B. Pharma in Hindi: बी फार्मा क्या है? और कैसे करे?

Spread the love
3.1/5 - (8 votes)

हेल्लो दोस्तों, क्या आपको B Pharma Full Form पता है? बी फार्मा क्या है? (BPharma Kya Hai) बी फार्मा कोर्स कैसे करें? (Bphrama Kaise Kare) यदि आप बी फार्मा कोर्स के बारे में जानना चाहते है तो आप बिल्कुल सही जगह पर पहुंचे है!

इससे पिछले ब्लॉग में हमने फार्मेसी कोर्स क्या है और कैसे करें? के बारे में बताया था! आज के इस ब्लॉग में हम बी फार्मा की फीस कितनी होती है? और साथ ही बी फार्मा के बाद जॉब के बारे में (B Pharma in Hindi) विस्तार से बताने वाले है!

अधिकतर छात्र 12वी कक्षा पास करने के बाद अपने रूचि के आधार पर अपने उज्वल भविष्य के लिए किसी एक अच्छे कोर्स को पूरा करना चाहते है!

ऐसे में मेडिकल क्षेत्र में रूचि रखने वाले छात्र और छात्राओं के लिए बी फार्मा का कोर्स एक बेहतरीन करियर विकल्प माना जाता है! 

बी फार्मा कोर्स को करने के बाद आप सरकारी अस्पतालों, प्राइवेट industries या फिर किसी अच्छे Research संस्थानों में नौकरी प्राप्त कर सकते है!

इसके अलावा यदि आप खुद का काम करना चाहते है तो आप खुद का मेडिकल बिज़नेस भी स्टार्ट कर सकते है! 

तो चलिए आगे बढ़ते है और B Pharma Full Form, बी फार्मा क्या है? (B Pharma Kya Hai) बी फार्मा कोर्स कैसे करें? India में Best B Pharma Collages कौन कौन से है?

और इसके साथ ही बी फार्मा कोर्स के बारे में (B Pharma in Hindi) विस्तार से जानते है!

B Pharma in Hindi

[B Pharma Full Form in Hindi – B. Pharma kya hai ]

विषय - सूची

बी फार्मा फुल फॉर्म – B Pharma Full Form in Hindi

B Pharma Full Form: बी फार्मा का फुल फॉर्म Bachelor of Pharmacy होता है जिसका हिंदी में अर्थ फार्मेसी स्नातक होता है! यह मेडिकल के फील्ड में एक लोकप्रिय कोर्स माना जाता है!

बी फार्मा क्या है – B Pharma in Hindi

B. Pharma kya hai: बी फार्मा मेडिकल के क्षेत्र में एक स्नातक डिग्री है! यह कोर्स फार्मेसी के क्षेत्र में किया जाने वाला कोर्स है! इसके अंतर्गत दवा क्या है यह कैसे बनायी जाती है, किस प्रकार से मेडिसिन को वितरित (Dispense) किया जाता है और इसके साथ ही Health से सबंधित विषयो के बारे में गहनता से अध्ययन कराया जाता है! 

जो छात्र फार्मास्यूटिकल के क्षेत्र में और रिसर्च और केमिस्ट्री में रूचि रखते है और इस मेडिकल के फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते है उनके लिए बीफार्मा कोर्स एक बेस्ट कोर्स है!

इस Madical Course के अंतर्गत Drug management और Drug रिसर्च का अध्ययन कराया जाता है!

ICAR AIEEA Full Form: ICAR AIEEA परीक्षा क्या है?

बी फार्मा के लिए योग्यता – B Pharma Qualification

बी फार्मा कोर्स में एडमिशन के लिए Required Qualification इस प्रकार निम्नलिखित है!

  • कैंडिडेट्स को बारहवीं साइंस स्ट्रीम (भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और बायोलॉजी) में 50% अंको के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए! 
  • उमीदवार की उम्र 17 साल से अधिक होनी चाहिए!
  • फार्मेसी में डिप्लोमा करने के बाद छात्र बी फार्मा के कोर्स को कर सकते है!
  • बीफार्मा में एडमिशन लेने के लिए छात्र द्वारा Pharma entrance exam क्लियर किया गया हो!

बी फार्मा कोर्स में प्रवेश कैसे करें – B Pharma Admission Process in Hindi

बी फार्मा कोर्स करने के लिए कैंडिडेट्स को 12th साइंस विषयो से पास करना होता है तभी कैंडिडेट्स बीफार्मा कोर्स के आवेदन कर सकते है!

आवेदन फॉर्म आप ऑनलाइन भर सकते है! उम्मीदवार को स्टेट और नेशनल लेवल पर आयोजित किये जाने वाले प्रवेश परीक्षा को क्लियर करना होता है!

इसके बाद आप फार्मा कॉलेजो में एडमिशन प्राप्त कर सकते है!

यदि आप सरकारी कॉलेज से यह बी फार्मा का कोर्स करने चाहते है इसके लिए आपको अच्छे score के साथ entrance एग्जाम उत्तीर्ण करना होता है!

इसके अलावा आप प्राइवेट कॉलेज से भी यह कोर्स कर सकते है! 

ICAR AIEEA Full Form: ICAR AIEEA परीक्षा क्या है?

बीफार्मा कोर्स समय अवधि – B Pharma Course Duration in Hindi

बी फार्मा कोर्स को करने में 4 साल का समय लगता है इसके अलावा कैंडिडेट्स द्वारा फार्मेसी में डिप्लोमा प्राप्त किया हो तो बी फार्मा कोर्स 3 साल का करना होता है! 

बी फार्मा में कितने सब्जेक्ट हैं? – B Pharma Course subjects 

  • औषध बनाने की विद्या (Pharmaceutics)
  • फार्मास्युटिकल (Pharmaceutical)
  • मानव शरीर रचना विज्ञान और शरीर क्रिया विज्ञान (Human anatomy and Physiology)
  • फार्मास्युटिकल ऑर्गेनिक केमिस्ट्री (Pharmaceutical organic chemistry)
  • अकार्बनिक रसायन शास्त्र (Inorganic chemistry)
  • जीव रसायन (Biochemistry)
  • पर्यावरण विज्ञान (Environmental science)
  • कंप्यूटर अनुप्रयोग (Computer application)
  • माइक्रोबायोलॉजी और इम्यूनोलॉजी (Microbiology and Immunology)
  • हर्बल औषधि प्रौद्योगिकी (Herbal Drug Technology)
  • फार्माकोग्नॉसी (Pharmacognosy)
  • फार्मास्युटिकल माइक्रोबायोलॉजी (Pharmaceutical microbiology)
  • फार्मास्युटिकल इंजीनियरिंग (Pharmaceutical Engineering)
  • औषध (Pharmacology)
  • फार्मास्युटिकल न्यायशास्त्र (Pharmaceutical Jurisprudence)
  • फार्मास्युटिकल बायोटेक्नोलॉजी (Pharmaceutical Biotechnology)
  • अस्पताल फार्मेसी (Hospital Pharmacy)
  • फोरेंसिक फार्मेसी (Forensic Pharmacy)
  • निवारक फार्मेसी (Preventive Pharmacy)
  • संचार कौशल (Communication skills)
  • सेल और आण्विक जीवविज्ञान (Cell and Molecular Biology)
  • फार्मेसी में कंप्यूटर अनुप्रयोग (Computer Applications in Pharmacy)

PGDM Full Form: पीजीडीएम कोर्स क्या है? कैसे करें?

बी फार्मा प्रवेश के लिए परीक्षाएं – B Pharma Entrance Exams in Hindi

Pharmacy के क्षेत्र में पूर्वस्नातक कोर्स बी फार्मा में प्रवेश हेतु भारत में राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर प्रवेश परीक्षाएं आयोजित की जाती है!

शैक्षिक योग्यता के आधार पर कैंडिडेट्स प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते है!

आइये जान लेते है यह B. Pharma Entrance exams निम्न लिखित है! 

  1. WBJEE
  2. UPSEE
  3. BITSAT
  4. MHT-CET

1. WBJEE

WBJEE का फुल फॉर्म West Bengal Joint Entrance examinations होता है! यह परीक्षा राज्य स्तर पर आयोजित की जाती है!

पश्चिम बंगाल में यह एग्जाम अंडरग्रेजुएट कोर्स बी फार्मा में एडमिशन के लिए सरकारी ओर निजी संस्थानों में संचालित किया जाता है!

इसमें आवेदन हेतु उम्मीदवार को PCB (Physics, Chemistry, Biology) से बारहवीं उत्तीर्ण किया हो!

Neet क्या है? नीट की तैयारी कैसे करे?

2. UPSEE

UPSEE का फुल फॉर्म Uttar Pradesh state entrance exam होता है! यह एग्जाम को बी फार्मा कोर्स में प्रवेश हेतु उत्तर प्रदेश में स्टेट लेवल पर आयोजित किया जाता है!

UPSEE परीक्षा को DR APJ Abdul Kalam Technical University द्वारा conduct किया जाता है! यह प्रतिवर्ष आयोजित किया जाने वाला एग्जाम है!

आप यह परीक्षा के लिए आवेदन ऑनलाइन कर सकते है! यह परीक्षा ऑफलाइन आयोजित की जाती है!

3. BITSAT

BITSAT का फुल फॉर्म Birla Institute of Technology and Science Admission Test होता है!

यह परीक्षा अंडरग्रेजुएट मेडिकल और इंजीनियरिंग कोर्स (B Pharma, MSC, B Tech) में प्रवेश हेतु आयोजित की जाती है!

यह एग्जाम Computer Based Exam होता है! BITSAT प्रति वर्ष आयोजित किया जाता है!

4. MHT-CET

MHT-CET का फुल फॉर्म Maharashtra common Entrance Test होता है! यह कॉमन एंट्रेंस एग्जाम महाराष्ट्र में अंडरग्रेजुएट इंजीनियरिंग और मेडिकल कोर्स में प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है!

इस परीक्षा को भी स्टेट लेवल पर Organize कराया जाता है! MHT – CET एक कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम होता है! 

बीफार्मा करने के बाद कोर्स – Courses after B. Pharma in Hindi

  1. M. Pharma
  2. PGDM in Pharmacy
  3. MSc in Pharmacy
  4. MBA in Pharma

1. M. Pharma (Master of Pharmacy)

M. Pharma का फुल फॉर्म Master of Pharmacy होता है! यह फार्मेसी के फील्ड में एक पोस्टग्रेजुएट डिग्री है!

जो छात्र मेडिकल के फील्ड अपनी Study continue करना चाहते है बीफार्मा के बाद मास्टर ऑफ़ फार्मेसी में प्रवेश ले सकते है!

इसके अंतर्गत फार्मेसी विषयो का पूर्णतः टेक्नीकली, प्रैक्टिकली अध्ययन किया जाता है!

2. PGDM in Pharmacy

PGDM का फुल फॉर्म Post graduate diploma in management होता है! फार्मेसी में बैचलर कोर्स करने के बाद आप एक साल का PGDM कर सकते है!

PGDM कोर्स को All India Council for Technical Education (AICTE) द्वारा मान्यता दी गयी है!

इस कोर्स के अंतर्गत Pharmaceutical management के बारे में अध्ययन कराया जाता है! और इस कोर्स में कैंडिडेट्स को फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्री में मेनेजमेंट संबंधी जॉब के लिए तैयारी कराई जाती है!

3. MSc in Pharmacy

बी फार्मा Complete करने के बाद स्टूडेंट MSc chemistry का कोर्स कर सकते है जिसमे फार्मास्यूटिकल केमिस्ट्री का अध्ययन कराया जाता है!

इसमें Drug quality, quantity और drugs बनाने की विधियों का अध्ययन किया जाता है! 

4. MBA in Pharma

बीफार्मा के बाद MBA Pharma कोर्स कर सकते है यह कोर्स भी एक बीफार्मा के बाद एक बेस्ट करियर ऑप्शन माना जाता है!

इस कोर्स करने पर आप Pharmaceutical Industry में मेनेजमेंट के फील्ड में करियर बना सकते है!

MBA फार्मा में Drug distribution, Manufacturing, Management, Research और Marketing के बारे में बताया जाता है!

बी फार्मा की फीस कितनी होती है? – B. Pharma Course Fees

B Pharma Course Fees: बी फार्मा कोर्स फीस सरकारी कॉलेजो में सालाना लगभग 15 हजार से 1 लाख तक होती है! और प्राइवेट कॉलेजो में यह फीस सालाना 1 लाख से 4 लाख तक हो सकती है!

निजी सस्थानो में शिक्षा के अन्य व्यवस्थाओ के भी अलग पैसे लिए जाते है! इस प्रकार किसी भी कोर्स की फीस अलग अलग कॉलेजो में अलग अलग हो सकती है! 

बीडीएस कोर्स क्या है? (BDS Kya Hai) और कैसे करें?

बी फार्मा के बाद जॉब – Job Profile after B Pharma

बीफार्मा कोर्स करने के बाद Professionally आप मेडिकल के फील्ड में प्राइवेट और सरकारी तौर पर एक अच्छे पद पर नौकरी प्राप्त कर सकते है!

इसके अलावा खुद का बिज़नेस भी शुरू कर सकते है! यह B pharma करने के बाद आप निम्न पदों में नौकरी कर सकते है!

  • हॉस्पिटल फार्मासिस्ट (Hospital Pharmacist)
  • क्लिनिकल फार्मासिस्ट (Clinical Pharmacist)
  • खाद्य एवं औषधि निरीक्षक (Food and Drug inspector)
  • विश्लेषणात्मक रसायनज्ञ (Analytical Chemist)
  • अस्पताल औषधि समन्वयक (Hospital Drug Coordinator)
  • गुणवत्ता नियंत्रण सहयोगी (Quality Control Associate)
  • औषध विज्ञानी (Pharmacologist)
  • अनुसंधान और विकास वैज्ञानिक (Research and development scientist)
  • खरीद और बिक्री (Sales and marketing)

बेस्ट बीफार्मा कॉलेज – Best B Pharma Collages in India 

  • जामिया हमदर्द विश्वविद्यालय, नई दिल्ली (Jamia hamdard University, New Delhi)
  • बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस, पिलानी राजस्थान (Birla Institute of Technology and Science, Pilani Rajasthan)
  • रासायनिक प्रौद्योगिकी संस्थान, मुंबई (Institute of Chemical Technology, Mumbai)
  • नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च मोहाली, पंजाब (National Institute of Pharmaceutical Education and Research Mohali, Punjab)
  • ग्लोबल रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी, हरियाणा (Global Research Institute of Pharmacy, Haryana)
  • बॉम्बे कॉलेज ऑफ फार्मेसी, मुंबई (Bombay College of Pharmacy, Mumbai)
  • यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल साइंसेज, चंडीगढ़ (University Institute of Pharmaceutical Sciences, Chandigarh)

अक्सर पूछे जाने वाले सवालFrequently asked question

Q1. बी फार्मा कौन कर सकता है?

Ans. 12th साइंस स्ट्रीम से उत्तीर्ण और फार्मेसी डिप्लोमा धारक यह बीफार्मा कोर्स कर सकते है! इसके अलावा बीएससी के बाद भी स्टूडेंट्स बीफार्मा कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते है!

Q2. बी फार्मा लेटरल एंट्री क्या होता है?

Ans. फार्मेसी में डिप्लोमा करने के बाद बी फार्मा के second year में डायरेक्ट एडमिशन प्राप्त को lateral entry कहा जाता है जिसमे आप 3 साल के कोर्स में अपनी फार्मेसी बैचलर डिग्री प्राप्त कर सकते है!
आपको बता दें लेटरल एंट्री के लिए प्रवेश परीक्षाएं जनरल B Pharma Entrance exam से अलग होते है!

Q3. साल में बी फार्मा के आवेदन फॉर्म कब निकलते है?

Ans. यह फॉर्म State – wise घोषित किये जाते है! अधिकतर B Pharma course के लिए आवेदन फॉर्म प्रति वर्ष जून से जुलाई महीने में निकलते है!
वर्ष 2020 – 21 में कोरोना महामारी के चलते इंडिया के कुछ राज्यों में आवेदन फॉर्म के तारीख को स्थगित कर दिया गया!

Q4. क्या बी फार्मा कोर्स में प्रवेश के लिए NEET एग्जाम देना अनिवार्य होता है?

Ans. Pharmacy courses के लिए नीट परीक्षा अनिवार्य नहीं होता है! कैंडिडेट्स को यह NEET एग्जाम मेडिकल कोर्स(MBBS और BDS) कोर्स में प्रवेश के लिए देना होता है! 

Q5. बी फार्मा कोर्स सब्जेक्ट कौ कौन से होते है?

Ans. बीफार्मा कोर्स में Pharmacology, Pharmaceutics, Biochemistry, Drug Management, Organic and Inorganic Chemistry, Human Anatomy आदि विषय होते है!

निष्कर्ष – Conclusion 

आज के इस हिंदी लेख में हमने B Pharma Full Form, बी फार्मा क्या है? (B Pharma Kya Hai) बी फार्मा कोर्स कैसे करें? India में Best B Pharma collages कौन कौन से है? और इसके साथ ही B Pharma course duration in Hindi बी फार्मा करने के लिए क्या करना पड़ता है? और B Pharma Course Fees के बारे में (B Pharma in Hindi) जानकारी दी!

उम्मीद करते है आपको इस पोस्ट को पढ़कर फार्मेसी फील्ड के बारे में बहुत कुछ जानने को मिला होगा! और जो छात्र बी फार्मा कोर्स करने के बारे में सोच रहे है या इस फील्ड में रूचि रखते है उन सभी के लिए यह पोस्ट Informational साबित होगी!

हमारी यह पोस्ट को सोशल मिडिया पर जरूर शेयर करें और इस कोर्स से जुड़े कोई भी सवाल और अपने Opinions को निचे दिए गए कमेंट सेक्शन में लिखकर हमारे साथ साँझा करना न भूले!

 इस हिंदी आर्टिकल को पूरा पढने के लिए आपका धन्यवाद!

सुरक्षित रहें, स्वस्थ रहें और अपनों का ख्याल रखें!

2 thoughts on “B. Pharma in Hindi: बी फार्मा क्या है? और कैसे करे?”

Leave a Comment