Site icon UseHindi.com

Jio Phone से पैसे कैसे कमाए घर बैठे? (हर दिन ₹1500 ₹7000) जिओ में पैसे कैसे कमाए?

Spread the love
4.9/5 - (60 votes)

Hello दोस्तों, क्या आपको Jio Phone Se Paise Kaise Kamaye पता है! अगर आप भी Jio Phone यूजर हैं और आप अपने मोबाइल से पैसे कमाना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत उपयोगी साबित होगा!

आज के इस हिंदी ब्लॉग के माध्यम से हम जिओ में पैसे कैसे कमाए? बताएंगे कैसे आप अपने जिओ फ़ोन में पैसे कमा सकते है!इससे पिछले ब्लॉग में हमने 25 से भी अधिक पैसे कमाने वाले मोबाइल ऐप की पूरी लिस्ट के बारे में आपको बताया था!

हर कोई ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाना चाहता है! आपको गूगल पर ऑनलाइन पैसे कमाने के कई सारे तरीके मिल जायेंगे! लेकिन सही जानकारी न होने और अच्छा फ़ोन न की वजह से अधिकतर लोग online earning नहीं कर पाते है!

लेकिन अगर आपके पास में Jio Phone है और आपके फ़ोन में इंटरनेट है तो अब आप अपने फ़ोन से पैसे कमा सकते है! इसलिए आज के इस आर्टिकल से हम आपको जिओ फोन से पैसे कैसे कमाए? (Jio Phone Se Paise Kaise Kamaye) के बारे में विस्तार से बताने वाले है!

Jio Phone देश का सबसे सस्ता 4G की पैड स्मार्ट फोन है! ऐसे में अधिकतर जिओ यूजर के द्वारा इंटरनेट में Jio Phone Se Paise Kaise Kamaye सवाल का जवाब सबसे अधिक खोजा जाता है!

सस्ता होने की वजह से इस स्मार्ट फ़ोन के भारत में करोड़ो यूजर है !और Reliance कम्पनी ने इस फ़ोन को भारत के लोगो की जरुरत के अनुसार ही बनाया है! 

यह फ़ोन सस्ते में अधिक फीचर प्रदान करने वाला फ़ोन है! सबसे अच्छी बात यह है की आप इस फ़ोन में 4G इंटरनेट का आनंद ले सकते है!

जिओ फोन से पैसे कमाने के तरीके – Jio Phone Se Paise Kaise Kamaye

रिलायंस टेलिकॉम द्वारा 2017 में जिओ फ़ोन को बाजार में उपलब्ध कराया गया जिसे आप बहुत ही कम दाम में खरीद सकते है! आपको बता दें जब आप फ़ोन खरीदते है इसमें आपको जिओ सिम भी दिया जाता है! 

आपको बता दें Reliance Jio की जनवरी से लेकर मार्च 2022 के बीच के समय में कमाई बहुत ही जबरदस्त हुई! Reliance Jio की कमाई का यह आंकड़ा 20 हजार करोड़ के पार चला गया! 

अरबपति कारोबारी मुकेश अंबानी ने Reliance Jio को जब लॉन्च किया था तो उसे देश का सबसे बड़ा New Startup कहा गया था! अब यह बात सच होती नजर आ रही है!

इस फ़ोन में आप फेसबुक, व्हाट्सप, इंस्टाग्राम भी चला सकते है! इसके आलावा आपको इस फ़ोन में कई अच्छे अच्छे मोबाइल फीचर्स मिल जाते है! तो चलिए अब जाने लेते जिओ फ़ोन से पैसे कमाने के तरीको के बारे में जो इस प्रकार है!

1). जिओ फ़ोन में गेम खेलकर पैसे कमाएं!

मोबाइल में गेम खेलना हर किसी को पसंद होता है! यदि आप भी चाहते है गेम खेलकर पैसा आपको अपने जिओ फ़ोन या अन्य मोबाइल फ़ोन के गूगल प्ले स्टोर से गेम खेलकर पैसे कमाने वाले एप्प को डाउनलोड करना होता है! 

अपने दैनिक काम के अलावा आप फ्री टाइम में कभी भी, कही भी गेम खेलकर पैसे कमा सकते है! आपको सिर्फ अपने फ़ोन में एप्प को इनस्टॉल कर गेम खेलना होता है!

2). जिओ फ़ोन में यूट्यूब चैनल बनाकर पैसे कैसे कमाएं!

जिओ फ़ोन में यूट्यूब चैनल बनाकर भी आप ऑनलाइन पैसा कमा सकते है इसके लिए आपको यूट्यूब पर किसी कंटेंट पर वीडियो बनाकर पोस्ट करनी होती है!

और आपको अपने बेहतरीन ओर इंटरेस्टिंग कंटेंट से अपने Subscriber को बढ़ाना होता है! इससे आप धीरे धीरे ऑनलाइन पैसा कमा सकते है!

आप वीडियो एडिटिंग और रिकॉर्डिंग के लिए फ़ोन में वीडियो एडिटिंग मोबाइल एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते है! जिओ फ़ोन में नेटवर्किंग स्पीड अच्छी होती है इससे आपको वीडियो एडिटिंग या अपलोड करने में आसानी हो सकती है!

3). जिओ फ़ोन में ब्लॉग्गिंग करके पैसे कैसे कमाएं!

ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए आपको बस अपना किसी भी प्रकार का अनुभव या ज्ञान को लोगो तक पहुंचना है! इसके लिए आप ब्लॉग्गिंग का फील्ड चुन सकते है!

ब्लॉग्गिंग के लिए आपको अपने जिओ फ़ोन, लैपटॉप या किसी भी एंड्राइड डिवाइस पर खुद का ब्लॉग बनाना होता है!

ब्लॉग्गिंग आप एक Particular या Multi Niche पर कर सकते है! इसके बाद आपको आर्टिकल लिखने होते है ब्लॉग्गिंग का मुख्य उद्देश्य लोगो तक किसी विषय के बारे में सही कर सटीक जानकारी पहुँचाना होता है! 

घर बैठे मोबाइल फ़ोन से ऑनलाइन रह कर आप आसानी से अच्छा खासा पैसा कमा सकते है! जिओ फ़ोन से भी आप ठीक ब्लॉग्गिंग कर सकते है और पैसे कमा सकते है!

4). जिओ फ़ोन में Paytm से पैसे कैसे कमाएं!

इसके लिए आपको अपने जिओ फ़ोन पर Paytm Mobile Application को इनस्टॉल करना होता है! Paytm एक पेमेंट करने वाला मोबाइल एप्लीकेशन होता है! 

तो जब भी आप मोबाइल रिचार्ज या कोई ऑनलाइन बिल पेमेंट करते है! और अपने अकाउंट से पैसे किसी अन्य व्यक्ति को भेजते है तो इसमें आप कैशबैक प्राप्त कर सकते है और पैसे कमा सकते है!

मोबाइल फ़ोन से ऑनलाइन पेमेंट करने पर आप महीने का 100 से 200 रुपए तक पैसा कमा सकते है! 

5). जिओ फ़ोन में Affiliate मार्केटिंग से पैसे कमाएं!

जिओ फ़ोन में आप Affiliate मार्केटिंग के द्वारा पैसा कमा सकते है! इसमें आपको ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट जैसे अमेज़न, फ्लिपकार्ट, मिंत्रा, मीशो आदि जो affiliate मार्केटिंग को सपोर्ट करती है!

इन पर अकाउंट बनाना पड़ता है! इससे आप अच्छा खासा कमिशन प्राप्त कर सकते है!

एफिलिएट मार्केटिंग के जरिये आपको किसी एक कंपनी के प्रोडक्ट का लिंक अपने सोशल अकाउंट के माध्यम से लोगो तक शेयर करना होता है भेजे गए लिंक से कोई उस प्रोडक्ट को खरीदता है तो इसका कमीशन आप प्राप्त कर सकते है! 

कमिशन कम या ज्यादा मिलेगा ये प्रोडक्ट के टाइप और दाम पर निर्भर करता है! आप यह काम अपने फ़ोन से भी घर बैठे आसानी से कर सकते है और पैसा कमा सकते है!

6). जिओ फ़ोन में यूआरएल शॉर्टनर से पैसे कैसे कमाएं!

चलिए जिओ फ़ोन से पैसा कमाने का एक और तरीका जान लेते है यूआरएल शॉर्टनर वेबसाइट से पैसे कमाए! इसके लिए आपको केवल गूगल पर शॉर्टनर वेबसाइट को सर्च करना है गूगल पर कई वेबसाइट उपलब्ध है जो यूआरएल शॉर्टनर की सुविधा देती है!

अब आपको इन वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन करके अकाउंट बनाना है इसके बाद आपको वहां से एक link बनाना होता हैं! यूआरएल Short करने के बाद आपको उस यूआरएल यानि की लिंक को सोशल मिडिया पर शेयर करें!

लिंक शेयर करने के बाद कोई भी व्यक्ति उस लिंक पर क्लिक करता है तो आपको उससे कुछ पैसे मिलेंगे। 

यूआरएल शॉर्टनर का कार्य आप अपने जिओ फ़ोन में आसानी से कर सकते है! यूआरएल शॉर्टनर की वेबसाइट में जाकर यूआरएल को Short बना सकते है!

7). जिओ फ़ोन में Quora से पैसे कमाएं!

Quora जो पैसे कमाने का एक पॉपुलर जरिया माना जाता है! आपको Quora वेबसाइट में अपना अकाउंट बनाना होता है! इसमें आप सवाल जवाब के माध्यम से किसी भी टॉपिक के बारे में जान सकते है! 

क्वोरा में आपको कई प्रकार के सवाल दिए जाते है! आप एक एक कर के सवाल के जवाब दे सकते है और अपने अनुभव को लोगो तक शेयर कर सकते है! 

आप जितना अधिक सवालों के जवाब देंगे इसके बाद आपको क्वोरा द्वारा मेल भेजा जायेगा! और क्वोरा पार्टनर बनकर आप ऑनलाइन पैसा कमा सकते है! क्वोरा से आप महीने में हजारो में पैसा कमा सकते है!

निष्कर्ष – Conclusion

आज के इस ब्लॉग में हमने जिओ फोन से पैसे कैसे कमाए? (Jio Phone Se Paise Kaise Kamaye) के बारे में और 7 बेस्ट जिओ फोन से पैसे कमाने के तरिके और इन पैसा कमाने वाला गेम को ऑनलाइन डाउनलोड और कैसे खेले के बारे में विस्तार से जाना!

उम्मीद करते है आपको हमारी यह जानकारी (Jio Phone Se Paise Kaise Kamaye) पसंद आयी होगी! फिर भी आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी, हमें कमेंट सेशन में जरूर बताये! पोस्ट को अपना एक लाइक जरूर दें! और इस पोस्ट को अपने Social Side (Facebook, Instagram और WhatsApp) में Share जरूर करें!

हमारी यह पोस्ट पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद!

स्वस्थ रहें, सुरक्षित रहें और अपनों का ख्याल रखें!

Exit mobile version