(12वी के बाद) CA कैसे करें? टिप्स और ट्रिक्स (CA Full Form in Hindi)

Spread the love

CA Full Form in Hindi: आज के इस लेख में हम सीए का फुल फॉर्म क्या होता है? सीए का कोर्स कैसे करें? सीए की सैलरी (CA Ki Salary) और सीए कोर्स के लिए शैक्षिक योग्यता के बारे में आपको बताने वाले है!

अक्सर Account में रूचि रखने वाले छात्रों से पूछने पर अधिकतर छात्र सीए बनना पसंद करते है! असल में CA की जॉब को एक बहुत ही उच्च, सम्मानीय और बहुत ज्यादा वेतन प्राप्त करने वाला Career Option माना जाता है! यदि आप 12वी में कॉमर्स के छात्र है तो वाकई सी एको Profession के रूप में चुनना आपके लिये बेहतर Decision साबित होगा!

लेकिन यदि आप Science या फिर Arts के छात्र है और Accounts में रूचि रखते है तो आप भी CA Entrance Exam को Clear करके सीए की पढ़ाई कर सकते है और एक Successful Charted Accountant बन सकते है! काफी छात्र बचपन से ही Account जैसे फाइनेंस, टैक्स और मेनेजमेंट में बहुत तेज़ दिमाग के होते है! और सीए बनने की चाह रखते है!

वित्त, लेखा और व्यवसाय में रुचि रखने वालों के लिए चार्टर्ड एकाउंटेंट (सीए) बनना एक लोकप्रिय करियर विकल्प है! सीए एक पेशेवर career है जो accounting, taxation और auditing में high level of expertise को दर्शाता है!

इस लेख में, हम भारत में चार्टर्ड एकाउंटेंट बनने के चरणों पर चर्चा करेंगे, जिसमें CA बनाने के लिए आवश्यक योग्यता, परीक्षा प्रक्रिया और सीए के लिए उपलब्ध Career के अवसर शामिल हैं!

Full Form of CA in Hindi

बहुत बार ठीक प्रकार से Course संबंधित जानकारी के अभाव के कारण छात्र अपने Career को एक सही दिशा नहीं दे पाते है! तो चलिए बिना किसी देरी के शुरू करते है और 12वी के बाद CA Kaise Bane, सीए क्या है? CA Full Form, CA कोर्स के लिए शैक्षिक योग्यता, कोर्स फीस क्या है, साथ ही सीए प्रवेश परीक्षा, सैलरी के बारे में जानते है!

एक चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) पेशावर अकाउंटेंट होता है! चार्टर्ड अकाउंटेंट आमतौर पर सार्वजनिक लेखा फर्मों, सरकारी एजेंसियों, या निजी उद्योग में काम करते हैं, और लेखांकन, लेखा परीक्षा, कर योजना, वित्तीय विश्लेषण और परामर्श जैसी सेवाओं की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करते हैं।

चार्टर्ड एकाउंटेंट बनने के लिए, आपको आमतौर पर लेखांकन या संबंधित क्षेत्र में स्नातक की डिग्री पूरी करने की आवश्यकता होती है!

इसके अलावा CA के लिए अकाउंट के क्षेत्र में एक सुव्यवस्थित अध्ययन का एक कार्यक्रम पूरा होता है, और इसकी परीक्षाओं की एक श्रृंखला पास करनी होती है।

कुछ देशों में, जैसे कि यूनाइटेड किंगडम और कनाडा, सीए एक पेशेवर निकाय होता हैं जो आमतौर पर लेखांकन पेशे को विनियमित करते हैं और अपने मानकों को पूरा करने वाले योग्य व्यक्तियों को चार्टर्ड एकाउंटेंट पदनाम प्रदान करते हैं।

सीए कोर्स Account के क्षेत्र में एक बहुत ही चर्चित और Reputed Course माना जाता है! यदि आप भी सीए बनना चाहते है तो आज का यह Article आपके लिए बहुत जरुरी होने वाला है!

विषय - सूची

सीए फुल फॉर्म – CA Ka Full Form in Bank

CA Ka Full Form: सीए का फुल फॉर्म ‘Chartered accountant‘ होता है! मुख्य रूप से Chartered accountants Businesses और फाइनेंस के सभी क्षेत्रों में कार्य करने का एक प्रतिष्ठित पेशा है!

CA Full Form in Hindi: हिंदी मे सीए का मतलब सनदी लेखाकार होता है! सनदी लेखाकार का कार्य क्षेत्र किसी निजि या सरकाई संस्थाओं के Accounting और taxation से संबंधित है!

CA Full Form Hindi in Physics: फिजिक्स में CA का फुल फॉर्म क्रोमेटिक एबेरेशन (Chromatic Aberration) होता है! यह एक ऑप्टिकल प्रणाली में एक अपभ्रंश होता है जो विमानों में अलग-अलग रंगों के प्रकाश को केंद्रित करता है!

Ca Full Form Hindi in Chemistry: रसायन विज्ञानं में CA का फुल फॉर्म कैल्शियम (Calcium) होता है! कैल्शियम नाम लैटिन भाषा के कैल्सीस शब्द  जिसका मतलब चूना या फिर चूना पत्थर होता है, से लिया गया है!

CA ka Full Form Hindi in Security: कंप्यूटर सिक्योरिटी में CA का फुल फॉर्म Certificate Authority होता है! यह वेबसाइट को सिक्योर करने के लिए SSL सर्टिफिकेट (डिजिटल प्रमाणपत्) प्रदान करती है!

CA Full Form Hindi in Airline: एयरलाइन कोडिंग में CA का फुल फॉर्म एयर चाइना (Air China) है!

यह पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना की एयरलाइंस सेवा है!

CA क्या है? | What is CA in Hindi

CA Kya Hai: सीए (Chartered accountant) Accounting के क्षेत्र व्यवसायिक लेखाशास्त्र संस्था या संघ के सदस्यों द्वारा प्रयोग की जाने वाली उपाधि है! यह एक प्रोफेशनल कोर्स होता है जिसके अंतर्गत एकाउंटिंग और फाइनेंस गाइडलाइन्स के बारे में अध्ययन कराया जाता है! 

भारत देश में Chartered Accountant Professional को चार्टेड एकाउंटेंट्स अधिनियम 1949 के अंतर्गत रेगुलेट किया जाता है!

इस कोर्स में टैक्स इत्यादि से संबंधित तथ्यों का अध्ययन किया जाता है! सीए का कोर्स पुरे 5 साल का होता है!

भारत देश में Chartered Accountant Professional को चार्टेड एकाउंटेंट्स अधिनियम 1949 के अंतर्गत रेगुलेट किया जाता है!

ICAI इंडिया में एक प्रोफेशनल एकाउंटिंग संस्था है जिसकी स्थापना संसद द्वारा Chartered accountant Act 1949 के तहत एक सांविधिक निकाय के रूप की गयी। 

सीए कोर्स के लिए शैक्षिक योग्यता – CA Course Eligibility in Hindi

तो अगर आप 12वी के बाद CA Kaise Bane के लिए निर्धारित शैक्षिक योग्यता के बारे में जानना चाहते है! तो सीए कोर्स करने के लिए सरकार द्वारा निर्धारित की गयी शैक्षिक योग्यता इस प्रकार निम्न है:

  • आप 10th उत्तीर्ण करने के बाद CPT Entrance exam के लिए आवेदन कर सकते है! और CPT एग्जाम की तैयारी शुरू कर सकते है!
  • लेकिन आपको केवल 12th complete करने के बाद ही CPT एग्जाम देना होता है!
  • अर्थात CPT एग्जाम के लिए 12th किसी भी स्ट्रीम (आर्ट, कॉमर्स, साइंस) से पास किया हो!
  • 12th में 50% मार्क्स प्राप्त करने के बाद यदि आप ग्रेजुएशन के बाद CA करना चाहते है इसके लिए ग्रेजुएशन कॉमर्स से 60% मार्क्स के साथ पास किया हो!

सीए का कोर्स कैसे करें – CA ka Course Kaise Kare

यदि आप सीए का Course करना चाहते है तो इसके लिए आपको 12th उत्तीर्ण करने के बाद First Level Entrance Exam जिसे CPT कहा जाता है, देना होता है!

CPT Exam पास करने के बाद Next Level CA प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन (Registration) करना होता है!

इसके बाद आपको Final Level CA प्रवेश परीक्षा को Clear करना होता है! आइये जान लेते है की किस प्रकार से आपको CA Entry Level के सभी Exams को पास करना होता है! जिसके बाद आप CA Course में प्रवेश कर सकते है!

सीए प्रवेश परीक्षा – CA Entrance Exam in Hindi

CA की परीक्षा को The Institute of Chartered Accountants of India द्वारा आयोजित किया जाता है! आपको सीए बनने के लिए तीन प्रकार की परीक्षाओ को Clear करना होता है तब जाके आप CA Course में एडमिशन प्राप्त कर सकते है यह प्रवेश परीक्षा निम्नलिखित है:

  1. CPT
  2. IPCC
  3. Final Exam

1). CPT (Foundation Course) क्या है?

इसका पूरा नाम Common Proficiency Test होता है। यह एक Entry Level Exam होता है। जो की CA Course में प्रवेश हेतु आयोजित किया जाने वाला First Level Exam होता है!

आप CPT की तैयारी 10th पास करने के बाद से शुरू कर सकते है लेकिन यह Exam 12th पास करने के बाद देना होता है!

सीपीटी परीक्षा का सिलेबस – CPT Exam Syllabus 2023

मुख्यतः CPT Exam के पाठ्यक्रम (Syllabus) को 2 Section में रखा गया है!

Section 1: Fundamentals of Accounting (60 marks), Mercantile Laws (40 marks)

Section 2: Quantitative Aptitude (50 marks), General Economics (50 marks)

2). IPCC Exam 2023 (Second Level Exam) क्या है?

IPCC का पूरा नाम Integrated Professional Competency Course होता है!

एक बार CPT एग्जाम पास करने के बाद आपको IPCC (Integrated Professional Competency Course) के लिए पंजीकरण कराना होता है!

IPCC Exam के लिए उमीदवार को 12th पास के साथ साथ CPT Exam Clear किया होना जरुरी है! 

लेकिन यदि उमीदवार, ग्रेजुएशन में 50% मार्क्स या इससे अधिक अंको के साथ कॉमर्स से उत्तीर्ण किया हो तो वह बिना CPT एग्जाम Clear किये सीधे आईपीसीसी के लिए नामांकन कर सकता हैं। और इसके बाद उम्मीदवार को 9 महीने की आर्टिकल ट्रेनिंग पूरी करनी होती है!

आईपीसीसी परीक्षा का सिलेबस – IPCC Exam Syllabus

IPCC (Integrated Professional Competency Course) Exam मुख्यता दो Group में होता है! इसमें आपको 8 Exam Paper देने होते है जिसमे प्रत्येक Exam में 40% Marks लाना अनिवार्य होता है!

IPCC Group I: Exam Syllabus  

Group I Exam को पास करने के बाद आप CA Practicing के लिए Apprentice शुरू कर सकते है! यह Apprentice को आर्टिकल ट्रेनिंग के नाम से भी जाना जाता है! 

IPCC Group I में आपको 4 Exam Paper देने होते है!

  • Paper 1.  Accounting (100 Marks)
  • Paper 2. Business Laws, Company Law, Ethics and Communication (100 Marks)
  • Paper 3. Cost and Management Accounting (100 Marks)
  • Paper 4. Taxation (Income Tax, Indirect Laws) (100 Marks)

IPCC Group II: Exam Syllabus  

IPCC Group II Exam को आप आर्टिकल ट्रेनिंग के दौरान या इसके बाद भी दे सकते है! इसमें आपको 4 Exam Paper Clear करने होते है!

  • Paper 5. Advance accounting (100 Marks)
  • Paper 6. Auditing and Assurance (100 Marks)
  • Paper 7. Information Technology (50 marks) & Strategic Management (50 marks)
  • Paper 8. Financial Management (60 Marks) & Economics for Finance (40 Marks)   

सीए कोर्स के लिए फाइनल परीक्षा (Final Exam For CA Course)

IPCC All exams Clear करने के बाद उम्मीदवार फाइनल परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते है लेकिन इससे पहले उम्मीदवार को 3 साल तक CA की प्रैक्टिस के लिए Apprentice Training करना होता है!

उम्मीदवार, ट्रेनिंग के complete होने से 6 महीने पहले – पहले फाइनल एग्जाम के लिए आवेदन कर सकते है! जब एक बार उम्मीदवार अपना फाइनल एग्जाम को क्लियर कर देता है उसके बाद वह ICAI (Institute of Chartered Accountants in India) का Member चुना जाता है!

सीए अंतिम परीक्षा पाठ्यक्रम – CA Final Exams Syllabus

Final Exam में भी आपको 40% के साथ 8 Exam Paper Clear करने होते है!

Paper 1.Financial Reporting & Accounting
Paper 2.Finance & Financial Management
Paper 3.Advanced Auditing and Professional Ethics
Paper 4.Corporate Laws & Allied Laws
Paper 5.Advanced Management Accounting
Paper 6.Information Systems Control and Audit
Paper 7.Direct Tax Laws
Paper 8.Indirect Tax Laws

सीए कोर्स की फीस कितनी होती है? CA Course Fees Kitni Hoti Hai

जब कोई उम्मीदवार CA (Chartered Accountant) का Course करता है तो इसके लिए उम्मीदवार को शुरुआत में Foundation Course के लिए 9200 रुपए फीस जमा करनी होती है! 

उसके बाद Intermediate Course के लिए 18000 फीस pay करनी होती है और फिर फाइनल लेवल पर 22000 रुपये तक की फीस जमा करनी होती है! इसके साथ ही रजिस्ट्रशन फीस 1000 से अधिक होती है! 

Complete CA Course की फीस 2 लाख से 5 लाख तक पहुंच जाती है! आपको बता दे गवर्नमेंट संस्थानों में प्राइवेट की तुलना में फीस कुछ कम होती है! और अलग अलग कॉलेजो में भी CA Course Fees अलग अलग तरह से सुनिश्चित की जाती है!

सीए के बाद कौन कौन से जॉब कर सकते है? Job profile after CA

देश विदेश में चार्टेड अकाउंटेंट की मांग दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है!

CA की पढ़ाई पूरी करने के बाद आप किसी भी Company में आसानी से अच्छे पदों पर जैसे- अकाउंट्स मैनेजर, स्पेशल ऑडिट्स सहित चेयरमैन, मैनेजिंग डायरेक्टर, सीईओ, फाइनेंस डायरेक्टर, फाइनेंशियल कंट्रोलर, चीफ अकाउंटेंट, चीफ इंटरनल ऑडिटर जॉब प्राप्त कर सकते है!

आपको बता दे आप CA Course पूरा करके किसी भी कंपनी में निम्नलिखित महत्वपूर्ण पदों पर काम कर सकते हैं!

[ सीऐ कैसे बने – CA Kaise Bane ]

  • Accounting & Financing (लेखांकन और वित्त पोषण)
  • Accounts clerk (लेखा लिपिक)
  • Taxation Advisory (कराधान सलाहकार)
  • Internal Auditing (इंटरनल ऑडिटिंग)
  • Tax Auditing (टैक्स ऑडिटिंग)
  • Chief Executive Officer (CEO) (मुख्य कार्यकारी अधिकारी)
  • Chief Finance Officer (CFO) (मुख्य वित्त अधिकारी)
  • Forensic Auditing (फोरेंसिक ऑडिटिंग)
  • Cost Accountants (लागत लेखाकार)
  • Business Services Accountant (व्यापार सेवाएँ लेखाकार)

इसके अलावा आप खुद अपने Clients बनाकर उन्हें फाइनेंशियल सर्विसेज दे सकते है! और अपनी खुद CA Practice कर सकते है!

सीए के बाद कौन कौन से डिपार्टमेंट में नौकरी कर सकते है? Employment areas after CA

सीए कोर्स करने के आप गवर्नमेंट और प्राइवेट Banks, Industries और Companies पर बहुत अच्छे पदों में नौकरी कर सकते है!

  • Finance Companies
  • Private and Public Sector Banks
  • Pvt Limited Companies
  • Patent Firms
  • Legal Firms
  • Auditing Firms
  • Investment Houses
  • Stockbroking Management
  • Portfolio Management Companies

भारत में चार्टर्ड अकाउंटेंट CA Salary कितनी होती है?

सीए की पढ़ाई पूरी करने के बाद आपके लिए एकाउंटिंग के क्षेत्र में बेहतर करियर हेतु बहुत अधिक संभावनाएं उत्पन्न हो जाती है!

भारत में एक चार्टेट अकाउंटेंट की अनुमानित वेतन सालाना लाखो में होती है! इसके अलावा आप विदेश में भी CA की जॉब प्राप्त कर सकते है!

Job ProfileStarting CA Salary (प्रति वर्ष वेतन शुरू)Senior Level Salary (वरिष्ठ स्तर का वेतन प्रति वर्ष)
Accounts ClerkRs.2,50,000Rs.5,00,000
Taxation/Internal AdvisoryRs.3,50,000Rs.5,50,000
Forensic AuditingRs.3,00,000Rs.6,00,000
CEO (Chief Executive Officer)Rs.5,00,000Rs.12,00,000 – 25 Lakh or Above
CFO (Chief Finance Officer)Rs.5,00,000Rs.10,00,000 – 15 Lakh or Above
CA Salary in India

नोट: उपरोक्त आंकड़े एक अनुमान मात्र हैं! कंपनी से कंपनी में भिन्न हो सकते हैं!

भारत में सीए के लिए सर्वश्रेष्ठ कॉलेज – Best College for CA in India

  • Shree Ram College Of Commerce(Delhi)
  • Loyola College (Chennai)
  • St. Xavier’s College (Mumbai)
  • Christ University (Bangalore)
  • Narsee Monjee College of Commerce and Economics (Maharashtra)
  • Hansraj College (Delhi)
  • Lady Shree ram College for Women (New Delhi)
  • Hindu College University (New Delhi)
  • Madras Christian College (Chennai)
  • Stella Maris College (Chennai)

सीए एक्सपर्ट क्या कहते है – What do CA Experts Say!

रोहित राय (CA)

जैसा की सीए एक बहुत ज्यादा प्रतिष्ठा और जिम्मेदारी का जॉब प्रोफाइल है! इसलिए CA की पढ़ाई पूरी करने के लिये आपको ज़्यादा मेहनत करने की जरुरत होती है! अर्थात मेहनत करने से ना घबराये! सफलता आपके साथ होगी!

रूबी शर्मा (चार्टेट अकाउंटेंट )

सीए प्रवेश परीक्षा के लिए अच्छी कोचिंग की आवश्यकता होती है! इसलिए कोचिंग जरूर लेना चाहिये! साथ ही अच्छा गाइडेंस भी हो! चार्टेड अकाउंटेंट की पढ़ाई में एक लम्बा समय लगता है इसलिए संयम से काम ले! नेगेटिविटी से दूर रहे!

सीए का कोर्स कितने साल का होता है?

सीए (चार्टर्ड एकाउंटेंट) कोर्स का अवधि भारत में तीन पाठ्यक्रमों से मिलकर बनती है – Foundation, Intermediate और Final। ये तीन पाठ्यक्रम निम्नलिखित अवधियों पर आधारित होते हैं:

1. Foundation Course: यह पाठ्यक्रम 4 महीने का होता है।
2. Intermediate Course: यह पाठ्यक्रम 9 महीने का होता है।
3. Final Course: यह पाठ्यक्रम 6 महीने का होता है।

इन तीन पाठ्यक्रमों के सफल पूर्णांकन के बाद, सीए बनने के लिए आवश्यक अवधि तीन साल की अर्थात् 36 महीने का अनुभव होता है। इस अनुभव को अभ्यर्थी को सीए कोर्स के अंतिम पाठ्यक्रम यानी Final Course के दौरान स्वीकार कराना होता है।

सीए का फुल फॉर्म बताइए?

सीए का पूरा नाम “चार्टर्ड एकाउंटेंट” होता है। “चार्टर्ड” शब्द का अर्थ होता है कि यह व्यक्ति अपने विषय में एक अधिकृत व्यक्ति होता है जो विशेष शिक्षा और अनुभव के साथ अपनी उच्चतम स्तर की योग्यता को प्राप्त करता है। वही “एकाउंटेंट” शब्द अर्थात् लेखा विशेषज्ञ होता है, जो वित्तीय प्रबंधन, लेखा और कर संबंधित जानकारी को व्यवसायों और व्यक्तियों को सलाह देता है। इसलिए सीए का पूरा नाम “चार्टर्ड एकाउंटेंट” होता है।

सीए बनने के लिए कौन सी पढ़ाई करनी पड़ती है?

सीए (चार्टर्ड एकाउंटेंट) बनने के लिए निम्नलिखित पाठ्यक्रमों का पालन करना होता है:

Foundation Course: सीए कोर्स का शुरुआती पाठ्यक्रम होता है, जिसमें मूल लेखा एवं वित्तीय अंकों, लेखा विवरणों, कार्यालय प्रबंधन, वित्तीय अभिकल्पना, कंपनी विधि और संबंधित कानून आदि के बारे में शिक्षा दी जाती है।

Intermediate Course: इस पाठ्यक्रम में वित्तीय लेखांकन, वित्तीय प्रबंधन, कार्यालय प्रबंधन, सांख्यिकी और वित्तीय अभिकल्पना आदि के बारे में विस्तृत ज्ञान प्रदान किया जाता है।

Final Course: इस पाठ्यक्रम में लेखा विश्लेषण, फाइनेंशियल सेवाएं, वित्तीय प्रबंधन, कार्यालय प्रबंधन, सांख्यिकी, कंपनी विधि और जरूरी कानून आदि के बारे में अधिक गहन ज्ञान प्रदान किया जाता है।

इन तीन पाठ्यक्रमों को पूरा करने के बाद, सीए बनने के लिए 3 साल का अनुभव की आवश्यकता होती है।

निष्कर्ष (Conclusion)

आज के इस पोस्ट में हमने CA Kaise Bane सीए क्या है (CA Kya Hai), सीए का फुल फॉर्म (CA Full Form), सीए की सैलरी (CA Ki Salary) सीए कैसे बनते है? और CA कोर्स के बारे में पूरी जानकारी विस्तार प्राप्त की! CA की पढ़ाई पूरी करने के बाद आपके उज्वल भविष्य लिए अनेक अवसर पैदा हो जाते है! और सबसे ज्यादा पैसे भी!

आपको यह पोस्ट (CA Ka Full Form – सीए कैसे बनते है?) कैसे लगी हमें Comment Box में जाकर जरूर बताएं! हमें उम्मीद है आज के इस हिंदी लेख में आपको बहुत कुछ जानने  और सिखने को मिला होगा! आप हमारे इस पोस्ट को Facebook, Twitter, WhatsApp में शेयर जरूर करें!

पूरा पोस्ट पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद! 

स्वस्थ रहें, सुरक्षित रहें और अपनों का ख्याल रखें!

4 thoughts on “(12वी के बाद) CA कैसे करें? टिप्स और ट्रिक्स (CA Full Form in Hindi)”

  1. हेलो सर आपने बहुत ही अच्छा आर्टिकल लिखा है पूरी जानकारी के साथ….ऐसे ही बढ़िया आर्टिकल लिखते रहिये….धन्यवाद।

    Reply

Leave a Comment