BDS Full Form in Hindi: BDS Kya Hai – बीडीएस कोर्स क्या होता है? कैसे करें?

Spread the love
Rate this post

नमस्कार दोस्तों, आज के इस हिंदी लेख में हम बीडीएस कोर्स क्या है? (BDS Kya Hai) और कैसे करें? (BDS Course Details in Hindi), BDS कोर्स शैक्षिक योग्यता और बीडीएस कोर्स पाठ्यक्रम (BDS Full Form in Hindi) के बारे में बात करेंगे! पिछले ब्लॉग में हमने होमियोपैथी मेडिसिन में एक बैचलर कोर्स BHMS के बारे में आपको बताया था!

यदि आप अभी 12वी में पढ़ रहे है या फिर आप 12वी की कक्षा पास कर चुके है और मेडिकल के फील्ड में रूचि रखते है तो आपको बीडीएस कोर्स के बारे में (BDS Course in Hindi) जानना बहुत जरुरी है! और यह आपके करियर के लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है! 

जिस प्रकार एलोपैथी मेडिसिन में MBBS एक बैचलर कोर्स और BHMS होमियोपैथी मेडिसिन में एक बैचलर कोर्स है! उसी प्रकार BDS दंत चिकित्सा के क्षेत्र में एक Undergraduate कोर्स होता है!

तो चलिए इस लेख में आगे बढ़ते है और BDS Full Form in Hindi और BDS Kya Hai और BDS कोर्स कैसे करें? जानते है!

BDS Full form in HIndi

दरअसल पढाई पूरी करने के बाद छात्रों को अपने बेहतर भविष्य के लिए किसी एक फील्ड जैसे की इंजीनियरिंग, टीचिंग, मेडिकल या फिर लॉ इत्यादि से संबधित कोर्स करना आवश्यक होता है! लेकिन अधिकतर छात्र सही जानकारी के आभाव के कारण अपने पसंदीदा कोर्स को चुन नहीं पाते है!

बीडीएस फुल फॉर्म – BDS Full Form in Hindi

BDS Full Form: बीडीएस का फुल फॉर्म ‘Bachelor of Dental Surgery‘ होता है! 

BDS full form in Hindi: BDS का Hindi में Full form अर्थात हिंदी मीनिंग ‘दंत शल्य चिकित्सा स्नातक‘ होता है!

बीडीएस क्या है – BDS Kya Hai

BDS Kya Hai: बीडीएस दंत चिकित्सा के क्षेत्र में एक स्नातकीय (Undergraduate) कोर्स होता है! यह एक Professional Dental Program होता है जिसके अंतर्गत दंत विज्ञान से संबंधित पाठ्यक्रम का अध्ययन कराया जाता है! 

5 साल के बीडीएस कोर्स के पाठ्यक्रम में हमारे शरीर के सबसे महत्वपूर्ण हिस्से दाँतो के बारे में जानने को मिलता है! जैसे दांतो के प्रकार, दांतो में होने वाली बीमारी और उनके इलाज Dental Surgeries, Teeth removing, Teeth replacing, whiting और दांतो के लिए उपयोग होने वाले Equipment का अध्ययन कराया जाता है!

बीडीएस कोर्स शैक्षिक योग्यता – BHMS Course Eligibility Criteria

बीडीएस कोर्स में प्रवेश हेतु निर्धारित की गयी शैक्षिक योग्यता निम्नलिखित है:

  • BDS कोर्स में एडमिशन के लिए उम्मीदवार 12वी में 50 – 55% मार्क्स के साथ उत्तीर्ण किया हो!
  • उम्मीदवार 12th साइंस स्ट्रीम (रसायन, भौतिक और जीवविज्ञान) के साथ उत्तीर्ण किया गया हो।
  • कैंडिडेट्स की आयु कम से कम 17 वर्ष होनी चाहिए!
  • BDS कोर्स के लिए BDS Entrance Exam NEET उत्तीर्ण किया हो!

बीडीएस कोर्स अवधि – BSD Course Duration in Hindi

यह लगभग 5 साल का डेंटल फील्ड में बैचलर कोर्स होता है! 5 साल में 4 साल का कोर्स और 1 साल का Internship होता है! यह Internship आप किसी भी मान्यता प्राप्त डेंटल हॉस्पिटल से कर सकते है!

बीडीएस कोर्स कैसे करें – BSD Course Kaise Kare 

BDS कोर्स में प्रवेश पाने के लिए सबसे पहले तो कैंडिडेट्स का साइंस स्ट्रीम से बारहवीं उत्तीर्ण होना चाहिए! इसके बाद राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किया जाने वाला Entrance exams NEET के लिए आवेदन करना होता है!

इसके अलावा यूनिवर्सिटी लेवल पर भी Common Entrance Exams आयोजित किये जाते है! यह Exams आपको आपके Admit Card पर दिए जाने वाले एग्जाम सेंटर में जाकर देना होता है! और एग्जाम क्लियर करना होता है!

कोर्स के लिए कॉलेज चुनाव करने के लिए आपको कॉउंसलिंग में Participate करना होता है! रैंक के आधार पर कैंडिडेट्स को कॉलेज उपलब्ध कराये जाते है! टॉप कॉलेजो में प्रवेश प्राप्त करने के लिए एक अच्छी रैंक लाना बहुत आवश्यक होता है! 

अच्छी रैंक लाने पर आप सरकारी कॉलेजो में प्रवेश प्राप्त कर सकते है! इसके साथ ही अपने पसंदीदा कॉलेज का चयन भी कर सकते है! अधिकतर छात्र सरकारी कॉलेजो से कोर्स करना चाहते है! इस प्रकार आप BDS कोर्स में प्रवेश पा कर यह डिग्री प्राप्त कर सकते है!

अन्य फुल फॉर्म – Other full forms 

LPG Full FormLLM Full Form NEET Full Form
ANM Full Form BDS Full Form BHMS Full Form
BBA Full Form B.Sc Full Form BDS Full Form
LLB Full Form ATM Full FormBA Full Form
MBA Full Form MBBS Full FormUPSC Full Form
MSP Full FormPGDM Full FormFDI Full Form
RIP Full Form WHO Full Form AWS Full Form
PHD Full Form M.Tech Full FormLPG Full Form
ITI Full Form B.Tech Full Form BMS Full Form
SSC Full FormTRP Full FormNGO Full Form
eRupi Full FormCDO Full FormCA Full Form

BDS Entrance Exam Details in Hindi

  • National Eligibility cum Entrance Test [NEET]
  • All India Common Entrance Test Bachelor of Dental Surgery [AICET BDS]
  • Madhya Pradesh Dental/Medical Association Test [MPDAT]
  • Jawaharlal Institute of Post Graduate Medical Education and Research [JIPMER]
  • Goa Common Entrance Test [GCET]

1.  NEET

यह राष्ट्रिय स्तर पर अंडरग्रेजुएट मेडिकल कोर्स (MBBS, BDS) में एडमिशन के लिए आयोजित किया जाता है! इस परीक्षा को NTA (National test agency) द्वारा conduct किया जाता है!

2. AICET BDS

यह परीक्षा को Undergraduate dental course में एडमिशन के लिए आयोजित किया जाता है! AICET BDS को Association of Private Minority Medical द्वारा संचालित किया जाता है!

3. MPDAT

यह Entrance exam मध्यप्रदेश मेडिकल डेंटल कॉलेज में BDS कोर्स में प्रवेश हेतु आयोजित किया जाता है! यह स्टेट स्तर की प्रवेश परीक्षा है यह परीक्षा में आवेदन हेतु कैंडिडेट्स को एम. पी. बोर्ड से 12th से उत्तीर्ण होना अनिवार्य होता है!

4. JIPMER

अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट मेडिकल कोर्स में प्रवेश के लिए यूनिवर्सिटी के द्वारा यह परीक्षा आयोजित की जाती है! नेशनल लेवल पर यह एग्जाम Organize किया जाता है! 

बीडीएस कोर्स पाठ्यक्रम – BDS Course Syllabus in Hindi

BDS कोर्स पाठ्यक्रम (BDS Course Syllabus) इस प्रकार होता है!

First-year BDS Course Syllabus in Hindi

  • भ्रूणविज्ञान और ऊतक विज्ञान सहित सामान्य मानव शरीर रचना विज्ञान (General Human Anatomy including Embryology and Histology)
  • सामान्य मानव शरीर क्रिया विज्ञान और जैव रसायन, पोषण और आहार विज्ञान (General Human Physiology and Biochemistry, Nutrition and Dietetics)
  • दंतरचनाविज्ञान, भ्रूणविज्ञान और मौखिक ऊतक विज्ञान (Dental Anatomy, Embryology and Oral Histology) 
  • दंत चिकित्सा सामग्री (Dental Materials)
  • प्री-क्लिनिकल प्रोस्थोडॉन्टिक्स एंड क्राउन एंड ब्रिज (Pre-clinical Prosthodontics & Crown & Bridge)

Second-year BDS Course Syllabus in Hindi

  • सामान्य विकृति और सूक्ष्म जीव विज्ञान (General Pathology and Microbiology)
  • सामान्य और दंत औषध विज्ञान और चिकित्सा (General and Dental Pharmacology and Therapeutics)
  • दंत चिकित्सा सामग्री (Dental Materials)
  • प्री-क्लिनिकल रूढ़िवादी दंत चिकित्सा (Pre-Clinical Conservative Dentistry)

Third year BDS Course Syllabus in Hindi

  • सामान्य दवा (General medicine)
  • सामान्य सर्जरी (General surgery)
  • रूढ़िवादी दंत चिकित्सा और एंडोडोंटिक्स (Conservative dentistry and Endodontics)
  • मौखिक चिकित्सा और रेडियोलॉजी (Oral medicine and Radiology)
  • विषमदंत और डेंटोफेशियल हड्डी रोग (Orthodontics and Dentofacial orthopedics)
  • बाल चिकित्सा और निवारक दंत चिकित्सा (Pediatrics & preventive dentistry)
  • प्रोस्थोडोन्टिक्स और क्राउन एंड ब्रिज (Prosthodontics and Crown & Bridge)

Forth year BDS Course Syllabus in Hindi

  • बाल चिकित्सा और निवारक दंत चिकित्सा (Pediatrics & preventive dentistry)
  • मौखिक चिकित्सा और रेडियोलॉजी (Oral Medicine and Radiology)
  • विषमदंत और डेंटोफेशियल हड्डी रोग (Orthodontics and Dentofacial orthopedics)
  • रूढ़िवादी दंत चिकित्सा और एंडोडोंटिक्स (Conservative dentistry and Endodontics)
  • ओरल और मैक्सिलोफेशियल सर्जरी (Oral & Maxillofacial Surgery)
  • सार्वजनिक स्वास्थ्य दंत चिकित्सा (Public Health Dentistry)

Fifth year BDS Course Syllabus in Hindi

  • Internship (Practice period)

बीडीएस कोर्स की फीस – BDS Course Fees in Hindi

यह कोर्स की अनुमानित फीस प्रति वर्ष 1 लाख से 5 लाख तक होती है! जबकि अधिकतर प्राइवेट कॉलेजो से किसी भी कोर्स को करने के लिए अधिक अमाउंट में फीस भरनी होती है! जहां एजुकेशन व्यवस्थाओ के अनुसार फीस निर्धारित की जाती है!

यदि आप चाहते है की कम खर्चे में आपकी कोर्स की पढाई पूरी हो जाये इसके लिए बहुत महत्वपूर्ण है की आप टॉप रैंक के साथ अपना entrance एग्जाम को क्लियर करें! और टॉप govt. collages में प्रवेश प्राप्त कर सकते है!

बीडीएस कोर्स के बाद जॉब प्रोफाइल – Job Profile After BDS Course

  • दंत चिकित्सक (Dentist)
  • दंत चिकित्सक (Dental surgeons)
  • व्याख्याता (Lecturer)
  • आर्मी डेंटल कोर (Army Dental Corps)
  • भारतीय सेना में दंत चिकित्सा अधिकारी (Dental Officer in Indian Army)
  • चिकित्सीय परामर्श (Medical Advisor)
  • ड्रग डेवलपर (Drug Developer)
  • ओथडोटिस (Orthodontist)
  • ओरल और मैक्सिलोफेशियल सर्जन (Oral and Maxillofacial Surgeon)
  • पैरीडोंटिस्ट (Periodontist)

बीडीएस करने के बाद रोजगार के क्षेत्र – Employment Area After BDS

  • सरकार & निजी अस्पताल (Govt. & Private Hospital)
  • दंत चिकित्सा देखभाल केंद्र (Dental Care Center)
  • चिकित्सा विश्वविद्यालय (Medical University)
  • भारतीय सेना में (In Indian Army)
  • अनुसंधान केंद्र (Research Center)
  • रेलवे (Railway)

भारत में टॉप बीडीएस कॉलेज – Top BDS Collage in India

  • मौलाना आजाद दंत विज्ञान संस्थान, नई दिल्ली (Maulana Azad Institute of Dental Science, New Delhi)
  • चिकित्सा विज्ञान संस्थान, वाराणसी (Institute of Medical science, Varanasi)
  • किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ (King George’s Medical University, Lucknow)
  • मानसरोवर डेंटल कॉलेज, अस्पताल और अनुसंधान केंद्र, भोपाल (Mansarovar Dental College, Hospital and Cesearch Centre, Bhopal)
  • गवर्नमेंट डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, मुंबई (Government Dental College & Hospital, Mumbai)
  • डॉ आर अहमद डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, कोलकाता (Dr R Ahmed dental college and hospital, Kolkata)
  • सरकार डेंटल कॉलेज और अस्पताल, नागपुर (Govt. Dental college and hospital, Nagpur)
  • श्री राम चंद्र डेंटल कॉलेज, चेन्नई (Shree ram Chandra Dental College, Chennai)
  • ऑक्सफोर्ड डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, बैंगलोर (The Oxford Dental College and Hospital, Banglore)

निष्कर्ष – Conclusion

आज के इस हिंदी ब्लॉग में हमने कोर्स क्या है? (BDS Kya Hai) और बीडीएस कोर्स कैसे करें? (BDS Course Details in Hindi), BDS कोर्स शैक्षिक योग्यता और बीडीएस कोर्स पाठ्यक्रम (BDS Full Form in Hindi) और इसके साथ ही BDS Course Qualification के बारे में विस्तार से जाना!

आशा करते है आपको इस आर्टिकल के मदद से BSD कोर्स के बारे में बहुत कुछ जानने को मिला होगा! पोस्ट को लाइक जरूर करे और इस जानकारी को सोशल मिडिया में शेयर करना न भूले! आपके पास यदि इस कोर्स से संबंधित कोई Doubts और Opinions हो तो कमेंट सेक्शन में लिखकर हमारे साथ साँझा कर सकते है!

हमारी यह पोस्ट पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद!

स्वस्थ रहें, सुरक्षित रहें और अपनों का ख्याल रखें!

3 thoughts on “BDS Full Form in Hindi: BDS Kya Hai – बीडीएस कोर्स क्या होता है? कैसे करें?”

Leave a Comment