Full Form of IRCTC in Hindi: आईआरसीटीसी क्या है? मोबाइल से ट्रेन टिकट बुक कैसे करें? 

Spread the love
Rate this post

Hi नमस्कार दोस्तों, हम एक साल में कई बार ट्रेन से सफर करते हैं कभी ऑफिस के काम से बाहर जाना हो या फिर कभी परिवार के साथ घूमने! ऐसे में Train Ticket Book Kaise Kare यह जानना हमारे लिए बहुत ही आवश्यक है!

ताकि आप आसानी से ऑनलाइन टिकट बुक कर सके! और आपको किसी भी साइबर कैफे में 20 रूपये या 50 रूपये प्रत्येक टिकट पर अधिक ना देना पड़े! 

आज के समय आपको ट्रेन टिकट बुक करनी है तो आप बड़ी आसानी से अपने मोबाईल से भी बुक कर सकते हैं! आपने IRCTC का नाम तो सुना ही होगा! सभी रेल की टिकट आज के समय में ऑनलाइन IRCTC की वेबसाइट पर जाकर ही बुक की जाती हैं!

लेकिन क्या आप जानते हैं आईआरसीटीसी क्या है? (IRCTC Kya Hai) और आईआरसीटीसी की फुल फॉर्म क्या है? (Full Form of IRCTC) अगर आईआरसीटीसी के बारे में आप भी नहीं जानते हैं तो आज की यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है!

आज के इस ब्लॉग में हम आईआरसीटीसी और रेलवे टिकट कैसे बुक करें? (Train Ticket Book Kaise Kare) जानेंगे!

Mobile Se Train Ticket Booking
Railway Ticket Book kaise kare

विषय - सूची

आईआरसीटीसी का फुल फॉर्म क्या है – Full Form of IRCTC in Hindi

Full Form of IRCTC in Hindi – IRCTC का फुल फॉर्म Indian Railway Catering and Tourism Corporation होता है! यह भारत सरकार और भारतीय रेलवे विभाग के तहत कार्य करता है! आईआरसीटीसी का हिंदी फुल फॉर्म भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम होता है!

आईआरसीटीसी क्या है What is IRCTC in Hindi

आईआरसीटीसी भारतीय रेलवे का एक सब्सिडरी हिस्सा है! इसका मुख्य उद्देश्य यात्रियों को सफर में मिलने वाली सभी सुविधाओं को प्रदान करना है! IRCTC द्वारा पहली प्राइवेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस चलायी गयी! 

आईआरसीटीसी द्वारा देश की पहली निजी ट्रेन तेजस एक्सप्रेस को हरी झंडी लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दिखाई गयी!

IRCTC भारतीय रेलवे की विशेष शाखा है! जो रेलवे के अंतर्गत ऑनलाइन टिकट बुकिंग, टूरिज्म, कैटरिंग और रेलवे से जुडी अन्य व्यस्थाओं को मैनेज करता है! इसके अंतर्गत प्रतिदिन 5 लाख से 6 लाख तक ट्रेन टिकट बुक किये जाते हैं!

जो की दुनिया का एक सबसे व्यस्त टिकट बुकिंग सेंटर है! आईआरसीटीसी की वेबसाइट को एक दिन में तक़रीबन 15 लाख लोग विजिट करते हैं और ट्रेन Ticket बुक करते हैं! 

आईआरसीटीसी का मालिक कौन है – Who is the Owner of IRCTC in Hindi

IRCTC यानि भारतीय रेलवे का मालिक Government of India (भारत सरकार) है इसे रेलवे मंत्रालय द्व्रारा नियंत्रित किया जाता है! 

आईआरसीटीसी में अकाउंट कैसे बनायेIRCTC Mai Account Kaise Banaye

अब आईआरसीटीसी में अकाउंट बनाना बहुत आसान हो गया है! पहले टिकट बुकिंग के लिए हमें नजदीकी रिटेलर के पास जाना पड़ता था! अब आप को कहीं जाने की जरूरत नहीं है! घर पर बैठे आप ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं! !

आइये जान लेते है की कैसे अपने फोन में IRCTC Mobile App को डाउनलोड करना है! आपको इसमें पहले अपना अकाउंट बनाना है शुरू करते हैं!

आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करने है! इससे आप आसानी से कुछ ही समय में आईआरसीटीसी में अकाउंट बना सकते हैं!

Step 1. IRCTC Rail Connect App को इंस्टाल करें!

सबसे पहले आपको अपने Smartphone के Google play store पर जाना हैं, वहाँ आपको लिखना है, IRCTC Rail Connect (Mobile app) और इस ऐप को इंस्टाल करना है। Rail Connect App को गूगल प्ले स्टोर से 50 मिलियन से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं अगर रेटिंग की बात करें तो इस एप को 3.5 रेटिंग दी गयी है! 

इंस्टाल करने के बाद आपको IRCTC Mobile App के नियमों को पढ़ लेना है, आगे आपको कुछ अलर्ट इनफार्मेशन आएंगे! आप इनको अच्छे से पढ़ लीजिये!आगे आपको My Account option दिखेगा उस पर क्लिक कीजिये!

Step 3. User Guide ऑप्शन में रजिस्ट्रेशन कीजिये! 

My अकाउंट में जाने के बाद New Screen Open होगी! उसमे फॉर्म भरने से पहले निचे साइड आपको User guide के ऑप्शन में जाइये! इसमें आप रजिस्ट्रेशन कीजिये!

आप इसके बाद According Registration Requirements को भर लीजिये! यहां पर आप यूजर नेम, ईमेल आईडी और पासवर्ड डाल लीजिये!

Page one IRCTC Registration Details

  1. Mobile number
  2. Email ID
  3. Username
  4. Password
  5. Confirm Password
  6. First name
  7. Middle name
  8. Last name
  9. Date of Birth
  10. Select Gender
  11. Nationality
  12. Security Question
  13. Security answer
  14. Occupation
  15. Martial Status

Page two IRCTC Registration Details

  • Address
  • Street
  • Area
  • Select country
  • Pin code
  • Select city
  • State
  • Select post office
  • Phone number

Step 4. Sign in करें!

Sign in ऑप्शन में आप Username और Password डाल लीजिये! Booking with OTP पर क्लिक कीजिये! यहां से आप Forget username and password पर भी चेक कर सकते है!

Step 6. अब आप आगे PIN Generation ऑप्शन में पिन एंटर कीजिये! फिर पिन कन्फर्म कीजिये और Submit ऑप्शन में क्लिक कर दीजिये!

इस प्रकार आपकी रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरी हो जाएगी और आप आईआरसीटीसी अकाउंट में लॉगिन कर सकते है।

ट्रेन टिकट बुक कैसे करे – Train Ticket Book Kaise Kare in Hindi

ट्रेन टिकट बुक करने के लिए आप अपने एन्ड्रॉइड मोबाइल में आईआरसीटीसी मोबाइल एप्प को ओपन कीजिये! ट्रेन टिकट बुक कैसे करें? इसके लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें! 

Step 1. IRCTC Mobile App के होम पेज पर जाएँ!

आईआरसीटीसी मोबाइल एप्प में अकाउंट बनाने के बाद आपको होम पेज पर और Plan My Journey के ऑप्शन में क्लिक कीजिये! अब आप ऑरिजिन और डेस्टिनेशन स्टेशन का नाम एंटर कीजिये और अब इसमें आपको डेट सलेक्ट कीजिये और Search Train पर क्लिक कीजिये!

Step 2. ट्रेन टिकट डिटेल्स दीजिये!

अब आप इन सभी डिटेल्स को पूरा कीजिये जैसे:

  1. Select train  
  2. Coach type
  3. Check availability
  4. Complete Passenger Details

Step 3. ट्रेन टिकट पेमेंट कीजिये!

Train Ticket Payment आप किसी भी माध्यम से पेमेंट कर सकते हो जैसे: 

  • Credit card
  • Debit Card
  • Net banking
  • UPI आदि इन सभी के द्वारा आप पेमेंट कर सकते है!
  • Payment complete होते ही आपकी टिकट बुक हो जाएगी!

पीएनआर का फुल फॉर्म क्या होता है – Full-Form of PNR 

पीएनआर का Full Form – Passenger Name Record होता है! जिसमें एक यात्री, या एक साथ यात्रा करने वाले लोगों की टिकट बुकिंग डिटेल्स होती है! यह डिटेल्स CRS (Central Reservation System) के डेटाबेस में सेव होता है!

पीएनआर क्या होता हैPNR kya hota hai

जब कोई टिकट बुक की जाती है तो 10 नंबर का पीएनआर नंबर मिलता है! जो यूनिक होता है इसमें यात्री का पूरा रिकार्ड जैसे सीट नंबर, वेटिंग सीट आदि इनफार्मेशन रहता है! आप डिटेल्स को पीएनआर नंबर की हेल्प से एक्सेस कर सकते है!    

पीएनआर स्टेटस चेक कैसे करें – PNR Status Check Kaise Kare

अब पीएनआर स्टेटस चेक करना बहुत आसान हो गया है! आप आईआरसीटीसी मोबाइल एप्प की सहायता से कुछ ही समय में ही पीएनआर स्टेटस चेक कर सकते है!

Steps to Check PNR Status

  1. आईआरसीटीसी मोबाइल एप्प को ओपन करें!
  2. इसमें लॉगिन होने के बाद आपको PNR Enquiry में क्लिक करना है अब आपको पीएनआर नंबर को टाइप करना है!
  3. और Search Button में क्लिक करना है!
  4. आपको Booked Ticket का Current Status Screen पर दिख जायेगा! 

ट्रेन टिकट कैंसिल कैसे करे – Train Ticket Cancel Kaise Kare

Step 1. IRCTC Mobile App ओपन कीजिये!

सबसे पहले आप आईआरसीटीसी मोबाइल एप्प को ओपन कीजिये! इसके बाद आप My booking के ऑप्शन में क्लिक कीजिये! आपको MY booking की स्क्रीन में आपके द्वारा बुक किये गए सारे टिकट दिख जायेंगे।  

Step 3. कैंसिल डेट सलेक्ट कीजिये! 

अब आपको जिस भी डेट की टिकट को कैंसिल करना है उसमे क्लिक कीजिये! ऐसा करने पर आपको उस टिकट की डिटेल्स दिख जाएगी! 

अब आप राइट साइड में 3 Dots में क्लिक कीजिये! जिसमे आपको 4-5 ऑप्शन दिखेंगे! आपको जिस यात्री की टिकट कैंसिल करनी है! उसको सलेक्ट कीजिये और निचे साइड CONFIRM में क्लिक कर दीजिये!

Step 4. My Booking ऑप्शन में जाइये!

इसके बाद आप वापस MY booking की स्क्रीन में जाइये! यहां पर आपने जिस डेट की टिकट कैंसिल की है उसमे Red Stamp से लिखा हुवा Cancelled दिख जायेगा। 

बुक टिकट रिफंड हिस्ट्री कैसे चेक करे?

जब आप कोई बुक टिकट को कैंसिल करते है तो उस टाइम आपको BH-IRCTC से रिफंड का SMS आ जायेगा! इसके लिए आपको कुछ नहीं करना होता! जिस अकाउंट से आपने पैमेंट किया होगा उसी अकाउंट में 3-6 दिन के बीच में रिफंड आ जाता है! अब रिफंड हिस्ट्री चेक कैसे करना है आइये जानते है- 

[Train ticket cancellation charges in Hindi]

Step 1. सबसे पहले आपको आईआरसीटीसी मोबाइल एप्प को ओपन करना है! आगे होम स्क्रीन पर रिफंड हिस्ट्री में क्लिक करना है

Step 2. इसके बाद आपको जो स्क्रीन show होगी उसमे आपको कैंसिल किये गए टिकट्स दिखेंगे

Step 3. अब आपको जो भी कैंसिल टिकट्स की रिफंड हिस्ट्री चेक करनी है आपको उस टिकट पर जाना है

Step 4. किसी भी Cancelled टिकट में क्लिक करते ही आपको उस टिकट की Refund Status, Booking Amount, Refund Amount और Refund ID Show हो जाएगी! 

IRCTC Customer Care Number

अक्सर, कभी कभी रिफंड प्रोसेस फेल हो जाता है या लम्बे समय तक हमे रिफंड नहीं मिल पाता है! तो आप IRCTC के इस टोल फ्री नंबर में अपनी शिकायत कर सकते है- 0755-6610661, 0755-409060

कुछ खास बात 

कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ते लॉकडाउन में भारत सरकार द्वारा सभी ट्रेन सर्विस को बंद कर दिया था! इससे कोई भी व्यक्ति एक जगह से दूसरी जगह नहीं जा पा रहे थे! अब इस महामारी का डर बढ़ता ही जा रहा है!

सारे कंपनी और लोकल काम बंद कर दिए गए है! इस वजह से एक आम नागरिक को बहुत समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है! अब ज्यादातर हर कोई अपने घर जाना चाहता है जहां वह सुरक्षित रह सके।

सरकार द्वारा आम नागरिक की समस्याओ को ध्यान में रखते हुवे अब 12 मई से ट्रेन सर्विस को ओपन कर दिया है और आप ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक कर सकते हो! 24 घंटे में सरकार द्वारा आईआरसीटीसी मोबाइल एप्प उपलब्ध कराया गया है जिससे आप आसानी से फ्री में ट्रेन टिकट बुक कर सकते है।  

आज के समय में कई एप ऐसे आने लगे हैं जहां से आप फ्लाइट टिकट, रेल टिकट, बस टिकट और ओला उबर कार एक साथ ही बुक कर सकते हैं!

People Also Asks

Q 1. ऑनलाइन टिकट बुकिंग क्या है?

Ans. ऑनलाइन टिकट बुकिंग एक ऐसी सुविधा है जिसमें आप ऑनलाइन टिकट बुक कराने से लेकर टिकट कैंसिल, तत्काल टिकट बुकिंग करा सकते हैं! अब आप घर बैठे यह काम कर सकते हैं!

Q 2. ट्रेन टिकट बुक करने का समय क्या है?

Ans. ट्रेन टिकट बुक करने का समय सुबह 10 बजे से स्टार्ट हो जाता है! नॉन ऐसी क्लास की ट्रेन टिकट सुबह 11 बजे से आप बुक कर सकते हैं!

Q 3. क्या रेलवे स्टेशन पर टिकट मिलता है?

Ans. जी हां, रेलवे स्टेशन पर आपको टिकट मिल सकता है! द्वितीय श्रेणी के टिकट भी आप रेलवे स्टेशन से ले सकते हैं!

Q 4. ट्रेन का किराया कैसे पता करें

Ans. IrctcPnr.org वेबसाइट पर जाकर आप ट्रेन टिकट किराए के बारे में पता कर सकते हैं! इस वेबसाइट में आपको सभी जगह की ट्रेन टिकट के किराए के बारे में जानकारी मिल जाएगी।

Q 4. ट्रेन टिकट बुक कैसे करें?

Ans. ट्रेन टिकट बुक करने के लिए आप आईआरसीटीसी ऐप में जाएं और Train Ticket Book ऑप्शन में क्लिक करें?

  • गंतव्य जगह का नाम लिखें और Passenger की संख्या चुन लें!
  • आगे ऑनलाइन पेमेंट कर लें! इस तरह आप मोबाइल ऐप से टिकट बुक कर सकते हैं!

Conclusion [ निष्कर्ष ]

आज के इस Blog से आप सीखे होंगे आईआरसीटीसी क्या है (IRCTC Kya Hai) कैसे मोबाइल से घर बैठे (Train Ticket Book Kaise Kare) इस Lock down में बहुत मुश्किलों का सामना करना पड रहा है!

आसानी से आप अपने फ़ोन से IRCTC में Registration करा सकते है! साथ में हमने जाना PNR क्या होता है PNR kya hota hai और पीएनआर की फुल फॉर्म क्या होती है Full Form of PNR.  

हमें पूरा विश्वास है आपकी Problems इस Railway Ticket Book kaise kare Post की Help से दूर हो जाएगी।

आशा करते हैं इस Post से आपको बहुत कुछ जानने को मिला होगा! आप हमारे इस हिंदी ब्लॉग को जरूर करें ताकि कोई भी नई पोस्ट अपडेट होगी तो आपको उसका नोटिफिकेशन सबसे पहले पहुंचेगा! 

पूरा पोस्ट पढ़ने के बहुत बहुत धन्यवाद!

1 thought on “Full Form of IRCTC in Hindi: आईआरसीटीसी क्या है? मोबाइल से ट्रेन टिकट बुक कैसे करें? ”

  1. Thank You for this useful information, I have learned a lot from your article. Visit our site too, we provide best digital marketing services in Lucknow. We will work tirelessly to put the spotlight on your brand. Whether it is compelling graphics & creative content or web development and marketing strategy, we are the experts in giving timely results.

    Reply

Leave a Comment

error: Content is protected !!