ऑनलाइन पैन कार्ड आवेदन कैसे करें? Pan Card Online Apply 2023

Spread the love
Rate this post

नमस्कार दोस्तों, आज के इस हिंदी पोस्ट हम पैन कार्ड का फुल फॉर्म, Pan Card क्या है? और Pan Card 10 Digit Pan Number का मतलब के बारे में जानेंगे! साथ ही पैन कार्ड का उपयोग क्यों किया है! और इसके लिए आप ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? विस्तार से जानते है! 

पेन कार्ड भारत में व्यक्तिगत आय को पहचानने के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज़ है। यह एक यूनिक आईडी होती है जो भारतीय नागरिकों को सरकारी विभागों, वित्तीय संस्थानों और अन्य संगठनों में पहचान के रूप में प्रदान की जाती है। PAN Card भारतीय आयकर विभाग द्वारा जारी किया जाता है और यह आयकर विभाग के अधीन होता है।

यदि आप भी पैन कार्ड के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आज आप बिलकुल सही पोस्ट पढ़ रहे हैं! आपको कोई भी बैंक में अकाउंट खोलना हो या किसी प्रकार की डॉक्यूमेंटेशन करनी हो इसके लिए सबसे जरुरी होता है की आपके पास आपका पैन कार्ड नंबर उपलब्ध हो! 

तो आइये बिना अधिक समय व्यर्थ किये बिना शुरू करते है और Full Form of Pan Card in Hindi, पैन कार्ड क्या है? और Pan Card में 10 Digit के Pan Number का क्या मतलब है? के बारे में जान लेते है!

Pan Card क्या है
Online PAN Card Apply

पैन कार्ड का फुल फॉर्म | Full Form of Pan Card in Hindi

Pan Card का Full-Form Permanent Account Number होता है! भारत में Pan Card 10 अंक की एक वर्णात्मक संख्या है! जो आयकर विभाग (Income Tax Department) द्वारा जारी किया जाता है! 

इसे हिंदी में “पर्सनल आय नंबर” कहा जाता है! कोई भी पता या स्थान बदलने पर Pan Card में कोई बदलाव नहीं किया जाता है! 

पैन कार्ड को आधार से लिंक कैसे करें?

Pan Card क्या है?

मुख्यतः Pan Card आयकर अधिनियम 1961 के तहत जारी किया गया 10 नंबर का एक Alphanumeric Code होता है! जो कम्प्यूटराइज्ड होता है! भारत में इसे पहली बार 1972 में जारी किया गया था!

Income Tax Department of India द्वारा किसी भी टैक्सधारक से टैक्स भरते समय Pan Card Number की मांग की जाती है! पैन कार्ड में आयकर विभाग से जारी किया गया Pan Number और Pan Card Holder की पहचान दोनों को प्रदर्शित किया जाता है! 

Pan Card से जुडी अन्य सूचना प्राप्त करने के लिए आयकर विभाग ने सूचना कार्यालय को दो भागों में वर्गीकृत किया है – 

  1. Services Limited (सर्विस लिमिटेड): पैन कार्ड सेवा प्रबंधनों के लिए Income Tax Department of India ने इन कार्यालयों को शहरों और कई नगरों में स्थापित किया है! आईटी पैन सेवा प्रबंधन केंद्र में जाकर पैन कार्ड से सम्बंधित सारी जानकारियों को प्राप्त किया जा सकता है! 
  2. NSDL (नेशनल सिकियॉरिटीज डिपॉजटरी लिमिटेड): यह सुविधा कर सूचना नेटवर्क द्वारा संचालित किया जाता है! इस तरह के कार्यालय Income Tax Department of India के कर सूचना केंद्रों में बने होते हैं! पैन कार्ड नंबर से सम्बंधित कोई भी जानकारी इन कर सूचना केंद्रों (NSDL Office) से ली जा सकती है! 

Pan Card में 10 Digit के Pan Number का क्या मतलब है?

What Is Mean of Pan Card Number in India – हमने आपको पहले भी बताया Pan Card में 10 डिजिट के नंबर होते हैं! जिन्हे हम पैन कार्ड नंबर कहते हैं! पैन कार्ड नंबर में हमारे नाम का एक alphabetical Word और अन्य कई जानकारियाँ छिपी होती हैं! 

इसमें पहले के पांच word अंग्रेजी के होते हैं! फिर चार Numeric अंक होते हैं और आखिर में फिर एक Word अंग्रेजी का होता है! 

आइये ऐसे जान लेते हैं, Demo Pan Number ABDCF0099K
  • पहले के तीन अक्षर: ये अंग्रजी के तीन Word Alphabetical होते हैं जो A से Z तक होते हैं!
  • चौथा अक्षर: पैन नंबर में चौथा अक्षर अंग्रेजी का Alphabetical Word होता है! यह Word कार्ड धारक के स्थिति को दर्शाता है! अधिकतर चौथा अक्षर कार्ड धारक के नाम का होता है! 
  • पांचवा अक्षर: यह संक्षिप्त Word कार्ड धारक के नाम का (Pan Card abbreviation) या कार्ड धारक के Surname का पहला Word होता है! अगर पैन कार्ड किसी कंपनी या ट्रस्ट का है तो उनके ट्रस्ट के नाम का यह संक्षिप्त Word होगा! 
  • छ से लेकर 9 अक्षर तक: ये चार अक्षर Numeric होते हैं ये रैंडम नंबर होते हैं जैसे 0099 या फिर 0001,
  • दसवां अक्षर: यह अक्षर पहले 9 नंबर की जाँच के लिए बनाया जाता है! इसे कुछ खास फार्मूले के साथ दर्शाया जाता है!

पैन कार्ड क्यों जरूरी है? Importance of Pan card

Pan Card Number से आधार कार्ड कार्यालयों, बैंक खातों और Tax Department में कार्ड धारक की पहचान की जाती है! यह आईटीआर भरने, GST Bill भरने में भी चाहिए होता है!

बिना पैन कार्ड के किसी भी जीएसटी नंबर के लिए आवेदन नहीं किया जा सकता है!

जीएसटी क्या है? (2023 में GST दरें) फायदे और नुकसान क्या हैं?

Income Tax क्या है? कब और कैसे जमा करें? (पूरी जानकारी)

ऑनलाइन डिमैट अकाउंट कैसे खोलें?

Pan Card में Abbreviation Name, Photo और Sign अंकित होते हैं! इसलिए इसे एक पहचान पत्र के रूप में भी उपयोग में लाया जाता है! कर भुगतान के समय बिना Pan Card के आपको ज्यादा कर का भुगतान करना पड़ता है! 

Income Tax में होने वाले घोटालों से Pan Card Number बचाता है! नौकरीपेशा वाले लोगों के लिए यह बहुत ही महत्वपूर्ण है!

बैंक से किसी भी प्रकार का ऋण लेने, बैंक में खाता खुलवाने, नौकरी पाने और भी इत्यादि क्षेत्रों में यह बहुत ही महत्वपूर्ण होता है! 

कोई भी एनआरआई पैन कार्ड की मदद से भारतीय बैंकों से ऋण ले सकते हैं! इस यूनिक नंबर से आयकर विभाग हर व्यकित के बैंक खातों के ट्रांजेक्शन पर भी नजर रखता है! 

अगर आपके पास पैन कार्ड नहीं है तो आप किसी Government Scheme का लाभ लेने से वंचित हो सकते हैं!

पैन कार्ड के लिए जरुरी डॉक्युमेंट्स – Documents required for PAN card

  • आधार कार्ड (Adhaar Card)
  • जन्म तिथि प्रमाण पत्र (Date of Birth Certificate)
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ (Passport size Photograph)
  • पूरा नाम, अपना कोई संक्षिप्त नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, स्थायी पता और मोबाईल नंबर (Name, Pan Card abbreviation, Permanent Address, Mobile Number)
  • ईमेल आईडी (Personal E mail Id)

पैन कार्ड के लिए कौन आवेदन कर सकता है? – PAN Card – Eligibility 

  • वह व्यक्ति जिसकी आय उस अधिकतम आय से ज्यादा ना हो जिस पर कोई कर ना लगता हो! वो Pan Card बनवा सकते हैं! 
  • जो अपना व्यवसाय करते हों और उनकी आय 5 लाख वार्षिक से जायदा हो! तो उन्हें आय विवरण Income Tax Department को प्रस्तुत करने हेतु पैन नंबर की जरूरत होती है! 
  • 1 जून 2006 से किसी भी प्रकार का लाभ प्राप्त करने वालों के लिए भी पैन कार्ड को जरुरी कर दिया गया! 
  • Income Tax Department का यह मानना है कि किसी भी पैन कार्ड के लिए आवेदन 30 जून से पहले किया जाना चहिए! क्योंकि वित्तीय वर्ष के खत्म होने से पहले निर्धारण वर्ष में कर लगाया जाता है! 

पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? – How to apply for Pan Card

आइये अब हम जानते हैं कुछ ही समय में पैन कार्ड के लिए Online Apply हम कैसे कर सकते हैं! यह सब हम step by step कर सकते हैं! जो हमारे लिए जाने में बहुत ही आसान रहेगा!

step 1.

सबसे पहले आपको इंटरनेट पर www.utiitsl.com वेबसाइट पर जाना है!

step 2.

Website के Home Page पर आकर आपको For Pan Card पर click करके Apply Pan Card पर click करना है!

pan card online apply
pan card online apply

step 3.

आगे आपको Pan Card as an Indian Citizen / NRI पर click करना है! 

step 4.

अब आपके सामने New Page खुलेगा जिसमें बायीं ओर निचे की तरफ Apply For New Card Form 49 A का ऑप्शन मिलेगा! जिस पर आपको click करना है! 

step 5.

आप यहां से Form 49 A Download करके इसे physically भरकर नजदीकी पैन कार्ड प्रबंधन सेवा केंद्र में शुल्क व जरुरी Documents के साथ जमा करा सकते हैं! 

step 6.

अब आगे बढ़ने पर आपको Form 49 A का पहला प्रारूप पेज खुलेगा! जिसमे आपको Digital Mood पर Click करना है! आगे KYC के लिए आधार कार्ड के सामने बने चेक पर टिक कर लेना है! 

pan card number
pan card number

step 7.

नीचे States aur Applicant पर Individual और पैन कार्ड Mood पर Both Physically पैन कार्ड & E पैन कार्ड में click कर लेना है! जिसे Submit कर लेना है! 

step 8.

अब आप Form 49 A के नए पेज पर आ जायेंगे जिसमें आपको अपनी पर्सनल डिटेल्स fill करनी है! आगे submit करने के बाद आपसे Documents Details, Contact and Parent Details, Address Details,

और कुछ अन्य डिटेल्स मांगी जाएँगी जिन्हें आपको step by step feel करना है! 

pan card online apply
pan card online apply

अंत में आपको Documents, Photograph और Sign अपलोड करने होंगे! 

आपसे कुछ शुल्क भी लिया जा सकता है जिसे आप Debit Card, Credit Card या UPI से Pay कर सकते हैं! यह जो शुल्क लिया जायेगा आयकर विभाग द्वारा लिया जायेगा आपको आवेदन करने के लिए कोई भी शुल्क अलग से नहीं देना होगा! 

आप Internet से Pan Card की Physical Copy को Download कर सकते हैं इसके लिए आपको प्रोसेस के अंत में दिये Acknowledge Number का Use करना होगा! 

PAN Card status check कैसे करें?

आप Utiitsl.com की Website पर जाकर Acknowdage Number की सहायता से Pan Card को Track भी कर सकते हैं! एक सप्ताह के अंदर Speed Post पोस्ट द्वारा यह आपके घर पर पहुंचा दिया जाता है! 

Pan Card Tracking Website Portal – www.trackpan.utiitsl.com

Or

Pan Card Tracking Website Portal- https://tin.tin.nsdl.com

पैन कार्ड चेक करने का Website आप गूगल ब्राउजर पर जाएँ और My Pan Card Check लिखें! आप इस तरह भी अपने पैन कार्ड का Status देख सकते हैं! यहाँ पर आपको 15 नंबर का Acknowdage Number feel करना होगा!

उसके बाद Captcha Code एंटर करें! अब आपको Pan Card Status Display हो रहा होगा! 

इस तरह कुछ ही समय में आप Pan Card के लिए Step by Step Apply कर सकते हैं आप Nsdl.com Website पर जाकर भी Online आवेदन कर सकते हैं! 

पैन कार्ड का कस्टमर केयर नंबर क्या है?

Pan Card ka Customer care number और Pan Card Headquarter ka Address

Pan Card Headquarter ka Address

Officer-In-Charge

National Securities Depository Ltd. Trade World,

A Wing, 4th floor, Kamala Mills Compound,

Senapati Bapat Marg, Lower Parel, Mumbai – 400013

  • Pan Card Customer Care Toll-Free Number – 1800 222 990
  • Tel. Number – (022) 2499 4200

FAQ – Full Form of Pan Card in Hindi

Q 1. पैन कार्ड का मतलब क्या होता है? 

Ans. पैन कार्ड का फुल फॉर्म Permanent Account Number होता है यह हमारे जीवन से जुड़े सभी तरह के वित्तीय कार्यों में काम आता है! बैंक में अकाउंट खोलने के लिए, इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने के लिए, सिबिल रिकॉर्ड चेक करने के लिए इत्यादि! पैन कार्ड में कार्ड होल्डर की जानकारी उसके पैन नंबर में निहित होता है!

Q 2. पैन कार्ड कितने दिन में आता है? 

Ans. पैन कार्ड के लिए आवेदन करने के 15 दिनों के अंदर ही क्रेडिट कार्ड आपके एड्रेस पर आ जाता है! 

Q 3. पैन कार्ड बनाने में कितने पैसे लगते हैं? 

Ans. जब भी आप पैन कार्ड के लिए आवेदन कर रहे हैं तो आपको मात्र 93 रूपये की फ़ीस देनी होती है! अगर आप देश के बाहर पैन कार्ड प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको 1020 रूपये का चार्ज पे करना पड़ सकता है! 

Q 5. पैन कार्ड बनाने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए?

Ans. आम तौर पर पैन कार्ड बनाने की उम्र 18 साल होनी चाहिए! लेकिन अब लोग 18 साल से पहले भी आवेदन करने लगे हैं क्योंकि अधिकतर छात्रों को पैन कार्ड की जरुरत होती है !

आज हमने क्या सीखा 

जैसा की आज के समय में भारत में रहने वाले भारतीय नागरिकों और विदेशी व्यक्तियों के लिए पहचान प्रमाण के रूप में पैन कार्ड महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। और 18 वर्ष के बाद हर व्यक्ति के बाद पैन कार्ड होना बहुत जरुरी है। 

पैन कार्ड का मुख्य रूप से इस्तेमाल वित्तीय लेनदेन को ट्रैक करने, इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने और टैक्स चोरी को रोकने के लिए किया जाता है। 

आज के इस Post में हमने जाना Pan Card क्या है?Full Form of Pan Card in Hindi पैन कार्ड क्यों जरूरी होता है? इसके साथ ही पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? और कई अन्य टॉपिक के बारे में चर्चा की। 

उम्मीद करते है हमारे इस लेख को पढ़कर आपको पैन कार्ड के बारे में बहुत कुछ जानने और समझने को मिला होगा, यदि आपके मन में कोई भी महत्वपूर्ण सुझाव या विचार हों तो आप comment Box में जरूर लिखें! 

हमें उम्मीद है आज के Full Form of Pan Card in Hindi इस पोस्ट से आपको बहुत कुछ जानकारियां जाने और सिखने को मिली होंगी आप हमारे इस पोस्ट को Social Side में अवश्य Share करें और हमारे Blog को subscribe भी कर लें! 

पूरा पोस्ट पढ़ने हेतु धन्यवाद!

Leave a Comment

error: Content is protected !!