Zomato Delivery Boy Job Salary हिन्दी में – नमस्कार दोस्तों, क्या आप भी जोमेटो डिलीवेरी बॉय बनना चाहते हैं और जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय कैसे बने? इसके साथ ही 2023 में जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय सैलरी यानी कि एक जोमैटो डिलीवरी बॉय कितना कमा सकता है? के बारे में खोज रहे हैं! तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें!
आज के इस आर्टिकल में हम आपको जोमैटो कंपनी और इसमें जोमैटो डिलीवरी बॉय जॉब अप्लाई ऑनलाइन प्राप्त करने के बेहतरीन तरीके के बारे में बताने वाले हैं! आज के समय में हर व्यक्ति के पास स्मार्टफोन और इंटरनेट उपलब्ध होता है जिसका उपयोग करके अब हर कोई घर बैठे खाना ऑर्डर कर सकता है!
तो ऐसे में घर से खाना ऑर्डर करने पर घर तक खाना पहुंचाने के मामले में जोमैटो सबसे ज्यादा जानी मानी और प्रसिद्ध कंपनी है!
आज के समय में बहुत सारी अन्य कंपनियां भी हैं जो आपको घर बैठे भोजन उपलब्ध कराती हैं और इसमें बहुत सारी भोजन की वैरायटी भी उपलब्ध होती है अर्थात आप घर बैठे जो मन करे वह खाना और वह रेसिपी ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं!
जोमैटो के साथ ही स्विगी, Foodpanda और Zomato जैसी अन्य कंपनियां भी आपके घर तक खाना पहुंचाती हैं! जिनमें से सबसे प्रमुख कंपनी जोमेटो है! वैसे यदि आप इस कंपनी के बारे में ज्यादा नहीं जानते, तो आज के इस आर्टिकल को जरुर पढ़े!
तो चलिए बिना किसी देरी के आगे बढ़ते हैं और फूड डिलीवरी करने वाली बेहतरीन कंपनी जोमेटो में डिलीवेरी बॉय कैसे बनें? और साथ ही जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय सैलरी यानी कि एक जोमैटो डिलीवरी बॉय कितना कमा सकता है? के बारे में विस्तार से जानते हैं!
हमें यकीन है कि इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद आपको जोमैटो कंपनी की पूरी जानकारी 2023 में Zomato Delivery Boy Salary और जमाटो कंपनी के अंदर काम करने का सबसे आसान तरीका जैसे कि इस कंपनी में डिलीवरी बॉय के रूप में कार्य करना और जोमैटो डिलीवरी बॉय जॉब अप्लाई ऑनलाइन के बारे में ज्ञात हो जाएगा!
जोमैटो डिलीवरी बॉय कौन होता है?
एक Zomato फ़ूड डिलिवरी बॉय, जिसे डिलिवरी एग्ज़ीक्यूटिव भी कहा जाता है, एक व्यक्ति होता है जो Zomato द्वारा रेस्तरां से खाने की आदेशों को ग्राहकों के पते पर डिलिवर करने के लिए नियुक्त किया जाता है!
जब एक आदेश Zomato प्लेटफ़ॉर्म पर दर्ज किया जाता है, तो डिलिवरी बॉय को रेस्तरां से खाना उठाने और ग्राहक के पते पर डिलिवर करने के लिए नियुक्त किया जाता है!
Zomato Delivery Boy की जिम्मेदारी होती है कि खाना समय पर डिलिवर किया जाए और रेस्तरां से प्राप्त की गई दशा में ही ग्राहक के पास पहुंचाया जाए!
डिलिवरी बॉय अक्सर अपने वाहन, जैसे कि बाइक या स्कूटर, के साथ काम करते हैं और उन्हें एक मान्य ड्राइविंग लाइसेंस और बीमा होना चाहिए!
जोमेटो क्या हैं? What is Zomato
Zomato एक फ़ूड डिस्कवरी, Food आर्डरिंग, और Fast Food डिलिवरी प्लेटफ़ॉर्म है जो अपने ग्राहकों को अपनी वेबसाइट या मोबाइल ऐप के माध्यम से विभिन्न रेस्तरां से खाना ऑर्डर करने की सुविधा प्रदान करता है!
इसके अलावा, यह होटल के बारे में जानकारी भी प्रदान करता है जैसे कि उनका खाने का Menue, Food Review और Food Rating इत्यादि!
वर्तमान में Zomato 25 से अधिक देशों में ऑपरेट करता है और यहां भोजन से संबंधित लगभग सभी प्रकार की सेवाएं जैसे कि ऑनलाइन फूड ऑर्डरिंग, अपने पसंदीदा होटल में टेबल रिजर्वेशन और घर तक फूड डिलीवरी इत्यादि सेवाएं प्रदान करता है!
Application Name | Zomato: Food Delivery & Dining |
अभी तक Playstore पर डाउनलोड | 10 Cr+ Downloads |
Reviews | 4.5/5 ⭐ (Star) |
उपलब्धता | Android 5.0 and up |
Playstore पर Reviews | 76 L Reviews |
Offered by | Zomato |
App Size | 22 MB |
जोमेटो का मालिक कौन है?
जोमेटो एक प्रकार की Food Delivery एप्लीकेशन है! इस फूड ऑर्डरिंग और डिलिवरी प्लेटफ़ॉर्म की शुरुआत 2008 में शुरू हुई थी! जोमेटो कंपनी के फाउंडर दीपिंदर गोयल और पंकज चड्ढा हैं! यह एप्लीकेशन आपको ऑनलाइन फूड डिलीवरी का ऑप्शन प्रदान करती है!
इस ऑनलाइन प्लेटफार्म का उपयोग करके आप घर बैठे अपने मनचाहे रेस्टोरेंट की मनचाही वैरायटी का भोजन ऑर्डर कर सकते हैं! यह आपके ऑर्डर किए हुए फूड की डिलीवरी भी बहुत कम समय में कर देती है!
पिछले कुछ समय के अंदर य़ह फूड डिलीवरी एप्लीकेशन बहुत ज्यादा प्रसिद्ध हो चुका है और आज के समय में लगभग हर यूजर इसी एप्लीकेशन का प्रयोग करके घर बैठे बहुत भोजन मंगवाता है! तो आप चाहे घर में या फिर अपने ऑफिस में हो कहीं से भी जोमैटो से खाना ऑर्डर कर सकते हैं!
वर्तमान में जोमैटो में लगभग 4400 कर्मचारी काम करते हैं और इस मोबाइल एप्लीकेशन को आप गूगल प्ले स्टोर से अपने स्मार्टफोन में बड़ी ही आसानी से डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते हैं!
- Jio Phone से पैसे कैसे कमाए?
- अमेज़न पर अपना सामान कैसे बेचे?
- Content Writing से पैसे कैसे कमाए?
- कम पैसों में कौन सा बिजनेस शुरू करें?
यह एप्लीकेशन ना केवल भारत में बल्कि कई अन्य देशों में भी प्रयोग में ली जाती है, जैसे कि:- ऑस्ट्रेलिया, अफ्रीका, अमेरिका, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड आदि, कई अन्य देशों में भी इसका प्रयोग किया जाता है और भारत में लगभग हर राज्य के अंदर इसकी ब्रांच खुली हुई है!
जोमेटो ज्वाइन कैसे करें? Zomato Join kaise kare?
यदि आप Zomato में शामिल होने के इच्छुक हैं और जोमैटो जॉइन करने की प्रोसेस जाना चाहते हैं तो आप कई तरीकों से जोमैटो ज्वाइन कर सकते हैं! यह आपके जोमैटो में नौकरी के प्रकार पर भी निर्भर करता है! फिर भी चलिए हम कुछ प्रमुख टाइप्स में आपको बताते हैं कि कैसे हम जोमेटो ज्वाइन कर सकते हैं!
सबसे पहले आप Zomato की वेबसाइट या फिर Zomato के मोबाइल ऐप पर जाएं और “करियर्स” अनुभाग में जाएं!
इसके बाद Zomato में उपलब्ध नौकरी की लिस्टिंग को ब्राउज़ करें और उनमें से उस नौकरी का चयन करें!
यह कार्य आप अपने कौशल और दिलचस्पी के अनुसार चुने!
तत्पश्चात ऑनलाइन आवेदन पत्र भरकर और अपने रिज्यूमे और अन्य संबंधित दस्तावेजों को संलग्न करके Zomato ज्वाइन करने के लिए अपना आवेदन जमा करें!
इसके बाद Zomato टीम आपके आवेदन, रिज्यूमे और दस्तावेजों को चेक करने तथा आपके आवेदन के बारे में Zomato टीम से जवाब का इंतजार करें!
यदि आप चयनित होते हैं, तो आपको आगे के Zomato में इंटरव्यू और मूल्यांकन के लिए संपर्क किया जाएगा!
Zomato अलग-अलग क्षेत्रों जिनमें प्रौद्योगिकी, संचालन, विपणन और ग्राहक सेवा इत्यादि शामिल हैं, में विभिन्न भूमिकाएं प्रदान करता है! आप भी एक Zomato फ़ूड डिलीवरी पार्टनर बन सकते हैं!
Zomato Delivery Boy बनने के लिए क्या-क्या होना जरूरी है?
जोमेटो में नौकरी करने के लिए आपको कुछ डॉक्यूमेंट जिसमें आपका रिज्यूमे, आवेदन पत्र और पर्सनल डॉक्यूमेंट जैसे कि आधार कार्ड इत्यादि की जरूरत होती है, आप अपने डॉक्यूमेंट के सहारे जोमेटो में आसानी से नौकरी प्राप्त कर सकते हैं!
एक Zomato Delivery Boy बनने के लिए आपके पास डॉक्यूमेंट के साथ-साथ निम्नलिखित चीजें भी होना जरूरी है? जोकि इस प्रकार है:-
- Bike (बाइक)
- Pan Card (पैन कार्ड)
- Driving License (ड्राइविंग लाइसेंस)
- 10th pass (दसवीं डीएमसी)
- Smart Phone (स्मार्टफोन)
- Bank Account (बैंक अकाउंट)
- Adhar Card (आधार कार्ड)
तो सबसे पहले आप इन डाक्यूमेंट्स की व्यवस्था कर ले, बाद में आप अपने नजदीकी जोमेटो ब्रांच में जाकर एक ऑफलाइन फॉर्म भरे, जिसमें कि आपकी पर्सनल डिटेल्स होगी और इसका शुल्क 1000 से 1500 तक होता है! बाद में आप वह फॉर्म जमा करा दें, इसके बाद जोमेटो वाले आपका इंटरव्यू लेंगे और बाद में आपको सिलेक्ट कर लेंगे, जोकि आपकी काबिलियत पर आधारित होता है!
जब आपको नौकरी मिल जाती है, तो जोमेटो वाले आपको अपनी एक टी-शर्ट देंगे, जिसमें कि उनकी Logo और नाम होगा और साथ में आपको डिलीवरी बैग भी दिया जाएगा!
जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय सैलरी | Zomato Delivery Boy Job Salary
जो लोग जोमेटो में काम करते हैं, उनकी नियमित सैलरी या फिर आप कहे की मासिक सैलरी 20,000 से 30,000 के बीच में होती है! जिसमें कि उनको पेट्रोल खर्च और मोबाइल का रिचार्ज भी दिया जाता है! बड़े शहरों के अंदर जहां पर एवरेज डिलीवरी ₹100 से ₹200 के बीच होती है, वहां पर एक डिलीवरी बॉय के पास ₹20 तक पेट्रोल के खर्चे के बचते हैं!
जबकि छोटे शहरों में जहां डिलीवरी 50 से ₹100 के बीच होती है, वहां पर एक डिलीवरी बॉय को 10 से ₹15 दिए जाते हैं, जिसमें कि उनकी सैलरी अलग होती है, तो अब आप समझ गए होंगे कि, एक डिलीवरी बॉय एक अच्छी सैलरी कमा लेता है!
इन्हें भी पढ़ें:
जोमेटो में जॉब कैसे मिलेगी? Zomato me Job Kaise Milegi
जोमेटो में नौकरी करना और नौकरी पाना बहुत आसान होता है, बस आपको ऑफलाइन जाकर उनकी ब्रांच में फॉर्म भरना होता है, आप चाहे तो घर बैठे ऑनलाइन इन की वेबसाइट पर जाकर भी नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं और वहां पर अपनी फीस कटवा सकते हैं!
या फिर आप Zomato की ब्रांच में जाकर शुल्क देकर फॉर्म भर सकते हैं और इंटरव्यू देकर नौकरी प्राप्त कर सकते हैं, बस इसके लिए आपको हमारे ऊपर बताए गए डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी, जोकि आप शुरू से ही अपने पास लेकर चले, ताकि आगे चलकर आपको कोई समस्या ना आए!
जोमेटो डिलीवरी बॉय के फायदे | Advantages of Zomato Delivery Boy
जोमेटो में नौकरी करने के बहुत से फायदे होते हैं, आप हमारे ऊपर बताए गए आर्टिकल से जोमेटो के अंदर बड़ी ही आसानी से नौकरी प्राप्त कर सकते हैं और जोमेटो डिलीवरी बॉय के फायदे आपको भी मिल सकते हैं, जो कि निम्नलिखित प्रकार से है:-
लचीला कामकाज: डिलीवरी बॉय के रूप में, आप अपने समय के अनुसार काम कर सकते हैं और अपनी सुविधा के अनुसार काम कर सकते हैं!
अतिरिक्त आय: जोमैटो डिलीवरी बॉय के रूप में काम करके आप अच्छी आमदनी कमा सकते हैं! आप एक निश्चित वेतन कमा सकते हैं और डिलीवरी की संख्या के आधार पर प्रोत्साहन भी प्राप्त कर सकते हैं!
नई जगहों को खोजने का मौका: डिलीवरी करते समय आप शहर के अलग-अलग हिस्सों को खोज सकते हैं, जो रोमांचक और साहसिक हो सकता है!
कोई शिक्षा आवश्यक नहीं है: जोमैटो डिलीवरी बॉय के रूप में काम करने के लिए आपको कोई शैक्षणिक योग्यता या विशेष योग्यता की आवश्यकता नहीं है! आपको केवल एक मान्य ड्राइविंग लाइसेंस और एक स्मार्टफोन की आवश्यकता है!
तो यदि आप यह सब फायदे लेना चाहते हैं, तो आप एक बार जोमेटो में नौकरी जरूर करें, यदि आप पढ़ाई करते हैं, तो आप इसमें पार्ट टाइम जॉब जरूर करें, ताकि आपकी पढ़ाई का खर्चा भी आप अपने बल पर निकाल सके, इसमें नौकरी करना कोई मुश्किल कार्य नहीं होता, आप चाहे उस शिफ्ट में कार्य करके अपने खर्चे को निकाल सकते हैं!
जोमेटो डिलीवरी बॉय की सैलरी कितनी होती है?
एक जोमेटो सैलरी बॉय प्रति माह 20 से 25 हजार तक कमा लेते हैं। एक डिलीवरी बॉय अपनी सैलरी के अलावा भी अर्निग करते हैं यह उनके टिप और डिलीवरी नंबर पर निर्भर करता है।
जोमेटो में जॉब कैसे पाएं?
जोमेटो में जॉब पाने के लिए आप नजदीकी जोमेटो के ब्रांच पर विजिट करें। आप जोमेटो की ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर भी ऑनलाइन जॉब प्राप्त कर सकते हैं। जोमेटो में अधिकतर आप डिलीवरी बॉय की जॉब पा सकते है।
जोमेटो का शेयर कितने का है?
जोमेटो का शेयर प्राइस 51.05 रुपए पर ट्रेंड कर रहा है।
क्या जोमेटो डिलीवरी बॉय बनने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस जरूरी है?
हां। जोमेटो में डिलीवरी बॉय बनने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस होना बहुत जरूरी है बिना लाइसेंस के आप नौकरी नहीं पा सकते हैं।
एक जोमेटो डिलीवरी बॉय एक दिन में कितना कमाता है?
एक जोमेटो डिलीवरी बॉय एक दिन में 600 से 1000 तक आसानी से कमा लेता है।
जोमेटो से ऑर्डर कितनी देर में पहुंच जाता है?
जोमेटो से किया गया ऑनलाइन ऑर्डर 25 से 30 मिनट के अंदर पहुंच जाता है। अधिक देर होने पर आप रिटर्न पॉलिसी का भी फायदा ले सकते हैं जिसमें आपको ऑर्डर कैंसिल करने का कारण डालना होता है।
जोमेटो में नौकरी पाने के लिए क्या क्या डॉक्युमेंट्स जरूरी हैं?
जोमेटो में जॉब पाने के लिए आपके पास एड्रेस प्रूफ के साथ साथ आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी है। अगर आप साइकिल से डिलिवरी करते हैं तो इसके लिए आपको किसी भी लाइसेंस की जरूरत नहीं होती है।
जोमेटो में शिकायत कैसे करें?
जोमेटो में शिकायत करने के लिए आप जोमेटो का मोबाइल ऐप इंस्टॉल कीजिए और Support Team से कॉन्टेक्ट करके कंप्लेंट कर सकते हैं। आप जोमेटो की वेबसाइट में विजिट करके भी वहां से शिकायत कर सकते हैं।
जोमेटो मोबाइल ऐप कैसे डाउनलोड करें?
जोमेटो मोबाइल ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप सर्च ऑप्शन में Zometo लिखें और इंस्टॉल ऑप्शन में जाकर ऐप को डाउनलोड कर लें।
इन्हें भी पढ़ें:
- होलसेल बिजनेस कैसे स्टार्ट करें?
- Click Bank से पैसे कैसे कमाए?
- गर्मियों के मौसम में कौन सा बिजनेस करें?
- सबसे ज्यादा कैशबैक देने वाला ऐप कौन से हैं?
- 10+ सर्वे करने वाली वेबसाइट से पैसे कैसे कमाए?
- 25+ तरीके से स्टूडेंट पैसा कैसे कमाए?
निष्कर्ष – Conclusion
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय कैसे बने? जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय सैलरी Zomato Delivery Boy Salary 2023 यानी कि एक जोमैटो डिलीवरी बॉय कितना कमा सकता है? और जोमेटो डिलीवरी बॉय के फायदे के बारे में आपको विस्तार से बताया!
यदि आप पार्ट टाइम जॉब करना चाहते हैं, ताकि साथ साथ में आप अपनी पढ़ाई पूरी कर सकें तो आपके लिए जोमेटो डिलीवरी बॉय यह नौकरी एक काफी अच्छा पैसे कमाने का विकल्प हो सकता है!
उम्मीद है आपको हमारे आज के इस आर्टिकल से बहुत कुछ जानने को मिला होगा! यदि आपके दोस्त या फिर आपके जानने वाले कोई पार्ट टाइम जॉब करना चाहता है या फिर जोमैटो में जॉब करना चाहते हैं तो हमारे साइकल को उन तक जरूर शेयर करें और आपको जानकारी उपयोगी लगी हो तो इस आर्टिकल को जरूर लाइक करें!
इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया!