क्या आप जानते हैं ऑनलाइन जॉब सर्च कैसे करें? और ऐसी कौन सी सबसे बेस्ट नौकरी ढूंढने के लिए वेबसाइट (Top 10+Best Job Sites in India in Hindi) है जो आपको एक बेहतर नौकरी दिला सकती है!
यदि आप एक प्राइवेट नौकरी पाना चाहते है तो आज का यह ब्लॉग आपके लिए बहुत उपयोगी साबित होने वाला है! क्युकी हम आपको इस लेख में भारत के सबसे बेस्ट जॉब सर्चिंग वेबसाइट के बारे में बताने वाले है! जहां से आप सबसे अच्छी नौकरी ढूंढने के लिए आवेदन कर सकते हैं!
कोरोना महामारी की वजह से लगभग सभी कम्पनिया अपने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम की सुविधा प्रदान कर रही है ऐसे में ऑनलाइन जॉब खोजने का प्रचलन काफी बड़ गया है!
दरअसल प्राइवेट कंपनी में जब भी नए कर्मचारियों की Hiring चलती है तो कम्पनिया अलग अलग ऑनलाइन जॉब Job Search Website में पोस्ट डाल देते है! ताकि उस जॉब पोर्टल वेबसाइट के उमीदवार जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है!
Memes Banane Wale App [Top 5+ Mobile App] Memes बनाकर पैसे कैसे कमाएं
इसके बाद एप्लीकेशन सीधे कम्पनी के HR के पास चले जाती है और HR आपको जॉब इंटरव्यू के संबधित जानकारी के लिए कॉल और ईमेल करती है!
इसलिए आज के समय में इंटरनेट और ऑनलाइन Best Job Sites की वजह से जॉब खोजना बहुत आसान हो गया है!
तो चलिए बिना देरी किये हुए आगे बढ़ते हैं और आज के इस आर्टिकल में हम ऑनलाइन जॉब कैसे सर्च करें? 10 ऐसी कौन सी सबसे बेस्ट नौकरी ढूंढने के लिए वेबसाइट (Top 10+Best Job Sites in India हिंदी में) हैं जिनके द्वारा आप आसानी से नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं, जानते हैं!
ऑनलाइन जॉब सर्च कैसे करें? Job Search Kaise Kare
एक जमाना था जब लोग नौकरी खोजने के लिए कम्पनियों और दफ्तरों में जाते थे! लेकिन अब जमाना बदल गया है! आज की तारीख में अगर आप नौकरी खोजने किसी कम्पनी में बिना अपॉइमेंट यानी की बिना इजाजत के नहीं जा सकते है!
ऐसे में अब इंटरनेट के इस ज़माने में बहुत सारी ऑनलाइन जॉब खोजने वाली वेबसाइट बन चुकी है!
इसलिए यदि आप जॉब की तलाश में है तो आप किसी ऑनलाइन सर्च करने वाली वेबसाइट में विजिट करके और अपना एक अच्छा प्रोफाइल बना सकते है!
इसके बाद आप जिस भी कम्पनी में जॉब करना चाहते है, उस कम्पनी को जॉब सर्च करने वाली वेबसाइट में सर्च करके उसने से जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है!
आज के समय में सभी युवा ऑनलाइन जॉब खोजना ही उचित समझते है क्युकी उन्हें इसके लिए किसी कम्पनी या फिर किसी दफ्तर में नहीं जाना होता है!
और आपको बता दे की अभी इंटरनेट में 100 से भी अधिक जॉब सर्च करने वाली वेबसाइट मौजूद है! जिनमे से कई वेबसाइट जॉब खोजने वाले युवाओ से जॉब सर्च करने के बदले में बहुत ज्यादा पैसा भी चार्ज करते है!
तो आपको इस बात का ध्यान भी रखना होता है की कही आप जॉब के चक्कर में अपना पैसा न डुबो दे!
लेकिन अब सवाल यह आता है की आखिर कौन सी Top 10+ सबसे बेस्ट जॉब सर्च करने वाली वेबसाइट (Best Job Search Site List) है जो आपको एक बेहतर नौकरी दिला सकती है! वो भी बिना किसी फीस और चार्ज के!
तो चलिए बिना वक्त व्यतीत किये इसके बाद सबसे बेस्ट जॉब सर्च करने वाली वेबसाइट के बारे में एक एक करके जान लेते है!
ऑनलाइन जॉब सर्च करने के लिए वेबसाइट – Best Job Sites in India in Hindi
गूगल में एक दिन में कई लोग प्राइवेट नौकरी की खोज में लगे रहते हैं किन्तु सही गाइडेंस ना मिलने के कारण उन्हें बहुत बार धोखा भी मिलता है!
आज हम आपको कुछ महवत्वपूर्ण वेबसाइट के बारे में बता रहे हैं जहां से आप आसानी से अप्लाई कर सकते हैं और एक अच्छी नौकरी पा सकते हैं!
ऑनलाइन जॉब ढूढ़ने के लिए आप Top 10 job portals in India और Job Search Mobile App की हेल्प ले सकते हैं! इन सभी जॉब पोर्टल में आपको एक अच्छा सा प्रोफाइल बनाना होता है!
Top 10+ Best Job Search Site List 2023
- Naukri.com
- Indeed.com
- Monster.com
- Shine.com
- Apna.Com
- TimesJobs.Com
- Glassdoor.com
- Quikr.com
- Jobrapido.com
- Freshersworld.Com
1). Naukri.com – Best job search sites in india for freshers
Naukari.com भारत में ऑनलाइन जॉब सर्च करने के लिए सबसे अधिक यूज में लाई जाती है! इस प्लेटफॉर्म की शुरुआत 1997 में हुई थी!
नौकरी डॉट कॉम के फाउंडर संजीव भीखचंदानी हैं और आज के समय में नौकरी डॉट कॉम के CEO हितेश ओबरॉय हैं! और Naukri.com का मुख्यालय नॉएडा, उत्तर प्रदेश में है!
अगर आपने कोई भी प्रोफेशनल कोर्स किया है जैसे डाटा एंट्री, आईटी से सम्बंधित या फिर बैंकिंग से जुड़े कोर्स तो आप आसानी से इसमें पोस्ट होने जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं!
नौकरी डॉट कॉम एक ऐसा प्लेटफॉर्म हैं जहाँ आप नौकरी सर्च करने के साथ साथ इससे Resume डाटाबेस कैसे बनायें, नौकरी पोस्ट कैसे करें, और किसी भी ब्रांडिंग समाधान के लिए कोर्स भी कर सकते हैं!
- सबसे पहले आप गूगल में Naukri.com वेबसाइट को सर्च कीजिये!
- अपनी ईमेल और मोबाईल नंबर के माध्यम से इसमें आप अपनी आईडी बना लीजिये!
- प्रोफाइल ऑप्शन में जाकर अपना रिज्यूमे, जन्मतिथि, शैक्षिक योग्यता, फोटो, स्किल्स और अन्य जरूरी जानकारी अपलोड कीजिये !
- अब आप जिस तरह की जॉब चाहते हैं उस तरह की जॉब सर्च कीजिये और Apply ऑप्शन में क्लिक कीजिये!
आपके द्वारा किये गए आवेदन को कंपनी HR द्वारा आवेदन जांचा जायेगा! उसके बाद आपको एचआर द्वारा इन्फॉर्म किया जायेगा!
इसके लिए बहुत जरूरी है कि आप अपने प्रोफ़ाइल में प्रोफेशनल तरीके से सभी Resume, Skills, Education Qualifications, Hobby, को एड करें!
2). Indeed.com (इनडीड डॉट कॉम) – Best Job Sites in India in Hindi
इनडीड डॉट कॉम फ्रेशर्स जॉब सर्च करने वालों के लिए एक बेहतर Job Search Platform है! इसकी शुरुआत 2004 में हुई! Indeed.com जापान की एक रिक्रूट कंपनी की सब्सिडरी कंपनी है!
प्राइवेट जॉब सर्च करने के लिए इसे भारत समेत 70 से अधिक देशों में यूज किया जाता है! यह करीब 65 से अधिक भाषाओं में उपलब्ध है!
2011 में इंडिड को वेबसाइट के रूप में परिवर्तित किया गया! जिसके बाद लोगों को जॉब सर्च करने में और आसानी हो गयी!
इनडीड में नौकरी के लिए अप्लाई करने के लिए आप Indeed.com Website में भी विजिट कीजिये और एक अच्छा जॉब प्रोफ़ाइल बनायें!
आप इंडिड में प्लान ख़रीदकर भी इंडिड की मेम्बरशिप खरीद सकते हैं! जिससे आपको प्राइमरी नौकरी पोस्टिंग की फैसलिटी मिल जाती है! आप गूगल प्ले स्टोर से Indeed Mobile App को इनस्टॉल करके भी इसमें अपनी प्रोफ़ाइल बना सकते हैं!
3). Monster.com (मॉनेस्टर डॉट कॉम)
Monster.com एक ग्लोबल Job Search Website है! इसे Monster Worldwide Ink Organization द्वारा ऑपरेट किया जाता है!
मॉनेस्टर जॉब प्लेटफॉर्म को जेफ़ टेलर द्वारा 1999 में द मॉनेस्टर बोर्ड और ऑनलाइन कॅरिअर सेंटर द्वारा बनाया गया! Monster का हेड ऑफिस मैसाचुसेट्स यूएसए में है!
Monster में जॉब अप्प्लाई करने के लिए आप Monster.com वेबसाइट में विजिट कर सकते हैं! आप गूगल प्ले स्टोर में भी Monestar App को डाउनलोड कर सकते हैं!
सबसे पहले आप Monster.com में आप अपनी ईमेल आईडी से लॉगिन कर लीजिये! आगे प्रोफाइल ऑप्शन में जाकर आप अपना रिज्यूमे, स्किल्स और मोबाइल नंबर ऐड कर लें!
आगे जॉब प्रोफाइल सर्च कीजिये और Apply ऑप्शन में क्लिक कीजिये!
Monster.com में आप 500 से अधिक कंपनी में जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं! जहां से आपको कुछ ही समय के अंदर ही जॉब के रिगार्डिंग रिप्लाई दे दिया जाता है!
4). Shine.com (शाइन डॉट कॉम)
शाइन डॉट कॉम की शुरुआत 2008 में हुई! यह जॉब पोर्टल नौकरी डॉट कॉम के बाद दूसरा सबसे बड़ा पोर्टल माना जाता है! शाइन डॉट कॉम आज तक करीब 4 करोड़ से अधिक उम्मीदवारों को जॉब प्रदान कर चुका है!
आज के समय में शाइन डॉट कॉम में करीब 3 लाख से अधिक कंपनियों के रिक्त पद के लिए हायरिंग की जा रही है!
Shine.com Job Search Website में शुरू में आपको कुछ Membership Amount Pay करनी होती है! शाइन डॉट कॉम हमेशा उम्मीदवारों के करियर पर ध्यान देता है!
- शाइन डॉट कॉम में जॉब के लिए आवेदन करने के लिए आप Shine.com पर विजिट कीजिये!
- दायीं तरफ Job seeker Register बने ऑप्शन में क्लिक कीजिये! यहां से आप Shine.com में खुद को रजिस्टर्ड कर लीजिये!
- आगे लॉगिन करने के बाद आपने जॉब प्रोफ़ाइल बना लीजिये और जॉब सर्च करके अप्प्लाई ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिये!
5). Linkedin (लिंकडिन)
Linkedin को एक तरह से आज के समय में Professional Job Search Platform माना जाता है! यह एक अमेरिकी बिजनेस और रोजगार से जुड़ा प्लेटफॉर्म है!
भारत में इसे बहुत अधिक यूज में लाया जाने लगा है! लिंकडिन वेबसाइट और Mobile App दोनों के द्वारा लॉन्च किया गया प्लेटफॉर्म है!
लिंकडिन को 5 मई 2003 में माउंटेन क्यू, कैलिफोर्निया में लॉन्च किया गया! यह मुख्य रूप से करियर डवलेपमेंट के लिए यूज में लाया जाता है!
इस प्लेटफॉर्म में जॉब खोजने वाले और एम्प्लोयी को हायर करने हेतु दोनों तरह की पोस्ट की जाती है!
- इसको इस्तेमाल करने के लिए आप अपने मोबाइल में Linkedin.com Website और Linkedin Mobile App को इनस्टॉल कीजिये!
- अपनी प्रोफ़ाइल बनाइये और जो भी आपकी जॉब प्रोफ़ाइल है उस अकॉर्डिंग जॉब सर्च कीजिये!
6). Apna.Com (अपना डॉट कॉम)
अपना डॉट कॉम एक फ्री जॉब सर्च करने वाली भारतीय वेबसाइट (Best Job Sites in India in Hindi) है! इसका बेहतर उपयोग Apna.com Website और Apna Mobile App के रूप में किया जाता है! यह हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओँ में उपलब्ध है!
Apna Mobile App की सहायता से आपको जॉब सर्च करने में आसानी तो होती ही है साथ में आप अपने प्रोफेशनल स्किल्स को बेहतर तरिके से स्ट्रांग बना सकते हैं!
Apna Mobile App के द्वारा एक महीने में करीब 3 करोड़ से अधिक लोगों को इंटरव्यू देने का मौका मिलता है!
आप बड़ी आसानी से इसमें अपनी जॉब प्रोफ़ाइल बना सकते हैं! जब भी जॉब के लिए आप आवेदन करते हैं तो आप एचआर से सीधे व्हाट्सप्प
के द्वारा या फोन करके इंटरव्यू फिक्स कर सकते हैं!
7). TimesJobs.Com (टाइम्स जॉब पोर्टल)
टाइम्स जॉब पोर्टल एक भारतीय रोजगार वेबसाइट है! इसे द टाइम्स ग्रुप द्वारा ऑपरेट किया जाता है! Monestar.com के बाद यह सबसे बेस्ट जॉब सर्च करने वाला पोर्टल है!
टाइम्स जॉब में एक अच्छी नौकरी पाने के लिए Timesjobs.com वेबसाइट में विजिट कीजिये! टाइम्स जॉब पोर्टल बैंकिंग के क्षेत्र में, बीपीओ के क्षेत्र में और आईटी, बी फार्मा, डी फार्मा, एमबीए के क्षेत्र में अधिक जॉब वेकेंसी को महत्व देता है!
प्राइवेट के साथ साथ उम्मीदवार टाइम्स जॉब पोर्टल में सरकारी जॉब भी सर्च कर सकते हैं! इसमें आप खुद का प्रोफ़ाइल बनाकर अपनी पसंद की जॉब को चुन सकते हैं!
8). Glassdoor.com (ग्लास्सडोर डॉट कॉम)
Glassdoor.com एक अमेरिकी वेबसाइट है! 2018 में इसे एक जापानी कंपनी रिक्रूट होल्डिंग्स द्वारा 1.2 बिलियन अमेरिकी ड़ॉलर में खरीदा गया!
यह किसी भी जॉब रिक्रूटर कंपनी की सहयोगी कंपनी नहीं है! ग्लास्सडोर डॉट कॉम का मुख्यालय मैंन फ्रांसिस्को, कैलिफोर्निया में है!
ग्लास्सडोर डॉट कॉम के कई ऑफिस भारत समेत कई अन्य देशों में है! भारत में भी इसका इस्तेमाल बहुत अधिक होता है!
कई आईटी कंपनी, बैंक से जुड़े जॉब या फिर प्राइवेट कंपनी से जुड़े जॉब आप Glassdoor.com में सर्च कर सकते हैं! इसे आप वेबसाइट और मोबाइल एप दोनों तरिके से इस्तेमाल कर सकते हैं!
9). Quikr.com (क्विकर डॉट कॉम)
क्विकर डॉट कॉम की शुरुआत 2008 में हुई! शुरू में इसका नाम किजिजी था! बाद में इसे बदलकर क्विकर किया गया! क्विकर का मुख्यालय मुंबई में स्थित है!
कोई भी एप्लिकेंट हो या एम्पोल्येर, दोनों Quikr.com वेबसाइट के माध्यम से नौकरी के लिए पोस्ट कर सकते हैं!
मार्केटिंग बेस जॉब पाने के लिए सबसे पहले आपको क्विकर डॉट कॉम में रजिस्टर करना होगा!
- आप अपनी ईमेल आईडी से Quikr.com वेबसाइट में रजिस्टर कीजिये!
- उसके बाद अपने स्किल्स के अकॉर्डिंग प्रोफ़ाइल बना लीजिये!
- जिस पंसद की आप नौकरी पाना चाहते हैं सर्च बार में उस कंपनी को खोज लीजिये और अप्प्लाई कीजिये!
10). Jobrapido.com (जॉब रेपिडो डॉट कॉम)
जॉब रेपिडो डॉट कॉम दुनिया के सबसे अधिक Job Search Websites में से एक है! इसमें प्रति माह करीब 3 करोड़ से भी नौकरियों के पोस्ट अपडेट किये जाते हैं!
आज एक समय में करीब 12 करोड़ से भी अधिक जॉब रेपिडो डॉट कॉम के यूजर इसका इस्तेमाल नई नौकरी पाने में करते हैं!
जॉब रेपिडो डॉट कॉम के वीपी जीन पियरे रेबथ हैं! वो कहते हैं कि जॉब रेपिडो डॉट कॉम के द्वारा जॉब पाने वालों के अनुभव को और भी बेहतर बनाने के लिए Jobrapido.com वेबसाइट हमेशा गूगल की नई सेवाओं को अपनाने वाली सबसे पहली कंपनियों में शामिल रही है!
इसमें अंतरास्ट्रीय स्तर पर जॉब सर्च करने वालों की तादाद अधिक है!
भारत में भी इसे बहुत अधिक इस्तेमाल किया जाता है! आप इसमें बड़ी आसानी से जॉब सर्च कर सकते हैं! स्टेटवाइज इसमें जॉब्स की लिस्टिंग की जाती है!
आप अपने स्किल्स के अनुसार जॉब रेपिडो डॉट कॉम में जॉब सर्च कर सकते हैं!
11.) Freshersworld.Com
यह एक लोकप्रिय ऑनलाइन जॉब सर्च वेबसाइट और करियर प्लेटफॉर्म है जो मुख्य रूप से भारत में हाल ही में ग्रेजुएशन और फ्रेशर स्टूडेंट को नौकरी के अवसर खोजने में मदद करने पर केंद्रित है।
आज के समय में इस वेबसाइट में एक दिन में लाखों लोग जॉब सर्च और जॉब पोस्ट करते है! इस साइट के माध्यम से छात्र जो नौकरी तलाश कर रहे हो कई इंडस्ट्री या कम्पनियों में निकल रहे जॉब पोस्ट के बारे सर्च कर सकते है।
नौकरी लिस्टिंग के अलावा, Freshersworld.com व्यावहारिक अनुभव प्राप्त करने के इच्छुक छात्रों और हाल के स्नातकों के लिए इंटर्नशिप और कई प्रशिक्षण कार्यक्रमों के बारे में भी जानकारी प्रदान करता है।
इसमें केंद्र और राज्य स्तर पर सरकारी नौकरी की रिक्त पदों के बारे में जानकारी के साथ नियमित रूप से अपनी वेबसाइट अपडेट किया जाता है।
- डाटा एंट्री ऑपरेटर कैसे बनें?
- Animation कोर्स कैसे करें?
- कंटेंट राइटिंग से पैसे कैसे कमाये?
- आईटीआई कोर्स क्या है? कैसे करें ?
निष्कर्ष – Conclusion
दोस्तों आज के इस पोस्ट में हमने ऑनलाइन जॉब कैसे सर्च करें? (Online Job Kaise Search Kare) सबसे बेस्ट Job Search Websites कौन सी हैं (Best Job Sites in India in Hindi) के बारे में जाना!
आप सभी जॉब सर्च वेबसाइट में जाकर भी जॉब अप्प्लाई कर सकते हैं और आप मोबाईल एप इनस्टॉल करके भी इन सभी जॉब पोर्टल का इस्तेमाल कर सकते हैं!
Online Job Search करने के और भी कई तरीके हो सकते हैं जैसे आप जिस भी कंपनी में हायर होना चाहते हैं अगर आपके पास स्किल्स हैं तो आप उस कंपनी की वेबसाइट में जाइये! आप Careers ऑप्शन में जाइये!
अपनी पर्सनल जानकारी दीजिये और अपना रिज्यूमे अपलोड कर दीजिये! इस तरह आवेदन करने से कंपनी के एचआर आपसेएक या दो दिन के अंदर कॉन्टेक्ट कर सकते हैं!
हमें उम्मीद है आज का यह आर्टिकल Best Job Sites in India in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा! अगर हमारे द्वारा दी गयी जानकारी हेल्पफुल लगी हो तो इस पोस्ट अपने दोस्तों को शेयर जरूर करें! ताकि उन्हें भी अच्छी जॉब पाने में आसानी हो!
पूरा पोस्ट पढ़ने हेतु आपका बहुत बहुत धन्यवाद !
Top 10+ नौकरी ढूंढने के लिए वेबसाइट के बारे में आप ने बहुत ही प्रशंसनीय और महत्वपूर्ण जानकारी लिखी है। दिल से धन्यवाद !
Thanks For Sharing This Knowledge. Its Help To Many Peoples.
Job requirement Electrical