परमानेंट लाइसेंस कैसे बनायें? Permanent Driving License के लिए आवेदन कैसे करें

Spread the love
Rate this post

पिछले आर्टिकल में हमने ड्राइविंग लाइसेंस क्या होता है और Learning Driving License के लिए आवेदन कैसे करें? के बारे में समझा था! इसी जानकारी को आगे बढ़ाते हुऐ आज के इस ब्लॉग में हम Permanent Driving License के लिए आवेदन कैसे करें के बारे में जानकारी लेंगे!

अगर अपने Learning Driving License के लिए आवेदन (Apply) कर लिया है तो आप 30 दिन के बाद परमानेंट ड्राइविंग लाइसेसं के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं! 

दोस्तों आपको बता दे, आपका Learning Driving License मात्र 6 Month के लिए मान्य (Valid) होता है! यदि आपने 6 महीने के भीतर Permanent Driving License के लिए आवेदन नहीं किया तो उसके बाद इस Learning Driving License के आधार पर आप Permanent Driving License के लिए Apply नहीं कर सकते! 

इसलिये जरुरी है की आप Learning Driving License बनाने के 1 या 2 महीने बाद ही Permanent Driving License के लिये आवेदन कर ले!

तो आज हम Permanent Driving License क्या होता है, परमानेंट लाइसेंस कैसे बनायें? (Permanent Driving License kaise banaye) और इससे संबधित पूरी जानकारी आपको बताएँगे!

Permanent Driving License Apply online
Permanent Driving License Apply Online

अक्सर बहुत बार Permanent Driving License से संबधित सवाल जैसे की Permanent Driving License कितने समय तक Valid रहता है और कितने साल में इसे Renewal किया जाता है भी पूछा जाता है! तो चलिए बढ़ते हैं और जानते हैं!

परमानेंट ड्राइविंग लाइसेसं क्या है – Permanent Driving License Kya Hai

जब कोई भी व्यक्ति Learning Driving License की अवधि (6 महीने ) के भीतर किसी भी गाड़ी को अच्छे से चलाना सीख जाता है तो उसके बाद उस व्यक्ति का एक लम्बी अवधि के लिए नया Driving License बनाया जाता है! जिसे Permanent Driving License कहते है! 

आप Permanent Driving License के लिए आवेदन कर सकते है! किन्तु इससे पहले आपके पास Learning Driving License का होना बहुत ही जरूरी है!

सबसे पहले लर्निगं ड्राइविंग लाइसेसं बनाते समय RTO Office में Computerized Online Test होता है और साथ ही आपके आँखों का भी एक टेस्ट होता है! जिसमे पास होने के बाद आपका Learning ड्राइविंग लाइसेसं बनता है! 

उसके बाद जब आप गाडी चलाना सीख जाते है तब Permanent Driving License बनाते समय RTO Office में ही आपको Driving Test देना होता है! यह Practical Test होता है जहां पर आपको जो भी गाड़ी चलाना आपने सीखा है चलाकर दिखाना होता है!

परमानेंट ड्राइविंग लाइसेसं समयावधि – Permanent Driving Licence Time Period

परमानेंट ड्राइविंग लाइसेसं कितने समय तक के लिए बनता है? अक्सर यह सवाल बहुत बार पूछा जाता है! आपको बता दे परमानेंट ड्राइविंग लाइसेसं भी परमानेंट नहीं होता है!

2020 में Motor Vehicle Act Amendment 2019 में बहुत बदलाव किये गए! इससे पहले अगर कोई 18 वर्ष की उम्र में ड्राइविंग लाइसेसं बना लेता था तो वह 20 साल बाद Renewal करता था! 

किन्तु अब नए नियमों में इसे 10 साल कर दिया है! अगर कोई 30 साल की उम्र में ड्राइविंग लाइसेसं बनाएगा तो उसे 40 साल की उम्र पूरी करने से पहले ड्राइविंग लाइसेसं को Renewal करना होगा!

ड्राइविंग लाइसेंस खोने पर क्या करें?

DL Khone Par Kya Kare: आमतौर पर अधिकांश लोग अपने जरुरी कार्ड्स जैसे एटीएम (ATM), आधार कार्ड (Adhar Card) और ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि अपने पर्स में ही रखते है ताकि जरुरत के समय पर आसानी से इस्तेमाल कर सके लेकिन कभी कभी पर्स निकालने, रखने में या फिर चोरी हो जाने में ये डाक्यूमेंट्स खोने का भय रहता है! 

इसलिये कभी भी Driving License खो जाने पर या चोरी हो जाने पर सबसे पहले आपको तुरंत नजदीकी पुलिस थाने में जाकर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करवानी चाहिए! साथ ही आप एक एफआईआर की प्रति भी ले लें!

परमानेंट ड्राइविंग लाइसेसं ऑनलाइन कैसे बनायें?

तो चलिये अब हम Permanent Driving License Apply कैसे करें Step by Step जानते है!

Step 1. सबसे पहले आप कंप्यूटर में अपने किसी पसंदीदा Browser में गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया के MINISTRY OF ROAD TRANSPORT & HIGHWAYS की ऑफिसियल वेबसाइट https://parivahan.gov.in/parivahan//en को सर्च कर लीजिये और Open कर लीजिये!

Online Driving License Apply in Hindi
Online Driving License Apply in Hindi

Step 2. अब आप परिवहन मंत्रालय वेबसाइट के होमपेज पर आ गये है! यहां पर आप बायीं तरफ Online Services पर जाइये और यहां पर Driving License Related Services के Option में क्लिक कीजिये! (चित्रानुसार)

Driving License Related Services in hindi
Driving License Related Services in Hindi

Step 3. आगे आप अपना State चुन लें और आगे बढ़ें!

DL in Hindi

Step 4. अब आप Home Page पर आ जायेंगे जहां पर आपको नीचे बायीं तरफ Apply Online Driving License का Option दिखेगा आप इसमें क्लिक करें

Apply Online Driving License
Apply Online Driving License

Step 5. नए पेज में निर्देश दिखेंगे, इन्ह्ने पढ़ें और आगे Continue पर क्लिक कर दें! 

DL apply online in hindi
DL apply online in hindi

Step 6. उसके बाद आगे E-KYC के Authentication  के लिये अपना मोबाईल नंबर डालें और Generate OTP पर क्लिक कीजिये! जिससे OTP कोड आपके मोबाइल नंबर में आ जायेगा! अब Enter OTP here के स्थान पर इस OTP कोड को लिखकर AuthenticateWithSarthi पर क्लिक कर लीजिये!

Online DL Apply Kaise kare
Online DL Apply Kaise kare

Step 7. अब नए पेज पर आप अपना Learning License Number डालें! दायीं तरफ अपनी Date of Birth भी डाल दें! आगे Ok पर क्लिक कर लीजिये! 

Step 8. इसके बाद आपके द्वारा लर्निंग DL के समय दी गयी Personal Details अपने आप Open हो जाती है! निचे की तरफ आएं और Class of Vehicles को Select All पर click कर दीजिये! Warning का एक Top Up आपको दिखाई देगा! इसमें आपको Ok पर क्लिक कर देना है!

Step 9. आगे आपको Acknowledgement Slip Show हो जाती है! आप चाहे तो इसका Printout निकाल सकते है या फिर PDF File में इसे Save कर लीजिये!

क्यूकी Learning Driving License बनाते समय आपने सारे Documents Upload किये होते हैं इसलिये Permanent Driving License बनाते समय आपको दोबारा से Documents Upload करने की जरूरत नहीं होती है!

Step 10. अब Slot Booking Option में आ जाईये! यहां पर आप वह Date और Time चुन लीजिये! जिस दिन आपको Driving Test के लिए RTO Office (Regional Transport Office) जाना होगा!

Note: अब आपको Slot Booking Slip दिखाई देगी! इसको सेव कर लीजिये और चाहे तो इसका Printout निकाल लीजिये!

Step 11. अब आप एक बार फिर से Home पेज पर जाइये और Fee Payment पर क्लिक कीजिये!

DL Apply Kaise Kare
DL Apply Kaise Kare

Step 12. इसके बाद, अपना Application Number और Date Of Birth डालकर Submit पर क्लिक करें और आगे आप अपना Fee Payment कर दीजिये!

Step 13. यहां पर आप Credit Card, Debit Card और Internet Banking से Payment कर सकते हैं! Payment पूरा होने की बाद आप Payment की एक प्राप्ति रसीद की कॉपी का Printout निकाल लीजिये!

निष्कर्षतः आपका Online Permanent Driving License Apply करने का Process पूरा हो चूका है! अब आपको Driving Test के लिये जो भी समय दिया गया है उस समय पर आपको RTO Office में उपस्थित होना है!

आपने जिस तरह की भी गाड़ी चलाना सीखा है, आपको Driving Test में Practically चलाकर दिखाना होता है! इस Driving Test में आप अगर पास हो जाते हैं तो Permanent Driving License लगभग 15 दिनों के भीतर आपके घर पर RTO Office द्वारा भेज दिया जाता है!  

डिजिटल ड्राइविंग लाइसेंस कैसे डाउनलोड करें?

आप निचे बताये कुछ आसान Steps को फॉलो करके अपना Digital Driving License Download कर सकते हैं!

Step 1. आप कंप्यूटर में अपने किसी पसंदीदा Browser में जाएँ और digilocker.gov.in सर्च करें! यहां पर आप Account बना लें और Login कर लीजिये!

Step 2. Account बनाने के लिए आप अपना आधार कार्ड और Mobile Number डालिये! आपके Number पर OTP (One Time Password) आएगा इसे आप Verify कर लीजिये!

Step 3. Verify के बाद आप Home Page पेज पर आ जायेंगे! आपको नीचे की तरफ Get Your Digital Driving license पर क्लिक करना है!

Step 4. आगे आपको Partner option में Ministry of Road Transport & Highways Government of India को Select करना है! और Documents Type में Driving License Select कर लीजिये! अब Link your Adhaar Option पर क्लिक कर दीजिये!

Download Driving License in Hindi
Online Permanent Driving License Kaise Banaye.

Step 5. आगे अपना Name और अन्य Details भरें! Adhar Card Verify होने के बाद आपको Required Details दिखाई देती है फिर Get More Documents पर क्लिक कर दीजिये!

Step 6. एक बार फिर से Home Page पर आएं और Ministry of Road Transport & Highways Government of India Driving License Search में click कीजिये! यहां से आपका Driving License Download हो जाएगा!

इसे आप PDF File में Download के बाद Save कर लें! कभी आप घर पर अगर Driving License भूल जाते हैं या आपका Driving License खो जाता है तो Digital Driving license Download से जुर्माने से बचा जा सकता है! 

यूपी में अब नहीं करना होगा परमानेंट लाइसेंस बनाने के लिए इंतजार 

UP RTO Department परिवहन विभाग ने लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) को परमानेंट कराने के दौरान वेटिंग के दिक्कत को खत्म कर दिया है! इसके लिए परिवहन विभाग ने सभी जिलोें के संभागीय परिवहन अधिकारी एवं सहायक संभागीय परिवहन कार्यालयों में परमानेंट डीएल के अप्वाइंटमेंट टाइम स्लॉट को पहले से दोगुना कर दिया है! अब लाइसेंस बनाने वालों को अधिक दिनों का इंतजार नहीं करना होगा!

पहले पूरे प्रदेश में रोजाना लर्निंग डीएल को परमानेंट करने का कोटा सिर्फ 5814 था जो इस फैसले के बाद बढ़कर 11628 हो गया है! इस संबंध में एडिशनल कमिश्नर (आईटी) डीके त्रिपाठी ने आदेश जारी कर दिए हैं!

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (Frequently Asked Questions)

Q 1. परमानेंट ड्राइविंग लाइसेसं कितने दिन में बनकर आता है?

Ans. Permanent Driving License Test देने के बाद अगर आप पास हो जाते हैं तो Driving License करीब 10 से 15 दिन के भीतर आपके घर परिवहन विभाग द्वारा भेज दिया जाता है! 

Q 2. ड्राइविंग लाइसेसं को कब Renewal करना होता है? Driving License Ko Kab Renewal karna chahiye ?

Ans. पहले ड्राइविंग लाइसेसं को 20 साल में Renewal किया जाता था किन्तु अब इसे 10 साल कर दिया है!

Q 3. कमर्शियल लाइसेंस क्या होता है? Commercial License Kya Hota Hai ?

Ans. किसी भी ट्रक, बस या फिर अन्य उद्योग से जुड़े वाहनों को चलाने के लिए कमर्शियल लाइसेंस की जरूरत होती है! टैक्सी ऑटो या रिक्शा चलाने के लिए कमर्शियल लाइसेंस की जरूरत नहीं होती है! 

Q 4. LMV का फुल फॉर्म क्या होता है? LMV ka Full Form Kya Hai ?

Ans. LMV का Full-Form Light Motor Vehicle होता है! 

Q 5. ड्राइविंग लाइसेसं बनवाने की उम्र क्या है? Driving License Bnanae Ki age Kya Hai ?

Ans. दरअसल Driving License बनवाने की उम्र 18 वर्ष है! जबकि बिना गियर के वाहन (Without gear) जैसे Scotty और E-Scooter चलाने के लिए आप 16 साल की उम्र में ही Driving License के लिये Apply कर सकते है!

Q 6. ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की अधिकतम उम्र क्या है?

Ans. 50 साल की उम्र वालो को 55 साल तक Driving License मान्य रहेगा! अगर कोई 55 साल की उम्र में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाते हैं तो उनका ड्राइविंग लाइसेंस 60 साल तक की उम्र तक मान्य रहेगा! 

Q 7. बिना Driving License के गाड़ी चलाने पर कितना जुर्माना देना होगा?

Ans. पहले यह जुर्माना 500 रूपये था किन्तु अब इसे बढ़ाकर 5000 कर दिया गया है!

इन्हें भी पढ़ें 

Conclusion

दोस्तों आज हमने Permanent Driving License क्या है? Permanent Driving License के लिए आवेदन कैसे करें (Online Permanent Driving License Apply Kaise kare). ड्राइविंग लाइसेसं कितने समय तक मान्य रहता है! ड्राइविंग लाइसेंस खो जाने पर क्या करें जाना! डिजिटल ड्राइविंग लाइसेंस कैसे डाउनलोड करें – Driving License Download Kaise kare!

आज के इस Permanent Driving License Apply कैसे करें पोस्ट में हमने कई जरूरी सवालों का भी जिक्र किया है! इसके अतिरिक्त यदि आपके पास Driving License से संबधित किसी भी प्रकार का कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें निचे कमेंट सेक्शन में जरूर कमेंट करके बताये! और हमारे इस पोस्ट को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को Share अवश्य करें!

यह जानकारी कैसी लगी आपको हमें जरूर बताएं और दाहिने ओर दिख रहे रेड बेल बटन को प्रेस करके हमारे इस Hindi Blog को Subscribe भी कर लें!  

इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद!

2 thoughts on “परमानेंट लाइसेंस कैसे बनायें? Permanent Driving License के लिए आवेदन कैसे करें”

Leave a Comment

error: Content is protected !!