Pharmacy क्या है? फार्मासिस्ट कैसे बने? – Pharmacy Course Details in Hindi 2023

Spread the love

Hello दोस्तों, आज के इस पोस्ट में हम फार्मेसी क्या है? (Pharmacy Kya Hai Hindi), फार्मासिस्ट कैसे बने ? के बारे में जानेंगे! इसके साथ ही भारतीय फार्मेसी का जनक – Father of Indian Pharmacy और (Pharmacy Course Details in Hindi 2023) के बारे में आपको जानकारी देने वाले है!

आमतौर पर, प्रति वर्ष गवर्नमेंट द्वारा बारहवीं उत्तीर्ण छात्रो के लिए हजारो कोर्स प्रोवाइड किये जाते है! इन्ही में से Pharmacy भी एक Course है जो मेडिकल के फील्ड से जुड़ा हुवा है!

एक ऐसा कोर्स जो पूर्ण रूप से हमारे स्वास्थ्य से संबंधित है! और इसके बारे में जानना सभी के लिए फायदेमंद हो सकता है! यह एक बहुत बेस्ट करियर विकल्प माना जाता है!

12th पास करने के बाद प्रत्येक Student अपने करियर के बारे में सोचता है भारतीय फार्मेसी का जनक – Father of Indian Pharmacy एक सही विकल्प को चुनते है!

फार्मेसी कोर्स को सरकारी और निजी दोनों प्रकार के कॉलेजो से किया जा सकता है! आज हमारी इस पोस्ट को पढ़कर आपके फार्मेसी कोर्स से संबंधित सभी Doubts Clear हो जायेंगे!

तो चलिए आगे बढ़ते हैं और फार्मेसी कोर्स क्या है? (Pharmacy Kya Hai), फार्मेसी कोर्स कैसे करें?, भारत में टॉप फार्मेसी कॉलेज, फार्मेसी कोर्स करने के फायदे के बारे में विस्तार से जानते हैं!

Pharmacy Course details in Hindi
Pharmacy Course details in Hindi 2023

विषय - सूची

फार्मेसी कोर्स क्या है – Pharmacy Kya Hai in Hindi    

Pharmacy Kya Hai: फार्मेसी एक Undergraduate Diploma Course होता है जो मेडिकल के क्षेत्र से संबंधित है! यह एक प्रोफेशनल कोर्स है! भारत में यह फार्मेसी प्रोफेशन को PCI (Pharmacy council of India) द्वारा regulate किया जाता है!

फार्मेसी एक्ट 1948 के अंतर्गत PCI का गठन 4 मार्च 1948 को किया गया!

फार्मेसी हेल्थ साइंस से जुड़ा हुआ एक ऐसा Branch है! जिसके अंतर्गत दवाओं (Medicine) का Preparation (औषध निर्माण), Compounding (औषध – मिश्रण) और Dispensing (औषध वितरण) का अध्ययन कराया जाता है!

Pharmacy Course को पूर्ण करने के बाद फार्मेसी स्टूडेंट को पीसीआई में As a Pharmacist रजिस्ट्रशन कराना होता है! जिसका आपको हर पांच या दश साल में नवीनीकरण कराना अनिवार्य होता है!

फार्मेसी कोर्स के अंतर्गत किसी भी Drugs का पूर्ण रूप से अध्ययन कराया जाता है जैसे शरीर में दवा किस प्रकार कार्य करती है! Medicine का side effects, Drugs Interaction, Toxicity आदि! फार्मेसी कोर्स को पूर्ण करने के बाद आप फार्मासिस्ट कहलाते है!

फार्मासिस्ट की स्पष्ट परिभाषा – Pharmacist Definition in Hindi

Pharmacist जो डॉक्टर द्वारा दिए जाने वाले Prescription के अनुसार पेशेंट को Medicine उपलब्ध कराते हैं और सलाह देते हैं! फार्मासिस्ट को कैमिस्ट भी कहा जाता है! एक Pharmacist एक Clinic या medicos खोल कर लोगो तक सेवा प्रदान करते है! 

भारतीय फार्मेसी का जनक – Father of Indian Pharmacy

भारत में ‘महादेवा लाल श्रॉफ‘ को भारतीय फार्मेसी शिक्षा के जनक माने जाते है! उन्होंने भारत में फार्मेसी के क्षेत्र में अपना सम्पूर्ण योगदान दिया! हिन्दू यूनिवर्सिटी ऑफ़ बनारस उन्होंने अपना इंजीनियरिंग कोर्स की पढाई पूरी की!

फार्मासिस्ट कैसे बने – Pharmacy Course details in Hindi

फार्मेसी के बारे में जानने के बाद चलिए अब हम जानते है की फार्मासिस्ट कैसे बने? सरकारी अस्पतालों, स्वास्थ्य केंद्रों और स्वास्थ्य संबंधी सरकारी संस्थाओ में फार्मासिस्ट का पद और फार्मासिस्ट की भूमिका बहुत अधिक महत्वपूर्ण होता है!

फार्मासिस्ट का कार्य अस्पताल, स्वास्थ्य कार्यक्रम या फिर स्वास्थ परियोजनाओ में मरीजों को डॉक्टरों के द्वारा प्रेस्क्राइब्ड दवाओं को उपलब्ध कराने और स्टॉक में दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने का होता है!

इसके साथ ही अस्पतालों में दवाओं की कमी या फिर दवाओं के क्रय संबधी रिपोर्ट तैयार करने की जिम्मेदारी भी एक फार्मासिस्ट की होती है! 

तो यदि आप भी एक फार्मासिस्ट बनना चाहते है और फार्मासिस्ट कैसे बने? के बारे में पूरी जानकारी ढूढ़ रहे है तो आपको बता दे की आप फार्मेसी कोर्स करके एक सफल फार्मासिस्ट बनकर अपने सपने साकार कर सकते है!

तो चलिए और आगे बढ़ते है और फार्मेसी कोर्स करने के लिए शैक्षिक योग्यता, प्रवेश प्रक्रिया और फार्मेसी कोर्स के लिए फीस के बारे में विस्तार से जानते है!

फार्मेसी के लिए योग्यता – Qualification for Pharmacy Course

Pharmacy Course (फार्मेसी कोर्स) में एडमिशन के लिए शैक्षिक योग्यता इस प्रकार निम्न है:

1. 12th science stream (Chemistry, Mathematics/Biology, Physics) के साथ से उत्तीर्ण हो!

2. छात्र द्वारा बारहवीं में 50% मार्क्स प्राप्त किये गए हो!

3. Candidates के उम्र 17 साल होनी चाहिए!

4. SC/ST/OBC Category के Candidates को 10% Marks की छूट दी जाती है!

फार्मेसी कोर्स कितने साल का होता है – Pharmacy course duration

फार्मेसी एक अंडर ग्रैजुएट कोर्स होता है जोकि 3 साल का होता है! कोर्स पूरा करने के बाद छात्रों को डिप्लोमा ऑफ फार्मेसी सर्टिफिकेट दिया जाता है!

फार्मेसी कोर्स में प्रवेश प्रक्रिया – Pharmacy Course Admission Process in Hindi

यह कोर्स किसी भी छात्र के लिए एक बेस्ट करियर विकल्प है! यह कोर्स नेशनल और स्टेट लेवल कोर्स होता है! 

फार्मेसी कोर्स में एडमिशन के लिए आपको सबसे पहले common entrance exam देना होता है!

यह फार्मेसी कोर्स भी पॉलिटेक्निक का ही एक ब्रांच होता है! साल के शुरुवात में February – March में यह एंट्रेंस एग्जाम के लिए अप्लाई कर सकते है! लगभग 1-2 month बाद आपको यह एग्जाम देना होता है!

एग्जाम देने के कुछ समय बाद गवर्नमेंट द्वारा रिजल्ट घोषित किये जाते है और रिजल्ट में आप अपनी रैंक जान सकते है!

आपकी रैंक के आधार पर ही यह निर्धारित होता है की आपको किस प्रकार के कॉलेज (Government या private) में एडमिशन मिल पायेगा! 

एक अच्छी रैंक लाने पर आप टॉप गवर्नमेंट कॉलेज इसके साथ ही अपने पसंदीदा कॉलेज में एडमिशन आसानी प्राप्त कर सकते है!

कॉउंसलिंग और कॉलेज चुनाव प्रक्रिया – Pharmacy Counseling and College Selection Process in Hindi

जब आपको अपना रिजल्ट या रैंक पता चल जाती है! तो आपको कॉउन्सिलिंग Process के लिए आपको अपने निकट के पॉलीटेक्निक कॉलेज या किसी सेंटर में जाना होता है!

Counseling के लिए सबसे पहले Documentation को पूरा करना होता है और आपको उन सभी पसंदीदा कॉलेजो के नाम लिखना होता है जहां आप एडमिशन लेना चाहते है!

इस प्रकार आपके रैंक के आधार पर आपको 2 -3 कॉलेज Provide कराये जाते है इनमे से आप कोई एक कॉलेज Select कर एडमिशन ले सकते है!

फार्मेसी कोर्स फीस – Pharmacy Course Fees in Hindi

यदि Pharmacy course की Fees में बारे में बात की जाये तो जब आप किसी भी गवर्नमेंट कॉलेज से यह कोर्स करते है तो आपको इसकी फीस 10,000 से 1 Lakh तक होती है!

प्राइवेट कॉलेज में Pharmacy course फीस अलग अलग और सरकारी कॉलेज की तुलना में अधिक होती है!

निजी संस्थानों में Fees एजुकेशन व्यवस्था पर निर्भर करती है! 2022 में फार्मेसी की परीक्षा अप्रैल में आयोजित की गयी! यह परीक्षा देश भर में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित की गयी! 

फार्मेसी कोर्स पाठ्यक्रमPharmacy Course Syllabus in Hindi

यह डिप्लोमा फार्मेसी 3 साल का कोर्स होता है! इस अवधि में Health science से संबंधित जानकारी दी जाती है!

Pharmacy First-Year Syllabus in Hindi

Pharmacy Second-Year Syllabus in Hindi

फार्मेसी के प्रकार –Types Of Pharmacies 

फार्मेसी के अंतर्गत भी अलग अलग डिपार्टमेंट से संबंधित फार्मेसी को Include किया जाता है! आप चाहे कोई भी एक फार्मेसी में As a Pharmacist कार्य कर सकते है! आइये जान लेते है फार्मेसी के प्रकार types of Pharmacies जो निम्न है:

फार्मेसी कोर्स करने के बाद क्या करे – Career Option After Pharmacy

Pharmacy जो की पॉलीटेक्निक का ही एक भाग है Course करने के बाद आप पास बहुत सारे विकल्प रहते है! देखा जाये तो फार्मेसी के बाद करियर को मेडिकल के क्षेत्र में बेहतरीन बना सकते है!

यदि आप चाहे तो फार्मेसी के बाद बी फार्मा Bachelor of pharmacy कर सकते है जो की एक डिग्री है! इससे आप मेडिकल के फील्ड में Deep Knowledge प्राप्त कर सकते है साथ ही एक हाई लेवल इनकम पा सकते है!

मेडिकल के क्षेत्र में एक डिप्लोमेटिक व्यक्ति दूर दराज के गावो में अपने क्लिनिक के माध्यम से सेवा प्रदान कर सकते है!

फार्मेसी करने के बाद नौकरीJob Opportunities After Pharmacy

यह Diploma Course करने के बाद आप एक से अधिक फील्ड में जॉब करने का मौका पा सकते है! Government और private हॉस्पिटल में नौकरी कर सकते है! आइये जान लेते है आप मेडिकल के क्षेत्र में फार्मेसी करने के बाद कौन कौन से पदों में नौकरी कर सकते है:

फार्मेसी कोर्स करने के फायदे – Benefits of Pharmacy Course  

फार्मेसी मेडिकल के क्षेत्र में एक Respected Profession माना जाता है! इससे आप अपने करियर को बेहतरीन बना सकते है! Government और Private हॉस्पिटल में नौकरी कर सकते है। फार्मेसी कोर्स करने के फायदे इस प्रकार है:

  1. Pharmacy Course करने के बाद Candidates को PCI के अंतर्गत As a Pharmacist रजिस्ट्रेट कराया जाता है!
  2. फार्मेसी करने के बाद आप कैमिस्ट के तौर पर किसी भी सरकारी और निजी संस्थानों में कार्य सकते है!
  3. अपना क्लिनिक open कर सकते है जिससे आप लोगो तक हेल्थ केयर की सर्विस पहुंचा सकते है!
  4. हॉस्पिटल फार्मासिस्ट के पद पर नौकरी कर सकते है। जिससे आप एक अच्छी खासी इनकम प्राप्त कर सकते है!
  5. सरकारी और प्राइवेट कॉलेजो में टीचिंग के तौर पर भी कार्य कर सकते है! मेडिकल के क्षेत्र में कई पदों में आप जॉब कर सकते है!
  6. Drug factory और कंपनी में Drug preparation, Compounding का कार्य कर सकते है!
  7. खुद का बिज़नेस शुरू कर सकते है! और मेडिकल के क्षेत्र में अपने अनुभवों को बेहतरीन तरिके से इस्तेमाल कर सकते है!
  8. आप चाहे तो छोटे गांव में होम हेल्थ केयर सर्विस की शुरुवात कर सकते है और लोगो की हेल्प कर सकते है!

फार्मासिस्ट सैलरी – Pharmacist Salary

फार्मेसी कोर्स करने के बाद आप सरकारी और प्राइवेट संस्थानों पर जॉब कर सही सैलरी प्राप्त कर सकते है! कंपनी में शुरुवात में एक फार्मासिस्ट की अनुमानित सैलरी 12 से 15 हजार तक हो सकती है! 

सैलरी में बढ़ोतरी आपके कार्य, अनुभव और कौशल  निर्भर करता है! सरकारी संस्थानों में फार्मासिस्ट अच्छा खासा पैसा कमा सकते है!

फार्मेसी करने के बाद आप खुद का क्लिनिक या फिर मेडिकल शॉप ओपन कर सकते हैं!

फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया ने PPR Act 2015 के तहत सभी फार्मासिस्ट को फार्मेसी क्लीनिक खोलने का अधिकार दिया है। अब देश के सभी फार्मेसिस्ट प्राइमरी लेबल पर इलाज भी कर सकते हैं।

भारत में टॉप फार्मेसी कॉलेज – Top Pharmacy Collages in India

भारत में फार्मेसी कोर्स के विभिन्न प्रकार क्या हैं?

भारत में फार्मेसी कोर्स के विभिन्न प्रकार होते हैं, जैसे कि डिप्लोमा इन फार्मेसी (D. Pharma), बैचलर ऑफ फार्मेसी (B. Pharma), मास्टर ऑफ फार्मेसी (M. Pharma) और फार्म.डी. (Pharm. D).

1. डिप्लोमा इन फार्मेसी (D. Pharma) दो वर्षीय पाठ्यक्रम होता है जो उम्मीदवारों को फार्मेसी में बुनियादी ज्ञान प्रदान करता है।
2. बैचलर ऑफ फार्मेसी (B. Pharma) तीन वर्षीय पाठ्यक्रम होता है जो उम्मीदवारों को फार्मेसी में विस्तृत ज्ञान प्रदान करता है।
3. मास्टर ऑफ फार्मेसी (M. Pharma) दो से तीन साल तक का पाठ्यक्रम होता है जो उम्मीदवारों को फार्मेसी में उन्नत ज्ञान प्रदान करता है।
4. फार्म.डी. (Pharm. D) पांच साल का पाठ्यक्रम होता है जो उम्मीदवारों को चिकित्सा विज्ञान और दवाओं की जानकारी में शिक्षा प्रदान करता है।

भारत में फार्मेसी कोर्स करने के लिए पात्रता मानदंड क्या हैं?

भारत में फार्मेसी कोर्स करने के लिए पात्रता मानदंड अलग-अलग कोर्स और संस्थानों के अनुसार भिन्न होते हैं। हालांकि, सामान्य रूप से, उम्मीदवार को भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीवविज्ञान / गणित के साथ 10+2 शिक्षा पूरी करनी चाहिए, और इन विषयों में अधिकतम 50% अंक प्राप्त करने चाहिए। कुछ संस्थानों में आयु सीमा मानदंड भी हो सकते हैं।

फार्मेसी कोर्स की अवधि भारत में क्या है?

फार्मेसी कोर्स की अवधि भारत में विभिन्न होती है जैसे कि डिप्लोमा इन फार्मेसी (D. Pharma) जो दो वर्ष का होता है, बैचलर ऑफ फार्मेसी (B. Pharma) जो तीन वर्ष का होता है, मास्टर ऑफ फार्मेसी (M. Pharma) जो दो से तीन साल तक का होता है, और फार्म.डी. (Pharm. D) जो पांच साल का होता है।

इसके अलावा, कुछ संस्थानों में एक वर्ष का प्रशिक्षण भी शामिल हो सकता है। इन प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य छात्रों को फार्मासिस्ट बनने के लिए तैयार करना होता है।

निष्कर्ष – Conclusion

इस हिंदी पोस्ट के माध्यम से हमने फार्मेसी कोर्स क्या है? (Pharmacy Kya Hai), Pharmacy क्या है? फार्मासिस्ट कैसे बने? – Pharmacy Course Details in Hindi 2023) प्राप्त की! साथ ही हमने यह भी जाना की हम फार्मेसी कोर्स में प्रवेश कैसे ले सकते है! Pharmacy Course Fees कितनी होती है? और यह स्टूडेंट के लिए यह कोर्स कितना लाभदायक है।

उम्मीद करते है आपके लिए Pharmacy Course in Hindi पोस्ट Informative रही होगी! आप इस Post से संबंधित कोई भी Questions, Suggestion या doubts को कमेंट में जरूर बताये!

आशा करते है आपको हमारी यह हिंदी पोस्ट पसंद आयी होगी। सोशल मिडिया Facebook, WhatsApp, Instagram, Twitter पर जरूर Share करे जिससे हमे भी प्रोत्साहन मिलेगा!

हमारी यह हिंदी ब्लॉग को subscribe जरूर करें इससे आप हमारी ब्लॉग में आने वाली इस प्रकार की एजुकेशनल पोस्ट का लाभ और जानकारी प्राप्त कर पाएंगे!

हमारी पोस्ट को अपना कीमती समय देने के लिए आपका धन्यवाद!

3 thoughts on “Pharmacy क्या है? फार्मासिस्ट कैसे बने? – Pharmacy Course Details in Hindi 2023”

Leave a Comment