Online Survey Websites से पैसे कैसे कमायें? 10+ सर्वे करने वाली 2023

Spread the love
5/5 - (1 vote)

Online Survey Karke Paise Kaise Kamaye – क्या आप ऑनलाइन सर्वे जॉब्स करके हर दिन पैसा कमाना चाहते हैं? तो आज के इस आर्टिकल में हम ऑनलाइन सर्वे जॉब क्या है?, ऑनलाइन सर्वे करके कैसे पैसे कमाए? और ऑनलाइन सर्वे करने वाली Best Websites के बारे में विस्तार से जाने वाले हैं!

नमस्कार दोस्तों, इससे पिछले ब्लॉक में हमने ऑनलाइन पैसा कमाने के तरीकों के बारे में बात किया था और आज के इस लेख में इंटरनेट पर अलग-अलग ऑनलाइन सर्वे करके पैसा कमाने की बेहतरीन तरीकों को जानने वाले हैं!

बिना अधिक जानकारी के भी आप अपने मोबाइल में उपलब्ध पैसा कमाने वाले एप्स से हर दिन 1000 से लेकर ₹5000 तक कमा सकते हैं!

तो ऐसे में पैसा कमाने के और अधिक तरीकों को जानने के लिए अब आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं होगी! आप सिर्फ अपने घर बैठ कर ऑनलाइन सर्वे करके कुछ ही घंटों में पैसा कमा सकते हैं!

Online Survey Karke Paise Kese Kamaye

आमतौर पर आपने बहुत से लोगों को ऑफलाइन सर्वे करते हुए देखा होगा! जिसमें आपको लोगों से मिलना होता है और ऑफलाइन सर्वे करना अपने आप में एक चुनौतीपूर्ण काम होता है!

लेकिन अब आप इंटरनेट के जरिए अपने मोबाइल या फिर कंप्यूटर से घर बैठे ऑनलाइन सर्वे कर सकते हैं जो कि बहुत आसान होता है! और ऑनलाइन सर्वे करने के लिए आज के समय में बहुत सारी वेबसाइट और मोबाइल एप्स उपलब्ध है!

तो चलिए बिना किसी देरी के आज के इस आर्टिकल को शुरू करते हैं! और ऑनलाइन सर्वे करके पैसा कैसे कमाए (Online survey Karke Paise Kese Kamaye) और ऑनलाइन सर्वे करने वाली बेस्ट वेबसाइट के बारे में जानते हैं!

ऑनलाइन सर्वे करने के लिए आपको क्या करना होगा या फिर ऑनलाइन सर्वे का क्या तरीका होता है? आज के इस ब्लॉग में जाएंगे!

VideoBuddy App क्या है? VideoBuddy App से पैसे कैसे कमाए?

विषय - सूची

Online survey kya hota hai

Online Survey किसी भी कंपनी के लिए अपने ग्राहक या फिर लोगों के बारे में और उनकी पसंद, नापसंद को जानने का एक Process होता है! ऑनलाइन सर्वे यानि की इंटरनेट सर्वे बहुत सारी कंपनियां करवाती है!

सभी कंपनियों के द्वारा ऑनलाइन सर्वे करवाने का मुख्य उद्देश्य मार्केट में अपने बढ़ रहे Competition और अपने ग्राहक की जरूरत को समझना होता है!

online survey kaise kare

आज के समय में एक ही प्रोडक्ट को बनाने के लिए कहीं सारी कंपनियां अस्तित्व में आ चुकी है! ऐसे में कंपनियों के लिए यह समझना बहुत जरूरी होता है कि उनके Targeted Customer किस तरह के प्रोडक्ट को पसंद करते हैं!

यानी कि यदि कंपनी अपने Targeted Customer को उनकी पसंद के अनुसार प्रोडक्ट नहीं दे सकी तो कंपनी लाखों और करोड़ों रुपए के घाटे में चले जाती है!

इसलिए कंपनियां ऑनलाइन सर्वे कराकर जो भी Products या फिर Services लोगों को सेल कर रही है वह अच्छा है या फिर नहीं इसके अतिरिक्त लोग उनके प्रोडक्ट को पसंद कर रहे हैं या फिर नहीं पता लगाती है!

इसके साथ ही कंपनियां ऑनलाइन सर्वे में यह पता लगाती है कि उनके प्रोडक्ट में किसी प्रकार की कोई कमी या फिर कोई Fault तो नहीं है! ताकि कंपनी अपनी गलतियों को सुधार सकें और अपने कस्टमर को एक अच्छा प्रोडक्ट दे सके!

तो चलिए ऑनलाइन सर्वे जानने के बाद ऑनलाइन सर्वे करने के लिए जरूरी चीजें क्या होती हैं? जानते हैं!

ऑनलाइन सर्वे करने के लिए जरूरी चीजें क्या होती हैं?

दोस्तों ऑनलाइन सर्वे करके पैसा कमाने के लिए आपके पास कुछ जरूरी चीजें होनी चाहिए ताकि आप बहुत आसानी से अलग-अलग कंपनियों के लिए ऑनलाइन सर्वे कर सकते हैं और हर दिन पैसा कमा सकते हैं!

आज के समय में हर एक कंपनी को जो ऑनलाइन सर्वे करके अपने प्रोडक्ट को बेहतरीन बनाती है, जिसके लिए कंपनी ऑनलाइन सर्वे करने वाले लोगों को Hire करती है इससे कंपनी के सेल में बहुत ज्यादा ग्रोथ होती है और कंपनी का मुनाफा बढ़ता है!

Online Survey Karke Paise Kaise Kamaye

तो दोस्तों अगर ऑनलाइन सर्वे करने के लिए जरूरी चीजों की बात करें तो सबसे पहले आपके पास एक स्मार्टफोन या फिर कंप्यूटर और उसके साथ ही एक अच्छा Internet connection होना चाहिए!

इसके अलावा आप अपने फोन में अपना एक ईमेल आईडी बना लीजिए ताकि कंपनी आपको ऑनलाइन सर्वे के लिए उपलब्ध Questions दे सके!

यदि आप के पास अभी ईमेल आईडी उपलब्ध नहीं है तो आप हमारे लेख मोबाइल में ईमेल आईडी कैसे बनाएं को पढ़कर अपना एक ईमेल आईडी बना सकते हैं!

इसके साथ ही ऑनलाइन सर्वे करके पैसा कमाने और उस पैसे को Withdrawal करने के लिए आपके पास एक PayPall का अकाउंट होना भी जरूरी होता है!

[Top 10+] Instant Loan App in India in Hindi (इंस्टेंट लोन ऐप लिस्ट) Instant Loan Lene wala App

ऑनलाइन सर्वे करके पैसा कमाने के प्लेटफार्म क्या-क्या है?

तो चलिए अब ऑनलाइन सर्वे करके पैसा कमाने की उन सभी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के बारे में जानते हैं जिनसे आप अलग-अलग काम आसान भी कर सकते हैं और हर दिन पैसा कमा सकते हैं!

इंटरनेट पर आज के समय में कई सारे Online Survey Platform मौजूद है लेकिन उनमें से हमने रिसर्च करके आपके लिए कुछ बेहतरीन ऑनलाइन सर्वे करके पैसा कमाने वाले वेबसाइट की पूरी लिस्ट नीचे बताई हुई है!

Online Survey Karke Paise Kaise Kamaye

ऑनलाइन सर्वे के लाभ | Benefits of Filling Out Online Surveys in Hindi

Online Surveys भरने के कई लाभ हैं, जिनमें शामिल हैं:

पैसे कमाएँ: कई Online Surveys साइटें प्रतिभागियों को उनके समय और राय के लिए भुगतान करती हैं! इसलिए आप अपना थोड़ी बहुत समय और राय देकर भी पैसा कमा सकते हैं!

अपनी राय व्यक्त करें: Online Surveys व्यक्तियों को विभिन्न विषयों पर अपने विचार और राय साझा करने की अनुमति देते हैं, जिससे ये Websites अपने उत्पादों और सेवाओं को और भी बेहतर बना से ताकि इनकी सेल बढ़ सके!

सुविधा: आप Online Surveys कहीं से भी और किसी भी समय कर सकते है, जिससे किसी के शेड्यूल के भीतर फिट होने वाले Online Surveys में भाग लेना आसान हो जाता है!

विषयों की विविधता: Online Surveys के विषयों की एक विस्तृत श्रृंखला होती हैं, जिससे व्यक्ति अपनी रुचियों के अनुरूप Online Surveys टॉपिक चुनकर भाग ले सकते हैं!

कंपनियों को बेहतर बनाने में मदद करना: Online Surveys के माध्यम से एकत्र किए गए डेटा और फीडबैक से कंपनियों को अपने उत्पादों और सेवाओं को बेहतर बनाने और अधिक सूचित व्यावसायिक निर्णय लेने में मदद मिलती है!

आप Online Surveys पूरा करके उपहार कार्ड, छूट और अन्य कीमती पुरस्कार भी अर्जित कर सकते हैं!

10+ सर्वे करने वाली Best Website 2023

आप इन सभी ऑनलाइन सर्वे प्लेटफॉर्म ऊपर में जाकर के कुछ बेहतरीन ऑनलाइन सर्वे करने वाली वेबसाइट को इस्तेमाल कर सकते हैं और पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं!

इसके साथ ही इन Online Survey Websites से पैसे कमाने की कोई लिमिट नहीं होती है! अर्थात आप जितना ज्यादा ऑनलाइन सर्वे करेंगे उतना ज्यादा पैसा कमा सकते हैं!

ऑनलाइन सर्वे करके पैसा कमाने वाले वेबसाइट इस प्रकार है;

1. OneOpinion – Online Paisa kamane ki website

दोस्तों OneOpinion ऑनलाइन सर्वे करके पैसे कमाने की बेहतरीन वेबसाइट है! ऑनलाइन सर्वे से पैसे कमाने के लिए अभी तक इस वेबसाइट को हजारों लोग इस्तेमाल कर चुके हैं!

इस वेबसाइट में जब आप ऑनलाइन सर्वे के दौरान Questions का Answer देते हैं! तब आपको हर एक सही जवाब पर Pointes दिए जाते हैं और आप इन Earning पॉइंट्स को कलेक्ट करके डॉलर में exchange कर सकते हैं!

वन ओपिनियन में सवाल और जवाब देकर जब आप हजार पॉइंट प्राप्त कर लेते हैं तब आप इन 1000 पॉइंट्स का $1 मिलता है!

सबसे खास बात यह है आप इस ऑनलाइन सर्वे की वेबसाइट पर बहुत कम समय में बहुत ज्यादा Questions का Answer दे सकते हैं ताकि आप अधिक से अधिक पॉइंट्स को Earn कर सकें!

एक दो बार जब आप अपने सभी पॉइंट्स को US Doller में Exchange कर देते हैं और आपके पास अच्छे खासे पैसे हो जाते हैं तो आप अपनी इस कमाई को PeyPal या फिर AMazon Pay की मदद से अपने बैंक अकाउंट में Withdrow कर सकते हैं!

2. Survimo से Online Survey Karke Paise Kese Kamaye

Survimo वेबसाइट ऑनलाइन सर्वे करके पैसा कमाने के लिए काफी Popular Website है यह वेबसाइट आपको ऑनलाइन सर्वे का बहुत अच्छा पैसा देती है! यानी कि आप Survimo पर सवालों का जवाब देकर प्रत्येक Answer पर $3 से लेकर $4 तक कमा सकते हैं!

इसके साथ ही आप ऑनलाइन सर्वे करने वाली Survimo वेबसाइट को बिल्कुल फ्री में ज्वाइन कर सकते हैं!

यदि अभी तक आपने इस वेबसाइट पर अपना अकाउंट नहीं बनाया है तो आप बिल्कुल फ्री में इस वेबसाइट पर Sign Up कर सकते हैं और ऑनलाइन सर्वे करके पैसा कमा सकते हैं!

Survimo मैं आपको ईमेल आईडी पर सभी का है इनविटेशन भेजा जाता है उसके बाद आपको उस ऑनलाइन सर्वे को पूरा कर रहा होता है!

एक बार अब अपना Threshold Payment कमा लेते हैं तो आप अपनी कमाई को PayPal अकाउंट की मदद से अपने बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं! इसके साथ ही इस पैसे कमाने वाली वेबसाइट लाइफ टाइम के लिए Membership भी प्रदान किया जाता है!

Bank Overdraft क्या है? ओवरड्राफ्ट कैसे मिलता है? Overdraft Types in Hindi

3. Ysense – ऑनलाइन सर्वे करके पैसे कैसे कमाए

Ysense को भी लोग ऑनलाइन सर्वे करके पैसे कमाने के लिए बहुत पसंद करते हैं! इससे पहले यह वेबसाइट ClixSense के नाम से प्रसिद्ध थी! इस वेबसाइट में आप तुरंत ऑनलाइन सर्वे करके पैसे कमा सकते हैं!

इसके साथ ही पैसे कमाने वाली वेबसाइट से आप ना केवल ऑनलाइन सर्विस बल्कि इसमें उपलब्ध अन्य तरीकों से भी आप ऑनलाइन घर बैठे बैठे पैसा कमा सकते हैं!

इस वेबसाइट से आप अन्य पैसा कमाने वाली एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं और प्रत्येक डाउनलोड पर आपको पैसा कमाने का मौका मिलता है!

ऑनलाइन सर्वे करने के साथ-साथ आप इस वेबसाइट पर वीडियो ऐड देखकर भी पैसा कमा सकते हैं! इसमें विडियो ऐड देखकर सबसे अधिक कमाई की जा सकती है!

इसके अलावा यह पैसे कमाने वाली वेबसाइट आपको Refer and Earn प्रोग्राम को ऑफर करती है! यानी कि आप इस वेबसाइट को अपने Social media platform जैसे कि फेसबुक, व्हाट्सएप पर refer कर के भी Earn कर सकते हैं!

यहां पर आपको डॉलर में पैसा कमाने का मौका मिलता है और एक बार इस ऑनलाइन सर्वे करके पैसे कमाने वाली वेबसाइट में आप $50 कमा लेते हैं तो आप इस Earning को आसानी से Payoneer या फिर PayPal से Withdrawal कर सकते हैं!

4. Swagbucks – Online सर्वे करने वाली वेबसाइट

दोस्तों Swagbuks एक ऐसी ऑनलाइन सर्वे करने वाली वेबसाइट है जहां पर आपको अपना Opinion देकर पैसा कमाने का अच्छा मौका मिलता है! वर्तमान समय में तकरीबन 20 मिलियन से भी अधिक लोग इस ऑनलाइन सर्वे करने वाली वेबसाइट पर सर्वे करके पैसा कमा रहे हैं!

इसके साथ ही Swagbuks पर आपको Paid Serveys करने की Opportunity भी मिलती है! Paid Servey करके आप Extra Earning कर सकते हैं!

और सबसे मजेदार बात यह है कि जब आप सर्वे को Qualify नहीं कर पाते हैं तब भी आपको फ्री में बोनस मिलते हैं! आप हर महीने का इस पैसा कमाने वाली वेबसाइट से $50 से लेकर $100 तक कमा सकते हैं!

इसके अलावा Swagbuks आपको वीडियो ऐड देखकर पैसा कमाने का मौका देता है! Swagbuks में ऑनलाइन सर्वे करके पैसे कमाल कर आप आसानी से इसे अपने अकाउंट में PayPal की मदद से Withdrow कर सकते हैं!

5. OpinionNow – ऑनलान सर्वे करके पैसे कैसे कमाए

ऑनलाइन सर्वे से पैसे कमाने के लिए OpinionNow एक और वेबसाइट है! यहां पर आप अपने Opinion देखकर बड़े-बड़े कंपनी फेमस ब्रांड से पैसा कमा सकते हैं!

ओपिनियन नाउ सर्वे करके पैसा कमाने का सबसे आसान और फ्री प्लेटफार्म है! यहां पर आप फ्री में अपना अकाउंट बनाकर ज्वाइन कर सकते हैं!

जब आप इस पैसे कमाने वाली वेबसाइट मैं किसी सर्वे में Participant करते हैं तो आपको बदले में Point credit किए जाते हैं! आप इसके बाद अपने पॉइंट को Rewards में बदल सकते हैं!

आप जितने ज्यादा सर्वे मैं Participant करेंगे इतना ज्यादा पैसा आप इस वेबसाइट से कमा सकते हैं! किसी भी सर्वे में Participant करने के लिए आपको पैसे देने की जरूरत नहीं होती है!

6. InboxDollers – Online सर्वे करके Paisa Kaise Kamaye

इसके बाद यदि हम एक और सर्वे करके पैसे कमाने वाली एप्लीकेशन की बात करें तो InboxDollers एप्लीकेशन सबसे पॉपुलर माना जाता है! InboxDollers एक बेहतरीन डॉलर कमाने वाला ऐप है!

यानी कि InboxDollers से आप सर्वे करके डॉलर में पैसा कमा सकते हैं! दोस्तों InboxDollers एप्लीकेशन में सर्वे के साथ-साथ आप देख कर भी काफी ज्यादा पैसे कमा सकते हैं!

online servey karke paise kamane ke Tarika

जब आप वीडियो अब देखते हैं तो आपको बोनस के तौर पर $3 से लेकर $5 तक मिलते हैं! इसके बाद आप $30 तक Earn करने के बाद अपने PeyPal अकाउंट से सीधे अपने बैंक अकाउंट में अपनी कमाई को ट्रांसफर कर सकते हैं!

7. Opinion World से Online Servey करके पैसा कैसे कमाए?

दोस्तों Opinion World से Online Servey करके आप हर दिन हजारों रुपया कमा सकते हैं! बड़ी बड़ी कंपनियां ऑपिनियन वर्ल्ड में ऑनलाइन सर्वे करवा कर अपने प्रोडक्ट को और भी बेहतरीन बनाती हैं

यदि आप किसी प्रोडक्ट को इस्तेमाल करते हैं तो आप उस कंपनी के ऑनलाइन सर्वे को ऑपिनियन वर्ल्ड में पूरा करके काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं!

top 10 online servey website

ऑपिनियन वर्ल्ड एक ऐसा प्लेटफार्म है जो लोगों को ऑनलाइन सर्वे करके अच्छी कमाई करने का मौका देता है! तो यदि आप हर दिन ढेर सारा पैसा कमाना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन वर्ड में अपना अकाउंट बना सकते हैं!

8. InferX से ऑनलाइन सर्वे करके पैसे कैसे कमाते हैं?

ऑनलाइन सर्वे करके पैसे कमाने के लिए एक और अन्य एप्लीकेशन की बात करें तो InferX का नाम आता है! आप InferX को अपने फोन में इस्तेमाल करके हर दिन ऑनलाइन सर्वे पूरा करने के बाद रिपोर्ट जीत सकते हैं!

अगर आप बहुत कम समय में अधिक से अधिक सर्वे करके पैसे कमाना चाहते हैं तो InferX आपके लिए ही बना हुआ है! एक सर्वे को पूरा करने पर आप 300 रुपया से ₹100 तक आराम से कमा सकते हैं!

तो सबसे पहले आपको InferX अपनी डिटेल के साथ Registration करना जरूरी होता है! इसके बाद आपको Questions के सही Answers भी देने होते हैं!

सर्वे पूरा करने के बाद आप अलग-अलग रिवॉर्डज मिलते है और पैसे कमा सकते है! और अगर पेमेंट की बात करें तो यहां पर आप UPI Paytm और अन्य सारे Online payment Options का इस्तेमाल कर सकते हैं!

9. NeoBux – Online Servey से कर बैठे पैसे कैसे कमाए?

दोस्तों यदि एक और ऑनलाइन सर्वे करने वाली वेबसाइट यानी कि NeoBux की बात करें तो यह रियल पैसा कमाने वाली वेबसाइट है!

आप NeoBux पर 1 दिन में कई सारे ऑनलाइन सर्वे कर सकते हैं! ऑनलाइन सर्वे करने के साथ-साथ NeoBux पर अलग-अलग एड देख कर भी पैसा कमा सकते हैं! हालांकि आपको वीडियो एड को पूरा देखना होता है!

online servey karke paisa kamane wala website

कई सारी कंपनियों ने NeoBux पर पहले से ही अपने ऑनलाइन सर्वे के Questions को रखा हुआ है! आप इन Question का Answer देकर ऑनलाइन सर्वे को पूरा कर सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं!

10. Ipanel Online – Servey Site for Make Money Online in Hindi

Ipanel Online प्लेटफार्म भी ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए काफी चर्चित और सबसे अधिक इस्तेमाल किया ज्यादा है!

वर्तमान में काफी संख्या में लोग Ipanel Online पर सर्वे करके पैसा कमा भी रहे हैं!

दोस्तों Ipanel पर आपको सर्वे पूरा करने पर पॉइंट मिलते हैं! तो आप जितना अधिक पॉइंट कमाएंगे आप उतनी ज्यादा कमाई कर सकते हैं! इस प्लेटफार्म पर 15 पॉइंट का लगभग ₹1 होता है!

इसका मतलब आप जितना अधिक पॉइंट कमाएंगे उतनी ज्यादा पैसे आप हर दिन गवा सकते हैं! Ipanel से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आप साइन अप कीजिए! और सबसे खास बात यह है कि पहले साइन अप में भी आपको पॉइंट मिलते हैं!

Streaming in Hindi – स्ट्रीमिंग क्या होती है? स्ट्रीमिंग कैसे की जाती है?

निष्कर्ष – ऑनलाइन सर्वे करके पैसे कैसे कमाए

तो दोस्तों आज के इस हिंदी आर्टिकल में हमने ऑनलाइन सर्वे जॉब क्या है?, ऑनलाइन सर्वे करके कैसे पैसे कमाए? और ऑनलाइन सर्वे करने वाली Best Websites के बारे में विस्तार पूर्वक जाना!

इस आर्टिकल से आप अपनी किसी पसंदीदा ऑनलाइन सर्वे करने वाली वेबसाइट को ज्वाइन करके पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं!

यदि आपको इस आर्टिकल से संबंधित किसी भी तरह का कोई सवाल या फिर सुझाव हम तक पहुंचाना हो तो आप नीचे कमेंट सेक्शन में हमें जरूर बता सकते हैं!

तो दोस्तों अगर इस आर्टिकल (Online survey Karke Paise Kese Kamaye) से आपको कुछ सीखने को मिला हो तो आप इस आर्टिकल को जरूर लाइक करें और अपने दोस्तों के साथ जो ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं कि सब जरूर शेयर करें!

इसके साथ ही आप इस लेख को फाइव 5 स्टार देखकर अपने रिव्यु जरूर दें!

हमारे इसलिए को अंत तक पढ़ने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया!

1 thought on “Online Survey Websites से पैसे कैसे कमायें? 10+ सर्वे करने वाली 2023”

Leave a Comment

error: Content is protected !!