Amazon Prime Membership क्या हैं? Amazon Prime Membership कैसे लेते हैं? पूरी जानकारी

Spread the love
5/5 - (1 vote)

नमस्कार दोस्तों, क्या आपको पता है की Amazon Prime Membership क्या होता है और Amazon Prime Membership कैसे लेते हैं? आप amazon prime से शॉपिंग करने पर बहुत ज्यादा पैसा बचा सकते है और आपको हर एक ऑनलाइन शॉपिंग मे 10 से 15 % या फिर इससे अधिक का cash back भी मिलता है!

एक समय था जब हम दुकानों मे जाकर शॉपिंग करते थे लेकिन आज Amazon जैसी दुनिया की बड़ी बड़ी ऑनलाइन E कॉमर्स कंपनिया हमे ऑनलाइन शॉपिंग की सुविधा देती है! जहा आप घर बैठे बैठे अपनी पसंद का समान खरीद सकते है!

ऐसे मे अपने भी जरूर amazon से Shopping किया होगा! लेकिन अगर आप amazon से शॉपिंग करते समय अपना पैसा बचाना चाहते है और अपनी हर एक ख़रीदारी पर तुरंत गारेंटी के साथ cashback चाहते है तो आपको amazon prime क्या है? और amazon prime membership कैसे ले? के बारें मे जानना बहुत जरूरी हैं!

इसके साथ ही हम भारतीय पूरे साल मे बहुत सारे त्योहार मानते है और हर एक त्योहार में Amazon Prime पर बहुत बड़िया बड़िया ऑफर “Best Deal” भी आते रहते है जिसमे आपको कई सामानों में 50 से 60 % तक की भी छूट मिलती है!

यदि आप अपने स्मार्ट फोन से ही अपना शॉपिंग का खर्चा निकालना चाहते है तो आप हर दिन घर बैठे बैठे 1500 से 2500 रूपिये या फिर इससे अधिक पैसा कमा सकते है! इसके लिए हमने 35+ पैसा कमाने वाले Apps का एक अलगे बेहतरीन लेख लिखा है जिसे आप पूरा जरूर पढ़े! और इस मेक मनी लेख में हमने आपको पैसा कमाने के Proof भी दिखाये हुए हैं!

तो चलिये बिना किसी देरी के आज के इस हिन्दी आर्टिक्ल को शुरू करते है और जानते है की आखिर amazon prime और amazon prime membership क्या है? तथा amazon prime membership कैसे ले?

Amazon Prime Membership

विषय - सूची

अमेजन क्या हैं? Amazon Kya Hai?

अमेजन दुनिया की सबसे बड़ी ई कॉमर्स के कंपनी हैं! अमेजन की शुरुआत 5 जुलाई 1994 में की गई थी! शुरू में इसका प्रयोग केवल Online पुस्तक Selling के लिए किया गया! परंतु आज इसका उपयोग ऑनलाइन A to Z सब कुछ बेचने के लिए किया जाता हैं! आज इस कंपनी का ऑनलाइन शॉपिंग में विश्वस्तरीय पर बहुत अच्छा स्थान है!

यह एक ऐसी ई कॉमर्स कंपनी है! इसमें अमेजन पे के द्वारा ऑनलाइन शॉपिंग की व्यवस्था उपलब्ध है! अमेजन ने अमेजन पे की शुरुआत 2019 में किया था! इसका मुख्यालय बैंगलोर और कर्नाटक में है!

Amazon prime membership kaise le

अमेजन पे को आप आपके bank Account को amazon pay से link कर के आसानी से मोबाइल रिचार्ज, बिल पेमेंट आदि कर सकते हैं! इसके लिए आप google pay, paytm, आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं! और इसके लिए आप को कोई भी deliverd Charge नही देना पड़ता है!

आज अमेजन पे को 15 करोड़ से ज्यादा लोग इस्तेमाल कर रहे है! और इस App स्टार रेटिंग 4.5 है! और इसको आसानी से Google Play स्टोर से डाउनलोड कर सकते है!

Application NameAmazon India Shop, Play, miniTV
अभी तक Playstore पर डाउनलोड 10 Cr+ Downloads
Reviews4.1/5 ⭐ (Star)
उपलब्धताAndroid 8.0 and up
Playstore पर Reviews86 Lakh Reviews
Offered byAmazon Mobile LLC
App Size28 MB
Released On09-Dec-2014
Official Site URLhttps://amazone.in

चलिए अब जानते है की अमेजन की ये अमेजन प्राइम व्यवस्था क्या होती है!

अमेज़न प्राइम मेंबरशिप क्या हैं? What is Amazon Prime Membership in Hindi

Amazon Prime Membership अमेजॉन की एक प्रीमियम सर्विस है! जिसके लिए पहले अमेजन का subscription लेना पड़ता है!  इसका सब्सक्रिप्शन देने के बाद आप जो भी प्रोडक्ट अमेज़न प्राइम के अंदर खरीदते हैं तो आपको कोई भी शिपिंग चार्जर डिलीवरी चार्ज नहीं देना पड़ता है!

US में तो ये पहले से ही मौजूद है और काफी प्रसिद्ध भी है! हमेशा नहीं कॉमर्स कंपनी है और दुनिया में लाखों करोड़ों लोग अमेजॉन से ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं!

आज के समय में लोगों का मनोरंजन का तरीका बदल गया है! पहले की तरह ब्लैक एंड व्हाइट टीवी के बाद, कलर टीवी और रेडियो के बाद अब सबसे अधिक लोकप्रिय OTT प्लेटफॉर्म है!

इसके साथ ही बूट, अमेजन प्राइम आदि है! इन्होंने अपना एक अलग ही एक महत्वपूर्ण स्थान बना लिया हैं! इसकी सदस्यता लेकर आप अपने पसंदीदा सोज मूवीज, वेब सीरीज, आदि को देख सकते हैं!

Amazon Prime Membership कैसे लेते हैं?

Amazon Prime एक Paid सर्विस होती है! जिसके लिए आपको ₹999 देने पड़ते हैं! उसके बाद आप अमेजॉन प्राइम के मेंबर बन जाते हैं इसकी vailidity लगभग 1 साल तक होती है!

अमेजॉन प्राइम जब हमारे भारत में शुरू किया गया था! तब इसके लिए 60 दिन का फ्री ट्रायल दिया जाता था! और इसके बाद अगर आप अमेजॉन प्राइम की मेंबरशिप लेना चाहते हो तो ले सकते हैं!

अमेज़न प्राइम मेंबरशिप में आपको बहुत सारे benifite मिलते हैं और इसके साथ ही कोई डिलीवरी चार्ज भी नहीं देना पड़ता है! अमेज़न प्राइम की मेंबरशिप लेने पर आपको ₹50 ऑनलाइन शॉपिंग का डिस्काउंट मिलता है जबकि None Prime Member को ₹150 का चार्ज देना पड़ता है!

जैसा की ये बात तो हम सभी जानते हैं कि अमेजॉन से कोई प्रोडक्ट अगर हम खरीदते हैं तो उसकी कीमत ₹499 से अगर कम है तो उसका डिलीवरी चार्ज हमे देना पड़ता है!

New 10+ पैसा कमाने वाला लूडो गेम (रोज ₹850 ₹1200) Paisa Kamane wala Ludo Game 2022

और अगर आपने अमेजॉन प्राइम मेंबरशिप ले रखा है तो आपको किसी भी प्रोडक्ट खरीदी पर कोई भी चार्ज नहीं देना पड़ता है!

Amazon Prime से शॉपिंग कैसे करते हैं?

  • अमेजॉन प्राइम से शॉपिंग करने के लिए सबसे पहले आपको अमेजॉन को Google Play Store से Download करना होगा वह भी एकदम फ्री में उसके बाद इंस्टॉल करना होंगा इंस्टॉल करने के बाद आपको उसे रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन से मोबाइल नंबर एंड जीमेल डालकर अमेज़न अकाउंट को Create करना होगा!
  • अब आप जिस product को खरीदना है उससे आपको सर्च करना होगा सर्च ऑप्शन पर वह प्रोडक्ट आपको दिखाई देगा!
  • उसके बाद सर्च किए हुए सामान में से आपको जो प्रोडक्ट सही लगे आप उस प्रोडक्ट को चुनकर ओपन कर ले, यहां पर प्रोडक्ट की सभी जानकारी मौजूद होगी जैसे कि प्रोडक्ट को कौन सा है, उसकी कीमत कितनी है, कितने लोगों ने खरीदा है, users को प्रोडक्ट कैसा लगा इत्यादि!
  • और अब अगर आप इस प्रोडक्ट को खरीदना चाहते हैं तो बाय नाउ बटन पर क्लिक करके खरीद सकते हैं!
  • Add to Cart ऑप्शन के द्वारा आप प्रोडक्ट की लिस्ट में इसे रख सकते हो और एक साथ बहुत सारे प्रोडक्ट को ऑर्डर कर सकते हो और वो भी जब आप चाहो तब!

Amazon Prime पर ऑर्डर कैसे करते हैं?

  • अमेजॉन पर आर्डर करने के लिए अगर आपकी प्रोफाइल कंप्लीट है तो आपको डिलीवरी एड्रेस को भी वेरीफाई करना होगा! क्योंकि यह सुविधा पिछड़े इलाको और गांवों में अभी उपलब्ध नहीं हो सकती है!
  • Add to Cart Option पर Click करके आप इसके Home Page से My Odar पर क्लिक करें और Next Page पर पेमेंट का ऑप्शन उपलब्ध होगा!

Amazon Prime से Order करने के तीन तरीके है?

इसके साथ ही आप online transaction भी कर सकते हो और अगर आपके पास ऑनलाइन वाला ऑप्शन नहीं है तो आप कैसे ऑन डिलीवरी भी कर सकते हो!

  • अब आपका प्रोडक्ट ऑर्डर हो जाता है तब आपके पास एक मैसेज आएगा कि आपका ऑर्डर बुक हो चुका है और आपके पास कब तक पहुंच जाएगा!
  • आपका ऑर्डर देने के लिए आपके पास एक डिलीवरी बॉय आता है जो आपका प्रोडक्ट आपको देता है!
  • उसके बाद आपके मोबाइल में आपके पास एक ओटीपी नंबर आता है जिसे आपको उस डिलीवरी ब्वॉय को बताना होता है!
  • इस तरह से आर्डर किया हुआ प्रोडक्ट आपका हो जाएगा!

CoinDCX क्या है? इसमें अकाउंट कैसे बनाएँ?

Amazon Prime Membership के उपयोग क्या – क्या हैं?

 Amazon Prime Membership के निम्नलिखित उपयोग है

1. अमेज़न प्राइम का उपयोग फास्ट डिलीवरी के लिए

अमेज़न प्राइम का उपयोग फास्ट डिलीवरी के लिए किया जाता है! अमेजॉन प्राइम से भारत में कई शहरों में मौजूद कस्टमर अमेज़न के प्रोडक्ट एक या 2 दिन के अंदर ही फ्री डिलीवरी के साथ प्राप्त कर सकते हैं! इसके लिए कस्टमर को प्रोडक्ट का अमाउंट के साथ साथ एक्स्ट्रा चार्ज भी देना पड़ता है!

लेकिन आप अमेज़न प्राइम का सब्सक्रिप्शन कर उसका मेंबर बन जाने पर आपको आपके प्रोडक्ट के साथ एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना पड़ता है और साथ ही प्रोडक्ट भी आपके पास समय से और फ्री डिलीवरी के साथ बहुत ज्यादा है!

12+ लाइव Match Dekhne Wala Apps – फ्री में Live Cricket देखने वाला अप्प्स डाउनलोड

2. अमेज़न प्राइम का उपयोग प्राइम वीडियो के लिए कर सकते हैं!

अमेजॉन प्राइम मैं अगर आप प्राइम मेंबर है तो आपको वीडियो कि सुविधा मिलेगी इस वीडियो में आप फिल्म और पापुलर टीवी शो देख सकते हैं!

Amazon Prime इंस्टेंट वीडियो, टीवी, एंड्रॉयड, स्मार्टफोन, और टेबलेट, Computer, यह सब इस साइट पर उपलब्ध रहती है! इसके अलावा स्मार्ट टीवी, गेम, को डिवाइस app से access कर उपयोग कर सकते हैं!

10+ फ्री में Video Calling Karne Wala Apps 2023 – अब फ्री मे विडियो कॉल करें

3. आप Amazon Prime पर प्राइम एक्सक्लूसिव डील्स का उपयोग कर सकते है!

अमेज़न के Lighting deals के शुरू होने से 30 मिनट पहले अमेजन प्राइम के मेंबर को नॉन मेंबर से पहले Access मिल जाता है! जिसका मतलब है कि कोई भी डिस्काउंट प्रोडक्ट को आप नॉन मेंबर से 30 मिनट पहले ही Choose करके खरीद सकते है!

और आपको यह बात भी बता दे कि लाइटिंग डील्स में डिस्काउंट प्रोडक्ट लिमिटेड होते हैं!

अमेज़न कंपनी भारत में प्राइम मेंबरशिप में फ्री में कुछ निश्चित समय के लिए हिस्सा लेने का मौका देती है इसका मतलब यह है कि आप 7 दिनों के लिए प्राइम में मेंबर बन कर उसके फीचर्स का पूरा उपयोग उठा सकते हैं!

और अमेज़न प्राइम 7 दिनों की फ्री ट्रायल के बाद भी अपना मेंबरशिप इसी तरह से जारी रखता है!!

4. अमेज़न प्राइम में आप प्राइम म्यूजिक सुन सकते हैं!

अमेजॉन प्राइम मेंबर्स को एड फ्री म्यूजिक streaming का option मिलता है! और डाउनलोड करने का ऑप्शन भी मिलता है ( परंतु कुछ शर्तों के आधार पर ) आप इसका उपयोग बंगला, हिंदी, तमिल, पंजाबी, अंग्रेजी के अलावा कई भाषाओं में गाने सुनकर कर सकते हो!

वर्तमान में यह सर्विस 2 मिलियन से भी अधिक म्यूजिक प्रस्तुत करते हैं! इसके सदस्य भी इन गानों को डाउनलोड कर सकते हैं और इसका उपयोग ऑनलाइन सुनकर कर सकते हैं!

अमेज़न प्राइम की न्यू सर्विस म्यूजिक अनलिमिटेड आपको टेंस ऑफ़ मिलियंस गाने और साप्ताहिक रिलीज़ Access बी प्रदान करती है!

 5. Amazon Prime में प्राइम फोटो का लाभ ले सकते हैं!

अगर अगर आप चाहते हैं कि आप अपने फोटो को ऑनलाइन सुरक्षित रूप से स्टोर करके रखे हैं तो आप अमेजॉन प्राइम फोटो की सर्विस का उपयोग कर सकते हो!

इसमें आपकी फोटोस को स्टोर करने के लिए Cloud Stirage का उपयोग किया जाता है! यूज़र अमेज़न प्राइम में कंप्यूटर पर एक desktop Applicatiob से Access कर सकते हो!

6. अमेजॉन प्राइम में प्राइम रीडिंग का उपयोग

अमेजन प्राइम में अगर आपको ही बुक पढ़ने का उपयोग करना चाहते हैं! तो अमेजन प्राइम मेंबर को ही बुक पढ़ने की सुविधा प्रदान करते हैं!

आप अमेजन प्राइम का उपयोग किंडल ई रीडर या किंडल रीडिंग एप्स पर प्राइम रीडिंग कैटलॉग से किताबें पत्रिका इत्यादि पढ़ सकते हो सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि अमेज़न प्राइम के उपयोग में अमेजॉन प्राइम यूजर को हर महीने एक ई बुक मुफ्त में मिलती है!

Amazon Prime में फ्री में वीडियो कैसे देखें?

सबसे पहली बात अमेजॉन प्राइम पर फ्री में वीडियो नहीं देख सकते हैं! और अगर आप फ्री में वीडियो देखना चाहते हैं तो आपको अमेजॉन के site पर जा कर Amazon के प्लान को खरीदना पड़ेगा!

और अगर आप फिर भी आप फ्री में ही वीडियो देखना चाहते हैं! तो आपके फ्रेंड या आप के फैमिली मेंबर मैं अगर अमेजॉन प्राइम का सब्सक्रिप्शन लिया हुआ है तो आप उससे लॉगिन पासवर्ड लेकर खुद देख सकते हो!

इसके अलावा और बहुत सी ऐसी वेबसाइट है जहां पर आप फ्री में अमेज़न प्राइम को डाउनलोड करके रख सकते हो और जब चाहे तब इसे देख सकते है!

इसमें वेब सीरीज, मूवीस, अमेजॉन प्राइम वेब सीरीज पर रिलीज होती है और उन्हें इन सभी वेबसाइट पर शेयर किया जाता है आप इसे हिंदी या इंग्लिश लैंग्वेज में डाउनलोड कर सकते हो!

Amazon Prime Video Download करने का तरीका

अमेज़न प्राइम वीडियो को डाउनलोड करने के लिए Moviesflix एक best websaits है! जिसे आप google से sarch करके आसानी से इस वेबसाइट को डाउनलोड कर सकते हो!

इस Movie Downoad करने वाले App पर आप बॉलीवुड Movies, हॉलीवुड, वेब सीरीज, नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम वीडियो सभी को यहां शेयर किया जाता है आप इसे यहां से आसानी से डाउनलोड कर सकते हो!

  • सबसे पहले मोबाइल के ब्राउज़र पर जाकर Moviesflix को google पर सर्च करें!
  • Moviesflix site पर Click करके open करें!
  • site open होने के बाद इसके Menu Option पर जाकर Amozon की prime video को सेलेक्ट करें!
  • अब आप इस पर Movies Webseries की रिलीज़ हुई list को देख सकते हो जो यहाँ पर अवेलेबल है! यहां पर आपको वेब सीरीज मूवीज मिल जाते हैं!

इसके अलावा अमेज़न प्राइम वीडियो को डाउनलोड करने वाली बेस्ट वेब सीरीज इस प्रकार है!

  • 9K Movies
  • Moviespapa
  • Bolly4u
  • Mp4Movies
  • Hindilinks4u

आप गूगल पर जाकर फ्री डाउनलोड अमेजॉन प्राइम वीडियो इन हिंदी वेबसाइट को डाउनलोड कर सकते हो! इसके साथ या आपके PC में भी प्राइम वीडियो को डाउनलोड कर सकते हो इसके लिए आपको आपके PC में जाकर Moviesflix को ओपन करना होंगा!

निष्कर्ष – Conclusion

तो दोस्तों आज के इस लेख में हमने Amazon Prime Membership क्या हैं? Amazon Prime Membership कैसे लेते हैं? के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की! दुनिया की सबसे बड़ी ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी के इस Amazon Prime Membership सुविधा के जरिये customer Free में और fast Delivery यानी की One Day डेलीवेरी की भी सुविधा उठा सकते हैं!

उम्मीद करते हैं की आपको आज का हमारा आर्टिक्ल पसंद आया होगा! यदि आपको इस लेख से कुछ नया सीखने को मिला हो तो इसे एक लाइक और इस ब्लॉग को जरूर subscribe करें!

साथ ही आपसे निवेदन है कि, इस आर्टिकल को अपने भाई बधुओं जो Amazon से Online शॉपिंग करते हैं के साथ भी जरूर शेयर करें! ताकि वे भी Amazon Prime Membership क्या हैं? Amazon Prime Membership कैसे लेते हैं? के बारे में जान सके और ऑनलाइन cashback का आनंद ले सकें!

और इस लेख से संबधित किसी भी सवाल या फिर सुझाव के लिए आप हमको नीचे कमेंट करके जरूर बताये ताकि हम जरूरत के अनुसार नई जानकारी को आपके लिए इस लेख मे अपडेट करते रहें!

इस लेख को पूरा पढ़ने के लिए बहुत बहुत शुक्रिया!

Leave a Comment