What is UPI, यूपीआई क्या होता है? यूपीआई का फुल फॉर्म क्या है, UPI Ka Full Form Kya Hai यूपीआई पेमेंट सुविधा से आप किसी भी तरह के ऑनलाइन पेमेंट को बहुत ही जल्दी और आसानी से कर सकते हैं!
आज के समय में बिल भरना हो या फिर स्कूल की फीस, लोन की किश्त भरनी हो, कोई इंश्योरेंस का किस्त भरना हो या फिर रेल का टिकट खरीदना हो!
लगभग सभी पेमेंट्स ऑनलाइन यूपीआई के माध्यम से होता है! इसलिए यूपीआई पेमेंट का ऑप्शन सबका पसंदीदा बन चुका है!
यूपीआई को खासकर पैसों के लेनदेन के लिए बनाया गया है इस पर सरकार की नजर भी पूरी रहती है! इसलिए यह एक तरह से सुरक्षित पेमेंट एप माना जाता है!
आपको बता दें अब यह सुविधा भारत की तर्ज़ पर और भी देश अपनाने लगे हैं। हाल ही में नेपाल ने भी अपने देश में यूपीआइ पेमेंट की फेसलिटी को लॉन्च कर दिया है।
आज के इस आर्टिकल में हम यूपीआई क्या है? (UPI Kya Hai) यूपीआई का फुल फॉर्म क्या है? (UPI Ka Full Form Kya Hai) यूपीआई पिन कैसे बनायें (UPI Pin Kiase Banaye) और यूपीआई के क्या फायदे हैं? के बारे में संपूर्ण जानकारी जानेंगे!
यूपीआई का फुल फॉर्म | UPI Full Form in Hindi
UPI का फुल फॉर्म Unified payment interface होता है! UPI का हिंदी में फुल फॉर्म एकीकृत भुगतान इंटरफ़ेस है! जो की एक आसान और सरल Payment system है!
यूपीआई सर्विस बैंकों के अंतर्गत पेमेंट लेनदेन को सुविधाजनक बनाता है!
यूपीआई क्या है? What is UPI in Hindi
UPI एक ऐसा Digital payment system है, जिसे National Payments Corporation of India द्वारा डेवेलोप किया गया! और इस Payment interface को आरबीआई द्वारा रेगुलेट किया जाता है!
इस UPI System की सहायता से आप अपने मोबाईल में किसी भी Payment Application को इस्तेमाल करके आसानी से ऑनलाइन पेमेंट्स कर सकते है!
यूपीआई से एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसे भेजें और रिसीव आसानी से किये जा सकते है! इसके लिए हमे अपनी यू पी आई आईडी बनानी होती है!
यूपीआई पेमेंट्स के द्वारा किसी भी दूसरे अकाउंट में पैसे ट्रांसफर क्यूआर कोड, मोबाईल नंबर या फिर खाता नंबर और IFSC कोड के माध्यम से भेजे जा सकते हैं!
ध्यान रहे की जिस अकाउंट से आप UPI का उपयोग करके पैसे भेजे जा रहे है उस बैंक अकाउंट में मोबाईल नंबर का रजिस्टर्ड होना जरूरी होता है!
यूपीआई पिन नंबर कैसे बनाएं? UPI Pin Number Kaise Banaye
Unified Payment Interface (UPI) नंबर बनाने के लिए आप कुछ स्थानों पर निम्नलिखित कार्यविधि का पालन कर सकते हैं!
- एक UPI-enabled बैंक के साथ संपर्क करें और साथ ही अपने स्थान के अनुसार अपने बैंक खाते को सेट अप करें!
- इसके बाद आपके स्मार्टफोन को सुरक्षित रखें, क्योंकि यह आपके बैंक खाते से संबंधित सभी जानकारी जैसे की पासवर्ड, OTP और यूजरनाम इत्यादि को सेव करके रखता है!
- अब अपने फ़ोन में UPI ऐप को डाउनलोड करें, फिर स्मार्टफोन UPI अप्प को इनस्टॉल करके सेट अप करें!
- तत्पचात बैंक खाते के संबंध से संबंधित सम्बंधित प्रमाणपत्र सबमिट करें!
- अब आपको अपना UPI नंबर प्राप्त हो जायेगा, जो कि आपके बैंक खाते के संबंध से संबंधित होगा!
और अधिक सूचना के लिए संबंधित बैंक से संपर्क करें! चलिए फिर भी उदाहरण के लिए अपने फ़ोन से UPI पिन कैसे बनाये जानते हैं!
UPI पिन बनाने के लिए आप अपने मोबाइल में फ़ोन पे, गूगल पे या फिर भीम एप को इनस्टॉल कर लीजिये! अन्य भी ऐसे मोबाईल एप हैं जिनके द्वारा आप यूपीआई पिन बना सकते हैं!
यूपीआई पिन बनाने के लिए आप गूगल पे में जाइये और दायीं तरफ दिए प्रोफाइल ऑप्शन में क्लिक कीजिये!
आगे Bank Account ऑप्शन में क्लिक कीजिये! यहां पर आपको New यूपीआई पिन या फिर फॉरगेट पिन का ऑप्शन दिखेगा! यहां से आप नया यूपीआई पिन बना सकते हैं! न्य यूपीआई पिन बनाने के लिए आप अपना डेबिट कार्ड के आखिरी छ नंबर को टाइप कीजिये!
अब आगे आप डेबिट कार्ड की वैलिडिटी तिथि को भी एंटर कर दीजिये और New UPI Pin पर क्लिक कीजिये!
आगे आपके रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर एक ओटीपी आएगा! मोबाईल नंबर को ओटीपी के द्वारा वेरिफाई कीजिये! इस तरह आपका नया यूपीआई बन जायेगा!
नीचे कुछ ऐसे मोबाईल एप के नाम दिए गए हैं जिन्हे आप अपने मोबाइल में इनस्टॉल करके यूपीआई पिन बना सकते हैं और यूपीआई पेमेंट भी कर सकते हैं!
यूपीआई से पेमेंट करने वाले मोबाईल एप – UPI Payment Mobile Apps Ki List
- BHIM app
- PhonePe
- Paytm
- MobiKwik
- SBI Pay
- Airtel Payments Bank
- Google Tez
- Uber
- Paytm Payments Bank
- Cred App
- SBI Pay
आज के समय में सभी बैंक खातों को यूपीआई पेमेंट्स सुविधा से जोड़ दिया गया है!
सभी Banks द्वारा भी अपनी अलग-अलग यूपीआई पेमेंट्स मोबाईल एप बना दिए गए है!
यूपीआई पेमेंट्स सर्विस बैंक – UPI Payment Bank ki List
- State Bank of India
- HDFC
- Andhra Bank
- Punjab National Bank
- Union Bank of India
- Axis Bank
- ICICI Bank
- Canara Bank
- Bank of Maharashtra
- South Indian bank
- United bank of India
यूपीआई आईडी कैसे चेक करें – UPI ID Kaise Check kare
अब आप सोच रहे होंगे की आखिर यूपीआई आईडी कैसे चेक करें? तो आपको बता दे यह आप अलग अलग एप्लीकेशन जिससे आपने अपना UPI ID बनाया है से चेक कर सकते है तो चलिये आगे जानते है:
#1. गूगल पे से चेक करें
Google pay app में अपना अकाउंट बनाने के बाद एप के होम स्क्रीन में सबसे टॉप पर दायीं तरफ में Profile ऑप्शन में क्लिक कीजिये! उसके बाद सेटिंग में क्लिक करें!
अब आगे पेमेंट ऑप्शन में जाइये और जिस जिस बैंक में आपका अकाउंट लिंक है उसे सलेक्ट कीजिये!
आपने यूपीआई पिन एंटर कीजिये! यूपीआई पिन एंटर करते ही आपको यूपीआई आईडी दिख जाएगी!
#2. पेटीएम से चेक करें!
पेटीएम एप को ओपन करने के बाद होम पेज में Bhim UPI ऑप्शन में क्लिक कीजिये!
अब आगे अगर आपका मोबाईल नंबर पेटीएम बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड है तो आपकी यूपीआई आईडी इस प्रकार बन जाएगी -Registeredmobilenumber@paytm
अगर आप यूपीआई आईडी को एडिट करना चाहते हैं तो जहाँ पर यूपीआई आईडी दिख रही है उस स्क्रीन के टॉप पर दायीं तरफ बने तीन डॉट पर क्लिक कीजिये!
Edit Your Pin में क्लिक कीजिये और एक नया यूपीआई आईडी आप बना सकते हैं!
#3. भीम एप से चेक करें!
- सबसे पहले आप Bhim App को ओपन कीजिये!
- आगे भीम एप के होम पेज में Profile ऑप्शन में क्लिक कीजिये!
- प्रोफाइल ऑप्शन मने क्लिक करते ही यूपीआई आईडी आपको शो हो जाएगी इस तरह से Registeredmobilenumber@UPI
#4. फोन पे से चेक करें!
सबसे पहले आप Phone Pe Mobile App को ओपन कीजिये!
उसके बाद Home screen में Top पर Left side में Profile picture ऑप्शन में क्लिक कीजिये!
अब आप MY BHIM UPI ID ऑप्शन में जाइये में जाना है इसमें क्लिक करते ही आपको आईडी दिख जाएगी इस तरह से -yourphonenumber@Ybl.
कई बार मैं और आप भी इस बात से कंफ्यूज रहते होंगे की हमे किस यूपीआई पेमेंट मोबाईल ऐप का यूज करना चाहिए या नहीं! कौन-कौन से यूपीआई पेमेंट मोबाईल ऐप ज्यादा बेस्ट होते है!
जिनसे हम आसानी से और वन क्लिक पर कोई भी ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है! आईये जानते है:
Best UPI payment app in India – बेस्ट यूपीआई मोबाइल एप
- Google pay
- Paytm
- Phone pe
- BHIM SBI
- MobiKwik
- Kotak 811
इन Mobile Apps से आप बहुत आसानी से यूपीआई ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है!
यूपीआई पेमेंट लिमिट क्या है? UPI payment Limit Kya Hai
जब भी आप UPI Transaction करते है तो इसकी एक लिमिट होती है जो की NPCI द्वारा निर्धारित की गयी है और जो RBI द्वारा रेगुलेट की जाती है!
एक दिन में BHIM UPI से 1 लाख तक Transaction करने की Limit होती है
एक हफ्ते में 3 लाख तक और एक महीने में 7 लाख तक UPI Transaction करने की लिमिट होती है!
इसके अलावा एक दिन में 10 बार UPI Transaction किये जा सकते है
यूपीआई कस्टमर केयर नंबर | UPI Customer Care Number
अगर आप भी यूपीआई के माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट करते है बहुत बार ऐसा होता है की ऑनलाइन पेमेंट से संबन्धित बहुत से डाउट होते है और अगर यूपीआई ट्रांसक्शन से संबंधित कोई शिकायत करनी हो तो आप इस हेल्पलाइन कस्टमर केयर नंबर पर कॉल कर शिकायत कर सकते है!
UPI customer care number – 022-45414740
BHIM Toll-Free number – 18001201740
यूपीआई पेमेंट सिस्टम सिक्योर है या नहीं?
UPI अपने यूजर को को एक Extra Layer Securities प्रदान करता है! आइये जानते है कैसे!
इसमें हमे कोई भी Transaction करनी हो तो पहले यूपीआई पिन बनाना होता है और यूपीआई पिन बनाने के बाद 2 Requirement होती है!
पहला – ATM card की की डिटेल्स को फील करना!
दूसरा – बैंक द्वारा आपके Registered Mobile Number पर OTP (One Time Password) भेजा जाता है! कोई भी Transactions के लिए UPI pin की जरुरत होती है!
हमेशा यह ध्यान रहे की आप अपना यूपीआई पिन किसी को भी नहीं बताये। इसे सिक्योर रखे ताकि कभी Unfortunately आपका फोन खो जाता है या कोई आपका फ़ोन मिसयूज करता है!
तो बिना यूपीआई पिन के आपके अकाउंट से कोई Transaction या Money Stole नहीं कर सकता और आपके अकाउंट में पैसा सुरक्षित रहेगा!
कभी कभी यूपिआई पेमेंट को गंतव्य तक या फिर जिसको आपको पैसे भेज रहे है। उन्हें पहुंचते नहीं हैं ऐसे में आपको चिंता करने की कोई बात नही है। 3 से 4 दिन के अंदर रुका हुआ पेमेंट पहुंच जाता है।
फोन पे से क्रेडिट कार्ड बिल पे कैसे करें?
आप बड़ी आसानी से क्रेडिट कार्ड का पेमेंट फोन पे से कर सकते हैं। इसको करने के लिए आप फोन पे डैशबोर्ड में जाएं और Credit Card Payment ऑप्शन में जाएं।
यह ऑप्शन आपको डैशबोर्ड में ही दिख जायेगा। आगे अपना बैंक का चुनाव कीजिए जिस भी बैंक का आपका क्रेडिट कार्ड है और कार्ड नंबर डाल लीजिए।
आप फोनपे से अपने क्रेडिट कार्ड का बिल ऑनलाइन यूपीआई से कर सकते है। हा एक जरूरी बात आपको ध्यान में रखनी है की जब भी आप कोई बिल यूपीआई पेमेंट से करते हैं तो वो तुरंत ही आपके कार्ड पर या फिर डेस्टिनेशन पर नहीं पहुंचता है। इसके लिए एक से दो दिन का समय लग जाता है।
FAQ: यूपीआई क्या है से सम्बंधित सवाल
Q 1. मोबाइल में UPI I’d कैसे बनाएं?
Ans. आप फोन पे और गूगल पे के माध्यम से यूपीआई आईडी बना सकते हैं! इसके लिए आपके पास अपने अकाउंट और डेबिट कार्ड की पूरी जानकारी होनी जरूरी है! आप पेमेंट मैथड में जाकर upi ऑप्शन को चुनें!यहां से आप UPI I’d बना सकते हैं!
Q 2. UPI पेमेंट कैसे काम करता है?
Ans. UPI एक ऐसी प्रणाली है जो एक ही मोबाइल एप्लिकेशन में कई बैंक खातों को पैसे ट्रांसफर करने की सुविधा प्रदान करती है जिसमें कई बैंकिंग सुविधाओं, निर्बाध फंड रूटिंग और मर्चेंट भुगतान को एक सिस्टम में शामिल किया जाता है!
Q 3. यूपीआई अपनाने वाला पहला देश कौन सा है?
Ans. नेपाल भारत की यूपीआई पेमेंट प्रणाली को अपनाने वाला पहला देश बन गया है!
Q 4. यूपीआई का मतलब क्या होता है?
Ans. यूपीआई मोबाइल एप्लिकेशन एक ऐसी भुगतान प्रणाली है जो आपको किन्ही दो पार्टियों के बीच पैसे के लेनदेन के लिये सहायता करती है। इसकी मदद से आप कहीं भी कितना भी पैसा सेकेंड के अंदर भेज सकते हैं
निष्कर्ष | upi id kya hoti hai
आज के इस पोस्ट में हमने जाना यूपीआई क्या है? (UPI Kya Hai) यूपीआई पिन कैसे बनाये? (UPI Pin Kaise Banaye) यूपीआई का फुल फॉर्म क्या होता है? (UPI Ka Full Form Kya Hai) कौन से ऐसे मोबाईल एप और बैंक हैं जो यूपीआई पेमेंट्स को स्वीकार करते हैं? के बारे में विस्तार से जाना!
यूपीआई पेमेंट्स सुविधा पूर्ण रूप से सुरक्षित है! इसमें किसी भी प्रकार का फ्रॉड नहीं किया जा सकता है क्योंकि इसे भारत सरकार की निगरानी में ऑपरेट किया जाता है!
हमें उम्मीद है आज का यह यूपीआई क्या है? (UPI Kya Hai) आर्टिकल आपको जरूर पसंद आया होगा!
आर्टिकल से जुड़े कोई भी सुझाव आप देना चाहतें हैं तो हमारे कमेंट सेशन में जाकर दे सकते हैं! आप हमारे इस पोस्ट को अन्य सोशल साइड में शेयर जरूर करें!
पूरा पोस्ट पढ़ने हेतु आपका बहुत बहुत धन्यवाद!