Hi नमस्कार दोस्तों, आज के इस हिंदी ब्लॉग में हम आपको एमबीए क्या होता है? (MBA Full Form in Hindi) एमबीए कोर्स क्या है और कैसे करें?(MBA Course kya hai or kese kare) के बारे बताने वाले है! इसके साथ ही इस पोस्ट में हम एमबीए मास्टर कोर्स में एडमिशन के लिए निर्धारित की गयी शैक्षिक योग्यता,एमबीए कोर्स के क्षेत्र, MBA Entrance Exams के बारे में विस्तारपूर्वक जानेंगे!
असल में, 12th के बाद छात्र ग्रेजुएशन तो कर लेते है लेकिन उसके बाद अपने करियर को लेकर निर्णय लेना थोड़ा मुश्किल हो जाता है! इसके बाद कुछ छात्र जॉब करना तो कुछ छात्र आगे की पढ़ाई करने में रूचि रखते है!
यदि आप अपने खुद का बिज़नेस करना चाहते है और इस फील्ड में रूचि रखते है तो एमबीए कोर्स करने के बाद व्यवसाय से संबंधित अनुभवों को प्राप्त कर सकते है। यह एक बेस्ट करियर ऑप्शन माना जाता है।
तो चलिए आज के इस ब्लॉग के माध्यम से MBA Full Form in Hindi, एमबीए कोर्स क्या है और कैसे करें? MBA Course Kya Hai in Hindi, एमबीए शैक्षिक योग्यता (MBA Qualification), MBA Entrance exams आदि के बारे में जान लेते है!

विषय - सूची
एमबीए का फुल फॉर्म – MBA Ka Full Form Kya Hai
MBA Full Form: एमबीए का फुल फॉर्म “Master of Business Administration” या “Master’s in Business Administration” होता है! इसके अंतर्गत बिजनेस संबंधी अनुभवों, व्यवसाय कौशल और संचार कौशल आदि तथ्यों का अध्ययन किया जाता है!
एमबीए फुल फॉर्म हिंदी में – MBA Full Form in Hindi
MBA Full Form in Hindi: हिंदी में MBA का फुल फॉर्म अर्थात इसका अर्थ ‘व्यवसाय प्रबंधन में स्नाकोत्तर’ होता है!
एमबीए कोर्स क्या है (MBA Courses Kya Hai)
MBA Courses Kya Hai: एमबीए एक पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स है जिसे आप अपना पूर्व स्नातक पूरा करने के बाद कर सकते है। यह मास्टर डिग्री कोर्स व्यवसाय प्रबंधन से संबंधित कोर्स है!
सबसे पहले एमबीए कोर्स की शुरुवात 20th century में United States में की गयी! यह कोर्स एक प्रोफेशनल कोर्स माना जाता है!
एक एमबीए पोस्ट ग्रेजुएट व्यक्ति कई प्रकार के बिज़नेस को संचालन कर सकता है जैसे; लेखा, अर्थशास्त्र प्रबंधन, और विपणन(Marketing) आदि! इसके साथ ही पूर्ण रूप से प्रबंधन कौशल विकसित करने योग्य बन जाता है!
एमबीए कोर्स एक कैरियर बनाने वाला कोर्स है! मैंने बहुत कुछ सीखा क्योंकि मैं काम पर वास्तविक दुनिया के मुद्दों पर सीखी गई चीजों को तुरंत लागू कर रहा था! – (स्टीफन जिलेट पूर्व सीईओ और क्रॉनिकल अल्फाबेट कंपनी के सह संस्थापक)
MBA Course को करने की समय अवधि 2 साल होता है! एमबीए कोर्स के अंतर्गत बिज़नेस करने के तरिके और प्रबंधन संबंधी सम्पूर्ण अध्ययन कराया जाता है
एमबीए कोर्स के अंतर्गत बिजनेस प्लान, टीम वर्क, परिवर्तन और सोशल कनेक्शन से संबंधित बातों को भी ध्यान में रखा जाता है! और बिज़नेस मेनेजमेंट में यह अत्यधिक आवश्यक होता है!
एमबीए कोर्स शैक्षिक योग्यता – Qualification for MBA Course in Hindi
मास्टर कोर्स एमबीए में प्रवेश लेने हेतु निर्धारित की गयी शैक्षिक योग्यता इस प्रकार निम्न है;
- MBA कोर्स को करने के लिए ग्रेजुएशन उत्तीर्ण होना अनिवार्य है!
- Graduation 50% मार्क्स के साथ पास किया हो!
- छात्र की उम्र 26 से 29 के बीच हो!
- Entrance एग्जाम जैसे CAT, MAT, XAT, SNAP, NMAT & CMAT, पास किया हो!
एमबीए कोर्स कैसे करें – MBA Course Kese kare in Hindi
यदि आप भी MBA (Master of Business Administration) कोर्स को करना चाहते है। इसके लिए सबसे पहले आपकी शैक्षिक योग्यता ठीक प्रकार से हो! इसके बाद आपको MBA कोर्स के लिए आयोजित कराये जाने वाले Entrance एग्जाम के लिए Apply करना है!
और इस एग्जाम को उत्तीर्ण करना होता है इसके बाद ही आप MBA कोर्स में एडमिशन करा सकते है!
इसके अलावा यह आप पर निर्भर करता है की आप सरकारी और गैर सरकारी में से किस प्रकार के कॉलेज से यह कोर्स करना पसंद करते है!
इसके बाद जब आप कोर्स में एडमिशन ले लेते है इसके अंतर्गत आपको कई प्रकार के फील्ड मिलते है जिनमे से आपको अपने choice के अनुसार एक फील्ड चुनना होता है! एमबीए के अंतर्गत दिए जाने वाले क्षेत्र इस प्रकार है!
एमबीए कोर्स के क्षेत्र – Different Field in MBA
आप एमबीए अपने पसंदीदा फील्ड में कर सकते है जो इस प्रकार है!
- फाइनेंसिंग में एमबीए (MBA in Financing)
- मार्केटिंग में एमबीए (MBA in Marketing)
- मानव संसाधन प्रबंधन में मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (Master of Business Administration in Human resource Management)
- स्वास्थ्य देखभाल प्रबंधन में एमबीए (MBA in Health care Management)
- ग्रामीण प्रबंधन में एमबीए (MBA in rural management)
- सूचना प्रौद्योगिकी में मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (Master of Business Administration in Information technology)
- परामर्श प्रबंधन में एमबीए (MBA in Consulting Management)
टॉप एमबीए प्रवेश परीक्षाएं – Top MBA Entrance exams
Top MBA Entrance Exam एमबीए कोर्स में प्रवेश हेतु Government और university द्वारा परीक्षाओ का आयोजन किया जाता है! और कोर्स में एडमिशन के लिए यह प्रवेश परीक्षाओ को उत्तीर्ण करना आवश्यक होता है
Top MBA Entrance Exams निम्न है:
1 | CAT | Common Admission Test |
2 | XAT | Xavier Aptitude Test |
3 | CMAT | Common management Admission test |
4 | MAT | Management Aptitude Test |
5 | SNAP | Symbiosis National Aptitude Test |
CAT
यह एक ‘Common Admission Test’ है! यह प्रवेश परीक्षा Management कोर्स में ग्रेजुएशन के लिए आयोजित की जाती है! जो की एक कंप्यूटर बेस्ड प्रवेश परीक्षा है।
इस Entrance Exam के pattern को 3 section में रखा जाता है:
- VARC (Verbal Ability and Reading Comprehension)
- DILR (Data Interpretation and Logical Reasoning)
- QA (Quantitative Ability)
XAT
इसका पूरा नाम ‘Xavier Aptitude Test’ है! यह National-level management entrance exam है! जिसे XLRI(Xavier School of Management) द्वारा संचालित किया जाता है!
CMAT
यह एक ‘Common management Admission test’ है! यह एक Online computer based Exam होता है! जिसे NTA (National Testing Agency, India ) के अंतर्गत आयोजित किया जाता है!
यह प्रवेश परीक्षा AICTE (All India Council for Technical Education) द्वारा Approve किया गया है।
MAT
इसका पूरा नाम ‘Management Aptitude Test’ है! यह परीक्षा MBA में Admission के लिए आयोजित की जाती है!
इस परीक्षा को AIMA (All India Management Association) द्वारा संचालित किया जाता है!
SNAP
इसका पूरा नाम ‘Symbiosis National Aptitude Test’ है! यह एग्जाम MBA प्रवेश परीक्षा हेतु इंडिया में Symbiosis Institutes द्वारा आयोजित कराये जाते है। यह एक computer based परीक्षा होती है!
एमबीए कोर्स पाठ्यक्रम (MBA courses syllabus)
MBA courses syllabus: यह 2 साल का स्नातक कोर्स है!
MBA Courses के पाठ्यक्रम(Syllabus) को सेमेस्टर के आधार पर विभाजित किया गया है! जिसके अंतर्गत Management से संबंधी सभी विषयों को Cover किया जाता है। जो इस प्रकार निम्न है –
एमबीए प्रथम वर्ष पाठ्यक्रम – MBA first year Syllabus
- लेखा के सिद्धांत (Principles of accounting)
- व्यष्टि अर्थशास्त्र (Micro-economics)
- संगठनात्मक व्यवहार-I (Organizational behavior-I)
- कॉर्पोरेट की सामाजिक जिम्मेदारी (Corporate Social Responsibility)
- विपणन प्रबंधन के सिद्धांत (Principles of marketing management)
- निर्णय लेने के लिए रूपरेखा और उपकरण (Frameworks and tools for decision making)
- मात्रात्मक तरीके और सांख्यिकी (Quantitative methods and statistics)
- व्यावसायिक संचार और सॉफ्ट स्किल्स (Business communication and soft skills)
एमबीए द्वितीय वर्ष पाठ्यक्रम – MBA Second year Syllabus
- संगठनात्मक व्यवहार-II (Organizational behaviour-II)
- समष्टि अर्थशास्त्र (Macroeconomics)
- व्यापार कानून (Business law)
- संचालन प्रबंधन (Operations management)
- कंपनी वित्त – I (Corporate finance- I)
- अनुकूलन और परियोजना अनुसंधान (Optimization and project research)
- विपणन प्रबंधन (Marketing management)
- परियोजना प्रबंधन (Project management)
एमबीए तृतीय वर्ष पाठ्यक्रम – MBA Third year Syllabus
- वित्तीय मानक स्थापित करना (Financial modeling)
- आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन (Supply chain management)
- व्यापारिक सूचना (Business intelligence)
- रणनीतिक प्रबंधन (Strategic management)
- प्रबंधकीय अर्थशास्त्र (Managerial economics)
- विपणन खोज (Marketing search)
- कॉर्पोरेट प्रशासन और व्यावसायिक नैतिकता (Corporate governance and business ethics)
- कॉर्पोरेट वित्त-I (Corporate finance-II)
एमबीए चौथा वर्ष सिलेबस – MBA forth year Syllabus
- इंटर्नशिप परियोजनाएं (Internship Projects)
- रणनीतिक प्रबंधन (Strategic Management)
यह भी जानें
- BBA Full Form – BBA कोर्स क्या है और कैसे करें
- BCA Full Form in Hindi – BCA क्या है और कैसे करें
- MCA Full Form in Hindi – MCA course क्या है और कैसे करें – पूरी जानकारी
एमबीए कोर्स की फीस – MBA course Fees in Hindi
एमबीए कोर्स की फीस लगभग 20,000 – 4 lakh/year तक होती है! अधिकतर MBA Courses शुल्क प्राइवेट कॉलेजो में सरकारी कॉलेजो से अधिक होती है!
सरकारी संस्थानों को Government द्वारा वित्तीय सहायता प्रदान कराई जाती है! जिस कारण इन कॉलेजो में फीस कम होती है!
इसके अलावा कोर्स फीस संस्थानों की शैक्षिक सुविधाओं, छात्रावास की व्यवस्था पर भी निर्भर करता है बशर्ते निजी संस्थानों में अपने अलग अलग प्रकार के Education system तैयार किये जाते है!
हिंदी माध्यम में एमबीए – MBA in Hindi Medium
MBA in hindi medium: हिंदी आपको बता दे इंडिया में हिंदी माध्यम से एमबीए कोर्स कुछ ही मुख्य यूनिवर्सिटी में उपलब्ध है जहां से आप चाहे तो एमबीए कोर्स की पढाई कर सकते है!
Hindi medium से MBA course उपलब्ध कराने वाले यूनिवर्सिटी के नाम इस प्रकार है;
- इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (Indira Gandhi National Open University)
- बनारस विश्वविद्यालय (Banaras University)
- महात्मा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय (Mahatma Gandhi International Hindi University)
- स्वस्ति विद्यापीठ प्रबंधन और प्रौद्योगिकी संस्थान (Swasti Videeyapith Institute of Management & Technology)
- महात्मा गांधी हिंदी विश्व विद्यालय, वर्धा (Mahatma Gandhi Hindi Vishwa Vidyalaya, Wardha)
- मुंबई विश्वविद्यालय (Mumbai University)
एमबीए कोर्स के बाद नौकरी – Job profile after MBA course
यह कोर्स को करने के बाद आपको एक से अधिक opportunities मिल जाती है! यह कोर्स अपने करियर को develop करने के लिए एक बेहतरीन option माना जाता है!
आइये जान लेते है MBA कोर्स के पूरा हो जाने के बाद आप कौन कौन क्षेत्रों और पदों में जॉब प्राप्त कर अपना करियर बना सकते है:
- व्यवसाय संचालन प्रबंधक (Business Operations Manager)
- वित्तीय प्रबंधक (Financial Manager)
- विपणन प्रबंधक (Marketing Manager)
- सिस्टम मैनेजर (Systems Manager)
- सूचना प्रौद्योगिकी निदेशक (Information Technology Director)
- स्वास्थ्य सेवा प्रबंधक (Health Services Manager)
- निवेश कोष प्रबंधक (Investment Fund Manager)
- मुख्य तकनीकी अधिकारी (Chief Technology Officer)
भारत में एमबीए ग्रेजुएट सेलरी – MBA salary in India
MBA salary in India: इस पोस्ट में हमने बात की MBA (Master of Business Administration) कोर्स प्रोग्राम किस प्रकार का होता है!
आपकी जानकारी के लिए बताना चाहेंगे एक MBA पोस्ट ग्रेजुएट व्यक्ति सरकारी और निजी दोनों प्रकार के क्षेत्रों में एक अच्छी खासी इनकम कमा सकते है!
MBA starting salary लगभग 15 से 20,000 per month होती है! और Highest MBA salary in India लगभग 1 से 2 lakh per month होती है!
भारत के टॉप एमबीए कॉलेज – Top MBA collage in India
Top MBA collage in India: यह एक प्रोफेशनल और लोकप्रिय कोर्स माना जाता है! इस पोस्ट के माध्यम से हम जानेंगे भारत के टॉप एमबीए कॉलेज Top MBA collage in India इस प्रकार है:
- IIM (Indian Institute of Management), Ahmedabad
- IIM (Indian Institute of Management), Bangalore
- Indian Institute of Management, Calcutta
- SPJIMR (SP Jain Institute of Management and Research), Mumbai
- IIM (Indian Institute of Management), Indore
- MDI (Management Development Institute), Gurgaon
- XLRI (Xavier School of Management), Jamshedpur
- IIFT (Indian Institute of Foreign Trade), Delhi
MBA FAQ in Hindi – अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
Q1. एमबीए कोर्स क्या होता है?
Ans. यह एक पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स होता है एमबीए कोर्स करने के बाद आप कोई एक फील्ड में मास्टर उपाधि प्राप्त कर सकते है! मुख्यतः यह व्यवसाय से जुड़ा हुवा मास्टर कोर्स है!
Q2. एमबीए में कौन सी पढ़ाई होती है?
Ans. मुख्यतः यह MBA कोर्स मेंकिसी भी फील्ड में व्यवसाय प्रबंधन संबंधी विषयो का अध्ययन कराया जाता है! जैसे अकॉउंटिंग, फाइनेंस, इकोनॉमिक्स, कम्युनिकेशन विषयो की पढाई की जाती है!
Q3. एमबीए के बाद क्या करना चाहिए?
Ans. MBA कोर्स करने के बाद आप चाहे तो किसी इंडस्ट्री या कंपनी में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है इसके अलावा खुद को कोई बिज़नेस स्टार्ट कर सकते है! एमबीए कोर्स के बाद आप किसी एक फील्ड में पीएचडी भी कर सकते है!
Q4. एमबीए करने में कितना पैसा लगता है?
Ans. एमबीए कोर्स को पूरा करने में लगभग 15 लाख तक पैसा लगता है! और यह फीस अलग अलग कॉलेजो में अलग अलग होती है!
निष्कर्ष (Conclusion)
जैसा की आज हमने MBA कोर्स संबंधी अध्ययन किया जिसके अंतर्गत हमने जाना MBA full form in Hindi, एमबीए कोर्स क्या है, Top MBA Entrance exam, एमबीए कोर्स पाठ्यक्रम (MBA courses syllabus) भारत में एमबीए कोर्स के टॉप कॉलेज (Top MBA collage in India) कौन कौन से है? भारत में एमबीए ग्रेजुएट सेलरी (MBA salary in India).
उम्मीद है हमारा यह ब्लॉग आप सभी के लिए Informational रहा होगा और इसे पड़ने के बाद MBA कोर्स से जुड़े आपके सवालों के जवाब भी मिल गए होंगे!
आशा है हमारी यह पोस्ट आपको पसंद आयी होगी। पोस्ट को Social media में जरूर शेयर करे ताकि यह उन लोगो तक पहुंच पाए जो इस प्रकार के Management से संबंधी कोर्स को करने में रूचि रखते है। इसके साथ हमे भी सहयोग मिल पाए। उम्मीद है हमारी पोस्ट आपके के लिए लाभदायक होगी।
धन्यवाद!
Thank you for providing such information about MBA And This information really help me
thanks to share this information. it is really helpful information. A great opportunity In MBA . we got the best score on the exam.