Rate this post

नमस्कार दोस्तों, आज के इस लेख में हम नाबार्ड क्या है (NABARD kya hai in Hindi), नाबार्ड का फुल फॉर्म और इसके प्रमुख कार्यों के बारे में जानेंगे! साथ ही इससे अच्छे ब्याज दर में लोन कैसे ले सकते हैं? के बारे में भी बात करने वाले है!

हमारा देश एक कृषि प्रधान देश है! अक्सर ग्रामीण विकास व ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि में कभी ज्यादा मुश्किलें आती है! ऐसे में जब नाबार्ड की बात आती है तो किसान भाइयों को अक्सर जानने की उत्सुकता रहती है!

देश व राज्य की सरकार को सरकारी नीतियों के अंतर्गत किसान की समस्याओं का समाधान निकालना होता है! NABARD कृषि की तमाम नई तकनिकी, वित्तीय और उत्पादन के क्षेत्र में काम करने वाला प्रमुख संस्थान है। 

NABARD in Hindi

क्या आप जानते हैं भारत में कितने नाबार्ड बैंक है (NABARD Bank in india) इससे पिछले हिंदी ब्लॉग में हमने आपको Kishan Credit Card किसान क्रेडिट कार्ड क्या है? उसी तरह आज जानेंगे NABARD kya hai? NABARD का Full Form in Hindi इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी जानेंगे!

इसके साथ ही आज हम आप तक कृषि से सम्बंधित एक ऐसी वित्तीय संस्था के बारे में बताने जा रहे हैं जो मुख्यतः कृषि पर मिलने वाले लोन से सम्बंधित है!

आइये जानते हैं NABARD Kya Hai in Hindi इसे कृषि के क्षेत्र में कैसे परिभासित करेंगे? 

चलिए शुरू करते है और जानते है इसमें कितने तरह का लोन मिलता है और किस तरह से यह काम करता है! साथ में हम भारत में नाबार्ड बैंक (NABARD Bank in india List) जानेंगे!

 नाबार्ड का फुल फॉर्म 

Full-Form of NABARD: नाबार्ड का फुल फॉर्म ‘National for Agriculture and Rural Development’ होता है! ग्रामीण अंचल में आर्थिक गतिविधियों के लिए नाबार्ड मान्यता प्राप्त है। 

Full Form of NABARD in Hindi

नाबार्ड का Hindi full form में “राष्ट्रीय कृषि एंव ग्रामीण विकास बैंक” होता है! सरकार की मुख्य योजनाओं का एक बड़ा हिस्सा नाबार्ड से जुड़ा हुआ है।

नाबार्ड क्या है – NABARD in Hindi

NABARD kya hai: यह एक नेशनल बैंक है! जो सरकार की स्वामित्व वाली संस्थाओं में से एक है! नाबार्ड का प्रमुख उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के कल्याण के लिए विकासात्मक लोन उपलब्ध कराना है!

नाबार्ड ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि इकाई को प्रोत्साहन देने के लिए बनाया गया है! ग्रामीण स्तर की सेवाओं के लिए नाबार्ड को संचालित किया जाता है! नाबार्ड एक Specialized Bank है।

भारत में तीन तरह के Specialized Bank हैं

1- NABARD (National for Agriculture and Rural Development)

2- SIDBI (Small Industries Development Bank of India

3- EXIM (Export Import Bank of India)

नाबार्ड में कृषि से संबंधित ऋण योजना, परिचालन के नीतिगत मामलों तथा ग्रामीण अंचल की आर्थिक परिस्थतियों को एक नया रूप दिया जाता है!

कृषि से जुड़े लघु उद्योग, कुटीर उद्योग, ग्रामीण उद्योग एंव हस्तशिल्प के विकास में ऋण प्रवाह के लिए नाबार्ड बहुत महत्वपूर्ण है।

नाबार्ड का इतिहास – History of NABARD

नाबार्ड की स्थापना 12 जुलाई 1982 में हुई! Shivraman Committee की सिफारिशों के आधार पर 1981 में इसे राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक के आधार पर प्रस्तुत किया गया!

1981 में यह बिल भारत की संसद से पारित हुआ और 1982 में लागू किया गया! यह ग्रामीण क्षेत्रों में ऋण उपलब्ध कराने के लिए प्रमुख एजेंसियों में से एक है!

नाबार्ड ने ACD (कृषि व ऋण विभाग), RBI (भारतीय रिजर्व बैंक), ऋण प्रकोष्ठ, कृषि पुनर्वित्त,और विकास निगम को प्रतिस्थापित करके एक नया कीर्तिमान स्थापित किया!

सुविधाजनक अधिदेश के साथ 1982 में नाबार्ड को शीर्ष बैंक की महत्वता प्रदान की गयी!

100 करोड़ की शुरुआती पूँजी में स्थापित नाबार्ड की 31 मार्च 2019 तक कुल चुकता पूँजी 12,580 करोड़ थी! भारतीय रिजर्व बैंक की शेयर पूँजी हिस्सेदारी में आज के समय में नाबार्ड पूर्ण स्वामित्व में है।

> NABARD की Official Website – https://www.nabard.org/

> NABARD का Facebook Page – NABARD Facebook Page

NABARD Toll Free Numbers

  • 022 2653 9895
  • 022 2653 9896
  • 022 2653 9899

NABARD में कितने प्रकार के Loan (ऋण) दिये जाते हैं?

इसमें क्रमशः तीन तरह के लोन किसानों को उपलब्ध कराये जाते हैं।

1- अल्पकालीन ऋण – Short term loan

यह Loan(ऋण) 3 महीने से 15 महीने के समय के लिए दिया जाता है! मुख्यतः इस प्रकार के लोन बीज खरीदने, फसलों के विपणन के लिए दिया जाता है

2- मध्यकालीन ऋण – Medium term loan

इस प्रकार के लोन का समय 1 वर्ष से 5 वर्ष तक का होता है! इस अवधि में ऋण एकीकृत ग्रामीण विकास कार्यक्रम के लिए होते है!

3- दीर्घकालीन ऋण – Long term loan

इस अवधि में ऋण 5 साल से 20 साल तक के लिये दिया जाता है! ज्यादा समय में होने वाली फसल व ग्रामीण विकास कार्यक्रमों के लिए यह ऋण दिया जाता है!

नाबार्ड के प्रमुख कार्य – Function of NABARD

  • ग्रामीण क्षेत्रों में विकासात्मक गतिविधियों के कार्यो को बढ़ावा देना!
  • क्षेत्रों में हो चल रहे परियोजनाओं में निगरानी रखना! 
  • वे संस्थाएं जो ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में लगी हुई है उनका निरीक्षण करना!
  • NABARD द्वारा वाणिज्य, सहकारी, ग्रामीण बैंको को विभिन्न सेवाएं प्रदान करता है!
  • यह ग्रामीण बैंको, सहकारी बैंको को ऋण प्रदान कर किसानो को लघु और कुटीर उद्योगों के लिए प्रोत्साहित करता है!
  • यह ग्रामीण इलाको में बेरोजगारी को कम करने के लिए गैर – कृषि गतिविधियों को बढ़ावा देता है और रोजगार के लिए वित्त सेवाएं उपलब्ध कराता है!

NABARD Bank in India – भारत में नाबार्ड बैंक

मुख्यतः भारत में NABARD Bank 6 हैं!

  • RRBs- Regional Rural Banks 
  • STCBs- State Cooperative Banks
  • DCCBs- District Central Cooperative Banks 
  • PACS- Primary Agricultural Credit Societies
  • SCARDBs- State Cooperative Agriculture and Rural Development Banks
  • PCARDBs- Primary Cooperative Agriculture and Rural Development Banks

NABARD Recruitment 2022

नाबार्ड में प्रोजेक्ट मैनेजरों के इन पदों पर निकली भर्तियां!

> NABARD Project Manager- नाबार्ड प्रोजेक्ट मैनेजर पद 

> Specialist consultant – स्पेस्लिस्ट कंसल्टेंट  

> Chief Data consultant – चीफ डाटा कंसल्टेंट  

> Cyber Security Manager- साइबर सिकियॉरिटी मैनेजर 

> Addition Cyber Security Manager- ऑडिशन साइबर सिकियॉरिटी मैनेजर 

नाबार्ड द्वारा इन सभी पदों पर उम्मीदवार के लिए आवेदन मांगे गए हैं! इन रिक्त पदों पर 23 अगस्त 2020 तक आवेदन किया जा सकता है! आवेदन शुरू होने की तारीख 7 अगस्त 2020 और आखिरी तारीख 23 अगस्त 2020 है!

योग्य उम्मीदवार  का चयन शैक्षिक योग्यता और अनुभव के आधार पर तय किया जायेगा! इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट जारी की जाएंगी जिनके नाम नाबार्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर दिए जाएंगे!  

2020 में नाबार्ड में खास क्या है?

नाबार्ड के अंतर्गत वर्ष 2020 में डेयरी उद्यमिता विकास योजना को मुख्यतः बढ़ावा दिया गया है। नाबार्ड डेयरी योजना 2020 में दुग्ध उत्पाद व प्रोसेसिंग उपकरण के लिए नाबार्ड द्वारा सब्सिडी के साथ ऋण देने का प्रावधान है। विशेष बात यह है कि इसके अंतर्गत दिया जाने वाला ऋण में 50% की सब्सिडी दी जा रही है। यानि आपको 50 प्रतिशत ही अलग अलग किश्तों में बैंक को भुगतान करना होगा।

FAQ – Frequently Asked Questions about NABARD 

Q 1. नाबार्ड का हिंदी में पूरा नाम क्या है?

Ans. नाबार्ड का हिंदी में पूरा नाम राष्ट्रीय कृषि एंव ग्रामीण विकास बैंक है! 

Q 2. नाबार्ड के चेयरमैन कौन हैं?

Ans. वर्तमान में नाबार्ड के चेयरमैन Govinda Rajulu Chintala हैं! 

Q 3. नाबार्ड का मुख्यालय कहाँ है?

Ans. वर्तमान में नाबार्ड का मुख्यालय मुंबई में है!

Q 4. नाबार्ड का मुख्य कार्य क्या है?

Ans. नाबार्ड एक बैंक के रूप में कृषि, लघु उद्योग, कुटीर उद्योग, ग्रामोउद्योग, हस्तशिल्प, अन्य ग्रामीण शिल्प, ग्रामीण क्षेत्रों में अन्य सम्बन्ध, आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने, विकास के लिए ऋण, अन्य सुविधाएँ प्रदान करने और विनियमित करने के लिए कार्य करता है!  

इन्हें भी पढ़ें 

निष्कर्ष (Conclusion)

आज के इस हिंदी ब्लॉग में हमने नमस्कार दोस्तों, आज के इस लेख में हम नाबार्ड क्या है (NABARD kya hai in Hindi), नाबार्ड का फुल फॉर्म और इसके प्रमुख कार्यों के बारे में जाना! साथ ही इससे अच्छे ब्याज दर में लोन कैसे ले सकते हैं? के बारे में जाना!

आशा करता हूँ हमारे इस हिंदी लोग से आपको बहुत जानकारियां प्राप्त हुई होंगी! हमारा उद्देश्य है कि हर तरह की जानकारी को आप तक पंहुचाना!

इस ब्लॉग से मिलने वाली तमाम जानकारियों को अपने दोस्तों के साथ रिश्तेदारों के साथ शेयर करें ताकि उन्हें भी सरकार की योजनाओं की जानकारी मिल सके। 

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!