डीमैट अकाउंट क्या है? ऑनलाइन डीमैट अकाउंट कैसे खोलें?

- Advertisement -
Rate this post

यदि आप शेयर बाजार की जानकारी रखते है तो आपको जरूर मालूम होगा की आप बिना Demat Account को open किये Share Market से कोई भी Share को Buy या Sale नहीं कर सकते हैं!

आमतौर पर शेयर बाजार में इन्वेस्टमेंट के लिए हम किसी Broker पर निर्भर रहते है और इसलिये अक्सर अधिकतर लोगों को मार्केट की ज्यादा जानकारी नहीं होती है क्योंकि उन्हें उनके Brokers ज्यादा जानकारी नहीं देते हैं!

- Advertisement -

यदि आप शेयर मार्किट में शेयर खरीदना या बेचना अर्थात इन्वेस्टमेंट करना चाहते है तो इसके लिए कोई भी Saving Account या Current Account का उपयोग नहीं किया जाता है इसके बदले में आपको एक अलग तरह का अकाउंट इस्तेमाल करना होता है!

Demat Account किस काम में आता है इसमें क्या Demat Account Charges लगते हैं! कहाँ से आप डीमैट अकाउंट खुलवा सकते हैं और इसके क्या फायदे हैं (Benefits of Demat Account).

तो चलिए आगे बढ़ते हैं और Demat Account Full Form और Demat Account Kya Hai in Hindi जानते हैं!

Demat Account kya hai
Demat Account kya hai

आज के समय में आपको Demat Account के लिए किसी कंप्यूटर या लैपटॉप की कोई जरूरत नहीं होती है बल्कि आप अपने स्मार्ट फ़ोन से भी बड़ी आसानी से Demat Account को ऑपरेट कर सकते है! इसमें आपको केवल आपके Transaction Password की जरूरत होती है!

डीमैट अकाउंट फुल फॉर्म – Demat Account Full Form in Hindi

Demat Account का फुल फॉर्म De-materialized Account होता है! विशेष रूप से किसी भी Share या Securities को रखने की प्रकिया को Departmentalization कहते है!

और इन Shares और Securities को इसमें इलेक्ट्रॉनिक रूप में रखा जाता है! डीमैट अकाउंट का हिंदी में फुल फॉर्म विभागीयकरण होता है!

डीमैट अकाउंट क्या है – Demat Account kya hai in Hindi

- Advertisement -

यह एक विशेष प्रकार का Account होता है! जिसे Share Market में Shares और Securities को खरीदने और बेचने के लिए उपयोग किया जाता है! Demat Account एक बैंक खाते की तरह ही काम करता है!

जिस तरह लोग अपना पैसा रखने के लिए Saving Account या Current Account का इस्तेमाल करते हैं! उसी तरह Share Market में शेयर्स को रखने के लिए Demat Account का प्रयोग किया जाता है!

किसी भी Demat Account के द्वारा NSE (National Stock Exchange) और BSE ( Bombay Stock Exchange) Shares को खरीदा या बेचा जा सकता है! Demat Account को Saving Account से link किया जाता है! 

अगर आप किसी भी Share Market में Investment शुरू करना चाहते है! या करने की सोच रहें है तो निवेश से पहले आपके पास Demat Account का होना बहुत ही जरूरी है!

पहले समय में शेयर खरीदे या बेचे जाते थे तो इनकी Treading दस्तावेजों में होती थी! उस वक्त जब कोई भी Share खरीदा या बेचा जाता था तो दस्तावेज डाक से दफ्तर या घर के पते पर भेजे जाते थे!

फिर यह देखा जाता था की Share किस रेट पर खरीदा या बेचा जा रहा है! तो इस प्रक्रिया में कम से कम 6 महीने का समय लग जाता था!

किन्तु आज के समय में डीमैट अकाउंट के उपयोग से यह सारा काम कुछ ही समय में हो जाता है! Share के खरीदने या बेचने के कुछ समय बाद ही डीमैट अकाउंट में शेयर की एंट्री भी हो जाती है!

डीमैट अकाउंट क्या काम आता है? 

डीमैट अकाउंट में शेयर इलेक्ट्रॉनिक रूप में रखे जाते हैं! किसी भी डीमैट अकाउंट में आप अपने स्टॉक, जमा पैसा या फिर अन्य जानकारी चेक कर सकते हैं! डीमैट अकाउंट इक्विटी के स्टॉक या फिर किसी भी स्टॉक ऋण को भी नियंत्रित करता है! 

डीमैट अकाउंट में समय समय पर KYC करना जरुरी होता है! SEBI ने यह तारीख 30 जून 2022 रखी थी! से ने स्पष्ट कहा था कि जिन ब्रोकरों के अंतर्गत या अन्य लोगों के डीमैट अकाउंट हैं उनकी KYC 30 जून से पहले करानी होगी! नहीं करने पर ये डीमैट अकाउंट बंद भी हो सकते हैं! बिना KYC में 1 जुलाई के बाद आप कोई भी स्टॉक खरीद और बेच नहीं सकते हैं! 

डीमैट अकाउंट कौन खोलता है?

भारत में Demat Account खोलने के लिए दो प्रमुख संस्थाएं कार्य करती हैं!

  • NSDL – National Security Deposit Limited 
  • CDSL – Central Depository Services Limited 

भारत में इन दोनों संस्थानों की करीब 500 से ज्यादा वित्तीय संस्थाएं है जिन्हें Depository Participants भी कहा जाता है!

शेयर मार्किट में BSE & sansex क्या है जानिए सेंसेक्स कैसे घटता और बढ़ता है

ये वित्तीय संस्थाएं Zirodha, Angel Broking, Upstocks, Sharekhan Broking, Oswal Broking ect. के अलावा कई वित्तीय संस्थाओं के लिए भी Demat Account खोलती है! कोई भी निवेशक इन संस्थाओं में Demat Account खुलवा सकते हैं! 

डीमैट अकाउंट खोलने के लिए जरुरी दस्तावेज – Documents for Demat Account Opening

Documents for Demat Account Opening: किसी भी चयनित ब्रोकर के पास Demat Account open करने के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की जरुरत होती है!

  • Pan Card पैन कार्ड 
  • Address Proof  पते का प्रमाण पत्र 
  • Adhaar Card आधार कार्ड 
  • Driving Licence ड्राइविंग लाइसेंस 
  • Voter Card वोटर आईडी 
  • Passport पासपोर्ट 
  • Bank passbook  बैंक पासबुक 
  • Passport Size Photograph पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ 
  • Cancel Check कैंसिल चेक 
  • Income Tax Return Proof  इनकम टैक्स रिटर्न प्रूफ 

डीमैट अकाउंट कितने रुपयों से खोला जाता है?

अक्सर बहुत सारे लोगो द्वारा यह पूछा जाता है की डीमैट अकाउंट कितने रुपयों से खोला जा सकता है तो आपको बताना चाहूंगा की डीमैट Account खोलने के लिए बहुत ज्यादा रुपयों की जरूरत नहीं होती है!

NSE क्या है? एनएसई में निवेश करना क्यों फायदेमंद हैं in Hindi

आप शुरआत में मात्र 300 से लेकर 700 तक की राशि से Demat Account खोल सकते है!

डीमैट अकाउंट चार्जेज क्या है ?

Demat Account Charges in Hindi: अभी तक आप अच्छे से समझ चुके है की Demat Account Kya Hai और अब हम इस अकाउंट में लगने वाले कुछ Charges अर्थात शुल्क भी जान लेते है! 

दरअसल जब आप Demat Account किसी स्टॉक ब्रोकर से खुलवाते है! तो आपसे दलाली शुल्क के आलावा निम्नलिखित शुल्क आपसे लिए जा सकते है!

  • Account Opening Fees – खाता खोलने का शुल्क!
  • Safety Charges -आपके Shares Certificates की safety का शुल्क!
  • Yearly Maintenance Changes – आपके Demat Account के सालाना Maintenance करने का शुल्क!
  • Online Treading Platform Charges  – Online Treading करने के लिए प्रदान किये गए Platform का शुल्क!
  • Transaction Charges – आपके द्वारा होने वाले Transaction का भी शुल्क लिया जा सकता है!

Zerodha में Online डीमैट अकाउंट कैसे खोलें ?

  • Zerodha में Demat Account खोलने के लिए सबसे पहले Zerodha की Official Website में जाना होगा!
  • उसके बाद आपको Open Account पर Click करना है!
  • आपको Account खोलने के लिए कुछ जरुरी जानकारी भरनी होगी जैसे – पूरा नाम, मोबाईल नंबर, ईमेल, पूरा पता उसके बाद “Call Me” पर Click करें!
  • आगे आपको नजदीकी Zerodha Agent से Call आ जाएगी! सभी दस्तावेज के साथ आपको उनसे मिलने का एक सही समय लेना होगा!
  • Open Demat Account Fees आपको Pay करना होगा! 5 से 7 दिन के भीतर Demat Account खुल जायेगा!
  • आप किसी भी Brooking Mobile App से भी अपना Demat Account कुछ ही समय में खोल सकते हैं! जैसे Upstox या अन्य कोई Share Market से सम्बंधित Mobile App से यह काम कर सकते है!

ध्यान देने की बात ये है कि कोई भी निवेश से पहले शेयर बाजार की जानकारी जुटा लेना काफी फायदेमंद साबित होता है!

डीमैट अकाउंट के क्या फायदे हैं?

Benefits of Demat Account: जैसे कि मैंने आपको बताया Demat Account पूरी तरह Online है! जिससे इसके फायदे बहुत ज्यादा बड़ जाते है जो निम्नलिखित है!

  • सबसे बड़ा फायदा Demat Account से हमें यह होता है कि हमें कोई भी कागजी कार्यवाही करने की जरुरत नहीं है!
  • इस Account से बहुत कम समय में Shares, Securities, Bonds, ETAF को De-materialized Form में बनाकर रखना आसान हो जाता है!
  • इस Account में Shares, Securities, Bonds को आसानी से Transfer किया जा सकता है!
  • डीमैट अकाउंट में Odd Load समस्या से छुटकारा मिल जाता है आप 1 शेयर भी खरीद या बेच सकते हैं!
  • अब Demat Account में खाता धारक की Death के बाद इसको Account Transfer करने की सुविधा भी Demat Account में मौजूद है!
  • डीमैट अकाउंट में शेयरों की चोरी या किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी नहीं की जा सकती है! यह Accounts पूरी तरह सुरक्षित होते हैं! 

Conclusion

आज के इस पोस्ट में हमने जाना Demat Account Kya Hai हम कैसे इसे खोल सकते हैं Demat Account Kaise Open Kare इसमें क्या चार्जेज होते है?

और साथ में हमने जाना डीमैट अकाउंट कौन खोलता है डीमैट अकाउंट के क्या फायदे हैं? और डीमैट अकाउंट के लिए किन दस्तावेजों की जरुरत होती है? हमारी यही कोशिश रहती है कि प्रत्येक विषय पर Readers तक सही और पूरी जानकारी पहुंचे! 

आशा करता हूँ आपको Demat Account kya hota hai in Hindi पोस्ट से महतवपूर्ण जानकारियां प्राप्त हुई होंगी! इस articles को लेकर आपके मन में कोई भी सुझाव हो तो आप comment box में जाकर जरूर बतायें!

पूरा पोस्ट पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद!  

- Advertisement -
Santosh
Santoshhttps://usehindi.com
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम संतोष है! मैं UseHindi का Co-Founder और Auther हूँ! मैं हिंदी लेख एवं कविताओं में रुचि रखता हूँ! मै UseHindi ब्लॉग के माध्यम से हिंदी भाषा में रोजाना नई - नई जानकारीयों को आप तक शेयर करते रहता हूँ!

लेटैस्ट आर्टिक्ल

गाना लोड करने वाला ऐप | Free 10+ Gana Load Karne Wala App 2023

गाना लोड करने वाला ऐप - नमस्कार दोस्तों, यदि...

10+ अंग्रेजी सीखने वाला ऐप | Top English Sikhne Wala App 2023

अंग्रेजी सीखने वाला ऐप - दोस्तों आज इस हिंदी...

5+ BEST खेत नापने वाला ऐप (2023) Khet Napne Wala Apps Download

जमीन नापने वाला ऐप: नमस्कार दोस्तों अब आप अपने...

2023 के सबसे BEST ट्रेन देखने का ऐप | Train Dekhne Wala Apps से देखो सही समय और Real Location

नमस्कार दोस्तों, यदि आप अपने मोबाइल में Train Dekhne...

More like this

error: Content is protected !!