Bluehost Black Friday Deal in Hindi: ब्लूहोस्ट वेब होस्टिंग रिव्यु हिंदी में

Spread the love

Bluehost Black Friday Deal in Hindi: दोस्तों, हम आज के इस लेख में Web Hosting सेवा प्रदान करने वाली एक सबसे बड़ी Company यानी की Bluehost Hosting Review In Hindi के बारे में बताने वाले है!

तो यदि आप Bluehost Hosting Black Friday Deal के बारे में जानना चाहते है तो आज का यह ब्लॉग आपके लिए बहुत खास होने वाला है! इस लेख में हम आपको Bluehost Hosting Review In Hindi में बतायेगे ताकि आप Black Friday Deal के तहत Bluehost Web Hosting बहुत सस्ते दाम में खरीद सके!

तो चलिए Bluehost Black Friday Deal के बारे में विस्तार से जानते है और हमे Bluehost Best Offer कौन से मिलेंगे? जानते है! 

Black Friday Bluehost hosting deal

किसी भी वेबसाइट की Loading Speed को बढ़ाने और सर्च इंजन में जल्दी रैंक करने के लिए एक अच्छे वेब होस्टिंग का सबसे बड़ा महत्त्व होता है! 

ऐसे में आप Bluehost वेब होस्टिंग का इस्तेमाल करके अपने वेबसाइट की स्पीड और SERP रैंकिंग को एक Next लेवल तक पंहुचा सकते है!

Bluehost Black Friday Deal in Hindi

नोट:

इस ब्लॉग में हम आपको Bluehost Hosting Company द्वारा ब्लैक Friday Deal पर अपने Customer तो दिए जाने वाले सभी बेस्ट ऑफर्स और बेस्ट डील के बारे में बताने वाले है! जिसके तहत आप Bluehost की Web Hosting, SSL Certificate, Domain Name और अन्य सर्विसेज का लाभ उठा सकते है!

किसी भी वेबसाइट को बनाने के लिए केवल दो चीजों में पैसा खर्च करने की जरुरत होती है पहला वेब होस्टिंग और दूसरा Domain Name.

और आज के ब्लॉग से आप ब्लैक friday के Best Hosting Deals के साथ Shopping कर करके आप बहुत Low Cost में Bluehost की Hosting खरीद सकते है!

इस लेख में हम Bluehost के फायदे, नुकसान और (Bluehost Black Friday Deal in Hindi) इसके Feature व Plan के बारे में भी विस्तार से जानेगे!

विषय - सूची

ब्लूहोस्ट होस्टिंग क्या है – Bluehost Hosting Kya Hai

वेब होस्टिंग प्रदान करने वाली कंपनियों में Bluehost एक बहुत बड़ी और जानी मानी Web Hosting Provider Company है! इस वेब होस्टिंग कम्पनी की शुरुआत 2003 में हुई थी! 

आज के समय में Bluehost वेब होस्टिंग में लगभग 2 मिलियन Website Host हैं! और सबसे खास बात यह है की दुनिया का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला CMS यानी की WordPress भी वेब होस्टिंग के लिए Bluehost को ही Recommended करता है!

ब्लूहोस्ट ब्लैक फ्राइडे डील रिव्यु – Bluehost Black Friday Deal in Hindi

ब्लूहोस्ट ब्लैक फ्राइडे डील रिव्यु करने के लिए सबसे पहले हमे Bluehost कम्पनी द्वारा अपने कस्टमर के दिए जाने वाले फ़ायदे और Bluehost वेब होस्टिंग के फीचर के बारे में पता होना बहुत जरुरी है!

यह वेब होस्टिंग कम्पनी आपको बहुत कम दाम में बहुत अधिक सेवाएं प्रदान करती है! और नये ब्लॉगर के लिए Bluehost की Black Friday Deal में तो आप 70% तक की छूट मिल जाती है!

ब्लूहोस्ट सुविधाएँ और लाभ – BlueHost Features and Benefits

इसके बाद अब हम Bluehost वेब होस्टिंग कम्पनी के द्वारा अपने ग्राहकों को दिए जाने वाले सुविधाएँ और लाभ के बारे में जान लेते हैं!

ब्लूहोस्ट वेब होस्टिंग कम्पनी के Features और Benefits निम्नलिखित प्रकार से है!

  1. Performance
  2. 24*7 Customer Support
  3. Unlimited Websites
  4. Automatic WordPress Installation
  5. Free Domain for 1 Year
  6. Email Marketing Tool
  7. Free SSL Certificate
  8. Free Website Stats Dashboard
  9. Free Site Migration

1). Performance

किसी भी वेबसाइट की सबसे पहले Performance यानी की वेबसाइट कैसा प्रदर्शन कर रही है देखा जाता है!

आपके वेबसाइट की स्पीड और गूगल पर रैंकिंग इस बात पर निर्भर करती है की आपकी वेब होस्टिंग कितनी अच्छी है!

चाहे आप कितना मजबूत SEO कर लीजिये, गलत वेब होस्टिंग आपके वेबसाइट के Performance को गिरा देता है! ऐसे में वर्डप्रेस द्वारा recommend Bluehost की वेब होस्टिंग आपके वेबसाइट को गजब की स्पीड प्रदान करती है!

2). 24*7 Customer Support

आपको Bluehost होस्टिंग खरीदने पर 24*7 का Customer Support मिलता है! आप वेब होस्टिंग टीम से 24 घंटे सातो दिन में कभी भी सहायता ले सकते है!

इसके साथ ही आप फ़ोन, ईमेल और लाइव चैट के माध्यम से अपने प्रॉब्लम को कभी भी Resolve करा सकते है!

3). Unlimited Websites

ब्लूहोस्ट वेब होस्टिंग में पहले बेसिक प्लान में आप केवल एक वेबसाइट होस्ट कर सकते है! और बाकि सभी प्लान जैसे की PLUS, CHOICE PLUS और PRO में आप अनलिमिटेड वेबसाइट होस्ट कर सकते है!

यानी की आपको अपने एक या फिर कई वेबसाइट के लिए केवल एक ही वेब होस्टिंग की जरुरत है!

4). Automatic WordPress Installation

यदि अभी आप ब्लॉग्गिंग में नए है तो हो सकता है आपको वेब होस्टिंग खरीदने के बाद वर्डप्रेस इनस्टॉल करने में थोड़ा बहुत प्रॉब्लम हो! लेकिन Bluehost वेब होस्टिंग में आपको Automatic WordPress Installation की सेवा मिलती है!

5). Free Domain for 1 Year

Bluehost वेब होस्टिंग खरीदने पर आपको एक साल के लिए फ्री में एक Domain Name मिल जाता है! यानी की अब आपको अलग से अपने वेबसाइट के लिए डोमेन Name खरीदने की जरुरत नहीं होती है!

6). Email Marketing Tool

ब्लूहोस्ट वेब होस्टिंग के साथ आपको Email Marketing Tool भी मिलता है! इसलिए आप अपने वर्डप्रेस वेबसाइट से कोई भी ईमेल कैंपेन चला सकते हैं!

7). Free SSL Certificate

आपके वेबसाइट की सिक्योरिटी बहुत बहुत ज्यादा मायने रखती है! ऐसे में Bluehost आपको बिलकुल फ्री में SSL Certificate देता है!

आपके वेबसाइट में SSL सर्टिफिकेट होने से आपके वेबसाइट की सिक्योरिटी बढ़ती है! इसके साथ ही लोगो का आपकी वेबसाइट पर विश्वास बढ़ता है!

8). Free Website Stats Dashboard

ब्लूहोस्ट आपको Free Website Stats Dashboard प्रदान करता है! आप अपने Website का Stats अपने वेबसाइट के डैशबोर्ड में चेक कर सकते हैं!

हालांकि वेबसाइट के सभी Stats चेक करने के लिए Google Analytics होता है लेकिन जल्दी और आसानी से Stats पता करने के लिए Free Website Stats बहुत काम आता है!

9). Free Site Migration

सबसे महत्वपूर्ण बात यह है की यदि आप अभी तक किसी अन्य वेब होस्टिंग सर्विस का इस्तेमाल कर रहे है और अपने वेबसाइट को Bluehost वेब होस्टिंग पर ट्रांसफर करना चाहते हैं तो आप Bluehost की फ्री साइट माइग्रेशन सर्विस का उपयोग कर सकते है!

ब्लूहोस्ट वेब होस्टिंग प्लान (Bluehost Black Friday Deal in Hindi 2023)

अगर BlueHost का Pricing Plan देखें तो इनके Shared Hosting में 3 प्लान है! BASIC, PLUS, और CHOICE PLUS.

चलिये सभी के बारे में विस्तार से जानते है!

  1. BlueHost Shared Hosting Basic Plan Details
  2. BlueHost Shared Hosting Plus Plan Details
  3. BlueHost Shared Hosting Choice Plus Plan Details

1). ब्लूहोस्ट का शेयर्ड बेसिक प्लान – BlueHost Shared Hosting Basic Plan Details

BlueHost Shared Hosting का Basic Plan 36 महीने के लिए लेने पर ₹175.00/mo का, अगर आप 24 Months के लिए लेते हैं तो आपको ₹259 प्रति महीने और पुरे साल यानी की 12 महीने के लिए लेने पर ₹299/Month का पड़ता है!

जिसमे आपको निन्मलिखित सेवाएं मिलती है! 

  • एक वेबसाइट
  • एक साल के लिए एक फ्री डोमेन
  • 50 GB का SSD Storage
  • Unmetered Bandwidth
  • 25 Sub Domains
  • और एक डेटाबेस

2). ब्लूहोस्ट का शेयर्ड प्लस प्लान – BlueHost Shared Hosting Plus Plan Details

BlueHost Shared Hosting का Plus Plan 36 महीने के लिए लेने पर ₹299.00/mo का, अगर आप 24 Months के लिए लेते हैं तो आपको ₹359 प्रति महीने और पुरे साल यानी की 12 महीने के लिए लेने पर ₹459/Month का पड़ता है!

जिसमे आपको निन्मलिखित सेवाएं मिलती है! 

  • Unlimited Websites कर सकते है!
  • एक साल के लिए एक फ्री डोमेन
  • Unmetered SSD Storage
  • Unmetered Bandwidth
  • Unlimited Sub Domains बना सकते है!
  • Unlimited Databases बना सकते है!

3). ब्लूहोस्ट का शेयर्ड चॉइस प्लस प्लान – BlueHost Shared Hosting Choice Plus Plan Details

BlueHost Shared Hosting का Choice Plan 36 महीने के लिए लेने पर ₹279.00/mo का, अगर आप 24 Months के लिए लेते हैं तो आपको ₹359 प्रति महीने और पुरे साल यानी की 12 महीने के लिए लेने पर ₹459/Month का पड़ता है!

  • Unlimited Websites कर सकते है!
  • एक साल के लिए एक फ्री डोमेन
  • Unmetered SSD Storage
  • Unmetered Bandwidth
  • Unlimited Sub Domains बना सकते है!
  • Unlimited Databases बना सकते है!

Types of ब्लूहोस्ट वेब होस्टिंग Offers

ब्लूहोस्ट वेब होस्टिंग में आपको Shared Hosting के साथ साथ अन्य निम्नलिखित वेब होस्टिंग सेवाएं मिल जाती है!

  • Shared hosting
  • VPS hosting
  • Dedicated hosting
  • Reseller hosting
  • WordPress hosting
  • Managed hosting
  • Woocommerce hosting

BlueHost Hosting के फ़ायदे

  • Bluehost का सपोर्ट काफी अच्छा है! आप इनसे 27*7 Customer Support ले सकते हैं।
  • ब्लूहोस्ट के साथ आपको एक डोमेन Name बिलकुल फ्री में मिल जाता है!
  • इस वेब होस्टिंग के साथ आपको FREE में SSL Certificate मिल जाता है! तो आपको अलग से नहीं लेना पड़ेगा।
  • आपके वेबसाइट को Automatic Daily Malware Scan करता है इससे आपका वेबसाइट और भी अधिक सिक्योर हो जाती है!
  • ब्लूहोस्ट वेब होस्टिंग Easy to Use है! अगर आप ब्लॉग्गिंग में नये है तो भी आप आसानी से इसे इस्तेमाल कर सकते है!
  • Bluehost Shared Hosting Category में इनका Pricing Plan काफी सस्ता है!
  • आपको Unmetered SSD Storage और Unlimited Websitesहोस्ट करने की छूट होती है!

BlueHost Hosting के नुकसान

  • BlueHost Hosting के बेसिक प्लान में आप सिर्फ एक वेबसाइट है इंस्टॉल कर सकते है!
  • ब्लूहोस्ट होस्टिंग में केवल एक वेबसाइट का माइग्रेशन ही फ्री है!

ब्लूहोस्ट होस्टिंग कूपन कोड – BlueHost Hosting Coupon Code

40% से 65% तक का Discount Code या Coupon Code प्राप्त करने के लिए आप निचे निचे दिए ब्लूहोस्ट ब्लैक फ्राइडे डील लिंक पर क्लीक कीजिये!

ब्लूहोस्ट होस्टिंग कस्टमर केयर नंबर – BlueHost Customer Care Number

Tel:1800-419-4426
Tel:+912271221644

Frequently Asked Question (Bluehost Black Friday Deal in Hindi 2021)

Q1). क्या BlueHost से Shared Hosting खरीदना सही रहेगा?
Ans. आपको बता दे की BlueHost वेब होस्टिंग को WordPress भी रिकमेंड करता है! इसलिए आप बिल्कुल Shared Hosting खरीद सकते हैं!

Q2). क्या BlueHost मैं VPS Hosting है?
Ans. जी हां, ब्लूहोस्ट में VPS Hosting भी होती है!

Q3). BlueHost में कौन-कौन से Hosting प्लान उपलब्ध है?
Ans. BlueHost में Basic, Plus, Choice Plus Plans और PRO Hosting प्लान उपलब्ध है!

Q4). क्या ब्लूहोस्ट नए ब्लॉगर के लिए बेस्ट है?
Ans. बिलकुल हां, ब्लूहोस्ट का Shared Hosting एक नये ब्लॉगर के लिए बहुत बढ़िया (Best) प्लान है!

नोट: ध्यान रहे अभी आप Web Hosting केवल एक साल के लिए ख़रीदे ताकि आप अपना निर्णय बदलना चाहे तो बदल सकते है!

Q5). BlueHost के कस्टमर केयर का नंबर क्या है?
Ans. ब्लूहोस्ट वेब होस्टिंग के कस्टमर केयर नंबर निम्नलिखित है!

Tel:1800-419-4426
Tel:+912271221644

Q6). सबसे ज्यादा सस्ते में BlueHost की वेब होस्टिंग कैसे ख़रीदे?

Ans. आप निचे दिए ब्लूहोस्ट ब्लैक फ्राइडे डील लिंक पर क्लीक करके सबसे ज्यादा सस्ते में BlueHost की वेब होस्टिंग खरीद सकते है!

ब्लूहोस्ट से ही वेब होस्टिंग क्यों ख़रीदे? (ब्लूहोस्ट वेब होस्टिंग पर हमारी राय

किसी भी ब्लॉगर या फिर वेबसाइट Owner के लिए सबसे अच्छी बात उसके वेबसाइट की अच्छी लोडिंग स्पीड यानी की वेबसाइट बहुत तेज हो और जल्दी खुल जाये! 

और इसके साथ ही वेबसाइट का बाउंस रेट बहुत कम होना चाहिए!

यदि आपकी वेबसाइट तेज है और बहुत जल्दी ओपन हो जाती है तो गूगल आपके वेबसाइट को बहुत जल्दी रैंक कर देता है! और वेबसाइट का बाउंस रेट कम होने पर विजिटर आपके वेबसाइट में अधिक देर तक रहते है!

शुरुआत में हमारे लिए वेबसाइट की लोडिंग स्पीड को अधिक और बाउंस रेट को कम करना बहुत मुश्किल हो गया था! 

क्युकी हम रोजाना ब्लॉग लिखते और पब्लिश करते थे लेकिन वेबसाइट के देर में खुलने की वजह से विजिटर वेबसाइट में रुकना पसंद नहीं करते थे!

इसके बाद ब्लूहोस्ट वेब होस्टिंग खरीदने और इस्तेमाल करने के बाद वेबसाइट की लोडिंग स्पीड और बाउंस रेट में बहुत ज्यादा फर्क देकने को मिला!

Bluehost Web Hosting bounce rate

वैसे इंटरनेट पर और यूट्यूब में आपको कई वेब होस्टिंग देखने को मिलेंगी लेकिन जब आप WordPress पर अपनी वेबसाइट बनाने वाले है तो हम आपको कहेंगे की आप उस वेब होस्टिंग को ख़रीदे जिसे खुद WordPress Recommand करता है! 

यानी की Bluehost वेब होस्टिंग को दुनिया का सबसे अधिक भरोसेमंद CMS टूल वर्डप्रेस अपने कस्टमर्स को Recommend करता है! इसलिए आप इस Bluehost Black Friday Deal in Hindi का फायदा उठा कर पुरे 70% तक की छूट के साथ Bluehost वेब होस्टिंग सकते है!

निष्कर्ष – Conclusion

तो आज के इस हिंदी लेख में हमने ब्लूहोस्ट वेब होस्टिंग रिव्यु हिंदी में (Bluehost Black Friday Deal in Hindi) के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की!

उम्मीद करते है आपको हमारी यह ब्लूहोस्ट वेब होस्टिंग पर रिव्यु जानकारी (Bluehost Web Hosting Review in Hindi) पसंद आयी होगी! फिर भी आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी, हमें कमेंट सेशन में जरूर बताये! पोस्ट को अपना एक लाइक जरूर दें! और इस पोस्ट को अपने Social Side (Facebook, Instagram और WhatsApp) में Share जरूर करें! 

हमारी यह पोस्ट पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद!

स्वस्थ रहें, सुरक्षित रहें और अपनों का ख्याल रखें!

2 thoughts on “Bluehost Black Friday Deal in Hindi: ब्लूहोस्ट वेब होस्टिंग रिव्यु हिंदी में”

  1. गणेश भाई बहुत बेहतरीन जानकारी के लिये धन्यवाद

    Reply

Leave a Comment