फ्लिपकार्ट से पैसे कैसे कमाए : पैसे कमाने के 5 आसान तरीके 

Spread the love
Rate this post

Hi दोस्तों, पैसे कमाने के कई अलग अलग तरीके हैं तो आज हम Flipkart Se Paise Kaise Kamaye के बारे में जानने वाले हैं! फ्लिपकार्ट भारत की एक प्रसिद्ध ऑनलाइन शॉपिंग एजेंसी है! हर दिन लोग फ्लिपकार्ट से हजारो – लाखो की ऑनलाइन शॉपिंग करते है और लाखो लोग अपना सामान भी फ्लिपकार्ट में बेचते है!

इससे पिछले ब्लॉग में हमने अमेज़न पर ऑनलाइन शॉपिंग से पैसे कैसे कमाए? के बारे में जाना था और आज के इस ब्लॉग में हम 5 आसान फ्लिपकार्ट से पैसे कमाने के तरीके जैसे Flipkart Seller Kaise Bane इत्यादि के बारे में विस्तार से जानने वाले है!

ऐसे ही यदि आप भी फ्लिपकार्ट में ऑनलाइन अपना सामान बेचना चाहते है या फिर घर बैठे फ्लिपकार्ट के लिए काम करना चाहते है तो आप ऑनलाइन हजारो और लाखो में पैसे कमा सकते है!

तो चलिए अधिक समय व्यर्थ ना करते हुए जान लेते है फ्लिपकार्ट से पैसे कैसे कमाए और फ्लिपकार्ट से पैसे कमाने के 5 सरल तरिके कौन कौन से है! और ऑनलाइन शॉपिंग से पैसे कैसे कमाए?

Flipkart se Paise Kaise kamaye

[ पैसे कमाने वाली वेबसाइट – फ्लिपकार्ट से पैसे कैसे कमाए ]

आज के समय में लोग घर बैठे प्रोडक्ट्स आर्डर करते हैं और एक या दो दिन में आर्डर मिल जाता है!

तो ऐसे में फ्लिपकार्ट से कोई भी प्रोडक्ट्स आर्डर करने के साथ साथ आप Flipkart से पैसे कमाने के 5 आसान तरीके से अच्छी कमाई भी कर सकते हैं! 

विषय - सूची

फ्लिपकार्ट क्या है – FlipKart Kya Hai in Hindi

Flipkart Kya Hai: फ्लिपकार्ट एक E Commerce ऑनलाइन वेबसाइट है जिसमें उपभोक्ता किसी भी प्रोडक्ट्स को खरीदने के लिए आर्डर कर सकते हैं! यह एक ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल है!

यह भारत की कंपनी है जिसकी शुरुआत बेंगलुरु से 2007 में हुई थी! Flipkart का Head Office भी बेंगलुरु में है! 

सचिन बंसल और बिन्नी बंसल इन दो लोगों ने इस ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट की शुरुआत की थी! Myntra और Ekart जैसी कंपनियां फ्लिपकार्ट की ही सब्सिडरी कंपनी है!

आप फ्लिपकार्ट द्वारा कम प्राइस से लेकर अच्छे प्राइस तक के प्रोडक्ट्स को खरीद सकते हैं! 

आप Flipkart Mobile App को गूगल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं!

किसी प्रोडक्ट्स को खरीदने से पहले आप प्रोडक्ट्स की कीमत, रेंटिंग, और ग्राहकों द्वारा दिए गए रिव्यूज को देख सकते हैं! 

Flipkart Se Paise Kaise Kamaye

Online Products Payment के लिए आप फ्लिपकार्ट पे लेटर, कार्डलेस क्रेडिट, कैश ऑन डिलीवरी, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई जैसे आसान भुगतान विकल्पों को आप चुन सकते हैं! 

5+ आसान फ्लिपकार्ट से पैसे कमाने के तरीके – Flipkart Se Paise Kaise Kamaye

ऑनलाइन शॉपिंग के साथ साथ आप फ्लिपकार्ट से घर बैठे हजारो – लाखो में पैसा कमा सकते है 

इसके लिए आपको कुछ पैसे कमाने वाले आसान तरीको के बारे में पता होता आवश्यक होता है!

पोस्ट को अंत तक पढ़े जिससे आपको इसमें बताये गए पैसे कमाने के तरीको को समझ कर इस्तेमाल कर घर बैठ फ्लिपकार्ट से पैसे कमा सकते है! जो निम्न है!

1. फ्लिपकार्ट सैलर बनकर पैसे कमाए

फ्लिपकार्ट सेलर वो विक्रेता होते हैं जो Flipkart.com पर अपने अलग अलग प्रोडक्ट को ऑनलाइन बेचते है! इसके लिए सेलर को सेलिंग शुरू करने से पहले फ्लिपकार्ट की पॉलिसी का पालन करना होता है!

सेलर फ्लिपकार्ट वेबसाइट पर अपने प्रोडक्ट्स की लिस्टिंग करते है जिसके बाद ग्राहक के आर्डर करने पर सेलर ग्राहक को प्रोडक्ट्स भेज देते है! 

Flipkart Seller बनकर आप बढ़िया कमाई कर सकते हैं! इसके लिए आपको कोई भी गोदाम या फिर बड़े ऑफिस की जरुरत नहीं होती है!

शुरू में आप ऐसे Products की लिस्टिंग करें जो आपको Wholesale कीमत पर आसानी से मिल जाये!

आप Products को Flipkart पर ऑनलाइन बेच सकते हैं! इसके लिए आपको फ्लिपकार्ट में रजिस्ट्रेशन करना होगा! 

फ्लिपकार्ट सैलर कैसे बने 

जैसा की आप समझ गए होंगे फ्लिपकार्ट सेलर क्या होते है चलिए अब जान लेते है की कैसे आप एक फ्लिपकार्ट सेलर बन सकते है!

आपको निचे दिए गए फ्लिपकार्ट सेलर बनने के स्टेप्स को फॉलो करना है जो इस प्रकार है!

👉 Flipkart की वेबसाइट पर जाएँ! 

सबसे पहले आप Flipkart की वेबसाइट पर जाएँ और नीचे की तरफ Sale on Flipkart ऑप्शन में क्लिक कीजिये! क्लिक करते ही रजिस्ट्रेशन पेज आपके सामने खुलकर आ जायेगा!

flipkart me kaise sell kare

Register Today ऑप्शन के नीचे की तरफ आप अपना Mobile Number और ईमेल आइडी डालें और Start Selling में क्लिक कीजिये! 

👉 New Account बनाएं!

इसके बाद Create Your Account में अपना नाम, ईमेल आईडी, Mobile Number और पासवर्ड डाल लीजिये और आगे Continue पर क्लिक कीजिये!

अपना Pickup Location प्रोवाइड करा दीजिये और Submit पर क्लिक कीजिये!

👉 Verify Email Id & Business Details

अब आपको अपनी ईमेल आईडी वेरिफाई कर लीजिये! इसके बाद आप बिजनेस डिटेल्स, बैंक डिटेल्स, Store Details और Add Listing ऑप्शन में जाकर आपको सभी जानकारियां Flipkart को प्रोवाइड करानी होंगी! 

Flipkart Seller Dashboard को यूज करने के लिए आप गूगल प्ले स्टोर से FlipKart Seller Hub Mobile App को भी डाउनलोड कर सकते हैं! 

Flipkart Se Paise Kaise Kamaye

तो इस तरह आपका Flipkart Seller Account बनता हैं जिसमें लिस्टिंग के बाद आप प्रोडक्ट्स को सेलिंग के लिए लॉन्च कर सकते हैं! 

ऑनलाइन सेलिंग के द्वारा आप अपनी अच्छी अर्निंग कर सकते हैं!

यहां पर आपको कुछ सावधानियां भी बरतनी होंगी, जैसे प्रोडक्ट्स की पेंकिंग अच्छी हो, ग्राहक के पास टुटा हुआ प्रोडक्ट्स न पहुंचे इत्यादि! 

फ्लिपकार्ट Seller बनने के लिए टिप्स

फिल्पकार्ट सेलर बनने के लिए कुछ महत्वपूर्ण टिप्स है जिससे आप एक बेस्ट फ्लिपकार्ट सेलर बन सकते है! टिप्स निम्नलिखित है;

  • प्रोडक्ट को हमेशा टाइम से पैक कर कर रखे। ताकि डिलीवरी टाइम पर हो! इससे कस्टमर के तरफ से डिलीवरी संबंधित शिकायत ना हो! 
  • हमेशा अपने प्रोडक्ट की अच्छी क्वालिटी की फोटो क्लिक कराए जिससे आपके  प्रोडक्ट के ज्यादा से ज्यादा ऑर्डर होने के चांस बढ़ जाये!
  • अपने प्रोडक्ट के Main Keywords को उसके टाइटल और डिस्क्रिपशन में ज़रूर लिखे!
  • जैसे आपके आर्डर कम्पलीट होंगे और रिव्यु आएगे, जितने अच्छे और ज्यादा रिव्यु आएंगे वैसे आपकी रैंकिंग ऊपर आएगी!

2. फ्लिपकार्ट एफिलिएट प्रोग्राम से पैसे कमाए

अगर आप ब्लॉगिंग करते हैं और आपकी वेबसाइट है तो आप Flipkart Affiliate Program को ज्वाइन कर सकते हैं!

इसमें आपको रजिस्ट्रेशन करना होता है जिससे फ्लिपकार्ट आपको मेम्बरशिप देता हैं!

उसके बाद किसी भी प्रोडक्ट्स के लिंक को आप अपने वेबसाइट में लगा सकते हो जिसे उपभोक्ता के ऑनलाइन खरीदने पर आपको फ्लिपकार्ट कुछ प्रतिशत कमीशन देता हैं!  

फ्लिपकार्ट एफिलिएट प्रोग्राम मैं रजिस्ट्रेशन कैसे करें

नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स के माध्यम से Flipkart Affiliate Program Mai Registration Kaise Kare, जान लेते हैं!

👉 Affiliate.flipkart.com Website पर जाएँ!

Flipkart Affiliate Program को ज्वाइन करने के लिए आप Affiliate.flipkart.com पर जाईये! Affiliate Program साईट में रजिस्ट्रेशन कीजिये! इसके लिए आप Register पर क्लिक कीजिये! आप अपनी ईमेल और पासवर्ड बना लीजिये!

आगे Register Me पर क्लिक कीजिये! 

Flipkart Affiliate marketing in hindi

👉 Website & Bank Details कराएं

आगे फ्लिपकार्ट द्वारा एक ईमेल आपके ईमेल पर भेजा जायेगा जिसको आपको ओपन करना है! आप यहां पर अपना नाम, Mobile Number और Country Code डाल दीजिये और Save कर लीजिये! आगे अपनी Website Details, Bank Details, और Pan Card Details डाल दीजिये और Upload कर दीजिये! 

👉 Flipkart Affiliate में लॉगिन करें

अब आप Flipkart Affiliate में लॉगिन कीजिये और जिस भी प्रोडक्ट्स का लिंक आपको अपनी वेबसाइट में ऐड करना है उसे कॉपी कर लें! और आगे Affiliate Link Generator पर जाकर पेस्ट कर दें!

जो भी उपभोक्ता इस लिंक पर जाकर इस प्रोडक्ट्स खरीदेंगे तो फ्लिपकार्ट द्वारा तय कमीशन के अनुसार रिवेन्यू आपको मिलेगा! तो इस तरह आप Flipkart Affiliate Program में ज्वाइन होकर अपनी अच्छी कमाई कर सकते हैं! 

3. फ्लिपकार्ट प्लस से शॉपिंग से पैसे कमाए

यहां पर आप पैसा बचाकर पैसा कमा सकते हैं! आप Flipkart Plus से शॉपिंग करके कई फायदे ले सकते हैं!

यहां पर नए सेल ऑफर तो मिलते ही हैं साथ में आप फ्री डिलवरी का भी फायदा ले सकते हैं! जिससे आपका डिलवरी का पैसा बच जाता है!

इसके लिए आर्डर करने से पहले Flipkart Plus में लॉगिन कर लें और उसके बाद शॉपिंग करें! Flipkart Plus में प्रोडक्ट्स Fast Delivery होता है!

इसमें प्रत्येक आर्डर आप Plus Coin भी जीत सकते हैं जिन्हे आप बाद में रिडीम कर सकते हैं! 

4. कैशबैक से पैसे कमाएं 

फ्लिपकार्ट से आप कैशबैक से भी पैसे कमा सकते हैं जब भी आप कोई भी ऑफर पर जाकर कोई आर्डर करते हैं तो वहां अपर किसी किसी आर्डर में कैशबैक का ऑफर आपको मिल जाता है! यह अक्सर तब होता जब फ्लिपकार्ट द्वारा किसी भी त्यौहार या फिर नए साल के उपलक्ष्य में ऑफर निकाले जाते हैं! 

5. फ्लिपकार्ट सुपरकॉइन करके फ्लिपकार्ट से पैसे कमाए 

Flipkart के द्वारा आप फ्लिपकार्ट सुपरकॉइन जीतकर पैसा कमा सकते हैं! यह ऑप्शन Flipkart Dashboard में नीचे की तरफ होता है!

आप जितनी अधिक ऑनलाइन शॉपिंग Flipkart से उतने Super coins आपको मिलते जाते हैं!

अगर आपने कोई प्रोडक्ट्स एक बार खरीदकर रिटर्न कर दिया तो फिर अभी आप Super coin जीत सकते हैं! 

flipkart supercoin se Paise kaise kamaye

Supercoins को रिडीम करके पैसे आप सीधे अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं! रिडीम करने के लिए आपके पास 10 सुपरकॉइन होने जरूरी होते हैं!

कोई भी प्रोडक्ट्स को खरीदने से पहले Supercoin ऑप्शन में जाकर ऑफर जरूर चेक कर लें! आप Flipkart में कोई भी गेम खेलकर भी Supercoins जीत सकते हैं! 

6. फ्लिपकार्ट प्रोडक्ट डिलीवर करके पैसे कैसे कमाए

प्रोडक्ट्स डिलीवर करके भी आप Flipkart से पैसा कमा सकते हैं! बहुत लोग इस काम को पार्ट टाइम में भी करते हैं!

फ्लिपकार्ट से प्रोडक्ट्स डिलीवर वर्क पैकेट बेस पर भी किया जाता हैं! पैकेट बेस पर प्रोडक्ट्स डिलीवर करने पर अधिक अर्निंग की जा सकती है! 

कई लोग ऐसे होते हैं जो बहुत सारा सामान एक साथ ही ऑनलाइन खरीद लेते हैं जहां पर प्रोडक्ट्स पैकेट अधिक हो जाते हैं! और डिलीवर करने वाले को अधिक मेहनत नहीं करनी पड़ती है!

Flipkart एक पैकेट का 16 से 40 या 50 रूपये तक पैकेट डिलवरी कमीशन देता हैं!

इन्हे भी पढ़े:

Conclusion

आज के इस लेख में हमने 5 आसान फ्लिपकार्ट से पैसे कमाने के तरीके से आपको फ्लिपकार्ट से पैसे कैसे कमाए (Flipkart Se Paise Kaise Kamaye) के बारे विस्तार से बताया!

अब आपको Flipkart Affiliate Program से पैसा कमाने का तरीका और ऑनलाइन शॉपिंग से पैसे कैसे कमाए? के बारे अच्छे से पता चल गया होगा!

यदि आपके पास एक मोबाइल या फिर एक कंप्यूटर/लैपटॉप और एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन है तो आप फ्लिपकार्ट से ऑनलाइन पैसे कमा सकते है!

उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी! फिर भी आपको हमारी यह पोस्ट (Flipkart Se Paise Kaise Kamaye) कैसी लगी, हमें कमेंट सेशन में जरूर बताये! और इस पोस्ट को अपने Social Side (Facebook, Instagram और WhatsApp) में Share जरूर करें!

पूरा पोस्ट पढ़ने हेतु आप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद! 

स्वस्थ रहें, सुरक्षित रहें और अपनों का ख्याल रखें!

4 thoughts on “फ्लिपकार्ट से पैसे कैसे कमाए : पैसे कमाने के 5 आसान तरीके ”

  1. वर्तमान में फ्लिपकार्ट में एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन नहीं किया जा सकता शायद फ्लिपकार्ट ने इसे बंद कर दिया है ज्वाइन करने का कोई आपके पास तरीका है तो जरूर बताएं

    Reply

Leave a Comment

error: Content is protected !!