Hello दोस्तों, आज के इस हिंदी लेख में हम आपको Groww App Kya Hai और Grow App Me Invest Kaise Kare के बारे में बताने वाले है! ग्रो ऐप स्टॉक मार्किट, म्यूच्यूअल फण्ड और गोल्ड में निवेश करने का एक बहुत आसान प्लेटफार्म है!
हमने आपको अपने पिछले आर्टिकल्स में स्टॉक मार्केट क्या है? स्टॉक मार्किट में NSE और BSE क्या होता है? और साथ ही स्टॉक मार्केट से पैसे कैसे कमाए? के बारे में बताया है? आपको स्टॉक मार्केट में अपने निवेश को और अधिक आसान बनाने के लिए एक अच्छे और विश्वसनीय ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म की जानकारी होना बहुत आवश्यक है
इसलिये आज हम आपको Stock market, म्यूच्यूअल फण्ड, SIP और गोल्ड में अपने फ़ोन से ही निवेश करने के लिए एक बेहतरीन App बारे में पूरी जानकारी देने वाले है! तो बिना समय व्यतीत किये आगे बढ़ते है और ग्रो ऐप क्या है? और ग्रो ऐप में इन्वेस्ट कैसे करें? जानते है!
[ Groww App Kya Hai – Grow App Me Invest Kaise Kare]
वैसे इससे पिछले पोस्ट में हमने एक और नये और चर्चित Stock Treading Platform जिसे Upstox कहते है के बारे में बताया था!
ग्रो ऐप क्या है? (Groww App Kya Hai in Hindi)
ग्रो ऐप एक ऐसा Online Stock Market Trading Mobile Application है, जिसके माध्यम से आप आसानी से स्टॉक मार्केट, म्यूच्यूअल फंड और Digital Gold में निवेश कर सकते हैं! यह पूरी तरह से Secure App है!
यह मोबाइल से ही किसी भी समय Mutual Fund में निवेश (Invest) करने के लिए सबसे ज्यादा बेहतरीन और भरोसेमंद मोबाइल एप्लीकेशन है!
अधिकतर लोग अपने पैसे को शेयर मार्किट में निवेश करके एक अच्छा रिटर्न प्राप्त करना चाहते है! लेकिन शेयर मार्केट के उतार चढ़ाव को देखकर या शेयर मार्केट के बारे में जानकारी की कमी के कारण उन्हें अपने पैसे डूबने का डर लगा रहता है!
लेकिन सीधा शेयर बाजार में सीधा पैसा ना लगाकर भी शेयर बाजार में निवेश किया जा सकता है!
यदि आप भी शेयर मार्केट से पैसा कमाना तो चाहते है, लेकिन सीधे शेयर मार्केट में पैसा नहीं लगाना चाहते! तो ऐसे में म्यूच्यूअल फण्ड आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन होता है!
दरअसल म्यूच्यूअल फण्ड प्रदान करने वाली कंपनी के पास बहुत शिक्षित और अनुभवी फण्ड मैनेजर (Experienced Fund Manager) होते है, जो आपके म्यूच्यूअल फण्ड को बहुत अच्छे से मैनेज करते है!
Groww App में Account Open कैसे करें?
Groww App की सबसे ख़ास बात यह है कि इसमें कोई थर्ड पार्टी शामिल नहीं होती है! आप डायरेक्ट ही इसमें निवेश कर सकते हैं! ग्रो ऐप SEBI (Securities and Exchange Board) से प्रमाणित स्टॉक मार्केट प्लेटफॉर्म है! इसलिए आप इस Groww App पर भरोसा कर सकते हैं!
Groww App में Account बनाने के लिए जरूरी दस्तावेज –
ग्रो आप में अकाउंट बनाने के लिए आपको सिमित दस्तावेज की जरुरत पड़ती है! यहां पर आपको सिर्फ दस्तावेज के नंबर आपको ऑनलाइन अपडेट करना होता है!
ग्रो ऐप में निवेश या फिर अकाउंट ओपन पेपरलैस तरीके से किया जाता है जिसे आप खुद कर सकते हैं!
Groww App में कुछ जरुरी डाक्यूमेंट्स जिनकी जरूरत आपको अकाउंट ओपन करते वक्त पड़ती है!
- पैन कार्ड (Pan Card)
- आधार कार्ड (Aadhar Card)
- एड्रेस प्रूफ (वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस)
- ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर (Email Id & Mobile Number)
- बैंक डिटेल्स (Bank Details)
Groww App Account Open करने से पहले अपने डाक्यूमेंट्स के आईडी नंबर नोट कर लें! ध्यान रहे की आपका मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड के साथ जुड़ा हुआ होना चाहिए!
ऐसा नहीं हुआ तो आपको नजदीकी ग्रो ऐप के नजदीकी ऑफिस में संपर्क करना होगा!
Groww App Download कैसे करें?
ग्रो ऐप के लिए जरूरी दस्तावेज जानने के बाद आपको Groww App का Mobile App Download करना होता है! तो चलिए अब जानते है की Grow App Download Kaise Kare.
अब सबसे पहले अपने फ़ोन के गूगल प्ले स्टोर में जाईये और Groww App सर्च कीजिये!
इसके बाद Install बटन पर क्लिक करके ग्रो ऐप को इनस्टॉल कर लीजिये! साथ ही आपको बता दे इस ट्रेडिंग एप्लीकेशन को अब तक एक करोड़ (1Cr+) से भी अधिक लोग डाउनलोड कर चुके है!
Groww App में Account कैसे खोले
Groww App में Account बनाने के लिए Important Requirements और आगे की प्रोसेस को Step By Step समझते है!
Step 1. Login & Verify Mobile Number
सबसे पहले स्टेप में आप ग्रो ऐप को ओपन कर लीजिये और अन्य एप्लीकेशन की तरह ही अपनी ईमेल आईडी का उपयोग करके लॉगिन कर लीजिये!
इसके बाद आपको मोबाइल नंबर वेरिफाई कर लेना है!
साथ ही आपसे Pan Card को Verify करने के लिए पूछा जायेगा, अपना पैन कार्ड नंबर एंटर कीजिये और पैन कार्ड नंबर डालते ही आपको अपना नाम दिखाई देता है इसके बाद Confirm बटन पर क्लिक कर लीजिये!
Step 2. Add Personal Details & KYC
दूसरे स्टेप में आप एक नए पेज में आ जाते है! इस पेज में आप अपनी पर्सनल डिटेल्स जैसे की Date of Birth, Gender और Residence इत्यादि! आगे Next पर क्लिक कीजिये!
इसके बाद KYC Details भर लीजिये KYC Details में अपने दस्तावेज जैसे की Income Details और माता-पिता का नाम! फिर Next के बटन पर क्लिक कीजिये!
साथ ही आप Mutual Fund Nominee ऑप्शन में जाकर अपने Nominee Name और नॉमिनी के साथ Relation इत्यादि जानकारी लिख लीजिये!
Step 3. Add Bank Details
अब आप अपने बैंक अकाउंट की जानकारी जैसे की Bank Account Number, Bank IFSC Code, Bank Name, Address और Branch Name को लिखकर Next पर क्लिक कीजिये!
इस दौरान आपके सेविंग अकाउंट से 1 रुपया डेबिट होता है! और आपके बैंक अकाउंट डिटेल्स सबमिट हो जाती है!
आगे आप Click Your Photo ऑप्शन में जाइये और अपनी फोटो क्लिक कीजिये! साथ ही आप अपने पैन कार्ड की भी फोटो अपलोड कर लीजिये!
Step 4. Verify Address
अब सबसे अंतिम स्टेप में अपने एड्रेस वेरिफिकेशन और KYC Details पूरी अपलोड होने के बाद KYC Verification के I Agree ऑप्शन पर क्लिक कीजिये!
अब आपको E-sign के लिए एक नया पेज दिखाई देता है! यहां पर अपना E-sign वेरीफाई कीजिये! इस तरह आपका ग्रो ऐप में अकाउंट बनाने की प्रोसेस पूरी जो जाती है!
ग्रो ऐप से शेयर कैसे खरीदे – Groww App Invest in Hindi
Grow App Me Invest Kaise Kare – अगर आपको Mutual Funds में निवेश करना है तो आप म्यूच्यूअल फण्ड में क्लिक करेंगे! ग्रो ऐप में करीब 5000 से भी अधिक म्यूच्यूअल फंड्स दिए गए हैं!
आप इनमे डायरेक्ट भी निवेश कर सकते हैं जिसमें आपको 1 प्रतिशत तक का सीधा प्रॉफिट मिल जाता है!
स्टॉक्स ऑप्शन में क्लिक करने पर आप NSE (National Stock Exchange) और BSE (Bombay Stock Exchange) के सूचकांक देख सकते हैं! थोड़ा नीचे आने पर आप लाभ और हानि पर चल रही कंपनियों का ताजा हाल भी जान सकते हैं!
अगर कोई आईपीओ ओपन है तो आप आईपीओ ऑप्शन में जाकर देख सकते हैं!
Gold ऑप्शन में जाकर आप गोल्ड खरीद सकते हैं! आप चाहें तो कम ग्राम मात्रा में गोल्ड या फिर कम राशि का भी Invest कर सकते हैं!
ग्रो ऐप कैसे काम करता है – Groww App Use in Hindi
ग्रो ऐप को इस्तेमाल करन बहुत ही आसान है! ऐप में लॉगिन होने के बाद ही आपको Stocks, Mutual fund और Gold में निवेश करने का ऑप्शन मिल जाता है!
तो चलिये जानते है की कैसे हम ग्रो ऐप से स्टॉक खरीद और बेच सकते हैं!
1. Buy Stock
किसी भी स्टॉक को खरीदने के लिए आप कंपनी को ऊपर दिए सर्च बार में जाकर सर्च करें! उसके बाद आगे कंपनी का पिछले ग्रोथ रिकार्ड और लॉस रिकॉर्ड को आप चेक करें!
स्टॉक को खरीदने के लिए के लिए Stock Buy पर क्लिक करें! आपको इंट्रा डे में निवेश करना है या डिलीवरी डे में, ऑप्शन में जाकर चुन लें!
इंट्रा डे में वो स्टॉक आते हैं जिन्हे आप आज ही खरीदकर आज ही बेच देते हैं और अगर आप स्टॉक खरीदकर कुछ दिनों के लिए होल्ड में रखना चाहते हैं तो उसे डिलीवरी डे ट्रेडिंग कहते हैं!
2. Select Price, Index & Add Money
आगे प्राइज और सूचकांक को सलेक्ट कर लें! साथ में क्वांटिटी भी चुन लें कितने स्टॉक आप खरीदना चाहते हैं! उसके बाद Add Money to Buy पर क्लिक करें! Add Money आप इंटरनेट बैंकिंग और यूपीआई दोनों से ऐड कर सकते हैं!
पैसे ऐड होने के बाद के बाद आप आगे Buy Stock पर क्लिक करें आपका स्टॉक बाई हो जायेगा! तो इस तरह आप किसी भी कंपनी का स्टॉक खरीद सकते हैं!
3. Sale Stock
किसी भी कंपनी का स्टॉक आप बेचना चाहते हैं! तो आप उस स्टॉक पर क्लिक करें और नीचे की तरफ दिए Sale ऑप्शन में क्लिक करें!
आगे क्वांटिटी डाल दें कितना आपको सेल करना है और Sell ऑप्शन में क्लिक कर दें! आपका स्टॉक सेल हो जायेगा!
जितने भी स्टॉक आप खरीदते हैं उनका परफॉर्मेंस देखने के लिए नीचे दिए गए Dashboard ऑप्शन में क्लिक करें! यहां पर आपको Stocks, Mutual Fund और Gold ऑप्शन दिख जायेगा जिसमें क्लिक करने पर जिसमें आपने निवेश किया है उनका परफॉर्मेंस देख सकते हैं!
4. Withdraw Amount
जैसे स्टॉक को आप सेल करते हैं तो 80% अमाउंट आपके वॉलेट में आ जाता है और 20% अमाउंट दूसरे दिन आता है!
किसी भी अमाउंट को अपने बैंक अकॉउंट में विड्रा करने के लिए आपको स्टॉक को बेचने के बाद दो दिन का इन्तजार करना होता है!
विड्रा करने के लिए आप विड्रा ऑप्शन में क्लिक करें जो भी बैंक अकाउंट आपका ग्रो ऐप में ऐड होगा उसमे अमाउंट आपका क्रेडिट हो जायेगा!
ग्रो एप्प में इन्वेस्ट कैसे करें? Groww App Me Invest Kaise Kare
अब तक हम अच्छे से जान चुके है की ग्रो एप्प में अकाउंट कैसे बनाये और ग्रो एप्प में क्या क्या निवेश कर सकते हैं? इसके साथ ही ग्रो एप्प को कैसे यूज़ करना है! तो चलिए अब हम Step by Step जानते है की ग्रो एप्प में इन्वेस्ट कैसे करे?
हम यहां पर उम्मीद करते है की आपने ग्रो एप्प में अपना अकाउंट बना लिया है! तो आगे बढ़ते है!
Step 1. login Groww App
सबसे पहले अपने मोबाइल में ग्रो एप्प मोबाइल एप्लीकेशन को ओपन कीजिये! ग्रो अप्प ओपन करते समय आपको अपना पासवर्ड लिखकर लॉगिन करना होता है! (चित्रानुसार)
Step 2. Groww App Dashboard
लॉगिन करने के बाद आपको ग्रो ऐप निचे चित्रानुसार दिखाई देगा! यहां पर आप चाहो तो सबसे पहले ADD MONEY में क्लिक करके कुछ पैसा ग्रो ऐप में निवेश करने के लिए ऐड कर सकते है!
लेकिन यह जरुरी नहीं है क्युकी जब आप कोई म्यूच्यूअल फण्ड या स्टॉक खरीदेंगे तो उस दौरान आप जरुरत के अनुसार पैसे ऐड कर सकते है!
आपको यहां पर और भी बहुत जानकारी जैसे की Market Indices, निफ़्टी क्या चल रहा है? सेंसेक्स कितने पर है और अभी न्यूज़ में कौन कौन से स्टॉक (Stocks in News) है!
साथ ही आप डैशबोर्ड में क्लिक करके अपना पोर्टफोलियो देख सकते है और you के ऑप्शन से अपने ग्रो अप्प अकाउंट की सेटिंग कर सकते है!
Step 3. Search Your Best Stock
तो अब ग्रो एप्प में इन्वेस्ट करने के लिए आप जो भी स्टॉक या म्यूच्यूअल फण्ड में अपना पैसा निवेश करना चाहते है! उसे सबसे ऊपर (चित्रानुसार) सर्च बार में लिखिए!
यहां पर आप जैसे ही सर्च बार में कोई कम्पनी जैसे axis, icici या hdfc इत्यादि का नाम लिखते है तो उस कम्पनी के सभी स्टॉक और म्यूच्यूअल फण्ड आपको दिखाई देने लगते है!
Step 4. Explore your Stock or Mutual Fund
तो अब यहां पर आप अपने पसंदीदा स्टॉक या फिर म्यूच्यूअल को सर्च कर लीजिये!
इसके बाद आपको अपने पसंदीदा स्टॉक या फिर म्यूच्यूअल फण्ड के बारे में भी यहां पर पूरी जानकारी जैसे की 1-Day Return, NAV value, पुरे फण्ड का साइज, अभी तक के मिले रिटर्न्स, साथ ही 1 month, 1 Year, 3 और 5 साल के हिसाब से पूरा ग्राफ दिखाई देता है!
और अधिक एक्सप्लोर करने पर आप अपने म्यूच्यूअल फण्ड के Pros & Cons, होल्डिंग, फण्ड मैनेजमेंट टीम और इसके संबधित न्यूज़ प्राप्त कर सकते है! इसलिए हमेशा अच्छे से पूरी जानकारी होने पर ही निवेश करें!
तो अब पूरी जानकारी होने के बाद ग्रो आप में किसी म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्ट करने के लिए आपके पास 2 तरीके होते है पहला One टाइम यानी की एक लमसम अमाउंट जैसे FD की तरह और दूसरा SIP मतलब सिंपल इन्वेस्टमेंट प्लान!
तो यहां पर हम MONTHLY SIP को चुन लेते है ताकि हम कुछ पैसे हर महीने लगातार इन्वेस्ट कर सके!
Step 5. Invest Now
इसके बाद अब चौथे स्टेप में आपको जितना भी अमाउंट आप इन्वेस्ट करना चाहते है उसे लिखना है! हम यहां पर 5 हजार रुपये हर महीने इन्वेस्ट करना चाहते है इसलिए 5000 लिख देते है!
फिर इसके बाद INVEST NOW में क्लिक कर लीजिये! और ऐसे आपका ग्रो आप से इन्वेस्टमेंट शुरू हो जाता है!
ग्रो ऐप चार्ज क्या है – Groww App Charges in Hindi
कई बार आपने सुना होगा कि Groww App में कोई भी Charges नहीं लगते हैं लेकिन ऐसा नहीं होता है! यह बात बिलकुल सही है कि इसमें अकाउंट खोलने में आपको कोई भी चार्जेज नहीं देने होते हैं!
आपको ग्रो ऐप अकाउंट में AMC (Annual Maintenance Charge) लगभग 30 रूपये से 50 या 60 रूपये तक पेय करने होते हैं!
अन्य ब्रोकर कंपनियों के मुकाबले ग्रो ऐप में AMC चार्जेज बहुत कम हैं! ट्रांजेक्शन चार्जेज ग्रो ऐप में प्रति शेयर खरीदने और बेचने पर लगभग 0.00325 % होता है!
80 से 100 रूपये तक कोरियर चार्जेज होते हैं! शेयर पर लगने वाला जीएसटी की बात करें तो यह 18 प्रतिशत होता है!
स्टाम्प ड्यूटी इक्विटी डिलीवरी पर 00.015 % तक और इंट्रा डे पर 0.03 % तक लगाया जाता है! कुछ चार्जेज हिडेन भी हो सकते हैं इसलिए स्टॉक खरीदते समय उनका बिल और प्राइस का आंकलन करना बहुत ही जरूरी हो जाता है!
ग्रो एप में वॉचलिस्ट क्या होता है
किसी भी स्टॉक मार्केट मोबाइल ऐप में Watchlist एक ऐसा ऑप्शन होता है जिसमें आप अपने पसंदीदा स्टॉक को एड कर सकते हैं! आपको बार बार Search ऑप्शन में जाकर स्टॉक का नाम डालकर उसे सर्च करने की जरुरत नहीं होती हैं!
जैसे कि आपने आज प्लानिंग की है यह स्टॉक कल गिरने वाला है और मुझे कल इसे खरीदना है! तो उस स्टॉक को आप वॉचलिस्ट में एड कर लीजिये! इस तरह से आप Wathclist का यूज कर सकते हैं!
क्या ग्रो ऐप सेफ है – Kya Groww App Safe Hai
स्टॉक मार्केट में निवेश करने से पहले किस प्लेटफॉर्म के माध्यम से हम निवेश करने की शुरुआत कर रहे हैं, इसकी जानकारी लेना बहुत ही जरूरी है!
ग्रो ऐप के माध्यम से निवेश करने से पहले आप गूगल प्ले स्टोर में ग्रो ऐप की रेटिंग और अन्य यूजर के रिव्यू जरूर पढ़ लें!
गूगल प्ले स्टोर में ग्रो ऐप के 4.3 Star rating हैं! आज के समय में ग्रो आप के Active Users की संख्या 1Cr+ (1 करोड़) से अधिक है!
इससे ही समझा जा सकता है कि ऐप एक सुरक्षित और विश्वसनीय है! ग्रो ऐप SEBI में रजिस्टर्ड है जिसके कारण ही इसमें निवेशकों का भरोसा आज तक है!
और रही बात आपके द्वारा लिए गए म्यूच्यूअल फण्ड और उमसे इनवेस्टेड पैसे की तो आपको बता दे की आपके ग्रो म्यूचुअल फंड का लेनदेन बीएसई के माध्यम से किया जाता है जो की बहुत अधिक सेफ है!
ग्रोव अप्प कस्टमर केयर नंबर
Groww App Customer Care Number +91-9108800604 है! इस नंबर पर आप सोमवार से लेकर शुक्रवार सुबह 9 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक कॉन्टेक्ट कर सकते हैं! Groww App के बारे अधिक जानकारी के लिए आप https://groww.in/ पर भी विजिट कर सकते हैं!
- Upstox में Demat & Trading Account कैसे खोले?
- NSE (स्टॉक मार्किट) में निवेश करना क्यों फायदेमंद है?
- Sensex क्या है और कैसे काम करता है?
निष्कर्ष – Conclusion
आज के इस हिंदी लेख में हमने ग्रो ऐप क्या है? (Groww App Kya Hai और ग्रो ऐप में इन्वेस्ट कैसे करें? (Grow App Me Invest Kaise Kare) Groww App में Account बनाने के लिए जरूरी Documents और Groww App में Account कैसे खोले Step By Step जाना!
उम्मीद है इस पोस्ट से आपको ग्रो ऐप के बारे में Grow App Me Invest Kaise Kare) महत्वपूर्ण जानकारी मिली होगी! यदि आपके पास इस पोस्ट से संबधित किसी प्रकार का कोई प्रश्न या सुझाव हो तो हमें Comment Box में Comment करके जरूर बताये!
और साथ ही Groww App Kya Hai इस पोस्ट को अपने Social Media (WhatsApp, Facebook, Instagram, Twitter Etc.) पर जरूर Share करें!
पूरा पोस्ट पढ़ने हेतु आपका बहुत बहुत धन्यवाद!
Disclaimer: Investment/Trading and Mutual Fund investments are subject to market risks, read all scheme related documents carefully.
सुरक्षित रहें, स्वस्थ रहें..
Very informative
NICE POST
groww app ki yah jaankari bahut helpfull thi
Thanks for the supporting comment.