आज के इस ब्लॉग में हम व्हाट्सएप चैनल क्या होता है और हम अपना ख़ुद का व्हाट्सअप चैनल कैसे बनाएं? (WhatsApp channel kaise banaye in Hindi) के बारे में जानने वाले हैं!
दोस्तों, व्हाट्सएप एक ऐसा पॉपुलर ऐप है, जिसके दुनिया भर में 2.7 बिलियन से ज्यादा यूजर्स है। जो व्यक्ति स्मार्टफोन use करते हैं उनके फोन में व्हाट्सएप एप्लिकेशन जरूर होता है।
व्हाट्सएप की शुरुआत साल 2009 में हुई थी। तब से लेकर अभी तक व्हाट्सएप को कई बार अपडेट किया जा चुका है। समय-समय पर इसमें यूजर्स की सुविधाओं के अनुसार इसमें बदलाव किए जाते हैं।
व्हाट्सएप के ऑफिशियल ओनर meta कंपनी ने हाल ही में इस पर बड़ा बदलाव किया है। व्हाट्सएप का सबसे लेटेस्ट फीचर channel making आया है, जी हां! अभी तक आप केवल यूट्यूब पर चैनल बनाते थे अब व्हाट्सएप पर भी चैनल बना सकते हैं।
अभी तक कई बड़ी सेलिब्रिटीज अपना व्हाट्सएप चैनल बना भी चूके है और उनके मिलियंस फॉलोअर भी हो चुके हैं। अगर आप अपने फेवरेट सेलिब्रिटी के व्हाट्सएप से जुड़ना चाहते हैं तो आप उन्हें आसानी से फॉलो भी कर सकते हैं।
WhatsApp channel क्या है?
व्हाट्सएप चैनल सितंबर 2023 में मेटा द्वारा लॉन्च किया गया एक नया फीचर है! यह एक तरफा प्रसारण टूल है जो एडमिन को फॉलोअर्स के बड़े दर्शकों को टेक्स्ट, फोटो, वीडियो, स्टिकर और भेजने की अनुमति देता है।
अर्थात् आप किसी सेलिब्रिटी या किसी अन्य के ह्वाट्सऐप में चैनल में किसी भी तरह का कमेंट, फ़ोटोज़ और वीडियोस इत्यादि भी सेंड कर सकते है! और केवल WhatsApp Channel का Admin अर्थात् Owner ही चैनल में मेसेज, फ़ोटोज़ और वीडियोस इत्यादि भेज सकता है!
WhatsApp Channel बिज़नेसेस, Organizations, और public figures के लिए अपने कस्टमर, फ़ॉलोवर्स के साथ बहुत जल्दी समय में जानकारी शेयर करने और फ़ॉलोवर्स को अपडेट करने के लिए काफ़ी उपयोगी माध्यम है!
अपना WhatsApp channel कैसे बनाएं? – WhatsApp channel kaise banaye
यदि आप भी अपना WhatsApp channel बनाना चाहते है तो आप भी नीचे बताये गये बहुत ही आसान स्टेप्स को फॉलो करके व्हाट्सएप चैनल बना सकते है।
Whatsapp channel बनाने के Steps:
शुरुआत करें व्हाट्सएप अपडेट से
अर्थात् सबसे पहले अपने फ़ोन का WhatsApp App अपडेट कीजिए! अगर आप चाहते हैं कि आपका फोन में व्हाट्सएप चैनल वाला फीचर ऐड हो जाए तो आपको अपना व्हाट्सएप अपडेट करना होगा।
इसके लिए आप प्ले स्टोर में जाकर व्हाट्सएप सर्च करें, वहां पर अपडेट का ऑप्शन दिखाई देगा। पर क्लिक करके अपने व्हाट्सएप एप्लीकेशन को अपडेट कर ले।
2. Updated whatsapp version को open करें
अपना WhatsApp एप्लीकेशन अपडेट हो जाने के बाद, आप अपने मोबाइल में व्हाट्सएप के अपडेटेड वर्जन को ओपन करेंगे। तब आपको स्क्रीन पर कुछ अलग फीचर्स दिखाई देंगे, जो कि पुराने वर्जन से काफी अलग है।
दोस्तों इस बार मार्क ज़ुक़रबर्ग की टीम ने व्हाट्सऐप के नए वर्ज़न के layout में काफी चेंज कर दिया हैं। जैसे की नये WhatsApp ऐप से Status icon के टैब हटा दिया गया हैं। उसकी जगह Updates का ऑप्शन दिया गया है।
इसके अलावा नये WhatsApp में अब आपको chats, updates और calls के ही ऑप्शन मिलने वाले हैं।
3. WhatsApp चैनल क्रिएट करने का तरीका
- व्हाट्सएप चैनल बनाने के लिए अपना व्हाट्सएप ओपन करें और updates पर क्लिक कर दें।वहां पर आपको status दिखाई देगा ।
- ठीक उसके नीचे channels का ऑप्शन भी दिखाई देगा। उसके साथ-साथ वहां पर”+” दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें, जैसे ही आप “+” पर क्लिक करेंगे। आपके सामने दो ऑप्शन खुल कर आएंगे।
- Create channels
- Find channels
- आपको व्हाट्सएप बनाना है इसलिए Create channels वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
- Create channel पर click करते ही, आपके सामने कुछ इस तरह का continue ऑप्शन दिखाई देगा!इसके बाद channel बनाने के लिए आपको continue पर क्लिक करना होगा।
- Continue पर क्लिक करने के बाद आपको कुछ information भरनी होगी। जैसे की channel का नाम और channel की description इत्यादि।
- जब आप अपने channel का नाम और उसके बारे में थोड़ी सी information भर देंगे। और create channel पर क्लिक करेंगे, तब आपका channel बनकर तैयार हो जाएगा।
- Channel बन जाने के बाद आप “write an update” पर क्लिक करके information को share कर सकते हैं।
व्हाट्सएप चैनल को पॉपुलर कैसे करें?
व्हाट्सएप चैनल बन जाने के बाद उसे पॉपुलर करना भी तो जरूरी है, नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने व्हाट्सएप चैनल के बारे में सभी को बता सकते हैं –
अगर आप चाहते हैं कि आपके चैनल को ढेर सारे लोग फॉलो करें इसके लिए create link का ऑप्शन भी है। इस पर click करें। click करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का पेज खुल कर आएगा।
यहां से आपको अपने व्हाट्सएप चैनल का लिंक मिल जाएगा। आप इसे शेयर कर सकते हैं। इससे चैनल पर फॉलोअर्स बढ़ाए जा सकते हैं।
1. Find channels का इस्तेमाल
Create channel के बारे में तो आपको सब कुछ पता चल गया। लेकीन find channels भी काफ़ी important पार्ट हैं।
Find channels पर क्लिक करके आप अपने फेवरेट सुपरस्टार्स या सिलेब्रिटीज को फॉलो कर सकते हैं। और उनकी अपडेट्स देखसकते हैं।
इसके अलावा आप youtubers के चैनल को भी फॉलो कर सकते हैं। कई सेलिब्रिटीज पहले से ही अपना चैनल बना चुके हैं। यूजर्सउन्हे व्हाट्सएप पर फॉलो करने में काफी दिलचस्पी भी ले रहे हैं।
2. Find channels से सेलिब्रिटीज के चैनल को फॉलो करने के steps
आपको updates के टैब में find channels का ऑप्शन आसानी से मिल जाएगा।
नीचे कुछ फेमस सेलिब्रिटीज के व्हाट्सएप चैनल भी शो करेंगे, वहा पर see all पर क्लिक करके आप ढेर सारे चैनल को देख सकते हैं।
यहां आपको वही चैनल शो करेंगे जिसके फॉलोअर्स सबसे ज्यादा हो। इसके अलावा यहां पर all most active, Popular, new ऑप्शंस भी मिलेंगे।
इन पर क्लिक करके आप व्हाट्सएप चैनल की सभी कैटिगरीज को देख सकते हैं, अगर आप इनमें से किसी भी चैनल को फॉलो करना चाहते हैं तो सामने + का आइकॉन मिल जाएगा इस पर क्लिक करें।
Click करते ही आप चैनल के फॉलोअर के रूप में उससे जुड़ जाएंगे! इसके अलावा अगर आप फॉलो करने से पहले चैनल के बारे में जानना चाहते हैं तो व्हाट्सएप चैनल के display picture पर क्लिककरें।
क्लिक करते ही उस चैनल के सभी अपडेट्स आपके सामने आ जाएंगे।
साथ ही साथ ऊपर follow का आइकॉन भी दिखाई देगा, आप वहां से भी चैनल को फॉलो कर सकते हैं।
WhatsApp channel को unfollow कैसे करें?
आपने किसी चैनल को follow कर लिया है और अब आपको उनके कंटेंट पसंद नहीं आ रहे हैं तो आप उन्हें आसानी से अनफॉलो भी कर सकते हैं।
- सबसे पहले चैनल के display picture पर क्लिक करें।
- वहां पर right side में three dot का आइकॉन दिखाई देगा उसे पर क्लिक करें।
- क्लिक करते ही आपके सामने कुछ ऑप्शंस खुल कर आएंगे। इसमें channel info, unfollow, share और report का ऑप्शन दिखाई देगा।
- आप अनफॉलो पर क्लिक करके, बड़ी आसानी से चैनल को अनफॉलो कर सकते हैं।
- दूसरे ऑप्शन को भी जरूरत के अनुसार इस्तेमाल किया जा सकता है। आप चैनल का लिंक शेयर करना चाहते हैं तो यहां पर share का ऑप्शन दिया गया है।
- अगर आप चैनल के बारे में अधिक जानकारी चाहते हैं तो channel info पर जा सकते हैं।
- इसके अलावा अगर आपको व्हाट्सएप चैनल में कोई भी कंटेंट खराब लग रहा है तो आप उसकी रिपोर्ट भी कर सकते हैं।
खास बात यह है कि आपके द्वारा की गई रिपोर्ट को कोई भी यूजर देख नहीं पाएगा।
व्हाट्सएप चैनल के क्या क्या फायदे है? – Benefits of WhatsApp channel
व्हाट्सएप चैनल बनाने के बाद क्रिएटर और फॉलोवर्स को कई लाभ मिल सकते है जो की इस प्रकार निम्न है:
- व्हाट्सएप चैनल आपको एक साथ बड़ी संख्या में लोगों को संदेश भेजने की सुविधा देते हैं। इससे आपका समय और प्रयास बचता है और अपने दर्शकों के साथ संपर्क में रहना आसान हो जाता है।
- आप अपने फ़ॉलोअर्स के साथ अपडेट, समाचार, प्रचार और अन्य सामग्री साझा करने के लिए व्हाट्सएप चैनल का उपयोग कर सकते हैं।
- आप अपने ब्रांड या रुचि के आसपास एक समुदाय बनाने के लिए व्हाट्सएप चैनल का भी उपयोग कर सकते हैं।
- व्हाट्सएप चैनल आपको अपने पसंदीदा रचनाकारों, ब्रांडों और संगठनों के बारे में सूचित रहने देते हैं।
- आप चैनलों से जुड़कर उन अन्य लोगों से जुड़ सकते हैं जो आपकी रुचियों को साझा करते हैं।
- व्हाट्सएप चैनल नियमित व्हाट्सएप चैट से अलग होते हैं, इसलिए आप अपने फोन पर संदेशों की बाढ़ आए बिना अपडेट प्राप्त कर सकते हैं।
- 50+ BEST घर बैठे पैसा कमाने वाला ऐप
- 2023 में लूडो गेम से पैसा कैसे कमाये?
- टेलीग्राम App क्या हैं?, और टेलीग्राम कैसे चलाएं?
- 5+ New Mobile Apps Exams Preparation करें एग्जाम की तैयारी
FAQ – WhatsApp channel kaise banaye in Hindi
क्या व्हाट्सएप चैनल बनाने के लिए कोई चार्ज है?
नहीं, अभी तक व्हाट्सएप चैनल को बिल्कुल फ्री में बनाया जा रहा है।
क्या किसी दूसरे चैनल को फॉलो करने पर privacy issue हो सकते हैं?
नही, चैनल में प्राइवेसी का पूरा ध्यान रखा जा रहा है आपकी कोई भी information को दूसरा यूजर नही देख पाएगा।
क्या हम अपना व्हाट्सएप चैनल बनाकर उसके फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं?
हां जब भी आप अपना चैनल बनाएंगे तो यहां पर आपको लिंक की सुविधा दी गई है। आप अपने channel के लिंक को शेयर कर सकते हैं।
क्या व्हाट्सएप चैनल के द्वारा पैसे कमाए जा सकते हैं?
हां, अगर आपके channel पर बड़ी संख्या में followers हैं तो आप प्रमोशन के जरिए पैसे कमा सकते हैं।
क्या व्हाट्सएप के नए वर्जन updates के आने से status टैब को गायब कर दिया गया है?
नहीं, आप अभी भी व्हाट्सएप पर पहले की तरह स्टेटस लगा सकते हैं आपके status की सुविधा को इस तरह रखा गया है जैसा वह पहले था।
निष्कर्ष
कुल मिलाकर देखा जाये तो व्हाट्सएप चैनल एक पावरफुल कम्युनिकेशन प्लेटफार्म माना जा रहा है जो ईमेल और सोशल मीडिया जैसे अन्य संचार प्लेटफार्मों की तुलना में अधिक प्रत्यक्ष, व्यक्तिगत और आकर्षक हैं।
जैसे-जैसे व्हाट्सएप चैनल विकसित होते जा रहे हैं, वे व्यक्तियों, व्यवसायों और संगठनों के लिए और भी अधिक महत्वपूर्ण उपकरण बनने की संभावना है।
यह हिंदी लेख (WhatsApp channel kaise banaye in Hindi) से संबंधित अपने थॉट्स, सवाल और अनुभव को नीचे कमेंट में लिखकर अवश्य बताएं।
उम्मीद करते हैं, कि आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी, और यह आपके लिए informative साबित होगी। आप भी व्हाट्सएप के लेटेस्ट वर्जन का फायदा उठाएं। साथ ही यह जानकारी अपने परिवार और दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।