Home Remedies for Dark Lips in Hindi 2023 | होठों का कालापन दूर करने के घरेलू नुस्खे

Spread the love
5/5 - (2 votes)

Home Remedies for Dark Lips in Hindi – नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम होठों का कालापन दूर करने के घरेलू नुस्खे और होंठ काले होने के कारण के बारे में जानेंगे!

चेहरा सुंदर हो और होठ बेरंग दिखे ऐसा हमारे शरीर में पोषण में कमी या कोई खराब आदतों के कारण हो सकता है! इसलिए चेहरे के साथ ही लिप केयर भी बहुत आवश्यक होती है!

क्या आप भी होठों का कालापन दूर करने का तरीका (Dark Lips Treatment Tips in Hindi) जानना चाहते हैं और साथ में क्या यह भी जानना चाहते कि होठों के आसपास का कालापन कैसे दूर करें तो हमारा यह आर्टिकल आपके बहुत काम आने वाला है!

इससे पिछले लेख मे हमने 10+ गोरा होने का तरीका बताया था! और आज के इस आर्टिकल में हमनें ऐसे बेहतरीन कारगर घरेलू नुस्खे के बारे में बताया है जिसका इस्तेमाल करने पर निश्चित रूप से आपके आपके काले होंठ और उसके आसपास की त्वचा बिल्कुल साफ हो जाएगी!

आइयें शुरू करते है और होंठ काले होने के कारण क्या होते है? होठों का कालापन कैसे कम करें? और होठों का कालापन दूर करने के घरेलू नुस्खे (Home Remedies for Dark Lips in Hindi) के बारे में जानते है!

home remedies for dark lips in Hindi

होंठ काले होने के कारण | Home Remedies for Dark Lips in Hindi

दोस्तों, होठों का कालापन कई कारण से होता है जैसे शरीर में खून की कमी, पानी की कमी या कुछ बुरी आदते जिससे हमारे लिप का कलर डार्क हो सकता है!

हल्दी के फायदे और सेवन का तरीका क्या है?

होठों का कालापन (Causes of dark lips) के कारण इस प्रकार है!

  • शरीर में पानी की कमी
  • शरीर में खून की कमी
  • ज्यादा धूप के संपर्क में आने से
  • सिगरेट पीने से
  • हानिकारक केमिकल वाले टूथपेस्ट या लिपस्टिक या होंठो पर लगाई जाने वाली क्रीम के इस्तेमाल से
  • Lips को ज्यादा suck करने से
  • ज्यादा चाय कॉफी पीने से (चाय कॉफी में पाया जाना वाला कैफीन होंठों को कला बनाता है)
  • शरीर में विटामिन की कमी

होठों का कालापन कैसे कम करें? | Home Remedies for Dark Lips in Hindi

इसलिए होंठों का कालापन कम करने के लिए सबसे पहले आप अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में ये बदलाव जरूर शामिल करें जैसे –

  • प्रतिदिन 3 to 4 liter पानी पीना शुरू कर दें!
  • धूप में जाने से पहले होठों पर Sun protect lip bam लगाएं!
  • सिगरेट ना पिएं!
  • अच्छे क्वालिटी के लिपस्टिक, टूथपेस्ट का use करें!
  • कम से कम चाय, कॉफी पिएं!
  • Lips को बेवजह पूरा दिन suck करना बंद कर दें!
  • विटामिन युक्त खाद्य पदार्थ खाएं!

डिप्रेशन क्या है? (Depression in Hindi) अवसाद क्यों होता हैं और डिप्रेशन से बाहर कैसे आए?

होठों का कालापन दूर करने के घरेलू नुस्खे – Dark Lips Home Remedy Tips in Hindi

तो दोस्तों, चलिए अब बात करते हैं होठों का कालापन दूर करने करने के कुछ घरेलू नुस्खे के बारे में, जो इस प्रकार निम्नलिखित है!

1). आलू का रस – Home Remedies for Dark Lips in Hindi

दोस्तों, आलू का रस नेचुरल ब्लीच के रूप में काम करता है और यह काफी ज्यादा असरदार भी है! आलू के रस निकालने के लिए 1 से 2 आलू को मिक्सर में डालकर पीस लें या इसे कद्दूकस करने के बाद किसी कपड़े में डालकर निचोड़ दें!

आलू के रस को हर रोज अपने होंठों पर मात्र 15 मिनट के लिए लगाए और फिर ठंडे या एकदम हल्के गुनगुने पानी से धो लें!

होंठों को धोने के बाद, किसी गीले कॉटन के कपड़े या गीले रूई की मदद से होंठों को दुबारा पोंछ लें ताकि आपके होंठों पर बिल्कुल भी आलू का रस ना लगा रहे! वरना अगर आलू का रस आपके होंठों पर लगा रहा तो आपको खुजली को समस्या हो सकती है! इसके बाद, जब होंठ सूख जाएं तो मॉइश्चराइजर लगा लें!

यह तरीका इतना कारगर है कि आपको मात्र 10 दिनों में ही फर्क दिखना शुरू हो जायेगा!

2). हल्दी है होठों का कालापन दूर करने का अचूक उपाय

2010 में हुए एक study के अनुसार, हल्दी भी मेलानिन को कम करता है! रोज कम से 2 चम्मच दूध में आधा चम्मच हल्दी पाउडर मिलाकर पेस्ट बना लें और इसे अपने होंठों पर 15 मिनट के लिए लगा कर रखें!

इसके बाद इसे गीले हाथों से मसाज करते हुए साफ करें और फिर ठंडे पानी से धोकर होंठों पर कोई मॉइश्चराइजर लगा लें!

3). नीबू का रस करता होठों का कालापन दूर

2002 में हुई एक study के अनुसार, citrus fruit peel मेलानिन को कम करने में मदद करता है और मेलानिन ही होंठो को काला बनाता है!

इसलिए रोज कम से कम 2 घंटे के लिए अपने होंठो पर नींबू का रस जरूर लगाएं और 2 घंटे बाद इसे ठंडे पानी से धो लें और मॉइश्चराइजर लगा लें! ऐसा कम से कम 30 दिनों तक लगातार करें तभी फर्क दिखेगा!

4). शहद, नीबू और चीनी का स्क्रब 

स्क्रब करने से डेड स्किन रिमूव होती है और लिप का डार्कनेस दूर होता है! इसके लिए आपको एक चम्मच चीनी, आधा चम्मच शहद और आधा चम्मच नीबू का रस लेना है!

इसके बाद इन तीनो चीजों को मिक्स कर लें और इससे 5 मिनट तक फिंगर की मदद से होठो पर हल्के से स्क्रब करें!

आपको बता दे की, पूरे हफ्ते में दो से तीन बार ऐसा करने पर लिप का कालापन दूर होगा और होठों का पिंक कलर वापस दिखाई देगा! 

होठों के आसपास का कालापन कैसे दूर करें? Remove Dark Circles Around Lips in Hindi

दोस्तों, अगर आपके होंठों के साथ-साथ आस पास की skin भी काली पड़ गई है तो आप इन तरीकों को आजमा कर अपने होठों के आसपास का कालापन खत्म कर सकते हैं!

Note – यहां बताए गए सभी तरीकों को हफ्ते में केवल 2 दिन ही फॉलो करना है!

1). बेसन, हल्दी और आलू का रस

बेसन, हल्दी और आलू का रस तीनों ही त्वचा की रंगत को निखारने का काम करते हैं! 2 चम्मच बेसन में, आधा चम्मच हल्दी और जरूरत के हिसाब से आलू का रस मिलाकर एक पेस्ट बना लें!

इस पेस्ट को अपने होंठों के आसपास के काले हिस्से में लगाएं और 15 मिनट बाद हल्के गीले हाथों से मसाज करते हुए, इसे साफ कर दें और नॉर्मल या हल्के गुनगुने पानी से अच्छे तरह धो लें और मॉइश्चराइजर लगा लें!

इस पेस्ट को आप अपने पूरे चेहरे पर लगा सकते हैं! यह sun टैनिंग को खत्म करने में भी काफी मदद करता है! अगर आपकी skin type dry है तो आलू के रस के बदले में कच्चा दूध या साधारण पानी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं!

2). ओट्स (Best Home Remedies for Dark Lips in Hindi)

दोस्तों ओट्स में, antioxidants और anti-inflammatory properties पाई जाती हैं जो काले पड़ चुके skin को रंगत वापस लाने में काफी मददगार होता है! आप ओट्स को कच्चा पीसकर उसका आटा बना लें!

इसके बाद जब भी जरूरत पड़े, तो 1 चम्मच इस आटे के लेकर, थोड़े से पानी में मिलाकर एक पेस्ट बना लें! इस पेस्ट को होंठों के आसपास के काले skin पर लगाएं और 15 मिनट के छोड़ दें! जब यह सूख जाए तो इसे उंगलियों से मसाज करते हुए साफ कर दें और ठंडे पानी से धोकर मॉइश्चराइजर लगा लें!

होठों का कालापन दूर करने की क्रीम – Lip Darkening Removal Cream in Hindi

दोस्तों, बिना डॉक्टर की सलाह के किसी भी होठों का कालापन दूर करने की क्रीम का इस्तेमाल करना ठीक नहीं है क्योंकि ऐसा भी हो सकता है कि बाजार में बिकने वाले ये क्रीम आपके होंठो को सूट ना करे और आपके होंठ पहले से भी ज्यादा काले पड़ जाएं!

अगर लगाना ही है तो, दिन के वक्त आप अपने होंठों पर SPF वाला लिप बाम लगाएं और रात को सोने से पहले 100% ओरिजनल ग्लिसरीन लगाए! कुछ लिप लाइटिंग बाम या क्रीम के नाम इस प्रकार है!

  • NicoLips Lip Lightening Scrub Balm
  • UrbanBotanics® Advanced Lip Scrub Balm
  • Urbangabru Lightening & Brightening Lip Balm
  • LipSense Lip Lightening Cream 
  • SWOSH Organic Lip Cream

होठों का कालापन दूर करने की दवा – Medicine for Dark Lips in Hindi

बात अगर, होठों का कालापन दूर करने की दवा की करें तो इंडिया में इसके लिए hydroquinone और kojic acid जैसे केमिकल के साथ-साथ लेजर ट्रीटमेंट दिया जाता है! कोई भी दवा का इस्तेमाल  या ट्रीटमेंट बिना डॉक्टर की सलाह के ना करें!

होठों का कालापन दूर करने की क्रीम कौन सी है?

भारत में काले होठों के लिए सबसे अच्छी और बेस्ट क्रीम लिपसेंस लिप क्रीम मानी जाती है यहां सबसे लाइटिंग क्रीम है जो आप के काले होठों को हल्का करने मैं आपकी मदद करेगी! यह आपकी त्वचा के लिए आवश्यक विटामिन सी पोस्टिक Oil, मक्खन और हाईली क्रॉनिक एसिड से भरपूर होती हैं!

तो यदि आप अपने होठों की खूबसूरती को बरकरार रखना चाहते हैं तो इसको इस्तेमाल कर सकते हैं! वहीं धूम्रपान करने वाले और फटे होटल वाले लोगों के लिए सबसे बेस्ट क्रीम लिप बाम होती है! यह होंठों के कालेपन को कम करने में मदद करता है और आपके होंठों के प्राकृतिक रंग को वापस लाने में भी मदद करता है!

निष्कर्ष – Conclusion

आज के इस ब्लॉग में हमने होठों का कालापन दूर करने के घरेलू नुस्खे (Home remedies for removing dark lips in Hindi) के बारे में जाना साथ ही होंठ काले होने के कारण, Home Remedies for Dark Lips in Hindi से जुडी सम्पूर्ण जानकारी दी!

उम्मीद है आपको इस पोस्ट से आपको लिप केयर के बारे में जानने को मिला होगा! और इसमें बताये गए घरेलू नुस्खे आपके लिए उपयोगी साबित होंगे! पोस्ट अच्छी लगे तो इसे अपने मित्रों के साथ share करके, उनकी भी सहायता करें! और आर्टिकल से संबंधित सवाल, विचार निचे कमेंट सेक्शन में लिखकर अवश्य बताएं !

Leave a Comment