मोबाइल से बिजली बिल कैसे चैक करें? Bijli Bill Check Karne Wala Apps 2023

Spread the love
5/5 - (1 vote)

Bijli Bill Check Karne Wala Apps – नमस्कार दोस्तों, आज के इस हिन्दी लेख में हम आपको घर बैठे बैठे अपने घर का बिजली का बिल जमा करने और मोबाइल से ही घर और दुकान का बिजली बिल चेक करने वाला ऐप्स के बारे में बताने वाले हैं!

इंटरनेट और तकनीक के मेल से आज के समय में बिजली बिल भरना काफी ज्यादा आसान हो गया है! एक समय था जब बिजली भरने के लिए के लिए लोगों को बिजली दफ्तर तक अवश्य जाना पड़ता था!

कभी कभी, Electicity Bill जमा करने के लिए तो लंबी लंबी लाइन में इंतजार करना पड़ता था परंतु आज के समय में बिजली बिल चैक करने और बिल भरने वाले ऐप्स मौजूद है जिनकी सहायता से बिजली आसानी से घर बैठे भरा जा सकता है!

इस लेख में आज हम आप सभी को बताने जा रहे है की अपने फोन से बिजली बिल कैसे चेक करें? Bijli Bill Check Karne Wala Apps 2023 तथा बिजली बिल चेक करने वाला ऐप्स कौन कौन से है?

साथ ही यदि आप UP यानी की उत्तर प्रदेश राज्य से संबंध रखते हो और जानने चाहते हो की यूपी का बिजली बिल कैसे भरे? तो आज के इस के लेख माध्यम से आपको उत्तर प्रदेश बिजली बिल कैसे चेक करे 2023 के बारे में भी जानकारी दी जायेगी!

Bijli Bill Check Karne Wala Apps
इसके अलावा आपको इस लेख में चार मुख्य Bijli Bill Check Karne Wala Apps के बारे ने बताया जायेगा तथा उनसे बिलजी बिल कैसे भरा जाता है यह भी Step By Step समझाया जायेगा! आइए फिर जानते है की आखिर बिजली बिल कैसे चेक करे मोबाइल से घर बैठे?

फ़ोन से बिजली बिल कैसे चैक करें? Bijli Bill Check Karne Wala Apps 2023

बिजली बिल कैसे चैक करें मोबाइल से? यदि आप नही जानते हो की मोबाइल से बिजली बिल कैसे चेक करें? तो हमने यहां कुछ ऐप्स के बारे में बताया है जिनकी मदद से आप बिजली बिल चेक कर सकते हो!

साथ ही हमने इन ऐप्स की मदद से बिजली बिल भरने के तरीके के बारे में भी बताया है! आइए इनके बारे में विस्तार से जानते है!

लूडो से पैसे कैसे कमाए 2023 | Ludo Se Paise Kaise Kamaye

1. PhonePe (बिजली बिल Check Karne Wala Apps)

जैसा कि आपको मालूम होगा की Phonepe एक ऑनलाइन पेमेंट एप्लीकेशन है परंतु उसके साथ ही यह एक बिजली बिल चेक करने वाला ऐप भी हैं!

इस आनलाइन पेमेंट एप्लीकेशन की मदद से ना सिर्फ आप बिजली बिल चेक कर सकते हो बल्कि अपना बिजली का बिल भी भर सकते हो! फोन पे एप्लीकेशन प्ले स्टोर पर फ्री में उपलब्ध है! 

तो यदि हम PhonePe App se Bijali Bill Check Kaise Karen? की बात करें तो इस ऐप के द्वारा बिजली बिल चेक करने के स्टेप्स हमने नीचे दिए हुए हैं!

Step 1 :– यदि आपके फोन में PhonePe App नही है तो सबसे पहले इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लें और अपना बैंक खाता इससे लिंक कर लीजिए!

Step 2 :– इसके बाद PhonePe ऐप के होम पेज में आपको Electricity का ऑप्शन लिखा हुआ नजर आएगा जिस पर आपको क्लिक करना है!

Step 3 :– इसके बाद आपको State चुनना है यानी की राज्य के नाम का चयन करना हैं! उदाहरण के लिए हमने Himachal Pradesh चुना है!

Step 4 :– इसके बाद आपको Consumer ID डालना है और Confirm पर क्लिक करना है!

Step 5 :– अगले पेज आपके सामने Bijli Bill की भुगतान राशि दिखाई देगी जिसे भरने के लिए नीचे दिए गए Procced To Pay के विकल्प पर क्लिक करके Bijli Bill का भुगतान करें!  इस प्रकार फोन पे की सहायता से आप Bijli Bill का भुगतान कर सकते हो! नीचे बताए गए अन्य ऐप्स में भी आपको यही प्रक्रिया फॉलो करनी है!

2. Amazon Pay (बिजली बिल Check Karne Wala Apps)

Amazon Pay का इस्तेमाल यूजर्स Bijli Bill Check करने और भुगतान करने के लिए कर सकते है! इस ऐप की मदद से बिजली बिल का भुगतान करना बेहद ही आसान है!

Amazon Pay App को Download करने के लिए आप नीचे दिए गए लिंक का इस्तेमाल कर सकते हो!

तो यदी अभी आपको अपना बिजली बिल जमा करना है तो Amazon Pay से बिजली बिल का भुगतान करने के लिए नीचे दिए Steps को फॉलो कीजिए!

Step 1 :– सबसे Amazon App को Download कर लीजिए क्योंकि Amazon Pay की सुविधा आपको Amazon Shopping के अंदर ही मिलती है!

11+ लड़कियों से बात करने वाले ऐप्स बिल्कुल फ्री में 2023

Step 2 :– इसके बाद Amazon Pay के विकल्प पर क्लिक करें जो आपको होम स्क्रीन पर मिल जायेगा!

Step 3 :– इसके बाद नीचे आपको Pay Bills के Under Electricity के विकल्प पर क्लिक करना है!

Step 4 :– अब आपको State का चयन करना है तथा Consumer ID भरना है और Fetch Bill के ऊपर क्लिक करना है!

Step 5 :– आखिर में बिल से जुड़ी जानकारियां आपके स्क्रीन पर आज जाएगी! साथ ही भुगतान राशि भी आपको स्क्रीन पर नजर आ जायेगी जिसका भुगतान आप Continue पर क्लिक करके कर सकते हो!

3. Paytm (बिजली बिल Check Karne Wala Apps)

ऊपर बताए गए दोनों Electricity Bill Payment ऐप्स की तरह ही Paytm भी एक बिजली बिल का भुगतान करने वाला ऐप है!

काफी सारे यूजर्स इस ऐप का इस्तेमाल Bijli Pay करने के लिए करते है और आप भी इस ऐप का उपयोग कर सकते हो!

Paytm से बिजली बिल भरने के लिए निम्नलिखित Steps को अपनाए!

Step 1 :– सबसे पहले Paytm App को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड कर लीजिए! और अपना Bank Account Paytm से Link कर लीजिए!

Step 2 :– ऐप को ओपन करे और नीचे स्क्रॉल करने पर आपको Electricity Bill के विकल्प पर क्लिक करना होगा!

Step 3 :– अब आप जिस राज्य से संबंध रखते हो उस राज्य (State) को Select कर लेना है!

Step 4 :– अब आपको Consumer ID भरना है तथा चाहे तो आप अपना Nickname भी Add कर सकते हो!

Step 5 :– आखिर में आपको Continue के विकल्प पर क्लिक करके Bijli Bill का भुगतान अपने बैंक अकाउंट की सहायता से ऑनलाइन कर देना है!

4. Google Pay (बिजली बिल Check Karne Wala Apps)

आखिर में आपको हमने Google Pay ऐप के बारे में जानकारी दी है और यह भी एक ऑनलाइन पेमेंट एप्लीकेशन है! इसका उपयोग आप न सिर्फ ऑनलाइन कोई पेमेंट करने के लिए कर सकते हो!

बल्कि Electricity Bill Payment करने के लिए भी आप इस ऐप का उपयोग आसानी से कर सकते हो! ऐप का डाउनलोड लिंक नीचे दिया गया है!

Google Pay की सहायता से बिल भुगतान करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें!

Step 1 :– Google Pay App को पहले आप अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड कर लीजिए Play Store की मदद से!

Step 2 :– Pay Bills का विकल्प होम स्क्रीन पर मिल जायेगा जिस पर आपको क्लिक करना है!

Step 3 :– अगले पेज पर आपको Electricity के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा!

Step 4 :– Electricity Bills का चयन करें अब! जैसे की हमने Himachal Electricity Board का चयन किया है!

Step 5 :– अब आगे अपना Consumer ID और Nickname डाले तथा Link Account पर क्लिक कर दें!

Step 6 :– आखिर में जितनी राशि स्क्रीन पर प्रदर्शित हो रही होगी उतनी राशि का भुगतान Pay Bills पर क्लिक करके कर दीजिए!

अतः यह थे मुख्य चार ऑनलाइन पेमेंट ऐप जिनकी सहायता से आप बिल चेक कर सकते हो और उनका भुगतान भी कर सकते हो!

उत्तर प्रदेश UP बिजली बिल कैसे चेक करें?

यदि आप उत्तर प्रदेश के निवासी हो और आपको यह मालूम नही है की उत्तर प्रदेश बिजली बिल कैसे चेक करें? तो हमने यहां पर आपको नीचे यहां सारी जानकारी दी है जिसके माध्यम से आप उत्तर प्रदेश बिजली बिल चेक कर सकते हो और ऑनलाइन भर सकते हो!

Step 1 :– उत्तर प्रदेश बिजली बिल का भुगतान करने के लिए तथा चेक करने के लिए अपने स्मार्टफोन में क्रोम ब्राउजर की सहायता से आप https://uppcl.mpower.in आधिकारिक वेबसाइट को ओपन कर लीजिए!

Step 2 :– वेबसाइट जैसे ही ओपन हो जाए तो होम स्क्रीन पर आपको बिल भुगतान/बिल देखे के ऑप्शन पर क्लिक करना है!

Step 3 :– इसके बाद आपको अगले स्टेप में अपना 12 अंकों का अकाउंट नंबर (Account Number) डालना है और इमेज वेरीफिकेशन कोड (Image Verification Code) डालकर Submit पर क्लिक करना होगा!

Step 4 :– Submit बटन पर क्लिक करते ही आपके स्क्रीन पर Name, Due Date, Disconnection Date और Net Payable Amount आदि जानकारी के साथ Bijli Bill Status खुल जायेगा!

बिजली बिल स्टेटस के नीचे दिए गए View/Print Bill के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आप अपना बिजली बिल डाउनलोड कर सकते हो तथा भुगतान कर सकते हो!

अतः इस प्रकार बड़ी ही आसानी के साथ आप अपना उत्तर प्रदेश बिजली देख सकते हो साथ ही भुगतान भी कर सकते हो!

बिजली बिल कैसे चेक करे – FAQs

Q.1 क्या हम बिजली बिल ऑनलाइन मोबाइल से जमा कर सकते है?

Ans :– जी हां, हम ऑनलाइन बिजली बिल मोबाइल से जमा कर सकते है! आज के समय में PhonePe, Google Pay और Amazon Pay जैसे पेमेंट ऐप्स मौजूद है जिनकी मदद से ऑनलाइन बिजली बिल भरे जा सकते हैं!

Q.2 क्या किसी भी राज्य के बिजली बिल को मोबाइल फोन पर देखा जा सकता है?

Ans :– जी हां, आप चाहे किसी भी राज्य से संबंध क्यों न रखते हो! आप बड़ी ही आसनी से किसी भी राज्य का बिजली बिल मोबाइल पर देख सकते हो!

Q.3 बिजली बिल के स्टेटस को कैसे चेक किया जा सकता है?

Ans :– जिस राज्य से आप संबंध रखते हो उस राज्य के आधिकारिक बिजली विभाग वेबसाइट पर जाकर आप बिजली बिल स्टेटस देख सकते हो!

Q.4 बिल स्टेटस चेक करने के लिए कंज्यूमर के पास क्या होना चाहिए?

Ans :– बिल स्टेटस चेक करने के लिए कंज्यूमर के पास सर्विस कनेक्शन नंबर का होना आवश्यक है तभी जाके बिलजी बिल स्टेटस चेक किया जा सकता है!

सारांश – Bijli Bill Check Karne Wala Apps

तो आज के इस लेख में हमनें बिजली बिल चेक करने वाला ऐप्स Bijli Bill Check Karne Wala Apps और घर बैठे बैठे अपने मोबाइल से बिजली बिल कैसे चैक करें? विषय के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त की है! जिसमे हमने आपको कुछ ऐसे Apps में बारे में जानकारी दी है जिनसे आप बिजली बिल चेक कर सकते हो तथा बिजली बिल भर भी सकते हो!

साथ ही हमने आपके साथ इस लेख में UP Bijli Bill Kaise Check 2023 के बारे में जानकारी शेयर किया गया है!

हम आपसे यही आशा करते है की आपको आज का यह लेख जरूर पसंद आया होगा! यदि यह ब्लॉग पोस्ट पसंद आए हो अन्य यूजर्स के साथ भी इसे शेयर करिए!

इसके साथ ही यदि आप इस लेख से संबधित किसी भी सवाल और सुझाव हम तक पहुंचाना चाहते हैं तो हमे नीचे कमेंट करके जरूर अवगत कराएं!

इस पोस्ट को 5 ⭐ Star देकर हमारा मनोबल बढ़ाए ताकी हम ऐसे ही हिंदी में लेख हर दिन आपके लिए ला सके!

हमारे इस लेख को पूरा पढ़ने के लिए बहुत बहुत शुक्रिया!

Leave a Comment

error: Content is protected !!