Hi दोस्तों, आज के इस हिंदी लेख में हम ITI Full Form क्या है? ITI Kya Hai और आईटीआई कोर्स कैसे करें? के बारे में विस्तार से जानने वाले है! आईटीआई एक बहुत ही प्रचलित कोर्स है! क्युकी इस कोर्स में प्रैक्टिकल Skill पर फोकस किया जाता है!
यदि आप 8वी, 10वी या फिर 12वी पास करने के बाद नौकरी करना चाहते है तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत उपयोगी होने वाला है! ITI कोर्स को आप 8वी की कक्षा पास करने के बाद भी कर सकते है! इस कोर्स में किताबी ज्ञान से ज्यादा प्रैक्टिकल ज्ञान को महत्व दिया जाता है!
आमतौर पर, जो छात्र अपनी जिम्मेदारी खुद उठाना चाहते है और 8 वी या 10 वी तक की पढ़ाई करने के बाद किसी अच्छे जॉब की तलाश करते है! तो ऐसे में उनके लिए आईटीआई का कोर्स किसी वरदान से कम नहीं है!
आईटीआई कोर्स करने के बाद रोजगार के हजारो अवसर उत्पन हो जाते है! और साथ ही यदि आप ITI करने के बाद आगे की पढ़ाई करना चाहते है तो आप सीधे पॉलिटेक्निक के दूसरे साल में एडमिशन ले सकते है!
तो बिना किसी देरी के आगे बढ़ते है और ITI Full Form क्या है? आईटीआई कोर्स क्या है? और आईटीआई कोर्स कैसे करें? के बारे में विस्तार जानते है!

[ ITI Full Form – ITI Course in Hindi ]
आईटीआई का फुल फॉर्म – ITI Ka Full Form
ITI Full Form: आईटीआई का फुल फॉर्म Industrial Training Institutes होता है! इस कोर्स में इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग प्रदान की जाती है!
ITI Full Form in Hindi: आईटीआई का हिंदी में फुल फॉर्म यानी की पूरा नाम औद्योगिक परीक्षण संस्थान होता है! जिसमे विभिन्न प्रकार के Trades को सम्मलित किया गया है!
आईटीआई कोर्स क्या है? – ITI kya hai in Hindi
ITI kya hai: आईटीआई 1 से 2 साल का Industrial Course होता है! जिसके अंतर्गत Technical और Non -Technical कोर्स को Cover किया जाता है! यह जॉब प्राप्त करने के लिए प्रशिक्षित प्रशिक्षण और एक certification कोर्स होता है।
देश में ITI (औद्योगिक परीक्षण संस्थानो) का मुख्य उद्देश्य देश में कुशल और सर्टिफाइड एम्प्लॉय को रोजगार और व्यवसाय करने के लिए Prepare करना है! आईटीआई पाठ्यक्रम के पूर्ण होने के बाद आईटीआई कैंडिडेट्स को ITI द्वारा NTC (National Trade Certificate) प्रदान किया जाता है।
आईटीआई कोर्स के अंतर्गत किसी भी कोर्स के पाठ्यक्रम का अध्ययन Theory के तुलना में practically करने में focus किया जाता है! जिससे ITI candidates कार्य को करने का अनुभव अधिक से अधिक प्राप्त कर सके।
आईटीआई कोर्स में Candidate कई अलग अलग Trades जैसे: Computer programming, Craftsman food production general, Carpenter, Draughtsman Civil, Electronic mechanic, technology, Electrician, Fitter, Health sanitary inspector, Wireman, Photographer आदि! में से कोई एक ट्रेड चुन सकते है।
आईटीआई शैक्षिक योग्यता – ITI Course Education Eligibility)
आईटीआई करने के लिए उम्मीदवार का 8th, 10th या फिर 12th पास उत्तीर्ण होना आवश्यक है! कैंडिडेट्स की उम्र 14 से अधिक हो। ITI में एडमिशन करने के लिए ITI Entrance exam पास करना होता है!
आपको बता दें आईटीआई के कुछ Trades को चुनने के लिए आपको 12th उत्तीर्ण करना होता है। लेकिन कुछ आईटीआई कोर्स 10th करने के बाद कर सकते है।
आईटीआई कोर्स में एडमिशन कैसे ले? (ITI Course in Hindi)
आईटीआई कोर्स में प्रवेश करने के लिए कैंडिडेट्स की शैक्षिक योग्यता पूर्ण हो! इस कोर्स में प्रवेश करने हेतु सबसे पहले आपको ऑनलाइन आईटीआई की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर यह फॉर्म भरना होता है! और आपको 250 रूपए फॉर्म फीस pay करनी होती है!
आईटीआई कोर्स फॉर्म प्रति वर्ष जुलाई में रिलीज़ किये जाते है! आप चाहे तो यह फॉर्म खुद भी भर सकते है इसके अलावा किसी साइबर कैफ़े से भी फॉर्म भर सकते है।
आपको कोर्स में एडमिशन के लिए निर्धारित किये जाने वाले documents (मार्कशीट 8th/10th/12th, आधार कार्ड, बैंक अकाउंट डिटेल्स, sc/obc के लिए कम्युनिकेशन सर्टिफिकेट, आदि) को submit करना होता है!
इसके बाद आपको ITI Entrance Exam को क्लियर करना होता है! आईटीआई कोर्स में मेरिट बेस पर भी एडमिशन लिए जाते है! परीक्षा पास होने के बाद आपके शैक्षिक योग्यता के आधार पर आपको आईटीआई कोर्स/ ट्रेड उपलब्ध कराये जाते है!
ITI Course/Trades
आईटीआई कोर्स/ट्रेड्स का विवरण Engineering और Non – Engineering Course के आधार पर किया जाता है। और स्टूडेंट्स को उनके शैक्षिक योग्यता के Base कोर्स दिए जाते है। ITI Courses/Trades इस प्रकार है:
ITI Engineering Course/Trades
- Tool & Die Maker Engineering (टूल एंड डाई मेकर इंजीनियरिंग)
- Information Technology & E.S.M. Engineering (सूचना प्रौद्योगिकी और ई.एस.एम. अभियांत्रिकी)
- Draughtsman (Mechanical) Engineering (ड्राफ्ट्समैन (मैकेनिकल) इंजीनियरिंग)
- Diesel Mechanic Engineering (डीजल मैकेनिक इंजीनियरिंग)
- Turner Engineering (टर्नर इंजीनियरिंग)
- Motor Driving-cum-Mechanic Engineering (मोटर ड्राइविंग-कम-मैकेनिक इंजीनियरिंग)
- Electrician Engineering (इलेक्ट्रीशियन इंजीनियरिंग)
- Bleaching & Dyeing Calico Print (ब्लीचिंग और डाइंग कैलिको प्रिंट)
- Mechanic Radio & T.V. Engineering (मैकेनिक रेडियो और टी। वी। इंजीनियरिंग)
- Foundry Man Engineering (फाउंड्री मैन इंजीनियरिंग)
- Sheet Metal Worker Engineering (शीट मेटल वर्कर इंजीनियरिंग)
- Mech. Instrument Engineering (मेकेनिकल उपकरण इंजीनियरिंग)
- Surveyor Engineering (सर्वेयर इंजीनियरिंग)
- Refrigeration Engineering (रेफ्रिजरेशन इंजीनियरिंग)
Non – Engineering Course/Trades
- Computer Operator & Programming Assistant (कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग सहायक)
- Stenography Hindi (स्टेनोग्राफी हिंदी)
- Leather Goods Maker (लैदर गुड्स मेकर )
- Secretarial Practice (सचिवीय अभ्यास)
- Fruit & Vegetable Processing (फल और सब्जी प्रसंस्करण)
- Stenography English (स्टेनोग्राफी अंग्रेजी)
- Hand Compositor (हैंड कंपोजिटर)
- Letter Press Machine Mender (पत्र प्रेस मशीन मिंडर)
- Commercial Art (वाणिज्यिक कला)
- Embroidery & Needle Worker (कढ़ाई और सुई कार्यकर्ता)
- Cutting & Sewing (काटना और सिलना)
आईटीआई कोर्स की फीस कितनी होती है? – ITI Fees in Hindi
ITI Fees in Hindi: आईटीआई कोर्स फीस अन्य कोर्स की तुलना में कम होती है! इसमें इंजीनियरिंग कोर्स करने वाले छात्रों को एक हजार से दस हजार तक फीस भरनी होती है! और नॉन इंजीनियरिंग कोर्स करने के लिए चार हजार से आठ हजार तक यह फीस हो सकती है।
कॉलेजो में हॉस्टल और अन्य एजुकेशन facilities की extra फीस ली जाने लगी है! प्राइवेट और गवर्नमेंट कॉलेजो में कोर्स fees अलग अलग होती है।
अन्य फुल फॉर्म – Other full forms
आईटीआई करने के फायदे क्या है? – ITI Benefits in Hindi
ITI Benefits in Hindi: आईटीआई कोर्स पूरा करने के बाद आप ITI Certified बन जाते है और इसके बाद प्राइवेट सेक्टर में नौकरी करने का अवसर प्राप्त कर सकते है! आइये जान लेते है ITI course करने के फायदे जो इस प्रकार है:
- ITI कोर्स के माध्यम से आप technology के basic knowledge प्राप्त कर सकते है और कम्पनियो में नौकरी करने का अवसर पा सकते है! और इसके साथ ही अपना एक बेहतरीन करियर build कर सकते है!
- आईटीआई कोर्स करने के यदि आप किसी डिप्लोमा कोर्स के लिए अप्लाई करते है तो आप डायरेक्ट diploma के second year में entry प्राप्त कर सकते है जिसे लेटरल एंट्री कहा जाता है!
- इसके बाद सरकारी और निजी संस्थानों में एक technician की पोस्ट के लिए आप आवेदन कर सकते है! इसके अलावा मेकेनिकल इंजीनियर के तौर पर कार्य कर सकते है!
- यह कोर्स उन छात्रों के लिए बहुत ही लाभदायक होता है जो आर्थिक कमजोरी के कारण कम उम्र में जॉब करना चाहते हो! या अपना खुद का कोई रोजगार खोलना चाहते हो!
आईटीआई के बाद जॉब – Jobs After ITI Course in Hindi
- कंप्यूटर प्रोग्रामर (Computer Programmer)
- सर्वेयर इंजीनियर (Surveyor Engineer)
- दूरसंचार अभियंता (IT Engineer)
- विद्युत मैकेनिक (Electrical Mechanic)
- आशुलिपिक (Stenographer)
- टीवी इंजीनियर (T.V. Engineer)
- टूल एंड डाई मेकर इंजीनियर (Tool & Die Maker Engineer)
- हाथ कंपोजिटर (Hand Compositor)
- टर्नर इंजीनियर (Turner Engineer)
- मेच। साधन अभियंता (Mech. Instrument Engineer)
- कढ़ाई और सुई कार्यकर्ता (Embroidery & Needle Worker)
- शीट मेटल वर्कर इंजीनियर (Sheet Metal Worker Engineer)
- प्रशीतन अभियंता (Refrigeration Engineer)
भारत में टॉप आईटीआई कॉलेज – Top ITI Collage in India
- Govt. Industrial Training Institute Bhagalpur, Haryana (औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भागलपुर)
- Govt. Woman Industrial Training Institute Gurgaon (गवर्नमेंट वुमन इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट गुड़गांव)
- Markandey ITI Varanasi (मार्कंडेय आईटीआई वाराणसी)
- Govt. Industrial Training Institute (Women) Rae Bareli (सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (महिला) रायबरेली।)
- Government Industrial training institute, Mandvi (Surat) (सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, मांडवी (सूरत)
- Government Industrial Training Institute, Trichy (सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, त्रिची)
- Govt Industrial Training Institute, Purulia (सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, पुरुलिया)
निष्कर्ष (Conclusion)
आज के इस हिंदी लेख को पढ़कर उम्मीद है की आपको ITI Ka Full form, ITI Kya Hai आईटीआई कोर्स में Admission कैसे करें? और Top ITI Collages in India के बारे में पूरी जानकारी हो गयी होगी!
अगर आपको आईटीआई कोर्स से संबंधित यह जानकारी पसंद आयी होगी और यह लेख Informational लगी हो तो सोशल मिडिया पर जरूर शेयर करें और आईटीआई कोर्स से जुड़े खुद के विचार ओर सवालों को कमेंट सेक्शन में लिखकर अवश्य बताएं!