VideoBuddy App क्या है? VideoBuddy App से पैसे कैसे कमाए?

Spread the love
3.5/5 - (2 votes)

VideoBuddy App Se Paise kaise Kamaye – नमस्कार दोस्तों, आज के इस लेख में हम जाने वाले हैं की VideoBuddy App क्या होता है? VideoBuddy App को डाउनलोड कैसे करें? और VideoBuddy App से पैसे कैसे कमाए?

यदि आप अपनी पसंदीदा मूवी वेब सीरीज और या फिर कोई टीवी टीवी सीरियल को ऑनलाइन देखने के साथ-साथ पैसा कमाना चाहते है तो आज का यह ब्लॉग आपके लिए बहुत फायदेमंद होने वाला है!

VideoBuddy App आपको अलग-अलग वीडियो देखने के साथ-साथ पैसा कमाने और उस पैसे को सीधे अपने पेटीएम वॉलेट पर Withrow करने की सुविधा प्रदान करता है!

तो चलिए बिना किसी देरी के इस आर्टिकल को शुरू करते हैं और VideoBuddy App क्या है? VideoBuddy App Se Paise kaise Kamaye विडियोबड़ी एप्प को डाउनलोड कैसे करें? VideoBuddy App में अकाउंट कैसे बनाएं? और VideoBuddy App से हर दिन पैसे कैसे कमाए जानते हैं!

videobuddy app apk download

दोस्तों आज के समय में हर कोई मनोरंजन के लिए या फिर अपने समय को व्यतीत करने के लिए अलग-अलग ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जैसे टीवी, यूट्यूब और मोबाइल एप्लीकेशन में वीडियो देखता है

यदि आप भी अपने पार्ट टाइम में और अपने मनोरंजन के लिए वीडियो देखते हैं तो आप VideoBuddy App में वीडियो देखकर पैसा कमा सकते हैं! इस लेख में हम VideoBuddy App रिव्यू हिंदी में जाने वाले हैं!

VideoBuddy App क्या है?

VideoBuddy App एक ऑनलाइन वीडियो प्लेयर ऐप है जिसे अभी तक लाखों लोग इस्तेमाल कर चुके हैं और VideoBuddy App से आप ट्रेंडिंग मूवीस म्यूजिक वीडियोस न्यू वेब सीरीज और टीवी शोज को देख सकते हैं!

इसके साथ ही इस मजेदार पैसे कमाने वाले ऐप में आपको अलग-अलग गेम्स खेलने को मिलते हैं जिन्हें आप वीडियो देखने के साथ-साथ खेल सकते हैं!

VideoBuddy App एक प्रकार का Make Money Application है जिसमें आपको पैसे कमाने के कई सारे तरीके मिलते हैं!

घर बैठे Paise Kamane Ka Tarika: 2022 में पैसे कमाने के नए 25+ तरीके के बारे में जाने!

और इस ऐप से आप हर दिन मात्र 1 या 2 घंटे काम करके 500 से 1000 रुपया कमा सकते हैं और यह कमाया हुआ पैसा आप सीधे अपने पेटीएम वॉलेट पर Withdrow कर सकते हैं!

Application NameVideoBuddy
अभी तक Playstore पर डाउनलोड 10 Lakh+ Downloads
Reviews3.7/5 ⭐ (Star)
उपलब्धताAndroid 7.0 and up
Playstore पर Reviews20T Reviews
Offered byVidoeBuddyPro
App Size6.3 MB
Released On05-Apr-2020

VideoBuddy App को डाउनलोड कैसे करें?

वीडियो बडी ऐप से पैसे कमाने के लिए (VideoBuddy App Se Paise kaise Kamaye) यदि हम VideoBuddy App को डाउनलोड करने की बात करें तो आप बिल्कुल फ्री में VideoBuddy App को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर सकते हैं!

इसके साथ ही आप VideoBuddy App के ऑफिशियल वेबसाइट VideoBuddy.com में जाकर भी VideoBuddy App को डाउनलोड कर सकते हैं!

VideoBuddy App को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कैसे करें?

यदि आप VideoBuddy App को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना चाहते हैं तो

  1. सबसे पहले अपने फोन में गूगल प्ले स्टोर को ओपन कीजिए?
  2. उसके बाद सबसे ऊपर सर्च बाहर में गूगल बडी एप लिखिए और सर्च कीजिए!
  3. सर्च करने के बाद आपको वीडियो बड़ी वीडियो प्लेयर ऐप दिखाई देता है और इसके बाद इंस्टॉल के बटन में क्लिक करके इस वीडियो देखने वाले ऐप को अपने फोन में इंस्टॉल कर लीजिए!
  4. VideoBuddy App का है इसलिए इस ऐप को डाउनलोड करने में बहुत कम समय लगता है!
  5. यह एचडी वीडियो प्लेयर डाउनलोड होने के बाद ओपन बटन क्लिक कीजिए!
  6. VideoBuddy App ओपन करने के बाद अब आपको अपने फोन के सारे वीडियो फोल्डर दिखाई देते हैं!
  7. और इस तरह आप VideoBuddy App में अपनी वीडियोस को देख सकते हैं!

VideoBuddy App को ऑफिशियल वेबसाइट से कैसे डाउनलोड करें?

यदि आप VideoBuddy App को इसके ऑफिसर वेबसाइट से डाउनलोड करना चाहते हैं इसके लिए आप अपने कंप्यूटर के किसी भी ब्राउज़र को ओपन कीजिए और ब्राउज़र में वीडियो बडी डाउनलोड सर्च कीजिए!

अब आपको गूगल सर्च इंजन पेज पर पहले ही स्थान में वीडियो बड़ी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाती है! और अब यहां से आप वीडियो बडी एपीके डाउनलोड पर क्लिक करके वीडियो बडी एपीके को डाउनलोड कर सकते हैं!

Gromo App क्या हैं? [रोज़ 5k] Gromo App से पैसे कैसे कमाये?

VideoBuddy App अकाउंट कैसे बनाएं?

VideoBuddy App में वीडियो देखकर पैसा कमाने के लिए हमें सबसे पहले अपना अकाउंट में आने की जरूरत होती है!

इसलिए चलिए अब VideoBuddy App में अकाउंट बनाने की पूरी प्रोसेस को step-by-step जानते हैं!

तो सबसे पहले यदि आपने अभी तक VideoBuddy App को अपने फोन में इंस्टॉल नहीं किया है तो

  • गूगल प्ले स्टोर से या फिर VideoBuddy App की ऑफिशियल वेबसाइट से तरीके से इंस्टॉल कर लीजिए!
  • अब VideoBuddy App को अपने स्मार्टफोन में ओपन कीजिए!
  • इसके बाद इस ऐप के लिए परमिशन के लिए allow पर क्लिक करें!
  • इसके बाद sign up के बटन में क्लिक या फिर पहले से अकाउंट होने के लिए साइन इन पर क्लिक करें!

VideoBuddy में अकाउंट बनाने के लिए आप अपने जीमेल अकाउंट या फिर अपने मोबाइल नंबर से सीधे sign in कर सकते हैं!

  • यदि आप VideoBuddy App में साइन इन करने के लिए जीमेल अकाउंट इस्तेमाल करते हैं तो next में क्लिक करने के बाद आपके जीमेल अकाउंट पर एक OTP(One time password) आएगा!

और उस ओटीपी को VideoBuddy App में एंटर करने के बाद क्लिक करके आप log in कीजिए!

  • यदि आप VideoBuddy App में साइन इन करने के लिए अपने मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करना चाहते हैं! तो अपना Registered mobile number दर्ज करके Next बटन पर क्लिक करें!

अब आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा और उस OTP को VideoBuddy App में एंटर करके लॉगइन के बटन पर क्लिक कर दीजिए!

तो इस तरह आपका गूगल बडी एप में अकाउंट बन जाता है!

VideoBuddy App से पैसे कैसे कमाए?

VideoBuddy App में अकाउंट बनाने के बाद आप जरूर VideoBuddy App से पैसे कैसे कमाए कि बारे में जानना चाहेंगे!

तो VideoBuddy App से पैसे कमाने के कई सारे तरीके हैं तो चलिए VideoBuddy App से पैसे कमाने के सभी तरीके को विस्तारपूर्वक जानते हैं!

आपको बता दें कि VideoBuddy App से कमाए हुए पैसे आपको वी- कॉइन के रूप में मिलते हैं! अर्थात VideoBuddy App से पैसे आप भी कॉइन के रूप में कमा सकते हैं!

और यह कमाए हुए भी कॉइन को बहुत आसानी से रियल कैश में एक्सचेंज किया जा सकता है!

वर्तमान में VideoBuddy App के 100k V-Coin का मूल्य 2.56 Rupee होता है!

तो चलिए इसके बाद VideoBuddy App से पैसे कमाने के कुछ तरीकों को जानते हैं!

Mobile Se Paise Kaise Kamaye – मोबाइल से पैसे कमाने के आसान तरीके जाने!

1. VideoBuddy App में आप साइनअप बोनस से पैसे कमाए?

दोस्तों VideoBuddy App अपने हर एक नए युवकों Sign up Bonus प्रदान करता है तो आपको VideoBuddy App को पहली बार इस्तेमाल करने के लिए ₹50 साइनअप बोनस के रूप में मिलता है!

लेकिन आपको VideoBuddy App को लगातार 7 दिन तक इस्तेमाल करना जरूरी होता है! आप हर दिन VideoBuddy App में कुछ ना कुछ गतिविधि करते रहे अन्यथा बोनस से रुक सकते हैं!

2. VideoBuddy App में वीडियो देखकर पैसे कमाए?

आप यदि हर दिन मनोरंजन के लिए वीडियो देखते हैं तो आपसे VideoBuddy App में ढेर सारी मूवी वेब सीरी और टीवी सीरियल देख कर आप VideoBuddy App से रोजाना वी कॉइन में पैसा कमा सकते हैं!

इसके बाद बिग कॉइन को आप रियल मनी में एक्सचेंज करके सीधे अपने पेटीएम वॉलेट पर ट्रांसफर कर सकते हैं!

तो यदि आप VideoBuddy App में वीडियो देखकर पैसा कमाना चाहते हैं! तो इसके लिए बोनस के सेक्शन में जाकर वॉच वीडियो के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए!

यहां पर आपको एक वीडियो वॉच करने पर आपको कितने V-Coin मिलेंगे भी बताया जाता है! तो यदि आप मूवीस और टीवी शो देखने के शौकीन है तो उसके हिसाब से आप अभी कॉइन कमा सकते हैं!

VideoBuddy App में आप एक्शन मूवीस, तमिल, बॉलीवुड मूवीस के साथ-साथ Hotstar, Netflix और Amazon prime की न्यू वेब सीरीज बहुत आसानी से देखकर अधिक से अधिक बिकॉइन कमा सकते हैं और वीडियो देखकर पैसा कमा सकते हैं!

3. VideoBuddy App से स्पिन करके पैसे कमाए?

आप VideoBuddy App में व्हील को स्पिन करके भी ढेर सारा पैसा कमा सकते हैं! VideoBuddy App अपने यूजर्स को हर दिन 5 स्पिन प्रदान करता है!

आप इन व्हील स्पिन को घुमाकर अपना भाग्य आजमा सकते हैं और यदि आपका भाग्य अच्छा रहा तो आप हजारों रुपया नगद भी जीत सकते हैं! VideoBuddy App में स्पेन घुमा कर पैसा कमाना सबसे ज्यादा चर्चित है!

4. VideoBuddy App पर Refer and Earn Program से पैसे कमाए?

VideoBuddy App से और ज्यादा पैसा कमाने के लिए आप इनके Refer and Earn Program का फायदा उठा सकते हैं!

Refer and Earn Program से पैसा कमाने के लिए आप VideoBuddy App को अपने दोस्तों रिश्तेदारों या फिर अपने सोशल मीडिया Follower’s को रेफर कर सकते हैं!

यदि आपके रिश्तेदार दोस्त या फिर अपने सोशल मीडिया Follower’s आपके रेफरल लिंक से VideoBuddy App को डाउनलोड और इंस्टॉल करते हैं! तो आपको प्रत्येक रेफरल पर कहीं भी कॉइन मिलते हैं जिन्हें आप रियल मनी में एक्सचेंज करके पैसा कमा सकते हैं!

तो यदि हम वीडियो बड़ी के Refer and Earn Program से इनवाइट करने पर कितने भी कॉइन मिलते हैं की बात करें तो इस मेक मनी एप मैं इनवाइट रिमोट की कोई लिमिट नहीं है आप 700 से लेकर 15000 रुपए या फिर इससे अधिक VideoBuddy App को रेफर करके पैसा कमा सकते हैं!

इसलिए यदि आप VideoBuddy App को Refer करके पैसा कमाना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपना रेफरल लिंक प्राप्त करना होता है!

रेफरल लिंक प्राप्त करने के लिए आप बोनस वाले सेक्शन में जाएं और इनवाइट फ्रेंड्स के ऑप्शन पर क्लिक करके अपने रेफरल लिंक को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को या फिर अपने व्हाट्सएप और टेलीग्राम चैनल पर शेयर कर सकते हैं!

Ludo Se Paise Kaise Kamaye (Daily 15 से 25$) लूडो खेलकर से पैसे कैसे कमाए 2023

5. विज्ञापन देखकर VideoBuddy App से पैसे कमाए?

विडियोबड़ी एप्प 30 से लेकर 1 Minute तक के वीडियो विज्ञापन देख कर भी आप हर दिन भी कॉइन कमा सकते हैं और इनविगो इनको रियल मनी में कन्वर्ट कर सकते हैं!

VideoBuddy App से पैसे कैसे निकाले?

VideoBuddy App से पैसे कमाने के बाद सबसे जरूरी प्रोसेस VideoBuddy App से पैसे निकालने की होती है! तो जब भी आपके वीडियो बड़ी अकाउंट में ₹300 हो जाते हैं तो आप इन्हें अपने पेटीएम वॉलेट में withdrawal कर सकते हैं!

तो चलिए VideoBuddy App से पैसे निकालने की प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप जानते हैं!

  • सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में VideoBuddy App को ओपन कर लीजिए!
  • इसके बाद नीचे की तरफ मी के ऑप्शन में क्लिक करें!
  • अब यहां पर आपके अभी तक VideoBuddy App में कमाए हुए टोटल भी कोई आपको दिखाई देते हैं!
  • तो अब आप My V-Coin पर क्लिक कीजिए और जितने पैसे निकालना चाहते हैं! उस अमाउंट को लिखकर Withdrawal के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए!
  • Withdrawal के ऑप्शन में क्लिक करने के बाद 1 सप्ताह के अंदर आपके पैसे आपके पेटीएम वॉलेट पर Withdrawal हो जाते हैं!

FAQ’s : VideoBuddy App Se Paise Kaise Kamaye 2023

Q: VideoBuddy App रियल है या फेक है?

दोस्तों VideoBuddy App एक रियल ऐप है और अभी भी लाखों लोग इस पैसे कमाने वाले ऐप से पैसा कमा रहे हैं! यदि आप हर दिन एंटरटेनमेंट के लिए वीडियोस देखते हैं तो आप किसने किसी मोबाइल ऐप का इस्तेमाल जरुर करते होंगे!

इसलिए अगर आप मनोरंजन के लिए वीडियोस और मूवीस VideoBuddy App पर देखते हैं तो आप हर दिन अच्छी कमाई कर पाएंगे!

Q:  VideoBuddy App डाउनलोड और वीडियो बडी एपीके डाउनलोड  कहां से करें?

VideoBuddy App को आप गूगल प्ले स्टोर से और वीडियो बडी एपीके को आप इनके ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं!

Q:  VideoBuddy App में कम से कम कितने पैसे निकाल सकते हैं?

VideoBuddy App से आप कम से कम ₹300 अपने पेटीएम वॉलेट पर निकाल सकते हैं!

Q:  VideoBuddy App में V-Coin क्या होता है?

VideoBuddy App में Earning V-Coin के रूप में होती है! यानी कि VideoBuddy App से कमाने वाले कॉइन को V-Coin कहते हैं!

आप इस वीडियो Player ऐप V-Coin कमाकर उन्हें Paytm Wallet मैं ट्रांसफर कर सकते हैं!

Q:  Videobuddy App Customer Care से कांटेक्ट कैसे करें?

यदि आप VideoBuddy App में आने वाली किसी समस्या के समाधान के लिए videobuddy app customer care से संपर्क करना चाहते हैं तो आप इन्हें [email protected] या [email protected] पर सीधे ईमेल कर संपर्क कर सकते हैं!

निष्कर्ष – VideoBuddy App से पैसे कैसे कमाए?

तो दोस्तों आज के इस हिंदी लेख में हमने VideoBuddy App क्या है? VideoBuddy App कैसे डाउनलोड करें और इसमें अकाउंट कैसे बनाएं? इसके साथ ही VideoBuddy App से पैसे कैसे कमाए? के बारे में विस्तार से जाना!

इस लेख में हमने VideoBuddy App से पैसे कमाने के 5 तरीके के बारे में जानकारी प्राप्त की! साथ ही किसी भी समस्या के लिए आप इनके videobuddy app customer care से बात कर सकते हैं!

तो उम्मीद करते हैं कि आपको आज का हमारे आर्टिकल और पसंद आया होगा साथ ही आपको इस से बहुत कुछ सीखने को मिला होगा!

तो आपको यह जानकारी कैसी लगी और साथ ही यदि आपका इस लेख VideoBuddy App से पैसे कैसे कमाए? से संबंधित कोई सवाल या फिर कोई सुझाव हो तो हमें नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं?

इसलिए लेख को पूरा पढ़ने के लिए शुक्रिया!

Leave a Comment