Coindcx Coupon Code in Hindi: नमस्कार दोस्तों, पिछले कुछ दिनो से India के सबसे Simple Bitcoin और Crypto Investment App के रुप मे CoinDCX बहुत ज्यादा चर्चा का विषय बना हुआ है!
गौरतलब है की आप भी CoinDCX का एक honest review, Coindcx Coupon Code तलाश कर रहें है! या फिर आखिर CoinDCX क्या है? और CoinDCX में अकाउंट कैसे बनाएँ? तो आप बिलकुल सही जगह पर पहुचे हैं!
वर्तमान समय में India में CoinDCX को बिटकॉइन (Bitcoin), एथेरियम (Ethereum), कार्डानो (Cardano), यूएसडी कॉइन (USDC) और अन्य 200+ Top Crypto Coin खरीदने और बेचने के लिए सबसे सुरक्षित क्रिप्टोक्यूरेंसी निवेश ऐप बताया जाता है! इसलिए शुरुआत में जो लोग Crypto में अपना पैसा निवेश करना चाहते है उनके लिए CoinDCX एक सबसे अच्छा बिटकॉइन क्रिप्टोक्यूरेंसी ऐप हैं!
अपने CoinDCX बिटकॉइन वॉलेट से आप तुरंत पैसे जमा और निकाल सकते हैं! और सबसे मजेदार बात यह है की आप इसमे कम से कम INR 100 के साथ अपना क्रिप्टोकुरेंसी में निवेश शुरू कर सकते हैं!
तो चलिये आगे इस लेख को शुरू करते है और इस आर्टिकल में CoinDCX के बारे मे (Coindcx Coupon Code) विस्तार से जानते हैं! इसके साथ ही आखिर CoinDCX क्या है? CoinDCX में अकाउंट कैसे बनाएँ? CoinDCX App पर अपनी KYC कैसे पूरी करें? और CoinDCX से पैसे कैसे कमाए? इत्यादि जानते हैं!
CoinDCX क्या है? – Coindcx Coupon Code in Hindi
CoinDCX एक ऐसा क्रिप्टोकरेंसी एक्स्चेंज प्लैटफ़ार्म है, जहां आप 200 से भी ज्यादा तरह के क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करके पैसे कमा सकते हैं! इस प्लैटफ़ार्म पर आपको Bitcoin, Shiba Inu, Ethereum, और Solana जैसे बहुत से ब्लॉक चैन निर्धारित क्रिप्टोकरेंसी देखेने को मिल जाएंगे!
इस प्लैटफ़ार्म की खास बात ये है कि यह वैबसाइट के साथ-साथ, मोबाइल app के रूप में भी उपलब्ध है, यानि आप CoinDCX app का इस्तेमाल करते हुए क्रिप्टोकरेंसी को खरीदने, बेचने और उसके performance पर नज़र रखने का काम बड़ी आसानी से कर सकते हैं!
CoinDCX Bitcoin App India में क्रिप्टोकरेंसी खरीदने और बेचने के लिए सबसे simple Entry Point है जहां से आप भारतीय पैसे (INR) मे भी क्रिप्टोकरेंसी को खरीद और बेच सकते हैं! यानी अब आप Indian Rupee मे भी अपने क्रिप्टो Coin को एक्सचेंज कर सकते हैं!
अभी तक CoinDCX app को गूगल प्ले स्टोर पर 1 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने इन्स्टाल किया है और 2 लाख से भी ज्यादा लोगों ने इसे 4.1 ⭐Star की रेटिंग भी दी है, इसलिए आप भी निश्चिंत होकर CoinDCX app और इसके Coindcx Coupon Code का इस्तेमाल कर सकते हैं!
Application Name | ConDCX: Bitcoin Investment App |
अभी तक Playstore पर डाउनलोड | 1 Cr+ Downloads |
Reviews | 4.1/5 ⭐ (Star) |
उपलब्धता | Android 4.1 and up |
Playstore पर Reviews | 2 Lakh Reviews |
Offered by | ConDCX Official |
App Size | 33 MB |
Released On | 09-Dec-2020 |
Official Site URL | https://coindcx.com/ |
CoinDCX ऐप की विशेषताएं in Hindi
- इस app का dashboard काफी ज्यादा user friendly है, यानि एक ऐसा इंसान जिसे technology की ज्यादा समझ ना हो, वह भी बड़ी आसानी से CoinDCX app के सभी features और इसके Coindcx Coupon Code को इस्तेमाल कर सकता है!
- दूसरे क्रिप्टोकरेंसी एक्स्चेंज प्लैटफ़ार्म की तुलना में CoinDCX app में ट्रेडिंग और इनवेस्टमेंट करना ज्यादा आसान है!
- CoinDCX में क्रिप्टोकरेंसी के जमा और निकास पर कोई भी एक्सट्रा पैसे नहीं लगते हैं!
- इस app में निवेशकों के अकाउंट और privacy के सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाता है!
- CoinDCX app और वैबसाइट, दोनों पर आपको अपना investment ट्रैक करने के लिए, एक आसान सा dashboard मिल जाता है!
- इस App के Price Alert Feature के जरिये आप अपने पसंदीदा क्रिप्टोकरेंसी के प्राइज़ को dashboard पर ही देख सकते हैं!
- CoinDCX में साइन अप और KYC की प्रक्रिया बेहद ही आसान होती है!
- इस प्लैटफ़ार्म पर 200 से भी ज्यादा क्रिप्टोकरेंसी और प्रतिदिन नये नये Coindcx Coupon Code देखने को मिलते हैं! इसलिए यहाँ आप अपनी पसंद के किसी भी क्रिप्टोकरेंसी की खरीद बिक्री कर सकते हैं!
CoinDCX App पर अकाउंट बनाने के लिए जरूरी दस्तावेज (important document)
CoinDCX App पर अकाउंट बनाने के लिए आपके पास नीचे बताए गए कुछ documents के फोटो होने चाहिए: –
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक अकाउंट नंबर (जो आपके आधार कार्ड, पैन कार्ड, और मोबाइल नंबर से लिंक हो)
केवल 2 मिनट में आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक कैसे करें?
CoinDCX App पर Account कैसे बनाएँ?
तो चलिये अब हम यहाँ CoinDCX App पर account बनाने का Process Step By Step जानते हैं!अगर आप CoinDCX की वैबसाइट के जरिये अपना अकाउंट बनाना चाहते हैं तो गूगल पर coindcx signup लिखकर सर्च करें! और फिर signup पर क्लिक करने के बाद, सीधे नीचे Step-2 में बताए गए signup के प्रोसैस को फॉलो कर सकते हैं!
Step-1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से जाकर ऊपर सर्च बार मे CoinDCX लिखकर CoinDCX App को download करके open करें!
Step-2. अब sign up करने के लिए अपना पूरा नाम, ईमेल एड्रैस और अपना मनचाहा पासवर्ड डालें! ध्यान रहें, यहाँ आपको अपना वही नाम और बाकी डिटेल्स डालनी हैं, जो आके पैन कार्ड से मेल खाती हो!
Step-3. अब आपके द्वारा डाले गए ईमेल एड्रैस पर, एक OTP आएगा, OTP भरकर NEXT के ऑप्शन पर क्लिक करें!
Step-4. अब अपना वो मोबाइल नंबर डालें, जो आपके पैन कार्ड और बैंक अकाउंट से लिंक हो! इतना करते ही, आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, जिसे भरने के बाद Continue पर क्लिक करें!
बस इतना करते ही आपका CoinDCX App पर अकाउंट बन जाएगा, लेकिन इस App पर क्रिप्टोकरेंसी में इनवेस्टमेंट और ट्रेडिंग करने के लिए आपको KYC की प्रक्रिया पूरी करनी पड़ेगी!
CoinDCX App पर KYC कैसे करें?
CoinDCX App पर KYC पूरा करने के लिए नीचे बताए गए steps को फॉलो करें: –
Step 1. सबसे पहले Account के ऑप्शन पर क्लिक करें! अब Account Setting पर क्लिक करें!
Step 2. अब Complete your KYC पर क्लिक करें! यहाँ पर KYC को पूरा करने के लिए, अपनी सेल्फी खींच कर अपलोड करें!
Step 3. इसके बाद अपने आधार कार्ड या पैन कार्ड की दोनों तरफ की फोटो खींच कर अपलोड करें!
बस इतना करते ही आपकी CoinDCX App पर KYC की request सबमिट हो जाएगी!
इसके बाद 24 घंटों के अंदर CoinDCX App की तरफ से आपके द्वारा जमा किए गए दस्तावेजों को verify किया जाएगा!
सभी दस्तावेज़ सही होने पर आपकी KYC की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी!
ब्लॉकचेन Technology क्या है? कैसे काम करता है?
NFT क्या है? NFT कैसे काम करता है? NFT के फायदे और नुकसान क्या है?
बिटकॉइन क्या है और कैसे काम करता है? 2022 में 1 बिटकॉइन कितने का है?
CoinDCX App में Bank Account जोड़ने की प्रक्रिया
CoinDCX App में बैंक अकाउंट जोड़े बिना आप किसी भी क्रिप्टो करेंसी को खरीद नहीं पाएंगे!
इसलिए, CoinDCX App में अपना बैंक अकाउंट add करने के नीचे बताए गए Steps को फॉलो करें: –
Step 1. Account के ऑप्शन पर क्लिक करें! अब Account Setting में जाएं!
Step 2. Add Bank Account पर क्लिक करें!
Step 3. सामने खुले पेज पर, अपनी सारी बैंक डिटेल्स भरकर, Proceed पर क्लिक करें!
Step 4. अब मोबाइल नंबर पर आए OTP को भरकर, Verify OTP पर क्लिक करें!
बस इतना करते ही, कुछ समय के अंदर आपका बैंक अकाउंट आपके CoinDCX के अकाउंट से जुड़ जायेगा!
CoinDCX App पर पैसे कैसे Add करें?
Step 1. Account के ऑप्शन पर जाएं! Add Fund पर क्लिक करें!
Step 2. जितने पैसे add करने हों, वो रकम लिखकर, Continue पर क्लिक करें!
Step 3. अब अपने Mobiwiki account से UPI, Net Banking आदि में से किसी एक ऑप्शन को चुनते हुए, पेमेंट करें!
बस इतना करते ही, आपके CoinDCX account में पैसे add हो जायेंगे!
CoinDCX App से पैसे Withdraw कैसे करें?
Step 1. CoinDCX App से कमाए गए पैसों को निकालने (withdraw) करने के लिए, सबसे पहले Account के ऑप्शन में जाकर, Add Fund पर क्लिक करें!
Step 2. अब Withdraw Fund पर क्लिक करें!
Step 3. जितने पैसे निकालने हों, वो रकम भरें और Continue पर क्लिक करें!
Step 4. अब मोबाइल नंबर पर आया OTP भरकर, Confirm Withdraw पर क्लिक करें!
बस इतना करते ही, 24 घंटों के अंदर आपके बैंक अकाउंट में withdraw किए गए पैसे आ जायेंगे!
CoinDCX से एक दिन में कितने पैसे निकाल सकते हैं?
और अगर पैसे Withdwow करने की बात आए तो, CoinDCX से आप एक दिन में 500 रुपए से लेकर, 5,00,000 रुपए तक निकाल सकते हैं!
CoinDCX App से पैसे कैसे कमाये?
आपको बता दे की CoinDCX से तीन पैसा कमाने के तरीके हैं: –
1. Investment करके CoinDCX app से पैसा कमाए
अगर आपको अच्छी मुनाफा देने वाली क्रिप्टोकरेंसी की पहचान है, तो आप लंबे समय के लिए, क्रिप्टोकरेंसी को खरीद सकते हैं, और फिर कुछ महीनों बाद, जब उस क्रिप्टोकरेंसी की कीमत बढ़ जाए, तब उसे बेचकर पैसा कमाएं!
हालांकि यह काफी रिस्की है, इसलिए आप अपनी सूझबूझ का इस्तेमाल करते हुए, उतने ही पैसे इन्वेस्ट करें, जितने के खोने पर आपको ज्यादा दुख ना हो!
2. Trading करके CoinDCX App से पैसे कमाए
जब आप क्रिप्टोकरंसी को खरीदने के बाद, 1 दिन के अंदर ही, कम मुनाफा लेकर बेच देते हो तो उसे ट्रेडिंग कहा जाता है!
उदाहरण के लिए, अगर आपने 1000 बिटकॉइन खरीदे, और ऐसे मे अगर बिटकॉइन की कीमत 1 दिन में, 1 रुपए भी बढ़ती है, तो आपको सीधा 1000 रुपया का फायदा हो जायेगा!
हालांकि, ट्रेडिंग में समय का खेल होता है! इस पल जहां, लाभ हो रहा होता है, तो अगले ही पल घाटा भी होने लगता है!
3. Refer and Earn program के जरिए CoinDCX App से पैसे कमाए
अगर आप बिना एक भी रूपया खोए, CoinDCX App से पैसे कमाना चाहते हैं, तो आपके लिए, यह best रहेगा!
इसके लिए आपको, अपने सभी जानने वाले लोगों को CoinDCX App, Refer (शेयर) करना होगा! और अगर वे लोग, आपके रेफरल कोड का इस्तेमाल करते हुए, CoinDCX App पर Sign Up करके, 5 बिटकॉइन या इससे ज्यादा रकम की क्रिप्टो करंसी की खरीद बिक्री करते हैं, तो आपको 25 US dollar मिल जायेंगे!
Coindcx Customer Care Number
यदि आप CoinDCX App को इस्तेमाल करने के दौरान Coindcx Customer Care से बात करना चाहते है तो आपके पास इनसे बात करने के लिए कई सारे तरीके हैं!
सबसे पहले तो आप CoinDCX Customer Care से बात करने के लिए इनके Official वैबसाइट support.coindcx.com को विसिट कर सकते हैं! इसके साथ ही यदि आप CoinDCX की टीम को Email करके बात करना चाहते हैं तो आप निम्नलिखित Email ID’s पर इनके टीम को ईमेल कर सकते हैं!
Customer Support: | [email protected] |
Team: | [email protected] |
Press: | [email protected] |
Enforcement Authorities: | [email protected] |
इसके अलावा आप इनकी वैबसाइट मे विसिट करके Coindcx Customer Care से ऑनलाइन चैट करके भी बात कर सकते हैं!
CoinDCX Review: Summary
यदि आप क्रिप्टो करंसी में, इन्वेस्टमेंट और ट्रेडिंग करके पैसे कमाना चाहते हैं, तो आपको CoinDCX प्लेटफॉर्म का जरूर इस्तेमाल करना चाहिए!
यह एक user friendly platform है, इसलिए आप आसानी से इसका इस्तेमाल कर पाएंगे! यह प्लेटफॉर्म काफी सुरक्षित है, इसलिए आप बिना अपने privacy के चिंता किए, CoinDCX का इस्तेमाल कर सकते हैं!
- स्ट्रीमिंग क्या होती है? स्ट्रीमिंग कैसे की जाती है?
- मशीन लर्निंग क्या है और कितने प्रकार की होती है?
- मोबाइल को रिसेट करने का तरीका क्या हैं?
- Mobile से Gmail Account डिलीट कैसे करें?
- Computer मे WhatsApp कैसे चलाये?
निष्कर्ष – Conclusion
अतः इस आर्टिकल में हमने आपको CoinDCX क्या है? CoinDCX में अकाउंट कैसे बनाएँ? CoinDCX App पर अपनी KYC कैसे पूरी करें, CoinDCX से पैसे कैसे कमाए और Coindcx Coupon Code in Hindi आदि के बारे में बताते हुए, CoinDCX का detailed Review दिया है!
CoinDCX एक क्रिप्टोकरंसी एक्सचेंज प्लेटफॉर्म है, जहां आप 200 से भी ज्यादा क्रिप्टोकरंसी में इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं!
अगर हमारे द्वारा दी गई जानकारी, आपके लिए उपयोगी साबित हुई हो तो, हमारे इस आर्टिकल को 5 star की रेटिंग जरूर दें! साथ ही अगर इस आर्टिकल से जुड़ा कोई सवाल हो तो, कॉमेंट बॉक्स में जरूर पूंछे!
उम्मीद करते हैं की आपको आज का हमारा आर्टिक्ल पसंद आया होगा! यदि आपको इस लेख से कुछ नया सीखने को मिला हो तो इसे एक लाइक और इस ब्लॉग को जरूर subscribe करें!
इस लेख को पूरा पढ़ने के लिए बहुत बहुत शुक्रिया!
Thanks for this article