5+ (New) स्क्रीन रिकॉर्ड करनेवाला सॉफ़्टवेयर | Screen Record Karne Wala Software

Spread the love
5/5 - (2 votes)

हेलो दोस्तों, यदि आप अपने Computer या फिर Laptop के स्क्रीन को रिकॉर्ड करना चाहते हैं! तो आज इस ब्लॉक में हम आपको स्क्रीन रिकॉर्ड करने वाले सॉफ्टवेयर (Best Free Screen Recorder For PC with Audio Download 2023) के बारे में बताने वाले हैं! इसके साथ ही हम इस पोस्ट में PC screen recorder कहां से डाउनलोड करें? और वर्तमान में Best Screen Record Karne Ka Software कौन से हैं? के बारे में जानेंगे!

आज के समय में, स्क्रीन रिकॉर्ड करने की बहुत आवश्यकता होती है! जैसे यदि आप यूट्यूब चैनल चलाना चाहते हैं तो भी आपको स्क्रीन रिकॉर्ड करके वीडियो बनानी होती है! या फिर किसी अन्य काम के लिए अपने कंप्यूटर के रिकॉर्ड करनी होती है!

ऐसे में आपके पास अपने कंप्यूटर या फिर लैपटॉप की स्क्रीन को Full HD में रिकॉर्ड करने का कोई न कोई तरीका होना जरूरी है तो यदि आप अपने कंप्यूटर की Full Screen या फिर Custom स्क्रीन रिकॉर्ड कैसे करें? के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें!

free me screen record karne wala Software

[ बेस्ट कंप्यूटर स्क्रीन रिकॉर्ड करने वाला सॉफ्टवेयर – Best Free Screen Recorder For PC with Audio Download 2023 ]

इंटरनेट की दुनिया में हर चीज बहुत तेजी से बदल रहा है Technology के साथ-साथ पढ़ाई करने के तरीके और मनोरंजन के सभी तरीके offline से अधिक online होने लगे हैं! ऐसे में कंप्यूटर और लैपटॉप की स्क्रीन में सभी चीजें समाहित होने लगी है!

तो यदि आप कंप्यूटर में कोई कार्य कर रहे हैं जैसे कि आपको कोई online class attend करनी हो, किसी अन्य को ऑनलाइन कुछ समझाना हो, या फिर online teaching हो तो इस तरह के कार्यों में आप अपने कंप्यूटर की स्क्रीन रिकॉर्ड करना चाहेंगे!

स्क्रीन रिकॉर्डर के मदद से आप किसी भी प्रकार के कोर्स की Online Classes की वीडियोस को भविष्य के लिए रिकॉर्ड और Save करके रख सकते हैं

आज के समय में लोग अपने कंप्यूटर की स्क्रीन रिकॉर्ड को Best Screen Record Karne Ka Software से करके यूट्यूब वीडियोस बनाकर फिर यूट्यूब में अपलोड करके हजारों और लाखों की कमाई कर रहे हैं!

तो यदि आप अपने कंप्यूटर की स्क्रीन को रिकॉर्ड करके पैसा भी कमाना चाहते हैं तो आज का यह ब्लॉग (5+ Best Screen Recorder Software 2023) आपके लिए बहुत जरूरी है! इस लेख को पूरा पढ़ते हैं और अभी तक के Best Screen Recorder for PC के बारे में जानते हैं!

Podcast Kya Hai in Hindi | पॉडकास्ट से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?

स्क्रीन रिकॉर्डिंग सॉफ्टवेयर क्या होता है?

Screen recording software kya hai: स्क्रीन रिकॉर्डिंग सॉफ्टवेयर उन कंप्यूटर सॉफ्टवेयर को कहते हैं जो आपके कंप्यूटर की पूरी स्क्रीन को कैप्चर और रिकॉर्ड कर सकते हैं और इन recording videos को आप अपने अनुसार उपयोग कर सकते हैं!

इन सॉफ्टवेयर से होने वाली रिकॉर्डिंग में आपके कंप्यूटर के सभी चीजों को जैसे कि Taps, आपके कंप्यूटर का Cursor Movements और टाइपिंग भी रिकॉर्ड किया जाता है!

इसके साथ ही स्क्रीन रिकॉर्डिंग सॉफ्टवेयर आपके कंप्यूटर के webcam और साथ ही Audio को भी रिकॉर्ड करते हैं! इस Screen Recorder For PC with Audio Download के माध्यम से कंप्यूटर में किसी भी प्रकार के Data और Informations को आसानी से रिकॉर्ड किया जा सकता है!

कौन सा स्क्रीन रिकॉर्डर सबसे अच्छा होता है? Best Screen Record Karne wala Software

दोस्तों अक्सर हम लोग अपने कंप्यूटर में Window Operating System को इस्तेमाल करते हैं! ऐसे में इंटरनेट पर बहुत सारे Free Screen recorder software उपलब्ध हैं! जिनमें से हम आपको Top 5 Screen Recorder For PC with Audio Download के बारे में इस आर्टिकल में बताने वाले हैं जिन्हें आप बिल्कुल फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं और यह सारे स्क्रीन रिकॉर्डर सबसे अच्छे हैं! 

इस लेख में बताए गए सभी स्क्रीन रिकॉर्डर सॉफ्टवेयर Advance Features और Editing तथा Animation tools के साथ आते हैं! इसलिए यह न केवल आपके कंप्यूटर की स्क्रीन को रिकॉर्ड कर करते हैं साथ ही आप इन सॉफ्टवेयर की मदद से अपने कंप्यूटर के वेबकैम को भी रिकॉर्ड कर सकते हैं!

Screen Reorder Software की मदद से आप ब्लॉगिंग की वीडियोस या फिर टेक्निकल वीडियोस बनाकर यूट्यूब में अपलोड करके हर दिन पैसा कमा सकते हैं!

आज के इस लेख में हमने सबसे Popular Windows Free Screen Recorder Software की सूची आपके लिए तैयार की हुई है! और इस सूची में केवल वह सॉफ्टवेयर शामिल किए हैं जो आपको बिल्कुल फ्री में आपके कंप्यूटर की स्क्रीन को HD Quality में रिकॉर्ड करती है!

आप इन Best Screen Record Karne Ka Software को अपने विंडो 7, Window 8, 8.1 या फिर Window 10 में Install करके स्क्रीन रिकॉर्ड कर सकते हैं!

12+ Free लाइव Match Dekhne Wala Apps – Live Cricket देखने वाला Apps डाउनलोड

स्क्रीन रिकॉर्डर की कुछ जरूरी बातें

आज के बहुत सारे स्क्रीन रिकॉर्डर सॉफ्टवेयर मौजूद है लेकिन इन सभी में से सबसे अच्छा कंप्यूटर स्क्रीन रिकॉर्डर सॉफ्टवेयर कौन सा होता है, पहचानना बहुत जरूरी है!

यदि आप अपने कंप्यूटर में स्क्रीन रिकॉर्डिंग सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपके Screen Recorder For PC with Audio Download में निम्नलिखित चीजों का होना जरूरी है! जो की इस प्रकार है!

  • एक स्क्रीन रिकॉर्डिंग सॉफ्टवेयर इस्तेमाल करने में बहुत आसान (Easy to Use) होना चाहिए!
  • अच्छे स्क्रीन रिकॉर्डिंग सॉफ्टवेयर के द्वारा कंप्यूटर की पूरी स्क्रीन, एक Particular area या फिर Custom Screen को रिकॉर्ड किया जा सके!
  • आप अपने स्क्रीन रिकॉर्डिंग सॉफ्टवेयर में कंप्यूटर की या फिर माइक्रोफोन की Audio को भी रिकॉर्ड कर सकें!
  • और सबसे जरूरी बात आपके रिकॉर्डिंग सॉफ्टवेयर रिकॉर्ड की वीडियो को आसानी से local computer में Export किया जा सके!

5+ सबसे अच्छा Computer Screen Recorder Software की पूरी लिस्ट

तो चलिए इन सभी बातों का ध्यान रखते हुए आगे 5+ सबसे अच्छा Computer Screen Recorder Software के बारे में विस्तार से जानते हैं!

10+ फ्री में Video Calling Karne Wala Apps 2023 – अब फ्री मे विडियो कॉल करें

1. Apowersoft Free Screen Recorder – Best screen recorder software

दोस्तों यदि आप अपने कंप्यूटर की स्क्रीन को फ्री में रिकॉर्ड करना चाहते हैं तो इसके लिए आप अपने कंप्यूटर में Apowersoft सॉफ्टवेयर को install कर सकते हैं! लगभग हर कोई YouTube पर शुरुआत में Apowersoft Free Screen Recorder को इस्तेमाल करके वीडियो बनाता है!

screen record karne wala software

तो चलिए अब Best Screen Record Karne Ka Apowersoft Software फ्री स्क्रीन रिकॉर्डर से कंप्यूटर स्क्रीन को कैसे रिकॉर्ड करें Step by Step जानते हैं!

  • तो सबसे पहले इस मजेदार फ्री स्क्रीन रिकॉर्डर को उपयोग करने के लिए अपने कंप्यूटर के ब्राउज़र में जाकर Apowersoft को डाउनलोड कर लीजिए!
  • डाउनलोड करने के बाद Apowersoft को अपने कंप्यूटर में Install कीजिए!
  • एक बार इंस्टॉल हो जाए तो आपके कंप्यूटर के डेक्सटॉप में Apowersoft एक Icon आ जाता है! या फिर आप Window को Press करके Apowersoft लिखकर सर्च कर सकते हैं!
  • तो अब Apowersoft में screen Recorder On कीजिए, फिर अपने कंप्यूटर की स्क्रीन का साइज और ऑडियो को set कीजिए!
  • Screen Size और ऑडियो सेट होने के बाद आप सेटिंग के Option में जाकर शॉर्टकट की और वीडियो डाउनलोड होने के बाद कहां पर से होगी अर्थात में वीडियो Path को सेट कर लीजिए!
  • अब इसके बाद स्क्रीन रिकॉर्ड करने के लिए लाइट बटन पर क्लिक करके आप अपने कंप्यूटर की रिकॉर्डिंग start कर सकते हैं!
  • स्क्रीन रिकॉर्डिंग के बीच में स्क्रीन रिकॉर्डिंग रोकने या फिर Resume कर सकते हैं!
  • यदि आपकी स्क्रीन रिकॉर्डिंग हो गई है तो अब आप रिकॉर्डिंग के वीडियो Path में जाकर अपनी कंपनी रिकॉर्डिंग की वीडियो को देख सकते हैं!

2. Camtasia Studio Screen Recorder

फ्री मैं अपनी कंप्यूटर की स्क्रीन को रिकॉर्ड करने के लिए Camtasia भी काफी Popular Screen Recording Software है!

यदि आप बिना पैसे खर्च किए हुए अपने यूट्यूब के लिए वीडियो बनाना चाहते हैं तो आप Camtasia Studio Screen Recorder अपने कंप्यूटर की स्क्रीन को रिकॉर्ड करके वीडियो बनाकर यूट्यूब में अपलोड कर सकते हैं!

screen recorder software free without watermark

Camtasia Studio Screen Recorder मैं आपको कई तरह के फीचर और रिकॉर्डिंग वीडियो को Attractive बनाने के लिए टूल्स और नए-नए ऑप्शन मिल जाते हैं! और सबसे मजेदार बात यह है कि यह स्क्रीन रिकॉर्डिंग सॉफ्टवेयर बिल्कुल फ्री है!

Ludo Se Paise Kaise Kamaye (Daily 15 से 25$) लूडो से पैसे कैसे कमाए 2023

Camtasia Studio Screen Recorder के फायदे

Camtasia की मदद से आप रिकॉर्ड की हुई वीडियो को एडिट, Title Slides और अलग-अलग Editing Effects के साथ save करके रख सकते हैं!

आप Camtasia की मदद से फ्री में स्क्रीन रिकॉर्ड करके वीडियो बनाकर अपने यूट्यूब चैनल में अपलोड कर सकते हैं!

आपको Camtasia में रिकॉर्ड के वीडियो के लिए कई सारे Transitions, Effects और Editing Tools इस्तेमाल करने के लिए मिल जाते हैं!

Camtasia से अपने कंप्यूटर की स्क्रीन रिकॉर्डिंग करने के दौरान आप अलग-अलग तरह के शॉर्टकट की का इस्तेमाल करके बहुत जल्दी अपने कंप्यूटर की स्क्रीन को एचडी में रिकॉर्ड कर सकते हैं!

3. OBS Studio – बेस्ट स्क्रीन रिकॉर्डिंग सॉफ्टवेयर

OBS Studio एक बिल्कुल फ्री कंप्यूटर स्क्रीन रिकॉर्डर होता है! OMB का पूरा नाम Open Broadcaster Software है!

इस मजेदार कंप्यूटर स्क्रीन वीडियो रिकॉर्डर से आप अपने कंप्यूटर की स्क्रीन रिकॉर्डिंग के साथ साथ High Definitions में स्ट्रीमिंग भी कर सकते हैं!

आमतौर पर Free Screen Recorder Software में मात्र 10 या फिर 15 मिनट की वीडियो रिकॉर्ड करने की सुविधा होती है! लेकिन OBS Studio पर आप बिना किसी टाइम लिमिट के वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं!

Entire स्क्रीन रिकॉर्डिंग के साथ साथ OBS Studio डेस्कटॉप सॉफ्टवेयर आपको स्क्रीन रिकॉर्ड करने से पहले आपके कंप्यूटर की स्क्रीन को Select करने का मौका देता है जिस Part को आप रिकॉर्ड करना चाहते हैं!

इस रिकॉर्डर पर आप Customizable Hotkeys की मदद से अपने रिकॉर्डिंग को कंट्रोल कर सकते हैं! और यदि आप यूट्यूब पर Smoothly Live Streaming करना चाहते हैं तो OBS Studio आपके लिए सबसे बेहतरीन कंप्यूटर स्क्रीन रिकॉर्डर सॉफ्टवेयर (Best Screen Record Karne Ka Software) है!

Price: Free

Supported OS: Windows, Linux, Mac

Best For: Professional Live Screaming, YouTube Video and Twitter Video Create

4. Screencast-O-Matic

दोस्तों Screencast-O-Matic एक फ्री ऑनलाइन स्क्रीन रिकॉर्डर और Video Editor Software है जिसकी मदद से आप अपने कंप्यूटर की पूरी स्क्रीन को रिकॉर्ड कर सकते हैं! और साथ ही रिकॉर्ड की हुई वीडियो को बिल्कुल फ्री में एडिट कर सकते हैं!

इस बेस्ट स्क्रीन रिकॉर्डर की मदद से आप अपने कंप्यूटर की स्क्रीन रिकॉर्डिंग के साथ-साथ अपने कम कैमरे को भी रिकॉर्ड कर सकते है!

इसके साथ ही आप इस सॉफ्टवेयर से वीडियो एडिटिंग में Zooming, Drawing और अलग-अलग Effects तथा Overlays को अपनी वीडियो में इस्तेमाल कर सकते हैं!

Youtube Par Subscriber Kaise Badhaye (10+ तरीके) यूट्यूब पर सब्सक्राइबर कैसे बनाएं?

हालांकि इस स्क्रीन रिकॉर्डिंग सॉफ्टवेयर से आप HD में अपने स्क्रीन को रिकॉर्ड नहीं कर सकते हैं!

screencast free screen recorder download 2023

आप अपने कंप्यूटर की स्क्रीन को 800*600, 640*480 और अन्य Standard Definitions में रिकॉर्ड कर सकते हैं! जिससे आप बहुत जल्दी वीडियो को रिकॉर्ड और अपने लोकल कंप्यूटर में एक्सपोर्ट कर सकते हैं!

Screencast-O-Matic सॉफ्टवेयर में Additional Future की बात करें तो आप अपने कंप्यूटर की Audio को एडिट कर सकते हैं! और इसे अपनी Video Footage Recording वीडियो फुटेज रिकॉर्डिंग के समय Synchronize भी कर सकते हैं!

Price: Free or $1.5/Month

Supported OS: Windows Chromebook, iOS & MAC

Best For: Computer Screen Record, Quick Tutorials & Video Editing

5. AceThinker – Best Screen Record Karne Ka Software

AceThinker अभी एक बहुत आसान कंप्यूटर स्क्रीन रिकॉर्डर Software है! जिसका इस्तेमाल आप अपने लैपटॉप के किसी एक Specific Screen Portion को रिकॉर्ड करने या फिर अपने कंप्यूटर की पूरी स्क्रीन को रिकॉर्ड करने के लिए कर सकते हैं!

आप AceThinker सॉफ्टवेयर से रियल टाइम वीडियो एडिटिंग कर सकते हैं! साथ ही स्क्रीन रिकॉर्डिंग के समय अपने कंप्यूटर की ऑडियो या फिर माइक की ऑडियो को भी वीडियो रिकॉर्डिंग में Simultaneously कैप्चर कर सकते हैं!

और सबसे मजेदार बात यह है कि आप इस Laptop Screen Recorder से रिकॉर्ड की हुई वीडियो को किसी भी अन्य वीडियो फॉरमैट जैसे कि MP4, MOV और API में बदल सकते हैं!

आप AceThinker रिकॉर्डर मैं रिकॉर्ड की विडियो को सीधे अपने गूगल ड्राइव, Dropbox या फिर यूट्यूब में अपलोड कर सकते हैं!

AceThinker सॉफ्टवेयर कंपनी का एक Fresh Screen Record Mobile App भी है और यह सभी चीजें सॉफ्टवेयर के साथ-साथ AceThinker ऐप में भी उपलब्ध होते हैं!

Price: Free & $39

Supported OS: Windows, MAC

Best For: Computer Screen Recording

निष्कर्ष – Conclusion

तो दोस्तों आज के इस हिंदी लेख में हमने अपने कंप्यूटर स्क्रीन को रिकॉर्ड करने वाले स्क्रीन रिकॉर्डिंग सॉफ्टवेयर क्या होता है? Best Screen Record Karne Ka Software और टॉप टेन बेस्ट स्क्रीन रिकॉर्डर (5+ Best Screen Recorder Software 2023) कौन से हैं? के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त की!

आप इन सभी स्क्रीन रिकॉर्ड करने वाले सॉफ्टवेयर में से अपने कंप्यूटर की पूरी स्क्रीन या फिर किसी एक Specific Part को रिकॉर्ड कर सकते हैं!

दोस्तों आज के समय में लगभग सभी YouTuber अपने कंप्यूटर या फिर लैपटॉप की स्क्रीन को Best Screen Record Karne Ka Software करके वीडियो बनाकर यूट्यूब से बहुत पैसा कमा रहे हैं!

तो यदि आप भी टेक्नोलॉजी में इंटरेस्ट रखते हैं तो जो भी टेक्नोलॉजी आप जानते हैं उसे अपने कंप्यूटर में परफॉर्म करके यूट्यूब के लिए स्क्रीन रिकॉर्डिंग वीडियोस बना सकते हैं और यूट्यूब पर अपलोड करके पैसा कमा सकते हैं!

इस लेख (5+ Best Screen Recorder Software 2023) से संबंधित किसी भी तरह के सवाल या फिर अपने सुझाव यदि आप हम तक पहुंचाना चाहते हैं तो हमें नीचे कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं!

और यदि इसलिए कि आप कुछ नया जानने को मिला हो तो इस आर्टिकल को जरूर लाइक करें और अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें!

हमारे इस लेख को पूरा पढ़ने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया!!

Leave a Comment