BSW Full Form in Hindi: बीएसडब्लू कोर्स क्या है? कैसे करें?

Spread the love
Rate this post

BSW Full Form in Hindi: Hello दोस्तों, क्या आप बीएसडब्लू क्या है? और बीएसडब्लू कोर्स कैसे करे? के बारे में जानते है! इससे पिछले ब्लॉग में हमने NGO क्या होता है और खुद का NGO कैसे बनाये? के बारे में बताया था! आज इस हिंदी आर्टिकल में हम BSW Kya Hai, BSW Course Kaise Kare और साथ ही BSW Course IGNOU से कैसे करें? के बारे में विस्तार से जानने वाले है!

बीएसडब्लू Social Work के फील्ड में एक अंडरग्रेजुएट कोर्स होता है! जिसका मुख्य उदेश्य सामाजिक सहायता और सामाजिक गतिविधियों को बेहतर बनाने हेतु शिक्षा प्रदान करना होता है!

वे छात्र जो सामाजिक कार्यो में रूचि रखते है और समाज की सेवा करना चाहते है! उनके लिए BSW कोर्स एक बेहतरीन करियर विकल्प हो सकता है!

तो बिना किसी विलम्ब के इस लेख को शुरू करते है और BSW Full Form, बीएसडब्लू क्या है? (BSW Kya Hai) और बीएसडब्लू कोर्स कैसे करे? (BMS Course Kaise Kare) के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से जानते है!

BSW Full Form in Hindi
BSW Kya Hai

विषय - सूची

बीएसडब्लू फुल फॉर्म BSW Full Form in Hindi

BSW Full form: बीएसडब्लू का फुल फॉर्म Bachelor of Social Work होता है! इसका हिंदी में अर्थ “सामाजिक कार्य में स्नातक” होता है!

बीएसडब्लू कोर्स क्या है – BSW Course kya hai

BSW Kya Hai: बीएसडब्लू यानी की Bachelor of Social Work एक अंडरग्रेजुएट कोर्स होता है! यह एक प्रोफेशनल डिग्री होती है! जिसके अंतर्गत सामाजिक पहलुओं से संबंधित पाठ्यक्रम का अध्ययन किया जाता है!

यह एक ग्रेजुएशन कोर्स होता है! यह कोर्स के माध्यम से आप NGO और समाजसेवी संस्थाओ रोजगार प्राप्त कर सकते है!

जो व्यक्ति सामाजिक कार्यो या समाज सेवा के फील्ड में रूचि रखते है यह कोर्स एक अच्छा कोर्स विकल्प माना जाता है!

इस कोर्स को करने या समाज कल्याण के लिए व्यक्ति में सकारात्मक सोच का होना बहुत अधिक महत्वपूर्ण है!

सामाजिक कार्य के फील्ड में इच्छुक व्यक्ति को सामाजिक समस्याओ के बारे में थोड़ा बहुत ज्ञान होना बहुत आवश्यक होता है!

BSW कोर्स के माध्यम से समाज की समस्याओं और उनके समाधान, सामाजिक विकास, शिक्षा, कानून, सविंधान, मूल अधिकार और महिला सशक्तिकरण के बारे में पूर्ण रूप से अध्ययन कराया जाता है! इस कोर्स में पाठ्यक्रम को तीन भागों में रखा जाता है!

  1. मूल पाठ्यक्रम (Foundation course)
  2. वैकल्पिक पाठ्यक्रम (Elective course)
  3. फ़ील्डवर्क (Field work) 

बीएसडब्लू कोर्स शैक्षिक योग्यता – BSW Course Eligibility in Hindi

बीएसडब्लू कोर्स को करने के लिए आवश्यक शैक्षिक योग्यता इस प्रकार निर्धारित है!

  • छात्र ने किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th उत्तीर्ण किया हो!
  • बारहवीं किसी भी स्ट्रीम (आर्ट, साइंस, कॉमर्स) से  45 -50% मार्क्स के साथ उत्तीर्ण किया हो!
  • उमीदवार की उम्र 17 साल से अधिक होनी चाहिए!

शैक्षिक योग्यता के साथ साथ कैंडिडेट्स शारीरिक, मानसिक और सामाजिक रूप से कौशल होना बहुत महत्वपूर्ण होता है! कुछ Required Skills इस प्रकार निम्न है!

  • शारीरिक रूप से स्वस्थ (Physically healthy)
  • अच्छा श्रोता (Good listener)
  • सहनशीलता (Tolerance)
  • भावात्मक बुद्धि (Emotional Intelligence)
  • समन्वय करने की क्षमता (Ability to Coordinate)
  • सामाजिक बोध (Social Perceptiveness)
  • अच्छा संचार कौशल (Good Communication Skills)
  • सीमा निर्धारित करने की क्षमता (Ability to set boundaries)
  • प्रोत्साहन (Persuasion)

बीएसडब्लू कोर्स समय अवधि – BSW Course Duration in Hindi

इस बैचलर कोर्स को करने की समय अवधि 3 साल की होती है जिसमे सामाजिक कार्यो से संबंधित विषयो को कवर किया जाता है!

इसके अलावा MSW (postgraduate course) को करने की समय अवधि भी 3 साल की होती है!

इस प्रकार आपको सोशल वर्क के क्षेत्र ग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट होने में कुल 6 साल का समय लग जाता है!

अन्य फुल फॉर्म – Other full forms 

NDA Full FormLLM Full Form NEET Full Form
ANM Full Form BDS Full Form BHMS Full Form
BBA Full Form B.Sc Full Form BDS Full Form
LLB Full Form ATM Full FormBA Full Form
MBA Full Form MBBS Full FormUPSC Full Form
MSP Full FormPGDM Full FormFDI Full Form
RIP Full Form WHO Full Form AWS Full Form
PhD Full Form M.Tech Full FormLPG Full Form
ITI Full Form B.Tech Full Form BMS Full Form
SSC Full FormTRP Full FormNGO Full Form
eRupi Full FormCDO Full FormCA Full Form

बीएसडब्लू कोर्स सब्जेक्ट्सBSW Course Subjects in Hindi

Bachelor of Social Work के कोर्स के Syllabus को Year wise इस प्रकार से निर्धारित किया गया है!

पहला साल बीएसडब्लू कोर्स सब्जेक्ट्स – First Year BSW Course Subjects in Hindi

  • सामाजिक कार्य का परिचय (Introduction of Social work)
  • सामाजिक कार्य के लिए सामाजिक विज्ञान परिप्रेक्ष्य (Social Science perspective for social work)
  • पारिवारिक शिक्षा का परिचय (Introduction to Family Education)
  • सामाजिक कार्य की आर्थिक अवधारणाएं (Economic Concepts of Social Work)
  • संवैधानिक अध्ययन (Constitutional Studies)
  • मानविकी और सामाजिक विज्ञान (Humanities & Social Science)
  • सामाजिक कार्य अभ्यास (Social Work Practicum)
  • सामाजिक वास्तविकता को समझने की पद्धति (Methodology to Understand Social Reality)
  • संस्था के साथ सामाजिक कार्य हस्तक्षेप (Social Work Intervention with Institution)
  • फील्ड वर्क – 1 (Field work – 1)

दूसरा साल बीएसडब्लू कोर्स सब्जेक्ट्स – Second Year BSW Course Subjects in Hindi

  • मूल बातें और सामाजिक कार्य का उद्भव (Basics & Emergence of Social Work)
  • विज्ञान प्रौद्योगिकी (Science & Technology)
  • मानव व्यवहार की मनोविज्ञान अवधारणा (Psychology Concepts of Human Behavior)
  • मानव विकास और विकास (Human Growth and Development)
  • भारतीय कानूनी प्रणाली (Indian Legal System)
  • सामाजिक कार्य में मनोविज्ञान की प्रासंगिकता (Relevance of Psychology in Social Work)
  • सामाजिक मनोविज्ञान की मूल अवधारणाएं (Basic Concepts of Social Psychology)
  • फील्ड वर्क 2 (Field Work 2)

तीसरा साल बीएसडब्लू कोर्स सब्जेक्ट्स – Third Year BSW Course Subjects in Hindi

  • समूहों और व्यक्तियों के साथ सामाजिक हस्तक्षेप (Social Intervention with groups and individuals)
  • समुदाय और संगठन में वर्तमान मुद्दे (Current Issues in Community & Organization)
  • गैर सरकारी संगठनों की भूमिका (Role of NGOs)
  • ग्रामीण, शहरी और जनजातीय समुदायों का परिचय (Introduction to Rural, Urban and Tribal communities)
  • रणनीतियों के हस्तक्षेप के लिए कौशल और दक्षता विकसित करना (Developing Skills & Competencies for Intervention of Strategies)
  • महिला सशक्तिकरण (Empowerment of Women)
  • संज्ञानात्मक और मनोविश्लेषणात्मक तकनीक (Cognitive & Psychoanalytical Techniques)
  • पारिवारिक जीवन में सांस्कृतिक और सामाजिक मूल्य (Cultural & Social Values in Family Life)
  • फील्ड वर्क -3 (Field Work -3)

बीएसडब्लू कोर्स फीस – BSW Course Fees in Hindi

बीएसडब्लू (Bachelor of Social Work) कोर्स को करने में आपको कोई अधिक पैसा लगाना नहीं होता है बीएसडब्लू कोर्स की अनुमानित फीस 6,000 से 10,000 प्रति वर्ष हो सकती है!

और आप इस कोर्स को यदि सरकारी कॉलेजो से करते है तो आप कम खर्च में यह कोर्स कर सकते है! इसके अलावा प्राइवेट कॉलेजो में यह फीस अधिक भी हो सकती है!

निजी संस्थानों में हर प्रकार की शैक्षिक व्यवस्थाओ का भुगतान करना होता है इसके तुलना में सरकारी संस्थानों में छात्रों को बहुत तरह की Educational facilities फ्री में उपलब्ध कराई जाती है!

बीएसडब्लू एडमिशन प्रक्रिया – BSW Admission Process in Hindi

इसके लिए कैंडिडेट्स की शैक्षिक योग्यता पूर्ण होनी चाहिए! यह कोर्स के लिए आवेदन ऑनलाइन किसी BSW यूनिवर्सिटी के ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर कर सकते है!

आपको Entrance exam के लिए अप्लाई करना होता है! और आवश्यक अंको के साथ एग्जाम क्लियर करना होता है!

यदि आप सरकारी कॉलेजो या टॉप कॉलेजो से यह कोर्स को करना चाहते है इसके लिए Entrance एग्जाम पास करना आवश्यक होता है!

इसके अलावा आप BSW कोर्स में मेरिट के आधार पर डायरेक्ट प्रवेश कर सकते है! और कुछ प्राइवेट यूनिवर्सिटी (Amity university, IGNOU) में प्रबंधन कोटा के माध्यम से डायरेक्ट एडमिशन कराये जाते है!

इस प्रकार BSW course में Admission लिया जा सकता है!

भारत में बीएसडब्लू के बाद स्कोप – Scope After BSW in India

भारत में आज भी सामाजिक कार्यो और समाज की छोटे बड़े समस्याओ और उनके समाधान पर बहुत अधिक ध्यान दिया जाता है!

देश में लाखो सरकारी और गैरसरकारी संगठन होते है जो देश के शहरों और दूरस्थ गावों में समाज सेवियों के रूप में सहायता प्रदान करते है!  

Bachelor of Social Work कोर्स की पढाई करने के बाद उम्मीदवार NGOs और सामाजिक विभागों और एजेंसिओ में अपने भविष्य को बेहतरीन बनाने का मौका प्राप्त कर सकते है!

और आप प्रोफेशनल तौर पर स्कूल,अस्पताल, शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग, निजी कंपनियों और कई अन्य क्षेत्रों में रोजगार प्राप्त कर सकते है! 

बीएसडब्लू कोर्स के बाद रोजगार – Job After BSW Course in Hindi

BSW कोर्स करने के बाद आप सरकारी और निजी क्षेत्र में रोजगार प्राप्त सकते है! NGOs, समाज कल्याण विभागों और शिक्षा विभाग में जुड़कर देश में समाज सेवियों के रूप में कार्य कर सकते है!

इसके अलावा आप इस क्षेत्र में गहनता से अध्ययन करने के लिए MSW कोर्स की पढाई कर सकते है! BSW कोर्स को करने के बाद आप निम्न पदों पर रोजगार प्राप्त कर सकते है!

  • श्रम कल्याण विशेषज्ञ (Labor Welfare Specialist)
  • समाज सेवक (Social Worker)
  • काउंसलर (Counselor)
  • कार्यकारी अधिकारी (Executive Officer)
  • एनजीओ अधिकारी (NGO Officer)
  • व्याख्याता (Lecturer)
  • प्रोफ़ेसर (Professor)
  • आंदोलन का सदस्य (Campaigner)
  • अपराध विशेषज्ञ (Criminology Specialist)
  • प्रशिक्षु अधिकारी (Trainee Officer)
  • परिवार सेवा कार्यकर्ता (Family Service Worker)
  • आवास विशेषज्ञ (Habitation Specialist)

भारत में बीएसडब्लू सैलरी – BSW Salary in India

भारत में एक सामाजिक कार्यकर्ता की औसतन सैलरी 1 से 2 लाख प्रति वर्ष हो सकती है! और सैलरी पैकेज आपके अनुभव पर निर्भर करता है! अधिक अनुभव और प्रैक्टिस के बेस पर आप एक अच्छा इनकम प्राप्त कर सकते है!

सामाजिक कार्य रोजगार क्षेत्र – Social Work Job Areas

BSW कोर्स के बाद आप प्राइवेट और सरकारी तौर पर कोई संस्थान, अस्पतालों और विभागों में रोजगार करने का मौका प्राप्त कर सकते है!

आइये जान लेते है निम्न क्षेत्रों में आप रोजगार प्राप्त कर सकते है और अपने करियर को बेहतरीन बना सकते है!

  • स्कूल (Schools)
  • अस्पताल (Hospital)
  • सरकार और निजी कंपनी (Govt. and private company)
  • एजेंसियां (Agencies)
  • वृद्धाश्रम (Old Age Homes)
  • गैर सरकारी संगठन (NGOs)
  • परामर्श केंद्र (Counseling Center)
  • औद्योगिक संबंध और श्रम कल्याण (Industrial Relation & Labor Welfare)
  • परिवार और बाल कल्याण (Family & Child Welfare)
  • शहरी और ग्रामीण सामुदायिक विकास (Urban and Rural Community Development)
  • क्लिनिक (Clinics)
  • उद्योग के मानव संसाधन विभाग (HR Department of Industries)
  • आपदा प्रबंधन विभाग (Disaster Management Departments)
  • प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन कंपनियां (Natural Resources Management Companies)

भारत के टॉप बीएसडब्लू कॉलेज – BSW Course Collages In India

  1. एमिटी विश्वविद्यालय (नोएडा) AMITY University (Noida)
  2. राष्ट्रीय सामाजिक कार्य और सामाजिक विज्ञान संस्थान (भुवनेश्वर) National Institute of Social Work and Social Science (Bhubaneshwar)
  3. इग्नू (दिल्ली) IGNOU (Delhi)
  4. मद्रास स्कूल ऑफ सोशल वर्क (चेन्नई) Madras School of Social Work (Chennai)
  5. जामिया मिलिया इस्लामिया (दिल्ली) Jamia Millia Islamia (Delhi)
  6. पटना विश्वविद्यालय (पटना) Patna University (Patna)
  7. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (अलीगढ़) Aligarh Muslim University (Aligarh)
  8. टाटा सामाजिक विज्ञान संस्थान, (महाराष्ट्र) Tata Institute of Social Sciences, Maharashtra

FAQ – BSW Full Form in Hindi

Q1 बीएसडब्लू कोर्स क्या है?

Ans. BSW कोर्स भी BA, Bcom के समान एक ग्रेजुएशन कोर्स होता है! जिसके अंतर्गत छात्रों को समाज से संबंधित सभी प्रकार के मुद्दों और सामाजिक विकास का अध्ययन कराया जाता है! और जन कल्याण हेतु सकारात्मक सोच  को बढ़ावा दिया जाता है!

Q2. Social Work का क्या मतलब होता है?

Ans. मुख्य रूप से सोशल वर्कर का मतलब सामाजिक कार्यकर्ता होता है! और इनको समाज सेवी के रूप में भी जाना जाता है!

Q3. क्या BSW के MBA कोर्स कर सकते है?

Ans. जी हाँ, BSW कोर्स पूरा करने के बाद आप MBA कोर्स के लिए आवेदन कर सकते है, इसके लिए आपको ग्रेजुएशन में कम से कम 50% अंक प्राप्त करने होते है!

Q4. सोशल वर्कर बनने के लिए क्या करें?

Ans. सोशल वर्कर के तौर पर कार्य करने के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 से 35 साल की बीच होनी चाहिए और शैक्षिक योग्यता 12th उत्तीर्ण होना अनिवार्य होता है!

Q5. सोशल वर्क में क्या क्या आता है?

Ans. आमतौर पर सोशल वर्क के अंतर्गत समाज कल्याण, प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा, मानव विकास, शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, लैंगिक पहलू और समाजिक कार्यों के बारे में पढ़ाया जाता है!

आज हमने जाना 

आज के इस लेख में हमने BSW Full Form in Hindi, बीएसडब्लू कोर्स क्या है? (BSW Kya hai) और बीएसडब्लू कोर्स कैसे करें? (BSW Course Kaise Kare) के बारे में विस्तार से जाना! इसके साथ ही BSW Course Subjects, फीस और BSW Course Admission के बारे में भी जानकारी प्राप्त की!

उम्मीद करते है आपको इस हिंदी लिख के माध्यम से BSW कोर्स के बारे में बहुत कुछ जानने को मिला होगा! बीएसडब्लू कोर्स के माध्यम से आप सामुदायिक कार्यो से संबंधित मामलो का अध्ययन कर सकते है!

आशा करते है आपको हमारी यह पोस्ट (BSW kya hai) पसंद आयी होगी! पोस्ट को सोशल मिडिया पर अवश्य शेयर करें! इस कोर्स से संबंधित अपने सवालों और विचारो को नीचे कमेंट सेक्शन में लिखकर अवश्य बताएं!

हमारी यह पोस्ट पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद!   

स्वस्थ रहें, सुरक्षित रहें और अपनों का ख्याल रखें!

Leave a Comment