ANM Full Form in Hindi: एएनएम कोर्स क्या है? कैसे करें? ANM और GNM कोर्स में क्या अंतर है

- Advertisement -
Rate this post

Hello दोस्तों, आज के इस लेख में हम ANM ka Full Form in Hindi, एएनएम कोर्स क्या है? और कैसे करें(ANM main admission kese karen) के बारे में जानेंगे! साथ ही एएनएम कोर्स फीस, एएनएम सैलरी, एएनम कोर्स पाठ्यक्रम (ANM Course syllabus) के बारे में बताने वाले है!

वे छात्राएं जो अभी 12वी में पढ़ रही है या फिर 12वी पास हो गई है! उनके लिये एएनम कोर्स नर्सिंग फील्ड में अपना करियर बनाने का एक सुनहरा मौका है! 

- Advertisement -

एएनम एक ऐसा डिप्लोमा कोर्स है! जिसे करने के बाद आपको एक अच्छी जॉब के साथ – साथ लोगो की सेवा करने का मौका मिलता है! यदि आप इस एएनम नर्सिंग कोर्स को पूरा करना चाहते है! तो आपको एएनम कोर्स के बारे में जानना बहुत आवश्यक है!

तो चलिए अधिक समय व्यर्थ किये बिना शुरू करते है और एएनएम कोर्स क्या है?, ANM full form in Hindi और और एएनएम कोर्स से संबंधित सभी तथ्यों के बारे में जान लेते हैं!

ANM Full Form

[ ANM Full Form – ANM Me Career Kaise Banaye ]

एएनम फुल फॉर्म – ANM Full form

ANM Ka Full Form: एएनम का फुल फॉर्म Auxiliary Nurse Midwife होता है! जिनका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं का संचालन करना होता है!

ANM Full Form in Hindi: : एएनएम का हिंदी में फुल फॉर्म या अर्थ “सहायक नर्स दाई” होता है! जिसको सामान्य रूप से एएनएम नर्स के नाम से जाना जाता है! जो सामुदायिक रूप से हेल्थ सर्विस प्रदान करते है!

ANM के अन्य फुल फॉर्म:

- Advertisement -
Auxiliary Nurse Midwife
Average Network Margin
Average Noise Margin
Advanced Network Management
Association of National Exchanges Members of India
Automatic Number Mapping
Agricultural and Non-agricultural Market
Automatic Number Announcement Circuit
Andhra Pradesh Nurses and Midwives Council
ANM file is a 3D animation file format
-Academia Nacional de la Música (National Academy of Music)

एएनएम कोर्स होता है?

ANM Course Kya Hota Hai: एएएनम स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक Undergraduate Nursing Diploma Course है! इस कोर्स के अंतर्गत छात्र को सहायक नर्सेस के रूप में ट्रेनिंग दी जाती है! इस कोर्स में बच्चों के जन्म, गर्भावस्था और प्रसव की सेवा देने के बारे में बताया जाता है!

ANM कोर्स पूरा हो जाने के बाद 6 month का internship करना आवश्यक होता है! यह चिकित्सा विज्ञान से जुड़ा हुवा एक बहुत ही लोकप्रिय कोर्स माना जाता है!

ANM Course के अंतर्गत maternal health care और Pregnancy से संबंधित जानकारी दी जाती है! यह कोर्स सिर्फ लड़कियों के लिए उपलब्ध है! इस कोर्स को एएनएम नर्सिंग के नाम से जाना जाता है!

ANM Full Form in Hindi

अधिकतर ANM ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य कार्यकर्ता के रूप में कार्यरत रहते है! जिनका मुख्य रूप से उद्देश्य गावों में समुदाय की देखभाल करना और उनके स्वास्थ्य को सुरक्षित रखना होता है!

एक ANM गावों में महिलाओ को स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक जानकारी देती है!

एएनएम के लिए योग्यता – Eligibility for ANM course

  • एएनम कोर्स में एडमिशन के लिए 10+2 किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड उत्तीर्ण होना अनिवार्य है!
  • किसी भी स्ट्रीम (Arts, Science, Commerce ) से 12th पास करने के बाद भी Girls एएनएम कोर्स के लिए Apply कर सकते है। 
  • इसके लिए 10 +2 में 45% मार्क्स से उत्तीर्ण हो!
  • उम्मीदवार की उम्र 17 से 35 की बीच होनी चाहिए!
  • इसके साथ यह मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ होना भी जरुरी है!

एएनएम कोर्स में एडमिशन के लिए डाक्यूमेंट्स

Required documents for ANM admission: एएनएम कोर्स में अभ्यर्थी को प्रवेश हेतु निम्न प्रकार के प्रमाणपत्र जमा करने होते है दस्तावेजों के सत्यापन और शुल्क जमा करने के बाद उम्मीदवारों को प्रवेश दिया जाता है! आवश्यक दस्तावेज इस प्रकार है:

  • 10वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट
  • 12वीं कक्षा की मार्कशीट
  • प्रवासन प्रमाणपत्र
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • स्थानांतरण प्रमाणपत्र
  • 2-3 पासपोर्ट साइज फोटो
  • आईडी कार्ड

Note: ये डाक्यूमेंट्स सभी कॉलेजो में अलग – अलग हो सकते हैं, इसलिए छात्रों को कोर्स स्थान के आधार पर कोर्स एडमिशन के लिए आवश्यक दस्तावेजों को निर्धारित करने के लिए कहा जाता है!

एएनम कोर्स में एडमिशन कैसे करें – ANM Course Main Admission kese kare

ANM Course Admission Process: यदि आप ANM कोर्स में एडमिशन लेना चाहते है तो सबसे पहले आपने 10+2 पास कम से कम 45% किया होना जरुरी है! वही आरक्षण शीट के छात्रों के लिए 12th में 40% मार्क्स के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है!

इसके बाद आपको ANM Course Admission के लिये कराये जाने वाले Entrance exam का फॉर्म भरना है!

नजदीकी विश्वविद्यालयो और विद्यालयों में एग्जाम सेंटर बनाये जाते है जहां ANM Entrance exam कराया जाता है। 

फार्मेसी कोर्स क्या है? इसे कैसे करें?

एनम एएनएम कोर्स में एडमिशन दो तरह से किया जा सकता है पहला डायरेक्ट एडमिशन और दूसरा मेरिट के आधार पर एडमिशन;

मेरिट के आधार पर एडमिशन –कई ऐसे कॉलेज भी है जहां छात्रों के मेरिट के आधार पर भी उन्हें कॉलेजो में डायरेक्ट एडमिशन दिया जाता है।

डायरेक्ट एंट्री के आधार पर– यदि आप चाहे तो बहुत सारे प्राइवेट कॉलेज है जो अधिक फीस लेकर ANM Course में डायरेक्ट एडमिशन प्रदान करते है!

एएनएम और जीएनएम कोर्स में क्या अंतर है – Difference Between ANM and GNM Course

Auxiliary Nursing Midwifery (ANM)General nursing and midwifery (GNM)
1. यह 2 साल का नर्सिंग डिप्लोमा कोर्स है। यह 3 साल का नर्सिंग डिप्लोमा कोर्स है। यह ANM से उच्च स्तर का कोर्स होता है। 
2. ANM कोर्स के लिए शैक्षिक योग्यता 10वीं उत्तीर्ण अनिवार्य है।
3. एएनम कोर्स सिर्फ महिलाओ के द्वारा किया जा सकता है।
यह कोर्स को करने के लिए 12th पास होना अनिवार्य है। 
GNM कोर्स के लिए अप्लाई  महिला और पुरुष दोनों के द्वारा किया जा सकता है। 
4. ANM एक सहायक नर्स के रूप में कार्य करते है। GNM एक जनरल नर्स के रूप में कार्य  करते है। 
5. एएनम को अधिकतर ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत किया जाता है। इनको समुदायों के देखभाल की जिम्मेदारियां दी जाती है। जीएनएम को हॉस्पिटल में नर्स वार्ड में कार्यरत किया जाता है। जो नर्स के रूप में अस्पतालों में कार्य करते है। 
6. एक ANM की Per month इनकम 8 हजार से 12 हजार तक होती है। एक GNM की Per month इनकम 15 हजार से 20 हजार तक होती है। 
ANM Full Form in Hindi

एएनएम कोर्स की फीस – ANM Course Fees in Hindi

ANM Course 2 साल का एक डिप्लोमा कोर्स है! और यदि आप किसी Government Collages में एएनम कोर्स के लिये प्रवेश लेते है तो इस कोर्स की फीस लगभग 10,000 तक होती है!

इसके अलावा अगर आप किसी प्राइवेट collage से ANM Course करना चाहते है तो इस कोर्स की फीस लगभग 2 lakh तक होती है!

अधिकतर प्राइवेट कॉलेज में किसी भी कोर्स को करने के फीस सरकारी संस्थानों की तुलना में अधिक होती है! इसलिये एएनम कोर्स की फीस की बात की जाये तो सरकारी और निजी collages में अलग अलग है!

MCA Course क्या है और कैसे करें?

लेकिन यदि हम एनम का कोर्स करने में लगने वाले पैसा की बात करें तो एनम के कोर्स के लिए कोई एक तय शुल्क का राशि निर्धारित नहीं होता है! क्योंकि ANM में लगने वाला पैसा सरकारी और प्राइवेट Collages पर और अलग अलग स्थान पर भिन्न हो सकता है! कृपया ANM का कोर्स स्टार्ट करने से पहले स्थान और समय के अनुसार शुल्क की समीक्षा जरूर करें!

एएनम कोर्स पाठ्यक्रम ANM Nursing Course Syllabus

ANM एक ऐसा कोर्स है जिसके Syllabus को 2 साल के समय अवधि के अनुसार निर्धारित किया जाता है! और दूसरे साल में 6 महीने का Internship करना बहुत आवश्यक होता है!

यह कोर्स शारीरिक, मानसिक और सामाजिक स्वास्थ्य से संबंधित सुझाव, मानसिक सहायता, स्वस्थ खाने के नियम, स्वास्थ्य के प्रबंध के साथ-साथ बच्चों के बीमारी के बारे में भी जानकरी देती है!

ANM कोर्स पाठ्यक्रम इस प्रकार निम्न है: 

प्रथम वर्ष के एएनएम कोर्स विषय (First-year ANM Course Syllabus)

  • व्यवहार विज्ञान (Behavioral Science)
  • सामुदायिक स्वास्थ्य और नर्सिंग (Community Health and Nursing)
  • स्वास्थ्य संवर्धन और पोषण (Health Promotion and Nutrition)
  • स्वास्थ्य केंद्र प्रबंधन का सिद्धांत (Health Center Management Theory)
  • बाल स्वास्थ्य और स्वास्थ्य नर्सिंग I (Child Health and Health Nursing I)

द्वितीय वर्ष के एएनएम पाठ्यक्रम विषय (Second-year ANM Course Syllabus)

  • बाल स्वास्थ्य और स्वास्थ्य नर्सिंग II (Child Health and Health Nursing II)
  • दाई का सिद्धांत / व्यावहारिक (Midwifery Theory/Practical)
  • स्वास्थ्य केंद्र प्रबंधन सिद्धांत / व्यावहारिक (Health Center Management Theory/Practical)
  • पर्यावरण स्वच्छता (Environmental Sanitation)
  • प्रसव वार्ड (Antenatal Ward)

एएनएम करने के बाद क्या करें – ANM Ke Baad Kya Kare

ANM Ke Baad Kya Kare: एएनएम कोर्स करने के बाद लड़किया कोई भी सरकारी या निजी संस्थानों में एक अच्छी खासी इनकम के साथ पैसा काम सकते है!

आइये जान लेते है! यह कोर्स करने के बाद कौन कौन से पदों में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है।  

  • स्टाफ नर्स (Staff nurse)
  • होम केयर नर्स (Home care nurse)
  • सामुदायिक स्वास्थ्य नर्स (Community Health Nurse)
  • नर्सिंग ट्यूटर (Nursing Tutor)
  • सीनियर – नर्स एजुकेटर (Senior – Nurse Educator)
  • शिक्षक – नर्सिंग स्कूल (Teacher – Nursing School)
  • आईसीयू नर्स (ICU Nurse)
  • पोषण शिक्षक (Nutrition educator)

BCA क्या है और कैसे करें?

नौकरी के क्षेत्र – Job Areas After ANM course

वे रोजगार के क्षेत्र जहां एक ANM ग्रेजुएट अपने प्रोफेशन के आधार पर नौकरी कर एक अच्छी इनकम कमा सकते है!

सरकारी और निजी sectors में एक एएनम 20 हजार से 25 हजार सैलरी कमा सकते है! 

ANM छात्र कई क्षेत्रों में नौकरी कर सकते हैं जैसे:

  • सरकारी अस्पताल (Government hospitals)
  • निजी अस्पताल / क्लीनिक (Private hospitals/clinics)
  • गैर सरकारी संगठन (गैर सरकारी संगठन) (NGOs (non-governmental organization)
  • वृद्धाश्रम (Old age homes)
  • नर्सिंग सहयोगी (Nursing Assistant)
  • नर्सिंग स्कूल के शिक्षक (Nursing School Teacher)
  • स्टाफ नर्स (Staff Nurse)
  • सरकारी स्वास्थ्य योजनाएं (Government health schemes)
  • ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र (Rural Health Centers)
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Community Health Centers)
  • सरकारी औषधालय (Government dispensaries)
  • निजी अस्पताल (Nursing Homes)

एएनएम के कार्य क्या होते हैं?

Role of ANM in Hindi: यह नर्सिंग कोर्स जो की महिलाओ के प्रोत्साहन को बढ़ाने में सहायक है! इसके अंतर्गत हेल्थ की देखभाल करना और सही सर्विसेज देना सिखाया जाता है!

इस प्रकार एक नर्स के रूप में एक ANM कार्यकरता द्वारा अपने कर्तव्यों को भली भांति निभाया जाता है

तो आइये जान लेते है ANM के महत्वपूर्ण कार्य:

  • ANM स्वास्थ्य उपकेंद्रों में कार्यरत रहते है! और एक सहायक और एक नर्स के रूप में हेल्थ केयर provide करते है!
  • एएनम द्वारा मातृत्व और Child Health के जिम्मेदारियां ली जाती है जिसके अंतर्गत बच्चो के टिके, बच्चे और मां के पोषण और स्वास्थ्य का ध्यान रखा जाता है!
  • अधिकतर एएनम को villages में रखा जाता है। जो सामुदायिक स्वास्थ्य की देखभाल करती है! ANM को PHC (Primary Health Care) के अंतर्गत रखा जाता है!
  • ANM के अंतर्गत ग्रामीण के समुदायों में लोगो को बीमारियों से बचने, सफाई और हेल्थ से जुडी सभी प्रकार की जानकारियां दी जाती है!
  • दूरदराज गावों में जहां वाहन आदि की ठीक प्रकार से व्यवस्था न होने के कारण ANM द्वारा Home delivery की सुविधा प्रदान की जाती है!
  • एएनम का कार्य परिवार नियोजन सबंधी जानकारियों को लोगो तक पहचाना होता है! इसके अलावा इन ANM के माध्यम से ही समुदाय में प्राथमिक उपचार के बारे में बताया जाता है!

Top ANM Course Colleges in India

एआईएमटी (अवध इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल टेक्नोलॉजीज), लखनऊ
बीआईएमएसआर (भावा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च), भुवनेश्वर
टीएमयू (तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय), मुरादाबाद
श्री स्वामी भूमानन्द महाविद्यालय- नर्सिंग स्कूल (हरिद्वार)
इंदिरा गांधी नर्सिंग स्कूल (अहमदाबाद)
कोलाज का IIMT समूह (आगरा)
के डी ए नर्सिंग महाविद्यालय (मुंबई)

FAQ: ANM से संबधित सवाल (ANM Full Form in Hindi)

ANM का मतलब क्या होता है?

Ans: एएनएम का मतलब ‘सहायक नर्स दाई’ होता है जो गाँवों में एक महिला स्वास्थ्यकर्ता के रूप और एक दाई के रूप में कार्य करती है।  

स्वास्थ्य सेवा के संदर्भ में, जैसा की ANM का अर्थ “सहायक नर्स मिडवाइफ” होता है! इसलिए ANM प्रशिक्षित स्वास्थ्य पेशेवर होते हैं! और इनको ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में बुनियादी स्वास्थ्य सेवाओं और देखभाल प्रदान करने और मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य को बढ़ावा देने की जिम्मेदारी दी होती हैं!

ANM कोर्स कितने साल का होता है?

Ans: यह कोर्स 2 साल का होता है इसके बाद 6 month का internship होता है। 

10th पास के बाद एएनएम का कोर्स कर सकते है?

Ans: जी हाँ, दसवीं उत्तीर्ण करने के बाद एक छात्र एएनएम कोर्स का फॉर्म भर सकते है। 

एक ANM का मासिक वेतन (एएनएम की सैलरी) कितना होता है?

Ans: इंडिया में एक एएनएम का starting वेतन (एएनएम की सैलरी) प्रतिमाह लगभग Rs. 9000 से 12000 तक होता है। 

ANM, और ASHA (Accredited Social Health Activist) आपस में किस प्रकार जुड़े रहते है? 

Ans: आशा और एएनएम दोनों ग्रामीण स्तर पर महिला स्वास्थ्यकर्ता के रूप में कार्य करते है लेकिन एक ANM के under 3 से 4 आशा कार्यकर्ता को रखा जाता है।

इसके अलावा ANMs द्वारा आशा को हेल्थ केयर से संबंधित जानकारियों के बारे में गाइड किया जाता है!

ANM का क्या काम होता है नर्सिंग में?

ANM आम तौर पर पंजीकृत नर्सों या चिकित्सकों की देखरेख में काम करते हैं! ये यह सुनिश्चित करने के लिए समुदायों और अन्य स्वास्थ्य देखभाल प्रदाताओं के साथ मिलकर काम करते हैं कि लोगों की व्यापक और उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य देखभाल सेवाओं तक पहुँच रही हों!

इन्हे मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य देखभाल, परिवार नियोजन, टीकाकरण और बुनियादी आपातकालीन प्रसूति देखभाल जैसी प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं प्रदान करने में प्रशिक्षित किया जाता है! ANM समुदायों को स्वास्थ्य और स्वच्छता प्रथाओं के बारे में शिक्षित करने और आवश्यक होने पर उच्च स्तर की देखभाल के लिए रोगियों की पहचान करने और उन्हें जरुरत होने पर रेफर करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं!

निष्कर्ष – Conclusion

आज के इस हिंदी Article के माध्यम से हमने आपको ANM Full Form in Hindi, ANM कोर्स क्या है – ANM Course main career kaise banaye और इसके लिए शैक्षिक योग्यता क्या होती है? इस प्रकार ANM कोर्स के बारे बताया! जैसा की आप जान सकते है एक ANM नर्स का स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्या क्या कार्य होते है!

उम्मीद करती हु इस पोस्ट ANM के माध्यम से आपको बहुत कुछ जानने को मिला होगा! यदि आपको हमारी यह (ANM Ka Full Form in Hindi) पोस्ट पसंद आयी हो या Informational लगी हो तो Like के बटन को press जरूर करें जिससे हमे भी प्रोत्साहन मिल पायेगा!

अपने विचार और सवालों को कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं! और हमारे इस Hindi blog से जुड़े रहिये ताकि हमारी तरफ से आपको इस प्रकार की Educational information मिलती रहे!

 यह पोस्ट पूरा पड़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद!

- Advertisement -
Tanu
Tanuhttps://usehindi.com/
Hi, मेरा नाम तनु है और मै UseHindi.com की Co-Founder और Author हूँ! By Education मै Pharma की स्टूडेंट हूँ! मुझे अलग - अलग विषयो में सीखना और UseHindi ब्लॉग के माध्यम से जानकारी को हिंदी भाषा में शेयर करना पसंद है!

लेटैस्ट आर्टिक्ल

गाना लोड करने वाला ऐप | Free 10+ Gana Load Karne Wala App 2023

गाना लोड करने वाला ऐप - नमस्कार दोस्तों, यदि...

10+ अंग्रेजी सीखने वाला ऐप | Top English Sikhne Wala App 2023

अंग्रेजी सीखने वाला ऐप - दोस्तों आज इस हिंदी...

5+ BEST खेत नापने वाला ऐप (2023) Khet Napne Wala Apps Download

जमीन नापने वाला ऐप: नमस्कार दोस्तों अब आप अपने...

2023 के सबसे BEST ट्रेन देखने का ऐप | Train Dekhne Wala Apps से देखो सही समय और Real Location

नमस्कार दोस्तों, यदि आप अपने मोबाइल में Train Dekhne...

More like this