PhonePe क्या हैं? फ़ोनपे से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए

Spread the love
4.5/5 - (2 votes)

नमस्कार दोस्तों, आपको पता है PhonePe Kya Hai और Phonepe Se Online Paise Kaise Kamaye, फोन पे एक Mobile Payment Application है जिसका इस्तेमाल साधारणतः सभी प्रकार की ऑनलाइन पेमेंट, और फ़ोन रिचार्ज के लिए किया जाता है! 

आज के इस हिंदी लेख के माध्यम से हम फोन पे ऍप्लिकेशन से जुड़े टॉपिक जैसे – फोनपे ऍप्लिकेशन को कैसे डाउनलोड करें, Phonepe App में KYC कैसे करें, फोनपे में अपना बैंक अकाउंट कैसे ऐड करें! आदि के बारे में विस्तार से जानेंगे! जानने के लिए पोस्ट को अंत तक अवश्य पढ़े!

What is Phonepe in Hindi
PhonePe क्या हैं? फ़ोनपे से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए

विषय - सूची

फोनपे एप्प क्या है – PhonePe Kya Hai in Hindi

PhonePe Kya Hai: PhonePe एक इंडियन डिजिटल पेमेंट सर्विस देने वाली कंपनी है जिसका इस्तेमाल डिजिटल पेमेंट के लिए किया जाता है, जैसे Money Transfer, Shopping, Mobile Recharge, Light Bill Pay, Gas Bill Pay, Online Orders इत्यादि! फोनपे की पेरेंट कंपनी फ्लिपकार्ट है 

फोनपे मोबाइल एप्प 11 भारतीय भाषाओँ में उपलब्ध है! भारतीय इंजीनियरों द्वारा बनाया गया यह पेमेंट एप्प है! UPI (Unified Payment Interface) और मोबाइल नंबर के माध्यम से लेनदेन में इस्तेमाल किया जाता है! 

NPCI (National Payment Corporation of India) की निगरानी में इस पेमेंट एप्प का संचालन किया जाता है!

भारत के बैंकिंग सिस्टम भी इसको मैनेज करने में अपना विशेष योगदान देते हैं! इसलिए इसको सुरक्षित माना जाता है! एक से अधिक बैंक को आप इस पेमेंट एप्प से जोड़ सकते हैं! 

फोनपे एप्प की शुरुआत कब हुई – PhonePe ki shuruaat kab hui

PhonePe की स्थापना 2015 में समीर निगम, राहुल चारी, और बुर्जिन इंजिनियर ने की थी! UPI (Unified Payment Interface) के द्वारा पहली बार फोनपे में पैसों का लेन देन हुआ! 

26 अगस्त 2014 में फोनपे यूज करने का लाइसेसं मिल गया था, किन्तु यह 2015 में अस्तित्व में आया! 2016 में फोनपे को Flipcart ने खरीदा! इसके बाद इसे फोनपे वैलेट ने खरीदा! इससे आगे का कार्यभार फोनपे के सस्थापक समीर निगम ने सभाला! 

आज के समय में फोन में बहुत सरे एडवांस फीचर्स आपको मिल जायेंगे जैसे आप किसी भी Insurance Policy, Term Plan Premium या फिर Stock Market में निवेश भी इस मोबाइल एप से कर सकते हैं! 

आप इस एप से सोना भी खरीद सकते हैं! यह एक ऐसा ऑनलाइन डिजिटल पेमेंट एप है जिससे आप कई तरह की सुरक्षित पेमेंट क्र सकते हैं! 

फोनपे का सीओ कौन है – PhonePe ka CEO kaun hai

PhonePe भारत में एक निजी कंपनी के तौर पर काम करती है! इसके संस्थापक और सीओ समीर निगम हैं! जो वर्तमान में phonepe के सीईओ के रूप में कार्यरत है! राहुल चारी सह-सीओ के तौर पर कार्य करते हैं! 

फोनपे एप्प को डाउनलोड कैसे करें – PhonePe ko Download kaise kare in Hindi

PhonePe App को आप अपने एंड्राइड मोबाइल में इस्तेमाल कर सकते हैं! इसके लिए आपको नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा, आगे जान लेते हैं PhonePe ko Download kaise kare –

Step.1

सबसे पहले आप अपने मोबाइल के Google Play Store को आपने करना होता है! आप PhonePe Mobile App Type कीजिये! 

Step.2

आप इस Phonepe application को अब Install करना होता है! अब आपका PhonePe Mobile Payment App Download हो चुका होगा!

फोनपे एप्प में अकाउंट कैसे बनायें PhonePe mai Account kaise banaye

हमने जाना अपने Mobile में कैसे फोनपे को हम Download कर सकते हैं! अब इसके बाद फोनपे में Account कैसे बनायें (Phonepe main account kese banaye) यह जानना बहुत जरूरी है! तो चलिए आगे जान लेते हैं Step By Step

Step.1

Phonepe app को Install करने के बाद आपको अपना मोबाइल नंबर वेरिफिकेशन के लिए Ragistered mobile number को टाइप करना होता है!

आपको बता दें जिस मोबाइल नंबर से आप Login करते हैं वह नंबर आपके Bank Account के साथ Attached होना चाहिए!

Step.2

इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर जो आप ने इंटर किया होता है उसमे आपको एक OTP प्राप्त होगा! ध्यान रहें यह otp किसी के साथ शेयर नहीं करना होता है!

अब आपके मोबाइल स्क्रीन नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको अपना Name, Email Id, मोबाइल नंबर टाइप करना होता है!

Step.3

इसके बाद आगे आप अपना Password Set कर लीजिये! जो अकाउंट security के लिए बहुत आवश्यक होता है! अब आपको एक फॉर्म भरना होता है जिसमे आपको अन्य कुछ डिटेल भरनी होती है इसके बाद Continue के बटन पर क्लिक कीजिये!

Step.4

अब आपका PhonePe मोबाइल एप्प successfully Login हो चुका है! आप एक मोबाइल नंबर पर एक ही फोनपे Account बना सकते हैं बशर्ते आप अपने फोनपे Account में अलग अलग Bank Account को Add कर सकते हैं! 

PhonePe App में KYC कैसे करें?

फोनपे App को बेहतर तरिके से इस्तेमाल करने के लिए आपको KYC Update करना जरुरी है! आप बिना KYC किये भी फोनपे एप्प का इस्तेमाल कर सकते हैं!

KYC अपडेट करने से फोनपे एप्प के Features की Limitation बढ़ जाती है! तो चलिए आगे जान लेते हैं फोनपे एप्प में KYC कैसे करें – 

Step.1

आप अपने फोनपे एप्प के होमपेज पर जाएँ, Home Page पर बायीं तरफ Profile Section पर Click कीजिये! यहां पर आपको नीचे की तरफ KYC Details (Complete Your KYC) का ऑप्शन दिखेगा, इस पर Click कीजिये!

Step.2

अब आप Verify पर Click करें, और नए Page पर Verify With Adhaar पर Click कीजिये! आगे I Agree पर Click करें! अपना Adhaar Card Number Enter कीजिये!

Step.3

आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा! OTP (One Time Password) Enter कर दें! आगे Submit पर Click कर दें! 

अब आपका KYC Details Complete हो चुका है! KYC आपके उसी मोबाइल नंबर के अनुसार Update होगी जो आपके Bank Account के साथ Attached है!

फोनपे एप्प के बेस्ट फीचर्स क्या हैं – Best Features of PhonePe in Hindi

फोनपे को अधिक बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने के लिए हमें फोनपे के फीचर्स को जानना बहुत ही आवश्यक है! आगे जान लेते हैं PhonePe ke Features kya hai in Hindi

1. पैसे ट्रांसफर करें – Transfer Money

फोनपे एप्प के माध्यम से हम किसी को भी बड़ी आसानी से Money Transfer कर सकते हैं! आप इसमें 1 Month में 1 लाख तक की Payment कर सकते हैं!

आइये जान लेते है इस एप्प में निम्न माध्यमों से  पैसे ट्रांसफर कर सकते है!

A. मोबाइल नंबर द्वारा – By mobile number

इसमें आप ऑनलाइन मोबाइल नंबर के माध्यम से पैसे ट्रांसफर कर सकते है इसके लिए receiver का मोबाइल नंबर उसके बैंक अकाउंट के साथ रजिस्टर्ड होना चाहिए!

B. बैंक अकाउंट के द्वारा – By Bank Account Number

Bank Account Number, IFSC Code (Indian Financial System Code) के साथ दूसरे बैंक खातों में moneyTransfer किया जा सकता है!

C. बैंक बैलेंस के द्वारा  – By Bank Balance

इस ऑप्शन में जाकर आप अपने फोनपे एप्प में Add किये हूए बैंक अकाउंट में Money की जानकारी ले सकते हैं! इसमें आपको PhonePe Wallet का भी ऑप्शन मिलता है जहां से आप अपने फोनपे Wallet में अपने बैंक अकाउंट से Paise Add कर सकते हैं! 

2. क्विक लिंक्स – Quick Links

इसके अंतर्गत आपको बहुत सारे ऐसे ऑप्शन मिलते हैं जिसके लिए आपको बाजार जाने की जरूरत नहीं होती है! आप खाना Order करने से लेकर PhonePe App से Gold भी Purchase कर सकते हैं! 

इस Quick Links ऑप्शन में आपको Wallet Top-up की सुविधा भी मिलती है!

आइये जान लेते हैं इस ऑप्शन के अंदर क्या Features हैं – 

  • Wallet Top-up
  • X-Max Gifting 
  • Food Delivery 
  • Buy 24k Gold 
  • Donate Meals
  • Large Cap Fund 
  • Travel 
  • Bike Insurance 

3. रिचार्ज और भुगतान बिल – Recharges & Pay Bills

आप फोनपे एप्प से किसी प्रकार का भी Recharge कर सकते हैं, फिर चाहे आपको बिजली का बिल भरना हो या टेलीफोन का!

आगे जान लेते हैं हम किस तरह के Recharge और Bill pay कर सकते हैं – 

  • मोबाइल रिचार्ज
  • डीटीएच रिचार्ज
  • बिजली का बिल
  • क्रेडिट कार्ड का बिल
  • पोस्टपेड मोबाइल रिचार्ज
  • एलआईसी बीमा
  • कर्ज का भुगतान
  • ब्रॉडबैंड
  • शिक्षा शुल्क

इसके साथ आप PhonePe App से Donations भी दे सकते हैं! आप Gift Card और किसी भी Online Facility का Subscriptions भी Purchase कर सकते हैं! 

4. वित्तीय सेवाएं और कर – Financial Services & Tax    

PhonePe App के माध्यम से Credit Card Bill, Loan Repayment, LIC Insurance और किसी भी प्रकार का Financial Services & Tax का भुगतान भी किया जा सकता है! 

5. संग्रह – Stores

फोनपे से Stores Facility में जाकर आप Grocery, Healthcare, and Wellness, Food, Fuel, Shopping Hotels Rooms Book, Travel इत्यादि सेवाएं ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं! 

6. My Money

Home Page’में नीचे दायीं तरफ My Money ऑप्शन में जाकर आप Investments, Insurance, Payments, Wallet , Vouchers, और Other Managements का Benefits ले सकते हैं! बैंक अकाउंट ऑप्शन में जाकर आप अपने Account का Balance भी जान सकते हैं! 

फोनपे से पैसे कैसे कमाएं – PhonePe se paise kaise kamaye in Hindi

PhonePe se paise kaise kamaye: आइये कुछ बातें जान लेते हैं (PhonePe se paise kamane ke trike) जिनसे आप कुछ Earning और Rewards कमा सकते हैं – 

हमने आपको बताया किसी भी मोबाइल में PhonePe App कैसे Download करें! इस तरह अगर आपने अपने मोबाइल से PhonePe App को Download करने का Link दोस्तों को भेजेंगे तो आपको 100 रूपये तक Amount मिलता है! 

फ़ोन पे से पैसे कमाने के कई अलग अलग तरिके(Phone se paise kamane ke trike) के बारे मे जान लेते है जो इस प्रकार निम्न है:

1. फ़ोन पे स्क्रैच कार्ड से पैसे कमाए – Phone pe Scratchcard se paise kamaye  

आप अपने किसी दोस्तों या रिश्तेदारों के Bank Account में कुछ रूपये ट्रांसफर करेंगे तो यहां पर आपको Screeched Card मिलेगा! जिसमें आप 100 से 500 या फिर 1000 Rs तक का Amount कमा सकते हैं! 

इस Screeched Card से आप 1000 रूपये तक कमा सकते हैं! इस Screeched Card में Voucher भी मिलते हैं! जिसका Code आप Online Shopping में इस्तेमाल कर सकते हैं! 

तो इस तरह हमने जाना PhonePe se paise kaise kamaye. आप कैसे PhonePe App से Earning कर सकते हैं! 

2. फ़ोन पे से रेफरल(इन्वाइट) करके पैसे कमाए – Phone pe se Referral (Invite) karke paise kamaye

इस मोबाइल एप्लीकेशन के इस्तेमाल करने पर आप अपने Dosto और family को Phonepe से Invite कर के 100 रुपए कमा सकते है यह PhonePe se paise kamane का सबसे सरल तरीक़ा है!  

यदि आप अपने किसी दोस्त या फॅमिली मेंबर को PhonePe Invite link भेजते है तो अगर वो  जब भी कोई आपके लिंक से app install करके first BHIM UPI payment करेगा, तब आपको और सामने वाले को Rs. 100 का cash back मिल जाएगा। 

जब आपके द्वारा भेजे हुए link से PhonePe App Download करता है जब उसका पहला Transaction BHIM UPI से होता है तब आप दोनो को 100 rs मिलेंगे! 

3. कैश बैक द्वारा फ़ोनपे से पैसे कमाए – Phonepe Cashback se paise kamaye

कोई भी बिल पेमेंट, फ़ोन रिचार्ज करने पर कई बार फ़ोन पे कैशबैक देता है जिसमे 5 से 30 रूपये तक कैशबैक प्राप्त कर सकते है!

 फ़ोन पे के द्वारा बिजली का बिल पैमेंट, डीटीएच रिचार्ज करने पर, मोबाइल रिचार्ज करने पर कॅश बैक earn कर सकते है!

QR Code और QR Code का उपयोग कैसे करें?

  • फोनपे App के Home Page के ऊपर की तरफ Scan & Pay का ऑप्शन दिया जाता है! जब भी हम किसी दुकान से सामान लेते हैं तो हम Payment करने के लिए Shopkeeper के QR Code को Scan करते हैं!
  • इससे Shopkeeper के Merchant Account में हमें Payment करनी होती है!  
  • QR Code एक Scenar के रूप में Merchant Account के आधार पर Bank द्वारा दिया जाता है जिससे Payment करने में आसानी होती है! 

PhonePe App में लेनदेन की सीमा क्या होती है?

  • प्रतिमाह PhonePe App से हम 10,000 रूपये तक का लेनदेन कर सकते हैं!
  • किसी भी Other Bank Account में हमें Fund Transfer करना है तो 1 लाख रूपये  तक Transfer कर सकते हैं! यह Limit प्रतिमाह बनाई गयी है!
  • Wallet के द्वारा 25,000 रूपये तक का प्रतिमाह लेनदेन किया जा सकता है! 

PhonePe App के लाभ – Benifits of PhonePe App in Hindi

  • इस Payment App के द्वारा आप किसी भी Online सुविधा का Benifits ले सकते हैं!
  • आपको यह फोनपे एप्प अपने बैंक खातों की जानकारी प्राप्त करने की इजाजत भी देता है! 
  • इस Phonepe Payment app के द्वारा आप अपने मोबाइल Recharge, DTH Recharge, Data Card Recharge और Electricity Bills, Postpaid Phones Bill, Landline Bills और Gas Bill का भुगतान कर सकते हैं!
  • इसमें किसी भी Credit Card या Debit Card का बिल भरते समय या Payment करते समय किसी भी आईएफएससी कोड की जरूरत नहीं होती है! 

आप इसमें UPI Payment या फिर Card Details डालकर Payment कर सकते हैं! अक्सर फोनपे एप्प में UPI से पेमेंट होता है जो सुरक्षित माना जाता है!

आपको प्रत्येक Payment पर इसमें Cashback या Online Shopping Voucher भी फोनपे एप्प का इस्तेमाल करने पर मिलता रहता है! Cashback में मिलने वाला Amount 1000 रूपये तक होता है! 

फ़ोन पे से लगेगा रिचार्ज करने पर एक्स्ट्रा चार्ज 

अगर आप अपने मोबाइल में फ़ोन पे से रिचार्ज करते हैं तो यहाँ पर आपको सरचार्ज के 2 से 3 रूपये अधिक लिए जायेंगे! यह फ़ोन पे से रिचार्ज करने में ही नहीं अन्य मोबाइल एप से भी रिचार्ज करने में आपको देने पड़ेंगे! यह एक्स्ट्रा चार्ज 1 से 3 रूपये तक हो सकता है! 

निष्कर्ष – Conclusion

दोस्तों आज हमने जाना Phonepe kya Hai in Hindi इसकी शुरुआत कब हुई, फोनपे में Account कैसे बनायें और फोनपे के क्या फीचर्स हैं PhonePe ke Features kya hai.

साथ में हमने जाना फोनपे App में KYC कैसे करें और PhonePe ko Download kaise kare. इसके क्या फायदे हैं! हमने आपको PhonePe se paise kaise kamaye की भी जानकारी दी! 

दोस्तों आज की Post आपको कैसी लगी हमें Comment Box में जाकर जरूर बताये! 

हमें उम्मीद है फोनपे App से जुड़े कई सवालों के जवाब आपको यहाँ मिल गये होंगे! हमारे Phonepe kya Hai फोन पे का इस्तेमाल कैसे करें? इस पोस्ट को अपने दोस्तों में Share जरूर करें! हमारे इस Hindi Blog को आप subscribe भी अवश्य कर लें! 

2 thoughts on “PhonePe क्या हैं? फ़ोनपे से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए”

  1. Typing job से पैसे कमाना बहुत ही आसान है पर इसमे काम करने से पहले आपको कुछ Skill की जररूत पड़ती हैं तो आईए और जानते हैं

    Reply
  2. आशा करता हूँ की आप लोगो को इस पोस्ट पढ़कर अच्छा लगा होगा हैं और आपको पता चल गया होगा की lifepoints के जरिये से पैसे कैसे कमा सकते हैं तो कृपया आप अपने दोस्तों के साथ इस पोस्ट को जरूर शेयर करे और यदि आपके मन में और कोई भी सवाल हैं तो आप हमें comment box मे जरूर बताये, हमे आपको उसका जवाब देने मे बेहद खुशी होगी।

    Reply

Leave a Comment