Mortgage Loan kya Hai: मॉर्गेज लोन के प्रकार और मॉर्गेज लोन कैसे लें? 

- Advertisement -
5/5 - (1 vote)

क्या आप जानते हैं मॉर्गेज लोन क्या है? (Mortgage Loan kya Hai) मॉर्गेज लोन कितने प्रकार के होते हैं? Mortgage Loan meaning in Hindi क्या है? यह लोन सुरक्षित है या नहीं? अधिकतर लोग यह नहीं समझ पाते है कोई भी Bank से लिया गया ऋण सिक्योर्ड है या नही!

इसका हमारे Cibil Score पर क्या प्रभाव पड़ता है! आज के इस हिंदी लोग में हम यह सब कुछ जानेंगे!

- Advertisement -

इससे पहले हमने जाना था NPA Non Performing Asset क्या होता है! आज के इस Hindi Blog में हम जानेंगे Mortgage Loan Kya Hai, हम यह भी समझेंगे इसको हिंदी में कैसे परिभाषित किया जा सकता है Mortgage meaning in Hindi तो चलिए आगे बढ़ते हैं! 

आइये जानते हैं मॉर्गेज लोन क्या है? मॉर्गेज लोन कितने प्रकार के होते है [ types of mortgage loan in Hindi ] और मॉर्गेज लोन के क्या लाभ हैं!

Mortgage Loan kya Hai
Mortgage Loan kya Hai: मॉर्गेज लोन के प्रकार और मॉर्गेज लोन कैसे लें? 

Mortgage Full meaning in Hindi 

मॉर्गेज का हिंदी में अर्थ “बंधक” होता है! इस लोन में बंधक का अर्थ Property पर कब्जा करना नहीं है, इसका अर्थ यह है की अपनी जमीन के कागज को बैंक में गिरबी रखकर ऋण लेना! 

मॉर्गेज लोन क्या होता हैMortgage loan kya hai

Bank में अपनी किसी भी property को गिरवी रखकर लिया हुआ लोन मॉर्गेज लोन कहलाता है! यह बैंक का Asset है! जो ेऋण के रूप में देनदार को दिया जाता है!

कोई घर बनाना हो या किसी भी जगह बड़ी धनराशि खर्च करनी हो! तब मॉर्गेज लोन लिया जाता है! यह सबसे सिक्योर्ड लोन माना जाता है!

इसमें घर के या फिर देनदार की सम्पति के Documents बैंक के पास रहते है! कुछ समय बाद Bank का ऋण नहीं चुकाया गया तो बैंक के पास देनदार की सम्पति को जब्त करने का अधिकार रहता है!

- Advertisement -

आइये एक उदाहरण के तौर पर समझते हैं

माना किसी व्यक्ति ने आपसे उधार लिया हो और अब वह आपको आपका दिया हुआ उधार नहीं लौटा रहा है! आपके पास कुछ रास्ते ऐसे बचते हैं। जिससे आप अपना लिया हुआ उधार वापस ले सकते हो!

आप कोर्ट में केस फाइल कर सकते हैं! जिससे आपका उधार वसूल हो जाये।

अब उस व्यक्ति के पास आपका उधार देने को कुछ भी नहीं बचा है! या फिर उधार देने से पहले आप कुछ सम्पति गिरवी के रूप में अपने पास रख सकते हो! जिससे बाद में आपके उधार का Recovery हो सके! 

Section 58 (A) Transfer of property ACT 1882

लोन के बदले property को गिरवी रख लेने का प्रावधान भारत के संविधान में Section 58 (A) में Transfer of property ACT 1882, मॉर्गेज लोन में निहित है! जिसके पास मालिकाना हक है!

और वह अगर Bank की किश्त नहीं चुका पाता तो सिर्फ बैंक के पास ही यह Right है कि बैंक अपने लोन की Recovery प्रॉपर्टी बेचकर पूरी कर सकता है! 

एक सधारण भाषा में मॉर्गेज लोन क्या है Mortgage Loan kya hai – हम कह सकते है बैंक जिस प्रॉपर्टी को गिरवी रख रहा है! उसी को बेचकर अपनी वसूली करेगा!

अगर सम्पति मालिक के पास 5 property हैं तो बाकि के property पर बैंक को कोई हक नहीं होता है! इसलिए इसे Specific Immovable Property भी कहा जाता है।

मॉर्गेज लोन कितने प्रकार के होते हैंTypes of Mortgage Loan in Hindi

Types of Mortgage Loan – यह मुख्यतः यह 3 प्रकार के होते हैं 

1- रजिस्ट्री Mortgage Loan 

इसको आम भाषा में Simple मॉर्गेज भी कहा जाता है! यह जब खरीदी जाती है तो Simple मॉर्गेज कहलाती है! जब इसको रजिस्टर्ड किया जाता है तब यह रजिस्ट्री मॉर्गेज बन जाती है!

इसमें मालिकाना हक, संपत्ति मालिक के पास ही रहता है! लेकिन Bank को Interest दिया जाता है!

यह ज्यादातर होम लोन के समय होता है Home Loan पूरा होने के बाद हमें घर की रजिस्ट्री मिल जाती है! यह सब रजिस्ट्रार Office मेँ जाकर रजिस्टर्ड कराई जा सकती है! इसमें मकान दुकान जमीन को रजिस्टर्ड कराया जा सकता है! 

2- Mortgage by Condition sale 

इसमें सम्पति का मालिक Bank को खुद प्रॉपर्टी बेच सकता है! लेकिन कुछ नियमों के आधार पर सम्पति का मालिक बैंक को सम्पति बेच सकता है इसलिए इसे Condition Sale कहा जाता है!

बैंक का लोन  चुकता न होने पर जो नियम हैं वो हट जायेंगे! यह प्रॉपर सेल मानी जाएगी। इसमें Ownership बैंक के पास Transfer नहीं होती है!

3- Usufructuary Mortgage

यह भारत में ज्यादा उपयोग में नहीं लायी जाती है। इसमें बैंक के पास पूरा हक होता है! Bank हक के साथ जिसके पास Ownership है। उससे प्रॉपर्टी का किराया ले सकता है।

किराये के रूप में जब भी Bank का लोन पूरा हो जायेगा। तो प्रॉपर्टी जिसके पास Ownership है! उसको Transfer कर दी जायेगी! 

मॉर्गेज लोन के लाभ क्या हैंMortgage Loan ke kya Benefits hain

यह पूरी तरह से Secured लोन है। आप अपनी सम्पति को गिरवी रककर इसे ले सकते हैं। इसमें ज्यादा लोन मिलने का प्रावधान है! वेतनभोगी कर्मचारी 1 करोड़ तक का ऋण बैंक से ले सकते हैं! 

जिसका अपना Business है वो 3.5 करोड़ तक का बैंक से लोन प्राप्त कर सकते हैं!

कम Documents में और कम समय मे आप यह लोन प्राप्त कर सकते हैं! बैंक कर्मचारियों द्वारा यह सुविधा घर पर आकर भी दी जाती है। इसमें एक लम्बे समय तक आप बैंक का ऋण चुका सकते है! इसमें लोन देय की अवधि 2 से 20 साल रहती है। 

अगर आप समय से पहले बैंक को लोन चुकता कर देते हैं तो आपके सिबिल स्कोर पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है! आपको बैंक अच्छे offer provide करता है!

इन्हें भी पढ़ें 

> Equity Fund क्या है? Equity Fund में कैसे निवेश करें? 

> IPO क्या है? IPO में कैसे निवेश करें in Hindi!

> Debt Fund क्या है? Debt Fund में कितना रिटर्न मिलता है?

> NPA क्या है लोन कैसे NPA Amount बनता है in Hindi! 

मॉर्गेज लोन के नुकसान क्या हैंMortgage Loan ke kya Nuksaan hain

  • मॉर्गेज लोन आपके प्रॉपर्टी और आपके वेतन के आधार पर ही दिया जाता है! इसलिए कोशिश करें जितना जरूरत हो उतना ही ऋण लें! अधिकतर देनदारों की नौकरी छूट जाने से उन्हें बैंक की Recovery Process का सामना करना पड़ता है! 
  • यह लोन लेते वक्त बैंक द्वारा मिलने वाला बीमा जरूर लें। इससे आपको काफी सहयोग मिलेगा! 
  • लोन लेते वक्त कोशिश करें Joint होकर इस ऋण को लें। इससे आपको लोन चुकाने में आसानी होगी। यह लोन लेते वक्त आप ज्यादा Down Payment करने की कोशिश करें! जिससे आपको Interest कम देना पड़े और आप जल्दी बैंक का लोन चुका दें! 

मॉर्गेज लोन बैंक को चुकता न होने पर हमारे Cibil Score पर गहरा प्रभाव पड़ता है! जब तक लोन बैंक को चुकता नहीं हो जाता तब तक हम किसी दूसरे बैंक से कोई भी Relationship नहीं बना सकते हैं! 

FAQs – अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

Q 2. मॉर्गेज का मतलब क्या होता है? 

Ans. मॉर्गेज का मतलब गिरबी रखना होता है! अब भी आप बैंक से कोई मॉर्गेज लोन लेते हैं तो आपको अपने घर के कागज वहां पर गिरबी रखने होते हैं लोन पूरा होने के बाद बैंक आपको प्रॉपर्टी के कागज लौटा देता हैं! 

Q 1. मॉर्गेज लोन और होम लोन में क्या अंतर है? 

Ans. मॉर्गेज लोन में आप अपनी प्रॉपर्टी की वैल्यू का 60 प्रतिशत तक लोन ले सकते हैं और होम लोन में आप 90 प्रतिशत तक लोन लोन सकते हैं! इसका लोन ऑफ रेश्यो भी अधिक होता है!
Mortgage Loan राशि को आप अन्य जगह जैसे रिनोवेशन या फिर घर के अन्य टूट फूट पर लगा सकते हैं! बल्कि होम लोन सिर्फ घर बनवाने या फिर नया घर खरीदने के लिए ही लिया जाता है!

Q 3. मॉर्गेज लोन कितने समय तक के लिए लिया जाता है? 

Ans. मॉर्गेज लोन में लोन राशि 15 वर्षों तक की लोन अवधि के लिया जा सकता है! लंबी अवधि से आपकी मासिक ईएमआई कम हो जाने से EMI का भार कम हो जाता है! लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं!

Q 4. मॉर्गेज लोन कैसे लें? 

Ans. Mortgage Loan लेने के लिए आप अपने नजदीकी बैंक में कॉन्टेक्ट कीजिये! आप बैंक या फिर एनबीएफसी कंपनी से भी लोन ले सकते हैं! 

Q 5. कौन सा लोन बेहतर है होम लोन या फिर मॉर्गेज लोन? 

Ans. होम लोन में आपको 90 % तक का लोन मिल जाता है जबकि मॉर्गेज लोन में आप 70 % तक का ही लोन ले सकते हैं! अगर आपको नया घर लेना है तो आप होम लोन ही ले सकते हैं! 

Conclusion [ निष्कर्ष ] 

आज के इस Hindi Blog में हमें जाना मॉर्गेज लोन क्या होता है Mortgage Loan kya hai मॉर्गेज लोन कितने प्रकार के होते हैं Types of Mortgage Loan in Hindi. इसको हम कैसे समझ सकते है (Meaning Mortgage Loan in Hindi) और बैंक द्वारा हमें यह किस आधार पर दिया जाता है। साथ में हमने जाना इसके फायदे और नुकसान क्या हैं!

आशा करता हूँ! इस Hindi Blog के माध्यम से आपको बहुत कुछ जानने को मिला होगा!

आप हमारे इस Post को अपने दोस्तों रिश्तेदारों को शेयर अवश्य करें! आप हमारे इस Hindi Blog को Subscribe भी कर सकते हैं। जिससे प्रत्येक जानकारी आप तक सबसे पहले पहुंचे! 

- Advertisement -
Santosh
Santoshhttps://usehindi.com
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम संतोष है! मैं UseHindi का Co-Founder और Auther हूँ! मैं हिंदी लेख एवं कविताओं में रुचि रखता हूँ! मै UseHindi ब्लॉग के माध्यम से हिंदी भाषा में रोजाना नई - नई जानकारीयों को आप तक शेयर करते रहता हूँ!

लेटैस्ट आर्टिक्ल

गाना लोड करने वाला ऐप | Free 10+ Gana Load Karne Wala App 2023

गाना लोड करने वाला ऐप - नमस्कार दोस्तों, यदि...

10+ अंग्रेजी सीखने वाला ऐप | Top English Sikhne Wala App 2023

अंग्रेजी सीखने वाला ऐप - दोस्तों आज इस हिंदी...

5+ BEST खेत नापने वाला ऐप (2023) Khet Napne Wala Apps Download

जमीन नापने वाला ऐप: नमस्कार दोस्तों अब आप अपने...

2023 के सबसे BEST ट्रेन देखने का ऐप | Train Dekhne Wala Apps से देखो सही समय और Real Location

नमस्कार दोस्तों, यदि आप अपने मोबाइल में Train Dekhne...

More like this

error: Content is protected !!