LLB Full Form: एलएलबी कोर्स क्या है और कैसे करें?

Spread the love
1/5 - (1 vote)

LLB Course Kya Hai एलएलबी कैसे करें? और एलएलबी का फुल फॉर्म क्या होता है? (LLB Full Form in Hindi)

आज के इस हिंदी लेख में हम LLB शैक्षिक योग्यता, LLB Entrance Exams, course Fees, LLB Course Subjects और Types of LLB Course के बारे में जानेंगे! आमतौर पर 12 के बाद छात्रों को अपने भविष्य की चिंता सताने लगती है!

छात्र एक सही मार्गदर्शन की कमी के कारण अपने रूचि के अनुसार करियर पाथ चुनने में असफल रहते है! जो छात्र वकील बनना चाहते है या फिर जिन्हे कानून की पढ़ाई में रूचि है वे छात्र LLB का कोर्स करके वकालत के क्षेत्र में एक सुनहरा भविष्य बना सकते है!

ऐसे में हमारी यह कोशिश रहती है की हम अपने लेखो के जरिये अधिकतम छात्रों को एक सही दिशा दिखा सके ताकि उन्हें अपने भविष्य का मार्ग चुनने में आसानी हो! 

स्कूल की पढ़ाई को पूरा करने के बाद हर कोई छात्र अपने भविष्य के बारे में सोचता है! अब यह एक छात्र पर निर्भर करता है की वह अपने भविष्य को किस दिशा की ओर ले जाना चाहता है! इससे पिछले आर्टिकल में हमने पीएचडी क्या होता है? के बारे में जानकारी प्रदान की थी!

तो चलिये बिना समय व्यतीत किये आगे बढ़ते है और LLB Full Form, एलएलबी क्या है? (LLB Kya Hai), एलएलबी कैसे करे? और LLB कोर्स कितने साल का होता है? साथ ही Best LLB Colleges India में कौन कौन से है? के बारे में जानते है!

Full form of LLB, LLB kya hai?

[ LLB Kya Hai – LLB Full Form in Hindi ]

एलएलबी का फुल फॉर्म क्या है – LLB Full Form in Hindi

LLB Full Form: एलएलबी का फुल फॉर्म Bachelor of Law होता है! LLB कानून, नियमो और विनियमों (Regulations) का एक समूह होता है जो सम्पूर्ण देश का संचालन कानूनी तौर पर करता है! 

भारत में LLB को ‘Bachelor of Legislative Laws‘ के नाम से भी जाना जाता है!   

LLB Full Form in Hindi: एलएलबी का Hindi में Full Form यानी की अर्थविधायी कानून का स्नातक होता है! एलएलबी कानून या विधि स्त्रातक एक उपाधि का नाम है जो सभी सामान्य अंग्रेजी दक्षिण में उपलब्ध है!

LLB का एक अन्य Full form Bachelor of liberal laws होता है! जिसका हिंदी अर्थ है “उदार कानूनों का स्नातक” है! 

एलएलबी क्या है – LLB Kya Hai

LLB कानून के क्षेत्र में एक प्रकार का Under Graduation पाठ्यक्रम है! जिसे Law का First Professional Degree Course भी माना जाता है! LLB मे वकालत और वकीली की जानकारी दी जाती है। 

LLB शब्द लैटिन भाषा के (Legum Baccalaureus) शब्द से लिया गया है! एलएलबी कानून की डिग्री होती है जिसमे कानून से संबंधित शिक्षा प्रदान की जाती है!

llb full form

एलएलबी की डिग्री में स्थानीय और अंतराष्ट्रीय कानून के उसूलों का अर्थ बताया जाता है! और अनेक क़ानूनी पहलू को रखा जाता है! LLB में स्नातक की शुरुआत पेरिस विश्वविद्यालय से हुई थी तब यह आक्सफोर्ड और कैम्ब्रिज भाषा में चला करती थी!

और LLB (Bachelor of Law) की Degree की शुरआत सबसे पहले इंग्लैंड से हुवी! इसके बाद अन्य देशो में भी इसकी पढ़ाई होने लगी.अब यह ग्रेजुएशन सभी में लोकप्रिय बना हुआ है!

भारत की पहली Law यूनिवर्सिटी National Law School of India University (NLSIU) है! यह यूनिवर्सिटी बैंगलोर में स्थित है और इसकी स्थापना 1987 में की गयी!

भारत के इस Law यूनिवर्सिटी को Best collages for LLB in India में से एक माना जाता है! यदि कोई छात्र वकालत के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते है तो इसके लिए एलएलबी सबसे पहली सीढ़ी होती है!

और LLB की पढ़ाई पूरी करने के बाद अगर आप आगे भी पढ़ना चाहते है तो आप पोस्ट ग्रेजुएशन जैसे की LLM (Master of laws) और PhD (Doctor of Philosophy) कर सकते है!

LLB से एक स्टूडेंट अपने करियर में नियमो और कानूनों का सही अर्थ समझने के अनुकूल बन जाता है यह कोर्स छात्र को वकालत के क्षेत्र में प्रगति करने में सक्षम बनता है!

हाल ही में दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा डीयू को दो सप्ताह के अंदर एलएलबी की खाली सीटों को भरने का निर्देश दिया गया है! दिल्ली हाईकोर्ट का कहना है कि मेधावी छात्रों के होने के बावजूद भी सीटों का रिक्त होना व्यर्थ है! 

जिन तीन लोगों ने याचिका डाली थी उनके लिए भी हाईकोर्ट ने कहा कि इन तीनों को डिग्री हासिल होने के बावजूद भी इन्हें किसी भी अवसर से वंचित नहीं किया जाना चाहिए! 

एलएलबी कोर्स के लिए शैक्षिक योग्यता – Eligibility for LLB in Hindi

एलएलबी कोर्स में एडमिशन प्राप्त करने के लिए कैंडिडेट्स द्वारा 50% मार्क्स के साथ 12th उत्तीर्ण किया गया हो!

यदि आप Graduation (BA, B.Com, B.Sc Degree) करने के बाद एलएलबी करना चाहते है या एलएलबी में प्रवेश करना चाहते है! इसके लिए 50% या इससे अधिक अंको में ग्रेजुएशन पास होना आवश्यक है!

Eligibility for LLB in Hindi

एलएलबी का Course बैचलर ऑफ आर्ट्स और बैचलर ऑफ लॉ का समिश्रण है! 

LLB कानून में पहली स्नातक की डिग्री है! 12वीं कक्षा के बाद लॉयर बनने का सपना देखने वाले छात्रों के लिए बहुत अच्छा विकल्प हो सकता है! 

एलएलबी कोर्स प्रवेश परीक्षा – LLB Entrance Exams

LLB कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आपको निम्न प्रकार के Entrance exam को पास करना होता है जो इस प्रकार है –

  1. CLAT
  2. LSAT
  3. AILET

1). CLAT

इसका पूरा नाम Common Law Admission Test है जो की एक National level एग्जाम है! इसके लिए Candidates किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th  45% अंको के साथ उत्तीर्ण हो  

2). LSAT

इसका पूरा नाम Law School Admission Test है! इस परीक्षा को United states में Law schools में प्रवेश हेतु आयोजित कराया जाता है!

यह परीक्षा को Law School Admission Council द्वारा conduct किया जाता है!

इस Exam pattern को 3 से 4 Section में divide किया जाता है!

  1. Reading comprehension
  2. Logical reasoning
  3. Writing
  4. Analytical Reasoning

3). AILET

इसका पूरा नाम All India Law Entrance Test है! यह एक लॉ प्रवेश परीक्षा है! जिसको NLU Delhi (National Law University Delhi) द्वारा संचालित किया जाता है!

एलएलबी में कोर्स कितने प्रकार के होते हैं – Types of LLB Course in Hindi

LLB में बहुत महत्वपूर्ण Course को पढ़ाया जाता है कुछ मुख्य कोर्स जिनके नाम नीचे दिए जा रहे हैं

  1. Criminals Law (अपराधियों का कानून) 
  2. Cyber Law (साइबर कानून)
  3. Family Law (पारिवारिक कानून) 
  4. Law (बैंकिंग क़ानून)
  5. Income Tax Law (आयकर कानून) 
  6. Patent Attorney (पेटेंट ऐट्रोनि)
  7. Corporate Law (कंपनी कानून) 

कोर्स समय अवधिLLB Course Duration in Hindi

एलएलबी कोर्स समय अवधि 2 तरह का होता है!

  1. पहला 3 साल का कोर्स होता है! ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद LLB में एडमिशन लेंगे तो इसकी समय अवधि 3 साल की होगी!
  2. दूसरा अगर आप 12th करने के बाद यह LLB course करते है तो 5 साल का एलएलबी course होता है!

अब यह आप पर निर्भर करता है की कौन सा विकल्प चुनना है!  

LLB एग्जाम सेमेस्टर के आधार पर होते है! जैसे 3 साल में 6 सेमेस्टर होते है और 5 साल में 10 सेमेस्टर के हिसाब से यह कोर्स और एग्जाम होते है!  

एलएलबी कोर्स पाठ्यक्रम – LLB Course Subjects in Hindi

  1. पारिवारिक कानून प्रथम  (Family law – I)
  2. पारिवारिक कानून द्वितीय (Family law – II)
  3. सवैंधानिक कानून (Constitutional Law)
  4. व्यवसायिक नैतिकता  (Professional Ethics)
  5. अपराध कानून (Crime law)
  6. साक्ष्य का नियम (Law of Evidence)
  7. मानवाधिकर और अंतराष्ट्रीय कानून  (Human Rights & International Law)
  8. मध्यस्थता, वैकल्पिक और सुलह (Arbitration, Alternative & Conciliation)
  9. संपत्ति कानून और संपत्ति हस्तांतरण अधिनियम (Property Law and Transfer of Property Act)
  10. पर्यावरण कानून (Environmental Law)
  11. प्रशासनिक कानून (Administrative Law)
  12. कंपनी लॉ (Company Law)
  13. सिविल प्रक्रिया संहिता (सीपीसी) (Civil Procedure Code (CPC)
  14. कानूनी लेखन (Legal Writing)
  15. निवेश और सुरक्षा कानून (Investments and Security Law)
  16. सहकारी कानून (Co-operative Law)
  17. आपराधिक प्रक्रिया संहिता (Code of Criminal Procedure)
  18. व्यावहारिक प्रशिक्षण मूट कोर्ट (Practical Training Moot Court)

Optional LLB Course Subjects

  1. महिला और कानून (Women & Law)
  2. अंतर्राष्ट्रीय अर्थशास्त्र कानून (International Economics Law)
  3. विश्वास (Trust)
  4. बीमा का कानून (Law of Insurance)
  5. बौद्धिक संपदा कानून (Intellectual Property Law)
  6. कराधान का कानून (Law of Taxation)
  7. सहकारी कानून (Co-operative Law)
  8. निवेश और सुरक्षा कानून (Investments and Security Law)
  9. बैंकिंग कानून (Banking law)

भारत में टॉप एलएलबी यूनिवर्सिटी – Best Collages for LLB in India

Best Collages for LLB in India: यदि आप LLB करने की सोच रहे है तो यह जरूर चाहेंगे की आप एक अच्छे Collage में एडमिशन लें आइये जान लेते है!

भारत में एलएलबी कोर्स के लिए बेस्ट कॉलेज के नाम Best Collages for LLB in India निम्न है:

  1. National University of Juridical Sciences (NUJS), कोलकाता
  2. National Law Institute University, भोपाल मध्य प्रदेश 
  3. Indian Law Institute  New Delhi, नई दिल्ली 
  4. Gujarat National Law University, गुजरात 
  5. Faculty of Law BHU वाराणसी, उत्तर प्रदेश 
  6. NALSAR University of Law हैदराबाद 
  7. Dr. Ambedkar Law University,, तमिलनाडु 
  8. National Law Institute University उड़ीसा 
  9. ILS law Collage पुणे, महाराष्ट्रा 
  10. Dr. Ram Manohar Lohiya Law University, कानपुर उत्तर प्रदेश 

LLB कोर्स के अंतर्गत अनेक प्रकार के लॉ का अध्ययन कराया जाता है! जैसे Criminal Law, Cyber Law, Tax Law, Banking Law, Family Law, Patent Attorney, Law on Education, Property Law आदि!  

  1. BA full form in Hindi| BA के बाद के किये जाने वाले कोर्स कौन-कौन से है?
  2. BBA Full Form – BBA कोर्स क्या है और कैसे करें in Hindi

LLB करने के फायदे – LLB Course Benefits in Hindi

Benefits of LLB Course: एलएलबी कोर्स करने के बाद कानून नियमो की एक सही समझ हो जाती है! Social और Political साइंस से संबंधित पाठ्यक्रम का सही ढंग से अध्ययन हो जाता है।  

  • कानून में स्नातक के बाद विभिन्न क्षेत्रों जैसे मीडिया और कानून, शिक्षा, वाणिज्य और उद्योग, सामाजिक कार्य, राजनीति में भी कार्य कर सकते है! इसका मतलब कानून का अध्ययन आपको किसी भी क्षेत्र में ले जा सकता है!
  • यह बौद्धिक विकास को बढ़ाने में मदद करता है इसके साथ ही आप इस ग्रेजुएशन को करने के बाद अच्छी खासी इनकम प्राप्त कर सकते है!
  • अगर बात करे Name, Fame और Status की LLB में स्नातक दुनिया में प्रसिद्ध और लोकप्रिय माना जाता है! जिसमे एक व्यक्ति को हाई प्रोफेशनल लेवल का स्टेटस मिलता है!
  • LLB करने के बाद आपके पास बहुत सारे करियर ऑप्शन मिल जाते है जिनसे आप और भी अपने भविष्य को अच्छा बना सकते है!
  • एक LLB का छात्र बहुत से क्षेत्रों में अपना करियर बना सकते है उसके पास एक से अधिक Opportunity होती है! जैसे Para Legal Volunteer, legal Blogging, content writing, legal freelancer, work from home, Adviser आदि। 

LLB कोर्स क्यों करें? 

  • हमारा देश सविधान और न=कानून से चलता है और इसके लिए आपको कानून के बारे में जानकारी लेना बहुत ही जरुरी है! एलएलबी करने का यही फायदा है कि आपको सभी कानूनों के बारे में जानकारी मिलती है! 
  • एलएलबी करने से आपको अपना कैरियर बनाने का अच्छा अवसर मिल जाता है जैसे मिडिया, कानून, वाणिज्य, उद्योग राजनीती इत्यादि क्षेत्रों में आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं! 
  • लॉ ग्रेजुएट्स विभिन्न उद्योगों में सफल हो जाते हैं और कुछ विश्व नेता बन जाते हैं जिन्हें समाज में अधिक सम्मानित भी किया जाता है।

FAQs (Frequently asked Questions)

Q1– क्या 12वीं के बाद LLB कोर्स कर सकते है?  

Ans- हाँ, 12वीं उत्तीर्ण करने के बाद llb कोर्स कर सकते है! इसके लिए आपको किसी भी स्ट्रीम (Science / Commerce / Arts) से 12th पास करना होता है। 

Q2- llb कोर्स कितने साल का होता है?

Ans- आप 12th के बाद यह LLB course करते है तो यह 5 साल का होता है।  
और यदि आप स्नातक(Graduation) करने के के बाद यह LLB course करते है तो यह 3 साल का होता है। 

Q3. LLB कोर्स की फ़ीस कितनी है?

Ans- LLB कोर्स की फीस लगभग 2 Lakh से 4 Lakh तक होती है! इसके अलावा प्राइवेट संस्थानों में कोर्स फीस कॉलेजो के Educational Facilities के आधार पर निर्धारित की जाती है। 

Q4- LLB कोर्स में कौन कौन से Optional Subjects होते है?

Ans- एलएलबी कोर्स में Optional Subjects निम्न है! Women & Law, Contract, Trust, International Economics Law, Comparative Law,  Intellectual Property Law,  Law of Taxation.

निष्कर्ष – Conclusion

जैसा की आज की इस ब्लॉग के माध्यम से आपने LLB Full Form, एलएलबी क्या है? (LLB Kya Hai), एलएलबी कैसे करे? एलएलबी का हिंदी रूपांतरण क्या है! और LLB Course Time Duration कितने साल का होता है? और साथ ही Best LLB Colleges India में कौन कौन से है?

यह एक ऐसा पाठ्यक्रम है जिसके माध्यम से एक छात्र जीवन की गतिविधियों को समझने में सक्षम बन पाता है! यह एक लोकप्रिय करियर ऑप्शन में से एक है।

आशा करते है की आपको हमारे (LLB Full Form in Hindi) इस Article से एलएलबी के बारे में इनफार्मेशन मिली होगी! जो स्टूडेंट्स वकीली में रूचि रखते है बहुत अच्छा ऑप्शन है! अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी तो शेयर करे और कमेंट कर अपने opinions को जरुर बताने की कोशिश करें! 

6 thoughts on “LLB Full Form: एलएलबी कोर्स क्या है और कैसे करें?”

  1. Thankyou sir… Is article ko pdke LLB k baare me bohot kux smjhne ko mila … Mene is baar 12th passout kiya h ..me corona batch se hu . 12th me subject PCM h meri. but mujhe low me interested hu .me Ek Lawyer bnna chahti hu .

    Kya aaap mujhe iske baar me thoda deeply bta skte h ….Arti Panwar from Uttarakhand ✌️✌️

    Reply
    • Thank you Arti, आपका कमेंट हमारे लिए बहुत मायने रखता है! हमने इस पोस्ट में LLB के बारे में अधिकतम जानकारी देने का प्रयास किया है! यदि आपने 12th कम्पलीट कर लिया है तो आप LLB कोर्स के लिए आवेदन कर सकते है!…

      Reply
  2. !!धन्यवाद!! श्रीमान, आपके इस पोस्ट से मुझे काफी ज्ञान मिला इसके लिए आपको पुनः धन्यवाद !!
    पर आपसे औऱ कुछ ज्ञान प्राप्त करने की उमीद कर रहा हु कृप्या मुझे ये बताये की मैं सरकारी नौकरी में हु औऱ मुझे LLB करना है क्या यह सम्भव है या नौकरी छोड़ना पड़ेगा ? कृप्या इसका समाधान दे ! आपके जवाब का इंतजार रहेगा !! धन्यवाद!!

    Reply
    • Malin जी, आपका बहुत बहुत धन्यवाद! आपके कमेंट से हमें बहुत ख़ुशी हुई! आपको दिल से शुक्रिया!!

      आप जब चाहें एलएलबी की पढ़ाई कर सकते हैं! और आपको इसके लिए अपनी सरकारी जॉब छोड़ने की आवश्यकता नहीं है! आप अपने जॉब के साथ – साथ एलएलबी की पढ़ाई करने के लिए किसी ऐसे कॉलेज की तलाश कीजिये जहा फुल attendance की जरुरत नहीं है!

      हमारे पोस्ट पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद.!!

      Reply
  3. मै ग्रेजुएशन 2019 मै कर चूका हु और अब पोस्ट ग्रेजुएशन कुछ महीने मै फायनल होने वाला है मुझे आसा है की मै आच्छे नम्बर से पास हो जाऊंगा, पर मै
    पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद LLB करना चाहता हु मै भूगोल बिषय आर्ट्स का छात्र हु किया मेरा एडमिसन LLB मै हो सकता है मै 12 मै भी आर्ट्स भूगोल बिषय का छात्र रेह चूका हु !!

    Reply

Leave a Comment