभावी ढंग से निपटने पर निर्भर करती है।

Conclusion [ निष्कर्ष ]

अंत में आपको बताना चाहूंगा कभी भी अगर आप स्टॉक ब्रोकर की पहचान करने में घबरा रहे है, तो आप उस Broker की जांनकारी SEBI की वेबसाईट पर जाकर देख सकते है। ब्रोकर कम्पनी का विवरण भी आप Broker कम्पनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते है, जिसमें आप सभी रजिस्ट्रड दलालों का विवरण भी प्राप्त कर सकते है!

इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से हमने जाना की शेयर बाजार में स्टॉक ब्रोकर क्या होते हैं? stock broker kya hai?. (Stock Broker in hindi) आशा करता हूँ आपको कई महत्वपूर्ण जानकारीयां प्राप्त हुई होंगी।

शेयर मार्केट की अन्य जानकारियों  के लिए आप हमारे अन्य पोस्ट जैसे BSE(Bombay Stock Exchange), NSE(National Stock Exchange), Nifty(National Stock Exchange Nifty-50), Sansex, Stock Market charges पर भी विजिट कर सकते हैं। ताकि आने वाले समय में आप एक सफल निवेशक बन सकें!

2 thoughts on “Stock broker in Hindi | स्टॉक ब्रोकर क्या होते हैं? और कैसे बने? (Top 10 Stock Brokers in India 2023)”

Leave a Comment