2023 के Best Delete फोटो वापस लाने वाला App | फ्री Photo Recovery App Download

Spread the love
5/5 - (1 vote)

हेलो दोस्तों, आप सभी को फोटो को खींचने और खिंचवाने का बहुत शौक होंगा ना..क्योंकि मोबाइल पर बहुत ही आसान तरीके से आजकल बच्चा भी अपनी फोटो खींच लेता है। आज के इस लेख में हम 2023 के Best Delete photo vapas laane wala app और सभी एप के फीचर्स के बारे में जानेंगे। पोस्ट को अंत तक अवश्य पढ़े।

अक्सर सभी को फोटो खींचना बहुत पसंद है क्योंकि हम सभी जानते हैं कि फोटो खिंचवाने से हमारी फैमिली हमारे दोस्त के साथ जो यादें एकत्रित होती हैं, उसे हम बहुत ही संभाल के रखते हैं ताकि जब समय मिले तब हम उन फोटो को देखकर अपनी यादों को तरोताजा कर दे।

मोबाइल से फोटो खींचना तो आजकल सभी के लिए बहुत आम हो गया है, परंतु कभी-कभी किसी भी कारणवश अगर वह फोटो डिलीट हो जाती है तो हमारे सामने एक बहुत बड़ी परेशानी उत्पन्न हो जाती है, कि अब हम वह फोटो वापस कैसे लाएं?

तो हम आपको बता दें कि अगर आपके मोबाइल से आपकी कोई फोटो डिलीट होती है तो घबराने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि ऐसे बहुत से ऐप है जिनके माध्यम से आप आपकी डिलीट फोटो को या वीडियो को वापस ला सकते हैं।

Delete photo vapas laane wala app
2023 के Best Delete फोटो वापस लाने वाला App | फ्री Photo Recovery App Download

Delete photo vapas laane wala app

फोटो रिकवरी एप्लीकेशन हार्ड ड्राइव, एसडी कार्ड और एक्सटर्नल ड्राइव सहित कई स्टोरेज डिवाइस से डिलीट की गई तस्वीरों को रिकवर कर सकता है।

यह ऐप में एक सरल इंटरफ़ेस के होते है तो आइये कुछ लोकप्रिय डिलीट फोटो रिकवरी ऐप्स के बारे में विस्तार से जान लेते है जो की इस प्रकार निम्न है:

1. Disc Digger App Dilit photo Recovery App ( डिस्क डिगर ऐप फोटो रिकवरी ऐप )

Diskdigger डिलीट हुवी फोटोज को वापस लाने में हमारी काफी मदद करता है। अभी तक इस ऐप को प्ले स्टोर से 100 मिलियन यूजर्स ने डाउनलोड कर लिया है।

इस ऐप की मदद से आप किसी भी फोटो को रिकवर कर सकते हो और अगर आप चाहते हो कि आपने जिस फोटो को डिलीट कर दिया उसको तुरंत वापस लाना चाहते हो तो इस ऐप के माध्यम से वह भी संभव है।

आप सोचेंगे कि यह कैसे संभव है तो आपके पास बस आपका मेमोरी कार्ड और इंटरनल कार्ड इसके माध्यम से आप आपके किसी भी फोटो को पुनः प्राप्त कर सकते हो! 

Application NameDisc Digger App
अभी तक Playstore पर डाउनलोड 10Cr+ Downloads
Rating3.6 (Star)
उपलब्धताAndroid 4.4 and up
Playstore पर Reviews4L Reviews
Offered byDefiant Technologies,LLC
App Size4.5 Mb
Released On03-jul-2012

Disc Digger ऐप के feature

  • मेमोरी कार्ड या फ़ोन मेमोरी से डिलीट फोटो, वीडियोस की रिकवरी 
  • डिवाइस में डिलीट हुवे फोटोज को स्कैन करता है 
  • रिकवर की गए फाइल्स को सीधे Google ड्राइव, ड्रॉपबॉक्स पर डाउनलोड
  • अधिक डिलीट फोटो को वापस लाने के लिए डिस्क डिगर प्रो ऍप का इस्तेमाल कर सकते है 

2. Restore Image App (डिलीट किए हुए फोटो को वापस लाने का सुपर इजी ऐप)

यह ऐप एक बहुत ही बढ़िया ऐप है। 100% आपकी फोटो को आपके मोबाइल में वापस ले आता है, और इस ऐप का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है। यह पूरी तरीके से free app है। इसका इंटरफेस बहुत ही beginners level का है। 

इस ऐप की सबसे अच्छी बात यह है कि इस ऐप के द्वारा स्कैन किए गए फोटो सिर्फ डिलीट किए हुए फोटो को आप साफ-साफ देख सकते हो और गूगल प्ले स्टोर से अभी तक 10 मिलियन लोगों ने इसे डाउनलोड कर लिया है। 

Application NameRestore Image App
अभी तक Playstore पर डाउनलोड 1Cr+ Downloads
Rating4.0 (Star)
उपलब्धताAndroid 4.1 and up
Playstore पर Reviews89T Reviews
Offered byAlpacaSoft
App Size2.6 Mb
Released On27-Aug-2015

Restore Image ऐप के feature

  • बेहद आसान और सुपर फ़ास्ट इमेज डेटा रिकवरी!
  • बिना बैकअप डेटा के डिलीट फाइल्स रिकवर। 
  • रिकवर की गयी फोटोज को रिस्टोर कर सकते है।
  • यूजर फ्रैंडली इंटरफ़ेस। 
  • फोटो गैलरी में या किसी फोल्डर में सेव कर सकते है।

3. All recovery : Photos & videos (ऑल रिकवरी डिलीट फोटो वापस लाने वाला ऐप )

अगर आप चाहते हो कि आपके डिलीट हुई फोटो को आप जल्दी से वापस लाए तो आप all recovery app ऑल रिकवरी का प्रयोग कर सकते हैं।

यह तो आपके fastest way contacts को भी जल्दी वापस ला सकते हैं इस ऐप में कोई ना कोई अपडेट हमेशा ही आते रहते हैं तो आप ही से की मदद से आपके खोल दो फोटो को तुरंत रिकवर करें।

यह एक पॉवरफुल फाइल रिकवरी टूल है, जिसके हेल्प से आप डिलीट फाइल्स के साथ ही अपने एंड्राइड डेटा को भी रिकवर कर सकते है।

Application NameAll recovery : Photos & videos
अभी तक Playstore पर डाउनलोड 1Cr+ Downloads
Rating3.8 (Star)
उपलब्धताAndroid 7.0 and up
Playstore पर Reviews4L Reviews
Offered byPhotos and videos apps
App Size19 Mb
Released On23-May-2021

All recovery : Photos & videos ऐप के feature

  • फ्री में डिलीट हुवे फ़ोटो, वीडियो और ऑडियो बैकअप ले सकते है
  • फ़ोन कांटेक्ट भी ऑटो बैकअप कर सकते है 
  • डिलीट एप के रेकवेरी ले सकते है
  • रिस्टोर डिलीट फाइल्स 
  • डुप्लीकेट इमेज, वीडियो, ऑडियो और डॉक्यूमेंट आदि को डिलीट कर सकते है
  • इस app में extra money बिल्कुल नहीं लगती है।

4. Dumpster :Photo/Videos Recovery app (डिलीट फोटो को वापस लाने वाला ऐप )

यह app फोटो को वापस लाने के लिए बेहतरीन app हैं। इस app को आप play store से free में download कर सकते हैं। यह App स्वचालित रूप से आपकी फोटो का बैकअप लेता है।

जब आप आपकी फोटो में से कुछ फोटो हटाते हैं तो यह app उसे recycle bin में save कर लेता है। इसकी वजह से आप आपकी डिलीट फोटो को वापस ला सकते हैं आप चाहे तो आपकी फोटो को cloud wake up पर रख सकते हो से हो गई है कि आपकी फोटो डिलीट होने से तो बचेगी।

इस एप्लीकेशन के मदद से आप अपने डिलीट हो गए फाइल्स को आसानी से कुछ ही सेकंड में वापस प्राप्त कर सकते है और फिर से अपने गैलरी में स्टोर कर सकते है।

Application NameDumpster :Photo/Videos Recovery app
अभी तक Playstore पर डाउनलोड 5Cr+ Downloads
Rating4.1 (Star)
उपलब्धताAndroid 4.4 and up
Playstore पर Reviews5L Reviews
Offered byBaloota
App Size15 Mb
Released On06-Sept-2012

Dumpster App के feature

  • Android ऐप्स, मीडिया फ़ाइलों का बैकअप ले सकते है।
  • फ़ोटो और वीडियो का क्लाउड स्टोरेज में बैकअप।
  • लॉक स्क्रीन ऑप्शन।
  • बिना इंटरनेट के फाइल्स का बैकअप ले सकते है।
  • महत्वपूर्ण फ़ाइलों, हाल ही में हटाए गए ऐप्स, फ़ोटो और वीडियो का इंस्टेंट बैकअप।

5. Google photos (गूगल फोटो डिलीट फोटो को वापस लाने वाला ऐप )

अगर आपकी फोटो आप से गलती से डिलीट हो जाती है। और आप अगर उस फोटो को वापस लाना चाहते हैं तो आप गूगल फोटो में फोटोस का बैकअप तो रखते ही होंगे तो वहां से आप आपके डिलीट हुई फोटो खाओ बैकअप ले सकते है।

Google फ़ोटो आपकी सभी फ़ोटो और वीडियो का घर है, जिसमे आप अपने फोटोज और वीडियोस को व्यवस्थित रूप से स्टोर कर सकते है और यह साझा करने में आसान है।

गूगल फोटोज एक मैजिक एडिटर के रूप में कार्य करता है अगर आप Google photos इस्तेमाल करते हो तो आपको किसी दूसरे की आवश्यकता नहीं पड़ेगी डिलीट फोटो को वापस आने के लिए।

अगर आप Google photos इस्तेमाल करते हो तो आपको किसी दूसरे की आवश्यकता नहीं पड़ेगी डिलीट फोटो को वापस आने के लिए।

Application NameGoogle photos app
अभी तक Playstore पर डाउनलोड 5M+ Downloads
Rating4.4 (Star)
उपलब्धताAndroid 6.0 and up
Playstore पर Reviews4Cr Reviews
Offered byGoogle LLC
App Size39 Mb
Released On28-May-2015

Google photos app के feature

  • 15 जीबी फ़ोटो और वीडियो का बैकअप लें सकते है।
  • फोटो और वीडियोस की एडवांस एडिटिंग।
  • फोटोज बुक्स, फोटो कॉलेज। 
  • फोटो स्लाइड शो और एल्बम टाइटल सेट कर सकते है।
  • गूगल फोटोज एक मैजिक एडिटर के रूप में कार्य करता है।
  • शब्दों से इमेज सर्च कर सकते है।

निष्कर्ष – Conclusion

अंत में, सभी रिकवरी फोटो और वीडियो मोबाइल ऐप के मदद से आप बहुत ही आसानी से अपने फ़ोन के डिलीट हुवी फोटोज, वीडियो को दोबारा से रिकवर कर सकते है जिसके लिए आपको सिर्फ इन एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर इस्तेमाल करना है।

यह सभी एप्लीकेशन यूजर फ्रेंडली इंटरफ़ेस उपलब्ध करते है। डिलीट फोटो रिकवरी ऐप्स डिलीट किए गए फोटो को खोजने और रिकवर करने के लिए डिवाइस के स्टोरेज को स्कैन करते हैं। 

आज के इस लेख में हमने (Delete photo vapas laane wala app) के बारे में बताया जो की easy-to-use मोबाइल एप्लीकेशन है उम्मीद है हमारा यह लेख आपके लिए फायदेमंद साबित होगा।

पोस्ट अच्छी लगी हो तो नीचे कमेंट में लिखकर अवश्य बताये साथ ही अपने विचार और सुझाव को शेयर करना न भूलें।

Leave a Comment