Rate this post

Facebook Account Delete Kaise Kare: दोस्तों यदि आप अपने फेसबुक अकाउंट को हमेशा के लिए डिलीट करने का एक आसान तरीका खोज रहे है तो यह ब्लॉग हमने खासतौर पर केवल आपके लिए लिखा है! इस आर्टिकल में हम आपको अपना फेसबुक अकाउंट कैसे डिलीट करें 2022? या फिर फेसबुक आईडी बंद कैसे की जाती है? के बारे में विस्तारपूर्वक बतायेगे!

आप और हम हर दिन खूब फेसबुक चलाते है लेकिन कभी कभी पढ़ाई और फेसबुक की लत के कारन हमे अपने फेसबुक अकाउंट को हमेशा के लिए डिलीट करने का मन करता है!

वैसे आप चाहो तो आप कुछ समय के लिए अपने फेसबुक अकाउंट को Deactivate भी कर सकते है! चुकी फेसबुक में नया अकाउंट बनाना बहुत ज्यादा आसान है इसलिए आप अपने अकाउंट को डिलीट करके भी फ्री में नया अकाउंट बना सकते है!

तो अगर आप अपने फेसबुक अकाउंट को डिलीट करने का निर्णय ले चुके है तो आज के इस आर्टिकल में हमारे साथ अंत तक जरूर बने रहे!

तो चलिए बिना किसी विलम्ब के आज के आर्टिकल को शुरू करते है और फेसबुक अकाउंट कैसे डिलीट करें 2022? (Facebook Account Delete Kaise Kare) जानते है!

Delete facebook account step by step in hindi

[ Facebook Account Permanently Delete in Hindi ]

दोस्तों आपको जानकर हैरानी होगी की पूरी दुनिया की आबादी लगभग 7.2 billion है और जिसमे फेसबुक पर हर महीने के लगभग 2.8 बिलियन एक्टिव Users होते है!

Facebook दुनिया का सबसे बड़ा Social Media Platform है! इस चर्चित सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म पर अकाउंट बनाना बहुत आसान होता है! लेकिन अकाउंट को डिलीट करना थोड़ी बहुत मुश्किल होता है!

और यदि आप अपने फेसबुक अकाउंट को किसी कारण से डिलीट करना चाहते है या फिर कुछ समय के लिये डीएक्टिवेट करना चाहते है! तो आप बहुत ही कम समय में निचे बताये गए फेसबुक अकाउंट को डिलीट करने के तरीके से कर सकते है!

तो चलिए बहुत ही कम समय में  फेसबुक आईडी बंद कैसे की जाती है? (Facebook Ka Account Delete Kaise Kare) के बारे में जान लेते हैं!

फेसबुक अकाउंट डिलीट कैसे करें? (Facebook Account Delete Permanently in Hindi)

सबसे पहले अपनी फेसबुक ID लॉगिन कीजिये फिर दाई तरफ दिखाई दे रहे तीन Lines पर क्लिक कीजिये! उसके बाद सेटिंग के ऑप्शन में क्लिक कीजिये! फिर Account Ownership and Control में click कीजिये! तब को Deactviation and Deletion का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक कीजिये! बस अब डिलीट करने का कारन बताकर Continue to account deletionपर क्लिक कर दीजिये!

आप निचे बताये गए Simple Steps को फॉलो करके अपने फेसबुक अकाउंट को अच्छे से डिलीट कर सकते है! तो बिना किसी देरी के इस हिंदी लेख को स्टार्ट करते है!

Step 1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल में अपने Facebook Account को Login कीजिये! और ऊपर दाई ओर दिख रहे तीन लाइन पर क्लिक कीजिये!

Facebook ID delete kaise karete hai in HIndi

Step 2. फिर आपको थोड़ी निचे आकर Settings & Privacy पर क्लिक करना है! इसके बाद Settings में क्लिक कीजिये!

How to delete Facebook ID
Delete Facebook ID in Hindi

Step 3. अब आप एक नये पेज में आ जायेंगे और यहां पर आपको कुछ निचे स्क्रॉल करके Account Ownership and Control में क्लिक करना है!

Facebook Account Deactivate in Hindi

Step 4. इसके बाद आपको Deactivation and Deletion ऑप्शन दिखाई देता है! तो Deactivation and Deletion ऑप्शन पर क्लिक कर लीजिये!

How to Deactivate and delete your facebook account

Step 5. यहां पर आपको दो ऑप्शन मिलते है! पहला अपने Facebook Account को Deactivate करने के लिये और दूसरा परमानेंट डिलीट करने के लिये!

क्युकी हमें अपना Facebook Account Delete करना है! इसलिये हम यहां पर डिलीट अकाउंट के रेडियो बटन को सेलेक्ट करते है! उसके बाद Continue to Account Deletion पर क्लिक कीजिये!

इसके तुरंत बाद हम एक नए पेज में पहुंच जाते है जहा पर हमे Before You Delete, We May Be Able to Help लिखा हुआ दिखाई देता है! यानी की आप आखिर अपने अकाउंट को डिलीट क्यों करना चाहते है! 

Apna Facebook Account Kaise Delete Kare

यहां पर आपको Facebook Account Delete करने के कुछ साधारण कारण और उनके निवारण दिए गए होते है! जैसे की Facebook Account Hack हो जाना, प्राइवेसी concern और फेसबुक पर अधिक समय बर्बाद करना इत्यादि! 

यदि आपका इनमे से कोई कारण है तो आप सेलेक्ट कर सकते है अन्यथा Continue to Account Deletion पर क्लिक कीजिये!

डीएक्टिवेट और डिलीट फेसबुक अकाउंट में अंतर (Difference between Deactivate and Delete Account)

तो चलिये सबसे पहले डीएक्टिवेट और डिलीट अकाउंट को समझ लेते है!

डीएक्टिवेट फेसबुक अकाउंट (Deactivate Facebook Account)

यदि आप यहां पर डीएक्टिवेट ऑप्शन को सेलेक्ट करके आगे बढ़ते है तो आपका फेसबुक अकाउंट कुछ समय के लिए डीएक्टिवेट यानी की निष्क्रिय हो जाता है! 

हालाँकि आपका फेसबुक मेस्सेंगेसर और नोटिफिकेशन चालू रहते है!

डिलीट फेसबुक अकाउंट (Delete Facebook Account)

इसके अलावा यदि आप यहां पर डिलीट ऑप्शन को सेलेक्ट करते है तो आपका अकाउंट हमेशा के लिए डिलीट मतलब की परमानेनेटली डिलीट हो जाता है!

ध्यान रहें की Facebook Account को Permanently Delete करने से Facebook Messenger भी Delete हो जाता है!

Step 6. अब आप Account Deletion के एक नए पेज में आ जाते है! जैसा की हमने इससे पहले स्टेप में जाना की एक बार अकाउंट परमानेंटली डिलीट हो जाने के बाद आपको उस फेसबुक अकाउंट का कोई भी डाटा नहीं मिलता है! 

इसलिये इस स्टेप में आप अपने फेसबुक अकाउंट को डिलीट करने से पहले कुछ महत्वपूर्ण कार्य कर सकते है! जैसे की: 

1. To Keep Messenger, Deactivate Instead

यानी की यदि आप अपने Messenger के मैसेज को रखना चाहते है तो आप अपने फेसबुक अकाउंट को डिलीट करने के बजाय डीएक्टिवेट कीजिये!

2. Save Posts in Your Archive

इसका मतलब होता है की यदि आप अपने अकाउंट को डिलीट करते है तो आपके सभी पोस्ट्स और फोटोज भी डिलीट हो जाएँगी! 

What to do before delete facebook account in Hindi
do before deleting facebook account

ऐसे में यदि आप अपने कुछ फोटोज और पोस्ट्स जिनको आप अपने फेसबुक प्रोफाइल में नहीं देखना चाहते है या फिर दुसरो को नहीं दिखाना चाहते है! के कारण अपने अकाउंट को डिलीट करने का निर्णय ले रहे है!

तो अपने पुरे अकाउंट को डिलीट करने के बजाय आप उन फोटोज और पोस्ट्स को Archive में Move कर सकते है! ये Photos और Images आपके प्रोफाइल में नहीं दिखाई देंगी! 

लेकिन आप जब चाहो Activity logs में जाकर इन्हे Access कर सकते है! 

3. Download Your Information

आप अपने Facebook Account को Delete करने से पहले सभी Photos और Posts Information को डाउनलोड कर सकते है!

4. Review Apps You’re Logged Into

यहां पर आपको उन सभी Apps की जानकारी मिलती है जिन्हे आपने अपने इस Facebook Account से Login किया होगा! 

यदि आप इस अकाउंट को डिलीट करते है तो आप इन Application से अपने आप Logout हो जाते है!

तो इसके बाद चलिये Delete Account में Click करके आगे बढ़ते है!

Step 7. Facebook Account Delete करने से पहले एक बार फिर से आपसे Password पूछा जाता है! तो अपने Facebook id का पासवर्ड लिख लीजिये और Continue में क्लिक कीजिये!

How to delete fb account

Step 8. अब आखिर में आपसे Confirm Permanent Account Deletion पूछा जाता है! तो यदि आप अपने अकाउंट को डिलीट ही करना चाहते है तो Delete Account पर क्लिक कर दीजिये!

FB ID Kaise Delete Kare

Step 9. तो अब आप अपने स्क्रीन में Your Account is Scheduled for Permanent Deletion लिखा देखते है!

जिसका मतलब यह है की आपका Facebook Account Successfully Delete होने के लिए Schedule हो गया है! और अगले 30 दिन के बाद यह पुरे तरह से डिलीट हो जायेगा! 

facebook account delete kitne din me hota hai

यदि आप इस Facebook Account को दुबारा चलाना चाहते है तो आप इसे इन 30 दिनों के बिच में Login कर सकते है! जिससे आपके Facebook Account Deletion की Request कैंसिल हो जाएगी!

निष्कर्ष – Conclusion

आशा करता हूँ आपको आसानी से समझ में आ गया होगा की कैसे हम अपने फेसबुक अकाउंट को परमानेंट डिलीट (Facebook Account delete permanently in Hindi) कर सकते है!

उम्मीद है आपको आज के इस आर्टिकल से (Facebook ka Account Delete Kaise Kare) के बारे में बहुत कुछ जानने को मिला होगा! अगर आपके पास इस पोस्ट से संबधित किसी प्रकार का कोई प्रश्न या सुझाव हो तो हमें कमेंट सेक्शन में कमेंट करके जरूर बताये!

और पोस्ट को सोशल मिडिया (WhatsApp, Facebook, Instagram, twitter Etc.) पर जरूर शेयर कीजिये!

इस लेख को पूरा पढ़ने हेतु आपका बहुत बहुत धन्यवाद!

- Advertisement -

3 COMMENTS

  1. I’m not that much of an internet reader, to be honest, but your
    site is really nice, and it is up to date keep it up! I’ll go ahead and bookmark your website to come back in the future. All the best

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!