आज के इस आर्टिकल में हम Top 10 ऑनलाइन पैसा कमाने वाली वेबसाइट की लिस्ट के बारे में बताने वाले है! क्या आप भी घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते है! तो आज का ब्लॉग आपके लिए बहुत खास होने वाला है! आप अपने कंप्यूटर या फिर मोबाइल का उपयोग करके इन Paisa Kamane Ki Website से हर दिन हजारो रुपये कमा सकते है!
आज हर कोई यह जनता है की हम बहुत आसानी से ऑनलाइन पैसा कमा सकते है! ऐसे में हर कोई गूगल या किसी अन्य सर्च इंजन में कभी न कभी ऑनलाइन पैसा कमाने तरीके के बारे में सर्च करता है!
इससे पिछले ब्लॉग में हमने 25 आसान पैसा कमाने वाले मोबाइल एप्लीकेशन के बारे में बताया था! जिससे लोगो को बहुत कुछ जानने को मिला! इसी कड़ी में आज हम आपके साथ टॉप 10 पैसा कमाने वाले वेबसाइट की पूरी लिस्ट साझा करने वाले है!
आपको बता दे लिस्ट में मौजूद सभी ऑनलाइन मनी मेकिंग वेबसाइट Genuine है और और पहले से ही हजारों लोग इन Paisa Kamane Wali Website से हर दिन पार्ट टाइम काम करके हजारों रुपये कमा रहे है! तो इस पूरी जानकारी के लिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े!

[ Paisa Kamane Ki Website ]
ऑनलाइन पैसा कमाने वाली वेबसाइट – Top 10+ Online Paisa Kamane Ki Website
- Google Adsense
- Upwork
- Flipkart Affiliate Program
- Freelancer.com
- Facebook Instant Articles
- Shutterstock
- Shopify.com
- Fiverr.com
- Toptal.com
- 99designs.com
1. गूगल एडसेंस – Google Adsense
गूगल दुनिया की सबसे बड़ी IT कंपनी है और गूगल बहुत सारे फ्री टूल या फिर आप इन्हे सर्विसेज कह सकते है, उपलभ्द करता है! इन फ्री सर्विस में से एक सर्विस का नाम Google Adsense है!
आज के समय में करोड़ो लोग गूगल एडसेंस से हर दिन और महीने के लाखो से लेकर करोड़ो पैसे कमा रहे है! आप भी पैसा कमाने के लिए गूगल एडसेंस का उपयोग कर सकते है!
गूगल एडसेंस से पैसा कैसे कमाये?
तो चलिये अब हम निम्नलिखित बिन्दुओ से जानते है की आखिर हम गूगल एडसेंस से पैसा कैसे कमा सकते है!
- सबसे पहले आप गूगल एडसेंस की वेबसाइट https://www.google.com/adsense/ पर अपना फ्री में अकाउंट बना लीजिये!
- इसके बाद गूगल एडसेंस से पैसा कमाने के लिए आपके पास निम्नलिखित में से कोई एक या अधिक होना जरुरी है!
- कोई वेबसाइट, यूट्यूब चैनल और या फिर किसी सोशल मिडिया पर एक पेज इत्यादि!
- इसके बाद यदि आपके पास कोई वेबसाइट है तो आपको अपनी यह वेबसाइट गूगल एडसेंस के वेबसाइट में शामिल करनी होती है!
- एक बार गूगल एडसेंस टीम के अप्रूवल के बाद आपको गूगल एड्स यानी की विज्ञापनों का कोड मिलता है!
- अब आपको इन गूगल विज्ञापन के कोड को अपने वेबसाइट में लगाना होता है!
- इसके बाद आपके वेबसाइट में गूगल एड्स आने शुरू हो जाते है और आपकी कमाई भी शुरू हो जाती है!
- एक बार 100 डॉलर पुरे होने पर पुरे पैसे आपके बैंक अकाउंट में आ जाते है!
- गूगल एडसेंस से पैसा कमाने की कोई लिमिट नहीं है! आप हजार से लेकर लाखो और करोड़ो कमा सकते है!
2. Upwork.com | फ्रीलांसिंग करके ऑनलाइन पैसा कमाने की वेबसाइट
यदि आप ऑनलाइन किसी अन्य व्यक्ति या फिर कंपनी के लिए काम कर सकते है तो आप UPwork वैबसाइट में फ्रीलांसिंग करके ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं! अपवर्क एक फ्रीलांसिंग वेबसाइट है!
यदि आप एक फ्रीलांसर बनना चाहते है तो यह वेबसाइट आपके लिए बहुत उपयोगी साबित होने वाली है और इसके अलावा अगर आप अपने जॉब के साथ साथ या फिर अपनी पढ़ाई के साथ साथ साइड हसल करने की सोच रहे है तो जरूर इस वेबसाइट को एक बार विजिट करें!
कोरोना महामारी के बाद से अधिकतर प्रोफेशनल वर्क फ्रॉम होम मतबल की घर से ही नौकरी कर रहे है तो ऐसे में अनेको लोग आज घर बैठे बैठे अपनी नौकरी के साथ – साथ Upwork वेबसाइट पर पार्ट टाइम काम करके लाखो कमा रहे है!
Upwork वेबसाइट से पैसे कैसे कमाये?
चलिये अब Upwork वेबसाइट से पैसे कैसे कमाये? की प्रोसेस को स्टेप by स्टेप जानते है!
- सबसे पहले Upwork की Official वेबसाइट www.upwork.com विजिट कीजिये!
- अब आपको इस वेबसाइट पर हजारों Project की लिस्ट मिल जाती है!
- इसके बाद आप अपने स्किल और हुनर के आधार पर अपना पसंदीदा काम यानी की प्रोजेक्ट चुन सकते है! और काम पूरा कर सकते है!
उदाहरण के लिए मुझे Web Designing, Web Development और फोटोशॉप का काम बहुत पसंद है तो मै अक्सर Upwork वेबसाइट से Web Designing और Web Development के प्रोजेक्ट चुनता हु और काम करता हूँ!
Upwork वेबसाइट के प्रोजेट को पूरा करने के बाद मुझे मेरे पैसे सीधे मेरे बैंक अकाउंट में आ जाते है!
3. Flipkart Affiliate Program | एफिलिएट प्रोग्राम जॉइन करके ऑनलाइन पैसा कमाने की वैबसाइट
Flipkart इंडिया की सबसे बड़ी इ कॉमर्स वेबसाइट है! आप फ्लिपकार्ट से ऑनलाइन सामान खरीदने के साथ साथ हर दिन हजारो रुपये भी कमा सकते है!
तो यदि आप फ्लिपकार्ट से पैसा कमाने की सोच रहे है तो सबसे पहले आप फ्लिपकार्ट के Flipkart Affiliate Program को ज्वाइन कर लीजिये! और पैसा कमाना स्टार्ट कर लीजिये!
Flipkart से पैसे कैसे कमाये
आपको बता दे की इससे पिछले पोस्ट में ही हमने Flipkart से पैसे कैसे कमाये और 5 आसान फ्लिपकार्ट से पैसे कमाने के तरीके के बारे में बताया हुआ है!
फिर भी चलिए एक बार फ्लिपकार्ट के साथ एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करके पैसा कैसे कमाए के बारे में स्टेप by स्टेप जान लेते है!
सबसे पहले आप Flipkart की Affiliate मार्केटिंग के लिए official वेबसाइट https://affiliate.flipkart.com/ को विजिट कीजिये और अपना एक अकाउंट बना लीजिये!
अब आपको जो भी सामान बेचना है उस प्रोडक्ट का एक एफिलिएट लिंक बना लीजिये!
इसके बाद अपने सोशल मीडिया ग्रुप, अपनी वेबसाइट और अपने किसी ऑनलाइन पेज में इस लिंक को शेयर कीजिये!
अब जो भी लोग इस एफिलिएट लिंक से उस प्रोडक्ट या फिर किसी अन्य प्रोडक्ट को खरीदेगा तो आपको इस खरीदारी पर आपका 10% से 20% (हर वस्तु पर निर्धारित) कमिशन आपको मिलता है!
4. Freelancer.com |फ्रीलान्सर बनकर ऑनलाइन पैसा कमाने की वेबसाइट
Freelancer.com फ्रीलांसिंग की दुनिया में सबसे अधिक प्रसिद्ध और फ्रीलांसर्स की पसंदीदा वेबसाइट है! साथ ही यह बहुत पुरानी और भरोसेमंद वेबसाइट मानी जाती है!
इस वेबसाइट में भी आप Upwork की तरह ही अपने स्किल और नॉलेज के आधार पर प्रोजेक्ट चुनकर काम कर सकते है और इसके लिए क्लाइंट आपको बहुत अधिक पैसा पे करता है!
चलिये अब कुछ स्टेप्स में जान लेते है की आखिर हम Freelancer.com से पैसे कमा सकते है!
- सबसे पहले आप Freelancer.com की ऑफिसियल वेबसाइट www.freelancer.com विजिट कीजिए!
- इसके बाद आपको दो ऑप्शन Hire a Freelancer और Earn Money Freelancing दिखाई देते है!
- इसके बाद यदि आपको फ्रीलांसिंग करके पैसा कमाना है तो आप दूसरे ऑप्शन Earn Money Freelancing में क्लिक कीजिये!
- अन्यथा अब यदि आप अपना काम करवाने के लिए किसी फ्रीलांसर को Hire करना चाहते है तो पहले ऑप्शन यानी की Hire a Freelancer पर क्लिक कीजिए!
5. Facebook Instant Articles | सबसे आसान ऑनलाइन पैसा कमाने की वेबसाइट
यदि आप हमारी तरह लिखना पसंद करते है तो आपको यह वेबसाइट बहुत पसंद आने वाली है! यह Basically फेसबुक की एक बिलकुल फ्री सर्विस है! इस सर्विस का पूरा नाम Facebook Instant Articles है!
इस Facebook Instant Articles सर्विस के जरिये फेसबुक आपको ऑनलाइन पैसा कमाने का एक बेहतरीन मौका दे रहा है!
Facebook Instant Articles का ऑफिसियल वेबसाइट instantarticles.fb.com है! और आप Facebook Instant Articles में लिखे हुए अपने लेखो को monetize कर सकते है! और फेसबुक पर एक कंटेंट राइटर बनकर पैसा कमा सकते है!
6. Shutterstock.com | फोटो बेचकर ऑनलाइन पैसा कमाने की वेबसाइट
क्या आपको फोटोग्राफी पसंद है! आप यदि अच्छी फोटोज खींचना जानते है तो आप Shutterstock वेबसाइट से हजारो और लाखो में पैसा कमाने के बहुत नजदीक है!
Shutterstock वेबसाइट पर आप फोटो बेच सकते है! आज के समय में पहले से ही बहुत सारे फोटोग्राफर अपनी खींची गयी फोटोज को Shutterstock वेबसाइट में बेचकर बहुत पैसा कमा रहे है!
Shutterstock वेबसाइट से पैसे कैसे कमाए ?
सबसे पहले आप अपने किसी ब्राउज़र में Shutterstock की ऑफिसियल वेबसाइट submit.shutterstock.com को ओपन कर लीजिये!
इसके बाद इस वेबसाइट में अपना एक अकाउंट बना लीजिये!
अब अपनी खींची हुई शानदार फोटोज को अपलोड करके एक प्राइस सेट कर लीजिये!
हर दिन लाखो लोग Shutterstock पर फोटोज खरीदते है! ऐसे में यदि किसी को आपकी फोटो पसंद आती है तो वह आपकी फोटो को खरीद सकता है! और इसके आपको पैसे मिलेंगे!
7. Shopify.com | ऑनलाइन सामान बेचकर पैसा कमाने की वेबसाइट
मेक मनी वेबसाइट की इस लिस्ट में शॉपीफाई.कॉम बहुत ख़ास और दिलचस्प वेबसाइट है! यदि आप फ्लिपकार्ट और अमेज़न की तरह अपनी एक ऑनलाइन ईकॉमर्स वेबसाइट पोर्टल बनाकर ऑनलाइन सामान बेचना चाहते है तो shopify वेबसाइट के बारे में जानना आपको बहुत जरुरी है!
shopify का उपयोग करके आप अपना एक ऑनलाइन स्टोर स्टार्ट कर सकते है! इसके साथ ही आप अपने इस ऑनलाइन स्टोर को अपने हिसाब से कस्टमाइज कर सकते है!
आपको बता दे shopify में अपनी इ कॉमर्स वेबसाइट बनाने के लिए आपको किसी भी तरह का कोई डोमेन नाम और होस्टिंग की जरुरत नहीं होती है!
Shopify वेबसाइट से पैसे कैसे कमाए?
shopify में कोई भी कही से भी अपना ऑनलाइन बिज़नेस स्टार्ट कर सकता है और हर दिन हजारो लाखो कमा सकता है!
- सबसे पहले आप shopify की ऑफिसियल वेबसाइट www.shopify.in पर विजिट कीजिये!
- इसके बाद अपनी ईमेल Id और अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर करके अपना अकाउंट बना लीजिये!
- अब आप shopify पर Create My Store में क्लिक करके अपना एक स्टोर बना लीजिये!
- shopify पर स्टोर बनाते समय आप अपने E-Commerce Store का नाम थोड़ी यूनिक रखिये! ताकि लोगो को आपका स्टोर नाम आसानी से याद रहे!
- एक बार shopify में अकाउंट बनाने के बाद आपको shopify की तरफ से Backend Panel मिलता है!
- अब आप इस back-end पैनल से अपने स्टोर को अपने इच्छानुसार Customize जैसे की Theme Change और Basic Setting कर सकते है!
- साथ ही आप Backend पैनल से ही अपने प्रोडक्ट्स को भी ऐड कर सकते है!
8. Fiverr.com | फ़ीवर.कॉम ऑनलाइन पैसा कमाने की वेबसाइट
ऑनलाइन पैसा कमाने वाली वेबसाइट की लिस्ट में Fiverr.com भी बहुत ज्यादा चर्चित वेबसाइट है! Fiverr.com में हर दिन ऑनलाइन सर्विसेस के लिए हजारों लोग विजिट करते हैं और अपना अकाउंट बनाते है!
यह बिलकुल फ्री वेबसाइट है और आप इस वेबसाइट में एक फ्रीलांसर की तरह काम करके लाखो रुपये कमा सकते है! इस वेबसाइट में फ्रीलांसर.कॉम की तरह ही फ्रीलांसर और ग्राहक के लिये अलग अलग अकाउंट बनाया जाता है!
Fiverr.com में आप अपनी स्किल नॉलेज और अनुभव के अनुसार काम ढूढ़ सकते है!
9. Toptal.com | ऑनलाइन पैसा कमाने की वेबसाइट
अगर आप फ्रीलांसिंग के लिए Fiverr.com एक बेस्ट और बिल्कुल फ्री वेबसाइट है! इसमें सेवाओं को बेचा और खरीदा जाता है! इसलिए इस फ्रीलांसिंग वेबसाइट में
अगर आप दुनिया भर की बड़ी बड़ी कंपनियों के साथ पार्ट टाइम काम करके पैसा कमाना चाहते है तो आपको एक बार Toptal.com वेबसाइट जरूर विजिट करनी चाहिए!
इस अमेजिंग वेबसाइट में बिग कंपनियां एक special skill Set (विशेष योग्यता) को देखते हुए Freelancers को खरीदती हैं!
इन कंपनियों में कई स्टार्टअप कम्पनी भी शामिल होती हैं!
10. 99designs.com | ऑनलाइन पैसा कमाने की वेबसाइट
99designs.com एक Graphics Designs Services Website है! आप एक ग्राफिक डिज़ाइनर की तरह लोगो के लिए वेबसाइट और ग्राफिक इत्यादि डिज़ाइन कर सकते है!
अगर आप एक क्रिएटिव इंसान है और साथ ही आपको वेबसाइट डिजाइनिंग, ऐप डिजाइनिंग और logo बनाने का काम आता है तो आपके लिए यह वेबसाइट बहुत ख़ास और फायदेमंद हो सकती है!
इस वेबसाइट में एक छोटे से वेबसाइट लोगो को डिज़ाइन करने के लिए 1000 से 5000 रुपये तक आसानी से मिल जाते है!
11. Canva.Com | फ़ोटो एडिट करके ऑनलाइन पैसा कमाने की वेबसाइट
यह वेबसाइट पोस्टर, लोगो, डिजाइन और अन्य तरह की थंबनेल बनाने की वेबसाइट है! इस वेबसाइट में लॉगिन करने के बाद आपको पोस्टर या फिर किसी भी अन्य ब्लॉग और यूट्यूब चैनल के लिए वीडियो का शानदार थंबनेल बना सकते हैं! ऐसे में आप प्रति पोस्टर के हिसाब से चार्ज कर सकते हैं!
- RozDhan App क्या है? (हर दिन ₹500) रोज़धन ऐप से पैसे कैसे कमाए?
- [4+ तरीके] एयरटेल पेमेंट बैंक से Paise Kaise Kamaye 2021
निष्कर्ष – Conclusion
आज के इस हिंदी लेख में हमने पैसा कमाने की वेबसाइट (Paisa Kamane Wali Website) की पूरी लिस्ट और इन पैसा कमाने वाली वेबसाइट से पैसा कैसे कमाये? के बारे में विस्तार से बताया!
उम्मीद करते है आपको हमारी यह जानकारी (Paisa Kamane Ki Website) पसंद आयी होगी! फिर भी आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी, हमें कमेंट सेशन में जरूर बताये! पोस्ट को अपना एक लाइक जरूर दें! और इस पोस्ट को अपने Social Side (Facebook, Instagram और WhatsApp) में Share जरूर करें!