नमस्कार दोस्तों, आज के इस लेख में हम आपको एक बेहतरीन और विश्वसनीय मोबाइल एप्लीकेशन Angel One Broking App के बारे में बताने वाले है जिससे आप अपने फ़ोन से ही शेयर बाज़ार में पैसा लगा सकते है और शेयर बेच कर पैसे कमा भी सकते हैं!’
यदि आप शेयर बाज़ार में पैसा लगाने के लिये एक ऐप की तलाश में है तो आपको Angel One Broking App के बारे में बताकर बहुत ख़ुशी होगी, जिससे आज के समय में शेयर बाजार और ट्रेडिंग करके पैसे कमाना काफी आसानी हो चूका हैं!
कई बार शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने के लिए सही एप्लीकेशन की जानकारी ना होने के कारण लोगों के साथ धोखा हो जाता है। इसलिए हम आपको एक ऐसे विश्वसनीय ऐप के बारे में बताएँगे जहा से आप आसानी से अपने पैसे इन्वेस्ट कर सकते हैं!
आज कि यह पोस्ट को हम खास आपके लिए लेकर आए हैं जिसमें Angel One ब्रोकिंग App क्या हैं? इसके बारे में जानेंगे इसके साथ ही साथ Demat अकाउंट खोलें और इससे पैसे कमाए? के बारे में भी पूरी जानकारी दी जाएँगी!

Angel One Broking App क्या है?
Angel One Broking App एक ट्रेडिंग ऐप हैं। इसकी लॉन्चिंग डेट 11 दिसंबर 2015 है! आपको बता दें की इस ऐप को कण्ट्रोल करने की अथॉरिटी Angel Broking Limited (8 अगस्त 1996 को लॉन्च) के पास हैं! यह शेयर मार्किट में पैसे इन्वेस्ट करने के लिए काफी विश्वश्नीय ऐप माना जाता हैं!
अगर आपको शेयर मार्केट में interest है, और आप भी कोई ऐसा एप्लीकेशन और आप भी कोई ऐसा एप्लीकेशन ढूढ़ रहें हैं ! जहाँ पर आप आसानी से पैसे इन्वेस्ट करें और अच्छी इनकम जनरेट कर सके तो Angel One Broking App एक बेहतरीन विकल्प के रूप में मौजूद हैं!

भारत में 40% से भी अधिक लोग Angel One Broking App जरिए शेयर मार्केट में पैसे की इन्वेस्टमेंट कर रहे हैं।
इस ऐप को इस्तेमाल करना बेहद आसान है क्योंकि आप घर बैठे बैठे ऑनलाइन इंटरनेट के जरिए dmat अकाउंट ओपन कर सकते हैं और बढ़ी ही आसानी से शेयर मार्किट में पैसे की इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं!
इस ऐप को इस्तेमाल करना बेहद आसान है क्योंकि आप घर बैठे बैठे ऑनलाइन इंटरनेट के जरिए dmat अकाउंट ओपन कर सकते हैं और बड़ी ही आसानी से शेयर मार्केट में पैसों की investment कर सकते हैं।
खास बात यह है कि इस एप्लीकेशन में यूजर्स के लिए म्युचुअल फंड, इन्वेस्टमेंट ऐडवायजरी, लाइफ इंश्योरेंस, स्टॉक्स ब्रोकिंग, आईपीओ, पोर्टफोलियो और कमोडिटी सर्विस जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध है।
Angel One Broking App का इतिहास
“Angel One Broking App” की शुरुआत उस समय हुई जब डिजिटल युग के साथ साथ वित्तीय सेवाओं में भी बदलाव देखने हो मिला! यह ऐप निवेशकों को विभिन्न वित्तीय उपकरणों, समाचार, विश्लेषण और शेयर बाजार की जानकारी उपलब्ध कराता हैं! ताकि वे समय पर निवेश कर सकें और वित्तीय विकल्पों का सही निर्णय ले सकें!
इस ऐप ने अपने उपयोगकर्ताओं को निवेश के लिए विभिन्न विकल्प भी प्रदान किए गए, जैसे कि शेयर बाजार, म्यूचुअल फंड, बॉन्ड, डेवलपमेंट बैंकिंग, और अन्य वित्तीय उपाय इत्यादि!
वक्त के साथ, “Angel One Broking App” ने अपने उपयोगकर्ताओं की समृद्धि और वित्तीय स्वतंत्रता में मदद करने के लिए अपने ऐप में नई सुविधाएँ जोड़ी।
यह निवेशकों को अपने पोर्टफोलियो का प्रबंधन करने, निवेश के प्रदर्शन को मॉनिटर करने, और वित्तीय समय-समय पर अपडेट प्राप्त करने की अनुमति देता है।
आजकल, “Angel One Broking App” एक बड़े पैमाने पर निवेशकों की पहचान बन चुकी है और वित्तीय बाजार में उनकी मदद करने के लिए एक महत्वपूर्ण स्रोत के रूप में काम कर रही है।
इसका इतिहास इस ऐप की सफलता की कहानी है, जिसने निवेश कों को वित्तीय स्वतंत्रता और सुरक्षा का मार्ग दिखाया है।
Angel One Broking App Download कैसे करें?
Angel One Broking App को android और iOS दोनों ही प्लेटफार्म पर आसानी से चलाया जा सकता है। Google प्ले स्टोर पर इस एप्लीकेशन की रेटिंग काफी अच्छी है अभी तक इसे एक करोड़ से भी ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं।
आइए आपको बताते हैं कि आप इसे कैसे डाउनलोड कर सकते हैं –
- सबसे पहले अपने मोबाइल में प्ले स्टोर को ओपन करें।
- सर्च आईकॉन में जाकर Angel One Broking App को सर्च करें ।
- और जो एप्लीकेशन सबसे ऊपर दिखाई दे उसे अपने फोन install कर ले।
Angel One Broking App पर Dmat अकाउंट बनाने की प्रक्रिया
अगर आप शेयर मार्केट में जल्द से जल्द और आसान स्टेप में Angel One Broking App के जरिए पैसे इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो इस एप्लीकेशन पर अकाउंट बनाना महत्वपूर्ण है।
Required Important Document
इस ऐप पर अपना Dmat अकाउंट रजिस्टर करने के लिए कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट की आवश्यकता भी होती है,
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- बैंक पासबुक
- आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर
- हस्ताक्षर
Angel One Broking App में डीमेटी अकाउंट कैसे खोलें? Step By Step
Angel One Broking App पर Dmat अकाउंट बनाने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करें-
Step 1.
प्ले स्टोर से Angel One Broking App डाउनलोड करने के बाद, जब आप इसे ओपन करेंगे तो वहां language पूछी जाएगी, अपनी पसंद के अनुसार लैंग्वेज को चुने।
Step 2.
Next step में आपके सामने लॉगिन और रजिस्टर के दो ऑप्शन होंगे। पुराने यूजर्स जो पहले भी Angel One Broking App पर अकाउंट बना चुके हैं वे लॉगिन पर क्लिक करेंगे जबकि नए Users को रजिस्टर के दिखाई दे रहे ऑप्शन पर क्लिक करना होता हैं!
Step 3.
रजिस्टर करने के लिए अपना मोबाइल नंबर भरना होगा, जो भी मोबाइल नंबर आप भरेंगे उस पर एक OTP (ओटीपी) जाएगा।
Step 4.
ओटीपी भरने के बाद अगले स्टेप में आपसे पर्सनल डिटेल पूछी जाएगी, जिसमें आप अपना नाम शहर और अन्य जानकारियां भरेंगे।
अगर किसी ने आपको Angel One Broking App का रेफर कोड भेजा है तो उस कोड को भरकर आगे बढ़े।
Step 5.
Next step में आपको बैंकिंग डिटेल भरनी होगी जिसमें date of birth, पैन कार्ड नंबर, बैंक अकाउंट नंबर, IFSC कोड और contact के लिए ईमेल आईडी भी भरनी होगी।
और अगले स्टेप में अपने आधार कार्ड का नंबर भरे और next पर क्लिक कर दे
Step 6.
इसके बाद, आपका आधार कार्ड से जो नंबर लिंक है उसे पर एक ओटीपी जाएगा। ओटीपी को भरकर continue क्लिक करके अगले स्टेप में पहुंच जाए।
वहां आपसे कुछ permissions मांगी जाएगी उसे allow करें।
Step 7.
अब आता है अगला स्टेप, जिसमें आपको अपनी कुछ personal और income से रिलेटेड information add करनी होगी।
जिसमें आपका gender, marital status और पिता का नाम पूछा जायेगा ।
इसके अलावा आपकी वार्षिक आय और income source भी पूछा जायेगा।
सभी डिटेल को सही-सही भरे और proceed पर क्लिक करें।
Step 8.
Next step में, आपको कुछ डॉक्यूमेंट की फोटोज क्लिक करके अपलोड करना होगा।
पैन कार्ड, बैंक स्टेटमेंट, अपनी पासपोर्ट साइज फोटो, plain white paper पर किए गए signature की फोटो लेकर उसे अपलोडकर दें, proceed पर क्लिक कर दे।
Step 9.
इसके बाद आपको एक बार फिर अपना आधार कार्ड नंबर भरना है। यहां generate OTP का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक कर दें।अब जो मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक है वहां पर एक ओटीपी जाएगा।
ओटीपी को submit करने के बाद तैयार है आपका Angel One Broking App पर Demat अकाउंट ।
Step 10.
अब आप इस एप्लीकेशन के माध्यम से शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
इस एप्लीकेशन विशेष बात यह है कि इसमें अकाउंट बनाने के लिए आपको कोई चार्ज नहीं देना होगा, यहां आप बिल्कुल फ्री में अकाउंट बना सकते हैं। हां! ट्रेडिंग करने के लिए आपको ₹20 चार्ज लगेंगे।
Angel One Broking App पर पैसे add करने का प्रोसेस
Angel One Broking App पर Dmat अकाउंट बनाने के बाद इसमें कुछ पैसे डालने होंगे तभी ट्रेडिंग हो पाएगी। पैसे डालने के लिए आप ऑनलाइन प्रक्रिया अपना सकते हैं जैसे कि UPI id, नेट बैंकिंग इत्यादि।
- Angel One Broking App को ओपन करे और इसमें funds वाले ऑप्शन को दबाए।
- अगले स्टेप में add funds ऑप्शन दिखाई देगा, उसे पर क्लिक करें।
- जितने भी पैसे आप add करना चाहते हैं , उसे PhonePe, Gpay , UPI या net banking के जरिए कर सकते हैं।
- जब पेमेंट का प्रोसेस पूरा हो जाएगा तो जान लीजिए की Angel One Broking App में पैसे add हो चुके हैं।
Angel One Broking App से पैसे कैसे कमाए?
Angel One Broking App का उपयोग करके आप स्टॉक मार्केट मे ट्रेडिंग करके पैसे कमा सकते हैं। इसके अलावा इस एप्लीकेशनके माध्यम से शेयर मार्केट में पैसे इन्वेस्ट करके अर्निंग जनरेट की जा सकती है।
ख़ास बात यह है कि इस ऐप के माध्यम से आप केवल शेयर मार्केट और स्टॉक मार्केट ही नहीं बल्कि म्युचुअल फंड और ट्रेडिंग में भी पैसे इन्वेस्ट सकते हैं।
Angel One Broking App से एक दूसरा तरीका भी है पैसे कमाने का जिसे refer and earn program कहा जाता है।
इस एप्लीकेशन में ही refer and earn आपको आसानी से मिल जाएगा और जब आप इसे अपने परिवार और दोस्तों के साथ शेयर करेंगे तो जो कोई भी आपके द्वारा शेयर किए गए लिंक से Angel One Broking App को ज्वाइन करेगा, तब आपको ₹500 का एक गिफ्ट वाउचर मिलेगा।
गिफ्ट वाउचर की वैलिडिटी 1 महीने तक होती है, इस बाउचर का उपयोग आप इन्वेस्टमेंट में कर सकते हैं।
- प्रतिशत क्या होता हैं? रिजल्ट का प्रतिशत कैसे निकलते हैं?
- पैन कार्ड को आधार से लिंक कैसे करें?
- 2023 में फ्लिपकार्ट में जॉब कैसे पाए?
- No Cost EMI क्या होता है? नो कॉस्ट ईएमआई के क्या फ़ायदे है?
Angel One Broking App से पैसे withdrawal करने का तरीका
एप्लीकेशन में इन्वेस्ट करने का तरीका तो हमने आपको बता दिया, लेकिन इसके साथ ही साथ हम आपको withdrawal करने का तरीका भी बताएंगे
आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें-
- Withdrawal करने के लिए सबसे पहले आपको Angel One Broking App को ओपन करना होगा
- उसके बाद funds वाले ऑप्शन को दबाए, यहीं पर आपको withdrawal का ऑप्शन मिल जाएगा।
- अब जितने भी पैसे withdrawal करना चाहते हैं, उतना अमाउंट भर दें।
- अगले स्टेप में आपको withdrawal फंड वाला ऑप्शन दबाना होगा
- इसके बाद लगभग 24 घंटे का समय लगेगा और आपका withdrawal रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करने के बाद पैसे आपके बैंक अकाउंट में send कर दिए जाएंगे।
निष्कर्ष – Conclusion
उम्मीद करते हैं कि यह पोस्ट आपको पसंद आई होगी, Angel One Broking App क्या है? Demat अकाउंट खोलें और इससे पैसे कमाए? के बारे में सारी जानकारी प्राप्त करके अब आप भी शेयर मार्किट में इन्वेस्टमेंट कर सकते है और आसानी से पैसे कमा सकते हैं?
इस सुरक्षित ऐप के बारे में अपने परिवार और दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। ताकि वे भी शेयर मार्केट, म्यूच्यूअल फण्ड इत्यादि में पैसा निवेश करके पैसा कमा सके!
इस लेख से संबंधित किसी भी तरह के सवाल या फिर अपने सुझाव को हम तक पहुँचाने के लिए नीचे कमेंट ज़रूर करें! हम अति शीघ्र आपके सवाल और सुझावों का जवाब देंगे!
इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए बहुत बहुत शुक्रिया!