घर बैठे कमाओ पैसे Meesho ऐप से: जानिए कैसे? (Meesho App Download Karen 2023)

Spread the love

मीशो में अपना बैंक अकाउंट कैसे ऐड करें? आज के इस हिंदी ब्लॉग में एक पॉपुलर और लोकप्रिय शॉपिंग वेबसाइट के बारे में विस्तारपूर्वक जानेंगे!

मिशो भारत का सबसे बड़ा Reseller App है! जिससे आप घर बैठे ऑनलाइन सामान खरीद सकते हो साथ ही ऑनलाइन लाखो रुपये कमा सकते है!

वैसे आज के समय और भी बहुत सारे पैसे कमाने वाले App उपलभ्द है जिनसे आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते है! लेकिन मिशो अप्प बिना किसी इन्वेस्टमेंट के घर बैठे अपने सोशल मीडिया साइट्स पर सेल करके अच्छा कमिशन प्राप्त करने का सबसे अच्छा पैसा कमाने का तरीका है!

एक समय था जब अधिकतर लोग ऑनलाइन शॉपिंग करने से यानी की ऑनलाइन खरीदारी करने से डरते थे! लेकिन आज के समय में हर कोई सस्ती से लेकर महंगी से महंगी वस्तु को मिनटों में Online किसी न किसी इ-कॉमर्स साइट से खरीद लेता है!

ऐसे में बड़ी E – Commerce कम्पनिया जैसे ऐमज़ॉन और फ्लिपकार्ट और बड़ी होते जा रही है! लेकिन अब धीरे धीरे छोटे दुकानदार और छोटे बिज़नेस भी ऑनलाइन शॉपिंग के इस मॉडल को समझ चुके है!

ऐसे में Meesho App जो की भारत का सबसे बड़ा reseller app है! छोटे दुकानदार की मदद करता है!

इसलिये यदि आप भी अपने बिज़नेस को बड़ा करना चाहते है या घर बैठे ऑनलाइन पैसे कामना चाहते है तो मिशो आप आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है! आप अपने फ़ोन में इस Application को इनस्टॉल कर लीजिये! 

आज के इस हिंदी लेख में हम आपको मिशो ऐप क्या है? और Meesho App se paise kese kamaye के बारे में विस्तार से बताने वाले है! 

Meesho-App-se-Paise-Kamaye

कोरोना की वजह लाखो लोग को नौकरी में बहुत सारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है! ऐसे में हमारी आर्थिक व्यवस्था पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है!

ऐसे में प्रत्येक व्यक्ति ऑनलाइन पैसे कमाने के तरिके गूगल पर सर्च करते है! मीशो ऐप्प का इस्तेमाल कर आप भी घर पर ही लाखो पैसे कमा सकते है!

मिशो ऐप्प ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे ज्यादा प्रशिद्ध और लोकप्रिय मोबाइल एप्लीकेशन बन चूका है! तो चलिये आगे बढ़ते है और जानते है की आखिर Meesho App Kya Hai और Meesho App se Paise Kaise Kamaye.

अच्छी बात तो यह है, मीशो से जुड़कर आप 0 Investment से अपना बिज़नेस को grow कर सकते है! और अगर आप की shop है और आप अपने प्रोडक्ट बेचना चाहते है!

तो मीशो Online make money app का इस्तेमाल करें! जिसमे आप अपने Product बेच कर अच्छा मुनाफा कर सकते है और लाखो रुपए कमा सकते है!

[ Meesho App Kya Hai Meesho App Se Paise Kaise Kamaye ]

विषय - सूची

मीशो ऐप क्या है? Meesho App Kya Hai

Meesho App Kya Hai: मीशो ऐप भारत का पहला Reselling app है! यह एक प्रकार का Social E-commerce Platform है! जिसमे आप अपने प्रोडक्ट को एक अच्छे प्रॉफिट मार्जिन के साथ As a Reseller बेच सकते है!

Meesho App 1 करोड़ से अधिक Resellers द्वारा Trusted app है! यदि आप अपने बिज़नेस को बढ़ाना चाहते है! या फिर इंटरनेट से पैसे कामना चाहते है तो आपके लिए यह एक पैसे कमाने का आसान तरीका है! 

आप आसानी से अपने गूगल प्ले स्टोर से मीशो ऐप को डाउनलोड करके अपने फ़ोन में इनस्टॉल कर सकते है! यह एंड्राइड ऐप भारत में Housewives, Collage students, wholesaler traders, और shop owners द्वारा इस्तेमाल किया जाता है! 

Meesho App एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां भारत के लगभग सभी Wholesalers कम्पनिया अपने सामान को लिस्ट करती है!

आप किसी भी सामान को अपने सोशल मिडिया के द्वारा सेल कर सकते है! और सेल करने पर एक अच्छा कमीशन कमा सकते है! 

Video By Sanjiv Kumar

Meesho एक Trustworthy platform है यहां से आप अपनी अच्छी कमाई कर सकते है!

कई अन्य E-commerce company जैसे Amazon, Flipcart आदि के मोबाइल ऐप की तरह मीशो ऐप भी एक online shopping app है! जो की बहुत popular बनता जा रहा है और selling के साथ – साथ घर बैठे पैसे कमाने का एक बेहतरीन जरिया भी!

उदाहरण के तौर पर मीशो ऐप क्या है?

चलिये अब Meesho App kya hai और यह कैसे काम करता है को एक साधारण उदाहरण से समझते है!

मीशो अप्प से जब आप कोई product के link को अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे की फेसबुक व्हाट्सप्प, इंस्टाग्राम या फिर ट्विटर पर शेयर करते है!

तो यदि आपके द्वारा शेयर किये गए लिंक से कोई अन्य व्यक्ति खरीदारी करता है! यानी की उस product को खरीद ले तो आपको इस सेल का 5% से 10 % तक  का कमिशन मिलता है!

और जैसे कोई product की prize 200 रूपये है! आप उसमे 150 तक का margin लगाकर भी बेच सकते है!

मीशो ऐप्प का इतिहास Meesho App History in Hindi

Meesho Android application इंडिया के IIT Graduate विदित आत्रेय और संजीव बरनवाल द्वारा 2015 में Develop किया गया था!

इसका Headquarter बेंगलुरु में है! जून 2019 में, मीशो Facebook से investment प्राप्त करने वाला भारत का पहला Startup बन गया! मीशो को ‘Meri shop’ के नाम से भी जाना जाता है!

जुलाई 2016 में मीशो को Y combinator(Limited Liability company) द्वारा एक Summer program के लिए सेलेक्ट किया गया!

जिसमे मीशो ने $120,000 हासिल किया और 2017 में मीशो Top 5 commerce app में से एक था! और 2018 में मीशो के Founder को Youngest achiever के list में चुना गया!

मीशो ऐप डाउनलोड कैसे करें – Meesho app download kese kare

मीशो एप्प को डाउनलोड करने के लिए आपको अपने स्मार्टफोन के गूगल प्ले स्टोर में जाकर सर्च बॉक्स में Meesho App टाइप करना है और सर्च कर लेना है! इसके बाद आपको मीशो एप्प को अपने फ़ोन में डाउनलोड कर लेना है! 

मीशो ऐप में अपना अकाउंट कैसे बनाये – Meesho app me apna account kese banaye

Step 1. Mobile number verification

सबसे पहले आपको अपने एंड्राइड फ़ोन पर मीशो एप्प को ओपन करना होता है और इसमें अपना मोबाइल नंबर वेरिफिकेशन के लिए अपना रजिस्ट्रेटेड मोबाइल नंबर टाइप करना होता है!

Step 2. Select language

इसके बाद आपको कोई एक भाषा को चयन करना होता है! मीशो एप्प एक से अधिक भाषा को स्पोर्ट करता है!

Step 3. Personal details

अब इसमें अपनी व्यक्तिगत विवरण को भरें करना है जैसे आयु, लिंग और व्यवसाय और जारी पर क्लिक करना है!

Step 4. location, storage and contact

ऐसा करते ही आपके फोन की स्क्रीन में Location, Storage,और contact का पेज खुलेगा! continue में क्लिक करना है और allow करना है!

Step 5. click on my account option

इसके बाद आपको Meesho ऐप का होम स्क्रीन शो होगा! इसमें आपको अपनी प्रोफ़ाइल में जाने के लिए My account में क्लिक करना है!

Step 6. Open account page

जब आप अपने Account का पेज open करते है तो इसमें आपको अपनी Profile complete करने का विकल्प दिखता है और अब आपको complete now में क्लिक करना है!

Step 7. Edit profile information

इसके बाद यहां आपको Edit profile information का पेज खुलेगा! जिसमे आपको Contact, Personal और Work and Education के विकल्प दिखेगा इन सभी Information को पूरा करें!

Step 8. Check all categories of products in meesho app

अब आप मीशो के Home screen पर For you में बहुत सारे Categories के Product दिख जाते है! यहां से आप Product Select कर सकते हैं और शेयर कर सकते हैं!

मीशो में अपना बैंक अकाउंट कैसे ऐड करें Meesho me Account Add Kaise Kare

Step1.

सबसे पहले मीशो एप्प को ओपन करना है, App के Home screen में Account के Option में Click कीजियेगा! 

Step2.

उसके बाद अकाउंट के पेज में My bank detail के Option में Click करे! यहां आपको Account number, Account holders name,और IFSC code को enter करना है और submit में क्लिक कीजियेगा! 

Step3.

ऐसे आपका Bank account मीशो App में Successfully add हो जायेगा।  

मीशो एप्प से पैसे कैसे कमाये – Meesho app se paisa kese kamaye

Meesho App Se Paise Kaise Kamaye: चलिए अब यह जान लेते है कि Meesho Android Application से पैसे कमाये जा सकते है!

हमे इसमें मौजूद category से सामान को बेचना होता है! resell करना होता है और सोशल मिडिया के माध्यम से आप मीशो के प्रोडक्ट्स को sell कर सकते है!

आप अच्छा मुनाफा कमा सकते है तथा 25000 से अधिक पैसा कमा सकते है और वो भी बिना किसी investment के साथ और यह इस बात पर depend करता है की आप कितना Sell करते है!

आप जितना ज्यादा मीशो प्रोडक्ट को sell करोगे उतना ज्यादा income कर सकते है! और आप इसमें मौजूद सामान को अपने मनपसंद rate में sell कर सकते है! इसके लिए क्या करना होते है। 

आइये Step by Step जानते है Meesho App Se Paise Kaise Kamaye

Step.1

सबसे पहले आपको meesho से जिस product को बेचना है या अपने किसी friends, family member को शेयर करना है, उस प्रोडक्ट को select करना है।  

Step.2

अब उसके बाद जब आप Select किये गए सामान की detail को open करते है तो आपको phone screen पर उस प्रोडक्ट की price और पूरी details open हो जाएगी।  

Step.3

इसके बाद आपको इसमें दिए गए margin button और क्लिक करना है। इसमें आपको क्या करना है जैसे कोई shirt है और उसका price Rs 500 हो आप उसमे 150 का margin जोड़कर उसे 750 में बेच सकते है। 

Step.4

अब आप share on WhatsApp पर जाकर इसको अपने Friends या किसी को भी शेयर करेंगे तो जिस product को शेयर कर रहे है उसका Rate 750 हो जायेगा!

और जिसे आपने शेयर किया है अगर वो इस shirt को खरीदना चाहेगा तो आपको Delivery address डालकर उसे वो product भेजना है।  

Step.5

इसके बाद जो आपका margin 150 आपके Account में आ जायेगा तो ऐसे आप लाखो रूपये Direct अपने अकाउंट में कमा सकते हो जितना चाहो order कर सकते  हो और Online Make Money से अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हो।  

इसकी एक खास बात यह है की इसमें मिलने वाले प्रोडक्ट अन्य commerce company के प्रोडक्ट्स से सस्ते होते है! इस कारण लोगो के order बढ़ते है और वे आपका प्रोडक्ट खरीदना पसंद करते है जिससे आपका भी प्रॉफिट बढ़ता है!

मीशो एप्प की विशेषताएं Features of Meesho App

Low Price के Products

इसमें आपको low price के products आसानी से मिल जाते हैं। यहां तक ​​कि यह local market की तुलना में pocket friendly है!

मीशो उन wholesalers suppliers को जोड़ने में मदद करता है! जो Trading products को बेचते है वो भी low price में जो ग्राहकों के भी लोकप्रिय है!

Good Quality Products

Meesho Android application में आपको अच्छी Quality वाले products भी मिलते है! इसके अलावा यह Actively उत्पाद की Quality, post delivery पर उपयोगकर्ता की Feedback लेते हैं!

और इसमें अगर आपको Quality अच्छी न लगे तो इसमें Return services भी available है और Meesho आपके ग्राहक को good quality के उत्पाद मिले, यह Convince करने के लिए गुणवत्ता जांच करता है!

आसानी से Return और Delivery

यहां आसानी से return कर सकते है! यह मीशो की एक good policy है और जो consumers को अधिक खुश रखता है!

Products में कोई भी समस्या होने पर वे आसानी से बदल सकते हैं या वे जो चाहें वापस कर सकते हैं। और meesho free में प्रोडक्ट को return और एक्सचेंज करने की जिम्मेदारी लेता है!

एक successful delivery के बाद हम आसानी से 3 से 4 दिनों के बिच में अपना margin प्राप्त कर लेते है!

और अपने बैंक खाते में Active रूप से भुगतान किया गया अपना कमीशन प्राप्त हो जाता है! इसके अलावा, आप अधिक Order देकर साप्ताहिक नकद bonus जीत सकते है।  

Trusted और Genuine Site

मीशो एक Trusted और Genuine site है! और यह एक Top reselling app है जो अपने costumer के प्रति Reliable है!

यह अत्यधिक मात्रा में अपने Product को present करता है! और कोई भी order का पेमेंट करने के लिए आपसे cash तभी लिया जाता है! जब Suppliers आपके order किये गए product को आपके पास पहुचाये। 

Cash on Delivery

इसमें COD(Cash on delivery) के माध्यम से consumer का trust build होता है और sells बढ़ते है क्युकी यह एक best payment option है!

इसमें मीशो के workers खुद consumers से payment लेते है पेमेंट के इस माध्यम को consumer ज्यादा पसंद करते है!

Free Delivery

सबसे खास और अच्छी बात यह है की मीशो आपके घर तक आपके द्वारा ऑडर किये गए किसी भी प्रोडक्ट की कोई भी डिलीवरी फीस नहीं लेता है! 

आप किसी भी अमाउंट में प्रोडक्ट मगाते है मीशो फ्री डिलीवरी की सर्विस उपलब्ध करता है!

Meesho App में Products कैसे Promote और Sale करें?

मीशो app एक इंडिया का top reselling app है और यह एक भरोसेमन्द app है जिसमे millions में Resellers जुड़े हुवे है!

Meesho app को download कर और इसमें प्रोडक्ट्स को Resell करके कोई भी अपना अच्छा इनकम कमा सकते है! 

इसमें कई प्रकार के category के प्रोडक्ट्स दिए गए है और जो online shopping करना पसंद करते है!

आपको इन products को शेयर करना है आप सोशल मिडिया के माध्यम से इन products को शेयर कर सकते है! और इसका अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते है जैसे:

WhatsApp में उत्पादों का प्रचार और बिक्री कैसे करें?

इसमें आपको मीशो से products को select करना है और अपने WhatsApp friends या groups में शेयर करना है! और अगर कोई मीशो के products को अधिक पसंद करते है!

तो आप WhatsApp groups बना सकते है जिससे उनको आप अधिक से अधिक शेयर कर सके! और WhatsApp status में भी post कर सकते है!

Facebook में उत्पादों का प्रचार और बिक्री कैसे करें?

दूसरा Social sharing platform है इसमें आप मीशो के प्रोडक्ट्स को अपने Fb page, Fb group और Fb status पर शेयर कर सकते है! और बेच सकते है! 

फेसबुक से बहुत लोग जुड़े रहते है तो ज्यादा से ज्यादा मीशो के product को promote करने का यह अच्छा माध्यम है जिससे आप अच्छा profit कमा सकते है!

Instagram में उत्पादों का प्रचार और बिक्री कैसे करें?

Instagram से भी Meesho Android Application के समान को आसानी से शेयर किया जा सकता हैं और यहां भी आप अपने Friends group में और Chat के Through मीशो के products को प्रोमोट कर सकते है और बेच सकते है!

Meesho app में अपने Costumer Base को कैसे बढ़ाये?

  1. सबसे पहले आपको product catalogs को consumers के साथ साझा करना होता है और सामान की real image real videos को सोशल मिडिया के माध्यम से शेयर करे। 
  2. Costumer के Base को बढ़ाने के लिए उनके opinions को भी ध्यान में रखना जरुरी होता है। 
  3. costumer के लिए अपने स्वभाव को friendly बनाये। 
  4. और कभी कभी offer और गिफ्टिंग का भी ध्यान रखना चाहिए ताकि Costumers का अच्छा impression बना रहे।  
  5. आपको अपने product में meesho के सभी features को बनाये रखना है।

इन्हें भी पढ़ें-  

Conclusion [ निष्कर्ष ]

आज के इस हिंदी आर्टिकल में हमने Meesho App Review In Hindi, मिशो ऐप क्या है? Meesho App Kya Hai और Meesho App Se Paise Kaise Kamaye के बारे में विस्तार से जाना!

उम्मीद है की आप इस आर्टिकल को पढकर समझ गए होंगे की आखिर Meesho App kya hai और हम Meesho App Se Paise कैसे कमा सकते है!

यदि आपके पास इस लेख से संबधित कोई विचार और सुझाव हो तो कृपया निचे कमेंट करके जरूर अवगत कराये!

फिर भी आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी, हमें कमेंट सेशन में जरूर बताये! पोस्ट को अपना एक लाइक जरूर दें! इस पोस्ट को अपने Social Side (FacebookInstagram और WhatsApp) में Share जरूर करें!

आपका बहुत बहुत धन्यवाद !!

स्वस्थ रहें, सुरक्षित रहें और अपनों का ख्याल रखें!

9 thoughts on “घर बैठे कमाओ पैसे Meesho ऐप से: जानिए कैसे? (Meesho App Download Karen 2023)”

  1. Meesho Is a Big Scammer in Ecommerce Space. They Scam Seller And They are very Rude in nature.
    Please Do not do business with meesho.
    I have Every proof and also filling lawsuit aginst meesho in consumer court.
    Regards,
    Elipact Enterprises

    Reply

Leave a Comment